जुलाई में मप्र के दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, ग्वालियर में बड़ी जनसभा होगी

Rahul Gandhi will visit MP in July, there will be a big public meeting in Gwalior

भोपाल,22 जून (एजेंसी)। कर्नाटक के चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस हाईकमान का सबसे ज्यादा फोकस मध्यप्रदेश पर है। गांधी परिवार भी मप्र के विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर चुकी हैं। जबलपुर में उन्होंने मां नर्मदा की पूजा कर जहां सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने के संकेत दे गई हैं, वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मप्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पार पांच गारंटी का ऐलान भी कर गई। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बारी है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी जुलाई में मप्र के दौरे पर आएंगे।

वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी राहुल गांधी के साथ आएंगे। ग्वालियर में राहुल गांधी की विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।

*****************************

 

मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताने इंदौर आएंगी स्मृति

Smriti will come to Indore to tell the report card of Modi government

भोपाल,22 जून (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी के नौ वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंदौर में 24 जून को एंफ्लुएंर्स ग्रुप के साथ चर्चा करेंगी।

इस अवसर पर वह पॉवर पाइंट प्रजेंटेंशन के जरिए लोकनीति पर अपना व्याख्यान देंगी। साथ ही सरकार की उपलब्धियों और कार्यक्रम की ब्रांडिंग करेंगी। केंद्रीय मंत्री ईरानी इंदौर प्रवास के दौरान भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन के लिए उज्जैन भी जाएंगी।

************************

 

300 करोड़ के फर्जीवाड़े को दबाने के लिए बनाया प्रेशर

इंदौर,22 जून (एजेंसी)। चाय की टपरी लगाने वाले कैलाश बड़ोनिया पर 27 लाख रुपए चुकाने का दबाव बना रही बैंकों में तकरीबन 300 करोड़ के फर्जी लोन हुए हैं। 2019 में क्राइम ब्रांच की छानबीन में सामने आए इस तथ्य की पुष्टि बड़ोनिया ने भी की। उनकी मानें तो गुरवीरसिंह चावला, गुरदीपसिंह चावला और रणवीरसिंह चावला के खिलाफ तकरीबन 14 लोगों ने लोन के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जिन्हें दबाव-प्रभाव से साधा गया। इस मायने में पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है।

जिसने कमजोर छानबीन की, जिसकी बिनाह पर चावला एंड संस को जल्दी जमानत मिली। बैंक का लोन दिलाने के बहाने कैलाश बड़ोनिया को पहे आंध्रा बैंक और फिर विजया बैंक में दस्तखत कराए। फिर कहा लोन नहीं मिलेगा। दो साल बाद पता चला 27 लाख रुपए बैंम में चुाना है। इस पूरे खेल को गुरवीरसिंह चावला, गुरदीपसिंह चावला और रणवीरसिंह चावला ने आंध्रा बैंक (अब यूनियन बैंक) की मैनेजर से मिलकर अंजाम दिया। अपने गृह खेत्र के थाने (जूनी इंदौर) में सेटिंग से चावला एंड संस को क्लीन चिट मिलने की बात सामने आई थी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्र में मीणा व चावला एंड संस के खिलाफ केस दर्ज हुए थे। अलग-अलग फरियादियों द्वारा पांच एफआईआर 2019 में दर्ज कराई थी। दस जुलाई 2019 को मिलिंद पिता दिनकर शेंडे की शिकायत पर संयोगितागंज पुलिस ने 15 अक्टूबर 2019 को चावला एंड संस पर केस दर्ज किया था। शेंडे के नाम पर 35 लाख रुपए का होम लोन और सात लाख रुपए का कार लोन हुआ था। इसमें रामसिंह यादव और राजकुमार मीणा भी आरोपी बनाए गए थे।

मीणा फरार हो गया था। 40 हजार रुपए की इनामी राशि तय होने के बाद नौ जुलाई 2022 को गिरफ्तार हुआ था। तब क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि अल्मास बिल्डर के नाम पर फर्जी अकाउंट खोला गया चेक बुक जारी की गई। दो करोड़ का फर्जीवाड़ा हुआ। इससे पहले होम लोन औरा वाहन लोन के नाम पर भी बड़ा फर्जीवाड़ा बैंक में हुआ है। यह गिरफ्तारी अल्मास सॉलिसिटर निवासी खुर्शीद खान जो दुबई में रहते हुए फर्जीवाड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत पर दर्ज एफआईआर में हुई थी। इसमें राहुल पिता महेन्द्र जैन और संजीव कानूनगो भी आरोपी थे।

**********************************

 

सऊदी अरब से नामांकन करने वाले टीएमसी नेता के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

कोलकाता 22 जून (एजेंसी)। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले विपक्षी माकपा, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के दस्तावेजों से छेड़छाड़ की सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने खंडपीठ में याचिका लगाई है। वहीं विदेश से नामांकन करने वाले एक टीएमसी नेता के खिलाफ हाईकोर्ट में आज याचिका दायर हुई है।

दायर याचिका में आरोप लगाया गया कि तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने विदेश में रहते हुए अपना नामांकन दाखिल किया. सीपीआई (एम) द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया कि उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा के कुमारजोल से तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत उम्मीदवार मोइनुद्दीन गाजी नामांकन के दौरान सऊदी अरब में थे।

हालांकि, उनका नामांकन स्थानीय ब्लॉक विकास कार्यालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। जिससे यह सवाल उठता है कि कोई उम्मीदवार विदेश से अपना नामांकन कैसे दाखिल कर सकता है? जबकि, नामांकन दाखिल करते समय उसकी व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी है। इस याचिका को स्वीकार कर लिया गया है।

इस मामले पर आज (शुक्रवार)  कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ सुनवाई कर सकती है। याचिकाकर्ता ने हज समिति की एक विज्ञप्ति भी पेश की है। जिसमें जिक्र है कि मोइनुद्दीन गाजी 4 जून से सऊदी अरब में हैं और 16 जुलाई तक वहां रहने वाले हैं। याचिकाकर्ता ने सवाल किया है कि विदेश में रहते हुए उनका नामांकन पत्र कैसे जमा किया गया और उसे स्वीकार भी कैसे कर लिया गया।

***********************************

 

राष्ट्रपति ने सैन्य नर्सिंग सेवा के मेजर जनरल स्मिता देवरानी और ब्रिगेडियर अमिता देवरानी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किया

नई दिल्ली 21 जून (एजेंसी)। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, जो सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं, ने सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल स्मिता देवरानी और ब्रिगेडियर एमएनएस, मुख्यालय, दक्षिणी कमान ब्रिगेडियर अमिता को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया है।

देवरानी क्रमशः वर्ष 2022 एवं 2023 के लिए। पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। 1973 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार, नर्सों और नर्सिंग पेशेवरों द्वारा समाज को प्रदान की गई सराहनीय सेवाओं को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। देवरानी बहनों को दिया गया पुरस्कार उनके लगभग चार दशकों के उल्लेखनीय योगदान और सेवा के लिए एक उपयुक्त मान्यता है।

