कूचबिहार-कोलकाता फ्लाइट हफ्ते में सात दिन भरेंगी उड़ान

Coochbehar-Kolkata flights will fly seven days a week

कूचबिहार 01 June (एजेंसी) । कूचबिहार-कोलकाता हवाई सेवा गुरुवार से सप्ताह के सातों दिन चलेगी. अभी तक कूचबिहार-कोलकाता उड़ानें सप्ताह में छह दिन संचालित होती थी. रविवार को सेवाएं बंद रहती थी. हालांकि एयरलाइन ने यात्रियों की मांग के मुताबिक हफ्ते के हर दिन उड़ान भरने का फैसला किया है.

उल्लेखनीय है कि जब सेवा फरवरी में शुरू की गई थी तब उड़ान सप्ताह में पांच दिन संचालित होती थी. इसके बाद उड़ान 22 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन की गई थी. कूचबिहार  के जिलाधिकारी पवन कादियान ने कहा कि कूचबिहार-कोलकाता उड़ान सेवा यात्रियों की मांग पर आज से सप्ताह के हर दिन उड़ान भरेंगी. विमान सेवा को भविष्य में और बेहतर किया जाएगा.

कूचबिहार-कोलकाता रूट पर नौ सीट वाला विमान चल रहा है. एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम पहले से ही चल रहा है. लोक निर्माण विभाग एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार का काम कर रहा है. जून तक सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा.

********************************

 

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना बनी वरदान, दुग्ध उत्पादन में अव्वल राजस्थान

Chief Minister Milk Production Sambal Yojana became a boon Rajasthan tops in milk production

जयपुर 01 जून,(एजेंसी)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ‘यह गर्व का विषय है कि राजस्थान दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में पहले नंबर पर है।’ राजस्थान के दुग्ध उत्पादकों ने देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 15.05 प्रतिशत कर प्रदेश का परचम लहरा दिया, इसके लिए राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना का बहुत बडा योगदान है।

केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग की वार्षिक प्रकाशन ‘बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2022’ के अनुसार  2021-22 में 221.06 मिलियन टन दुग्ध उत्पादन हुआ जो गत वर्ष की तुलना में 5.29 प्रतिशत ज्यादा था। राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश 14.93, मध्यप्रदेश 8.06, गुजरात 7.56 एवं आंध्रप्रदेश 6.97 प्रतिशत के साथ अन्य मुख्य दुग्ध उत्पादक राज्य हैं। दूध की विश्वव्यापी महत्ता को दुखते हुए 1 जून, 2001 से विश्व दुग्ध दिवस की शुरूआत की गई थी। राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबंध निदेशक कहती हैं कि देश में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन राजस्थान में हो रहा है इसका श्रेय मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना को दिया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2019 में इस योजना की शुरूआत की, इसके बाद 2022-23 की बजट घोषणा में दुग्ध उत्पादकों को दिया जाने वाला अनुदान 2 रूपए प्रति लीटर से बढा कर 5 रूपए प्रति लीटर कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि दुग्ध उत्पादन तेजी से बढा, उत्पादकों की आय बढी तो पशु बढे और घर में खुशहाली आई। सुषमा कहती हैं कि योजना की शुरूआत सु लेकर अब तक 1109 करोड रूपएका अनुदान दुग्ध उत्पादकों को दिया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष में 550 करोड रूपए अनुदान के रूप में दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सरस डेयरी ने 10 जनवरी, 2023 को एक दिन में 52 लाख, 51 हजार लीटर दूध का संकलन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया, 1977 में अपनी स्थापना के बाद 45 सालों में ऐसा पहली बार हुआ। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि आरसीडीएफ से जुडी गांव स्तर पर 17,805 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां हैं, जिनका सफल संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर देने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5 हजार डेयरी बूथ खोलने की घोषणा करते हुए कहा था कि इनमें से एक हजार डेयरी बूथ महिलाओं एवं महिला स्वयंसहायता समूहों को दिए जाएंगें। इसकी पालना में 31 अगस्त, 2022 तक 434 डेयरी बूथ आवंटित कर दिए जिनमें से 282 बूथ महिलाओं और समूहों को आवंटित किए गए। वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी 5 हजार से अधिक डेयरी बूथ खोलने की घोषण की गई थी, 31 मार्च, 2022 तक 5 हजार, 269 डेयरी बूथ खोले गए।

