मणिपुर की आग से हम भी होते है दुखी, हमें विपक्ष न कहें: ममता बनर्जी

*तृणमूल प्रमुख ने कांग्रेस को भी दिखाया आईना*

पटना/कोलकाता,23 जून (एजेंसी)। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की एकता बैठक हुई। बता दे कि उक्त बैठक से पहले बैठक के एक तरह से मुखिया नीतीश कुमार ने कहा था कि कुल 18 दलों के नेता आएंगे लेकिन 15 के नेताओं ने ही बैठक में भाग लिया।

बैठक के बाद हुई संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जहां जमकर निशाना साधा। वहीं अपने बातों से यह भी साफ कर दिया कि, अपने आप को देश की बड़ी व अग्रसर पार्टी के नेता बताने वालों को भी अति महात्वाकांक्षा को त्यागना होगा। ममता बनर्जी ने उक्त बात इशारे में ही कांग्रेस को कही। ममत ने कहा कि, अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव जीत गई तो इस देश में फिर कभी चुनाव नहीं होंगे।

तृणमूल प्रमुख ने कहा कि,  हमने तीन चीज पर जोर दिया है। हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और लेकिन हमलोग चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाने की शुरुआत हो।’

केंद्र पर निशाना साधते हुए हर बार की तरह फिर ममता बनर्जी ने कहा कि कहा कि जो केन्द्र के विरोध में हैं, उनके खिलाफ ईडी-सीबीआई को लगा देते हैं। ममता बनर्जी ने यह भीकहा, जब हम लोग एक है। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम लोग भी भारत के नागरिक हैं। हम भी देशप्रेमी हैं और हम भी भारत माता कहते हैं।

मणिपुर जलने से हमें भी दिक्कत होती है। हमें विपक्ष मत कहिए। उन्होंने कहा कि पटना से जो शुरू होता है वह जनआंदोलन बनता है। दिल्ली में कई बैठकें कीं, लेकिन कोई ठोस नतीजे नहीं निकले, इसलिए इस बार पटना से बैठक की है।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version