BJP विधायक जयकुमार गोरे की गाड़ी 30 फीट गहरी खाई में गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सतारा 24 Dec, (एजेंसी): महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर शुक्रवार रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में विधायक जयकुमार गोरे समेत चार लोग घायल हुए हैं। विधायक को रिब फ्रैक्चर (पसली) हुआ है और उनके साथ मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आई है। एक और व्यक्ति को हल्की चोट आई है।

हादसा शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। जब संतुलन खोने के बाद उनकी एसयूवी खाई में जा गिरी। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रही है। हादसे में जो गंभीर घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर किया गया है।

दरअसल, बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे चार लोगों के साथ एसयूवी से दहिवाडी गांव जा रहे थे। पुणे-पंडरपुर रोड पर फलटन कस्बे से गुजरने के दौरान श्मशान घाट के पास अचानक से उनकी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी थी।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version