जयपुर जिले के ग्राम रामपुरा डाबडी की दुग्ध उत्पादक रजनी देवी का कहना है कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना से मुझे आर्थिक रूप से बहुत मजबूती मिली है। इस योजना से मिलने वाले पैसों से पशुओं के आहार आदि खरीदने में मदद मिलती है। यह योजना पशुपालकों के लिए वरदान है। इसी तरह दौसा जिले के ग्राम खेडला के दुग्ध उत्पादक राजेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से मिल रहे अनुदान से मेरे जीवन स्तर में सुधार आया है, आय में वृद्धि हुई है और हमारी मेहनत का उचित पारिश्रमिक मिलने लगा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री ने बाल गोपाल योजना के तहत 67,760 शिक्षण संस्थानों के 68.56 लाख बच्चों को निशुल्क दूध वितरण का निर्णय किया है जिसमें आरसीडीएफ की बहुत बडी भूमिका है।

********************************

 

इसरो लॉन्च करेगा चंद्रयान-3 : रूस ने भारत के लिए मून लैंडर स्थगित किया, इसरो चीफ बोले- देश इतिहास रचेगा

नई दिल्ली 01 जून,(आरएनएस)। भारत का स्पेस शिप चांद पर उतरने को तैयार है। इसरो 3 जुलाई को चंद्रयान-3 लॉन्च करेगा। इसे देखते हुए रूस ने मून लैंडर मिशन को स्थगित कर दिया है ताकि चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर उतरने का मौका मिल सके। अगर चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग सफल रहती है तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन चंद्रमा पर अपने यान उतार चुके हैं।
चंद्रयान-2 मिशन को 22 जुलाई 2019 को लॉन्च किया गया था। करीब 2 महीने बाद 7 सितंबर 2019 को चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने की कोशिश कर रहा विक्रम लैंडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद से ही भारत चंद्रयान-3 मिशन की तैयारी कर रहा है।
भारत इतिहास रचेगा

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि चंद्रयान -2 मिशन में हम असफल हुए थे। जरूरी नहीं कि हर बार हम सफल ही हों, लेकिन बड़ी बात ये है कि हम इससे सीख लें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि असफलता मिलने का मतलब ये नहीं कि हम कोशिश करना ही बंद कर दें। चंद्रयान- 3 मिशन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और हम इतिहास रचेंगे।

बता दें कि चंद्रयान मिशन के तहत इसरो अपना स्पेस शिप चंद्रमा पर भेजता है। इसका मकसद है चांद पर गतिविधियों को समझना। भारत ने पहली बार 2008 में चंद्रयान की लॉन्चिग की थी, लेकिन इसरो इस मिशन में सफल नहीं हो सका। इसके बाद 2009 में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग में भी भारत को असफलता मिली। अब भारत चंद्रयान-3 लॉन्च करके इतिहास रचने की कोशिश में है। इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी।

*************************

 

डॉ अनिल नायर द्वारा एफएमबीएएफ अवार्ड्स 2023 सम्पन्न

02.06.2023 –  जुहू (मुम्बई) स्थित इस्कॉन प्रेक्षागृह में डॉ. अनिल नायर द्वारा जआयोजित एफएमबीएएफ अवार्ड्स 2023 में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, सुदेश बेरी, अलका भटनागर को सम्मानित किया गया। एफएमबीएएफ के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर अवार्ड समारोह का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कई मशहूर फिल्मी हस्तियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों ने शिरकत की। डॉ अनिल नायर भारत में कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के राजदूत हैं।

