अपराधी के साथ शालीन भी था शोभराज

काठमांडू 25 Dec, (एजेंसी): काठमांडू जेल में 19 साल से अधिक समय बिताने के बाद कई हत्याओं के दोषी कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (78), जिसे ‘द सर्पेंट’ और ‘बिकनी किलर’ के नाम से भी जाना जाता है, को जेल से रिहा कर दिया गया और नेपाली अधिकारियों ने उसे पेरिस रवाना कर दिया। बुधवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य और उम्र के आधार पर शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था। हाल के दिनों में शोभराज के करीब आए लोगों ने आईएएनएस को बताया कि शोभराज से बातचीत के दौरान उन्हें उसका अलग स्वरूप देखने को मिला।

शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटि चिंतन के अनुसार, ‘द सर्पेंट’ फ्रांस पहुंच चुका है और क्रिसमस से पहले रिलीज होने से खुश है।

चिंतन ने उसकी उम्र और स्वास्थ्य कारणों से रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया था। शोभराज की 2017 में काठमांडू में दिल की सर्जरी हुई थी और मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था।

दिल की सर्जरी करने वाले रमेश कोइराला ने बाद में ‘चार्ल्स शोभराज: इनसाइड द हार्ट ऑफ द बिकनी किलर’ नामक एक किताब लिखी और शोभराज के साथ अपने इंटरफेस को भी बताया।

चिंतन के मुताबिक शोभराज एक विद्वान व्यक्ति लग रहा था।

चिंतन ने कहा, मैं कभी नहीं समझ पाया कि इस आदमी ने इतने लोगों को कैसे मार डाला। वह कम बोलता था और मैंने उसे एक अच्छा इंसान पाया।

शोभराज ने फ्रांस में एक महिला वकील के जरिए शनिवार को चिंतन को संदेश भिजवाया कि वह सकुशल पेरिस पहुंच गया है।

नेपाल सरकार द्वारा उसे काठमांडू में कुछ और दिनों तक नहीं रहने देने के बाद शोभराज को शुक्रवार को पेरिस डिपोर्ट कर दिया गया।

एक वरिष्ठ नेपाली अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, उन्हें अतिरिक्त 10’5 दिनों के लिए सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं था, जिसके लिए उन्हें निर्वासित कर दिया गया।

जब सरकार के फैसले की जानकारी शोभराज को दी गई तो वह भी खुश हुआ।

चिंतन ने कहा, जब हमने उस शुक्रवार को ही सरकार के निर्वासन के फैसले के बारे में बताया, तो शोभराज खुश था।

शोभराज ने चिंतन से कहा, मैं अब जाने से ज्यादा खुश हूं। मैं प्रेस और मीडिया से बचना चाहता हूं और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता हूं।

उसने पुलिस और नेपाली अधिकारियों से कहा कि वह दशकों बाद अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाएगा।

काठमांडू जेल के एक सेवानिवृत्त जेलर ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शोभराज एक सभ्य और विद्वान व्यक्ति लगा।

जेलर ने कहा, हमारा उससे सीधा संपर्क नहीं था, लेकिन अन्य कैदियों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वह ज्यादातर समय अंतरराष्ट्रीय कानून, दर्शन और कल्पना से जुड़ी किताबें पढ़ता था।

शोभराज ने काठमांडू सेंट्रल जेल में 19 साल और दो महीने बिताए।

शोभराज 1975 में कनाडा के लैडी ड्यूपार और एनाबेला ट्रेमोंट नाम की एक अमेरिकी महिला की हत्याओं के लिए नेपाल में वांछित था, दोनों से उसकी दोस्ती काठमांडू में हुई थी। नेपाल पुलिस ने शोभराज को सितंबर 2003 में काठमांडू के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया था।

मार्च 1986 में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से भाग गया था, क्योंकि उसे लग रहा था कि पटाया में एक समुद्र तट पर बिकनी पहने छह लड़कियों की हत्या के आरोप का सामना करने के लिए उसे थाईलैंड प्रत्यर्पित किया जाएगा। बाद में उसे अप्रैल 1986 में गोवा में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। 1997 में जेल से रिहा होने के बाद वह फ्रांस जाना चाहता था।

नेपाल में काठमांडू और भक्तपुर जिला अदालतों ने उसे 1975 में अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों की हत्या का दोषी पाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में काठमांडू जिला अदालत द्वारा उसे सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा का समर्थन किया था। 2014 में, भक्तपुर जिला अदालत ने उसे एक कनाडाई नागरिक की हत्या के लिए सजा सुनाई।

