मैन ऑफ द सीरीज बने ऋषभ पंत

नई दिल्ली ,15 मार्च । टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत ने इस सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी खूब प्रभावित किया। पंत ने डीआरएस के लिए कप्तान रोहित शर्मा की खूब मदद की और साथ ही विकेट के पीछे भी अपना काम बखूबी निभाया। इस बीच संजय मांजरेकर का सालभर पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पंत की विकेटकीपिंग पर तंज कसा था। इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने अश्विन की गेंद पर जैक लीच को स्टंपिंग करने का मौका गंवाया था, जिसको लेकर मांजरेकर ने उन पर तंज कसा था। (एजेंसी)

*************************************************

इसे भी पढ़ें – कैटरीना कैफ ने शुरू की फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग

इसे भी पढ़ें – सलमान और कैटरीना की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट जारी

इसे भी पढ़ें – प्रभु देवा अभिनीत रेकला पर काम शुरू

इसे भी पढ़ें – लॉकडाउन में अकेलेपन से लडऩे के लिए जैकलीन को लेनी पड़ी थी थेरेपी

Leave a Reply

Exit mobile version