वे वर्षों से मानव सेवा, शांति और समाज सुधार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। समाज में समाज सेवा और शांति का संदेश फैलाने के लिए डॉ अनिल नायर वार्षिक विश्व मानवाधिकार दिवस (संयुक्त राष्ट्र) पुरस्कार का आयोजन भी करते रहे हैं। इस कार्यक्रम में फिल्म, फैशन, अकादमी, व्यवसाय और मीडिया जैसी विभिन्न श्रेणियों में लोगों को सम्मानित किया गया।

डॉ. बिस्सी बॉस, डॉ. कमरूज़मां अबू, डॉ. प्रेम चोपड़ा को विशिष्ट श्रेणियों में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया साथ ही साथ सुश्री जया हेमराज ठाकुर, सुश्री कमल चीमा, सुश्री लेस्ली त्रिपाठी (शो की एंकर), डॉ. पी.बी. बॉस (संस्थापक ओसाका समूह), सुश्री नताशा नट्टी, श्रीमती त्रिशा मंडल, श्री तुषार कुमार (प्रसिद्ध अभिनेता), श्रीमती अलका भटनागर (अंतरराष्ट्रीय बॉलीवुड गायिका), श्री. रॉय मैथ्यू मनापल्लील (फिल्म निर्माता), श्री. संतोष कामेश्वर (संगीतकार और निर्देशक), डॉ. अर्चना कोचर (सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर), डॉ. रूपांशी सिंह (त्वचा विशेषज्ञ) श्री. प्रदीप कामथ (अंतर्राष्ट्रीय जादूगर), डॉ. बिनु वर्गीस, श्री रमाकांत मुंडे (मीडिया फोटोग्राफर), श्री सुरेश हीवराले, सैयद मोइन सैयद वज़ीर, श्री अज़मत खान जब्बार खान, शेख यहिया शेख इस्हाक (मुख्य संपादक माझा महाराष्ट्र लाइव), श्री. नासिर तगाले, श्री शिवा एसएस (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), श्री श्रीनिवास सिरिमल्ले, श्री. अब्दुल कलाम शाहमनी और श्री. सलीम ताज (मीडिया) को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

इस अवार्ड समारोह में डॉ. वैभव शर्मा जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बॉलीवुड एंकर हैं उन्होंने पूरे शो मे अपनी एंकरिंग और उर्दू शायरी से चार चांद लगा दिया।

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय

**********************************

आज का राशिफल

मेष: (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने काम में व्यस्त हो सकते हैं और अपने साथी के लिए अधिक समय नहीं निकाल पाएंगे। लेकिन कुछ रोमांटिक मैसेज आपके पार्टनर को याद दिलाने का काम कर सकते हैं। सुखी और सफल जीवन के लिए कार्य जीवन संतुलन आवश्यक है। आप अपने साथी के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। यह एक दूसरे के साथ अच्छी समझ के कारण होगा। *भाग्यशाली रंग : सुनहरा*भाग्यशाली अंक : 8

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

गणेशजी कहते हैं कि आज अपने विश्लेषणात्मक दिमाग को अलग रखना चाहिए। अपने साथी के साथ व्यवहार करते हुए अपने दिल को काम करने देना चाहिए। अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालें और अपने जीवन साथी को सरप्राइज दें।*भाग्यशाली रंग : लाल*भाग्यशाली अंक : 4

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

गणेशजी कहते हैं कि आपके घर में होने वाले किसी शुभ कार्य के बारे में आपके साथी के साथ आपकी स्वतंत्र और खुली चर्चा होगी। यह आपके प्रिय के साथ बेहतर समझ का मार्ग प्रशस्त करेगा। कामदेव आपके पक्ष में हैं। आपको अपने प्रस्ताव का अनुकूल उत्तर मिलने की संभावना है।*भाग्यशाली रंग : हरा*भाग्यशाली अंक : 6

