निम्रत कौर ने किया दसवीं का सीक्वल आने की खबरों का खंडन

24.06.2023 (एजेंसी)  – बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई फिल्म दसवीं को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की न सिर्फ कहानी को सराहा गया था बल्कि सितारों के प्रदर्शन की भी तारीफ हुई थी। अब कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म के सीच्ल को मंजूरी मिल गई है और इसकी पटकथा पर काम चल रहा है, जिसके बाद दर्शक भी उत्सुक हो गए थे। हालांकि, अब अभिनेत्री निम्रत कौर ने सीच्ल की इन खबरों का खंडन कर दिया है। जब निम्रत से दसवीं के सीक्वल आने की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, नहीं, यह सच नहीं है।

यह बिल्कुल अफवाह है। मैंने इसके बारे में नहीं सुना है और इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर यह सच होता तो मैं इसे किसी और के जानने से पहले ही जान चुकी होती।रिपोर्ट के अनुसार, दसवीं के सीक्वल पर काम चल रहा था और जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू की जानी थी। निर्देशक तुषार जलोटा ने पटकथा पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी मंजूरी वह निर्माता दिनेश विजान से भी ले चुके थे। साथ ही कहा गया था कि फिल्म को साल के अंत तक लाने की तैयारी की जा रही थी।

ज्ञात हो कि दसवीं में निम्रत के साथ अभिषेक बच्चन और यामी गौतम नजर आए थे। हाल ही में निम्रत डिज्नी+ हॉटस्टार पर आए शो स्कूल ऑफ लाइज में नजर आई हैं। इसमें निम्रत एक बोर्डिंग स्कूल में करियर काउंसलर की भूमिका अदा कर रही हैं, जहां से एक बच्चा गायब हो जाता है। निम्रत ने कहा, यह जानकर बहुत खुशी हुई कि न केवल फिल्म बिरादरी बल्कि हर कोई जो भी शो देख रहा है, उसे पसंद आया है। यह एक ऐसा शो है, जिसमें दिखाई गई कहानी से हर कोई वाकिफ है।

निम्रत का कहना है कि ओटीटी के बाद से ही उनके पास आने वाली स्क्रिप्ट में भी काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, अब चीजें एक हजार गुना बेहतर हुई हैं। ओटीटी के साथ कंटेंट की बाढ़ सी आ गई और एक अभिनेता के रूप में मुझे बहुत विकल्प मिल गए हैं, जिनसे मैं चुन सकती हूं।

उन्होंने कहा, अब हम केवल टीवी या फिल्मों से प्रेरित नहीं हैं। हमारे बीच में ओटीटी नाम का यह विशाल पुल है। निम्रत अब जल्द ही फाउंडेशन सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह शिक्षकों के संघर्षों को दिखाती दिनेश विजान की फिल्म हैप्पी टीचर्स डे का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह सेक्शन 84 में भी दिखाई देंगे।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version