शालीन और मुखर शोभराज पश्चिमी बैकपैकर्स से दोस्ती करता था और उनका विश्वास अर्जित करने पर उन्हें नशा देता था और उनकी हत्या कर देता था व उनकी नकदी, कीमती सामान और पासपोर्ट लेकर भाग जाता था।

अपनी जिंदगी के 43 साल जेल में गुजारने के बाद शोभराज शायद दुनिया का इकलौता ऐसा अपराधी है, जिसने अपने जीवनकाल में दो अलग-अलग देशों में उम्रकैद की सजा काट ली है।

शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास, 32 वर्षीय नेपाली नागरिक हैं, जो उनसे 46 साल छोटी हैं, ने कहा, यह एक लंबी कानूनी लड़ाई रही है, न्याय के लिए एक लंबी यात्रा रही है। मैं राहत महसूस कर रही हूं और आज बहुत हल्का महसूस कर रही हूं।

वह अक्सर जेल में उससे मिलने जाती थी और बाद में उसने शादी कर ली, लेकिन शोभराज नेपाल से बाहर जाते समय उससे नहीं मिला।

ऐसी अटकलें हैं कि शोभराज और निहिता अलग हो गए हैं। निहिता ने जेल और इमिग्रेशन विभाग के बाहर उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। निहिता की मां,शकुंतला, एक वकील हैं और उन्होंने अदालत में अपना मामला रखा था, लेकिन उनकी रिहाई पर वह भी उनसे नहीं मिल सकीं।

सेंट्रल जेल के जेलर ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि शोभराज एक अच्छा इंसान था, जो कई बीमारियों से पीड़ित था। ज्यादातर समय वह जेल की लाइब्रेरी में ही रहता था।

कभी-कभी वह अपने लिए खाना बनाता था व कभी-कभी अन्य कैदियों के साथ खाना खाता था। वह अपने स्वास्थ्य कारणों से अक्सर आम मेस में खाना नहीं खाता था। उसे नेपाली खाना भी ज्यादा पसंद नहीं था।

*******************************

 

विशेषज्ञ बोले, लंबे समय तक ईडी को चकमा नहीं दे पाएंगे अनुब्रत मंडल

कोलकाता 25 Dec, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारियों को झटका लगा है। 19 दिसंबर को नई दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ईडी को अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की अनुमति देने वाले प्रोडक्शन वारंट को मंजूरी देने के कुछ ही घंटों बाद बीरभूम जिले के दुबराजपुर पुलिस स्टेशन में मंडल के खिलाफ हत्या का एक नया मामला सामने आया। अगले ही दिन बीरभूम जिले की एक निचली अदालत ने मंडल को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिससे ईडी की अनुब्रत को दिल्ली ले जाने की योजना पटरी से उतर गई।

विपक्षी दलों बीजेपी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्य पुलिस की साजिश बताया है। ताजा मामला सत्ताधारी पार्टी के एक पूर्व पंचायत सदस्य की शिकायत के आधार पर सामने आया है। मंडल पर पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले उनका गला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है।

कानून के जानकारों व पुलिस का कहना है कि नए घटनाक्रम से केंद्रीय एजेंसी को फिलहाल बाधित कर दिया है, लेकिन मंडल लंबे समय तक दिल्ली ले जाने से बच नहीं पाएंगे।

पश्चिम बंगाल पुलिस के सेवानिवृत्त अतिरिक्त महानिदेशक नजरूल इस्लाम को लगता है कि इस बात की संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस को अस्थायी राहत देने वाला यह घटनाक्रम लंबे समय में उनके लिए अधिक हानिकारक साबित होगा।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील ज्योति प्रकाश खान का कहना है कि पहले से ही यह स्पष्ट है कि न्यायपालिका का एक वर्ग अनुब्रत मेडल के खिलाफ इस प्रभावशाली सिद्धांत के बारे में आश्वस्त होना शुरू कर दिया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक पीठ के समक्ष मोंडल की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने इस मुद्दे को दो बार न्यायालय के भीतर संदर्भित किया। न्यायमूर्ति बागची ने यह भी टिप्पणी की कि केंद्रीय और राज्य दोनों एजेंसियां मंडल पर नजर रख रही हैं, यह साबित करता है कि वह कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि नए मामले ने मंडल को अस्थायी राहत दी है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक अन्य वकील कौशिक गुप्ता को भी लगता है कि नए घटनाक्रम से मंडल खुद को दिल्ली ले जाने से रोक नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि हत्या के प्रयास के इस मामले में पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद किसी अन्य पुलिस स्टेशन में एक और मामला दर्ज किया जा सकता है, जिसके लिए राज्य पुलिस हिरासत की मांग करेगा। गुप्ता ने कहा, लेकिन पुराने मामलों को खोलने का यह चलन कब तक जारी रहेगा? इसलिए, मेरी राय में अब ईडी को घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और स्थिति के अनुसार कानूनी कदम उठाते रहना चाहिए।