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने साथी को अपनी भावनात्मक भावनाओं को दिखाने के लिए प्रवृत्त होते हैं। इस तरह की भावनाओं से बचना जरूरी है क्योंकि इससे सद्भाव बनाए रखने में मदद नहीं मिल सकती है । और घरेलू झगड़े आपको पूरी तरह से थका सकते हैं । आपका गुस्सा और उग्र बर्ताव आपके रिश्ते की गांठ को कमजोर कर सकता है । खुद को चर्चाओं में शामिल होने से रोकें क्योंकि यह एक नकारात्मक नोट पर समाप्त हो सकता है या यहां तक कि अलगाव भी हो सकता है । *भाग्यशाली रंग : पीला*भाग्यशाली अंक : 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

गणेशजी कहते हैं कि सब कुछ सुचारू और शांतिपूर्ण चल रहा है, इसलिए हावी होकर अनावश्यक परेशानी पैदा करने से बचें। खुले दिमाग से सुनने और काम करने की कोशिश करें। यह आपके साथी के दृष्टिकोण को समझने में आपकी मदद कर सकता है। आप अपने साथी के प्रति अपनी भावनात्मक भावनाओं को प्रदर्शित करे। *भाग्यशाली रंग : बैंगनी*भाग्यशाली अंक : 13

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

गणेशजी कहते हैं कि कार्यस्थल पर मिली प्रशंसा की वजह से आप पूरा दिन खुशनुमा महसूस करेंगे। अपने प्रिय के साथ खुशियां बांटने के लिए आप कुछ अतिरिक्त प्रयास करेंगे। आप अपने साथी के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए एक आनंदमय समय बिता सकते हैं। पार्टनर के साथ मतभेद के कारण गलतफहमी दूर होंगी। *भाग्यशाली रंग : भूरा*भाग्यशाली अंक : 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

गणेशजी कहते हैं कि अपने रिश्ते और अपने पार्टनर को हल्के में लेना बंद करें। आपके साथी ने आपकी सभी कठिनाइयों में आपका पूरा साथ दिया है, यही समय है कि आप अपनी सफलता और खुशियां भी उनके साथ साझा करें। आपकी लापरवाही आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध साझा करने में सक्षम हैं। आप एक दूसरे के साथ सुखद शब्दों का आदान- प्रदान करने में सक्षम होंगे और इससे अधिक स्नेह विकसित करने में मदद मिलेगी। *भाग्यशाली रंग : ग्रे *भाग्यशाली अंक : 7

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

गणेशजी कहते हैं कि आज आपको अपने पार्टनर से काफी प्रोत्साहन मिलने की संभावना है । वे आपके सपनों का समर्थन करेंगे और उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए आपका मनोबल बढ़ाएंगे । लेकिन आपको अपने साथी के स्वास्थ्य का पर्याप्त ध्यान रखने की आवश्यकता है । आप अपने साथी के साथ मधुर और सहज संबंध साझा करने में सक्षम हैं । इससे आप एक दूसरे के साथ मजबूत बंधन विकसित करने में सक्षम होंगे । *भाग्यशाली रंग : सफेद*भाग्यशाली अंक : 5

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

गणेशजी कहते हैं कि अहंकार दिखाने का यह सही समय नहीं है। आपको अपने प्रियजन के लिए कई त्याग करने के लिए खुद को तैयार करना होगा। किसी भी तरह की विश्वासघाती गतिविधियों में लिप्त होने से बचें क्योंकि इससे आपका रिश्ता खत्म हो सकता है। पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान आपको शिष्टता और शालीनता बनाए रखनी चाहिए। आपके प्रियजन के साथ कुछ पारिवारिक मुद्दों के बारे में चर्चा आसानी से नहीं हो सकती है और इससे आपके बिच मनमुटाव होंगे।*भाग्यशाली रंग : काला*भाग्यशाली अंक : 12

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

गणेशजी कहते हैं कि अपने प्रिय से मिलने का समय आने पर आप अपने सभी तनावों को दूर कर सकते हैं। आपका साथी भावनात्मक रूप से थका हुआ महसूस कर सकता है लेकिन आप अपनी व्यावहारिक मानसिकता से स्थिति को संभाल लेंगे। आपको अपने पार्टनर के प्रति संवेदनशील और भावुक होने से बचने की जरूरत है। पार्टनर की तरफ से आपको शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। आप अपने साथी के साथ खुशमिजाज और विनोदी भावनाओं को साझा करने में सक्षम हैं। इससे आपका प्रिय आपसे बेहद प्रसन्न रहेगा।*भाग्यशाली रंग : नारंगी*भाग्यशाली अंक : 18