मेजर जनरल स्मिता देवरानी को 1983 में एमएनएस में नियुक्त किया गया था। 01 अक्टूबर, 2021 को एडीजी एमएनएस का कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने प्रिंसिपल मैट्रन, आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) जैसी विभिन्न प्रमुख नैदानिक, कर्मचारी और प्रशासनिक नियुक्तियाँ कीं; ब्रिगेडियर एमएनएस, मुख्यालय (मध्य कमान); प्रिंसिपल मैट्रन, कमांड हॉस्पिटल (दक्षिणी कमांड) और निदेशक एमएनएस (प्रशासन)। ब्रिगेडियर अमिता देवरानी को 1986 में सेवा में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 01 सितंबर, 2021 को ब्रिगेडियर एमएनएस, दक्षिणी कमान की अपनी वर्तमान नियुक्ति ग्रहण की। इससे पहले, उन्होंने प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है; कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आर्मी हॉस्पिटल, रिसर्च एंड रेफरल और वाइस प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंडियन नेवल हॉस्पिटल शिप (आईएनएचएस) अश्विनी।

********************************

 

प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे, केन्द्रीय गृह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दुर्ग में भरी हुंकार

 *2023 में छत्तीसगढ़ और 2024 में केन्द्र सरकार बनाना तय*

दुर्ग 22 June (एजेंसी) । देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में विशाल जनसमुह को दोनों हाथ उठवा कर 2023 के राज्य असेंबली व 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का

प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की संकल्प दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में

हजारो की भीड़ को संबोधित करते हुए – कहा मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर स्टील नगरी आया हूं। भिलाई लघु भारत

है। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है लिहाजा मैं अपनी बात भगवान राम को

प्रणाम करने के साथ शुरू कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ की जनता ने 2014 के आम चुनाव में भाजपा को 11 में से 10 सीटें दी थी और 2019 में भी पूर्ण बहुमत

देकर मोदी की सरकार बनाई थी। 2024 में मोदी बनाम राहुल का चुनाव है।

उन्होने उपस्थित लोगों से पूछा कि आप दोनों में से किसे प्रधानमंत्री

बनाना चाहते है। उपस्थित जनसमुदाय ने दोनो हाथ उठाकर मोदी मोदी के नारे लगाए।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दोपहर दुर्ग में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9सालों में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के

एक भी आरोप नहीं लगे है, जबकि मनमोहन सिंह की 10 साल के कार्यकाल में

लगातार बड़े बड़े घोटालों ने देश की जनता को निराश कर दिया था। इन 9 सालों में आतंकवाद की घटनाएं बहुत कम हुई है। सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकी घटनाओं का जवाब पूरजोर ढंग से दिया है। पुलवामा और उरी हमले का बदला

केन्द्र की मोदी सरकार ने महज 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राईक व एयर स्ट्राईक करके ले लिया था। श्री शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है। कांग्रेस ने 70 सालों से धारा 370 को पाल पोसकर अपनी गोद में बिठा रखा

था। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला हमारी सरकार ने लिया। धारा 370 के हिमायती कांग्रेस व

अन्य लोग कहते थे कि यह धारा हटने पर कश्मीर सुलग जाएगी। उन लोगों ने भी देखा कि खून की नदी तो क्या कश्मीर में एक कंकड़ पत्थर भी नहीं चले।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने संक्षिप्त दौरे पर आज दुर्ग पहुंचे थे।

पिछले 9 साल के मोदी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल गरीबों के कल्याण, भारत का उत्कर्ष, नए करवट

लेते भारत और भारतीय आत्मसम्मान का बढ़ोतरी की कहानी है। आम लोगों के लिए

सिलेण्डर, पानी , शौचालय, बिजली, आवास ,मुफ्त अनाज जैसी सुविधाएं मुहैया कराई है। देश के 130 करोड़ की बड़ी आबादी को मुफ्त में कोरोना का दोनो टीका

लग चुका है। अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना जनभावनाओं का प्रतीक बना। मोदी की अगुवाई में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत 11वें पायदान से उठकर

5वें पर जा पहुंचा। आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी चमकती संभावनाओं से भरी अर्थव्यवस्था है। मोदी जहां जहां गए वहां वहां लोगों ने उन्हें सर आखों पर बिठाया यहां तक अमेरिका ,

फ्रांस ,युरोप व दुनिया के कई देशों में मोदी के जाने पर मोदी मोदी के नारे लगते है। यह मोदी का सम्मान नहीं देश के 130 करोड़ जनता की बढ़ते स्वाभिमान का सम्मान है।

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि एक आदिवासी महिला को नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के पद पर पहुंचाया। इससे बढ़कर आदिवासियों का भला और क्या सम्मान हो सकता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए श्री शाह ने कहा कि भूपेश ने किसानों का कोई कर्जा माफ नहीं किया है। यहां तक तेंदूपत्ता का 500 करोड़ रुपए भी

दबाकर बैठे है, छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव की राह देख रही है। कुर्सी पलटना तय है। भूपेश सरकार पर कई बड़े घोटाले करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा

कि भूपेश के राज में 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ। कोयला परिवहन

में 500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। गरीब अन्न योजना में 5 हजार

करोड़ रुपए के घोटाले का अनुमान। गौठान के नाम पर 1300 करोड़ रुपए लूट लिए

गए। राज्य लोक सेवा आयोग जैसेे महत्वपूर्ण पदों पर इस सरकार ने घोटाला पर

घोटाला किया है। कोरोना सेश के नाम पर 700 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।

आदिवासी इलाकों पर कानून व्यवस्था चौपट है। राज्य में 5000 से ज्यादा बलात्कार के केस दर्ज हुए है। मोदी ने 61लाख टन चांवल खरीदा और 74हजार

करोड़ दिया है, जबकि भूपेश ने मात्र 12600 करोड़ रुपए देकर अपना पीठ थपथपा रही है। मोदी ने 92 लाख टन धान की खरीदी किया। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का पूरा सिस्टम डॉ. रमन सिंह ने खड़ा किया। जिस छत्तीसगढ़ की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था उसे 15 सालों में डॉ. रमन सिंह ने चहुंमुखी रुप से विकसित किया। छत्तीसगढ़ बिमारू राज्य की

श्रेणी से बाहर निकालकर विकासशील राज्य बनाया। पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की

यूपीए सरकार ने छत्तीसगढ़ से मात्र 74 हजार करोड़ रुपए भेजा था, तो वहीं इन 9सालों में 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि भेजी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.

