गोवा में कांग्रेस की स्थिति समझेंगी रजनी पाटिल

अध्यक्ष पद समेत कई चुनौतियों से होगा सामना

पणजी ,17 मार्च (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव के बाद की स्थिति की समीक्षा और संगठन में बदलाव के सुझाव के लिए 5 नेताओं को नियुक्त किया है। इनमें राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल का नाम भी शामिल है। पार्टी नेतृत्व के लिए गोवा के सियासी हाल की जानकारी जुटाने निकलीं पाटिल के लिए समय व्यस्त रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान वे गोवा में पार्टी को हार के दौर से उबारने की कोशिश करेंगी। खास बात है कि पार्टी को गोवा में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन नतीजों में निराशा हाथ लगी। इसके अलावा गिरीश चूड़ांकर की तरफ से इस्तीफे की घोषणा के बाद राज्य में पार्टी लीडरशिप को लेकर भी चर्चाएं तेज हो रही हैं। नेताओं के पार्टी बदलने और सरकार के खिलाफ नाराजगी के बीच कांग्रेस 11 सीटें ही हासिल कर सकी। हालांकि, इससे पहले भी साल 2012 में ऐसा दौर आया था, जब पार्टी को 9 सीटें ही मिल सकी थी। 2022 चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक जीतने में सफलता हासिल की।
राज्य में पार्टी की हार के बाद ही गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चूड़ांकर ने भी पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। साल 2018 में पार्टी तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से प्रदेश इकाई के प्रमुख बनाए गए चूड़ांकर के कार्यकाल में कांग्रेस को कई चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। इनमें 2019 के उपचुनाव शामिल है, जहां पार्टी को एक ही सीट मिल सकी थी। यहां भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले एटेनाजियो मॉन्जरेट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। यहां तक कि चूड़ांकर ने भी पणजी उपचुनाव और उत्तर गोवा सीट से लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
चूड़ांकर को पार्टी की कमान ऐसे समय पर दी गई थी, जब कांग्रेस राहुल गांधी के साथ नेतृत्व स्तर के पदों के लिए युवा चेहरों के लिए उत्साहित थी। लेकिन दल बदल और नेतृत्व पर भरोसे की कमी से जूझ रही पार्टी को एकजुट करने में चूड़ांकर असफल रहे। हालांकि, इससे पहले भी वे पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हीं के साथ बने रहने का फैसला किया।
कौन संभाल सकता है पद?
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि चूड़ांकर की जगह कौन लेगा। स्थिति देखी जाए, तो पार्टी के पास पद के लिए ज्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं हैं। वरिष्ठ नेताओं में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सियो सीक्वेरा का नाम है। वहीं, युवा चेहरे को देखें, तो गोवा प्रदेश युवा अध्यक्ष संकल्प अमोनकर का नाम सामने आता है। भाजपा के मिलिंद नाइक को हराकर अमोनकर इस महीने पहली बार चुने गए हैं। दोनों में से खासतौर से कोई ऐसा विकल्प नहीं है, जो कांग्रेस को दोबारा तैयार कर सकेगा।
गोपनीयता की शर्त पर एक कांग्रेस नेता बताते हैं, अमोनकर कांग्रेस के बारे में जानते हैं और पार्टी के संगठन से परिचित हैं। विधायक होने के चलते शीर्ष पद के लिए उनका दावा भी मजबूत हुआ है। जबकि, चुनाव में बार-बार असफल होने के चलते चूड़ांकर में यह कमी थी।
कई सीटों पर नजदीकी हार के बाद कांग्रेस में एक रणनीतिकार की कमी पर सभी का ध्यान गया है। इनमें से कई सीटों पर अगर कांग्रेस समान सोच वाले प्रतिद्विंदियों को चुनाव से हटाने में सफल हो जाती है, तो यह जीत में बदल सकती थीं। कम से कम तीन सीटों (नावेलिम, वेलिम और दाबोलिम) में पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वोटों से हार गई। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सरकार में दोनों पार्टियां गठबंधन का हिस्सा हैं।
उम्मीदवारों के नाम तय करने में देरी के चलते भी कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, कई सीटों पर कमजोर उम्मीदवार उतारने के फैसले ने भी अन्य सीटों पर असर डाला। पार्टी को सत्ता में आने के लिए बची हुई सीटों पर 100 फीसदी स्ट्राइक रेट की जरूरत पड़ी।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी और रिवॉल्युशनरी गोअन्स जैसी पार्टियों के चलते कांग्रेस को वोट शेयर के मामले में भी नुकसान हु आहै। हालांकि, केवल एक विधायक (दिगंबर कामत) के साथ मैदान उतरी कांग्रेस का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। वहीं, पहले 27 सीटों पर जीतने वाली भाजपा 20 सीटों पर आ गई है। साथ ही पार्टी ने भाजपा के दोनों मुख्यमंत्रियों की हार को भी सुनिश्चित किया।
इधर, कांग्रेस ने उत्तरी गोवा की बरदेज तालुका में भाजपा को हाथों गंवाई सियासी जमीन को भी दोबारा हासिल कर लिया। मुख्य रूप से इसका श्रेय भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे माइकल लोबो को जाता है, जो कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी ने उनके सहारे 7 में से चार सीटें जीती और 5वीं सीट पर मुकाबला नजदीकी रहा। इस प्रदर्शन के साथ ही लोबो राज्य में कामत के बाद दूसरे सबसे अहम नेता बन गए हैं। अब सवाल है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व बड़े पद को लेकर उनपर भरोसा करेगा?

**************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ईडी का समन

कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया

कोलकाता ,17 मार्च (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को समन भेजा है। इन दोनों से कोयला घोटाले के सिलसिले में अगले हफ्ते पूछताछ होगी। ईडी ने अभिषेक को 21 मार्च और उनकी पत्नी को 22 मार्च को जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा है। अभिषेक को ईडी ने पहले भी इस मामले में तलब किया था और वह दिल्ली में जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए थे।
पिछले साल 21 फरवरी को, सीबीआई की एक टीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के आवास का दौरा किया था। ईडी ने कोयला घोटाले में कथित संबंध को लेकर अभिषेक की पत्नी और उनकी भाभी मेनका गंभीर को तलब किया था। रुजिरा से पूछताछ के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि वे उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।

अभिषेक-रुजीरा को दिल्ली हाई कोर्ट से लगा था झटका

कुछ दिन पहले ही अभिषेक और रुजीरा को दिल्ली हाई कोर्ट से उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब अदालत ने इस मामले में जारी समन को रद्द करने की मांग नहीं मानी थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 48 जांच एजेंसी को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के मामले में क्षेत्रीय रूप से प्रतिबंधित नहीं करती है। कोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी अपने अधिकार क्षेत्र के प्रयोग के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए क्षेत्रीय सीमाओं की ओर इशारा करता है।
ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत सीबीआई की ओर से दर्ज नवंबर 2020 की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया है। इसमें आसनसोल और उसके आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये का कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था। स्थानीय कोयला संचालक अनूप मांझी उर्फ लाला को इस मामले में मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है। ईडी ने दावा किया था कि टीएमसी सांसद इस अवैध कारोबार से प्राप्त धन के लाभार्थी हैं। हालांकि सांसद ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

