निम्रत कौर ने किया दसवीं का सीक्वल आने की खबरों का खंडन

Nimrat Kaur denied the news of Tenth sequel coming

24.06.2023 (एजेंसी)  – बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई फिल्म दसवीं को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की न सिर्फ कहानी को सराहा गया था बल्कि सितारों के प्रदर्शन की भी तारीफ हुई थी। अब कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म के सीच्ल को मंजूरी मिल गई है और इसकी पटकथा पर काम चल रहा है, जिसके बाद दर्शक भी उत्सुक हो गए थे। हालांकि, अब अभिनेत्री निम्रत कौर ने सीच्ल की इन खबरों का खंडन कर दिया है। जब निम्रत से दसवीं के सीक्वल आने की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, नहीं, यह सच नहीं है।

यह बिल्कुल अफवाह है। मैंने इसके बारे में नहीं सुना है और इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर यह सच होता तो मैं इसे किसी और के जानने से पहले ही जान चुकी होती।रिपोर्ट के अनुसार, दसवीं के सीक्वल पर काम चल रहा था और जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू की जानी थी। निर्देशक तुषार जलोटा ने पटकथा पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी मंजूरी वह निर्माता दिनेश विजान से भी ले चुके थे। साथ ही कहा गया था कि फिल्म को साल के अंत तक लाने की तैयारी की जा रही थी।

ज्ञात हो कि दसवीं में निम्रत के साथ अभिषेक बच्चन और यामी गौतम नजर आए थे। हाल ही में निम्रत डिज्नी+ हॉटस्टार पर आए शो स्कूल ऑफ लाइज में नजर आई हैं। इसमें निम्रत एक बोर्डिंग स्कूल में करियर काउंसलर की भूमिका अदा कर रही हैं, जहां से एक बच्चा गायब हो जाता है। निम्रत ने कहा, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि न केवल फिल्म बिरादरी बल्कि हर कोई जो भी शो देख रहा है, उसे पसंद आया है। यह एक ऐसा शो है, जिसमें दिखाई गई कहानी से हर कोई वाकिफ है।

निम्रत का कहना है कि ओटीटी के बाद से ही उनके पास आने वाली स्क्रिप्ट में भी काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, अब चीजें एक हजार गुना बेहतर हुई हैं। ओटीटी के साथ कंटेंट की बाढ़ सी आ गई और एक अभिनेता के रूप में मुझे बहुत विकल्प मिल गए हैं, जिनसे मैं चुन सकती हूं।

उन्होंने कहा, अब हम केवल टीवी या फिल्मों से प्रेरित नहीं हैं। हमारे बीच में ओटीटी नाम का यह विशाल पुल है। निम्रत अब जल्द ही फाउंडेशन सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह शिक्षकों के संघर्षों को दिखाती दिनेश विजान की फिल्म हैप्पी टीचर्स डे का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह सेक्शन 84 में भी दिखाई देंगे।

***************************

 

ब्लू डीपनेक ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

Malaika Arora flaunted her cleavage wearing a blue deepneck dress

24.06.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने हॉट और स्टाइलिश अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट सुपरबोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। इन तस्वीरों में उनका हॉटनेस भरा अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लुक्स और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने हॉट लुक्स से फैंस का दिल मचल देती हैं। हालांकि फैंस भी उनके स्टाइल को देखकर हमेशा आहें भरने लगते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनका सुपरबोल्ड अंदाज इंटरनेट पर कहर बरपा रहा है। एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट को पहनकर बेहद ही सेक्सी पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। बताते चलें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो अक्सर तेजी से लोगों के बीच वायरल होने लगती हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपनी इन फोटोशूट के दौरान ब्लू कलर की डीपनेक ड्रेस पहनी हुई है।

एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में डीपनेक क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैमरे के सामने मलाइका ने जमकर अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के होश उड़ा दिए हैं। बालों का बन बनाकर, गोल्डन ज्वेलरी और सेटल मेकअप कर के एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

**************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन फायदेमंद रहेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा वह मान सम्मान में वृद्धि होगी। महत्वपूर्ण कार्य करने में रुचि रहेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है। व्यस्त रहेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। दोस्तों से किसी कार्य में मदद ले सकते है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी को किसी कार्य में सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा। किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे। किसी करीबी से आज आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज ऑफिस में काम का प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है। आप कुछ ऐसे मामलों में भी पड़ सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। पारिवारिक कामों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने खर्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं। साथ ही आपको अपने आसपास हर चीज़ पर गौर करने की जरूरत है। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा में बदलाव ला सकती है। इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आज आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, लेकिन शाम तक वो काम भी पूरा हो जायेगा। आपको रोजगार के उचित, अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा। बेहतर होगा कि जंक फूड खाने से परहेज करें। आज पूरा दिन मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुलेंगे। किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपको फायदा होगा। आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। इससे आपकी बहुत-सी उलझनें दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे। आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं। इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा। अपने काम के लिये दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे। आज कुछ जरूरी निर्णय आपको फायदा दिला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। इस राशि के छात्र आज शांत मन से विचार करें, आपका पूरा ध्यान आपके काम में लगा रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी। किसी काम से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप कोई नया कोर्स भी ज्वॉइन करने के बारे में सोच सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। किसी को उधार में पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज तरक्की के कई नए रास्ते नजर आयेंगे। आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल होंगे। शाम को बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे। कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा। प्रेमीजन के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है। आज किसी मित्र की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा। आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। इस राशि के सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है। उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको कोई गिफ्ट दे सकते है। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज पहले किये गये काम में मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा। ऑफिस का खुशनुमा वातावरण आपके मन को उत्साह से भर देगा। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी। इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी। आज कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आसपास के लोगों से मदद मिलेगी। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद रहेंगे। अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा। आज जीवन साथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं, इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा। आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं, आप उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे। आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिलेगी। काम में सफलता मिलेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा। आज घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप कोई सामान कहीं रखकर भूल सकते हैं इसलिए अपनी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें। आप यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा।

***********************************

 

370 का उन्मूलन हुआ तो इसका एक कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी: अमित शाह

जम्मू ,23 जून (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इस अवसर पर जम्मू में भगवती नगर में जेडीए मैदान पर आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। शाह ने 84 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 41 जल सप्लाई योजनाओं, 920.72 किलोमीटर लंबाई की 128 सड़कों तथा दस पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का ई-नींव पत्थर रखी। इतना ही नहीं, उन्होंने 14 शहरी विकास योजनाओं, 269.41 किलोमीटर लंबी 48 सड़कों, आठ पुलों तथा दस ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन भी किया। अमित शाह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि आज पश्चिम बंगाल देश के साथ जुड़ा हुआ है तो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के कारण ही जुड़ा हुआ है।

देश जानता है कि आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, आज यदि धारा 370 का उन्मूलन हुआ है तो इसका एक कारण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान एवं उनका हौंसला और संकल्प है। कालजयी व्यक्तित्व के धनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश के लिए पंडित नेहरू की सरकार से इस्तीफा दिया। जब देश में धारा 370 को लगाया गया तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया और नारा दिया कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान – नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। वे धारा 370 का विरोध करते हुए सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर पहुंचे जहाँ परमिट का बहाना बना कर इन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।

आज उनका बलिदान दिवस है। मैं जानता हूँ कि उनकी आत्मा आज जहाँ भी होगी, बड़े सुकून के साथ होगी क्योंकि 05 अगस्त 2019 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को धराशायी कर दिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी, दोनों ने जम्मू-कश्मीर को भारत माता का मुकुट मणि बनाने में अमूल्य योगदान दिया है। इसके लिए न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरा देश इन दोनों मनीषियों का ऋणी रहेगा।