रमन सिंह ने 1.8 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया। 52 लाख परिवारों को मुफ्त में अनाज दिया। भिलाई को आईआईटी का सौगात दिया।

दुर्ग शहर में 30 से ज्यादा जनऔषधि खोले गए। 90 हजार परिवारों को गैंस सिलेण्डर दिया।

विशाल जनसमूह के बीच हुंकार भरते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह उनका 17वें राज्य का दौरा है। वे जहां जहां भी गए है। जनमानस मोदी सरकार फिर से बनाने का मन चुकी है।

इसकेे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी ने भारत का सम्मान बढ़ाया है। गांव गरीब और ग्रामीण की चिंता की है। डबल इंजन की सरकार बनाने 2023 में छत्तीसगढ़

भाजपा की सरकार जरुरी है। राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार ने चुनाव पूर्व जितने भी वादे किए थे, कोई पूरे नहीं हुए। शराब घोटाला 2000 करोड़ नहीं, बल्कि 10000 हजार करोड़ का हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश का इतिहास बदला है। धारा 370 समाप्त करने वाले अमित शाह आज हमारे बीच है। इन 9 सालों में भारत ने नया करवट लिया है। उन्होने सवाल उठाया कि कांग्रेस के 70 सालों के राज में देश क्यों पिछड़ा रहा। सेवा ,सुशासन,गरीब कल्याण भाजपा की प्रतिबद्धता है। इसलिए 2023 मे छत्तीसगढ़ की सरकार आना तय है।

****************************

 

फिल्म ‘पुणे टू गोवा’ से बॉलीवुड की यात्रा प्रारम्भ करेंगे आदित्याराजे मराठे 

22.06.2023  –  मराठी फिल्म उद्योग के चर्चित नवोदित अभिनेता आदित्यराजे मराठे अब युवा निर्देशक अमोल भगत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पुणे टू गोवा’ से बॉलीवुड की यात्रा प्रारम्भ करेंगे। मोरया प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित, यह फिल्म कॉमेडी, सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन का एक आकर्षक मिश्रण है जिसमें आदित्यराजे मराठे की दमदार भूमिका है।

‘राउडी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करने के बाद, आदित्यराजे हिंदी फिल्म उद्योग में तूफान लाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में आदित्यराजे के साथ सुनील पाल और एहसान कुरशी जैसे नामचीन अभिनेता शामिल हैं।

फिल्म का संगीत एक और आकर्षण है, जिसमें प्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या, जावेद अली, और केतकी मटेगांवकर ने अपनी मधुर आवाज़ में भावपूर्ण गीतों को गाया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग में कर दिया गया बदलाव 

22.06.2023  –  फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव कर दिए है। अब आपको भगवान हनुमान के मुंह से “जलेगी भी तेरे बाप की…” जैसे डायलॉग सुनने को नहीं मिलेंगे।

मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म में ये बदलाव कर दिए हैं।  “जलेगी भी तेरे बाप की…” के आलावा मेकर से कई संवादों को बदला है।

फिल्म आदिपुरुष का  डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की” की जगह अब भगवान हनुमान यह कहते दिखाई देंगे- “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही।”

फिल्म में जो डायलॉग बदल दिए गए है, वो इस प्रकार है…

पहले यह डायलॉग था : कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की

अब यह बदलाव किया गया : कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका

पहले यह डायलॉग था : जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे।

अब यह बदलाव किया गया : जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।

पहले : मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है।

अब: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।

पहले : तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं

अब : तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं…!

 

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

रेलवे की वेबसाइट हैक करने वाले हामिद अशरफ पर बड़ा एक्शन, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

बस्ती 22 June (एजेंसी): यूपी के बस्ती में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर ली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत बस्ती जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। हामिद अशरफ ने IRCTC की वेबसाइट हैक कर तहलका मचा दिया था।

पुलिस अफसरों का कहना है कि माफिया हामिद अशरफ ने जिन-जिन रिश्तेदारों के नाम अवैध तरीके से संपत्ति खरीदी थी, जिला प्रशासन ने उसे भी कुर्क किया है। नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली एवं नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव ने टीम की साथ पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही की।

पुलिस ने बताया, जब मामले की तहकीकात की गई तो माफिया हामिद अशरफ की कुल 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। हामिद के HDFC बैंक, घनसवली, नवी मुंबई के खाता संख्या 50100202803786 व 20200027871898 को सीज किए जाने के लिए बैंक को लिखा गया है।

बता दें कि, हामिद अशरफ ने रेलवे की साइट को हैक कर तहलका मचा दिया था। सीबीआई ने बेंगलूरू से हामिद को बस्ती से अरेस्ट किया था। कुछ दिन बाद जमानत पर आने के बाद वो फिर से रेलवे के वेबसाइट को हैक कर तत्काल टिकट बनाने लगा था। इसके बाद, वर्ष 2021 में पुलिस ने उसे फिर अरेस्ट किया था। हर्रैया थाने में उस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

****************************

 

मॉनसून के साथ आसमान से बरसने लगी मौतें, तीन दिनों में 20 की गई जान

रांची 22 June (एजेंसी)- मॉनसून 19 जून को झारखंड में दाखिल हुआ और इसके साथ ही आसमान से मौत की बिजलियां गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। पिछले तीन दिनों में वज्रपात की डेढ़ दर्जन से ज्यादा घटनाओं में 20 लोगों की जान चली गई है, जबकि घायलों की तादाद 50 से ज्यादा है।

दरअसल, बारिश के साथ ही आसमानी बिजलियों के कहर का यह सिलसिला झारखंड के लिए बड़ी आपदा बन गया है। भारतीय मौसम विभाग ने थंडरिंग और लाइटनिंग के खतरों को लेकर देश के जिन छह राज्यों को सबसे संवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया है, झारखंड भी उनमें एक है। आसमानी बिजली का कहर झारखंड के लिए एक बड़ी आपदा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष यानी 2021-22 में झारखंड में वज्रपात की 4 लाख 39 हजार 828 घटनाएं हुई हैं। इसके पहले 2020-21 में राज्य में लगभग साढ़े चार लाख बार वज्रपात हुआ था। 2020-21 में वज्रपात से 322 मौतें दर्ज की गईं।

क्लाइमेट रेजिलिएंट ऑब्जविर्ंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन मौतों में से 96 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से थीं और पीड़ितों में से 77 प्रतिशत किसान थे। किसान पहाड़ी-पठारी क्षेत्रों में ऊंचे पेड़ों से घिरे खुले खेतों में काम करते हैं और उन तक वज्रपात के खतरे से अलर्ट करने की सूचनाएं पहुंच नहीं पातीं। हालांकि, मौसम विभाग इसे लेकर नियमित तौर पर अलर्ट जारी करता है, लेकिन जागरूकता की कमी बड़ी बाधा है।

वज्रपात को झारखंड सरकार ने विशिष्ट आपदा (स्पेसिफिक डिजास्टर) घोषित कर रखा है। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने 2019 में एसएमएस सिस्टम के जरिए लोगों को सचेत करने की व्यवस्था की थी, लेकिन यह सिस्टम बहुत कारगर नहीं है।

आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में सबसे अधिक बिजली मध्य प्रदेश में गिरती है। बीते वर्ष वहां साढ़े छह लाख से अधिक बार बिजली गिरी थी, जबकि छत्तीसगढ़ में करीब 5.7 लाख, महाराष्ट्र में 5.4 लाख, ओडिशा में 5.3 लाख तथा पश्चिम बंगाल में 5.1 लाख से अधिक बार वज्रपात की घटनाएं रिकॉर्ड की गयीं।

