आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

सूर्यकुमार यादव के पहले मैच में खेलने पर संशय

नई दिल्ली ,15 मार्च । मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मैच से पहले एक बड़ा झटका लगाने की पूरी उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 से पहले उनको मोटी रकम में रिटेन किया था। हालांकि, ये बल्लेबाज चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएगा और ये रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए एक बड़ा झटका है। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, लेकिन मुंबई की टीम को पहला मैच रविवार 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेलना है। आईपीएल के मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के लिए सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उनके हाथ के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है, जो उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हुआ था। इस चोट से अभी उबरने में सूर्यकुमार यादव को समय लगेगा।
हालांकि, माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव शनिवार 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का एक मैच से बाहर होना कोई ज्यादा बड़ा झटका नहीं है, लेकिन फिर भी मोममेंट बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मुंबई इंडियंस अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे। इस तरह सूर्यकुमार यादव का पहले मैच में उपलब्ध न होना मुंबई इंडियंस के लिए एक झटका है। (एजेंसी)

******************************************************************

इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने शुरू की फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग

इसे भी पढ़ें – सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जारी

इसे भी पढ़ें – प्रभु देवा अभिनीत रेकला पर काम शुरू

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन में अकेलेपन से लडऩे के लिए जैकलीन को लेनी पड़ी थी थेरेपी

 

Leave a Reply

Exit mobile version