सीएसके का हिस्सा रहे शेन वॉटसन अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे
नई दिल्ली ,15 मार्च । ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स यानी एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का हिस्सा रहे शेन वॉटसन अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे। हालांकि, ये जर्सी उनको एक क्रिकेटर के तौर पर नहीं, बल्कि सपोर्ट स्टाफ के तौर पर मिलने वाली है। जी हां, आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच के रूप में अपने साथ जोड़ा है। इस बात की पुष्टि खुद कंगारू टीम के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कर दी है।
आईपीएल में कई फ्रेंचाइजियों के साथ खेल चुके शेन वॉटसन 2020 में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया है। इसी वजह से वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ रहे हैं। शेन वॉटसन इसी सप्ताह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ जाएंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद मंगलवार को की है। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट को मोहम्मद कैफ थे, जिन्होंने शानदार काम टीम के लिए किया था।
शेन वॉटसन आईपीएल में 2008 से लेकर 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, जबकि 2016 और 2017 के सीजन में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। वहीं, 2018 से 2020 तक वे एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। आप सभी को याद होगा कि वे आईपीएल 2019 के फाइनल में चोटिल घुटने के साथ खेले थे। हालांकि, फाइनल मैच में चेन्नई की टीम को एक रन से हार मिली थी। (एजेंसी)
********************************************************