अमित शाह  ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे हुए हैं। इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी एक महा जनसम्पर्क अभियान चला रही है। बीते 9 वर्षों में देश कहाँ से कहाँ पहुंचा है और विकास की जो कहानी लिखी गई है, इसके बारे में हम जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 लाख करोड़ रुपये का घपले-घोटाले करने वाली कांग्रेस सरकार की जगह एक ऐसी सरकार चलाई जिस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को हमेशा के लिए तिलांजलि देने की शुरुआत हुई है।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है, देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने देश के लगभग 60 करोड़ गरीबों के जीवन में ढेर सारी सुविधाएं दी हैं जिसकी राह वे आजादी के 70 सालों से देख रहे थे। शाह ने कहा कि देश भर में पीएम आयुष्मान भारत का लाभ केवल गरीबों को मिलता है लेकिन धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पाया। इसके कारण जम्मू-कश्मीर के लगभग 42 हजार लोग आतंकवाद की भेंट चढ़ गए। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, अब्दुल्ला और मुफ़्ती – इन तीन परिवारों ने ही शासन किया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर संपूर्ण नकेल कसने का काम हुआ है।अमित शाह ने कहा कि धारा 370 न जाती तो गुज्जर और बकरवाल को आरक्षण का फायदा नहीं मिलता, दलित एवं आदिवासियों तथा महिलाओं को आरक्षण का फायदा नहीं मिलता। धारा 370 हटने के कारण सारे पिछड़े और वंचितों को आरक्षण का फायदा मिलना शुरू हुआ।

पहले से मिल रहे किसी के भी आरक्षण में कटौती नहीं होगी।धारा 370 के उन्मूलन के पश्चात जम्मू-कश्मीर में आये बदलाव को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में लगभग 7,327 आतंकी घटनाएं हुई जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में केवल 2,350 आतंकी घटनाएं ही हुई। मतलब, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। कांग्रेस की यूपीए सरकार में लगभग 2,056 नागरिकों की मौत हुई जबकि बीते 9 सालों में केवल 377 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है।

हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। धारा 370 के हटने के बाद के 47 महीने में हड़ताल और बंद के केवल 32 कॉल आये हैं। पत्थरबाजी की घटनाओं में लगभग 90 प्रतिशत की कमी आई है।अमित शाह ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए इंडस्ट्रियल पॉलिसी लेकर आये। बीते 9 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में पर्यटक बढ़ते-बढ़ते 1.88 लाख हो गए। 2014 तक जम्मू-कश्मीर में नौकरियों की भारी किल्लत थी। हमने पारदर्शिता के साथ 28 हजार नौकरी दी, लगभग 51 हजार यूनिट सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के स्थापित किये और मिशन यूथ के तहत लगभग 70 हजार युवाओं को आजीविका देने का काम  नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।

लगभग 28,400 करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल पैकेज देने का काम भी मोदी सरकार ने किया। शाह ने कहा कि जिन युवाओं के हाथ में एक समय में पत्थर होते थे, आज उन्हीं हाथों में लैपटॉप देकर हमें आनंद की अनुभूति होती है। कंकड़ की जगह किताब – ये युवा देश के भविष्य को संवारने वाले हैं। पहले उनके भविष्य पर ब्लैक स्टॉप होता था, अब वे ब्लैक बोर्ड पर खुद अपना भविष्य लिख रहे हैं।अमित शाह ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में त्र-20 का सम्मलेन हुआ। कुछ पार्टियों ने पाकिस्तान के साथ आवाज मिलाकर इसका विरोध करने का काम किया लेकिन मैं यहाँ के नागरिकों, सुरक्षा बलों और श्री मनोज सिन्हा जी को बधाई देना चाहता हूँ कि एक भी विघ्न के बगैर इतने वैश्विक लीडर जम्मू-कश्मीर के लिए टूरिज्म का संदेश लेकर गए।

इस बैठक से जम्मू-कश्मीर में जो हालात सुधरे हैं, इसका संदेश दुनिया भर में पहुंचाने का काम हुआ है। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज में पहले भ्रष्टाचार के साथ-साथ केवल तीन परिवार के नुमाइंदे ही दिखाई दते थे। आज लगभग 32 हजार नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, तहसील पंचायत और जिला पंचायत के सदस्य जम्मू-कश्मीर को आगे लेकर जा रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल में जम्मू-कश्मीर में केवल 4 मेडिकल कॉलेज बने जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सालों में 9 मेडिकल कॉलेज बने।  नरेन्द्र मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर में 15 नए नर्सिंग कॉलेज बने। पहले जम्मू-कश्मीर में केवल 500 मेडिकल सीटें होती थी, अब एमबीबीएस की लगभग 600 नई सीटें जोड़ी गई है।

पहले जम्मू-कश्मीर में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 96 थी, अब यह बढ़ कर 147 हो गई है। जम्मू-कश्मीर को आईआईटी और आईआईएम दिया गया है लेकिन इन्हें केवल विरोध की ही राजनीति करनी है।

*****************************

 

विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस पर राष्ट्रीय जल संरक्षण ने कई गतिविधियों के साथ डब्लूएचडी मनाया

नई दिल्ली ,23 जून (एजेंसी)। देहरादून में  राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय (एनएचओ) ने कई गतिविधियों के साथ डब्ल्यूएचडी मनाया। इनका उद्देश्य सुरक्षित नेविगेशन सुनिश्चित करने, सतत समुद्री विकास को बढ़ावा देने, हमारे महासागरों और तटीय क्षेत्रों की रक्षा सहित भारत की ब्लू वॉटर अर्थव्यवस्था का समर्थन करने में हाइड्रोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

21 जून 23 को भारतीय नौसेना हाइड्रोग्राफिक विभाग द्वारा विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (डब्ल्यूएचडी) मनाया गया। इस वर्ष के विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस का विषय है। “हाइड्रोग्राफी – डिजिटल को रेखांकित करना; आभासी प्रतिनिधित्व के विकास को ध्यान में रखते हुए “ट्विन ऑफ द ओशन”।आत्मनिर्भरता और वसुदेव कुटुंबकुमम की राष्ट्रीय नीति के साथ खुद को जोड़ते हुए, विभाग भारत की आत्मनिर्भरता को आकार देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और सामंजस्यपूर्ण वैश्विक समुदाय में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

।विभाग की पहुंच भारत के तटों से भी आगे तक है, विभिन्न आईओआर तटीय देशों में हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण गतिविधियां नियमित रूप से की जाती हैं। अब तक, विभाग ने लगभग 96 विदेशी सहयोग सर्वेक्षण किए हैं, जिसमें 89,000 वर्ग किलोमीटर जल क्षेत्र को कवर किया गया है, जिसमें विभिन्न आईओआर तटीय देशों के लिए 38 विदेशी पेपर चार्ट और 41 इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन चार्ट तैयार किए गए हैं।

यह समुद्र में नाविकों की सुरक्षा के लिए प्रासंगिक विभिन्न समुद्री प्रकाशनों के साथ-साथ 333 नेविगेशनल पेपर चार्ट और 349 इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन चार्ट के उत्पादन और नियमित अद्यतनीकरण के अतिरिक्त है।। भारत में हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और चार्ट उत्पादन के लिए जिम्मेदार एक अग्रणी संस्थान के रूप में, एनएचओ ने इस अवसर को मनाने के लिए कई गतिविधियों की मेजबानी की। सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम भी समारोह का एक प्रमुख घटक था।