**********************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

बालीगंज उपचुनाव में सायरा हलीम मैदान में

 सीपीआई ने बनाया उम्मीदवार

कोलकाता ,17 मार्च (आरएनएस)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने बालीगंज उपचुनाव में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा हलीम को उम्मीदवार बनाया है। वाम दल ने यह घोषणा की। उनका सामना तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से होगा। सायरा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल रही हैं। बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होने हैं।
सायरा और सुप्रियो के चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही बालीगंज का मुकाबला हाईप्रोफाइल हो गया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने दोपहर तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था। मंत्री और दिग्गज नेता रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद दक्षिण कोलकाता की यह सीट खाली हो गई थी। 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य में 294 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, भाजपा के खाते में 77 सीटें आई थी।
सायरा ने परिवार की पहचान को आकस्मिक बताया। उन्होंने कहा, मुझे अपने पिता और अंकल पर गर्व है, लेकिन परिवार की पहचान मेरे लिए केवल आकस्मिक है। मैंने हमेशा लोगों के लिए काम किया, सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया और रक्तदान और डायलिसिस कैंप चलाने में पति की मदद की। बालीगंज क्षेत्र में लोग जानते हैं कि मैं अपनी विचारधारा नहीं बदलूंगी।
सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह की बेटी सायरा के पति डॉक्टर फुआद हलीम भी सीपीआई (एम) के नेता हैं। वे गरीबों के लिए हेल्थ कैंप्स और कम खर्च में डायलिसिस क्लीनिक चलाने के लिए जाने जाते हैं। वे विधानसभा के पूर्व स्पीकर हसीम अब्दुल हलीम के बेटे हैं।
सायरा कहती हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने पति के लिए प्रचार किया था, लेकिन चुनावी राजनीति के साथ मेरा परिचय यह हुआ है। मैं नर्वस और साथ ही उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। मेरे पास केवल अच्छी इच्छा शक्ति है। मैं उम्मीद करती हूं कि बालीगंज सही फैसला करेगा। क्षेत्र में लोगों ने मुझे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देखा है।
राज्य में केवल बालीगंज ही नहीं आसनसोल लोकसभा सीट भी हाई प्रोफाइल बन गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से उतारा है। भाजपा के लिए दो बार सीट जीतने वाले सुप्रियो के पार्टी छोडऩे के बाद यह जगह खाली हो गई थी। इसके अलावा सीपीआई(एम) ने पार्थ मुखर्जी को आसनसोल इंडस्ट्रियल बेल्ट से उम्मीदवार बनाया है।

*************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

पंजाब में करारी हार के बाद अकाली दल में दो फाड़

डीएसजीएमसी चीफ ने किया अलग पार्टी बनाने का ऐलान

चंडीगढ़ ,17 मार्च (आरएनएस)। पंजाब में करारी हार के बाद शिरोमणि अकाली दल में पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने एक अलग अकाली दल बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 26 अन्य सदस्यों के साथ यह फैसला किया गया है। पार्टी ने 47 में से 27 सदस्यों के साथ डीएसजीएमसी का चुनाव जीता था।
कालका के इस ऐलान के बाद एसएडी ने एक बैठक बुलाई और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया। इसके अलावा पार्टी की दिल्ली यूनिट का विलय करवा दिया गया है। अकाली दल के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि तब तक पूर्व अध्यक्ष अवतार सिंह इस यूनिट की कमान संभालेंगे।
पंजाब में बठिंडा शहर से अकाली दल के उम्मीदवार और पूर्व विधायक सरूप सिंह सिंहला ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बादल परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चचेरे भाई और कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल का सहयोग किया इसलिए वह चुनाव हार गए। यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव जीता है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के दो अकाली नेता भी पार्टी में विद्रोह कर चुके हैं। बलदेव सिंह चुंगा और किरनजोत कौर ने बादल परिवार का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बादल परिवार की गलत नीतियों की वजह से अकाली दल का यह हाल हुआ है। बादल परिवार सिख पंथ को छोड़कर डेरा की शरण में पहुंच गया।

******************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

होली के बाद लोजद का राजद में विलय करेंगे शरद यादव

पटना ,17 मार्च (आरएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल को लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विलय करने का ऐलान किया है।  यादव ने कहा है कि 20 मार्च को उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय हो जाएगा।  यादव के मुताबिक जनता परिवार को मजबूत करने की कोशिश के तहत वो ये कदम उठा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि खराब सेहत की वजह से भी शरद यादव अपनी पार्टी का विलय करना चाहते हैं। नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से लोकतांत्रिक जनता दल कभी अपना प्रभाव नहीं दिखा सकी। राष्ट्रीय जनता दल में लोकतांत्रिक जनता दल के विलय को शरद यादव और लालू यादव के राजनीतिक करियर के विराम के तौर पर भी देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि चारा घोटाले में नाम आने के बाद लालू यादव 1997 में जनता दल से बाहर निकल गए थे और खुद की पार्टी बनाई थी। इसके पीछे कारण ये था कि चारा घोटाले को लेकर पार्टी के भीतर ही लालू यादव पर सवाल उठने लगे थे क्योंकि वो इस घोटाले के मुख्य आरोपी थे। शरद यादव को उस वक्त लालू यादव का विरोधी समझा जाता था। 2005 में शरद यादव ने बिहार में लालू यादव के 15 साल के शासन को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार का साथ भी दिया.

शरद यादव ने अपनी पार्टी के विलय के सवाल पर कहा कि जनतांत्रिक जनता पार्टा की विलय जनता परिवार को साथ लाने की उनकी कोशिश का नतीजा है। आज देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए ऐसा करना जरूरी हो गया था शरद यादव ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और देश की जनता मजबूत विपक्ष की तलाश में है।

शरद याव ने कहा कि 1989 में अकेले 143 सांसद जनता दल के थे. बाद में धीरे-धीरे पार्टी सामाजिक न्याय के एजेंडे को भूलती चली गई। आज समय है कि उसे फिर से जिंदा किया जाए. शरद यादव की बेटी ने 2020 में आरजेडी की टिकट पर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गई थीं।

