मोदी के इस कदम से चीन की चिंता बढ़ी, पड़ोसी को खतरे में लगने लगा वर्चस्व

This step of Modi increased China's concern, the neighbor started to feel in danger

नई दिल्ली 25 June (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा ने चीन की चिंता बढ़ा दी है। यह चिंता उन अहम समझाैतों और करारों को लेकर है जोकि भारत और अमेरिका में मोदी के दाैरे के बाद हुए हैं या होने जा रहे हैं। भारत ने यूएस के साथ डिफेंस से लेकर चिप टेक्नोलॉजी तक कई डील साइन की हैं, जिससे चीन का सिरदर्द लगातार बढ़ता रहा।

टेलीकॉम टेक्नोलॉजी पर अमेरिका और भारत के बीच सहमति बनी है, उसमें चीन को ग्लोबल लेवल पर महारथी माना जाता है। अगर अमेरिका भारत की इस मोर्चे पर मदद करता है तो चीन के होश उड़ना लाजमी है। राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो अवसरों पर अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय नेता बने।

दर्जनों बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ से मिलने के अलावा, पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में दो बार भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया। , चीन की वैश्विक महत्वाकांक्षाएं हैं, चीन की विस्तारवादी नीति है, अगर भारत को चीन का मुकाबला करना है तो अमेरिका के समर्थन की जरूरत होगी। इसको नकारने से कोई फायदा नहीं होगा।

हमारी सशस्त्र सेनाओं को अगर चीन का बेहतर तरीके से मुकाबला करना है तो हथियारों का आधुनिकीकरण करना होगा, बेहतर इक्यूप्मेंट और बेहतर इंटेलिजेंस की जरूरत होगी। वैसे चीन को लेकर यह बात मशहूर है कि वह हमेशा पड़ोसियों की उन्नति से जलता है औऱ उसे लगता है कि उसका वर्चस्व खतरे में है।

***************************

 

उत्तराखंड पहुंच गया मानसून, बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक

Monsoon reaches Uttarakhand, ban on Kedarnath Yatra due to rain

रुद्रप्रयाग 25 June, (एजेंसी): उत्‍तराखंड में रविवार तड़के से उत्‍तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा बाधित हुई। सोनप्रयाग में यात्रियों को केदारनाथ जाने से रोका गया है। वहीं उत्तरकाशी में अनुसूचित जाति बहुल्य क्षेत्र ज्ञानसू पाडुली में शनिवार सुबह की वर्षा से भूस्खलन होने से आवासीय मकान को खतरा हो गया है। इस संबंध में प्रभावित ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रभावित परिवार ने कहा कि उनके घर हो जोड़ने वाला रास्ता भी टूट गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए रविवार से देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

********************************

 

आदिपुरुष जैसी फिल्में, हिंदुओं की सहिष्णुता का दुरुपयोग: निश्चलानंद

प्रयागराज 25 June, (एजेंसी): गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि “आदिपुरुष” जैसी फिल्में हिंदुओं की सहिष्णुता का दुरुपयोग है, यह सर्वदा अनुचित है।

पुरी पीठाधीश्वर ने कहा कि अगर दूसरे धर्मों को लेकर इस तरह की फिल्म बने तो समझा जा सकता है कि पूरे देश में क्या स्थिति उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता और निर्देशकों इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि फिल्मों का फिल्मांकन इस प्रकार से होना चाहिए कि उससे किसी भी धर्म के अनुयायियों को ठेस नहीं पहुंचे। इस तरह की फिल्मों के बनने पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।

स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि सेवा के नाम पर राजनेता गरीबी पालते हैं। जनता की गरीबी का लाभ राजनेता लेते हैं। इसलिए मै कहता हूं कि हर हिन्दू परिवार से रोज एक घंटा और एक रुपये निकलना चाहिए। फिर अपने को हर प्रकार से व्यवस्थित करने में उसी पैसे और समय का उपयोग हो। इससे ही हिन्दुओं की 80 प्रतिशत समस्या का समाधान अपने आप हो जाएगा। स्वामी निश्चलानंद ने झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में शनिवार को यह बातें कही।

एक अन्य सवाल के जवाब में पुरी पीठाधीश्वर ने कहा कि समलैंगिकता स्वैच्छचारिता की जनक है। इसे किसी भी सूरत में बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। समलैंगिक विवाह मानवता के लिए कलंक है। पूरे विश्व में समलैंगिक विवाह अनिवार्य हो जाए तो वंश परंपरा का लोप हो जाएगा। समलैंगिकता समाज के लिए बेहद घातक है।

केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल के सवाल पर पुरी शंकराचार्य ने कहा कि सीमा की सुरक्षा की दृष्टि से शासनकाल को उत्तम कह सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी घर भरने वालों में से नहीं है। प्रधानमंत्री कूटनीति के पांच प्रभेद नमन, मिलन, दमन, अंकन और अनुगमन की नीति पर चलते हैं। कूटनीति में प्रधानमंत्री माहिर हैं। इसलिए उनका नाम विश्व स्तर पर है।