स्कूली बच्चों की यात्रा का आयोजन छात्रों को हाइड्रोग्राफी के महत्व और समुद्री सुरक्षा पर इसके प्रभाव के बारे में शिक्षित करने के लिए प्रदर्शनात्मक वीडियो और इंटरैक्टिव सत्रों के साथ किया गया था। इन पहलों का उद्देश्य हाइड्रोग्राफरों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करना और पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देना है। चूंकि एनएचओ हाइड्रोग्राफिक सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखता है, डब्ल्यूएचडी जैसे आयोजन उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करने और क्षेत्र में आगे की प्रगति को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

हाइड्रोग्राफिक डेटा की सटीकता को प्राथमिकता देकर, भारत अपनी समुद्री गतिविधियों की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाता है।

विश्व हाइड्रोग्राफिक दिवस का उत्सव समुद्री प्रशासन के प्रमुख घटक के रूप में हाइड्रोग्राफी के महत्व को पुष्ट करता है और नौवहन सुरक्षा और समुद्री संरक्षण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए भारत के समर्पण को उजागर करता है।

*****************************

 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने दक्षिण पश्चिमी कमान का दौरा किया

जयपुर , 23 जून (एजेंसी)। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान का दौरा किया। दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने उनका स्वागत किया। यात्रा के दौरान, सीडीएस ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कमान से जुड़े परिचालन पहलुओं पर भी चर्चा की।अधिकारियों को संबोधित करते हुए, सीडीएस ने संयुक्त कौशल को मजबूत करने, संसाधन आवंटन को अनुकूलित करने और सशस्त्र बलों के तालमेल और आधुनिकीकरण के महत्व को उजागर करने के लिए एक वातावरण बनाने की दिशा में सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने सैनिकों से वर्तमान युग में तैयार, पुनर्जीवित और प्रासंगिक होने का आग्रह किया और रक्षा में आत्मनिर्भरता की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सैनिकों को सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम रुझानों, उभरते साइबर खतरों और जवाबी उपायों से खुद को अपडेट रखना चाहिए।

उन्होंने परिचालन संबंधी तत्परता के लिए कमान की सराहना की और सभी रैंकों से उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।

*************************

 

राजौरी गार्डन सिंह सभा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता: जसप्रीत सिंह करमसर

नई दिल्ली, 23 जून (एजेंसी)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी धर्म प्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने राजौरी गार्डन सिंह सभा पहुंचकर बच्चों को पुरस्कृत किया और साथ ही स: हरमनजीत सिंह व उनकी समुची टीम की सराहना की जिनके द्वारा मानवता की सच्ची सेवा निभाने के साथ साथ धर्म प्रचार के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा अन्य सिंह सभाओं के प्रबन्धकों को राजौरी गार्डन सिंह सभा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
स: जसप्रीत सिंह करमसर चेयरमैन धर्म प्रचार कमेटी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा दिल्ली और आस पास के इलाकों में जाकर बच्चों के गर्मी की छुटिटयों में लगाए गये गुरमत कैंप में बच्चों की हौंसला अफजाई की जा रही है।

उसी कड़ी में आज राजौरी गार्डन के गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचकर उन्होंने बच्चों से सिख इतिहास से सम्बिन्धित प्रश्नोत्तर भी किए और उन्हें इतिहास की जानकारी भी दी। बच्चों के द्वारा गुरबाणी कीर्तन भी किया गया। उन्होंने कहा मुझे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि यहां के प्रबन्धक स: हरमनजीत सिंह की योग्य अगुवाई में जिस तरह से बढ़चढ़ कर धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह वाक्य ही काबिले तारीफ है।

हरमनजीत सिंह के साथ महासचिव मनजीत सिंह खन्ना, सिख यूथ फाउंडेशन के मुख्यी हरनेक सिंह, धर्म प्रचार के मुखी दलीप सिंह सेठी सहित सभी ने स: जसप्रीत सिंह करमसर का स्वागत किया। इस मौके पर बीबी हरजीत कौर व उनकी टीम का भी सम्मान किया गया जिनके अन्थक प्रयासों से बच्चों की नितनेम क्लास लगाई जा रही थी। स: जसप्रीत सिंह करमसर और टीम हरमनजीत सिंह  के द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।

*****************************

बंगाल पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित

*सोमवार तक सीबीआई जांच पर अंतरिम रोक*

कोलकाता,23 जून (एजेंसी)। बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से शुरू हुई हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। सिलीगुड़ी के डाबग्राम स्थित बीजेपी कार्यालय में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने आगजनी की है। वहीं कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी और न्यायमूर्ति अपूर्ब सिन्हा रॉय की खंडपीठ ने आज पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर एक याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। जिसमें एकल न्यायाधीश पीठ के पहले के फैसले को चुनौती दी गई थी। एकल न्यायाधीश पीठ ने एक ब्लॉक विकास अधिकारी पर नामांकन में हेरफेर के मामले को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

दरअसल, अधिकारी पर पंचायत चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामांकन दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में आज सुनवाई पूरी हो गई। आदेश सुरक्षित रखने के बाद खंडपीठ ने 26 जून को अगली तारीख तय की। अंतिम आदेश सुनाए जाने तक खंडपीठ ने सीबीआई को कोई भी कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया। हाल ही में न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल न्यायाधीश पीठ ने एक ब्लॉक विकास अधिकारी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हावड़ा जिले के उलुबेरिया के दो उम्मीदवारों, कश्मीरा बीबी और ओमजा बीबी, ने स्थानीय ब्लॉक विकास अधिकारी पर उनके नामांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था।

दोनों उम्मीदवारों ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि नामांकन दस्तावेजों में कथित छेड़छाड़ के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। न्यायमूर्ति सिन्हा ने सीबीआई को जांच पूरी करने और 7 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान अदालत ने ये भी कहा था कि मामले में आरोपी राज्य सरकार का अधिकारी था, इसलिए यह जरूरी था कि मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी करे।

इसी फैसले को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बहरहाल दोनों पक्षों के सवाल-जवाब के बाद खंडपीठ ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। अब खंडपीठ इस मामले में सोमवार को अंतिम फैसला सुनाएगी। और तब तक के लिए हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच पर अंतरिम रोक लगा दी।

***************************

 

नरेंद्र मोदी ने देश को भ्रष्टाचार और वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की मार्ग पर प्रशस्त किया: जेपी नड्डा

भवानीपटना, (ओडि़शा) 23 जून (एजेंसी)। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के नेता  पटना में गलबहियां कर रहे हैं। इस पर मुझे पने बचपन का दिन याद आ गया। जब मैं पटना में मैट्रिक में पढ़ रहा था, तब यही लालू प्रसाद यादव 22 महीने जेल में बंद थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोप कर लालू यादव को जेल में डाला था।

राहुल गांधी की दादी ने इन लोगों को जेल में डाला था और आज जब उन्हीं लोगों द्वारा राहुल गांधी का आदर सहित स्वागत करते हुए तस्वीर देखता हूं तो याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया? ये लोग कहां से चले थे और कहां पहुंच गए।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी मैंने देखा कि उद्वव ठाकरे पटना की धरती पर उतरे हैं। क्या यह वही शिव सेना है जो हिंदुओं की बात करती थी? इनके पिताजी हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिव सेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। यदि कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहब ठाकरे सोचते होंगे कि किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने देश को नई राजनीतिक संस्कृति दी है। उन्होंने देश को भ्रष्टाचार और वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की मार्ग पर प्रशस्त किया। उन्होंने देश में वोट बैंक की संस्कृति ख़त्म कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है और आगे जो भी कहेगी, उसे पूरा करेगी। हम जो नहीं भी कहते हैं, लेकिन यदि जनहित में जरूरी हुआ तो उसे भी करेंगे।जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक देश में सड़कों, पुलों सहित अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए 18 लाख करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।

इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। विगत 9 वर्षों में लगभग 54 हजार किमी नेशनल हाइवे बने हैं। सैकड़ों किमी मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हुआ है। 2014 से पहले एक दिन में 5.6 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जाता था और आज प्रतिदिन 14.3 किलोमीटर रेल लाइन बिछायी जा रही है। पिछले 9 वर्षों में देश में 74 नए एयरपोर्ट बने हैं जबकि आजादी से लेकर 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट ही बने थे। नॉर्थ-ईस्ट में 7 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। बीते 9 वर्षों में प्रदेश में लगभग 3.28 लाख किमी सड़कों का निर्माण हुआ है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए  नड्डा ने कहा कि कांग्रेसी विशुद्ध रूप से अनपढ़ हैं। ये लोग हर दिन गलत तरीके की राजनीति कर भ्रामक जानकारी फैलाते हैं। देश में गरीबी कम हुई है, अति गरीबी कम हुई है, महंगाई कम हुई है, आर्थिक विकास सबसे अधिक है लेकिन फिर भी कांग्रेसी नेता कहते हैं कि देश में महंगाई और गरीबी बढ़ गई है जबकि सच्चाई ये है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारन वैश्विक सप्लाय चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत की महंगाई दर दुनिया के बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है।

मुझे तो अनपढ़ कांग्रेसियों से पूछना है कि क्या आपको जीडीपी का ग्रोथ के रेट समझ में आता भी है कि नहीं? मैं कांग्रेस के नेताओं को देश के विकास और महंगाई पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करता हूं, हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे चर्चा करने को तैयार है। कांग्रेसी नेताओं को नहीं मालूम है कि जब अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ता है तो नौकरियां भी बढ़ती है। मार्गेन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है।

********************************

 

मणिपुर की आग से हम भी होते है दुखी, हमें विपक्ष न कहें: ममता बनर्जी

*तृणमूल प्रमुख ने कांग्रेस को भी दिखाया आईना*

पटना/कोलकाता,23 जून (एजेंसी)। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की एकता बैठक हुई। बता दे कि उक्त बैठक से पहले बैठक के एक तरह से मुखिया नीतीश कुमार ने कहा था कि कुल 18 दलों के नेता आएंगे लेकिन 15 के नेताओं ने ही बैठक में भाग लिया।

बैठक के बाद हुई संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जहां जमकर निशाना साधा। वहीं अपने बातों से यह भी साफ कर दिया कि, अपने आप को देश की बड़ी व अग्रसर पार्टी के नेता बताने वालों को भी अति महात्वाकांक्षा को त्यागना होगा। ममता बनर्जी ने उक्त बात इशारे में ही कांग्रेस को कही। ममत ने कहा कि, अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव जीत गई तो इस देश में फिर कभी चुनाव नहीं होंगे।

तृणमूल प्रमुख ने कहा कि,  हमने तीन चीज पर जोर दिया है। हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और लेकिन हमलोग चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाने की शुरुआत हो।’

केंद्र पर निशाना साधते हुए हर बार की तरह फिर ममता बनर्जी ने कहा कि कहा कि जो केन्द्र के विरोध में हैं, उनके खिलाफ ईडी-सीबीआई को लगा देते हैं। ममता बनर्जी ने यह भीकहा, जब हम लोग एक है। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम लोग भी भारत के नागरिक हैं। हम भी देशप्रेमी हैं और हम भी भारत माता कहते हैं।

मणिपुर जलने से हमें भी दिक्कत होती है। हमें विपक्ष मत कहिए। उन्होंने कहा कि पटना से जो शुरू होता है वह जनआंदोलन बनता है। दिल्ली में कई बैठकें कीं, लेकिन कोई ठोस नतीजे नहीं निकले, इसलिए इस बार पटना से बैठक की है।

**************************

 

हम सब साथ हैं, भाजपा हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है: राहुल गांधी

पटना,23 जून (एजेंसी)। देश के कई विपक्षी दलों की शुक्रवार को पटना में बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष की बैठक की बड़ी बात यह निकली कि हम सब साथ हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हम सभी एक साथ लडऩे के लिए एक आम एजेंडे पर आने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग एक बार फिर 10 या 12 जुलाई के बीच शिमला में मिलेंगे।

बैठक के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस, हिंदुस्तान की नींव और संस्थान पर आक्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हम लोगों के बीच कुछ अंतर होगा। लेकिन, एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगले महीने हम लोग फिर मिलेंगे। इस एकता को और गहराई तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।

मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हम सभी एक साथ लडऩे के लिए एक आम एजेंडे पर आने की कोशिश कर रहे हैं। हम अगली बार 10 या 12 जुलाई को शिमला में फिर मिलेंगें।

उन्होंने बताया कि बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। हम भाजपा के खिलाफ एक होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। राज्य अलग-अलग हैं और वहां की परिस्थितियां भी अलग-अलग हैं। इस कारण अलग ढंग से काम करना पड़ेगा।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एकजुट होकर लड़ाई लडऩे से हमलोग भाजपा को सत्ता से बाहर करने में सफल होंगें। हम सभी का आगे बढऩे का इरादा है।

**********************************

 

108 भारतीय कछुओं को बचाया गया, तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ,23 जून (एजेंसी)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) की एक संयुक्त टीम ने 108 भारतीय कछुओं को बचाया है और लखनऊ के चौक इलाके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक स्कूटर भी बरामद किया।

एसटीएफ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी रिंकू कश्यप बिहार के तस्करों के संपर्क में था और कछुओं की आपूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल और बिहार जाने वाला था।

एसटीएफ के डीएसपी लाल प्रताप सिंह ने कहा कि मामले पर काम कर रही टीम को बदमाश के बारे में सूचना मिली और छापेमारी के दौरान उसे पकड़ लिया गया।

ंसंह ने कहा, कश्यप ने बताया कि उसने ककोरी और सीतापुर में मछुआरों से 200 रुपये में कछुए खरीदे थे, जिन्होंने उन्हें गोमती नदी से पकड़ा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कछुओं को बंगाल, बिहार, कर्नाटक और बेंगलुरु में 300 रुपये में बेचा और उन्हें भारत के बाहर ऊंची कीमत मिली।

डब्ल्यूसीसीबी और एसटीएफ के अधिकारियों ने कहा कि कैलीपर व्यापार के एक चैनल पर निगरानी की जा रही है।
बांग्लादेश सरकार के साथ एक नेटवर्क स्थापित करने और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बंगोअन की सीमा पर निगरानी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जहां से कैलीपी को बांग्लादेश ले जाया जाता है।

दूसरी ओर, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 2022 के नवीनतम संशोधन के अनुसार, भारतीय कछुआ प्रजाति को घर में रखना प्रतिबंधित है।

****************************

 

नीतीश बारात सजा रहे हैं, लेकिन दूल्हा कौन होगा

*विपक्ष की बैठक पर रविशंकर का तंज*

पटना,23 जून (एजेंसी)। पटना में विपक्षी दलों की शुक्रवार को बैठक प्रारंभ होने के पहले भाजपा ने इस पर तंज कसा है। भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि मुख्यमंत्री पटना में बारात सजा रहे हैं, लेकिन दूल्हा कौन होगा। उन्होंने कहा कि बारात कहीं दूल्हे के बिना होगी।

पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यहां कई प्रधानमंत्री के पद के दावेदार हैं। कुछ की इच्छा अंदर से है, तो कुछ की इच्छा बाहर है। उन्होनें कहा कि सभी अपना एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वार्थी राजनीतिक तत्वों का दो कारणों से जमावडा है। एक नरेंद्र मोदी का विरोध और दूसरा अपनी कुर्सी बचाना।

