बालीगंज उपचुनाव में सायरा हलीम मैदान में

 सीपीआई ने बनाया उम्मीदवार

कोलकाता ,17 मार्च (आरएनएस)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने बालीगंज उपचुनाव में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी सायरा हलीम को उम्मीदवार बनाया है। वाम दल ने यह घोषणा की। उनका सामना तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से होगा। सायरा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल रही हैं। बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होने हैं।
सायरा और सुप्रियो के चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही बालीगंज का मुकाबला हाईप्रोफाइल हो गया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने दोपहर तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था। मंत्री और दिग्गज नेता रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद दक्षिण कोलकाता की यह सीट खाली हो गई थी। 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने राज्य में 294 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, भाजपा के खाते में 77 सीटें आई थी।
सायरा ने परिवार की पहचान को आकस्मिक बताया। उन्होंने कहा, मुझे अपने पिता और अंकल पर गर्व है, लेकिन परिवार की पहचान मेरे लिए केवल आकस्मिक है। मैंने हमेशा लोगों के लिए काम किया, सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया और रक्तदान और डायलिसिस कैंप चलाने में पति की मदद की। बालीगंज क्षेत्र में लोग जानते हैं कि मैं अपनी विचारधारा नहीं बदलूंगी।
सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह की बेटी सायरा के पति डॉक्टर फुआद हलीम भी सीपीआई (एम) के नेता हैं। वे गरीबों के लिए हेल्थ कैंप्स और कम खर्च में डायलिसिस क्लीनिक चलाने के लिए जाने जाते हैं। वे विधानसभा के पूर्व स्पीकर हसीम अब्दुल हलीम के बेटे हैं।
सायरा कहती हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने पति के लिए प्रचार किया था, लेकिन चुनावी राजनीति के साथ मेरा परिचय यह हुआ है। मैं नर्वस और साथ ही उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। मेरे पास केवल अच्छी इच्छा शक्ति है। मैं उम्मीद करती हूं कि बालीगंज सही फैसला करेगा। क्षेत्र में लोगों ने मुझे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देखा है।
राज्य में केवल बालीगंज ही नहीं आसनसोल लोकसभा सीट भी हाई प्रोफाइल बन गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से उतारा है। भाजपा के लिए दो बार सीट जीतने वाले सुप्रियो के पार्टी छोडऩे के बाद यह जगह खाली हो गई थी। इसके अलावा सीपीआई(एम) ने पार्थ मुखर्जी को आसनसोल इंडस्ट्रियल बेल्ट से उम्मीदवार बनाया है।

*************************************************************

इसे भी पढ़ें : गाँव की माटी की सुगंध

इसे भी पढ़ें : उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : तब्बू ने शुरू की अपनी फिल्म खूफिया की शूटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version