********************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

लोकगीतों में खूब जमता है होली का रंग

डा0 श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट –  देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीकों से होली मनाई जाती है। मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में होली के पांचवें दिन रंगपंचमी मनाई जाती है।यह मुख्य होली से भी अधिक जोर-शोर से मनाई जाती है।ब्रज की होली पूरे भारत में मशहूर है। बरसाना की लट्ठमार होली देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। हरियाणा में भाभी द्वारा देवर को सताने की परंपरा है। महाराष्ट्र में रंग पंचमी के दिन सूखे गुलाल से खेलने की परंपरा है।दक्षिण गुजरात के आदि-वासियों के लिए होली एक खास पर्व है। छत्तीसगढ़ में होली पर लोक-गीतों का प्रचलन है।
विभिन्न रंगो का पर्व होली एक ऐसा सामाजिक त्यौहार है जिसे सभी मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाते है। फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का मुख्य पर्व मनाया जाता है। भद्रा रहित लग्न में सायंकाल के बाद होलिका दहन करने की होली पर परम्परा है। इससे पूर्व दिन भर होलिका का पूजन किया जाता है तथा घर की बालिकाओं द्वारा गोबर से बनाये गए बडकल्ले भी होलिका पर चढाये जाते है।होलिका दहन
के बाद होलिका की राख ठन्डी होने पर उसे भस्म रूप में शरीर पर लगाने की भी परम्परा है। ताकि मन और शरीर वर्षभर स्वस्थ्य रह सके। वैदिक काल में होली पर्व को नवान्नेष्टि यज्ञ कहा जाता था। खेत में पैदा हुए अधपके अन्न को यज्ञ में आहुत किया जाता था और यज्ञ में पके अन्न को होला कहा जाता था। इसी कारण इस पर्व का नाम होला से होली पडा है। एक अन्य मान्यता के अनुसार
होली अग्नि देव की पूजा का माध्यम भी है। चूंकि इस दिन मनु
महाराज का जन्म हुआ था इस कारण इस पर्व को मन्वादितिथि भी कहा जाता है। इस पर्व का एक उददेश्य काम दहन से भी है। कहा जाता है कि भगवान शंकर ने अपनी क्रोधाग्नि से कामदेव को
भस्म कर दिया था, तभी से इस पर्व की शुरूआत होना बताई गई
है।प्रकृति जब अपना आवरण बदलने लगे ,मौसम में बासंती ब्यार बहने लगे और लोगो में मस्ती का भाव जगने लगे तो समझो फाल्गुन आ
गया और होली लोगो के दिलो पर दस्तक देकर उन्हे अपने रगं में रगंने लगती है। प्रकृति का यही उल्लास लोगो के मन में एक
नई उमंग,एक नई खुशी, एक नई स्फूर्ति को जन्म देकर उनके
मन को आल्हादित करती है। प्रकृति की इस अनूठी छटा व मादकता के उत्सव को होलिकोत्सव के रूप में मनाए जाने की परम्परा सदियों
से चली आ रही है। जिस पर हम सब रंगो से सराबोर हो जाते है।
होली के इस पर्व को यौवनोत्सव,मदनोत्सव,बसंतोत्सव दोलयात्रा व शिमागा के रूप में मनाये जाने की परम्परा है।लेकिन इस पर्व की
वास्तविक शुरूआत प्रकृति परिवर्तन से ही होती है। प्रकृति अपना आवरण बदलती है। पेड पोधे अपने पुराने पत्तो को त्यागकर पेड का तना
अपने बक्कल को छोडकर नये पत्तो व नये स्वरूप में परिवर्तित होते है। इसी प्रकार मनुष्य के शरीर की खाल तक धीरे धीरे बदल जाती है।
पांच तत्वों से बना हमारा शरीर भी चूंकि प्रकृति का अंग है
इसकारण वह भी मन और शरीर दोनो तरह से अपने आपमें परिवर्तन का अनुभव करता है। यही अनुभव हम होली के रूप में तहसूस करते है।
धार्मिक पुस्तको व शास्त्रों में होली को लेकर विभिन्न दन्त
कथायें प्रचलित है। इन कथाओं के अनुसार नारद पुराण में यह
पर्व हिरण्यकश्यप की बहन होलिका के अन्त व भक्त प्रहलाद की ईश्वर के प्रति आस्था के प्रति विजय का प्रतीक है। प्रचलित कथा के अनुसार हिरण्य कश्यपको जब उनके पुत्र प्रहलाद ने भगवान मानने से इंकार कर
दिया तो अहंकारी शासक हिरण्य कश्यप ने अपने पुत्र प्रहलाद की हत्या के लिए उसे आग में न जलने का वरदान प्राप्त होलिका की गोद में जलती
चिता में बैठा दिया किन्तु होलिका का आग में न जलने का वरदान
काम नही आया और वह आग में जलकर भस्म हो गई। जबकि प्रहलाद सकुशल बच गया। तभी से होलिकोत्सव पर होली दहन की परम्परा की शुरूआत हुई।
होली पर्व पर गाये जाने वाले होली से जुडे लोकगीतो की
अनूठी परम्परा है। मै कैसे खेलू होली सांवरियां के संगए कोरे
कोरे कलस भराये उनमें धोला रंग।जैसे लोक गीत का गायन कर महिलाएं झूम झूम कर होली पर नृत्य भी करती है। होली के
लोकगीतो में
ब्रज में हरि होरी मचाईए
इतते निकली सुधर राधिका
उतते कुंवर कन्हाईखेलत फाग परस्पर हिलमिलए
शोभा वरनी न जाई।
जहां लोकप्रिय हैए वही होली आई रे कन्हाई ब्रज के रसिया
एहोली आई रे भी जोर सोर से गाया जाता है।
चाहे शहर हो या गांव हर गली मोहल्ले में पुरातन परम्परा
से जुडी महिलायें पूर्णिमा की चांदनी में एकत्र होकर होली के
गीत गाती है और होली नृत्य करती है। इन होली लोकगीतो
में ,होली खेलो जी राधे सम्भाल के।जमना तट श्याम खेले
होरी जमना तट ।होरी खेलन आयों श्यामएआज याको रंग में
बोरो सखी वृन्दावन के बीच आज ढफ बाजे है।
।फागुन आयों रे ऐ ली फागण आयों रे ,मेरी भीजे
रेशम चुनरी रे,मै कैसे खेलूं होरी रे।होरी खेल रहे नन्द
लाल मथुरा की कुंज गलिन मे।एआज बिरज की होरी रे रसिया
होरी तो होरी बरजोरी रे रसिया उडत अबीर गुलाल कुमकुम केसर की
पिचकारी रे रसिया। आदि शामिल है।
होली के पर्व को मुगल शासक भी शान से मनाया करते थे।
मुगल बादशाह अकबर अपनी महारानी जोधाबाई के साथ जमकर होली खेलते थे। बादशाह जहांगीर ने भी अपनी पत्नी नूरजहां के साथ रंगो की होली खेली। इसी तरह बादशाह औरंगजेब उनके
पुत्र शाह आलम और पोत्र जहांदर शाह ने भी होली का त्योहार रंगो के साथ मस्ती के आलम में मनाया जिसका उल्लेख इतिहास में पढने को मिलता है। जिससे स्पष्ट है कि हिन्दू ही नही मुस्लमान भी होली का पर्व मनाते रहे है। पिरान कलियर के वार्षिक उर्स में
पाकिस्तान से आने वाले जायरीन हर साल फूलो की होली खेलते है
जिसमें हिन्दू और मुस्लमान दोनो शामिल होते है। राजस्थानी की होली रेगिस्तान की पहचान राजस्थान में सांभर की होली का अपना महत्व है। सांभर की होलीमनाने के लिए आदिवासी समाज की लडकियां वस्त्रो की जगह अपने शरीर को टेसू की फूल मालाओं से
ढककर अपने प्रेमियों के साथ नदी किनारे जाकर सर्प नृत्य करती है।
इस सर्प नृत्य के बाद इन लडकियो की शादी उनके प्रेमियों के साथ कर दी जाती है।
होली जिसमें देवर भाभी व जीजा शाली एक दुसरे को कोडे मार
कर होली के रगं में रंग जाते है। इसी राजस्थान में होली पर
अकबर बीरबल की शोभा यात्रा निकालकर होली का रगं व गुलाल
खेला जाता है। राजस्थान के बाडमेंर में तो होली की मस्ती
के लिए जीवित व्यक्तियों की शवयात्रा बैण्डबाजे के साथ निकालने की
परम्परा है। वही राजस्थान के जालोर क्षेत्र में होली पर लूर नृत्य
किया जाता है तो झालावाड क्षेत्र में गधे पर बैठकर होली की
मस्ती में झूमने की परम्परा है। बीहड क्षेत्र में तो पुरूष धाधरा
चोली पहन कर ढोल नंगाडे बजाते हुए होली का नृत्य करते है
तथा होली का गायन करते है। मथुरा की लठठमार होली बीकानेर
की डोलचीमार होली की कहानी भी गजब है।
मथुरा की लठठमार होली
लठठमार होली मथुरा के बरसाने में खेली जाती है।
जिसमें महिलाए पुरूषो पर लठठ से प्रहार करती है और पुरूष ढाल का
उपयोग कर अपना बचाव करते है।इस लठठमार होली को देखने के
लिए देश विदेश से बडी सख्ंया में श्रद्धालु मथुरा आते है। भले
ही इस होली को लठठमार होली के रूप में मनाया जाता हो परन्तु
किसी के भी मन में होली खेलते समय कोई बैर भाव नही
होता सभी प्यार और माहब्बत को नया जन्म देने के लिए यह होली
खेलते है।
होली यानि पवित्र होने का दिन
यूं तो होली रंगों का त्यौहार है ताकि जीवन रंग बिरगां रहे
और कोई भी दुख दर्द पास न आने पाये लेकिन साथ ही यह पर्व
पांच विकारों को त्यागने का भी एक बडा अवसर है। होली शब्द
का अर्थ यदि हम अंग्रेजी के में देखे तो पवित्र होता है जिसका मायने है कि हमें होली पर पवित्र बनने का सकल्ंप लेना चाहिए। जिसके लिए जरूरी है काम,क्रोध,मोह लोभ और अहंकार से मुक्त हो
जाना। तभी हमारा जीवन देवतूल्य बन सकता है और होली पर्व की सार्थकता हो सकती है। लेकिन कुछ लोग होली पर नशा करते है। एक दुसरे पर कीचड उछालते है और होली के रंग को बदरंग बना देते है। जो कि पूरी तरह से गलत है। होली का सही मायने है।
आपसी भाई चारा बढाना और जो भी बैर भाव किसी के प्रति है
उसे हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर देना। तभी होली का असली
रसानन्द प्राप्त किया जा सकता है। होली का रंग
चढऩे लगा है
हर कोई मदमस्त
होने लगा है
प्रकृति भी खिली खिली
दिखने लगी
मौसम मे गर्माहट सी
होने लगी
पर होली पर हुड़दंग
ठीक नही है
होली पर बदरंगता
ठीक नही है
होली पर होली
रहना जरूरी है
बुराईयों से मुक्ति
पाना जरूरी है
जो भी विकार बचे है
जला दो होली मे
आत्मा का परमात्मा से
योग लगा लो होली में।