प्रसाद ने कहा कि हिंदुस्तान अब आगे निकल चुका है। यहां की जनता अब स्थायी और मजबूत सरकार चाहती है। भारत में मजबूत सरकार हो तो भारत का मान कितना बढ़ता है, यह प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा में दिख रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक करना होगा, तब सब से बात करनी होगी।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लिए पटना में बारात सजा रहे हैं, यह अच्छी बात है। बिहार का लिट्टी चोखा खिला दीजिए और विदा कर दीजिए।

उन्होंने कहा कि हमारा देश अब प्रभावी, सशक्त नेता की ओर चलता है, जो स्थायी सरकार देता है। अब पुराना जमाना चला गया। एडहॉक प्राइम मिनिस्टर, कॉम्प्रमाइज प्राइम मिनिस्टर का जमाना चला गया, अब जमाना है प्रभावी, इमानदार और मजबूत नेता का और देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को दो-दो बार देख लिया है।

******************************

 

डीजीसीए ने महिला को कॉकपिट में जाने देने पर एआई पायलट, को-पायलट का लाइसेंस निलंबित किया

नई दिल्ली,23 जून (एजेंसी)। एयर इंडिया के एक पायलट और एक को-पायलट का लाइसेंस डीजीसीए ने निलंबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने 3 जून को दिल्ली से लेह तक उड़ान भरने वाली उड़ान एआई-445 के कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला को प्रवेश करने की अनुमति दी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चंडीगढ़ से लेह के लिए एयर इंडिया की उड़ान एआई-458 के प्रस्थान के दौरान, पायलट इन कमांड ने एक अनधिकृत महिला को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी।

एक अधिकारी ने कहा, प्रथम अधिकारी इस अनधिकृत प्रवेश पर आपत्ति करने में विफल रहे। जांच करने के बाद डीजीसीए ने कार्रवाई की है। पीआईसी के पायलट लाइसेंस को एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है और प्रथम अधिकारी के पायलट लाइसेंस को एक महीना के लिए निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बाद एयर इंडिया ने दो पायलटों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी और उन्हें निलंबित कर दिया था।

यह निर्णय एयरलाइन को केबिन क्रू से शिकायत मिलने के बाद आया, जिन्होंने कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताई थी।

******************************

 

दिल्ली में सेवा पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश के मुद्दे पर मानसून सत्र से पहले फैसला होगा: खरगे

नई दिल्ली,23 जून (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर फैसला संसद के आगामी मानसून सत्र के शुरू होने से पहले किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शायद यह पता होगा कि अध्यादेश का विरोध या समर्थन संसद के बाहर नहीं, संसद के भीतर किया जाता है.

खरगे ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की, जब आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ उसे समर्थन देने का वादा नहीं किया, तो ‘आप’ विपक्षी दलों की शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से बाहर हो जाएगी.

‘आप’ के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने संवाददाताओं से कहा, शायद वह (केजरीवाल) खुद जानते हैं कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है.

संसद सत्र शुरू होने से पहले सारी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करती हैं, यह उन्हें मालूम होगा. 18-20 पार्टियों की बैठक होती है, जिसमें हर पार्टी के नेता शामिल होते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, इसका (अध्यादेश के मुद्दे का) बाहर इतना प्रचार क्यों हो रहा है, मुझे नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि अध्यादेश को लेकर फैसला संसद के आगामी सत्र से पहले किया जाएगा.

*****************************

 

विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को हराएंगे

*विपक्ष की एकता बैठक से पहले बोले राहुल गांधी*

पटना,23 जून (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले शुक्रवार को कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ोÓ वाली विचारधारा और भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘भारत तोड़ो’ वाली विचारधारा के बीच लड़ाई है.

राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ोÓ वाली विचारधारा और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है. इसलिए हम बिहार आए हैं. कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मदद के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद किया.

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा भारत को तोडऩे, हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी देश को जोडऩे और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है. आप जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं खत्म किया जा सकता. नफरत को सिर्फ मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है.

कांग्रेस नेता ने विपक्षी नेताओं की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां यहां आई हैं. एकसाथ मिलकर हम भाजपा को हराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के नेताओं ने लंबे लंबे भाषण दिए, लेकिन नतीजा क्या हुआ, आपने देख लिया. कांग्रेस जैसे ही एकसाथ खड़ी हुई, भाजपा गायब हो गई. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भाजपा कहीं नहीं दिखेगी, कांग्रेस जीतेगी.

/**********************************

 

महिला सशक्तिकरण की आवाज़ बुलंद करती भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’

23.06.2023  –  भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित निर्देशक अनिल नैनन द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ का टेलीविजन प्रीमियर 24 जून को होगा। इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा चैनल पर संध्या 7 बजे किया जाएगा। उसके बाद इसका रिपिट टेलिकास्ट 25 जून को सुबह 10 बजे से होगा। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बनी यह एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है।

महिला सशक्तिकरण की आवाज़ बुलंद करती भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ की कहानी समाज की एक ऐसी ही लड़की की है,जो अपने दृढ़ संकल्प और आत्म बल से सबों के लिए आदर्श का प्रतिमान स्थापित करती है। फिल्म में रितेश पांडेय, प्रवेश लाल यादव और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं।

मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इस फिल्म में कथा अरबिंद तिवारी व समर्थ चतुर्वेदी और संवाद व पटकथा-अरबिंद तिवारी का है। छायांकन सरफ़राज़ खान और संकलन संदीप का है। नृत्य एम के गुप्ता जॉय, संजय कोरबे, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अली और संगीत मधुकर आनंद का है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

**************************

 

‘जगतगुरु श्री रामकृष्ण’ प्रदर्शन के लिए तैयार

23.06.2023  –   विवेकानंद एजुकेशन सेल फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति ‘जगतगुरु श्री रामकृष्ण’ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में तेजगति से जारी है। अब बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। झारखंड की धरती से जुड़ी इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक क्रमशः गजानंद पाठक एवं डा. बिमल कुमार मिश्र हैं।

इस आध्यात्मिक एजुकेशनल फिल्म में शामिल गानों को संगीतकार अजय मिश्रा के संगीत निर्देशन में स्वर दिया है अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर और महालक्ष्मी अय्यर ने। डीओपी राहुल पाठक के कलात्मक सिनेमेटोग्राफी से सजी इस फिल्म में हजारीबाग (झारखंड) के नवोदित प्रतिभाशाली कलाकार स्क्रीन पर फिल्म के सभी पात्रों को जीवंत करते नज़र आएंगे।

इस फिल्म में रामकृष्ण परमहंस की जीवनी एवं शिक्षाओं को उसके वास्तविक स्वरूप में दिखाया गया है। स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस जगतगुरु है, उन्होंने पूरे जगत के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया है और दुनिया को राह दिखाने का काम किया है। उन्होंने अपने तपस्या के बल पर अध्यात्म की सबसे ऊंची अवस्था को प्राप्त किया है।

मूलरूप से आध्यात्मिक गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस की जीवन गाथा को ही इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। यूँ तो हजारीबाग (झारखण्ड) की धरती फिल्मी गतिविधियों के मामले में काफी उर्वरक रही है। 70 व् 80 के दशक में सुभाष घई, ऋषिकेश मुख़र्जी, प्रदीप कुमार, अभिभट्टाचार्य, उत्तम कुमार व् तनूजा जैसी शख्सियतों का इस धरती पे आगमन हजारीबाग के इतिहास में दर्ज है। 50 व 60 के दशक