***********************************

 

एमपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

लखनऊ 25 Dec, (एजेंसी): अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश (एमपी) विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी(सपा) चुनाव लड़ेंगी, इसकी घोषणा पार्टी ने की है। पार्टी ने यह भी कहा कि, “उसने आगामी राज्य चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।”

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा की नफरत की राजनीति के विकल्प के रूप में उभरने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मप्र में चुनाव लड़ेगी। यह केवल हमारी समाजवादी विचारधारा है जो भाजपा की नफरत की राजनीति को समाप्त करेगी।”

जबकि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के बाहर एक प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में नहीं देखा जाता है, इसने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनावों में एक सीट जीती है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की स्थापना 1992 में मुलायम सिंह यादव ने की थी।

इससे पहले सितंबर में पार्टी के एक सम्मेलन में अखिलेश यादव ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का संकल्प लिया था।

***************************

 

यूपी के मदरसों में शुक्रवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश

लखनऊ 25 Dec, (एजेंसी): राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी वर्ष 2023 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को भी रहेगा। साप्ताहिक अवकाश को शुक्रवार से रविवार करने के सुझाव पर जनवरी में किसी समय चर्चा होने की संभावना है। तब तक साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी करने के बाद कहा कि मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है जबकि शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा मार्च 2023 में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2023 में मदरसों में 75 छुट्टियां होंगी, जिनमें रमजान के 36 दिन और ईद-उल-फितर शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमन-2016 में संशोधन पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह मदरसा बोर्ड द्वारा बुलाई गई बैठक में मदरसों के साप्ताहिक अवकाश को शुक्रवार की बजाय रविवार करने समेत कई सुझाव आए।

*****************************

 

 

व्यवसायी के अपहरण में एक कांस्टेबल समेत दो अन्य गिरफ्तार

कानपुर 25 Dec, (एजेंसी): एक बुजुर्ग व्यवसायी को फिरौती के लिए अगवा करने और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कांस्टेबल की पहचान फील खाना थाने में तैनात 37 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। कांस्टेबल के सहयोगी किदवई नगर इलाके के एक चाय विक्रे ता 40 वर्षीय शालू नंदा को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रमोद कुमार ने कहा कि, “शालू को करीब दो साल पहले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर नामित किया गया था। घटना में शामिल दो अन्य कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार व उसका सहयोगी मोनू उर्फ बॉक्सर फरार है।”

पुलिस अधिकारी के अनुसार यह तब हुआ जब पीड़ित रघुवीर चंद्र कपूर गोविंद नगर में अपनी किराने की दुकान पर थे।

डीसीपी ने कहा कि, “खाकी रंग के दो व्यक्ति सिलवर कलर की कार में पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि वे स्पेशल टास्क फोर्स से थे और कपूर को जबरन कार में बिठाकर ले गए। इसके तुरंत बाद कपूर के भतीजे पंकज कपूर को मोनू से फिरौती का फोन आया, जिसे वह जानता था। उसने चाचा को छुड़ाने के लिए पंकज से 35 हजार रुपये मांगे।”

पंकज ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें फिरौती की कॉल के बारे में बताया।

डीसीपी ने कहा, “हमने कॉल का पता लगाया और कार में मौजूद दो कांस्टेबलों की पहचान स्थापित की। उनमें से एक मुकेश पर दो साल पहले इसी तरह के मामले में मामला दर्ज किया गया था। उसे पकड़ लिया गया था, लेकिन अमित कुमार फरार है। मुकेश के शामिल होने की बात कहने पर शालू को गिरफ्तार किया गया।”

डीसीपी ने कहा कि दोनों कांस्टेबलों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

*********************************

 

कोर्ट ने राहुल के खिलाफ अर्जी की स्वीकार

लखनऊ 25 Dec, (एजेंसी): लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है। शहर के एक वकील नृपेंद्र पांडे ने अपनी अर्जी में कहा था कि भारत जोड़ो यात्र के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। न्यायाधीश अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने याचिका को स्वीकार करते हुए इसकी सुनवाई 9 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया।

पांडेय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 17 नवंबर को समाज में नफरत फैलाने की मंशा से विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन लेने की बात कही थी।

****************************

 

चीन समेत 5 देशों से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य

*केंद्र का राज्यों को निर्देश- ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करें*

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)।  कोरोना को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। सतर्कता के बीच बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा है कि देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य करेंगे। भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटीन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।Ó कोरोना के बारे में फैलाई जा रही ही एक खबर का सरकार ने खंडन किया है।