यह पाया गया है कि वज्रपात की सबसे ज्यादा घटनाएं मई-जून में होती हैं। पिछले 11 वर्षों में यहां वज्रपात की घटनाओं में 2000 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। वर्ष 2011 से लेकर अब तक किसी भी वर्ष वज्रपात से होने वाली मौतों की संख्या 150 से कम नहीं रही। 2017 में तो वज्रपात से मौतों का आंकड़ा 300 दर्ज किया गया था। इसी तरह 2016 में 270 और 2018 में 277 मौतें हुई थीं।

****************************

 

रेप की कोशिश में नाकाम होने पर महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंका, विरोध कर रहे रिश्तेदार को भी धकेला

मुज्जफरपुर 22 June, (एजेंसी): मुज्जफरपुर से गुजरात जा रही सूरत एक्सप्रेस में बदमाशों ने एक महिला से रेप करने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया तो महिला के साथ उसके रिश्तेदार को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला ग्वालियर के बिलौआ थाना इलाके का है।

19 जून को मजदूर महिला अपने रिश्तेदार के साथ सूरत एक्सप्रेस में सवार होकर लखनऊ से गुजरात के सूरत जा रही थी। महिला झारखंड के पालमू जिले की रहने वाली है। इस ट्रेन में ग्वालियर से पांच लोग सवार हुए। वह सभी महिला की सामने वाली सीट पर बैठे थे। कुछ देर बाद ही आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बिलौआ थाना पुलिस को बताया कि आरोपी उसका फोटो खींच रहे थे। उसने विरोध किया तो उसे और उसके रिश्तेदार को पीटने लगे। इसके बाद महिला और उसका रिश्तेदार ट्रेन के गेट के पास जाकर खड़े हो गए। आरोपियों ने वहां पहुंचकर महिला के साथ रेप करने की कोशिश की।

जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और रिश्तेदार को चलती ट्रेन से बरौड़ी गांव के पास फेंक दिया। सोमवार को रातभर महिला और उसका रिश्तेदार रेलवे ट्रैक के पास बेहोश पड़े रहे। अगले दिन मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी। वहीं महिला और उसके रिश्तेदार को गैंगमैन और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए। ग्वालियर के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एसडीओपी डबरा और थाना प्रभारी बिलौआ को टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए।

*****************************

 

मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह का सख्त रवैया, 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली 22 June, (एजेंसी): मणिपुर हिंसा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट करके दी है। ट्वीट में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बुधवार शाम को असम में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं। शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं हैंय़ हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं।

अमित शाह ने भी पिछले महीने चार दिनों के लिए मणिपुर का दौरा किया था और राज्य में शांति कायम करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात की थी। इससे पहले, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में बुधवार को एक पुलिया के पास खड़ी एसयूवी वाहन में विस्फोट होने से तीन लोग हो गए।

****************************

 

चोरी के शक में लड़की को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने आठ को लिया हिरासत में

गाजियाबाद 22 June (एजेंसी): गाजियाबाद में ज्वेलरी चोरी के शक में युवती की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ चलती रही। आरोपी युवती को डंडे और लोहे की रॉड से तब तक पीटते रहे, जब तक वो मर नहीं गई।

पिटाई से जब वो युवती चीखने चिल्लाने लगी, तो आरोपियों ने तेज आवाज में गाने बजा दिए, ताकि पड़ोसियों को शक न हो। हत्या के बाद आरोपियों ने सुबूत नष्ट करने के लिए मृतका के कपड़े बदले, खून साफ किया और चोरी हुए जेवरात ढूंढने के लिए करीब पौने 200 किलोमीटर दूर उसके घर सहारनपुर पहुंच गए, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। फिलहाल मुख्य आरोपियों सहित आठ लोग पुलिस कस्टडी में हैं। उनसे पूछताछ चल रही है।

गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार है। यहां के बागूवाला इलाके में रहने वाला रमेश अंबाला (पंजाब) में कपड़ों की फेरी लगाता है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी मुस्लिम युवती हिना, निवासी सहारनपुर से हुई थी। रमेश के बेटे का 19 जून को बर्थडे था। इस पार्टी में हिना के परिवार से भी लोग आए हुए थे। पार्टी में हिना का भाई शाहरूख, भाभी सानिया और सानिया की बहन समीना (23 वर्ष) भी सहारनपुर की इंद्रापुर कॉलोनी से आए थे। पार्टी धूमधाम से हुई और सब अपने-अपने घरों को चले गए।

20 जून की सुबह रमेश को पता चला कि घर से करीब 5 लाख रुपए की ज्वेलरी गायब है। उन्होंने चोरी का शक समीना पर जताया। 20 जून की सुबह हिना ने समीना को फोन करके धोखे से गाजियाबाद बुला लिया और खोये हुए जेवरातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। चोरी न कुबूलने पर उसकी इतनी पिटाई की गई कि मौत हो गई।

मृतका समीना की बहन सानिया ने इस मामले में रमेश उसकी पत्नी हिना, पुत्र सनी, दोस्त हिमांशु सहित अन्य रिश्तेदार नौशाद, माजिद, ईशान, रुखसार के खिलाफ हत्या का केस थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी आठ आरोपी कस्टडी में ले लिए हैं। इनसे पूछताछ चल रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मारपीट के दौरान सिर में डंडा लगने से समीना बेहोश होकर गिर पड़ी और मौत हो गई।

*************************

 

भ्रष्टाचार का अजब कारनामा, शिवपुरी में जिंदा मजदूरों को मृत बताकर 96 लाख हड़पे

शिवपुरी 22 June (एजेंसी): मध्य प्रदेश अजब और गजब है। यहां ऐसे कारनामे होते हैं जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। शिवपुरी जिले में भ्रष्टाचार का अजब कारनामा हुआ, जहां जिंदा मजदूरों को मृत बताकर 96 लाख रुपये की राशि हड़प ली गई है। इस मामले के उजागर होने पर पांच अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह मामला शिवपुरी जनपद पंचायत का है। यहां मजदूरों के लिए सरकार की एक योजना की आड़ में घोटाला हुआ। मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा पंजीकृत श्रीमिकों को अंत्येष्टि व अनुग्रह सहायता दी जाती है। इस योजना में जिंदा श्रमिकों को शिवपुरी जनपद के अफसरों ने मृत बता दिया। इन श्रमिकों को मृत बताकर इनके नाम पर मिलने वाली राशि को दूसरे व्यक्तियों के खाते में डालकर राशि निकाल ली गई। इस योजना में शिवपुरी जनपद में 93.56 लाख रु. का गबन सामने आया है।

जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि 26 हितग्राहियों के नाम पर केस बनाकर धांधली हुई है। जिंदा लोगों के नाम से इतना बड़ा गबन किया है। इसमें दो जनपद सीईओ के डिजिटल सिग्नेचरों से राशि निकली है। संबंधित शाखा की दो महिला लिपिक भी मामले में जिम्मेदार पाई गईं हैं। सिटी कोतवाली थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर, दो जनपद सीईओ और दो महिला लिपिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

