भारतीय हवाई क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहे ईरानी विमान में बम की सूचना

*पंजाब व जोधपुर में भारतीय वायुसेना के विमानों ने किया पीछा*

नयी दिल्ली,03 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। भारतीय वायु क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहे ईरानी यात्री विमान में बम की सूचना पर इंडियन एयरफोर्स अलर्ट हो गया। ईरानी पैसेंजर फ्लाइट तेरहान से चीन की तरफ जा रही है।

बताया जा रहा है कि एयरक्रॉफ्ट की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट में उतरने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो फाइटर जेट विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए।

बाद में फ्लाइट में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई।

सूत्रों के अनुसार, विमान ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था। एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए बम की धमकी मिलने के बाद महान एयर ने दिल्ली एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र से चला गया।

बम की खबर मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और वायुसेना अलर्ट मोड पर आ गई और फ्लाइट की गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

विमान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था जब एटीसी से अलर्ट विमान के साथ साझा किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब और जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायु सेना के एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को विमान को रोकने के लिए पीछा किया।

********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश नाकाम

*भीड़ पर फेंका जाना था बम, जिंदा ग्रेनेड के साथ तीन गिरफ्तार*

नई दिल्ली 2 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। हैदराबाद में पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। पुलिस ने यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनका इरादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ग्रेनेड फेंकने का था। हैदराबाद पुलिस ने इन तीन लोगों को जिंदा ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है।

इन तीनों लोगों की पहचान अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज़ हसन फारूक के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इनमें से एक अब्दुल जाहेद पहले भी आतंकी गतिविधि में शामिल रहा है।

इसके अलावा वह आईएसआई और लश्कर ए तैयबा के साथ नियमित संपर्क में था।

पुलिस ने बाताया है कि जाहेद को ये हैंड ग्रेनेड्स पाकिस्तान के हैंडलर्स से मिले थे। वह अपने ग्रुप के मेंबर के जरिए सार्वजनिक समारोहों को निशाना बनाते हुए इन हैंड ग्रेनेड को फेंकने की योजना बना रहा था, जिससे शहर में आतंक और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। इस बीच पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एस जयशंकर ने साधा था पाकिस्तान पर निशाना

उन्होंने कहा कि हमले की घटना दक्षिणी कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की।

इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है और इलाके की घेराबंदी की जा रही है।

************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

गांव के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं मोदी सरकार में बनी : पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की जयंती पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डॉक्टर विष्णु मित्तल की पुस्तक ऐसे थे भारत के गांव का विमोचन किया। पीयूष गोयल ने कहा है कि गांव के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं मोदी सरकार में बनी हैं और इसका सीधा लाभ आम जनता को मिला है।

गोयल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्याओं के समाधान में यकीन करते हैं। गोयल ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले के प्रधानमंत्री की तरह नही हैं जो यह कहकर हाथ खड़े कर देते थे कि सौ रुपया भेजते हैं तो नीचे तक पंद्रह रुपए ही पहुंचता है।

बल्कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह शत प्रतिशत नीचे तक पहुंचता है। गोयल ने कहा कि 2014 के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली तो उन्होंने कहा कि जब तक गांव के हर एक गरीब गुरवे को स्वावलंबी नहीं बनाया जाए तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है इसीलिए उन्होंने देश के 40 करोड़ युवाओं का खाता खुलवाया और जिसमें महिलाओं को खाता खुलवाने पर विशेष जोर दिया गया

इस वजह से गांव के लोग भी मुखर होकर काम करना शुरू किया जिसकी वजह से छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिला और देश की प्रगति में अपना योगदान दिया।गोयल ने कहा कि मोदी सरकार में 25 लाख करोड़ रुपए देश के गरीब जरूरतमंद तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के तहत सीधे उनके खातों तक पहुंचे हैं।

गांधी स्मृति के सत्याग्रह मंडप में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय, सांसद रामबीर विधूड़ी, बिजेंद्र गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। पीयूष गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज योजनाओं की घोषणा ही नही करते बल्कि उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हैं।

उन्होंने कहा कि गांव पर लिखी गई डॉक्टर विष्णु मित्तल की पुस्तक हम जैसे लोगों के लिए बहुत लाभदायक है जिनका जन्म गांव में हुआ और अधिकांश जीवन शहरो में बीता है।प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय ने कहा देश के ग्रामीण और पंचायत मंत्रियों को यह पुस्तक पढऩी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी होते तो उन्हे भी बहुत प्रसन्नता होती। पीयूष गोयल ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लेखक ने गांवों की धरोहर और भारत की देशज ज्ञान परंपरा को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पुस्तक के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव हमारी जिंदगी की ऐसी धरोहर हैं, जिन्हें शहर का हर व्यक्ति शिद्दत से याद करता है और जिंदगी की भागदौड़ से जब भी उसे थोड़ा सा वक्त मिलता है तो वह अपने गांव की ओर लौटने की ख्वाहिश रखता है।

विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने गांव से जुड़े महत्वपूर्ण और अनछुए विषय को उठाने के लिए पुस्तक के लेखक डॉ. विष्णु मित्तल की तारीफ की और उम्मीद जतायी कि यह पुस्तक ऐसे हर व्यक्ति की आवाज बनेगी, जो अपने गांव की धरोहर, परंपराओं और जीवन शैली को संजों कर रखना चाहता है।

इस अवसर पर प्रभात प्रकाशन के निदेशक, प्रभात कुमार और पीयूष कुमार,समेत साहित्य और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े कई उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में किताब के लेखक डॉ. विष्णु मित्तल सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

मोदी सरकार महात्मा गांधी के सपनों वाले भारत का निर्माण करने में सफल रही है : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर(आरएनएस/FJ) । दिल्ली भाजपा द्वारा आज गांधी जयंती के शुभावसर पर खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज हुए खादी प्रदर्शनी में मुख्य रुप से उन कला कृतियों को दिखाया गया जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मूलमंत्र के साथ आज खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन दोनों रुप में उभर रही है।

स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही महात्मा गांधी के सपनों वाला भारत जो साफ और स्वच्छ हो, जिसमें स्वदेशी को अपनाया जाए, पर बल दिया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान जोड़कर इसको सार्थक बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी के जन्मजयंती तक दिल्ली भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाने का जो निर्णय लिया था वह अपने समापन की ओर है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली भाजपा ने जो विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया चाहे वह रक्तदान शिविर का आयोजन हो, फल वितरण हो, वृक्षारोपण हो या फिर खादी प्रदर्शनी हो। इन सभी सेवा कार्यों के माध्यम से भाजपा ने स्वराज के साथ-साथ खादी ने एक सशक्त अंचल का निर्माण करने में सहायक बना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब जय, जवान जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान जोडऩे की बात करते हैं तो उन्होंने 5जी के माध्यम से ग्रामीण परंपरा और ग्रामीण सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करने का काम किया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुरु हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज गांधी जयंती के दिन भारतीय जनता पार्टी ने खादी प्रदर्शनी लगाई है।

खादी को बढ़ावा देना, मतलब देश को आत्मनिर्भर बनाना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ आज लाल बहादुर शास्त्री की भी जन्मजयंती है। इसलिए जिस तरह के देश और भारतीय संस्कृति-सभ्यता की बात महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री करते थे, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उसे साकार करने का काम किया।

आदेश गुप्ता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद खादी को एक अलग पहचान मिली है और यह देश का एक बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है।

स्वदेशी अपनाने की बात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में करते रहे हैं और उसी का कारण है कि आज गांव-देहात में बनने वाले प्रोडक्ट भी ग्लोबली अपनी पहचान बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खादी के प्रोडक्ट को खरीदना हम सब के लिए गर्व की बात है।

**************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

अमित शाह आज से 3 दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर

श्रीनगर ,02 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री का उनके आगे व्यस्त कार्यक्रम है।

केंद्रीय गृहमंत्री कल (सोमवार) शाम करीब 5 बजे जम्मू पहुंचेंगे। वह शाम को गुर्जरों/बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।

फिर 4 और 5 अक्टूबर को उनके कार्यक्रम में रियासी जिले के माता वैष्णो देवी तीर्थ में पूजा-अर्चना करना शामिल है।

अमित शाह कई विकास कार्यो की नींव रखेंगे और राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे, जहां वह विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री जिन स्थानों का दौरा करने जा रहे हैं, वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा, चार अक्टूबर की सुबह माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद वह राजौरी के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह अपने राजौरी दौरे के दौरान पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, बारामूला और हंदवाड़ा जिलों में पहाड़ी समुदाय की बड़ी आबादी है।

जम्मू लौटने पर वह श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स (एसकेआईसीसी) की तर्ज पर जम्मू कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स समेत कई विकास कार्यो की नींव रखेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे जम्मू में मुलाकात करेगा, जहां केंद्र शासित प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर चर्चा की जाएगी।

वह 4 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं 5 अक्टूबर को गृह मंत्री बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और घाटी में कई विकास कार्यो की नींव रखेंगे।

श्रीनगर में शाह दोपहर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में नागरिक प्रशासन, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और जम्मू-कश्मीर और केंद्र की खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

वह 5 अक्टूबर को शाम को नई दिल्ली लौटेंगे। फिर राजौरी और बारामूला में जनसभाओं को शाह का संबोधन भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में 2022 में विधानसभा चुनाव की कोई संभावना नहीं है।