खबरों में कहा जा रहा था कि अधिक सक्रिय मामले वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। इसके बाद ही उन्हें भारत आने की अनुमति मिलेगी। खबर का खंडन करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम टेस्टिंग समेत कई अनिवार्य कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रसारित जानकारी सही नहीं है।

ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करें

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक चि_ी लिखी, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना मैनेजमेंट के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखें।

********************************

 

हमें शर्ट व सेलफोन पर मेड इन इंडिया लिखना हैं : राहुल गांधी

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में पहुंच चुकी है। यात्रा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए हैं। राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी। राहुल का शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होते हुए लाल किला पहुंची है। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों को भी न्योता दिया है।

इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमें शर्ट और सेलफोन, जूतों के नीचे मेड इन इंडिया लिखना है। हमें वो दिन देखना है, जब कोई चीन में जाकर देखे कि मेड इन नई दिल्ली इंडिया। ये हम करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं आया तो सेना ने फिर 21 दौर की बात क्यों की? हमारी चीन ने 2 हजार स्कावर किलोमीटर जमीन कैसे हड़प ली?

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नफरत नहीं थी। न कोई हिंसा थी कभी कोई गिर जाता, तो एक सेकेंड उठा लेता था। जैसे हरियाणा के पीसीसी चीफ गिरे तो एक सेकेंड में उठा लिया गया।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर यात्रा खत्म होगी। उसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू होगा। भारत जोड़ो यात्रा देखकर भाजपा सरकार डर गई है और कोरोना का बहाना बना रही है।

7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर किया है और जनवरी के अंत तक जम्मू-कश्मीर में समापन होना है। यात्रा का आज 108वां दिन है। 9 राज्यों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के 46 जिलों में लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। अब ये यात्रा यूपी, हरियाणा, पंजाब से होकर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी।

**************************************

 

यूआईडीएआई की अपील : 10 साल पहले जारी आधार कार्ड में दस्तावेजों को अपडेट करवाएं

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने लोगों से आधार डेटाबेस में जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए 10 साल पहले जारी किए गए आधार कार्ड में अपने दस्तावेजों को अपडेट करने का आग्रह किया है। जिन लोगों ने अपना आधार 10 साल पहले जारी किया था, और उसके बाद इन वर्षों में कभी भी अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपने दस्तावेजों को अपडेट करने की अपील की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, लोग सहायक दस्तावेज (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) अपलोड करके अपना आधार अपडेट कर सकते हैं, या तो माईआधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन कर सकते हैं।

पिछले एक दशक के दौरान, आधार संख्या भारत के निवासियों के लिए पहचान के सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरी है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित 319 सहित 1,100 से अधिक सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम सेवाओं के वितरण के लिए आधार-आधारित पहचान का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, कई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, एनबीएफसी, आदि ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि यह निवासियों के हित में है कि वह अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें। आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने से जीवनयापन, बेहतर सेवा वितरण और सटीक प्रमाणीकरण को सक्षम करने में आसानी होती है।

*********************

 

 

टेरर फंडिंग केस में NIA की कार्रवाई, चंडीगढ़ और कश्मीर में संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर रेड

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार कार्रवाई कर रही है। आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में शनिवार की सुबह चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों ने कहा कि इन मामलों में कुछ संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है।

बता दें कि कल ही एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर छापेमारी खत्म की थी। केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यकों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने वाले विभिन्न आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।

कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू में एनआईए ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जांच एजेंसी को इस दौरान अलग-अलग परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे कि डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस मिले थे।

एजेंसी ने कहा है कि यह मामला आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश से संबंधित है। एनआईए ने कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने में शामिल हैं। एनआईए की जम्मू यूनिट ने इस साल 21 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

******************************

 

रिश्वत मामले में देना बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को 5 साल की सजा

नई दिल्ली 24 Dec (एजेंसी): अहमदाबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने रिश्वत मामले में देना बैंक, चांदखेड़ा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक यूबी मकवाना को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

अदालत ने उसे जेल की सजा सुनाते हुए अपराध करने के लिए उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। सीबीआई ने 17 जुलाई, 2002 को मकवाना के खिलाफ एक व्यक्ति से अवैध रूप से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने बकाया कर्ज के निपटारे में पक्ष दिखाने के एवज में रिश्वत की मांग की। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 20,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

विवेचना के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया। विचारण न्यायालय ने अभियुक्त को कसूरवार पाया और उसे दोषी ठहराया।

*****************************

 