शिवपुरी जनपद के वर्तमान सीइओ गिरिराज शर्मा ने कोतवाली में पोहरी जनपद सीइओ गगन बाजपेयी के अलावा राजीव मिश्रा (मुरार ग्वालियर में पदस्थ), शैलेंद्र परमार तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लिपिक वर्ग-तीन साधना चौहान व लता दुबे (शाखा प्रभारी) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।

शिवपुरी पुलिस एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने अभी धारा 420, 120बी के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिवपुरी जनपद पंचायत के वर्तमान सीईओ के पत्र के आधार पर यह मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।

शिवपुरी जिले के इंदरगढ़ निवासी हरिओम शर्मा को मृत बताकर उसकी पत्नी भारती शर्मा के खाते में चार लाख छह हजार रुपए कैनरा बैंक में भुगतान दर्शाया था। तत्कालीन सीईओ सृष्टि ने 15 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट पर फिजिकल थाना में शैलेंद्र और पलक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया था।

मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच कमेटी बनाई। इसके बाद अब जांच कमेटी रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में पदस्थ रहे दो पूर्व सीईओ सहित अन्य पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

*******************************

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बालाघाट में, जनसभा को करेंगे संबोधित

बालाघाट 22 June (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह शाम 4 बजे पुलिस लाइन बालाघाट के हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

यहां से वे सड़क मार्ग से स्थानीय श्याम बिहारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे। शाम लगभग सवा चार बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम लगभग साढ़े पांच बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। वे लगभग छह बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर द्वारा यहां से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शाह बालाघाट से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

***************************

 

अभिनय के साथ गायकी में भी निपुण हैं मीनाक्षी श्रीवास्तव

22.06.2023  –  आज के दौर में फिल्म इंडस्ट्री प्रयोगात्मक दौर से गुज़र रही है वैसी स्थिति में नवोदित प्रतिभाओं को अपनी अभिनय कौशल को परिमार्जित किये वगैर शीर्ष पर पहुँचने की चाहत नहीं रखना चाहिए। यह कहना है अभिनेत्री और गायिका मीनाक्षी श्रीवास्तव का। मीनाक्षी का मानना है कि अपनी कलाकारी को तराशने के लिए आप जितनी मेहनत करेंगे यह आपके काम के लिए और आपके लिए सहायक होगा।

मीनाक्षी फैजाबाद, उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं और उच्च शिक्षित हैं उन्होंने एमबीए की पढाई की है। बचपन से ही संगीत और अभिनय के प्रति उनकी लगन थी, मगर परिवार की खुशी के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को पहला महत्व दिया। उन्होंने कई वर्षों तक नौकरी भी की मगर अपने सपने को साकार करने वह मुंबई आ गयी। उन्होंने संगीत, नृत्य और अभिनय की बारीकियों को अच्छे से जानने के लिए इसकी शिक्षा ली और अभिनय में कदम रखा। मीनाक्षी गायन के क्षेत्र में भी महारत हासिल कर चुकी हैं लगभग पैंतीस से अधिक शो में वह अपने गायन कला का जादू दिखा चुकी हैं।

मिनिस्ट्री ऑफ माइनारीटी अफ़ेयर्स की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में इन्होंने गीत गाये हैं और वहीं से इन्हें गायन के क्षेत्र में कई ऑफर मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों इन्हें सम्मान भी प्राप्त हुआ है। अपनी कौशल और योग्यता को तराशने के लिए मीनाक्षी बहुत मेहनत करती है। अभिनेत्री रेखा और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इनके पसंदीदा कलाकार है। दक्षिण भारतीय कलाकार प्रभास, तृषा और कई उम्दा कलाकार मीनाक्षी को पसंद है। मीनाक्षी का मानना है कि हर इंसान के जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं, यह सबके साथ होता है इसलिए अपनी समस्याओं में ना उलझकर प्रसन्न रहना चाहिए और स्वयं को सफल बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए।

स्वभाव से मीनाक्षी चंचल और लगनशील है। अभिनय के क्षेत्र में वह अलग अलग किरदार निभाना चाहती हैं। वह चरित्र और सशक्त भूमिका निभाना चाहती है। मीनाक्षी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में यदि आप अपने सपने पूरे करने की चाह रखते हैं, तो पहले अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाये, संयम राखे और फिर स्वयं की मेहनत से अपने को योग्य बनाये उसके पश्चात अपना सपना पूरा करें। क्योंकि आर्थिक कमी आपके सपनों को उड़ान देने में बाधक सिद्ध हो सकती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट

नई दिल्ली 21 June (एजेंसी)- मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी दी है। सिंगर औऱ रैपर हनी सिंह को गोल्डी बराड़ की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बारे में बताया जाता है कि वो अभी कनाडा में छिपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, एक वॉइस नोट के जरिए हनी सिंह को धमकी दी गई है। हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष सेल से की है। धमकी मिलने के बाद सिंगर हनी सिंह दिल्ली के स्पेशल सेल के कमिश्नर से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई। हनी सिंह ने पुलिस को वो वॉइस नोट भी सौंप दी है जिसके जरिए उन्हें धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे साथ ऐसा जिंदगी में पहली बार हुआ है। लोगों ने बहुत प्यार दिया है। पहली बार ऐसी कोई धमकी मिली है। हनी सिंह ने आगे कहा कि मैं बहुत डरा हुआ हूं। इसके बाद हनी सिंह ने बताया कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता। मुझे जिंदगी में सिर्फ एक ही चीज से डर लगता है और मुझे मौत से डर लगता है।

हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि मैंने पुलिस को सभी सबूत दिये हैं। मुझे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कुछ फोन आए थे और वॉइस नोट्स आए थे। मैंने आप सभी से भी कुछ भी नहीं छिपाया है। जल्दी ही और विस्तृत जानकारी दूंगा। हनी सिंह ने बताया कि मैंने कमिश्नर साहब से आग्रह किया है कि वो मुझे सुरक्षा प्रदान करें और मामले की जांच करें। हनी सिंह ने यह भी बताया है कि जब वो अमेरिका में थे तब उनके मैनेजर को यह धमकी मिली थी और मुझे जान से मारने की बात कही गई थी।

सलमान खान को भी गोल्डी ने दी थी धमकी

गोल्डी बराड़ ने इससे पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी साल मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। पंजाब पुलिस ने पिछले साल दायर अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि गोल्डी बराड़ ने कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई समेत कुछ अन्य लोगों की मदद से सिद्धू की हत्या की थी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मुख्य आरोपी है। इस वक्त वो फरार चल रहा है। इसी साल मई के महीने में कनाडा की सरकार ने गोल्डी बराड़ का नाम देश के 25 वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया था।

*****************************

 

पीएम मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर

नई दिल्ली 21 जून,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुधवार को जाने से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली पुलिस को कॉल के जरिए मिली। पुलिस के मुताबिक, उनके पास धमकी भरे दो कॉल आए हैं जिसके बाद पुलिस ने फौरन फोन करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की है। दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान मादीपुर के रहने वाले संजय वर्मा के रूप में हुई। संजय ने शराब के नशे में कॉल किया था। दिल्ली पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए रेड कर रही है।