***************************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 का नया पोस्टर जारी

टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म हीरोपंती 2 के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया। यह फिल्म 2014 की रोमांटिक एक्शन फिल्म का सीक्वल है जिसमें टाइगर को कृति सनोन के साथ उनकी पहली भूमिका में देखा गया था।पोस्टर में टाइगर श्रॉफ के बबलू के किरदार को बंदूकों के साथ दिखाया गया है। उनका चरित्र ऐसी मुश्किल स्थिति में भी शांत और रचित लगता है।इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को पड्र्यूस किया है, जो इससे पहले टाइगर के साथ बागी 2 और बागी 3 जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। इस बार ब्लॉकबस्टर के सीक्वल को बड़े बजट में बनाया गया है और टाइगर ने इसमें बहुत सारे एक्शन सीन किए हैं।इस फिल्म को रजत अरोड़ा ने लिखा है। फिल्म में ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत है और यह 29 अप्रैल को ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)

*****************************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

अपहरण 2 में पहली बार एक बदमाश महिला की भूमिका निभाई

अभिनेत्री सुखमनी सदाना ने वेब सीरीज अपहरण 2 में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की है, जिसमें उन्होंने नफीसा नाम की एक मजबूत भूमिका निभाई है।अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सुखमनी कहती हैं, मैं अपहरण 2 में नफीसा की भूमिका निभा रही हूं। यह पहली बार है जब मैंने एक बदमाश महिला की भूमिका निभाई है।

नफीसा वह है जिससे हर कोई डरता है, वह सुपर हार्डकोर, मजबूत, सख्त और बहुत खतरनाक है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह भी नहीं है।सुखमनी सेक्रेड गेम्स और तांडव में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। वह लाइव कार्यक्रमों की मेजबानी के अलावा टेलीविजन पर कई यात्रा शो का भी हिस्सा रही हैं।अभिनेत्री का कहना है कि वेब सीरीज को और दिलचस्प बनाने में उनका किरदार अहम भूमिका निभाता है।अपहरण के सबसे रोमांचक हिस्सों में से एक है जब नफीसा एक ट्विस्ट और एक सरप्राइज एलिमेंट लेकर आती है।

अधिक जानने के लिए आपको शो देखना होगा, वह आगे कहती हैं।अपहरण 2 में निधि सिंह, वरुण बडोला, जीतेंद्र और स्नेहिल मेहरा भी हैं। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित अपहरण 2 का प्रीमियर 18 मार्च को वूट सेलेक्ट पर होगा। (एजेंसी)

**************************************************************************

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

 

द कश्मीर फाइल्स ने एक ही दिन में कमाए 15 करोड़

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती दिख रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, फिल्म, (जिसने अपने शुरूआती दिन में 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया) ने अपने पहले सोमवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने आलिया भट्ट की हालिया रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी के दिन के चार दिन के कलेक्शनों को पीछे छोड़ दिया।रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह का बिजनेस द कश्मीर फाइल्स एक छोटे बजट की फिल्म के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है।

पिछली बार एक फिल्म ने इतना प्रभावशाली बिजनेस 1975 में जय संतोषी मां के साथ देखा था। फिल्म सोमवार और रविवार की तरह मंगलवार के अंत तक और 15 करोड़ रुपये कमाने के लिए तैयार है।फिल्म के कारोबार में भारी उछाल आया है और इसका अधिकांश हिस्सा स्क्रीन की बढ़ी हुई संख्या से हुआ है।सूत्रों ने आगे कहा, इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। रविवार को गिनती बढ़कर 2,000 हो गई। अभी यह भारत में 2,500 स्क्रीन्स पर चल रही है।

जहां तक फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन का सवाल है, सूत्रो ने कहा कि 200-250 करोड़ रुपए के कलेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।जहां तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चलने की बात है, तो इसका असर अक्षय कुमार-स्टारर बच्चन पांडे के कलेक्शन पर पड़ सकता है।सूत्रों ने आगे बताया, यदि द कश्मीर फाइल्स वर्तमान में जितनी स्क्रीनें हैं, उन्हें बनाए रखती है तो यह बच्चन पांडे के व्यवसाय को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। (एजेंसी)

************************************************************************

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

सोनल चौहान पर फिर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार

 शर्ट खिसकाते हुए कैमरे में हुईं कैद

फिल्म जन्नत से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था। बेशक सोनल लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद वह सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं.सोनल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।सोनल ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. आज दुनिया में उनके लाखों चाहने वाले हैं, जो उनके हर लुक को देखने के लिए बेताब रहते हैं. सोनल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका यह फोटोशूट फैंस के बीच काफी छाया रहता है. एक बार फिर सोनम का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है.सोनल ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए हैं. इस फोटो में सोनल को नाव पर बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने नियॉन कलर का ब्रालेट कैरी किया है। इसी के साथ सोनल ने ऊपर से सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है.हालांकि, बोल्डनेस दिखाने के लिए सोनल ने इस शर्ट को कंधे से थोड़ा हटकर शिफ्ट किया है। फैंस उनकी हॉटनेस को देखकर बेकाबू हो गए हैं. सोनल ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप किया है। यहां उसने अपने ताले खुले रखे हैं।सोनल का ये अवतार देख लोगों के होश उड़ गए हैं. अब उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां लोगों के लिए उनके स्टाइल से नजर हटाना मुश्किल हो गया है। अब सोनल के फैंस इस पर कमेंट करते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.गौरतलब है कि सोनल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म जन्नत से की थी। उसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया। सोनल हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं। फिलहाल वह तेलुगु फिल्म एफ3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

*********************************************************************

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : पूंजी का पलायन रोकने के हों प्रयास

