प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो दुनिया सुनती है : जेपी नड्डा

गिरिडीह (झारखंड ), 22 जून (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गिरिडीह झारखंड के ऐतिहासिक झंडा मैदान में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, रघुबर दास और झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री  अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष भारत के उत्कर्ष के 9 वर्ष हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर एवं तकदीर बदली है। आज जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो दुनिया सुनती है। कल का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक था जब 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अगुआई प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी कर रहे थे। योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया अमूल्य उपहार है। कल हमारे प्रधानमंत्री जी अमेरिका के टॉप सीईओ  से मिले थे।

नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा कि वो दिन अच्छा होता है जिस दिन हम नई चीजें सीखते हैं। आज मैं मोदी जी से मिला हूँ और जाना कि किस तरह से भारत ने आधार  को देश का आधार बना दिया है। एलन मस्क ने कहा कि मैं मोदी  का फैन हूँ। दुनिया के टॉप सीईओ, टॉप बिजनेसमैन और आर्थिक जगत में प्रभावी भूमिका निभाने वाले लोग व संगठन कह रहे हैं कि वे मोदी के प्रशंसक हैं।नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदल रही है। कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मोदी इज द बॉस’। कोई कहता है कि मोदी यू आर द हीरो। कोई कहता है कि मोदी यू आर द चीफ ऑफ रिफॉर्मर। कोई हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाँव छूकर उनका अभिवादन करता है।

कोई हमारे प्रधानमंत्री जी को महान देशभक्त कहता है। हमें दुःख के साथ कहना पड़ता है कि दुनिया हमारे प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा करती है लेकिन कांग्रेस के लोगों को देश की प्रशंसा भाती नहीं है। दुनिया जब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करती है तो विपक्ष के नेता कहते हैं कि मोदी सांप जैसा है, बिच्छू जैसा है, मोदी अनपढ़ है, मोदी चाय बेचनेवाला है, मोदी नीच है। ये लोग जितना मोदी जी के खिलाफ बोलते हैं, देश और मोदी की उतनी ही अच्छी छवि दुनिया में उभर कर सामने आती है। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी, आज पांचवें स्थान पर है। रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत ने दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक वृद्धि दर हासिल की।

मॉर्गन स्टेनली अपनी रिपोर्ट में कहता है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है। भारत में महंगाई दर भी दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है। यह है बदलते भारत की तस्वीर। आज दुनिया में कोई ब्राइट स्पॉट है तो वह भारत है। आज दुनिया में आर्थिक मंदी है। अमेरिका, यूरोप, सब आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं लेकिन भारत मजबूती से खड़ा है। स्टील उत्पादन में भारत आज दूसरे स्थान पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की देश में खिलौने बनाने की अपील के बाद आज भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। भारत अब विदेशों को खिलौना निर्यात कर रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है।

एफडीआई निवेश काफी बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 में आज से नौ साल पहले 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आता था। आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है। आज एप्पल भी भारत में बन रहा है। यह भारत की बदलती तस्वीर है।  नड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक देश में सड़कों, पुलों सहित अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए 18 लाख करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। देश में लगभग हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है, सैकड़ों किमी मेट्रो रेल बना है। 2014 में रेल की पटरी औसतन 5.6 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जाती थी, वहीं आज 14.3 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जा रही है। 2014 से पहले आजादी के 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे जबकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए 5G का मतलब केवल मोबाइल कनेक्शन नहीं बल्कि 5G का मतलब, ग्रोथ, गुड गवर्नेंस, गुडविल, गारंटी टू डिलवर और गरीब कल्याण है जिसे  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, शोषित, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसानों का सशक्तिकरण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 4 करोड़ घर बने हैं। लगभग 3.50 लाख घर त्रिपुरा में बने हैं। लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने। आयुष्मान भारत योजना से देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। कोरोना काल के समय से ही देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त आवश्यक राशन मिल रहा है। इसके कारण भारत में गरीबी दर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है और अत्यधिक गरीबी की दर एक प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। जल जीवन मिशन के तहत देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।

नड्डा ने कहा कि 2014 में झारखंड में लगभग 2,204 किलोमीटर नेशनल हाइवे था, आज 7,791 किलोमीटर नेशनल हाइवे है।  नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में पिछले वर्ष लगभग 16,800 करोड़ रुपये का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हुआ है, जेसीडी बाईपास का निर्माण हुआ है, गढ़वा में रेलवे का डबलिंग और विद्युतीकरण जैसे कार्य हो रहे हैं। लगभग एक लाख करोड़ रुपये की निधि से सड़कों का विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर में एम्स दिया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की यात्रा को आगे बढ़ाया है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। यह सरकार तुष्टिकरण में लगी हुई है। प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था चरमरा गई है। एक तरीके से हेमंत सरकार कानून को तोड़ने वालों को अपने साथ लेकर चल रही है। झारखंड की जनता को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हो, तुष्टिकरण की राजनीति करती हो, जहाँ की क़ानून-व्यवस्था ध्वस्त हो। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार घोटालों की सरकार है। झारखंड में सबसे बड़ा लैंड स्कैम हेमंत सोरेन सरकार में हुआ है। पता नहीं कि इस सरकार का शराब से क्या रिश्ता है।

जहाँ देखो, गैर-भाजपा सरकारों में शराब घोटाले हो रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके सरकार के संरक्षण में झारखंड में अवैध खनन हो रहा है। साहेबगंज में भी अवैध खनन हो रहा है। नड्डा ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दिया जा रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। संथाल परगना में आदिवसी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। उनका शोषण हो रहा है। महिलाओं के साथ अत्याचार की एक पर एक घटनाएं हो रही हैं लेकिन हेमंत सरकार आंखें मूंद कर बैठी है। पीड़ितों से कोई पूछने वाला नहीं है।

बाबाधाम देवघर में महादेव की बारात पर अटैक किया गया है और यात्रा को डिस्टर्ब किया गया है किंतु हेमंत सरकार इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये हमारे आदिवासी बहनों को बहला-फुसला कर उनका शोषण कर रहे हैं लेकिन हेमंत सरकार आंख बंद कर चुपचाप बैठी हुई है। हम बहन अंकिता सिंह और राधिका पहाड़िया की घटना को भूल नहीं सकते। इन सब मामलों में हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह उदासीन है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी रामगढ़ से एनडीए के उम्मीदवार बहन सुनीता चौधरी को जनता ने चुनाव जिताया है, मैं इसके लिए यहाँ की जनता को बधाई देता हूँ।

जेपी नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के बीते नौ साल में हम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए अग्रसर हुए हैं तथा दुनिया में भारत एक मजबूत एवं निर्णायक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है क्योंकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  का विरोध करते-करते कांग्रेसी अब भारत का विरोध करने लगे हैं,जो बेहद दुखदायी है। विपक्ष बौखला गया है, ये लोग विकास की कहानी में अपने आपको शामिल नहीं कर पा रहा है। हम  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृतकाल में भारत के विकास की कहानी लिखने के लिए कटिबद्ध हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version