को भी भुलाया नहीं जा सकता है क्योंकि आई जी हमीद और ज़रीना बेगम की दास्तान के साथ गुजरे ज़माने की चर्चित अदाकारा नरगिस की माँ जहद्दन बाई और मशहूर अभिनेत्री विजया चौधरी की कई यादें हजारीबाग शहर (झारखंड) के आग़ोश में दफ़न है। शायद यही वजह है कि यहाँ के स्थानीय प्रतिभाओं के द्वारा आम लीक से हट कर कुछ नया कर दिखाने का प्रयास किया जाता रहा है और यहाँ की फिल्मी गतिविधियों की गूंज निरंतर बॉलीवुड तक पहुँचती रही है।

हजारीबाग की धरती से जुड़े कई लोग फ़िल्मविधा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए झारखण्ड का परचम लहराने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं। 21वीं सदी  में फ़िल्म मेकिंग प्रयोगात्मक दौर में प्रवेश कर गया है और इस दौर में फिल्म निर्माता गजानंद पाठक के द्वारा जनहित में आध्यात्मिक एजुकेशनल फिल्म ‘जगतगुरु श्री रामकृष्ण’ का निर्माण किया जाना प्रयोगात्मक सुखद संकेत है। उम्मीद की जारही है कि उनके द्वारा उठाए गए इस साहसिक कदम के बाद अन्य फिल्म निर्माताओं के सोच को एक नई दिशा मिलेगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आप शांति से बिताएंगे। दिन के आरंभ में किसी कार्य को लेकर जल्दबाजी रहेगी उसके बाद आप किसी भी काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ करने के मूड में नही रहेंगे। सहज जितना प्राप्त होगा उसी में संतोष करेंगे। व्यवसाय में निवेश करेंगे परन्तु इसका लाभ शीघ्र नही मिल सकेगा निकट भविष्य में अवश्य ही धन दुगना होकर मिलेगा। घर का वातावरण भी आज सुख की अनुभूति कराएगा परिजनों के साथ हास्य परिहास ने समय व्यतीत होगा। यात्रा योग बन रहे हैं। परिजन मनोकामना पूर्ति करेंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप आर्थिक मामलों को लेकर संतुष्ट रहेंगे। व्यवसायी वर्ग किसी बड़ी योजना अथवा अनुबंध पर कार्य करेंगे इसका लाभ भी शीघ्र ही मिलना आरम्भ हो जाएगा। धन की आमाद आज कई स्त्रोतों से एक साथ हो सकती है इसके लिए आपको सामाजिक व्यवहारिकता भी बढ़ानी पड़ेगी। कुछ समय से चल रही आर्थिक उलझनों में कमी आएगी धन कोष में वृद्धि होगी भविष्य के लिए संचय भी कर सकेंगे। दाम्पत्य जीवन मे भी सरसता बनी रहेगी। परिजन आज आपसे कोई आशा लागये रहेंगे इसको थोड़े विलम्ब से परन्तु पूरी अवश्य करेंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल परिस्थितियों वाला रहेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से परिश्रम भी अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ होने की जगह किसी गलती के कारण हानि उठानी पड़ेगी। मन विषय वासनाओ में अधिक भटकेगा। आज आपको लाभ पाने के लिए व्यवहार में कोमलता रखनी पड़ेगी। अतिआवश्यक कार्यो को आज आगे के लिए टालना बेहतर रहेगा। उधारी के व्यवहार बढऩे आर्थिक स्थिति खराब होगी। संध्या के समय थोड़ा बहुत धन लाभ होने से आवश्यक खर्च निकाल लेंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका आज का दिन सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेगा। आज आप नए संबंध बनाने के साथ ही पुरानो को भी जोड़े रखने में व्यस्त एवं सफल रहेंगे। घरेलू सुख के साधनों में वृद्धि हेतु खर्च करेंगे। आपकी मानसिकता आज अन्य लोगो से बेहतर दिखने की रहेगी जिससे कुछ लोग आपसे ईर्ष्या का भाव रख सकते है परन्तु इसका आपके व्यक्तित्त्व अथवा दिनचार्य पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। कार्य स्थल पर सुव्यवस्था रहने से निर्धारित से अधिक आय बन सकेगी। दान पुण्य के साथ ही आपसी व्यवहारिकता में आदान-प्रदान होगा। दाम्पत्य में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद भी सुख की अनुभूति होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपको अधिकांश कार्यो में शुभ फल की प्राप्ति कराएगा परन्तु आज आप मन ही मन किसी गुप्त चिंता से बेचैन भी रहेंगे। बुजुर्गो का आशीर्वाद एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ व्यापार में मिलेगा। बाहरी लोग अन्य की अपेक्षा आपसे व्यवहार बनाना अधिक पसंद करेंगे इसका मुख्य कारण आज के दिन आपका आकर्षक व्यक्तित्त्व रहेगा। नौकरी पेशा जातक पदोन्नति अथवा अतिरिक्त आय की उम्मीद में रहेंगे जिसमे कुछ हद तक सफल हो जाएंगे। किसी की पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेंगी। गृहस्थ की आवश्यकता समय पर पूर्ण करने से शांति बनी रहेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप बाहरी दुनिया को छोड़ अधिक समय अपने मे ही मस्त रहेंगे। आवश्यक कार्यो में लापरवाही अथवा टालमटोल करना आर्थिक हानि के साथ ही संबंधों में भी खटास ला सकता है। धार्मिक भावनाएं एवं परोपकारी स्वभाव रहते हुए भी मन से स्वार्थ सिद्धि की भावना नही जाएगी। आज आप अपना काम बनाने के लिए अत्यंत मीठे बन जायेगे इसके विपरीत अन्य लोगो के कार्य करने में उदासीनता दिखाएंगे। धार्मिक स्थान की यात्रा पर खर्च होगा। मध्यान तक आय निम्न रहेगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। गृहस्थ में कुछ कटु अनुभव होंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही। कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहने से जान कर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत सकते हैं। हाथ पैरों में शिथिलता आ सकती है । गलतियां होने की संभावना भी आज अधिक है आर्थिक संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य मे किसी की सहायता अवश्य लें। आज आपकी परवाह परिजन एवं अन्य लोग कम ही करेंगे केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए व्यवहार करने से मन दुखी होगा। पारिवारिक माहौल मधुर रखें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपकी किसी के साथ श्रेष्ठ बनने की होड़ रहेगी, इसमे कुछ हद तक सफल तो रहेंगे लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आपकी गलत छवि भी बन सकती है। अहम की भावना रहने से लोग आपकी सहायता करने से कतराएंगे जिस वजह से कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने की सम्भावना है। व्यावसायिक क्षेत्र पर कुछ नए प्रयोग करेंगे परन्तु आज लाभ पुरानी योजनाओ से ही सीमित मात्रा में होगा। परिवार के सदस्य की जिद थोड़ी देर के लिए परेशानी में डालेगी जिसे पूर्ण करने के बाद ही घर का वातावरण शांत होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा परन्तु सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा। दिन के आरम्भ में पूर्व निर्धारित व्यावसायिक कार्य से व्यस्त रहेंगे इसके बाद का अधिकांश समय मंदी में व्यतीत होगा संध्या से फिर व्यवसाय में तेजी आएगी भविष्य की योजना बनेगी इसके लिए पर्याप्त धन का संचय आसानी से हो जाएगा। पारिवारिक जन आपकी आवश्यकता को ज्यादा महत्त्व देंगे। मित्र परिचिति से प्रेम पूर्ण व्यवहार करेंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा मनोरंजन कम होगा। कार्य क्षेत्र पर काम अधिक रहने से दिनचार्य बिगड़ेगी परन्तु आर्थिक लाभ बीच-बीच मे होते रहने से खान पान का भी ध्यान नही रहेगा। सरकारी कार्यो में दौड़ धूप का सकारात्मक परिणाम मिलेगा इसके अतिरिक्त घरेलू कार्यो में भी आज आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कुछ समय के लिए परिसानी होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर नए लाभदायक संबंध बनाने आसान रहेंगे। आपके व्यक्तित्व से हर कोई सहज आकर्षित हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन भी विपरीत फलदायी रहने से आपको विवेक से हर कार्य करने की सलाह है। पारिवारिक वातावरण मधुर बनाए रखें। अधिक बोलने से बचें । किसी भी कार्य मे उत्साह नही रहेगा। आज खर्च चलाने के लिए भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है। सेहत भी नरम ही रहेगी। धैर्य एवं मौन धारण शांति बनाने में सहायक होगा। धर्म कर्म में और रूचि बढेगी। कोई समाचार प्राप्त हो सकता है। सकारात्मक सोच लाभ देगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे सहकर्मी बिना बोले सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे। जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से धन कोष में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा अंत समय पर टल सकती है। आज आप मन इच्छित वस्तुओं पर आसानी से खर्च कर सकेंगे। घर मे सुख सुविधा के साधन बढ़ेंगे परिजन भी आज आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में समय एवं धन खर्च करेंगे लेकिन इसका सार्थक परिणाम भी मिलेगा। संध्या के समय आकस्मिक लाभ होने से रोमांचित रहेंगे।

