‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी 

हमराही फिल्मस के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘प्यार निभाना सजना’ का होली गीत जारी कर दिया गया है। इस होली गीत में स्वर दिया है भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने गायक आलोक कुमार ने।

वैसे गीतकार  बीरेंद्र कुमार पांडे व संतोष शिवपुरी के द्वारा लिखे गए इस फिल्म के अन्य गीतों में भी संगीतकार राजेश गुप्ता ने अपने संगीत के माध्यम से बिहार की लोक कला संस्कृति, प्रचलित पारम्परिक गीतों व मधुर संगीत का एहसास कराने का प्रयास किया है। यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। निर्माता त्रय वरुण पांडेय, दियाशशि प्रकाश एवं रामजी सिंह की इस फिल्म के निर्देशक राजेश राजपूत और एडिटर अमित आनंद हैं। इस फिल्म की कथा,पटकथा एवं संवाद लिखा है मीडिया जगत के चर्चित पत्रिका ‘सिने आजकल’ के प्रधान संपादक एवं सिहेक्ट मीडिया के जी एम डी  कुमार  समत ने। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप हमराही, अभिलाषा, प्रिया राजपूत, अनिता सिंह, गोपाल राय,नीरज बादशाह , आर के गोश्वामी और आर आर भोजपुरी आदि हैं।

प्रस्तुति – काली दास पाण्डेय 

Leave a Reply

Exit mobile version