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस और जी-हुजूर—23

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं

* होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है : मुख्यमंत्री

लखनऊ,16 मार्च (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द व उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज व प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि पर्व व त्योहारों की लम्बी श्रृंखला, भारत की प्राचीन गौरवशाली परम्परा का उदाहरण है। सनातन परम्परा में पर्व व त्योहार हर्षोल्लास व राष्ट्रीयता को दृढ़ता प्रदान करने का प्रेरणास्पद क्षण भी है। समाज और राष्ट्र में परिवर्तन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारी ऋषि परम्परा ने पर्व व त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा व प्रकाश का आधार प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लडऩे की प्रेरणा देता है। हमारे पर्व व त्योहारों में शोक और सन्ताप का कोई स्थान नहीं है, लेकिन हर्षोल्लास के प्रतीक इन पर्वों में जोश के साथ होश भी आवश्यक है। अपने पर्व व त्योहार की पवित्रता व मर्यादा हम सबको बनाये रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व व त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को समरसता, सद्भाव व उल्लास के पर्व होली की अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण व गरिमामय ढंग से मनाएं।
मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की अपील की है।

*********************************************************************

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : पूंजी का पलायन रोकने के हों प्रयास

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस और जी-हुजूर—23

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली

मुंबई ,16 मार्च । वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी दर्ज की गई. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में 1.85 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही और इससे निवेशकों ने 4.56 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1039.80 अंकों की बढ़त के साथ 56816.65 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 312.35 अंक उछलकर 16975.35 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.80 प्रतिशत बढ़कर 23572.74 अंक पर और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत चढ़कर 27383.82 अंक पर रहा। इस तेजी से बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले दिवस के 25166630.06 करोड़ रुपये की तुलना में 456878.40 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 25623508.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस तरह से निवेशकों ने 4.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। बीएसई में शामिल सभी समूहों में तेजी रही जिसमें रियल्टी में सबसे अधिक 3.66 प्रतिशत और हेल्थकेयर में सबसे कम 0.72 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3534 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2265 हरे निशान में और 1168 लाल निशान में रही जबकि 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी बड़े सूचकांक हरे निशान में रहे जिसमें हांगकांग का हैंगसेंग 9.08 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 3.48 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 3.26 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.64 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.22 प्रतिशत शामिल है। (एजेंसी)

****************************************************************

इसे भी पढ़ें: चुनाव जीतने की मशीनरी

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और जी-हुजूर—23

इसे भी पढ़ें: चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें: रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हमला

बाहरी को कॉन्ट्रैक्ट देने पर हुआ बवाल

मुंबई ,16 मार्च।मुंबई में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस पर हमला किया गया। आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है।  सभी टीमों की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। इस बार सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉन और डीवाई पाटिल में खेले जाएंगे। इसके लिए सभी टीमें मुंबई में इकट्टा होने लगी हैं। इस सबके बीच खिलाडिय़ों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 5-6 कार्यकर्ताओं ने पार्किंग में खड़ी दिल्ली कैपिटल्स की बस पर हमला किया और तोडफ़ोड़ की। पुलिस न यहां पर इन सभी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 143, 147, 149 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है। गनीमत की बात यह है कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची है।
बस में तोडफ़ोड़ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता हैं, जो राज ठाकरे की पार्टी है। ताज होटल के पास खड़ी बसों में इन्होंने तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया है, जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए। (एजेंसी)

**************************************************************

इसे भी पढ़े – *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़े – उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़े – चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़े – रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

मुंबई इंडियंस से जुड़े कीरोन पोलार्ड

नई दिल्ली,16 मार्च। आईपीएल 2022 को शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं। इस सीजन आईपीएल 2022 में सिर्फ तीन दिन का क्वारंटीन है। ऐसे में खिलाडिय़ों के लिए टीम से जुडऩा काफी आसान बन गया है। मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे कीरोन पोलार्ड भी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैँ। कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 178 मैच खेलते हुए 3268 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 65 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले लगातार 9वीं साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए रोहित शर्मा तैयार हैं। वहीं टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करके बुमराह और रोहित के फ्रेंचाइजी से जुडऩे की पुष्टि की है। मुंबई ने ट्वीट करके लिखा, देखो वो आ गए। वहीं एक और तस्वीर फ्रेंचाइजी ने शेयर की है, जिसमें जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने शेयर करते हुए लिखा, टिक टिक बूम।
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपनी नई जर्सी को भी लॉन्च कर दिया है। इस बार मुंबई की जर्सी का लुक थोड़ा अलग है, क्योंकि ब्लू और गोल्डन जर्सी में आगे और पीछे अलग तरह का पैटर्न देखने को मिलता है, जो शायद प्रकृति की ओर इशारा करता है। (एजेंसी)

*****************************************************

इसे भी पढ़े – *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़े – उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़े – चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़े –  रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

इंग्लैंड को लगातार तीन हार के बाद नसीब हुई जीत

भारत को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली ,16 मार्च। इंग्लैंड ने भारत को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के 15वें मुकाबले में 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है। जबकि भारतीय टीम को टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया था। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन के सामने घुटने टेक दिए। डीन के 4 विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को सिर्फ 134 रन पर ही ढेर कर दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 31.1 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। हरमनप्रीत 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने 4, श्रुबसोल ने दो और एक्लेस्टोन, क्रास को 1-1 विकेट मिला।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मेघना और गोस्वामी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि नताली साइवर ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और आउट होने से पहले 46 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। कप्तानी हीथर नाइट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से मेघना को तीन विकेट, झूलन, गायकवाड और पूजा को 1-1 विकेट मिला।
इससे इंग्लैंड की टीम का वर्ल्ड के अपने पहले मैच में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था, जहां उसको ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से हराया था। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 7 रन से हराया। तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से मात दी। हालांकि इन तीनों मैचों में इंग्लैंड जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हारी थी। मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ किया था। टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से करारी शिकस्त देकर दमदार आगाज किया था। हालांकि दूसरे मैच में ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी की पोल खुल गई और टीम को न्यूजीलैंड ने 62 रन से शिकस्त दी। अपने आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। लेकिन इंग्लैंड ने भारत को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड कप में टीम के अभियान को तगड़ा झटका दिया है। (एजेंसी)

****************************************************************

इसे भी पढ़े – *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़े – उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़े – चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़े – रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

 

चुनाव जीतने की मशीनरी

कुछ समय पहले जब कहा जाता था कि चुनाव अब नेता नहीं..

अजीत द्विवेदी – कुछ समय पहले जब कहा जाता था कि चुनाव अब नेता नहीं, बल्कि रणनीतिकार लड़ाएंगे और मुकाबला रैलियों, रोड शो में नहीं, बल्कि ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लड़ा जाएगा तो पार्टियों के नेता कहते थे कि भारत कोई अमेरिका नहीं है।

भाजपा के पास एक शानदार मशीनरी है, जिसके दम पर उसने कांग्रेस से उसकी 70 साल की उपलब्धियां छीन ली हैं।भाजपा की यह मशीनरी सिर्फ चुनाव के समय काम नहीं करती है, बल्कि 365 दिन और 24 घंटे काम करती है।पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों ने भारतीय राजनीति की एक अहम जरूरत को रेखांकित किया है। वह जरूरत है चुनाव लड़ाने और जिताने वाली मशीनरी की। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसलिए चार राज्यों में चुनाव जीती क्योंकि उसके पास चुनाव लड़ाने वाली आधुनिक मशीनरी है, कांग्रेस को भी ऐसी मशीनरी तैयार करनी होगी।