अपनी ओर से, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा राजा महाराजा हरि सिंह के जन्म के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के साथ दो महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं को पहले ही पूरा कर लिया है।

भाजपा ने भी पहली बार एक गुर्जर गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित किया और संसद में गुर्जर/बकरवाल समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया।

चुनाव आयोग 25 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। इसके बाद अन्य समयबद्ध चुनावी प्रक्रियाएं, जैसे नामांकनपत्र दाखिल करना, उनकी जांच, उम्मीदवारी वापस लेने का समय और चुनाव अभियान की अवधि का पालन करना होगा।

दिसंबर के मध्य तक जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाती है, जिससे महीने के उत्तरार्ध में चुनाव कराना असंभव हो जाता है।

पहले जम्मू-कश्मीर में अप्रैल-मई 2023 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और धारा 370 और 35ए के निरस्त होने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर लोगों की भागीदारी होने की उम्मीद है।

*************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा

पटना ,02 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने आज नीतीश सरकार से इस्तीफा दे दिया। सुधाकर सिंह के पिता और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि की।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सुधाकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा भेज दिया है, जो बिहार विधानसभा में पार्टी विधायकों के नेता भी हैं। अब, यह तेजस्वी यादव पर निर्भर है कि वह उनका इस्तीफा उच्च अधिकारियों को भेजें।

जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि सुधाकर सिंह ने राज्य के किसानों के हित में एक बड़ी लड़ाई शुरू की है जिसमें बलिदान की जरूरत है।

सूत्रों ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुश करने के लिए सुधाकर सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया।

सिंह ने कहा, सुधाकर सिंह ने किसानों के हित में इस्तीफा दे दिया है। अतीत में, देश के किसानों ने बाजार समिति (मंडी) के लिए एक आंदोलन किया था। बिहार में, बाजार समिति से संबंधित कानून 2006 में समाप्त हो गया था।

सुधाकर सिंह मांग कर रहे थे कि बिहार में मंडी कानून लागू करें ताकि किसानों को सीधा लाभ मिले। केवल मंडी कानून को लागू करने की आवश्यकता को बढ़ाने से मदद नहीं मिल सकती है।

कभी-कभी, इसे बलिदान की आवश्यकता होती है। उन्होंने तेजस्वी यादव को किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों के हित में इस्तीफा भेज दिया है राज्य के रूप में हम नहीं चाहते कि सरकार के भीतर लड़ाई तेज हो।

उन्होंने कहा था, सुधाकर सिंह ने पहले कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि भ्रष्टाचार निचले से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों तक हो रहा है। वे सभी चोर हैं।

इस बयान के बाद मुख्यमंत्री पिछले हफ्ते कैबिनेट की बैठक के दौरान भड़क गए और उनके बयान पर आपत्ति जताई। वह चाहते थे कि सुधाकर सिंह उस बयान को वापस ले लें जिसका उन्होंने खंडन किया और इसके बजाय बैठक छोड़ दी।

सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने सरकार के भीतर भ्रष्टाचार के मुद्दे को सही बताया और अपने बयान पर कायम रहे।
दूसरी ओर नीतीश कुमार ने दावा किया कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का कोई मुद्दा नहीं है।

कुमार ने पहले कहा था, अगर कोई भ्रष्टाचार करता है, तो वह जेल जाएगा।

**********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

लखनऊ में रावण के साथ नहीं जलेंगे कुंभकरण और मेघनाद के पुतले

लखनऊ ,02 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक वर्षो के बाद ऐशबाग रामलीला समिति ने इस दशहरे पर रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाने की प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है।

आयोजकों ने कहा, इसका कारण यह है कि सभी रामायण ग्रंथों में उल्लेख है कि कुंभकरण और मेघनाद ने रावण को भगवान राम के खिलाफ लडऩे से रोकने की कोशिश की थी, वह भगवान राम को विष्णु का अवतार मानते थे, लेकिन जब रावण ने उनकी सलाह नहीं मानी तो उन्हें युद्ध में भाग लेना पड़ा।

यह विचार सबसे पहले ऐशबाग दशहरा और रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल और सचिव आदित्य द्विवेदी ने पांच साल पहले रखा था, लेकिन अन्य सदस्यों ने इसे इस आधार पर खारिज कर दिया कि तीनों का पुतला जलाना 300 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है।

द्विवेदी ने कहा, रामचरितमानस और रामायण के अन्य संस्करणों से पता चलता है कि रावण के पुत्र मेघनाद ने उनसे कहा था कि भगवान राम विष्णु के अवतार थे और उन्हें उनके खिलाफ युद्ध नहीं करना चाहिए।

दूसरी ओर, रावण के भाई कुंभकरण ने उन्हें बताया कि सीता जिसे लंका के राजा ने अपहरण कर लिया था, वह कोई और नहीं, बल्कि जगदंबा है और अगर वह उन्हें मुक्त नहीं करता है, तो वह अपने जीवन में सब कुछ खो सकता है।