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि वह शनिवार को राजधानी में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, मैं यात्रा में शामिल होने के लिए अधीर रंजन चौधरी और मणिकम टैगोर के साथ जाऊंगा, यात्रा सद्भाव और विकास के लिए है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

गांधी ने यादव को एक पत्र लिखा है- संसद के सदस्य के रूप में, आप भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की रीढ़ हैं और हमारे लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।

आप इस बातचीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और मैं आपको सुनना और हमारे ²ष्टिकोण को साझा करना चाहता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम सहमत हैं या असहमत हैं।

यह महत्वपूर्ण है कि हम स्वतंत्रता में बात करें और सुनें। हम चाहते हैं कि आप हमारे साथ आएं और चलें। यदि किसी कारणवश आप हमारे साथ नहीं जुड़ सकते तो आत्मा से हमारे साथ अवश्य जुड़ें। भारत यात्री बनें और अपने साथ प्रेम और सद्भाव का संदेश लेकर चलें।

शुक्रवार को डीएमके सांसद के. कनिमोझी फरीदाबाद में यात्रा में शामिल हुईं थी।

***************************

 

टिकटॉक स्टार व 9 अन्य को गुजरात पुलिस ने धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया, जमानत पर हुए रिहा

जूनागढ़ 24 Dec, (Rns): सूरत की एक टिकटॉक स्टार और उसके दोस्तों ने करीब 450 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ एक युवक को धमकाने के लिए की, जिसका उसके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाकयुद्ध चल रहा था।

इससे पहले कि मामला हाथ से निकलता, स्थानीय पुलिस ने तारा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। भेसन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कीर्ति पटेल और नौ अन्य लोगों को गैरकानूनी तरीके से जमा होने, अपराध करने की आम मंशा से गैरकानूनी तरीके से जमा होने, अपमान करने और उकसाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि कीर्ति पटेल और उनके सभी साथियों को शुक्रवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि कीर्ति और उसके सहयोगी जमन भयानी नाम के व्यक्ति को धमकाने आए थे। जमन भयानी ने कहा कि कीर्ति ने उसे सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि वह उसे पीटेगी, इसलिए वह उस उद्देश्य के लिए सूरत से भेसन तक आई थी।

टिकटॉक स्टार के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले उसे अहमदाबाद पुलिस ने वस्त्रापुर इलाके में एक महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

*************************************

 

दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन वितरण को कैबिनेट से मिली मंजूरी

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बड़े फैसले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत एक साल की अवधि के लिए दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन बांटने का फैसला किया। वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस कदम से 2 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस कदम से 81.35 करोड़ से अधिक एनएफएसए लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इससे पहले, एनएफएसए के तहत लाभार्थियों को रियायती दरों पर चावल और गेहूं प्रदान किया जाता था। गोयल ने बताया कि खाद्यान्न, जो अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रदान किया जा रहा था, उसे भी एनएफएसए कोटा के तहत शामिल किया जाएगा।

इस प्रकार पीएमजीकेएवाई को दिसंबर 2022 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।  फैसले से पहले एनएफएसए के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न 2-3 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराया जा रहा था। अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत परिवारों को प्रति माह 35 किलो खाद्यान्न मिलता है।

एनएफएसए के तहत गरीबों को तीन रुपये प्रति किलो चावल और एनएफएसए के तहत दो रुपये प्रति किलो गेहूं दिया जाता है। अब यह सब लाभुकों को नि:शुल्क दिया जाएगा।

***************************

सृजन घोटाले के सरगनाओं को नोटिस

पटना 24 Dec, (एजेंसी): भागलपुर के कुख्यात सृजन घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित प्रकाश और रजनी प्रिया को नोटिस जारी किया है। प्रकाश घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का बेटा है, जबकि प्रिया उसकी बहू है। मनोरमा देवी का 2017 में निधन हो गया और उनके निधन के बाद बेटे और बहू इस घोटाले के सूत्रधार बन गए। घोटाले के सार्वजनिक होने के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं।

स्थानीय पुलिस ने भागलपुर के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित तीन भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिया। सीबीआई ने नोटिस के जरिए लोगों से प्रकाश और प्रिया के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की थी।

पहले के वारंट के मुताबिक इन दोनों को 22 दिसंबर तक सीबीआई कोर्ट में पेश होना था। कोर्ट में पेश नहीं होने पर इनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया।

सीबीआई ने घोटाले के सिलसिले में प्रकाश और प्रिया सहित 27 लोगों को चार्जशीट किया था। इनमें से अधिकांश फरार हैं।