************************

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो दुनिया सुनती है : जेपी नड्डा

गिरिडीह (झारखंड ), 22 जून (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गिरिडीह झारखंड के ऐतिहासिक झंडा मैदान में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, रघुबर दास और झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री  अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष भारत के उत्कर्ष के 9 वर्ष हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर एवं तकदीर बदली है। आज जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो दुनिया सुनती है। कल का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक था जब 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अगुआई प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी कर रहे थे। योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया अमूल्य उपहार है। कल हमारे प्रधानमंत्री जी अमेरिका के टॉप सीईओ  से मिले थे।

नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा कि वो दिन अच्छा होता है जिस दिन हम नई चीजें सीखते हैं। आज मैं मोदी जी से मिला हूँ और जाना कि किस तरह से भारत ने आधार  को देश का आधार बना दिया है। एलन मस्क ने कहा कि मैं मोदी  का फैन हूँ। दुनिया के टॉप सीईओ, टॉप बिजनेसमैन और आर्थिक जगत में प्रभावी भूमिका निभाने वाले लोग व संगठन कह रहे हैं कि वे मोदी के प्रशंसक हैं।नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदल रही है। कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मोदी इज द बॉस’। कोई कहता है कि मोदी यू आर द हीरो। कोई कहता है कि मोदी यू आर द चीफ ऑफ रिफॉर्मर। कोई हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाँव छूकर उनका अभिवादन करता है।

कोई हमारे प्रधानमंत्री जी को महान देशभक्त कहता है। हमें दुःख के साथ कहना पड़ता है कि दुनिया हमारे प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा करती है लेकिन कांग्रेस के लोगों को देश की प्रशंसा भाती नहीं है। दुनिया जब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करती है तो विपक्ष के नेता कहते हैं कि मोदी सांप जैसा है, बिच्छू जैसा है, मोदी अनपढ़ है, मोदी चाय बेचनेवाला है, मोदी नीच है। ये लोग जितना मोदी जी के खिलाफ बोलते हैं, देश और मोदी की उतनी ही अच्छी छवि दुनिया में उभर कर सामने आती है। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी, आज पांचवें स्थान पर है। रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत ने दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक वृद्धि दर हासिल की।

मॉर्गन स्टेनली अपनी रिपोर्ट में कहता है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है। भारत में महंगाई दर भी दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। यह है बदलते भारत की तस्वीर। आज दुनिया में कोई ब्राइट स्पॉट है तो वह भारत है। आज दुनिया में आर्थिक मंदी है। अमेरिका, यूरोप, सब आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं लेकिन भारत मजबूती से खड़ा है। स्टील उत्पादन में भारत आज दूसरे स्थान पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की देश में खिलौने बनाने की अपील के बाद आज भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। भारत अब विदेशों को खिलौना निर्यात कर रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है।

एफडीआई निवेश काफी बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 में आज से नौ साल पहले 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आता था। आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है। आज एप्पल भी भारत में बन रहा है। यह भारत की बदलती तस्वीर है।  नड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक देश में सड़कों, पुलों सहित अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए 18 लाख करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। देश में लगभग हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है, सैकड़ों किमी मेट्रो रेल बना है। 2014 में रेल की पटरी औसतन 5.6 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जाती थी, वहीं आज 14.3 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जा रही है। 2014 से पहले आजादी के 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे जबकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए 5G का मतलब केवल मोबाइल कनेक्शन नहीं बल्कि 5G का मतलब, ग्रोथ, गुड गवर्नेंस, गुडविल, गारंटी टू डिलवर और गरीब कल्याण है जिसे  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, शोषित, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसानों का सशक्तिकरण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 4 करोड़ घर बने हैं। लगभग 3.50 लाख घर त्रिपुरा में बने हैं। लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने। आयुष्मान भारत योजना से देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। कोरोना काल के समय से ही देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त आवश्यक राशन मिल रहा है। इसके कारण भारत में गरीबी दर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है और अत्यधिक गरीबी की दर एक प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। जल जीवन मिशन के तहत देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।

नड्डा ने कहा कि 2014 में झारखंड में लगभग 2,204 किलोमीटर नेशनल हाइवे था, आज 7,791 किलोमीटर नेशनल हाइवे है।  नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में पिछले वर्ष लगभग 16,800 करोड़ रुपये का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हुआ है, जेसीडी बाईपास का निर्माण हुआ है, गढ़वा में रेलवे का डबलिंग और विद्युतीकरण जैसे कार्य हो रहे हैं। लगभग एक लाख करोड़ रुपये की निधि से सड़कों का विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर में एम्स दिया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की यात्रा को आगे बढ़ाया है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। यह सरकार तुष्टिकरण में लगी हुई है। प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था चरमरा गई है। एक तरीके से हेमंत सरकार कानून को तोड़ने वालों को अपने साथ लेकर चल रही है। झारखंड की जनता को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हो, तुष्टिकरण की राजनीति करती हो, जहाँ की क़ानून-व्यवस्था ध्वस्त हो। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार घोटालों की सरकार है। झारखंड में सबसे बड़ा लैंड स्कैम हेमंत सोरेन सरकार में हुआ है। पता नहीं कि इस सरकार का शराब से क्या रिश्ता है।

जहाँ देखो, गैर-भाजपा सरकारों में शराब घोटाले हो रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके सरकार के संरक्षण में झारखंड में अवैध खनन हो रहा है। साहेबगंज में भी अवैध खनन हो रहा है। नड्डा ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दिया जा रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। संथाल परगना में आदिवसी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। उनका शोषण हो रहा है। महिलाओं के साथ अत्याचार की एक पर एक घटनाएं हो रही हैं लेकिन हेमंत सरकार आंखें मूंद कर बैठी है। पीड़ितों से कोई पूछने वाला नहीं है।

बाबाधाम देवघर में महादेव की बारात पर अटैक किया गया है और यात्रा को डिस्टर्ब किया गया है किंतु हेमंत सरकार इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये हमारे आदिवासी बहनों को बहला-फुसला कर उनका शोषण कर रहे हैं लेकिन हेमंत सरकार आंख बंद कर चुपचाप बैठी हुई है। हम बहन अंकिता सिंह और राधिका पहाड़िया की घटना को भूल नहीं सकते। इन सब मामलों में हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह उदासीन है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी रामगढ़ से एनडीए के उम्मीदवार बहन सुनीता चौधरी को जनता ने चुनाव जिताया है, मैं इसके लिए यहाँ की जनता को बधाई देता हूँ।