हालांकि, रावण ने उनके सुझावों को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें लडऩे का आदेश दिया। इसलिए, हमने मेघनाद और कुंभकरण के पुतले नहीं जलाने का फैसला किया है।

अग्रवाल ने बताया, काफी बहस और चर्चा के बाद हम इस साल सभी सदस्यों को यह समझाने में सफल रहे कि इस परंपरा को खत्म करने की जरूरत है।

माना जाता है कि रामलीला और दशहरा समारोह 16वीं शताब्दी में ऋषि-कवि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा ऐशबाग में शुरू किया गया था।

पुतले जलाने की परंपरा करीब तीन सदी पहले शुरू की गई थी। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम तक संतों द्वारा दोनों परंपराओं का संचालन किया गया।

लखनऊ के नवाब भी रामलीला देखने जाया करते थे। विद्रोह के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह को आगे बढ़ाया गया।

***************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

महाराष्ट्र के CM शिंदे को आत्मघाती विस्फोट से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस अलर्ट

मुंबई 02 Oct. (Rns/FJ)- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार उन्हें आत्मघाती विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी गुप्तचार विभाग को मिली है। हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री शिंदे को जान से मारने की धमकी से भरा एक पत्र एक महीने पहले भी आया था जिसमें सीएम शिंदे को जान से मारने की बात कही गई थी। अब धमकी देने वाला फोन आया है। इससे पहले भी नक्सलवादियों द्वारा मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक एकनाथ शिंदे को तीन बार जान से मारने की धमकी मिली है। एक बार तब भी उन्हें मारने की साजिश रची गई थी जब वे आषाढ़ी एकादशी के वक्त पंढरपुर के दौरे पर थे। गढ़चिरोली का संरक्षक मंत्री होने की वजह वे नक्सलियों के निशाने पर भी थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने को कहा है। इसके अलावा पीएफआई के खिलाफ भी राज्य में कार्रवाइयां तेज हैं। ऐसे में सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी मिलने से खलबली मच गई है।

इस बारे में अपनी प्रतिकिया देते हुए सीएम शिंदे ने मीडिया से कहा, ‘मुझे पहले भी धमकियां मिली हैं। कई बार धमकियां मिली हैं। मैं इन धमकियों की परवाह नहीं करता हूं। नक्सलियों की तरफ से भी धमकी के फोन आ चुके हैं। पुलिस और गृहविभाग मेरी सुरक्षा के लिए सक्षम हैं।’

*************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

*अब खड़गे के लिए करेंगे चुनाव प्रचार*

नई दिल्ली 02 Oct. (Rns/FJ): कांग्रेस अध्यक्ष की भागदौड़ में कांग्रेसियों में माहौल काफी गर्माया हुआ है। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस के तीन नेताओं ने प्रवक्ता पद्द से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की वजह खरगे के लिए चुनाव प्रचार करना है।

तीनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव प्रचार के लिए हम लोगों ने आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो।

इन सब के बीच खरगे का बयान भी सामने आया है। खरगे ने कहा कि मैं गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा तथा उस पर अमल भी करूंगा।

कांग्रेस के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत नामांकन वाले दिन ही मैंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया। मैं किसी के विरोध में नहीं उतरा हूं, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरा हूं।

उन्होंने संवादादाताओं से बातचीत में इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के कहने पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।

******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

भारत-पाक सीमा पर ड्रोन ने फिर गिराए नशीले पदार्थ, सुरक्षाबलों ने गोलीबारी कर खदेड़ा

नई दिल्ली 02 Oct. (Rns/FJ): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। राजस्थान से लगी भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराए गए, जिसके जवाब में बीएसएफ ने गोलीबारी कर ड्रोन को खदेड़ दिया।

बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के अलर्ट सैनिकों ने भारत पाकिस्तान की सीमा पर अनूपगढ़ में ड्रोन की भिनभिनाहट सुनी। इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड गोलीबारी कर दी। जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के बाद ड्रोन ने बेतरतीब ढंग से ड्रग्स की खेप को गिरा दिया और वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

घटना के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी लेने पर संदिग्ध नशीले पदार्थ, जिसे हेरोइन बताया जा रहा है, के 4 पैकेट बरामद हुए। इसका कुल बजन 3.70 किलोग्राम है। नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। घटना के बाद जवानों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से नशीले पदार्थ गिराने के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

भाजपा ने की राहुल और अन्य नेताओं के खिलाफ वन नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत

मैसूरु 02 Oct. (Rns/FJ)- भारतीय जनता पार्टी ने वन विभाग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेताओं के खिलाफ बांदीपुर टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में वन्यजीव नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है।