डीसीपी/बाहरी, हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है। फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और एचएम अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। सभी कॉल मोबाइल नंबर 09871493972 पर किए गए थे।

**********************************

 

धन शोधन मामला : ईडी ने तलाशी के दौरान बरामद की 1.62 करोड़ की नकदी, 100 से ज्यादा प्रॉपर्टी का पता चला

नई दिल्ली 21 जून,(एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि कुख्यात अपराधी सुरेश जगुभाई पटेल और उनके सहयोगियों से जुड़े एक पीएमएलए मामले में दमन (केंद्र शासित प्रदेश) और वलसाड (गुजरात) में हाल ही में की गई तलाशी के दौरान उसने आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है।

एजेंसी ने बताया, तलाशी के दौरान, 1.62 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए जिसमें एक करोड़ रुपये से ज्यादा 2000 रुपये के नोट में थे। इसके अलावा 100 से अधिक संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, पावर ऑफ अटॉर्नी और कई फर्मों, कंपनियों, प्रतिष्ठानों तथा नकद लेनदेन से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज शामिल हैं। डिजिटल सबूत और तीन बैंक लॉकरों की चाबियां भी जब्त की गईं। जब्त किए गए सबूतों का भौतिक और फोरेंसिक विश्लेषण जारी है।

केंद्रीय एजेंसी ने दमन पुलिस, गुजरात पुलिस और मुंबई पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार, अवैध हथियार रखने, हत्या और जबरन वसूली सहित विभिन्न अपराधों के लिए दायर मामलों के आधार पर सुरेश पटेल उर्फ सुखा और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की।

उक्त मामलों के अलावा, सुरेश पटेल और उसके साथियों के खिलाफ गुजरात और दमन के विभिन्न थानों में शराब तस्करी, हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, डकैती, सरकारी कर्मचारियों पर हमले और पासपोर्ट जालसाजी जैसे अपराधों के लिए 35 से अधिक मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने कहा, ईडी की जांच से पता चला है कि सुरेश पटेल और उसके साथियों ने कंपनियों का एक नेटवर्क बनाया था, जिनमें से कई का शून्य या बहुत कम कारोबार था। इन कंपनियों की स्थापना उनकी आपराधिक गतिविधियों से उत्पन्न अवैध धन को वैध बनाने के एकमात्र उद्देश्य से की गई थी। सुरेश पटेल, उसके परिवार के सदस्यों और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जमा की गई थी।

पटेल गुजरात में शराब की तस्करी के 10 से अधिक मामलों, जालसाजी और धोखाधड़ी के सात मामलों, हत्या या हत्या के प्रयास के आठ मामलों, अवैध हथियार रखने के पांच मामलों, भ्रष्टाचार के एक मामले सहित कई अन्य अपराधों में आरोपी है। उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 174-ए के तहत दर्ज एक मामले में दोषी ठहराया गया है। वर्तमान में सुरेश पटेल और उसके साथी केतन पटेल, विपुल पटेल और मितेन पटेल 2018 में दमन में हुए दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में हैं।

***********************************

 

लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर सेना के जवानों ने किया योगाभ्यास

नई दिल्ली,21 जून (एजेंसी)। सेना की अल्टीमेट फोर्स की यूनिट ने हनले वेधशाला में लद्दाख के दूरदराज के इलाकों में 15,000 फीट की ऊंचाई पर योग का आयोजन किया, जो दुनिया में सबसे ऊंचे स्थानों में से एक है। भारतीय सेना ने लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों, ग्लेशियर, मैदानी इलाकों समेत देश भर में 100 से अधिक स्थानों पर योग आसन कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, वायु योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों के साथ वायु सेना स्टेशन, नई दिल्ली में एक योग सत्र में भाग लिया।

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे ने सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों व विशिष्ट विदेशी हस्तियों के साथ दिल्ली कैंट स्थित करिअप्पा ग्राउंड में योगासन किया।

सेना के मुताबिक सद्भाव और शांति के लिए योग के संदेश के साथ, भारतीय सेना ने देश भर में 106 स्थानों पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया — उत्तर में सियाचिन ग्लेशियर और लद्दाख से, पूर्व में अरुणाचल प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र, दक्षिण में इंदिरा पॉइंट से लेकर पश्चिम में कच्छ और थार तक।

भारतीय सेना ने कहा कि सेना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सभी के बीच शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाती है। सेना का मानना है कि योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी तकनीक से तैयार एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत पर कोच्चि में नौसैनिकों के साथ योगासन किए। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की इस ऐतिहासिक विरासत को भले ही संयुक्त राष्ट्र ने 9 वर्ष पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी, लेकिन योग का अंतरराष्ट्रीयकरण आज से सदियों पहले हो चुका है। विश्व के विभिन्न हिस्सों में, खासकर पूर्वी हिस्से में जापान, वियतनाम, चीन, तिब्बत जैसे देशों में योग लंबे समय से अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराता आया है।

आईएनएस विक्रांत पर मौजूद रहे रक्षा मंत्री के मुताबिक यहां योग का अर्थ सिर्फ कुछ आसनों से नहीं है, बल्कि योग इससे कहीं अधिक व्यापक है। योग का संबंध कर्म, ज्ञान और भक्ति से भी है। इसी केरल की धरती से सातवीं शताब्दी में जगतगुरू आदि शंकराचार्य निकले, जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा, पूरे भारत में योग-संस्कृति के विकास के लिए लगाया।

उन्होंने कहा कि योग तो युगों-युगों से भारतीय सभ्यता और संस्कृति का एक अभिन्न अंग बना हुआ है। हम ऐसे देश के निवासी हैं, जहां अपनी योग साधना के रूप में हमारे ऋषि और मनीषी हमारे समक्ष एक अमूल्य विरासत छोड़ कर गए हैं। हमारे यहाँ तो योग को मानव सभ्यता जितना प्राचीन माना गया है।

*******************************

 

एक मानवता के कल्याण का माध्यम है योग : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर/ कुशीनगर 21 जून (एजेंसी)  । उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुध्दवार को गोरखपुर में कहा कि योग भारतीय मनीषा की तरफ से विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिया गया एक उपहार व माध्यम है।

मुख्यमंत्री 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में योगाभ्यास करने के पूर्व योग साधकोंए प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि  भारतीय ऋषि परंपरा से प्राप्त यह ऐसी विधा है जो शरीर और मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रखती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योग की महत्ता को अंगीकार कर आज दुनिया के लगभग दो सौ देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और वैश्विक मंच पर योग की पुनर्प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में इस बात के लिए लोगों को नई प्रेरणा दी कि वास्तव में अगर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है तो तो केवल और केवल योग से हम इसको आगे बढ़ा सकते हैं। विश्व शांति का मार्ग आगे बढ़ाने में योग माध्यम बन सकता है।