सीबीआई और ईडी ने भागलपुर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति (एसएमवीएसएस) से जुड़े करोड़ों के घोटाले में चार प्राथमिकी दर्ज की थी, एक सहकारी समिति जिसके खातों में बड़ी मात्रा में सरकारी धन कथित रूप से धोखाधड़ी से स्थानांतरित किया गया था।

घोटाले में एसएमवीएसएस और भागलपुर जिला कल्याण संघ के कई पदाधिकारी धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और जालसाजी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

********************************

 

भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने भाजपा व आरएसएस पर किया हमला

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी नीतियां नफरत फैलाने की हैं, लेकिन आम लोग सद्भाव चाहते हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस की नीतियां डर और नफरत फैलाने की हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैंने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोली है। शनिवार तड़के बदरपुर सीमा में प्रवेश करने वाली यात्रा सुबह 10.30 बजे आश्रम पहुंचेगी। वहां से एक छोटे से ब्रेक के बाद मेगा वॉकथॉन दोपहर 1.30 बजे फिर से शुरू होगी और हजरत निजामुद्दीन और इंडिया गेट से होते हुए लाल किला तक पहुंचेगी।

लाल किले पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद यात्रा 3 जनवरी तक रुकेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक नौ दिनों के ब्रेक के दौरान कंटेनरों की मरम्मत की जाएगी और इसे उत्तर में कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार किया जाएगा।

उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, इस दौरान कई भारत यात्री लगभग चार महीने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे।

यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद से और फिर 6 जनवरी को पानीपत सीमा पर सनौली खुर्द से फिर शुरू होगी।

इस मौके पर अगले दिन पानीपत में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।

******************************

 

 

बड़ा हादसा: कुमुली पहाड़ी दर्रे से 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, सबरीमला के आठ तीर्थयात्रियों की मौत

चेन्नई 24 Dec, (एजेंसी): तमिलनाडु के थेनी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के कुमुली पहाड़ी दर्रे पर एक कार शनिवार सुबह 40 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में 9 साल के एक बच्चे समेत दो लोग घायल हैं। अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले 10 अयप्पा भक्त सबरीमाला के दर्शन करने के बाद घर जा रहे थे, तभी उनकी कार शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वे कुमुली पर्वत मार्ग पर ईराइचलपालम के करीब थे, तभी कार करीब 40 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। थेनी के जिलाधिकारी केवी मुरलीधरन ने कहा, “थेनी जिले के कुमुली पहाड़ी दर्रे में 40 फुट गहरे गड्ढे में एक कार के गिर जाने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।”

बचाए गए दोनों लोगों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

************************

भारत में lockdown जैसे कड़े प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं, सरकार ने किया साफ

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): कोरोना की नई लहर के कारण चीन की लगातार खराब हो रही स्थिति को देखते हुए भारत भी हरकत में आ गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसके लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग का मंत्र दिया है। वहीं, लोगों के मन में कोरोना को लेकर लगाए जाने वाले पाबंदियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने साफ कर दिया है कि देश में कोरोना की स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि लॉकडाऊन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहें।

मनसुख मांडविया ने  राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान राज्यों को क्रिसमस और नए साल को लेकर मनाए जाने वाले जश्न को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि देश के हालात अभी वैसे नहीं हैं कि कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं। हम बहुत बेहतर कर रहे हैं। समय के साथ लोगों ने भी इस महामारी की गंभीरता को समझा है। वह अपने स्तर पर भी सतर्कता बरत रहे हैं। घबराने की कोई आवश्यक्ता नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन पर विशेष ध्यान देने के साथ बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए 27 दिसंबर को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल आयिजत करने की सलाह दी। दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोनो वायरस के मामलों में हालिया तेजी के मद्देनजर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक डिजिटल बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को मिलकर और सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि कोविड की रोकथाम व प्रबंधन के लिए पिछले उछाल के दौरान किया गया था।

**********************************

 

BJP विधायक जयकुमार गोरे की गाड़ी 30 फीट गहरी खाई में गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सतारा 24 Dec, (एजेंसी): महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर शुक्रवार रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में विधायक जयकुमार गोरे समेत चार लोग घायल हुए हैं। विधायक को रिब फ्रैक्चर (पसली) हुआ है और उनके साथ मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आई है। एक और व्यक्ति को हल्की चोट आई है।

हादसा शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। जब संतुलन खोने के बाद उनकी एसयूवी खाई में जा गिरी। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रही है। हादसे में जो गंभीर घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर किया गया है।

दरअसल, बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे चार लोगों के साथ एसयूवी से दहिवाडी गांव जा रहे थे। पुणे-पंडरपुर रोड पर फलटन कस्बे से गुजरने के दौरान श्मशान घाट के पास अचानक से उनकी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी थी।