यह शिकायत शनिवार सुबह राहुल गांधी, केजे जॉर्ज, सिद्धारमैया और एचसी महादेवप्पा के खिलाफ दर्ज की गई है। भाजपा ने शिकायत की कि कांग्रेस नेताओं ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का उल्लंघन किया है, जो शुक्रवार सुबह मुख्य बीटीआर रोड पर बिना अनुमति के बाघ अभयारण्य में प्रवेश तथा वाहनों से नीचे उतरने पर रोक लगाता है। भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि वन अधिकारियों ने मुदुमलाई और कर्नाटक की ओर से कांग्रेस नेताओं को सुबह छह बजे के निर्धारित प्रवेश समय से पहले प्रवेश की अनुमति दी थी। आपातकालीन वाहनों और चार पर्यटक बसों को छोड़कर, रात के दौरान यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित है।

सिद्धारमैया ने कर्नाटक की ओर से बीटीआर में प्रवेश किया और राहुल गांधी का काफिला तमिलनाडु के मुदुमलाई की ओर से प्रवेश किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि वे केक्कानहल्ला और मेलुकमनहल्ली चेक पोस्ट के बीच जंगल के अंदर मिले। भाजपा के मुताबिक दोनों नेता अपने वाहनों से उतरे और गुलदस्ते का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को बधाई दी जो वन कानूनों का घोर उल्लंघन है। भाजपा ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया करमाताका के गुंडलूपेट में प्रवेश करने के लिए राहुल गांधी के वाहन पर चढ़ गए

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

हम विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ गांधीजी की लड़ाई लड़ रहे हैं : राहुल

मैसूरु 02 Oct. (Rns/FJ)- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रविवार को कहा कि ब्रिटिश राज के खिलाफ गांधीजी की लड़ाई की तरह ही कांग्रेस विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

गांधी ने कर्नाटक के मैसूरु में कहा कि यह लड़ाई एक ऐसी विचारधारा से खिलाफ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों से हमारी कड़ी मेहनत से प्राप्त की गई स्वतंत्रता का हनन किया गया है और जिसमें असमानता एवं विभाजनकारी सोच हावी है।

गांधी ने कहा, “आज महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर हम भारत के महान सपूत को याद करते हैं और अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारी याद इस तथ्य से और ज्यादा हृदयस्पर्शी हो जाती है कि आज हमारी भारत जोड़ो यात्रा का 25वां दिन हैं, एक ऐसी पदयात्रा जिसमें हम महात्मा गांधी द्वारा बताए गए अहिंसा, एकता, समानता और न्याय के मार्ग पर चल रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा, “जिस तरह गांधीजी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, आज हम उसी तरह की विचारधारा के साथ लड़ाई कर रहे हैं जिसने गांधी की हत्या की थी। इस विचारधारा ने पिछले आठ वर्षों में असमानता, विभाजन और कड़ी मेहनत से प्राप्त स्वतंत्रता का हनन किया है।”

गांधी ने ये बातें मैसूर के पास बदनवालु ग्रामोद्योग केंद्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कही, जहां गांधीजी ने 1927 में दौरा किया था।

गांधी ने कहा कि अहिंसा और असत्य की इस राजनीति के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अहिंसा और स्वराज का संदेश फैलाएगी। उन्होंने कहा कि ‘स्वराज’ के कई मायने हैं, यह डर से मुक्ति है जो हमारे किसान, युवा और लघु और मध्यम उद्यमी चाहते हैं।

यह हमारे राज्यों द्वारा संवैधानिक स्वतंत्रता का उपयोग करना और हमारे गांवों में पंचायती राज चलाने की स्वतंत्रता भी है। राहुल गांधी ने कहा कि स्वराज अपने आप में एक विजय भी है, चाहे वह भारत यात्री हों जो 3,600 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहा हो या वो लाखों नागरिक जो छोटी अवधि के लिए यात्रा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा डर, घृणा और विभाजन वाली राजनीति के खिलाफ देशवासियों की दृढ़ आवाज है। उन्होंने कहा,“सत्ता में बैठे हुए लोगों के लिए गांधी की विरासत हथियाना आसान हो सकता है लेकिन उनके नक्शे कदम पर चलना बहुत कठिन है।

” गांधी ने कहा कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए हैं और कई लोगों का मानना है कि जिन मूल्यों के लिए गांधीजी ने जान दी वो मूल्य तथा हमारे संवैधानिक अधिकार आज खतरे में हैं।

**********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

श्रीनगर 02 Oct. (Rns/FJ): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को हुए आतंकी हमले में एक स्थानीय पुलिसकर्मी की मौत हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की।

इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया, वहीं सीआरपीएफ का 1 जवान घायल हो गया। भारी संख्या में जवानों को भेजा गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विभिन्न कार्यक्रमों को बाधित करने की किसी भी आतंकवादी योजना को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:-