****************************

 

राहुल गांधी नहीं होंगे PM फेस, विपक्षी एकता को लेकर AAP ने कांग्रेस के समक्ष रखी शर्त

नई दिल्ली 25 June (एजेंसी) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने विपक्षी एकता पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी को तीसरी बार नेता के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करना चाहिए। प्रियंका ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि अगर देश को बचाना है तो कांग्रेस को यह घोषणा करनी चाहिए कि वह तीसरी बार राहुल गांधी पर दांव नहीं लगाएगी और विपक्ष को मजबूर नहीं करेगी।

बता दें कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पटना में बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाग लिया। इसके बाद आप ने बयान जारी कर कहा था कि अगर कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर AAP का समर्थन नहीं करती है तो कांग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन करना बहुत मुश्किल होगा।

*****************************

 

मुख्तार अंसारी के सहयोगी पर बड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

गाजीपुर 25 June (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के माफिया मुख्‍तार अंसारी गिरोह 191 के सदस्‍य जाकीर हुसैन उर्फ विक्‍की की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्‍तफाबाद में स्थित डेढ़ करोड़ की भूमि भवन को प्रशासन ने कुर्क कर दिया। तहसीलदार सदर और सीओ सिटी के नेतृत्‍व में भारी सुरक्षा बल के साथ मुनादी करा कर भूमि भवन को कुर्क किया गया।

इस संदर्भ में सीओ सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगेस्‍टर के तहत यह कार्रवाई की गयी है।

जाकीर हुसैन उर्फ विक्‍की मुख्‍तार अंसारी का सहयोगी था और उनके गैंग में शामिल होकर अनेक अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। इस भूमि भवन में मदरसा का भी संचालन करता था। इस भूमि भवन की कीमत 41 लाख 29 हजार है जिसकी बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपया है।

************************

‘ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन’ ने चीता यज्ञेश शेट्टी को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया

25.06.2023 – भारतीय फिल्म जगत के चर्चित मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी को ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा ‘मार्शल आर्ट्स प्योर साइंस में डॉक्टरेट ऑफ फिलैंथरोपी (पीएचडी)’ की डिग्री से सम्मानित किया गया है।

अब वो प्रोफेसर डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी बन गए हैं। भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने चीता यज्ञेश शेट्टी को इस सम्मान से सम्मानित किया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मार्शल आर्ट के जरिए युवाओं को चीता यज्ञेश शेट्टी

प्रेरित करते रहे हैं। इसके लिए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने भी चीता यज्ञेश शेट्टी को इस उपलब्धि पर बधाई दी हैै।

प्रोफेसर डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी पिछले कई वर्षों से महिलाओं को भी मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के तरीके सिखा रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा कर रहे हैं।

मार्शल आर्ट के जरिए उन्होंने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की है। अमेरिकी मार्शल आर्ट काउंसिल ने उन्हें सबसे मूल्यवान जेकेडी प्रशिक्षक के रूप में यूनाइटेड स्टेट मार्शल आर्ट हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया इसके साथ ही उन्हें श्रीलंका के गुरु प्रेमासिरी द्वारा STIMA पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है और मार्शल आर्ट और मानव कल्याण के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है।

‘चीता जीत कुने दो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी देश भर में ‘महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा कार्यक्रम’ में शामिल हैं। ‘निर्भय महिला अधिकारिता एवं प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के तहत वो अब तक करीब 10 लाख महिलाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं। कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले और मुंबई आकर होटल सी रॉक में एक प्रबंधक के रूप में उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, लेकिन मार्शल आर्ट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गुरु और विश्व प्रसिद्ध ग्रैंड मास्टर बना दिया।

विदित हो कि फिल्म उद्योग में चिता यज्ञेश शेट्टी ने 150 से अधिक अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और सुपरस्टारों को एक्शन और मार्शल आर्ट सिखाया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, गोविंदा, जूही चावला, प्रियंका चोपड़ा, ईशा कोप्पिकर, करिश्मा कपूर और फरहान अख्तर आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

चीता यज्ञेश शेट्टी का कहना है कि उनके परिवार के सपोर्ट के बिना यह सब हासिल करना काफी मुश्किल होता। उन्होंने अपनी पत्नी अमरजीत कौर शेट्टी और बेटे त्रिशान शेट्टी के समर्थन और योगदान का भी जिक्र किया।