योगी ने कहा कि भारत ऐसे ही विश्व गुरु नहीं हुआ। यहां जो कुछ भी है वह व्यवहारिक है पहले से प्रमाणित है और योग भी उसी परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों की भारतीय मनीषा की परंपरा योग हम सबकी विरासत का हिस्सा है। हमें योग की विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। हजारों वर्षों से जिस योग को हम अपने जीवन का हिस्सा मानते रहे हैं वह आज वैश्विक मंच पर छाता हुआ पूरी दुनिया को अपनी और आकर्षित करता हुआ दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंण्त्री ने दुनिया में पिछले तीनण्साढ़े तीन साल में जिस महामारी की चपेट में पूरी दुनिया आई थी उस कोरोना कालखंड में भी दुनिया के अंदर सर्वाधिक मांग भारतीय आयुष पद्धति की हो रही थी। सबने यह माना कि भारतीय आयुष पद्धति संपूर्ण आरोग्यता प्रदान कर सकती है। वास्तव में भारतीय आयुष पद्धति हमारी ऋषि परंपरा की तरफ से संपूर्ण आरोग्यता की लक्ष्य प्राप्ति हेतु मानवता के कल्याण का प्रशस्त पथ है जिसकी ओर पूरी दुनिया आकर्षित हो रही है।

उन्होंने कहा कि आयुष की मांग लगातार बढ़ रही है। जो लोग पहले चाय पीते थे कोल्ड ड्रिंक लेते थेए कोरोना कालखंड में उनमें से बहुतायत काढ़ा पीने लगे। यह भारत के आयुष की देन है। हल्दी भारत की रसोई का प्रमुख हिस्सा है और आज दुनिया के अंदर इसकी बढ़ती हुई मांग भारत के किसानों के लिए एक नए अवसर को भी प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि हमारी परंपरा शरीर को धर्म का साधन मानती है।शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्ण्ण्। किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति चाहे वह नौकरशाह होए उद्योगपति हो या फिर किसानण्मजदूरए अपना कार्य अच्छे से तभी कर पाएगा जब उसका शरीर स्वस्थ होगा। स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क भी आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्यतः शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हम लोग व्यायाम या एक्सरसाइज कर लेते हैं पर शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी चाहिए। योग ऐसी विधा है जो स्वस्थ शरीर के साथ हमें स्वस्थ मस्तिष्क भी देती है।

योग के विभिन्न अंगों की महत्ता को विस्तार से समझाते हुए  योगी ने कहा कि प्राणायाम करने वाले लोगों पर कोरोना का प्रभाव न्यूनतम रहा। कोरोना के सेकेंड वेव में सबसे अधिक प्रभावी लंग्स यफेफड़ोंण् पर पड़ा था। लोगों को श्वांस लेने में दिक्कत हो रही थी पर प्राणायाम से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत लोगों को कोरोना या तो छू नहीं पाया या फिर संक्रमित होने पर भी वे कुछ ही दिनों में आरोग्यता को प्राप्त कर लिए। उनके बीच मृत्यु दर न्यूनतम थी।

उन्होंने  कहा कि प्राणायाम हमको न केवल मजबूत करते हैं बल्कि शारीरिक शुद्धि का भी माध्यम बनते हैं। इसी तरह योग के आसन न केवल हमें स्थिरता देते हैं बल्कि शारीरिक सुदृढ़ता भी प्रदान करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक योगी के लिए योग आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रवेश करने का मार्ग होता है जो चेतना के विस्तृत आयाम को आगे बढ़ाता है। चेतना के बहुत छोटे से भाग का हम उपयोग कर पाते हैं लेकिन इसका क्षेत्र बहुत विस्तृत है। उस चेतना के विस्तृत क्षेत्र में प्रवेश करने का माध्यम है योग। जबकि एक सामान्य गृहस्थ या सामान्य नागरिक के लिए योग शारीरिक और मानसिक आरोग्यता प्राप्त करने का माध्यम है।

योग की परंपरा के साथ आज दुनिया जुड़ती दिखाई दे रही है। दुनिया में लोगों के सामने विभिन्न प्रकार की चुनौतियां हैं। कोई शारीरिक बीमारियों से तो कोई मानसिक रूप से परेशान है। ऐसे में संपूर्ण आरोग्यता प्रदान करने की दिशा में योग की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

श्री योगी  ने कहा कि योग परंपरा में सामान्यतः हम अष्टांग योग को महत्व देते हैं। जिसमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम प्रत्याहार, धारणा,ध्यान,समाधि अलगण्अलग क्रियाएं हैं। अलगण्अलग प्रकार की ये विधाएं हैं हम सबको शारीरिक और मानसिक शुद्धि का माध्यम प्रदान करती हैं। इसी तरह हठयोग की कुछ विधाएं हैं। उसमें प्रारंभिक कार्यक्रमों को षट्कर्मों के साथ जोड़ दिया गया।

देश कालए परिस्थितिए खानण्पान या अन्य कारणों से व्यक्ति में कोई शारीरिक विकार आ गया है तो ये क्रियाएं शारीरिक शुद्धि का माध्यम बनती हैं। ये विशेष क्रियाएं नियमित नहीं होतीं उनके निश्चित पक्ष होते हैं। उसके अनुरूप कोई व्यक्ति अभ्यास करेगा तो कायिक रुप से स्वस्थ होगा।

मुख्यमंत्रण्ी  ने बताया कि योग तमाम वात जनितए कफ जनितए पित्त जनित विकारों से मुक्ति दिलाता है। उन्होंने आसनों व प्राणायाम का महत्व समझाने के साथ ही नाड़ियों के शुद्धिकरण पर भी चर्चा की। कहा कि प्रणायाम नाड़ियों की शुद्धि का माध्यम बनता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नाड़ी की क्रियाएं मन से जुड़ी क्रियाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि मन की विचित्र स्थिति होती है। व्यक्ति के बंधन और मोक्ष दोनों का कारण मन होता है। एक स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मन भी आवश्यक है। चंचल मन व्यक्ति को चलायमान करता है। मन को एकाग्र न कर पाने के कारण भी बहुत से लोग प्रतिभा होने के बावजूद जीवन में सफलता को प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए मन की वृत्ति को जो चंचल है उसे नियंत्रित करने का माध्यम योगासन देता है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि मन को नियंत्रित करना अत्यंत दुरुह कार्य है लेकिन व्यक्ति के जीने के लिए प्राणायाम से यह संभव है। नाथ पंथ की परंपरा में जिसे अजपा जप कहते हैं श्वांस पर ध्यान केंद्रित कर मन को साधा जा सकता है। प्राणायाम के माध्यम से मन को नियंत्रित कर लिया गया तो योग के अन्य उच्चतर सोपान को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हो सकती है।

योगी ने कहा कि आज के समय में आप देख रहे होंगे क्या स्थिति चल रही हैं जहां पर खानण्पान गलत है वहां पर एक तनावए ब्लड प्रेशरए शुगर के पेशेंट देखने को मिलते हैं। एक उम्र के बाद लोग जोड़ों यज्वाइंट्स को लेकर दिक्कत में आ जाते हैं। दुनिया में जा कर देखिए तो कई देशों में शुगरए बीपी आदि बीमारियों का रेट 25 से 30 पहुंच चुका है। एक डरावना दृश्य सबके सामने है।