“विजय घाट पर, लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने भारत के इतिहास में अमिट योगदान दिया है।”

***********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया क्यों खास है इस बार की गांधी जयंती

नई दिल्ली 02 Oct. (Rns/FJ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करें। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि क्यों खास है इस बार की गांधी जयंती।

बाद में प्रधानमंत्री राजधानी के राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। इस बार गांधी जयंती विशेष है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम बापू के आदर्शों का हमेशा पालन करें। मैं आप सभी से यह आग्रह भी करता हूं कि खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदें और गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करें।’

गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था। उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया था। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।

पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ में उनकी गैलरी की कुछ झलकियां भी साझा की, जिसमें शास्त्री की जीवन यात्रा तथा उपलब्धियों को दिखाया गया है। उन्होंने देशवासियों से इस संग्रहालय का दौरा करने का भी आग्रह किया।

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

सोनिया, राहुल ने दी बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 02 Oct. (Rns/FJ): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खडगे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीमती गांधी ने प्रातः राजघाट जाकर राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर सर्वधर्म सभा में भी शामिल होकर उन्होंने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल ने ट्वीट कर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया। प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया।

आज गांधी जयंती पर हम प्रण लेते हैं, जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे।”

***************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

भाजपा का महाराष्ट्र में मिशन 45

औरंगाबाद 02 Oct. (Rns/FJ): केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र में ‘मिशन 45’ अभियान शुरू किया है और पार्टी ‘संसदीय बोर्ड’ गठबंधन के बारे में फैसला करेगा।

श्री यादव कल औरंगाबाद में इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों से मिलने गए थे। कई बैठकों के बाद आईएमए हॉल में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों में संतोष का माहौल है।

हालांकि, उन्होंने महंगाई के मुद्दे को दरकिनार कर दिया।

उन्होंने कहा कि शिंदे समूह और भाजपा सरकार राज्य में अच्छा काम कर रही है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि हम भविष्य में साथ रहेंगे।

*******************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

मुम्बई अपराध शाखा ने रंगदारी मामले में सलीम फ्रूट को लिया हिरासत में

मुंबई 02 Oct. (Rns/FJ): मुंबई अपराध शाखा ने छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को रंगदारी मामले में शामिल होने के आरोप में हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आज यहां बताया कि सलीम न्यायिक हिरासत में है और एक अदालत द्वारा अपराध शाखा को हिरासत में लेने की अनुमति देने के बाद उसे आर्थर रोड जेल से हिरासत में ले लिया गया।

बाद में उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे छह अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट ने वर्सोवा के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी।

उसे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

यूट्यूब पर सीखकर भिवाड़ी में चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

अलवर 02 Oct. (Rns/FJ): उत्तराखंड से नौकरी की तलाश में राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी आया एक युवक आशा के अनुकूल रोजगार नहीं मिलने पर यूट्यूब के जरिए चोरी का तरीका सीख कर एक के बाद एक चोरी की छह वारदातों को अंजाम देने का मामला सामने आया है।

भिवाड़ी थाना पुलिस ने क्षेत्र में दस दिन में छह दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी चोरी करने वाले नीरजनाथ को गिरफ्तार किया है। यूट्यूब से ताला तोड़कर इसने वारदात करना सीखा था और उसके बाद छह वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल , चाबी , कटर , रोड सहित अन्य सामान बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि गत 20 सितंबर को अलवर बायपास भिवाड़ी निवासी संजय गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात को अज्ञात चोर ने उनकी दुकान न्यू गर्ग सुपर स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए चोरी कर लिए । घटना पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पांच वारदातों को और अंजाम दिया गया।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और विशेष टीम का गठन करके सीसीटीवी कैमरे की गहनता से अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान के प्रयास किए गए पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर हुए भाग गया फिर पुलिस ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीरज नाथ निवासी नेकीना जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल किराएदार नंगलिया भिवाड़ी होना बताया । पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने 10 दिनों में भिवाड़ी में छह को अंजाम दिया है। पुलिस चोरी गई नगदी और माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

**************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

धनखड़ ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 02 Oct. (Rns/FJ): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका नारा ‘जय जवान जय किसान’ प्रत्येक भारतीय के हृदय में गूंजता है।

धनखड़ रविवार सुबह शास्त्री जी की जयंती पर उनके समाधि स्थल विजय घाट गये और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री दूरदृष्टि वाले नेता थे जिन्होंने भारत के इतिहास के सबसे कठिन दौर में देश का नेतृत्व किया।

उनका ‘जय जवान जय किसान’ का आह्वान प्रत्येक भारतीय के हृदय में गूंजता रहता है। धनखड़ ने कहा, श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि देता हूं।”