सवाल है कि इस मशीनरी में क्या क्या चीजें हैं, जो चुनाव लडऩे और सकारात्मक नतीजे हासिल करने के लिए जरूरी हैं? और क्या आम आदमी पार्टी जैसी नई बनी पार्टी ने भी वह मशीनरी विकसित कर ली है, जिसके दम पर उसने पंजाब का चुनाव जीता?राहुल गांधी ने जिस आधुनिक मशीनरी का जिक्र किया उसका एक हिस्सा नए सॉफ्टवेयर और अल्गोरिदम आधारित मशीनरी है, जिसके बिना इन दिनों चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है। चुनाव रणनीतिकार, सर्वेक्षण करके फीडबैक जुटाने वाली टीम, उस फीडबैक के आधार पर नैरेटिव गढऩे वाली टीम, सोशल मीडिया में इस नैरेटिव को वायरल करने और उस पर ओपिनियन बनवाने वाली टीम, अपने प्रतिद्वंद्वियों की गलतियां निकालने और उस पर ट्रोल कराने वाली टीम, ये सब इस आधुनिक मशीनरी का हिस्सा हैं। भाजपा के पास इसकी एक शानदार मशीनरी है, जिसके दम पर उसने कांग्रेस से उसकी 70 साल की उपलब्धियां छीन ली हैं और तमाम झूठी-सच्ची असफलताओं के लिए उसे जिम्मेदार बनाया है। इसी मशीनरी के दम पर भाजपा ने गांधी परिवार को कांग्रेस और देश के लिए एक लायबिलिटी साबित किया है।

भाजपा की यह मशीनरी सिर्फ चुनाव के समय काम नहीं करती है, बल्कि 365 दिन और 24 घंटे काम करती है।भाजपा के उलट कांग्रेस अब भी पारंपरिक तरीके से चुनाव लड़ती है। उम्मीदवार तय करने से लेकर प्रचार सामग्री तैयार करने और प्रचार करने तक का कांग्रेस का तरीका पारंपरिक है। सोशल मीडिया में भी कांग्रेस की जो उपस्थिति दिखती है वह कांग्रेस की वजह से कम और भारतीय जनता पार्टी व उसकी सरकार का विरोध करने वाले सोशल मीडिया के स्वंयभू योद्धाओं की वजह से ज्यादा है। इसलिए यह ज्यादा असरदार नहीं है। यह बुनियादी रूप से वैचारिक है, इसमें कोई नियोजन नहीं है और कोई तालमेल नहीं है। इनकी दूसरी सीमा यह है कि ये किसी घटना के हो जाने के बाद उस पर प्रतिक्रिया देते हैं। किसी एजेंडे के तहत कोई विमर्श इनके दम पर खड़ा नहीं किया जा सकता है। उसके लिए पार्टियों के पास अपना पूरा तंत्र होना चाहिए।अगर पांच राज्यों में हुए चुनाव और उसके नतीजे देखें तो जीतने वाली दोनों पार्टियों- भाजपा और आप को देख कर साफ लगेगा कि चुनाव प्रबंधन, रणनीतिकार और मशीनरी की कितनी जरूरत है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इन तीन चीजों की कमी के चलते हारे। भाजपा की राज्य सरकारों के खिलाफ लोगों में गुस्सा था, सरकार के कामकाज से निराशा थी और बदलाव की चाहत भी थी फिर भी सपा और कांग्रेस इस हालात का फायदा नहीं उठा पाए तो उसका कारण यह था कि इन पार्टियों के साथ रियल टाइम में फीडबैक जुटाने, उस पर प्रतिक्रिया देने, आकर्षक नारे गढऩे, झूठे-सच्चे नैरेटिव तैयार करने वाली टीम नहीं थी। मिसाल के तौर पर पंजाब का चुनाव देखें। जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया उस दिन से आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया में उनको नकली दलित बताना शुरू किया। उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और अरविंद केजरीवाल ने पता नहीं अपने किस सर्वेक्षण के आधार पर कहना शुरू किया कि चन्नी दोनों सीटों- चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव हार रहे हैं।मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पद के घोषित दावेदार दोनों सीटों से चुनाव हार रहे हैं, इसका ऐसा प्रचार आम आदमी पार्टी ने किया कि सचमुच कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले ही मान लिए वे हार रहे हैं।

यह मनोवैज्ञानिक लड़ाई है, जो टेलीविजन चैनलों के स्टूडियो या सोशल मीडिया के स्पेस में लड़ी जाती है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में यह और भी जरूरी इसलिए है क्योंकि चुनाव कई चरण में होते हैं और हर चरण के मतदान के बाद चुनाव बदलता जाता है। अगर किसी पार्टी के पास अच्छा चुनाव रणनीतिकार हो और अच्छी मशीनरी हो तो वह हर चरण के बाद बदलते चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ सकता है। सोचें, उत्तर प्रदेश के जाट और मुस्लिम बहुल पश्चिमी हिस्से में पहले चरण की 58 सीटों में से 48 सीटें भाजपा को मिली हैं, जबकि माना जा रहा था कि किसान आंदोलन की वजह से जाट बुरी तरह से नाराज हैं और भाजपा को वोट नहीं देंगे।

लेकिन क्या यह फीडबैक सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मिली थी? अगर मिली तो उन्होंने दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपनी रणनीति में क्या बदलाव किया?कुछ समय पहले जब कहा जाता था कि चुनाव अब नेता नहीं, बल्कि रणनीतिकार लड़ाएंगे और मुकाबला रैलियों, रोड शो में नहीं, बल्कि ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लड़ा जाएगा तो पार्टियों के नेता कहते थे कि भारत कोई अमेरिका नहीं है। ध्यान रहे अमेरिका का 2016 का राष्ट्रपति चुनाव पूरी तरह से ट्विटर पर लड़ा गया था। अब भारत में यह नहीं कहा जा सकता है कि भारत कोई अमेरिका नहीं है। अब यहां भी चुनाव स्मार्टफोन और सोशल मीडिया में लड़ा जा रहा है। उसी के जरिए धारणा बनाई और बदली जा रही है। नेताओं और मुद्दों को लोगों के मानस में स्थापित किया जा रहा है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि तकनीक और मशीनरी के इस दौर में कार्यकर्ता और संगठन की जरूरत खत्म हो गई है। लेकिन अब उनकी भूमिका बदल गई है। वे इस तकनीक या मशीनरी का सहायक पुर्जा है, जिनका काम पार्टियों या नेताओं के चुनाव रणनीतिकारों द्वारा गढ़े गए नैरेटिव और नारे को आम लोगों तक पहुंचाना है। वह भी फिजिकल तरीके से कम और इलेक्ट्रोनिक तरीके से ज्यादा। जितने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनेगी और उस पहुंच में जितनी निरंतरता रहेगी, उतना फायदा होगा। प्रशांत किशोर और उनकी कंपनी इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमेटी यानी आईपैक यहीं काम करती है। पोलिटिकल एक्शन कमेटी यानी पैक्स पूरी तरह से अमेरिकी राजनीति से लिया गया विचार है। वहां पार्टियों के पैक्स और सुपर पैक्स होते हैं, जो सारे चुनावी मुद्दे, नारे और नैरेटिव तय करते हैं और उन्हें लोगों तक पहुंचाने के उपाय करते हैं। यह सब लोगों की राय के आधार पर किया जाता है। भारत के लिए यह नया विचार है और इसलिए सब इस विचार के मोहपाश में बंधे हैं। ध्यान रहे भारत में जैसे ही कोई नया विचार आता है या नई तकनीक आती है, उसका इस्तेमाल करने वाला सबको पराजित कर देता है। भारतीय राजनीति का वहीं दौर अभी चल रहा है, जो इस दौर के साथ नहीं चलेगा वह पिछड़ जाएगा।

********************************************************

इसे भी पढ़े:*मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़े:उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़े:चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़े:रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