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

गणेशजी कहते हैं कि अपने साथी के साथ एक छोटी छुट्टी की योजना बनाने और उनके साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का यह सबसे पर्याप्त समय है। पार्टनर की तरफ से आपको शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। आप अपने साथी के साथ खुशमिजाज और विनोदी भावनाओं को साझा करने में सक्षम हैं। इससे आपका प्रिय आपसे बेहद प्रसन्न रहेगा।*भाग्यशाली रंग : जामुनी*भाग्यशाली अंक : 1

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

गणेशजी कहते हैं कि आपके रिश्ते में आज कुछ उतार- चढ़ाव आ सकते हैं। आपको अपने साथी के साथ अपनी सच्ची भावनाओं को साझा करने की आवश्यकता है। बहुत अधिक चुप्पी आपके और आपके प्रियजन के बीच संचार संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है। आप अपने साथी के प्रति अपनी प्यार भरी और सच्ची भावनाओं को प्रदर्शित करने में सक्षम हैं। इससे आप दोनों के बीच आपसी समझ विकसित होगी।*भाग्यशाली रंग : गुलाबी*भाग्यशाली अंक : 11

*****************************

 

भोपाल का गौरव दिवस आज, अगले साल रहेगा अवकाश

भोपाल 01 Jun (एजेंसी): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का आज विलीनीकरण दिवस है, इसे भोपाल के गौरव दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले साल भोपाल गौरव दिवस के मौके पर शासकीय अवकाश रखने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर शहर को साफ सुथरा रखने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया और शहर के गौरव में इन का बड़ा योगदान है। साथ ही यह भी कहा कि आज अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का संकल्प लेते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है भोपाल का गौरवपूर्ण इतिहास सबको पता रहे, इसके लिए शोध संस्थान जैसी रचना बनाकर राजा भोज, रानी कमलापति से लेकर भोपाल का अब तक का इतिहास उसमें समाहित हो सके, इसके प्रयास किए जाएंगे। अगले साल एक जून को भोपाल में अवकाश भी रखा जाएगा।

चौहान ने कहा है कि कई महापुरुषों ने भोपाल विलीनीकरण की लड़ाई लड़ी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की कोशिशों से एक जून 1949 को भोपाल भारत का अंग बना, इसलिए भोपाल ने तय किया है कि भोपाल की आजादी का दिन ही गौरव दिवस होगा।

ज्ञात हो कि देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन भोपाल स्वतंत्र नहीं हुआ था, यहां के नवाब ने भोपाल रियासत को भारत में विलीन करने से इंकार कर दिया था। उस दौरान विलीनीकरण आंदोलन चला और लगभग पौने दो साल भोपाल में रियासत में रहने वाले लोगों ने भोपाल को भारत मे विलीन कराने के लिए आंदोलन चलाया था, इसमें कई लोग शहीद हुए थे।

**************************

 

बदायूं मस्जिद पूजा स्थल अधिनियम के तहत संरक्षित : एएसआई

बदायूं 01 Jun (एजेंसी): भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक अदालत के समक्ष कहा है कि बदायूं में 800 साल पुरानी जामा मस्जिद पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 के तहत संरक्षित है, यह 15 अगस्त, 1947 को जैसे थी, वैसे ही रहेगी।

एएसआई अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) द्वारा पिछले साल 8 अगस्त को बदायूं की एक दीवानी अदालत में दायर एक याचिका का जवाब दे रहा था, इसमें दावा किया गया था कि मस्जिद ‘एक प्राचीन शिव मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी’, इसकी पुष्टि के लिए सर्वेक्षण करना चाहिए।