चीता यज्ञेश शेट्टी आगे कहते हैं कि महिलाओं को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के तरीके सीखने की ज़रूरत है, इससे महिलाओं का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है और वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज परिस्थिति तथा समय में तालमेल बिठाकर कार्य करने में सक्षम रहेंगे। माता-पिता बुजुर्गों तथा जीवन साथी के प्रति मन में सेवा भाव बना रहेगा। विद्यार्थी तथा युवा अपने अध्ययन तथा कैरियर के प्रति पूरी तरह फोकस रहेंगे। उन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हल्की थकान महसूस करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज कार्यक्षेत्र में उन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। किसी प्रकार का ठोस निर्णय लेते समय उस पर गंभीरता से विचार विमर्श करना अति आवश्यक है। कामकाज को लेकर की गई यात्राएं सफल रहेंगी। नौकरी से संबंधित परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा। मान सम्मान बढेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज जो काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसे पूरा करने का उचित समय है। इस समय कोई नई उपलब्धि आपका इंतजार कर रही है और आप अपनी योग्यता व प्रतिभा द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। धर्म कर्म में रूचि बढेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मनोनुकूल रहेगा। व्यापार में विस्तार की योजनाओं को मूर्तरूप देने का उचित समय है। फिजूलखर्ची पर जरूर नियंत्रण रखें। किसी अपरिचित इंसान की बातों में आने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। नौकरी में पदोन्नति के योग बने हुए हैं। घर – सामाज मे इज्जत बढेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। पैतृक संपत्ति या किसी भी प्रकार का विवाद आज किसी की मध्यस्थता से सुलझाने का उचित समय है। घर के सदस्य की दिक्कतों को हल करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन मिला जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई चुनौती सामने आ सकती है। खुद को साबित करने के लिए मेहनत की जरूरत हो सकती है। इस समय बिजनेस को लेकर जो योजना चल रही थी, वो और टल सकती है। नौकरी में अपने उसूलों और सिद्धांतों के साथ बिल्कुल भी समझौता ना करें। धन लाभ की पूरी सम्भावना है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण द्वारा किसी भी समस्या का हल ढूंढने में सक्षम रहेंगे। संतान संबंधी भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होगी। घर की देखरेख और पारिवारिक लोगों के साथ में उचित समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज कार्यक्षेत्र में विस्तार की योजना पर काम शुरू करने से काफी हद तक सफलता मिल सकती है। अपने टैक्स संबंधी सभी कामों को पूरा रखें। अगर आप राजकीय सेवा क्षेत्र में है तो पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों के सम्बन्धों में मधुरता आएगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आय के नए स्रोत बनने के उचित योग बन रहे हैं। कारोबार में कोई उपलब्धि मिलने पर ज्यादा सोच-विचार ना करके तुरंत उस पर अमल करें। नौकरी में छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती है। बॉस तथा वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से उन्हें सुलझाने में सक्षम रहेंगे। आध्यात्मिक विषयो में वृद्धि होगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप किसी भी परिस्थिति में कार्य को पूरा करने की क्षमता रखेंगे। समाज तथा परिवार में मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। व्यवहार कुशलता का सकारात्मक प्रभाव सम्मान में बढोतरी करेगा तथा परिवार में परस्पर प्रेम व सौहार्द बना रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज योजना अनुसार कार्य करने में सफलता मिलेगी। मशीनरी तथा तकनीकी कार्यों से संबंधित व्यवसाय में कामयाब रहोगे। अपनी कार्यप्रणाली तथा व्यस्तता संबंधी योजनाओं को किसी के समक्ष जाहिर ना करे। ऑफिस में आपकी किसी परेशानी में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा। तथा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह-मशविरा होने से कोई समाधान भी मिलेगा। कोर्ट-कचहरी संबंधी जो मामले पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे, उन पर आज काम करने का उचित समय है। सामाजिक दायरा बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

************************************

 

विपक्ष की 15 पार्टियों का ऐलान, एकजुट होकर लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव

पटना 24 June (एजेंसी)- विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक पटना में शुक्रवार को खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में ढाई घंटे चली बैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद रहे। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी। यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है। इधर, आम आदमी पार्टी ने कहा कि अध्यादेश पर कांग्रेस अपना रुख साफ करे नहीं तो उसके साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होंगे।

पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है। एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। अगली मीटिंग सब पार्टियों की एक और जल्द की जाएगी। इस मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा, कौन कहां से, कैसे लड़ेगा।

राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान की नींव पर हमला हो रहा है। बीजेपी-आरएसएस आक्रमण कर रही है। मैंने मीटिंग में कहा कि हम सब एक साथ खड़े हैं। सभी पार्टी में थोड़े-थोड़े डिफ्रेंसेज है, लेकिन एक साथ काम करेंगे। आज जो बातचीत की है, उसे अगली मीटिंग में और आगे बढ़ाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा- नीतीश कुमार ने बहुत अच्छे तरीके से मीटिंग का आयोजन किया है। पटना से ही जनआंदोलन शुरू होता है। दिल्ली में कई बार मीटिंग हुई, लेकिन उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। आज की मीटिंग में तीन चीजें क्लियर हुई। पहला हम एक है। दूसरी हम एक साथ लड़ेंगे। तीसरी जो भी पॉलिटिकल एजेंडा बीजेपी लाए, हमलोग साथ मिलकर उसका विरोध करेंगे। इस लड़ाई में अपना खून बहाना पड़ा तो बहाएंगे। आज इतिहास का बड़ा दिन है।

बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल

बैठक में JDU, RJD, AAP, DMK, TMC, CPI, CPM, CPI (ML), PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP आदि पार्टियां शामिल थी।

वहीं मीटिंग में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम के स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, लेफ्ट से डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती। कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, NCP से शरद पवार, सुप्रीया सुले, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी ) के उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राऊत, JMM के हेमंत सोरेन, बिहार से JDU से नीतीश कुमार, संजय झा, ललन सिंह और RJD के तेजस्वी यादव और लालू यादव मौजूद रहे।

*******************************

 

केरल में मानसून के बीच नौसेना के पायलटों ने भरी साहसिक उड़ान, तूफान से लड़कर बच्ची की बचाई जान

तिरुवनंतपुरम 24 June (एजेंसी)- अरब सागर के पास शहर में मानसून में तेज तूफान के बीच भारतीय वायु सेना ने अभियान चलाकर एक दो साल की बच्ची को बचाने में सफलता की उड़ान भरी। दरअसल, दो साल की एक बच्ची गंभीर रूप से बीमार थी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता थी। तभी, भारतीय नौसेना के पायलट देवदूत बनकर सामने आए और उन्होंने उसे बचाने के लिए साहसिक अभियान चलाया। बच्ची को देर रात डोर्नियर विमान के जरिए लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप से केरल के कोच्चि शहर लाया गया।

बच्ची को एस्पिरेशन निमोनिया है। जिस कारण उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और ज्वर के दौरे पड़े थे। उसके साथ उसकी मां, चाचा और एक मेडिकल डॉक्टर भी थे। उसे एर्नाकुलम के मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसका रक्तचाप गिरने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक रक्षा सूत्र ने बताया कि कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के मुख्यालय में बुधवार शाम फैक्स मिला। इसमें केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के अनुरोध पर लक्षद्वीप में एक नौसेना अधिकारी से चिकित्सा निकासी के लिए सहायता मांगी गई थी। इसके बाद नौसेना ने तुरंत चिकित्सा निकासी मिशन शुरू किया। कोच्चि से उड़ान भरने वाला विमान एक घंटे से ज्यादा समय बाद अरब सागर में तटीय शहर से 450 किलोमीटर पश्चिम में स्थित अगत्ती हवाई क्षेत्र में उतरा। इसके बाद डोर्नियर ढाई साल की बच्ची को लेकर कोच्चि लौटा और करीब तीन घंटे का मिशन पूरा करते हुए रात 9 बजकर 50 मिनट पर कोच्चि पहुंचा। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, मरीज को अगत्ती द्वीप से एयरलिफ्ट किया गया था। मौजूदा मानसून के कारण चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति थी। ऐसे में आईएनएस गरुड़ के डोर्नियर द्वारा बच्ची कोच्चि ले जाया गया। बच्ची को तुरंत कोच्चि के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

नौसेना के एक अधिकारी से जब खराब मौसम में जोखिम भरे मिशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, पायलटों के लिए मानसून का मौसम हमेशा चुनौती भरा होता है। हम इसी के लिए प्रशिक्षित हैं।’ बच्ची के पिता सुलेमान ने मदद के लिए लक्षद्वीप प्रशासन और भारतीय नौसेना का आभार जताया। रक्षा सूत्र ने कहा कि रात के अभियानों के लिए अगत्ती हवाई क्षेत्र को संचालित करने की दिशा में चल रहे प्रयासों ने त्वरित मानवीय सहायता और हताहतों को निकालने के मिशन का मार्ग प्रशस्त किया है। पिछले साल अक्तूबर में अगत्ती एयरफील्ड में सफल रात्रि परीक्षण किया गया था।

*****************************

 

केदारनाथ जा रहे यात्रियों की वैन खाई में गिरी, 1 की मौत और 7 घायल

पौड़ी गढ़वाल 24 June (एजेंसी): उत्तराखंड के श्रीनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मलेथा- टिहरी राजमार्ग पर डांगचौरा पाली के समीप एक ओमनी वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। जबकि चालक सहित सात लोग घायल गए हैं। सभी घायल केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तरकाशी हरेती ब्रह्मखाल के दो परिवारों के सात सदस्य केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए ओमनी वैन में निकले थे। मलेथा- टिहरी राजमार्ग पर डांगचौरा पाली के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

जिसके बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस एवं एसडीआरएफ श्रीनगर की टीम ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में वैन सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चालक सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया।

डाक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि हादसे में बिजेंद्र सिंह राणा पुत्र तेग सिंह निवासी हरेती ब्रह्मखाल की मौत हुई है। मणिका देवी पत्नी बिजेंद्र सिंह, उनके नाती आदर्श व कल्पना निवासी हरेती ब्रह्मखाल और जवाई मंगल सिंह निवासी खटूखाल घायल हैं। चालक धीरज कुमार निवासी उत्तरकाशी भी घायल है।