कांग्रेस और जी-हुजूर—23

वेद प्रताप वैदिक –
16.03.2022, पांच राज्यों के चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में वही हुआ, जो पहले भी हुआ करता था।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यदि पार्टी कहे तो हम तीनों (माँ, बेटा और बेटी) इस्तीफा देने को तैयार हैं। पांच घंटे तक चली इस बैठक में एक भी कांग्रेसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि वह नेतृत्व-परिवर्तन की बात खुलकर कहता। जो जी-23 समूह कहलाता है, जिस समूह ने कांग्रेस के पुनरोद्धार के लिए आवाज बुलंद की थी, उसके कई मुखर सदस्य भी इस बैठक में मौजूद थे लेकिन जी-23 अब जी-हुजूर-23 ही सिद्ध हुए।

उनमें से एक आदमी की भी हिम्मत नहीं पड़ी कि वह कांग्रेस के नए नेतृत्व की बात छेड़ता। सोनिया गांधी का रवैया तो प्रशंसनीय है ही और उनके बेटे राहुल गांधी को मैं दाद देता हूं कि उन्होंने कांग्रेस-अध्यक्ष पद छोड़ दिया लेकिन मुझे कांग्रेसियों पर तरस आता है कि उनमें से एक भी नेता ऐसा नहीं निकला, जो खम ठोककर मैदान में कूद जाता। वह कैसे कूदे? पिछले 50-55 साल में कांग्रेस कोई राजनीतिक पार्टी नहीं रह गई है। वह पोलिटिकल पार्टी की जगह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है।उसमें कई अत्यंत सुयोग्य, प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता अब भी हैं लेकिन वे नेशनल कांग्रेस (एनसी) याने नौकर-चाकर कांग्रेस’ बन गए हैं। मालिक कुर्सी खाली करने को तैयार हैं

लेकिन नौकरों की हिम्मत नहीं पड़ रही है कि वे उस पर बैठ जाएं। उन्हें दरी पर बैठे रहने की लत पड़ गई है। यदि कांग्रेस का नेतृत्व लंगड़ा हो चुका है तो उसके कार्यकर्ता लकवाग्रस्त हो चुके हैं। कांग्रेस की यह बीमारी हमारे लोकतंत्र की महामारी बन गई है। देश की लगभग सभी पार्टियां इस महामारी की शिकार हो चुकी हैं।भारतीय मतदाताओं के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा वोट प्रांतीय पार्टियों को जाते हैं। ये सब पार्टियां पारिवारिक बन गई हैं। कांग्रेस चाहे तो आज भी देश के लोकतंत्र में जान फूंक सकती है। देश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जिसमें कांग्रेस विद्यमान न हो। देश की विधानसभाओं में आज भाजपा के यदि 1373 सदस्य हैं तो कांग्रेस के 692 सदस्य हैं।                                                     लेकिन पिछले साढ़े छह साल में कांग्रेस 49 चुनावों में से 39 चुनाव हार चुकी है। उसके पास नेता और नीति, दोनों का अभाव है।मोदी सरकार की नीतियों की उल्टी-सीधी आलोचना ही उसका एक मात्र धंधा रह गया है। उसके पास भारत को महासंपन्न और महाशक्तिशाली बनाने का कोई वैकल्पिक नक्शा भी नहीं है। कांग्रेस अब पचमढ़ी की तरह नया चिंतन-शिविरÓ करनेवाली है। उसे अब चिंतन शिविर नहीं, चिंता शिविर करने की जरुरत है। यदि कांग्रेस का ब्रेक फेल हो गया तो भारतीय लोकतंत्र की गाड़ी कहां जाकर टकराएगी, कुछ नहीं कहा जा सकता।

****************************************************

 *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

 चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

 रूस पर प्रतिबंधों का मकडज़ाल

पूरी तरह से रूस के कब्जे में आया खेरसन

कीव में फिर लगा कर्फ्यू

मॉस्को ,15 मार्च । रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन के दक्षिण में स्थित खेरसन क्षेत्र पर पूर्णत: कब्जा कर लिया है। रूस ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने मंगलवार को यह बात कही। कोनाशेकोव ने कहा कि रूसी सैनिकों ने कीव के पास हुता-मेजिहिर्स्का क्षेत्र में यूक्रेनी व दूसरे देशों से आए सैनिकों को कब्जे में लेने की और अमेरिकी द्वारा निर्मित 10 जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम जब्त करने सूचना दी है। कोनाशेकोव ने कहा,रूसी सैन्य बलों ने खेरसोन के पूरे भूभाग पर कब्जा कर लिया है। प्रवक्ता ने कहा, 14 मार्च की शाम को हुता-मेजिहिर्स्का गांव के समीप रूसी हवाई सैनिक इकाइयों ने यूक्रेनी व विदेशी सैनिकों के एक गढ़ को कब्जे में ले लिया। रूसी सैनिकों ने 10 अमेरिका निर्मित जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम और पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को दिये गए कई हथियार जब्त किए।
स्पूतनिक ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए सभी जेवलिन एंटी टैंक सिस्टम और अन्य विदेशी हथियारों को डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की नागरिक सेना इकाइयों के हवाले कर दिया गया है। उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बार फिर से कर्फ्यू लगाया गया है। यह कर्फ्यू 15 मार्च रात आठ बजे से 17 मार्च सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि नागरिकों को बम धमाके से बचने के लिए सिर्फ बंकरों में जाने की अनुमति होगी। (एजेंसी)

*************************************************************

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे शेन वॉटसन

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

इसे भी पढ़ें – मैन ऑफ द सीरीज बने ऋषभ पंत

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को सात विकेट से हराया

इजरायल में साइबर हमला

क्रैश हुयीं सरकारी वेबसाइटें

यरुशलम ,15 मार्च । इजरायल की कई सरकारी वेबसाइटें क्रैश हो गईं, जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, आंतरिक, न्याय और कल्याण मंत्रालय की वेबसाइटें शामिल हैं।
इजरायल के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े साइबर हमले के रूप में देखा जा रहा है। उधर, इजरायल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय ने एक बयान में कहा कि ये सभी वेबसाइट अब फिर से शुरू हो गयी हैं।
इजरायल के साइबर प्राधिकरण ने कहा कि यह हमला एक डिजिटल-डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमला था। इसके जरिए सरकारी वेबसाइट तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया था।
सोमवार शाम को बड़े पैमाने पर साइबर हमला किया गया था। माना जा रहा है इस हमले लिए एक अभिनेता या बड़ा संगठन जिम्मेदार है।
रक्षा प्रतिष्ठान और राष्ट्रीय साइबर निदेशालय ने अब नुकसान का अध्ययन करने के लिए आपातकाल स्थिति घोषित कर दी है। साथ यह पता लगाया जा रहा है कि क्या रणनीतिक इजऱायली वेबसाइटों और सरकारी बुनियादी ढांचे, जैसे कि इजऱायल की बिजली और जल आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर भी हमले हुए हैं।
रक्षा प्रतिष्ठान ने यह भी कहा कि हमले से डोमेन का उपयोग करने वाली वेबसाइटें प्रभावित हुई हैं, जिसका उपयोग रक्षा संबंधी वेबसाइटों को छोड़कर सभी सरकारी वेबसाइटों के लिए किया जाता है। इस डोमेन का उपयोग करने वाली एक अन्य वेबसाइट सरकारी डेटाबेस है। कुछ वेबसाइटों को अभी भी स्मार्टफोन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
इजरायल के संचार मंत्री योआज हेंडेल ने हमले के मद्देनजर संचार मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई और दूरसंचार कंपनियां बाधित हुयीं वेबसाइटों को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही हैं। धीरे-धीरे सेवा बहाल की जा रही है। (एजेंसी)

*******************************************************

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे शेन वॉटसन

इसे भी पढ़ें – आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

इसे भी पढ़ें – मैन ऑफ द सीरीज बने ऋषभ पंत

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को सात विकेट से हराया

आईपीएल 2022  से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे शेन वॉटसन

सीएसके का हिस्सा रहे शेन वॉटसन अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे

नई दिल्ली ,15 मार्च । ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स यानी एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का हिस्सा रहे शेन वॉटसन अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे। हालांकि, ये जर्सी उनको एक क्रिकेटर के तौर पर नहीं, बल्कि सपोर्ट स्टाफ के तौर पर मिलने वाली है। जी हां, आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच के रूप में अपने साथ जोड़ा है। इस बात की पुष्टि खुद कंगारू टीम के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कर दी है।
आईपीएल में कई फ्रेंचाइजियों के साथ खेल चुके शेन वॉटसन 2020 में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया है। इसी वजह से वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ रहे हैं। शेन वॉटसन इसी सप्ताह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ जाएंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद मंगलवार को की है। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट को मोहम्मद कैफ थे, जिन्होंने शानदार काम टीम के लिए किया था।
शेन वॉटसन आईपीएल में 2008 से लेकर 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, जबकि 2016 और 2017 के सीजन में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। वहीं, 2018 से 2020 तक वे एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। आप सभी को याद होगा कि वे आईपीएल 2019 के फाइनल में चोटिल घुटने के साथ खेले थे। हालांकि, फाइनल मैच में चेन्नई की टीम को एक रन से हार मिली थी। (एजेंसी)

********************************************************

इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने शुरू की फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग

इसे भी पढ़ें – सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जारी

इसे भी पढ़ें – प्रभु देवा अभिनीत रेकला पर काम शुरू

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन में अकेलेपन से लडऩे के लिए जैकलीन को लेनी पड़ी थी थेरेपी

आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

सूर्यकुमार यादव के पहले मैच में खेलने पर संशय

नई दिल्ली ,15 मार्च । मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच से पहले एक बड़ा झटका लगाने की पूरी उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 से पहले उनको मोटी रकम में रिटेन किया था। हालांकि, ये बल्लेबाज चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएगा और ये रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए एक बड़ा झटका है। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, लेकिन मुंबई की टीम को पहला मैच रविवार 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेलना है। आईपीएल के मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के लिए सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उनके हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है, जो उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हुआ था। इस चोट से अभी उबरने में सूर्यकुमार यादव को समय लगेगा।
हालांकि, माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव शनिवार 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का एक मैच से बाहर होना कोई ज्यादा बड़ा झटका नहीं है, लेकिन फिर भी मोममेंट बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मुंबई इंडियंस अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे। इस तरह सूर्यकुमार यादव का पहले मैच में उपलब्ध न होना मुंबई इंडियंस के लिए एक झटका है। (एजेंसी)

******************************************************************

इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने शुरू की फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग

इसे भी पढ़ें – सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जारी

इसे भी पढ़ें – प्रभु देवा अभिनीत रेकला पर काम शुरू

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन में अकेलेपन से लडऩे के लिए जैकलीन को लेनी पड़ी थी थेरेपी

 

मैन ऑफ द सीरीज बने ऋषभ पंत

नई दिल्ली ,15 मार्च । टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत ने इस सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी खूब प्रभावित किया। पंत ने डीआरएस के लिए कप्तान रोहित शर्मा की खूब मदद की और साथ ही विकेट के पीछे भी अपना काम बखूबी निभाया। इस बीच संजय मांजरेकर का सालभर पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पंत की विकेटकीपिंग पर तंज कसा था। इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने अश्विन की गेंद पर जैक लीच को स्टंपिंग करने का मौका गंवाया था, जिसको लेकर मांजरेकर ने उन पर तंज कसा था। (एजेंसी)

*************************************************

इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने शुरू की फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग

इसे भी पढ़ें – सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जारी

इसे भी पढ़ें – प्रभु देवा अभिनीत रेकला पर काम शुरू

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन में अकेलेपन से लडऩे के लिए जैकलीन को लेनी पड़ी थी थेरेपी

650 से बढ़ाकर 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी द कश्मीर फाइल्स

विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। लिमिटेड स्क्रीन्स में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने कमाई के मामले में कई कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ऐसे मुद्दे पर बनी है, जिससे हर किसी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। बीते शुक्रवार को यानी 11 मार्च को फिल्म को 650 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। अब इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद थिएटर्स के मालिक और एग्जीब्यूटर्स इसे 650 से बढ़ाकर 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज करेंगे। फिल्म के शोज को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक कमाई की जा सके। खबरों की मानें तो कुछ लोकेशंस पर फिल्म के शोज सुबह 6.30 बजे से शुरू हो रहे हैं। इससे फिल्म के बिजनेस पर सकारात्मक असर पड़ेगा। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।

ऐसा नहीं है कि द कश्मीर फाइल्स को कोई टक्कर नहीं मिल रही है। फिल्म को राधे श्याम से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। राधे श्याम भी 11 मार्च को रिलीज हुई है और इसने दो दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। द कश्मीर फाइल्स ने ओपनिंग डे को 3.55 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 8.50 करोड़ बटोर लिए हैं। फिल्म ने दो दिनों में भारत में 12 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म को मिले अपार समर्थन का ही परिणाम है कि गुजरात सरकार ने अपने राज्य में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्विटर पर फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इससे पहले हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। इतना ही नहीं, अब तो यह फिल्म मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है।

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) पर भी द कश्मीर फाइल्स ने नया कीर्तिमान बनाया है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर दस में से दस रेटिंग्स मिले हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है। आज तक कोई भी भारतीय फिल्म यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है। खबर लिखते वक्त इस फिल्म की रेटिंग्स आईएमडीबी पर 9.9 है। कुल 76 हजार से अधिक लोगों ने फिल्म को रेटिंग्स दिए हैं। इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जाएगा। फिल्म की कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और दर्द को फिल्माया गया है।

1990 के कश्मीरी पंडि़तों की जो स्थिति थी, उसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है, जो पेशे से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर दिखे हैं। इसका निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है। द कश्मीर फाइल्स पहली फिल्म नहीं है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को उकेरा गया है। इससे पहले विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा में भी कश्मीरी पंडितों के पलयान की कहानी दिखाई गई थी। (एजेंसी)

**********************************************

इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने शुरू की फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग

इसे भी पढ़ें – सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जारी

इसे भी पढ़ें – प्रभु देवा अभिनीत रेकला पर काम शुरू

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन में अकेलेपन से लडऩे के लिए जैकलीन को लेनी पड़ी थी थेरेपी

‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी 

हमराही फिल्मस के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी कर दिया गया है। इस होली गीत में स्वर दिया है भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने गायक आलोक कुमार ने।

वैसे गीतकार  बीरेंद्र कुमार पांडे व संतोष शिवपुरी के द्वारा लिखे गए इस फिल्म के अन्य गीतों में भी संगीतकार राजेश गुप्ता ने अपने संगीत के माध्यम से बिहार की लोक कला संस्कृति, प्रचलित पारम्परिक गीतों व मधुर संगीत का एहसास कराने का प्रयास किया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। निर्माता त्रय वरुण पांडेय, दियाशशि प्रकाश एवं रामजी सिंह की इस फिल्म के निर्देशक राजेश राजपूत और एडिटर अमित आनंद हैं। इस फिल्म की कथा,पटकथा एवं संवाद लिखा है मीडिया जगत के चर्चित पत्रिका ‘सिने आजकल’ के प्रधान संपादक एवं सिहेक्ट मीडिया के जी एम डी  कुमार  समत ने। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप हमराही, अभिलाषा, प्रिया राजपूत, अनिता सिंह, गोपाल राय,नीरज बादशाह , आर के गोश्वामी और आर आर भोजपुरी आदि हैं।

प्रस्तुति – काली दास पाण्डेय 

Exit mobile version