*****************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

शिवराज ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन किया

भोपाल 02 Oct. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए नमन किया।

चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश और दुनिया को अहिंसा, शांति, सद्भाव का मार्ग दिखाकर मानवता का कल्याण करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिश: नमन् करते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मंत्रों को आत्मसात कर मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता, शांति और सद्भाव के पथ पर अग्रसर है। नि:संदेह, बापू की दिखाई राह पर चलकर ही विश्व का कल्याण होगा।

मुख्यमंत्री ने जय जवान,जय किसान का नारा देकर देश को नई शक्ति और दिशा देने वाले भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सादर नमन किया और कहा कि श्री शास्त्री का आदर्श जीवन और कल्याणकारी विचार सदैव हमें राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

**************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

शहरी स्वच्छता में झारखंड का फिर लहराया परचम

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड बना सेकेंड टॉपर*

*केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने झारखंड को किया सम्मानित*

*राज्य सरकार की ओर से सूडा निदेशक अमित कुमार ने प्राप्त किया सम्मान*

*अन्य श्रेणियों में झारखंड के बुंडू और चाईबासा को भी किया गया सम्मानित*

रांची,02.10.2022 (FJ) । मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य नें लगातार विकास की दिशा में कई उपलब्धियां हासिल की है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व को भारत सरकार की ओर से एक बड़े सम्मान से नवाजा गया है । नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड को 100 शहरी निकायों वाले राज्यों में देश के सेकेंड टॉपर राज्य का सम्मान प्रदान किया। राज्य सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक श्री अमित कुमार ने इस सम्मान को प्राप्त किया । इस अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ,केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग के सचिव श्री मनोज जोशी नें झारखंड सरकार, राज्य के नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में झारखंड को सेकेंड टॉपर अवार्ड के साथ कुछ अन्य शहरों को भी विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया है, जो इस प्रकार है।

*पूर्वी जोन के 50000 से 100000 आबादी वाले नगर निकायों में चाईबासा को बेस्ट सिटिजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया।*

*पूर्वी जोन के 15000 से 25000 आबादी वाले नगर निकायों में बुंडू को बेस्ट सिटिजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया।*

 

*इधर इंडियन स्वच्छता लीग में भी झारखंड के शहर सम्मानित*

केन्द्र द्वारा देशभर के शहरों में 17 सितंबर 2022 को कराए गए इंडियन स्वच्छता लीग में भी झारखंड के तीन नगर निकायों को सम्मानित किया गया है। शुक्रवार 30 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम में ही केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा झारखंड के *जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र,मानगो और मेदनीनगर* को इंडियन स्वच्छता लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर और पलामू के उपायुक्त मौजूद रहे।

*शहरी स्वच्छ के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शन*

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी पर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017,2018,2019,2020,2021और 2022 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य नें स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं। वर्तमान समय में माननीय मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और सफाईकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि आज राज्य देश के टॉप राज्यों में शामिल है ।

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में विभाग और निकायों द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम।*

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 से पहले सभी निकायों में बैठक,कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ।

समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए।

डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया।

सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वेस्ट को प्राथमिकता दी गयी।

पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया।

रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया।

कैरी बैग को वैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गयी।

स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।

इधर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे ने इस सफलता के लिए माननीय मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग को श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद जतायी है।

राज्य शहरी विकास अभिकरण और स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मिशन डायरेक्टर श्री अमित कुमार ने कहा है कि यह क्षण झारखंड के लिए गौरव का क्षण है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन और सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री विनय कुमार चौबे के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारी,कर्मी, सफाईकर्मी और नागरिकों को बधाई दी और कहा कि इस सम्मान से आगे भी बेहतर कार्य की प्रेरणा मिलेगी।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

 

 

 