*****************************

 

रेड अलर्ट के बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

देहरादून 24 June (एजेंसी): उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में प्री-मानसून शावर तेज हो गए हैं। शनिवार से सोमवार तक प्रदेश में मौसम को लेकर रेड अलर्ट है।

शनिवार को प्रदेश में गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तीव्र बौछार और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। आपदा की आशंका के चलते संबंधित जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून उड़ीसा, बंगाल व झारखंड पहुंच चुका है। अगले दो-तीन दिन में मानसून के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है।

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निदेशरें के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर:

0135-2710335

-0135-2664314

-0135-2664315

-0135-2664316

-0135-2710334

-0135-2664317

-1070

-9058441404

-8218867005

*******************************

 

पाक हैकरों ने भारतीय सेना व शिक्षा क्षेत्र को बनाया निशाना

नई दिल्ली 24 June (एजेंसी): भारतीय सुरक्षा शोधकर्ताओं ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तान स्थित हैकर्स द्वारा भारतीय सेना और शिक्षा क्षेत्र पर किए गए साइबर हमलों की एक नई लहर का पता लगाया है। पुणे स्थित क्विक हील टेक्नोलॉजीज की उद्यम शाखा, सेक्राइट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसपेरेंट ट्राइब भारत सरकार और सैन्य संस्थाओं को निशाना बना रहा है। पाकिस्तान स्थित समूह (जिसे एबीडी36 कहा जाता है) भारतीय सेना को अपने सिस्टम से समझौता करने के लिए लुभाने कोअधिकारियों की पोस्टिंग नीति में संशोधन नामक एक दुर्भावनापूर्ण फाइल का उपयोग कर रहा है।

टीम ने नोट किया कि फाइल एक वैध दस्तावेज के रूप में छिपी हुई है, लेकिन इसमें कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए एम्बेडेड मैलवेयर शामिल है। इसके अलावा, साइबर-सुरक्षा टीम ने उन्हीं हैकर्स द्वारा शिक्षा क्षेत्र को भी निशाना बनाने की घटना भी देखी। मई 2022 से, ट्रांसपैरेंट ट्राइब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और बिजनेस स्कूलों जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में घुसपैठ कर रहा है।

ये हमले 2023 की पहली तिमाही में तेज हो गए और फरवरी में अपने चरम पर पहुंच गए। शोधकर्ताओं ने कहा, ट्रांसपैरेंट ट्राइब के उपखंड ने भारतीय रक्षा संगठन को निशाना बनाया। इस परिष्कृत रणनीति का उद्देश्य संवेदनशील जानकारी को हासिल करना है। एपीटी36 ने चतुराई से दुर्भावनापूर्ण पीपीएएम फाइलों का उपयोग किया है। एपीपीएएम फाइल माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वांइट द्वारा उपयोग की जाने वाली एक ऐड-इन फाइल है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ये फाइलें आर्काइव फाइलों को ओएलई ऑब्जेक्ट के रूप में छिपाने के लिए मैक्रो-सक्षम पावरप्वाइंट ऐड-ऑन (पीपीएएम) का उपयोग करती हैं, जो मैलवेयर की उपस्थिति को प्रभावी ढंग से छिपाती हैं। टीम ने सलाह दी, ज्ञात कमजोरियों से बचाने के लिए सुरक्षा सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन को नियमित रूप से अपडेट करें। दुर्भावनापूर्ण सामग्री का पता लगाने और उसे ब्लॉक करने के लिए मजबूत ईमेल फिल्टरिंग और वेब सुरक्षा समाधान लागू करना भी महत्वपूर्ण है।

****************************

 

असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, करीब 5 लाख लोग प्रभावित

गुवाहाटी,24 जून (एजेंसी)। असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार को भी गंभीर बनी रही और अभी तक 4.88 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछार पडऩे को लेकर येलो अलर्ट चेतावनी जारी की.

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र नदी, नेमतीघाट (जोरहाट), पुथिमारी (कामरूप) और पगलादिया (नलबाड़ी) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, असम के 16 जिलों में 4.88 लाख से अधिक लोग वर्तमान समय में बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि इस साल बाढ़ से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ का सबसे ज्यादा असर बजाली उपमंडल में हुआ है, यहां के करीब 2.67 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि नलबाड़ी में 80,000 और बारपेटा जिले में 73,000 लोग इसकी चपेट में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 140 राहत शिविरों में 35,000 से भी अधिक लोग शरण लिये हुए हैं, जबकि अन्य 75 राहत वितरण केंद्र भी कार्यरत हैं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), नागरिक सुरक्षा, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) तथा स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में बिस्वनाथ, दरांग और कोकराझार जिलों में तटबंध या तो टूट गये हैं या क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

वहीं, बजाली, बक्सा, बारपेटा, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, कोकराझार, माजुली और नलबाड़ी सहित विभिन्न जिलों में सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा, बक्सा, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धुबरी, कोकराझार, डिब्रूगढ़, शिवसागर, सोनितपुर, दक्षिण सालमारा, उदलगुरी और तामुलपुर जिलों में भूमि कटाव भी देखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न हिस्सों से भूस्खलन और शहरों में बाढ़ की भी सूचना है.

