*पंजाब व जोधपुर में भारतीय वायुसेना के विमानों ने किया पीछा*
नयी दिल्ली,03 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। भारतीय वायु क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहे ईरानी यात्री विमान में बम की सूचना पर इंडियन एयरफोर्स अलर्ट हो गया। ईरानी पैसेंजर फ्लाइट तेरहान से चीन की तरफ जा रही है।
बताया जा रहा है कि एयरक्रॉफ्ट की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट में उतरने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो फाइटर जेट विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए।
बाद में फ्लाइट में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई।
सूत्रों के अनुसार, विमान ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा था। एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए बम की धमकी मिलने के बाद महान एयर ने दिल्ली एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र से चला गया।
बम की खबर मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और वायुसेना अलर्ट मोड पर आ गई और फ्लाइट की गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
विमान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था जब एटीसी से अलर्ट विमान के साथ साझा किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि पंजाब और जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायु सेना के एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को विमान को रोकने के लिए पीछा किया।
********************************