एएसआई और केंद्र की ओर से पेश वकील (सिविल) संजीव कुमार वैश्य ने अदालत में जवाब दाखिल किया।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, हमने चार आपत्तियां उठाई हैं और अदालत तय करेगी कि मामला विचारणीय है या नहीं।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 30 जुलाई तय की है।

यह स्थल मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे साम्राज्ञी रजिया सुल्ताना का जन्मस्थान माना जाता है, जबकि हिंदुओं का मानना है कि नीलकंठ के एक प्राचीन मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया था।

****************************

 

गहलोत की घोषणा पर बोली भाजपा, ध्यान भटकाने के लिए कर रहें झूठी घोषणाएं

नई दिल्ली 01 Jun (एजेंसी): राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राजनीतिक हमला तेज कर दिया है। अशोक गहलोत ने राजस्थान में  देर रात को बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में बड़ा बदलाव करते हुए जनता को राहत देने की घोषणा की। लेकिन भाजपा ने सीएम गहलोत को स्टेयरिंग फ्री मुख्यमंत्री बताते हुए आरोप लगाया कि महिला अत्याचार, जंगलराज, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ध्यान भटकाने के लिए अशोक गहलोत झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा, राजस्थान मे आजकल स्टेयरिंग फ्री मुख्यमंत्री काम कर रहे है, जो रोज महिला अत्याचार, जंगलराज, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ध्यान भटकाने के लिए झूंठी घोषणाएं कर रहे हैं।

सिंह ने राजस्थान में गहलोत सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जनता सब जानती है और अशोक गहलोत सरकार को सबक सिखाने को तैयार है।

आपको बता दें कि, बुधवार शाम को राजस्थान के अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी रैली कर अपनी सरकार के 9 साल के कामकाज का रिपोर्ट पेश करने के साथ-साथ कांग्रेस और राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

प्रधानमंत्री की अजमेर रैली के बाद बुधवार को ही देर रात में अशोक गहलोत ने बिजली बिलों को लेकर यह ऐलान कर दिया।

********************************

 

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाएगी मणिपुर हिंसा की जांच, शांति समिति गठित होगी

इंफाल 01 Jun (एजेंसी): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर दौरे पर हैं। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एलान किया कि मणिपुर हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही सीबीआई द्वारा भी हिंसा की घटनाओं की जांच की जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच होगी। अमित शाह ने पीड़ितों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया, जिनमें से 5 लाख केंद्र सरकार और पांच लाख राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

अमित शाह ने इंफाल में कहा, “पिछले छह वर्षों से जब से मणिपुर में भाजपा की सरकार आई मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की। पिछले एक महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिन नागरिकों की हमल की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, मेरी तरफ से और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैंने 11 अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मेरी बातचीत हुई है। हर क्षेत्र के लोगों से बात की। महिलाओं से भी बात की। राहत कैंपों में भी जाकर मैंने स्थिति का जायजा लिया है। ये हिंसक घटनाएं कुछ गलतफहमी के कारण हुई हैं। इसलिए अफवाहों पर लोगों को ध्‍यान नहीं देना चाहिए। दोनों पक्षों को शांति और सदभाव बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए।

*****************************

 

पहलवानों के समर्थन में किसानों का हल्ला बोल, मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत; पहुंचेंगी 50 खाप

नई दिल्ली 01 Jun (एजेंसी): पहलवानों के समर्थन में किसानों का हल्ला बोल जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में गुरुवार को महापंचायत करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर के सोराम गांव में महापंचायत होगी। बता दें कि नरेश टिकैत ने ही पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोका था। इस महापंचायत में 50 खाप पहुंचने वाली हैं।

वहीं बताते चलें खाप पंचायत को लेकर भाजपा भी सतर्क है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान कई दिनों से धरने पर बैठे थे। रविवार को पहलवानों को जबरदस्ती जंतर-मंतर से हटा दिाय गया था। मुजफ्फरनगर में 12 साल बाद सर्वखाप पंचायत बुलाई गई है। वहीं भाजपा ने नेताओं को सतर्क कर दिया है। बता दें कि किसान आंदोलन के वक्त भी सर्व खाप पंचायत नहीं हुई थी।