*******************************

 

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, हल्की बारिश के आसार

नईदिल्ली,24 जून (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग  ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और दिन में गरज के साथ छींटे पडऩे और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि शहर में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 फीसदी दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 162 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

*******************************

मणिपुर में लूटे गए 1,095 हथियार, 13,702 गोला-बारूद और 250 बम बरामद

इंफाल ,24 जून (एजेंसी)। हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान के दौरान अबतक 1,095 हथियार, 13,702 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं। मणिपुर पुलिस के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी। यह हथियार और गोला-बारूद 03 मई की हिंसा के बाद विभिन्न थानों से उपद्रवियों ने लूट लिये थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर के विभिन्न पुलिस थानों से उपद्रवियों ने 4,000 से अधिक हथियार लूट लिये थे। पुलिस के अनुसार कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकतर जिलों में स्थिति सामान्य है, जहां छिटपुट घटनाओं की खबरें हैं। जिलों में नियमित रूप से जिला सुरक्षा समन्वय समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, फ्लैग मार्च, घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार केंद्रीय बलों की विभिन्न संयुक्त टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में जोरदार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बिष्णुपुर जिले के तोरबुंग, मामांग, लेइकाई और काकचिंग जिले के जोउ वेंग, टी मुनोमजांग, सुगनू ट्राइबल एवं सेरू पार्ट-3 गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया। काकचिंग जिले के सोकोम, नाजरेथ, लोनपी खुनौ, सेरू पार्ट-2, सेरू माखा लीकाई और इंफाल पश्चिम के करोंग गांव में शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा।

पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की जा रही है। जिरीबाम से इंफाल तक भरे हुए वाहनों और इम्फाल से जिरीबाम तक खाली ट्रकों की आवाजाही के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार मार्च कर रहे हैं।

**********************************

 

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर को रिलीज़ होगी 

24.06.2023  –  मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्टलुक आउट हो चुका है।जिसमें अदाकारा कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में दिखाई दीं। जब से प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है तब से उनके प्रशंसकों को उत्साह और बढ़ गया है साथ ही साथ इस फिल्म को लेकर इन दिनों कंगना रनौत भी काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं।

इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने ही किया है, पटकथा रितेश शाह की है और कहानी कंगना रनौत की है। रिवॉल्यूशनरी कंगना रनौत एक और हाई-ऑक्टेन वीडियो यूनिट लेकर आई हैं और उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, यह फिल्म 24 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस प्रभावशाली अनाउंसमेंट वीडियो में तत्कालीन प्रधान मंत्री द्वारा देश भर में इमरजेंसी की घोषणा के 48 साल पूरे होने का भी जिक्र किया गया है।

फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं नज़र आएंगे। बकौल कंगना रनौत इमरजेंसी हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और अंधकारमय चैप्टर में से एक है जिसे युवा भारत को जानना जरूरी है। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है और मैं इस रचनात्मक यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए, प्रतिभाशाली अभिनेता, स्वर्गीय सतीश कौशिक जी, अनुपम खेर जी, श्रेयश, महिमा और मिलिंद की शुक्रगुजार हूँ । मैं भारत के इतिहास के इस उल्लेखनीय प्रसंग को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूँ।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

सर्वदलीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह करेंगे कांग्रेस का प्रतिनिधित्व

*मणिपुर हिंसा*

नयी दिल्ली,24 जून (एजेंसी)। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह हिंसा प्रभावित राज्य के हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। कांग्रेस प्रधानमंत्री से हिंसा प्रभावित राज्य में शांति स्थापित करने में मदद के लिए मणिपुर में ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही है।

कांग्रेस प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले 10 जून से ही उनसे मुलाकात का समय देने की मांग कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर 52 दिन से जल रहा है और आखिरकार गृह मंत्री ने आज दोपहर तीन बजे मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा है।

रमेश ने ट्विटर पर कहा, वास्तव में इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी, जो इतने समय तक चुप रहे। इसे राष्ट्रीय वेदना के प्रदर्शन के तौर पर इंफाल में आयोजित किया जाना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह से निराश किया है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर को 2002 से 2017 के बीच तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में शांति और विकास के पथ पर ले जाने वाले ओकराम इबोबी सिंह जी गृह मंत्री की बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके (ओकराम इबोबी सिंह) व्यापक अनुभव और ज्ञान को देखते हुए उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जानी चाहिए।

*************************

 

पाकिस्तानी सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया

चंडीगढ़ ,24 जून (एजेंसी)। पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया. यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी. अधिकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार रात ड्रोन देखा और उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की.

बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया गया ड्रोन शनिवार सुबह लखना गांव के एक खेत से बरामद किया गया. बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा कि बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के लखना गांव में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. एक बार फिर, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है.

***************************

 

युवक ने परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 लोगों को मारा, फिर गोली मारकर खुदकुशी

मैनपुरी,24 जून (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एक गांव में शनिवार तड़के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच सूचना मिली कि किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर अरसारा निवासी शिववीर यादव (28) ने अपने भाई भुल्लन यादव (25) और सोनू यादव (21), सोनू की पत्नी सोनी (20), अपने बहनोई सौरभ (23) और फिरोजाबाद निवासी दोस्त दीपक (20) की फरसा (धारदार हथियार) से हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) को हमला कर घायल कर दिया.

एसपी ने बताया कि हत्यारोपी शिववीर ने इस घटना को अंजाम देने के बाद तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल, मैनपुरी में भर्ती कराया गया है एवं शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
कुमार ने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक किशनी, फील्ड इकाई, श्वान दल और अन्य मौजूद हैं. घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर, करहल एवं एसपी मौजूद हैं. एसपी के मुताबिक, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है. हालांकि अभी पुलिस ने घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया है.

***************************

 

कांग्रेस ने एक बार फिर मणिपुर पर पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली,24 जून (एजेंसी)। कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार पर राज्य के लोगों को बुरी तरह निराश करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, मणिपुर में आग लगने के 52 दिन बाद गृह मंत्री ने आखिरकार आज दोपहर 3 बजे मणिपुर पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा। इस बैठक की अध्यक्षता वास्तव में प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी, जो इतने समय तक चुप रहे। इसे इंफाल में राष्ट्रीय पीड़ा के प्रदर्शन के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए था। भाजपा ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह निराश कर दिया है।

फिर भी, वह व्यक्ति जो 2002 और 2017 के बीच तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर वापस लाया, ओकराम इबोबी सिंहजी एचएम की बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके विशाल अनुभव को देखते हुए उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जानी चाहिए।

उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले आई है।

कांग्रेस जातीय हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रही है, इसमें 3 मई को पहली बार भड़कने के बाद से अब तक 120 लोग मारे गए हैं, 400 से अधिक घायल हुए हैं और लगभग 50,650 पुरुष, महिलाएं और बच्चे विस्थापित हुए हैं।

******************************

 

भारत के प्रति पीएम मोदी की निष्ठा निर्विवाद, जबकि राहुल पहुंचाते हैं नुकसान: भाजपा

नई दिल्ली,24 जून (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं द्वारा भारत और भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए वक्तव्यों की तुलना करते हुए भाजपा ने दावा किया है कि भारत के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निष्ठा निर्विवाद है, जबकि इसके विपरीत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को व्यक्तिगत लाभ के लिए देश के हितों को नुकसान पहुंचाने में भी कोई परेशानी नहीं है।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के दो वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, राहुल गांधी एक विशेषाधिकार प्राप्त वंशवादी हैं, लेकिन बेहद औसत दर्जे के हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक स्व-निर्मित व्यक्ति और असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं। लेकिन एक चीज जो वास्तव में उन्हें अलग करती है, वह है देश के प्रति उनका प्यार और प्रतिबद्धता।

मालवीय ने कहा कि, व्यक्तिगत लाभ के लिए राहुल गांधी को भारत के हितों की अदला-बदली करने में कोई परेशानी नहीं है, जबकि दूसरी ओर पीएम मोदी की भारत के प्रति निष्ठा निर्विवाद है।

************************

 

टीम प्लेयर के रूप में काम नहीं करना चाहती कांग्रेस: आप

नई दिल्ली,24 जून (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को पटना में पहली विपक्षी बैठक में हिस्सा लेने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। आप ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की झिझक और एक टीम के प्लेयर के रूप में कार्य करने से इनकार, विशेष रूप से अध्यादेश के महत्वपूर्ण मुद्दे पर, से आप के लिए किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल हो जाएगा, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।

जब तक कांग्रेस सार्वजनिक रूप से काले अध्यादेश की निंदा नहीं करती और घोषणा नहीं करती कि उसके सभी 31 राज्यसभा सांसद, राज्यसभा में अध्यादेश का विरोध करेंगे, आप के लिए समान विचारधारा वाले दलों की भविष्य की बैठकों में हिस्सा लेना मुश्किल होगा, जिसमें कांग्रेस भागीदार है।

बयान में कहा गया है कि काले अध्यादेश का उद्देश्य न केवल दिल्ली में एक निर्वाचित सरकार के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनना है, बल्कि यह भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक सिद्धांतों के लिए भी एक महत्वपूर्ण खतरा है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कांग्रेस लगभग सभी मुद्दों पर एक स्टैंड लेती है। लेकिन, काले अध्यादेश पर अभी तक अपना रुख सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि, कांग्रेस की दिल्ली और पंजाब इकाइयों ने घोषणा की है कि पार्टी को इस मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन करना चाहिए।