सपनों के सौदागर हैं केजरीवाल – स्मृति ईरानी

*गुजरात चुनाव से पहले बोल रहे झूठ* 

अहमदाबाद ,01 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। गुजरात चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता स्मृति ईरानी ने शनिवार को अहमदाबाद की एक सभा में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सपनों का सौदागर बताते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि गुजरात और गुजराती लोगों को नर्मदा बांध के पानी से वंचित करने की साजिश रचने वालों का समर्थन करने के लिए इस राज्य की महिलाएं कभी भी केजरीवाल को वोट नहीं देंगी। उन्होंने अहमदाबाद में भाजपा की महिला इकाई की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने उन लोगों को सम्मानित किया था, जिन्होंने लोगों को नर्मदा के पानी से वंचित करने का षडयंत्र किया था। उन्होंने आप पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पैसों के दम पर खरीदने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।
वाराणसी चुनाव जैसा होगा हाल
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल गुजरात के लोगों के बारे में झूठ फैलाकर आगामी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वह उसी तरह हार का स्वाद चखेंगे, जैसे वह 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हार गए थे।
उन्होंने कहा कि अब वह नए सपने दिखाने और झूठ फैलाने के लिए गुजरात में हैं… मैं यहां चुनाव लडऩे वालों से कहना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और गुजराती लोगों को वंदे भारत और अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन का उपहार दिया है, लेकिन आपकी (आप की) सच्चाई यह है कि आप दिल्ली में डीटीसी बस की खरीद में हुए घोटाले में शामिल हैं।
ईरानी ने केजरीवाल को दिल्ली का सपनों का सौदागर बताते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया था कि महिलाओं को नर्मदा नदी से स्वच्छ पेयजल मिले और हर परिवार को जल सुरक्षा मिले। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, केजरीवाल ने गुजरात और यहां के लोगों को नर्मदा के पानी से वंचित करने की कोशिश करने वालों को सम्मानित किया।
गुजरात की महिलाएं आप के झांसे में नहीं आने वाली
ईरानी ने कहा, केजरीवाल गुजरात का दौरा अंधकार के साथ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ध्यान से सुनना चाहिए कि गुजरात में विकास की इतनी तेज रोशनी है कि वह अंधे हो जाएंगे। ये महिलाएं उनके झांसे में नहीं आने वाली हैं। वे कमल के निशान पर वोट करेंगी और एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत 10 करोड़ घरों को नल से साफ पानी मिला है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, केजरीवाल के आठ साल से शासन में रहने के बावजूद, दिल्ली में 690 झुग्गी बस्तियां अब भी पीने के पानी से वंचित हैं। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शनिवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की।
इसलिए गुजरात नहीं आ रहे राहुल
ईरानी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी हर जगह जा रहे हैं, लेकिन अपनी पार्टी के सदस्यों की इस सलाह पर गुजरात नहीं आ रहे हैं कि उनकी उपस्थिति कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि जब भी वह (राहुल गांधी) यहां आएं, तो उनसे सवाल करें कि क्या उन्होंने उस व्यक्ति की पीठ थपथपाई थी, जिसने एक गाय का वध किया था और क्या वह उस सभा में शामिल हुए थे, जहां उनकी (भारत जोड़ो) यात्रा के दौरान भारत माता का अपमान किया गया था।
स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (गुजरात) नहीं आएंगे। उनकी पार्टी के लोगों ने भी उनसे यह कहते हुए यहां नहीं आने का अनुरोध किया है कि वह जहां भी जाते हैं, तो पार्टी के वोट घट जाते हैं। उन्होंने महिला मोर्चा के इस कार्यक्रम में भाजपा की हैलो कमल शक्ति की शुरुआत की। यह एक विशेष फोन नंबर है जिसके जरिए 20 लाख महिलाओं का जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम में, भाजपा की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और अन्य वरिष्ठ महिला नेताओं को सम्मानित किया गया। कोडनानी को 2018 में गुजरात उच्च न्यायालय ने 2002 के दंगों के मामले में बरी कर दिया गया था।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

ज्ञानवापी पर फैसले से पहले कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

*सीएम आवास पर आया फोन*

नई दिल्ली ,01 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस पर फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी सीएम आवास पर एक काल के जरिए मिली है।

जानकारी के अनुसार आधी रात को 5 कालीदास मार्ग सीएम आवास पर आए धमकी भरे फोन को ड्यूटी स्टाफ ने रिसीव किया था। धमकी देने वाले से ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे हो? पूछते ही कॉलर ने फोन काट दिया। ड्यूटी स्टाफ ने इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी।

इसके बाद साइबर टीम एक्टिव हो गई। लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी है। वाराणसी पुलिस ने कोर्ट सुरक्षा बढ़ा दी है।

मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए साइबर टीम वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। हिरासत में लिए गए सब्जी विक्रेता ने कहा कि उसका मोबाइल चोरी हो चुका है।

इस वजह से किसने की कॉल, उसको नहीं पता है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई, वो सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर है।

बता दें, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में बीते महीने 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन समेत अन्य ने कोर्ट में शिवलिंग की आकृति की एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) विशेषज्ञ से कार्बन डेटिंग कराने का अनुरोध किया था।

इसके बाद मामले की सुनवाई 29 सितंबर को हुई। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में कहा कि एएसआई से शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच कराई जाए। हमने अर्घा और उसके आसपास के क्षेत्र की कार्बन डेटिंग की भी मांग की है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मुस्लिम पक्ष ने अपना पक्ष रखा।

मुस्लिम पक्ष ने कहा कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं की जानी चाहिए। यह शिवलिंग नहीं एक फव्वारा है। इसका पता नहीं लगाया जा सकता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

कोर्ट इस मामले में सात अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगी। वहीं उससे पहले वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

यह धमकी कहीं और नहीं बल्कि सीएम आवास पर मिली है। धमकी को देखते हुए वाराणसी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।

**********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Exit mobile version