********************************

 

शिक्षिका को प्रताडि़त करने के आरोप में जन शिक्षक निलंबित

मुरैना ,23 दिसंबर(एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक शिक्षिका को प्रताडि़त करने के आरोप में एक जन शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय गड़ाजर की शिक्षिका कल्पना सूत्रकार को जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल पिपरसेवा के जनशिक्षक योगेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा गलत इरादे से मातृत्व अवकाश के समय बार-बार मोबाइल फोन लगाकर परेशान करना तथा गलत साधनों का प्रयोग करते हुये गलत भाषाशैली का प्रयोग करने के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने कल तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

****************************

 

अश्लील वीडियो मामला : दुबई की महिला के खिलाफ केस खारिज करने से कोर्ट का इनकार

बेंगलुरू ,23 दिसंबर(एजेंसी)। कर्नाटक हाई कोर्ट ने दुबई में रहने वाली एक महिला के खिलाफ दर्ज उस मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया है जिसमें उसके नाम से खरीदे गए सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड किया गया था। 13 साल से दुबई में रह रही इस महिला ने बेंगलुरु ईस्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी।

न्यायमूर्ति के. नटराजन की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज कर दी और उसे जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा।
पीठ ने आगे कहा कि, अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड याचिकाकर्ता के नाम से खरीदा गया था इसलिए उसका नाम शामिल किया गया, जिसका मतलब यह नहीं है कि वह दोषी है।

याचिकाकर्ता एक संदिग्ध आरोपी है और मामले में असली दोषियों तक पहुंचने के लिए उसकी जांच की जरूरत है। कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले से अपना नाम हटवाने के लिए महिला को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा।

अदालत ने यह भी कहा कि उसे आधिकारिक रूप से प्रमाणित करना होगा कि किसी ने उसके नाम से सिम कार्ड खरीदा और इससे वास्तविक दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने में मदद मिलेगी।

मोबाइल सेवा प्रदाता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

महिला के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता 13 साल से दुबई में रह रही है और अगर उसकी जानकारी के बिना बेंगलुरु में उसके नाम से सिम कार्ड खरीदा गया, इसलिए वह जिम्मेदार नहीं है।

सरकारी वकील ने तर्क दिया कि जांच से सच्चाई सामने आनी चाहिए कि क्या सिम कार्ड उसकी जानकारी के बिना खरीदा गया या उसने खरीद कर दूसरे व्यक्ति को दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि जांच जारी रहनी चाहिए।

*******************************

 

फास्ट टैग के बिना यात्रियों के लिए दोहरे टोल टैक्स को चुनौती, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली 23 दिसंबर (आरएनएस )। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटी एंड एच) के माध्यम से उस नियम और सर्कुलर के बारे में जवाब मांगा, जिसमें कार्यात्मक फास्टैग के बिना यात्रियों को दोहरा टोल टैक्स चुकाने की आवश्यकता होती है।

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने एक नोटिस जारी किया और सरकार को एक हलफनामा पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया। मामले की सुनवाई अब 18 अप्रैल, 2023 को होगी। वकील रविंदर त्यागी ने जनहित याचिका दायर कर सरकार के नियमों और फैसलों को अनुचित, मनमाना और जनहित के खिलाफ बताया है।

याचिकाकर्ता रविंदर त्यागी ने राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) संशोधन नियम, 2020 के एक प्रावधान को रद्द करने का अनुरोध किया है। फास्टैग एक ऐसा उपकरण है जिसमें टोल भुगतान करने के लिए ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशनÓ (आईएफआईडी टैग) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

याचिका में तर्क दिया गया है कि सरकार ने देश भर में लोगों और चीजों की आवाजाही पर तर्कहीन प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका पीछा किए जा रहे लक्ष्य से कोई लेना-देना नहीं है।

याचिका के अनुसार, यह भी निवेदन किया गया है कि राज्य की प्रशासनिक सुविधा (ऑनलाइन तंत्र के माध्यम से टोल शुल्क के संग्रह की) भेदभाव का आधार नहीं हो सकती है। यह भी निवेदन किया गया है कि राज्य की कोई भी सुविधा नियम और आक्षेपित आदेशों/परिपत्रों/अधिसूचनाओं द्वारा लगाए गए प्रकृति के भेदभाव के लिए आधार नहीं हो सकती है।

इसमें कहा गया है कि नकद भुगतान करने वाले लोगों से दो गुना ज्यादा वसूल करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि एनएचएआई और एमओआरटी एंड एच द्वारा यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं समान हैं।