आप ने दावा किया कि शुक्रवार को विपक्ष की बैठक के दौरान कई दलों ने कांग्रेस से सार्वजनिक रूप से अध्यादेश की निंदा करने का आग्रह किया, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कांग्रेस की चुप्पी उसके वास्तविक इरादों पर संदेह पैदा करती है।
आप ने कहा कि व्यक्तिगत चर्चा में, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिया है कि उनकी पार्टी अनौपचारिक या औपचारिक रूप से राज्यसभा में इस पर मतदान से अनुपस्थित रह सकती है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के मतदान से दूर रहने से भाजपा को भारतीय लोकतंत्र पर अपने हमले को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

आप ने यह भी कहा कि अध्यादेश संविधान विरोधी, संघवाद विरोधी और पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। इसके अलावा, यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटना चाहता है जो न्यायपालिका का अपमान है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आप ने कहा कि पटना में समान विचारधारा वाली पार्टी की बैठक में कुल 15 पार्टियां शामिल हो रही हैं, जिनमें से 12 का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है।

आप ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर, अन्य सभी 11 दलों जिनका राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है, ने स्पष्ट रूप से काले अध्यादेश के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट किया है और ऐलान किया है कि वे राज्यसभा में इसका विरोध करेंगे। अब समय आ गया है कि कांग्रेस तय करे कि वह दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी है या मोदी सरकार के साथ।

रिपोर्ट के अनुसार, पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि संसद में लगभग 18 से 20 पार्टियां निर्णय लेती हैं कि किसका विरोध करना है और किसका समर्थन करना है। और, हम संसद सत्र से पहले इस पर (केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन देने पर) निर्णय लेंगे।

************************

 

अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 का हिंदी संस्करण ने भी दी दस्तक

24.06.2023 (एजेंसी)  – निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही। हालांकि, पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पहले भाग जैसा कमाल नहीं दिखा सकी। इसने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। जहां 2 जून को पोन्नियिन सेल्वन 2 तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, वहीं अब इसका हिंदी संस्करण भी ओटीटी पर दस्तक दे चुका है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोन्नियिन सेल्वन 2 का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस पौराणिक गाथा के अगले अध्याय से मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार रहें, अब हिंदी में। पोन्नियिन सेल्वन कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें ऐश्वर्या राय, ऐश्वर्या लक्ष्मी और तृषा समेत अन्य कलाकार हैं। गौरतलब है कि पोन्नियिन सेल्वन 1 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। पहला भाग 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुआ था।

*******************************

 

बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने क्यों छोड़ा भाग्यलक्ष्मी?

24.06.2023 (एजेंसी)  – एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में हैं. शो में एक्ट्रेस ने पहले हफ्ते में ही बॉन्ड क्रिएट कर लिया है और फ्रेंड्स भी बना लिए हैं. यहां एक्ट्रेस ने भी बताया कि कैसे वो डेंटिस्ट बनी और उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में जॉब ऑफर हुई थी.बता दें कि बेबिका ने रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे स्टारर शो भाग्यलक्ष्मी से डेब्यू किया था.

हालांकि, इस शो में उन्होंने काफी कम समय के लिए काम किया था और शो छोड़ दिया था.शो में जाने से पहले एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंने ये शो क्यों छोड़ा था.बेबिका बातचीत में कहा, शो के साथ मेरा एक्सपीरियंस काफी एडवेंचर्स रहा है. शो मिलना मेरे लिए काफी मुश्किल जर्नी थी. ये शो मिलने से पहले मैं तीन 3 साल तक ऑडिशन दे रही थी.

जब मैं सेट पर गई तो ये मेरे लिए काफी नया था. मैं एक्टिंग के बारे में सीख रही थी और ऑनस्क्रीन जाना मेरे लिए पहली बार था.आगे उन्होंने कहा, मेरी लाइफ में ऐसा फेज भी आया जहां मेरे कुछ को-स्टार्स ने मेरे साथ खराब व्यवहार किया और मेरा वहां बुरा एक्सपीरियंस रहा. तो शो छोडऩे का कारण बिग बॉस ओटीटी 2 नहीं था, बल्कि वो खराब ट्रीटमेंट था जो सेट पर शो की कास्ट और क्रू ने मेरे साथ किया.

बिग बॉस के घर के अंदर बेबिका अपने दोस्तों और को-एक्टर्स में से किसे लेकर जाना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं भाग्यलक्ष्मी से अपनी दादी को ले जाऊंगी, वो एंटरटेनिंग और फनी हैं. हम पूरे दिन मजेदार बातें कर सकते हैं और साथ में फैंस को बहुत सारा एंटरटेनमेंट दे सकते हैं.

****************************

 

Exit mobile version