जेपी नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के बीते नौ साल में हम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए अग्रसर हुए हैं तथा दुनिया में भारत एक मजबूत एवं निर्णायक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है क्योंकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  का विरोध करते-करते कांग्रेसी अब भारत का विरोध करने लगे हैं,जो बेहद दुखदायी है। विपक्ष बौखला गया है, ये लोग विकास की कहानी में अपने आपको शामिल नहीं कर पा रहा है। हम  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृतकाल में भारत के विकास की कहानी लिखने के लिए कटिबद्ध हैं।

******************************

 

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी जल्द सिख बुद्धिजीवियों व पंथक शख्सियतों की एक बैठक बुला कर मुद्दे पर चर्चा करेगी

नई दिल्ली, 22 जून (एजेंसी)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा उन पर दबाव बनाए जाने का खुलासा समूची कौम के लिए चिंता का विषय है व दिल्ली कमेटी ने निर्णय लिया है कि जत्थेदार साहिबान की नियुक्ति की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए सिख बुद्धिजीवियों व पंथक शख्सियतों की एक बैठक बुलाई जाएगी।

आज यहां जारी एक बयान में सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि यह लगातार दूसरी बार है जब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पर दबाव बनाया गया जोकि सिख कौम के लिए बेहद चिंता का विषय है । इससे पूर्व डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को माफी देने के लिए तत्कालीन जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह पर दबाव बनाया गया और अब बरगाड़ी कांड की माफी देने के लिए ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर दबाव बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज अपनी प्रेस वार्ता में स्पष्ट कहा कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे के दौरान कहा था कि अगर उन पर दबाव बनाया गया तो वह अपने घर चले जाएंगे और अब वह घर आ गए हैं। इससे स्पष्ट है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया ताकि एक परिवार को राजनीतिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस परिवार ने हमेशा श्री अकाल तख्त साहिब का प्रयोग केवल अपने राजनीति स्वार्थों की पूर्ति के लिए किया। इस परिवार ने गुरु हरिगोबिंद सिंह साहिब जी के इस पवित्र तख्त जिसे सिखों का सर्वोच्च स्थल माना जाता है उसकी मर्यादा का उल्लंघन किया है और इसकी छवि को गहरी ठेस पहुंचाई है जो कि चिंता का विषय है। प्रेस वार्ता के दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने शिरोमणि कमेटी को जत्थेदार साहिब की नियुक्त हेतु नियम व विधि तय करने के लिए 2 बार अनुस्मारक भेजे गए।

अब दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने निर्णय लिया है कि जल्द जत्थेदार साहिब की नियुक्ति प्रक्रिया हेतु कोई जल्द ही सिख बुद्धिजीवियों और पंथक शख्सियतों की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें शिरोमणि कमेटी द्वारा जत्थेदार साहिबों की नियुक्ति प्रक्रिया तय करने की विफलता व सिख समुदाय को एक ठोस प्रक्रिया अपनाने की जरूरत पर चर्चा की जाएगी ताकि श्री अकाल तख्त साहिब को एक परिवार के कब्जे से निकालकर कौम का सर्वोच्च अकाल तख्त बनाया जाए जिसके जत्थेदार साहिबान की नियुक्ति पूर्णतः पारदर्शी हो।

*****************************

 

आज होगी चुनावी दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच के मामले की सुनवाई

कोलकाता 22 जून (एजेंसी)। कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनावी दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच के मामले की सुनवाई आज होगी। क्योकि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले विपक्षी माकपा, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने खंडपीठ में याचिका लगाई है।

राज्य की ओर से अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने याचिका लगाई है। न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी और अपूर्व सिन्हा की खंडपीठ में याचिका लगाई गई है जिस पर आज सुनवाई होगी। बुधवार को पंचायत चुनाव संबंधी मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

आरोप है कि बैंक के अधिकारियों ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ किया है। न्यायाधीश ने कहा था कि मामला राज्य सरकार के अधिकारियों से जुड़ा हुआ है इसलिए राज्य पुलिस को जांच देने का कोई औचित्य नहीं है। अब इसी फैसले के खिलाफ खंडपीठ में याचिका लगाई गई है।

***************************

 

राज्यपाल ने ठुकराया राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा का नियुक्ति पत्र

कोलकाता 22 जून (एजेंसी)। बंगाल पंचायत चुनाव को लगातार देश दुनिया में खबरों में बना हुआ है। अब राज्यपाल राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य के चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव सिन्हा के नियुक्तिपत्र को ठुकराते हुए उनके कायऱ् पर क्षोफ प्रकट किय़ा है। राज्यपाल ने राजीव सिन्हा के नियुक्तिपत्र को स्वीकार करने से मना कर दिया।

इसके साथ ही राज्यपाल ने संबंधित फाइलों को सचिवालय को वापस भेज दिया। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा को लेकर चर्चा समन भेजा था। इस समन को राजीव सिन्हा के इनकार कर दिया, जिस पर राज्यपाल ने कड़ी आपत्ति जताई है। सिन्हा ने नामांकन दाखिल प्रक्रिया के बीच व्यस्त कार्यक्रम के कारण राज्यपाल के पास पहुंचने में असमर्थता के बारे में राजभवन को सूचित किया था।

अब जब राज्यपाल ने सिन्हा के ज्वाइनिंग लेटर और संबंधित फाइलों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उन्हें राज्य सचिवालय में वापस भेज दिया है। लेकिन इन सब के बीच अनिश्चितता इस बात को लेकर है कि क्या सिन्हा ऐसे में राज्य चुनाव आयोग की कुर्सी पर बने रह पाएंगे। वहीं अगर उन्हें बदलने की जरूरत पड़ी तो इस बात की पूरी संभावना है कि पंचायत चुनाव स्थगित करने पड़ेंगे।

****************************

 

अमराई में बैठकर जनजातियों के साथ मोटे अनाज के पकवान चखेंगे मोदी

भोपाल,22 जून (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को प्रस्तावित मप्र प्रवास के दौरान शहडोल भी जाएंगे। ये यहां दोपहर भोज जनजातीय समाज के मुखियाओं के साथ अमरई (आम के पेड़ों का झुंड) में प्राकृतिक वातावरण में खुले में बैठकर करेंगे। गर्मी के चलते प्राकृतिक स्थान चुना गया है। खास बात यह है कि जो भोजन बनाया जाएगा, यह मोटे अनाज यानी मिलेट्स का होगा।

स्वयं सहायता समूह की दीदियां अपने घर पर ही बनाएंगी। पहले प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में एक जनजाति परिवार के घर जाकर भोजन करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। शहडोल प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री के लिए भोजन बनाने के लिए किसी रसोईये को हनीं बुलाया गया है। जनजाति परिवार ही भोजन बनाकर लाएंगे।

सभी व्यंजन मोटे अनाज यानि मिलेट्स से तैयार होंगै। जिसमें कोदो-कुटकी के अलावा ज्वार, बाजरा और महुआ से बने विशुद्ध जनजाति व्यंजनों को शामिल किया गया है। शहडोल जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भोजन व्यवस्था और व्यंजनों की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी है। वहां से निर्देश का इंतजार है।

प्रधानमंत्री आम के पेड़ों के नीचे खुले में बैठकर भोजन के साथ जनजाति वर्ग के साथ-साथ अन्य लोगों से भी संवाद करेंगे। यदि इस दौरान बारिश होती है तो प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तंबू भी बनवाया है। तब तंबू में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा के लिहाज से एसपीजी की टीम शहडोल का दौरा कर चुकी है।

***********************************

 

Exit mobile version