बिहार में दोबारा जंगलराज रिटर्न हो गया : भाजपा

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आरएनएस/FJ) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है संबित पात्रा ने बिहार में महागठबंधन की सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि अब दोबारा से बिहार में जंगलराज रिटर्न हो गया है। संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में अभी हाल के दिनों में बिहार में कानून व्यवस्था की हालत अत्यंत खराब हो गयी है। भाजपा-जदूय गठबंधन की जब सरकार थी तब भी भारतीय जनता के पार्टी के मंत्रियों के पास गृह विभाग और एक्साईज विभाग नहीं था। भाजपा के दबाव के कारण ही बिहार में ऐसा माहौल था कि हत्या-लूट, डकैती आदि पर अंकुष रहती थी। आज बिहार में जंगलराज फिर से वापस आ गया है।

संबित पात्रा ने कहा कि  जमुई में प्रभात खबर के पत्रकार गोकुल यादव की हत्या कर दी गयी। 11 अगस्त को गोपालगंज को एक पत्रकार की हत्या कर दी गयी और बेतिया में रामजानकी मंदिर के पुजारी रूदल प्रसाद बर्णवाल की गला रेत कर मार दिया गया। 11 अगस्त को ही पटना के टोयटा कार शोरूम के गार्ड की हत्या करके लूटपाट की घटना हुई।  वहीं, 1 अगस्त को ही छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों की मौत हो गयी। इससे पहले छपरा में  जहरीली शराब के सेवल से 13 लोगों की मौत हुई है।

एक ही जिले में बार बार जहरीले शराब के सेवन से लोग मर रहे हैं, क्या इसे मौत कहेंगे या हत्या? बिहार की गिरती कानून व्यवस्था के कारण पष्चिम चम्पारण में 12 वर्षीय किषोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ। नरकटियागंज में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म किया गया।  मुजफ्फरपुर में व्यवसायी नलिन रंजन के घर में दिनदहाड़े घुसकर लूटेरे 40 लाख रूप्ए की संपत्ति लूट ली गयी। पटना के बाकरगंज निवासी निषांत कुमार वर्मा का नदवां स्थित आभूषण दूकान की शटर उखाड़कर छह लाख रूप्ए की चोरी की जाती है।

बाईक सवार लूटेरों ने पटना सिटी में ंघर के दरवाजे पर खड़ी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए। पटना सिटी में एक महिला की हत्या की जाती है और आरोपी के घर से चार पिस्तौल बरामद होता है। बाढ़ में एलआईसी मोड़ के समीप मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों मे झड़प् हुई और इस दौरान बिहार पुलिस नदारद थी। मुजफ्फरपुर में औराइ चौक पर तिरंगा में परिवर्तन कर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। यह कहना अतिष्योक्ति नहीं होगी कि बिहार में जंगल राज रिटर्न हो गया।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा गया कि 10 लाख नौकरियां देने का वादा कब पूरा करेंगे तब तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा तब इसे करेंगे। बिहार में मैं की राजनीति शुरू हो गयी है, वहां हम से बड़ा मैं हो गया है।संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट होने की बात की है लेकिन  विपक्ष एकजुट हो तो अच्छी बात है। विपक्ष को एकजुट करने की जिम्मेदारी भाजपा अध्यक्ष  जेपी नड्डा  या भाजपा नेताओं की नहीं है।

यदि विपक्ष ने कोई गलती नहीं की है तो तनाव में क्यो है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को कभी तनाव में देखा है क्या क्योंकि वे गरीबों का कल्याण में लगे रहते हैं। जो लोग अपने परिवार का कल्याण करेगा वह तनाव में रहेगा।

*************************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version