उधर, बृजभूषण और पहलवानों के मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसकी एसआईटी जांच कर रही है।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष: (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। राजकाज में संघर्ष होगा। दैनिक रोजगार में प्रगति होगी। दिन अच्छा रहेगा। मन प्रसन्न होगा। आराम के लिए समय मिलेगा। कारोबार से लाभ होगा। दैनिक रोजगार नियमित रहेगा। मित्र से वार्ता होगी। सुखद समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दायित्व का निर्वाह होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग मिलेगा। संतान द्वारा सहयोग मिलेगा। प्रतियोगिता में विजय होगी। शत्रु परास्त होंगे। कोरोना काल में यात्रा का कार्यक्रम टालें। परिवार पर व्यय होगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज परिवार व मित्रों से सामंजस्य बनेगा। संतान सुख मिलेगा। शत्रु हार का सामना करेंगे। शिक्षा में प्रगति और निर्माण कार्य में हल्की बाधा आयेगी। अधिकारी से सौहार्दपूर्ण रहें। निर्माण में प्रगति होगी। भौतिक सुखों पर धन खर्च होगा। पारिवारिक तालमेल बनाएँ रखें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज धर्म पर विश्वास बनेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। हल्का मानसिक तनाव रहेगा। खर्च पर ध्यान दें। सुखद समाचार मिलने की उम्मीद है। आलस्य को त्याग मेहनत पर विश्वास बनेगा। साझेदारी से लाभ होगा। शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कुटुम्बजनों में प्रसन्नता रहेगी। धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। मानसिक शांति मिलेगी। कार्य में विजय प्राप्त होगी। पारिवारिक समस्याएं आयेंगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। संतान का सहयोग मिलेगा। दुश्मनों को मुंह की खानी पड़ेगी। राजकाज में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज धन का लाभ होगा। नौकरी में उन्नति होगी। समस्या का समाधान होगा। व्यापार में विस्तार होगा। दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी। दैनिक दिनचर्या अच्छी रहेगी। कार्यों में प्रगति होगी। धन का लाभ मिलेगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज धन का लाभ होगा। कारोबार में विस्तार और लाभ होगा। संतान का सहयोग मिलेगा। धर्म कार्य सम्पन्न होंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। खर्च पर ध्यान दें। पराक्रम में वृद्धि होगी। घरेलू जीवन व्यस्त रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज कारोबार में सहयोग मिलेगा। कठिनाइयां दूर होगी। योजना का विस्तार होगा। शिक्षा पर धन खर्च होगा। वैसे धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। परिवार की समस्या रहेगी। प्रतिष्ठा का लाभ होगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज व्यापार में लाभ होगा। शिक्षा में लाभ मिलेगा। धार्मिक अनुष्ठान आदि में विश्वास और भी बढ़ेगा। उदर-विकार से बचें। कठिन परिश्रम से लाभ निश्चित है। धन का लाभ मिलेगा। हल्की परिवारिक समस्याएं रहेंगी। राजकाज में संघर्ष होगा। मान-सम्मान बनाए रखें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज गुप्त शत्रु से सावधान रहें। मानसिक चिंतन रह सकता है। दैनिक रोजगार सामान्य रहेंगे। जीवनसाथी को समय दें। दैनिक कार्य सामान्य रहेंगे। निर्माण में प्रगति होगी। आध्यात्म मे विश्वास बनेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज कारोबार से आर्थिक लाभ पहले से बढेगा। राजकाज में वृद्धि होगी। शिक्षा में लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। अपव्यय रहेगा। यात्रा में कष्ट रहेगा। शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज धन का लाभ मिलेगा। व्यापार में विस्तार होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान सुख मिलेगा। नई योजनाएं बनेंगी। कार्य में उत्साह रहेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। जीवनसाथी को समय दें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

**********************************

 

Exit mobile version