अधिकारियों को, कम से कम 50 प्रतिशत, टोल गेटों का 25 प्रतिशत कैश/फास्टैग और शेष केवल फास्टैग के रूप में रखना चाहिए था। यह प्रस्तुत किया जाता है कि इस पद्धति से, वर्तमान स्थिति बनाए बिना, निर्बाध यात्रा के मुद्दे को संबोधित किया गया होगा।

********************************

 

कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र ने राज्यों को बताए 6 मंत्र

नई दिल्ली 23 दिसंबर (एजेंसी)। चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 6 मंत्र बताए हैं। दरअसल, भारत में तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सावधानी बरतने, अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था पर फोकस करने की बात कही गई। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए 6 जरूरी उपाय बताए गए हैं।

1. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सलाह दी गई है कि वे जिला स्तर पर कोरोना टेस्टिंग में इजाफा कर दें। आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा गया है।

2. इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। ऐसे लोगों का डेटा भी केंद्र सरकार से शेयर करने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि ऐसे मरीजों का भी कोरोना टेस्ट किया जाना चाहिए।

3. सरकार की सलाह है कि पॉजिटिव कोरोना केसों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जरूर भेजा जाए। इससे यह पता चल सकेगा कि भारत में किसी नए वैरिएंट ने तो दस्तक नहीं दे दी है। ऐसा होने पर उससे निपटने के उपाय किए जा सकेंगे।

4. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं आदि की उपलब्धता का पता लगाने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि इसकी सही और तत्काल जानकारी के लिए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर सकते हैं।

5. सरकार ने फिलहाल किसी तरह की पाबंदी की बात नहीं कही है, लेकिन कोरोना की बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों को जागरूक करने की सलाह दी गई है।

6. राज्य सरकार को मशविरा दिया गया है कि वे मार्केट यूनियन, रेजिडेंशियल सोसयटी और नागरिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जाए।

*********************************

 

राज्य में सेब एवं कीवी के उत्पादन को मिशन मोड में लिया जाए : सीएम

देहरादून ,23 दिसंबर(एजेंसी) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में सेब एवं कीवी के उत्पादन को मिशन मोड में लिया जाए। इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए। इनके उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) की मजबूती पर विशेष ध्यान देने के साथ ही पैक्स को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक पैक्स के लिए नोडल अधिकारी बनाये जाएं। प्राकृतिक खेती कलस्टर एप्रोच को बढ़ावा देते हुए सहकारिता को प्राकृतिक कृषि से जोडऩे के प्रयास किये जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देकर अपने इन स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देना होगा। सहकारिता से जुड़े लोगों को समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में विद्यार्थी क्रेडिट योजना एवं पैक्स के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूहों को लाभान्वित किये जाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा जो योजना बनाई जा रही है, उसकी कार्यवाही शीघ्र की जाए। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे से महिला सशक्तीकरण एवं किसानों की आय बढ़ाने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख रूपये तक ब्याज रहित ऋण दिया जा रहा है। कृषि कार्यों के लिए 01 लाख एवं कृषियेत्तर कार्यों के लिए इस योजना के तहत 03 लाख रूपये तक ब्याज रहित ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिए कार्यों में और तेजी लाई जाए।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत राज्य के पशुपालकों को सायलेज वितरण किया जा रहा है। यह योजना काफी अच्छी चल रही है। केन्द्र सरकार से भी इस योजना में राज्य को पुरस्कृत किया जा रहा है। राज्य में 670 में से 660 पैक्स के कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया जा चुका है। इसमें उत्तराखण्ड और तेलंगाना अग्रणी राज्य हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 13 कॉपरेटिव विलेज बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है।

सचिव सहकारिता बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 90230 लाभार्थियों को 624.84 करोड़ का ब्याज रहित ऋण दिया जा चुका है। अक्टूबर 2017 में योजना के शुभारंभ से अभी तक 07 लाख से अधिक लाभार्थियों एवं 4347 स्वयं सहायता समूहों को 4050.44 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। मोटर साइकिल टैक्सी योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 116 लाभार्थियों को 136.97 लाख का ऋण दिया गया। “राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना’ के अन्तर्गत ‘सहकारी सामूहिक खेती’ के माध्यम से क्षेत्रवार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। राज्य के समस्त जिला सहकारी बैंकों की कुल 22 मोबाइल वैन द्वारा अपने समस्त खाताधारकों को सुलभ बैंकिंग सुविधा प्रदान करा रहे हैं। प्रदेश की महिलाओं को विशेष बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने हेतु समस्त जनपदों के कुल 10 जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से महिला शाखा का सफल संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, रजिस्ट्रार सहकारिता आलोक कुमार पाण्डेय एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

************************************

 

Exit mobile version