तनाव को पालने की वजह से आप देखते होंगे कि सामान्य जीवन में आपको कभी बहुत जल्दी गुस्सा आ जा जाता होगा। ऐसे में दीर्घ श्वांस लीजिए बहुत आराम प्राप्त होगा। धीरेण्धीरे करके मन शांत होता दिखाई देगा। अनावश्यक तनाव व गुस्सा कई बार बड़ी घटना का कारण बन जाता है। योग इन सभी को नियंत्रित करने का माध्यम देता है।

मुख्यमंत्री ने  सभी लोगों से अपील की कि योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि योग साधकों के लिए भारतीय शास्त्र परंपरा में कहा गया है कि जो लोग नियमित योग करते हैं उनको बुढ़ापा नहीं आता और न ही किसी प्रकार का रोग पकड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वास्तव में नई प्रेरणा का दिवस है। यह दिवस हमें अपनी ऋषि परंपरा की विरासत पर गर्व की अनुभूति की प्रेरणा देता है। यह दिवस इस बात की प्रेरणा भी है कि योग के माध्यम से हम विश्व मानवता के कल्याण तथा आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

अतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन देखा व सुना। इसके बाद उन्होंने सभागार में उपस्थित योग साधकों व प्रशिक्षुओं के साथ योग का अभ्यास किया।

**************************

 

बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हिंसा की होगी सीबीआई जांच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया आदेश

कोलकाता 21 जून,(एजेंसी)।  बंगाल पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा की सीबीआई जांच होगी। इसको लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिए हैं। बंगाल में आने वाली आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से लेकर कोलकाता तक हिंसा की आग देखने को मिली थी। हिंसा के दौरान बीजेपी से लेकर कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों ने टीएमसी पर आरोप लगाए थे। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर मांग की गई थी।

कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं जागी ममता सरकार

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था। इसके बाद भी राज्य चुनाव आयोग और बंगाल सरकार ने मामले में संजीदगी न दिखाते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग नहीं की। इस पर बीजेपी और कांग्रेस की अवमानना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।

हाई कोर्ट  ने कह दी बड़ी बात

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा मामले की सुनवाई कर रही हाई कोर्ट ने ममता सरकार को लेकर बड़ी बात कही है। हाईकोर्ट जस्टिस अमृता सिन्हा ने हिंसा मामले में सीबीआई जांच का फैसला दिया। जस्टिस अमृता सिन्हा ने पंचायत चुनाव की हिंसा पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में इतनी हिंसा और रक्तपात चलता रहा तब तो चुनाव को रोक देना चाहिए।

**************************************

 

मंत्री से मिलने में नाकाम महिला ने नाले में खड़े होकर किया विरोध-प्रदर्शन

रायचूर 21 जून,(एजेंसी)। कर्नाटक में मंत्री से मिलने से रोके जाने के बाद एक महिला सफाई कर्मचारी ने रायचूर जिले में एक नाले में खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन किया। वह सफाई कर्मचारियों के लिए अलग कब्रिस्तान और राष्ट्रीय पहचान पत्र की मांग कर रही थी।

सफाई कर्मचारी गीता सिंह ने नाले में उतरकर सभी को चौंका दिया और अपने ऊपर गंदा पानी डाल लिया। घटना मंगलवार की है। सिंह ने रायचूर के जिला प्रभारी मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल के मिलने से इनकार करने के बाद विरोध-प्रदर्शन किया। मंत्री जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। वह मंत्री से मिलने और मांगें रखने आई थीं।

उसने आरोप लगाया था कि मंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे उनसे मिलने या मंत्री को अपनी याचिका प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं दी। इससे क्षुब्ध होकर वह पास के बरसाती पानी एकत्र करने वाले नाले में कूद गई और विरोध जताया।

हालांकि अन्य लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह गटर में चली गई। उसने निगम के अधिकारियों पर अपना गुस्सा उतारा। गीता सिंह के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटनाक्रम से परेशान है।

रायचूर के प्रभारी मंत्री के रूप में डॉ. शरण प्रकाश पाटिल की नियुक्ति शुरू से ही विवादों में रही है। उनकी नियुक्ति के विरोध में जिले में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंत्री पाटिल रायचूर में एम्स की स्थापना के खिलाफ हैं, जिसके लिए लोग वर्षों से विरोध कर रहे हैं। लोग स्थानीय विधायक और लघु सिंचाई और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन.एस. बोसाराजू की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

************************************

 

चाइल्ड हेल्पलाइन को ईआरएसएस-112 के साथ जोडऩे का निर्णय लिया

*एक राष्ट्र-एक हेल्पलाइन*

नई दिल्ली,21 जून (एजेंसी)। एक राष्ट्र एक हेल्पलाइन की व्यापक सोच के एक हिस्से के तहत और दूसरे राष्ट्रीय मुख्य सचिवों के सम्मेलन के दौरान प्राथमिकता के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन को ईआरएसएस-112 (आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली) के साथ जोडऩे का निर्णय लिया है।

इससे पहले इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) और इसके सहयोगी एनजीओ के जरिए मंत्रालय पूर्ववर्ती बाल संरक्षण सेवा (सीपीएस) योजना के तहत चाइल्डलाइन मंत्रालय इस 24&7 हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 सेवा का समर्थन कर रहा था। चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ), चाइल्डलाइन के रूप में इस सेवा का प्रबंधन करने वाला मदर एनजीओ था।

मंत्रालय के अनुसार सीआईएफ अपने 1,000 से अधिक इकाइयों के नेटवर्क के माध्यम से 568 जिलों, 135 रेलवे स्टेशनों और 11 बस स्टैंडों में चाइल्डलाइन सेवाएं प्रदान कर रहा है। संकट में फंसे बच्चे के लिए किए गए कॉल के लिए सीआईएफ के पास प्रतिक्रिया समय लगभग 60 मिनट है। हालांकि, मौजूदा प्रणाली में पुलिस, अग्निशमन, एम्बुलेंस जैसी अन्य सेवाओं के साथ अंतर-परिचालनीयता का अभाव है, जिससे संकट की स्थिति में बहुमूल्य समय की हानि होती है। इसके अलावा सीआईएफ नेटवर्क केवल 568 जिलों को कवर कर सका था। यानी वह लगभग 200 जिलों को चाइल्डलाइन के तहत शामिल नहीं कर पाया था।

इसे देखते हुए सरकार ने ईआरएसएस-112 के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन को एकीकृत करने का निर्णय लिया है, जिससे जिम्मेदार और जवाबदेह प्रशासन के माध्यम से संकट में फंसे हुए बच्चों की देखभाल जिम्मेदारी उठाई जा सके।

किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण)- अधिनियम 2015, जिसे 2021 में संशोधित किया गया है, उसके तहत सेवा वितरण संरचनाओं को मजबूत करने से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन प्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ईआरएसएस-112 के साथ तकनीकी एकीकरण से सूचना के सहज प्रवाह की शुरुआत होने की आशा है, जो जिले और राज्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के भीतर संकट में फंसे हुए बच्चों के प्रत्यावर्तन और पुनर्वासन में प्रभावी ढंग से सहायता करेगा।

**********************************

 

Exit mobile version