ज्यूडिशियरी पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर फूटा राज्यसभा सभापति का गुस्सा

*न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप*

नई दिल्ली ,23 दिसंबर(एजेंसी)।  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के ज्यूडिशियरी वाले बयान पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का गुस्सा फूट पड़ा है। सभापति ने शुक्रवार को उच्च सदन में कहा कि उन पर न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्विदलीय भूमिका के सभी मुद्दों को भीतर सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे ज्यूडिशियरी को बदनाम करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

जब डीएमके के टी. शिवा ने इस मुद्दे पर फैसला मांगा कि सदन के बाहर कही गई किसी भी बात का केवल तभी पालन किया जाना चाहिए जब कोई प्रस्ताव हो, तो सभापति ने कहा, मेरी प्रतिक्रिया का स्तर निम्नतम स्तर पर है।

सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा था, ज्यूडिशियरी को कमजोर करने का सुनियोजित प्रयास हो रहा है। विभिन्न आधारों पर ज्यूडिशियरी पर हमला करने वाले भाषण देने के लिए मंत्रियों और यहां तक कि एक उच्च संवैधानिक प्राधिकरण को सूचीबद्ध किया गया है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह सुधार के लिए उचित सुझाव देने का प्रयास नहीं है। बल्कि यह जनता की नजरों में ज्यूडिशियरी की प्रतिष्ठा को कम करने की कोशिश है।

****************************

 

कोविड-19 की बढ़ती चिंताओं के बीच तमिलनाडु मेडिकल सुविधाओं को लेकर पूरी तरह तैयार

चेन्नई 23 Dec, (एजेंसी): देश में ओमिक्रॉन बीएफ7 के नए वेरिएंट का पता चलने के बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 मामलों में किसी भी उछाल के लिए खुद को तैयार कर रहा है। चीन और जापान में कोविड मामलों में उछाल आया है और इस नए वेरिएंट के कारण चीन में 480 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उस देश में एक लाख से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और भारत में वेरिएंट का पता चलने के बाद सरकार ने राज्यों को दिशा-निर्देश भेजे है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने नौकरशाहों की एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य को किसी भी घटना के लिए तैयार रहना चाहिए। तमिलनाडु ने अपनी 97 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज और 92 प्रतिशत को वैक्सीन की दूसरी डोज दी है और इसलिए समाज में प्रतिरोधक क्षमता अधिक है।

हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच के लिए अनुरोध पत्र पहले ही भेज दिया है।

मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आने वाले यात्रियों का परीक्षण करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार सभी अस्पतालों में बेड, दवा, जांच और ऑक्सीजन की सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

राज्य सरकार ने अधिकारियों को नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए कोविड-19 नमूनों की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग करने का भी निर्देश दिया है।

बता दें कि ओमिक्रॉन बीएफ-7 जो चीन और अन्य देशों में कोविड-19 की वृद्धि के लिए नया वेरिएंट है, ओमिक्रॉन बीए-5 का एक सबवेरिएंट है, जिसे तमिलनाडु में जून, जुलाई और अगस्त में किए गए जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान पाया गया था।

************************

लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 97 प्रतिशत हुआ कामकाज

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): लोक सभा की कार्यवाही को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में 97 प्रतिशत कामकाज हुआ। शुक्रवार को लोक सभा में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 7 दिसंबर 2022 को शुरू हुए इस सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें हुई जो 68 घंटे 42 मिनट तक चली। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सदन में कार्य की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही।

बिरला ने बताया कि वर्तमान सत्र के दौरान लोक सभा में 9 सरकारी विधेयक पेश किए गए तथा कुल मिलाकर 7 विधेयक पारित हुए। सत्र के दौरान सदस्यों ने अविलंबनीय लोक महत्व के 374 और नियम 377 के तहत 298 मामले सदन में उठाए।

लोक सभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार के मंत्रियों द्वारा 43 वक्तव्य दिए गए, 1811 पत्रों को सभा पटल पर रखा गया।

उन्होंने सदन की कार्यवाही में सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री और सभी दलों के नेताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

************************************

 

मप्र में रोका जा सकता है 4 हजार करोड़ की बिजली का अपव्यय : शिवराज

भोपाल 23 Dec, (एजेंसी): बिजली का अपव्यय रोकना बड़ी चुनौती है। मध्यप्रदेष में ऊर्जा बचत के जरिए चार हजार करोड़ रुपये प्रति साल के अपव्यय को रोका जा सकता है। यह दावा किया है राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने। नवकरणीय ऊर्जा योजनाओं के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऊर्जा बचत के लिये लोगों को प्रेरित किया जाये तो प्रदेश में प्रति वर्ष चार हजार करोड़ रुपए की बिजली के अपव्यय को रोका जा सकता है।

मुख्यमंत्री चौहान ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की विभागीय योजनाओं के प्रस्तुतिकरण और उनसे संबंधित शंका एवं समाधान के लिये हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री भी अपने विभागों से संबंधित इस तरह के कार्यक्रम करें। प्रदेश का किसान अन्नदाता बनने के साथ अब ऊर्जा दाता भी बन रहा है। किसानों के लिये कुसुम- अ,ब, स योजना आय के साधन बढ़ाएंगे। कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आयेगी।

मंत्री डंग ने कहा कि राज्य में ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत तीव्र गति से काम हो रहा है। प्रदेश में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत ग्रीन ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। देश-विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश की ग्रीन ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने के इच्छुक हैं। विश्व की सबसे बड़ी 600 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग योजना पर काम जारी है। इससे भूमि की बचत होने के साथ, पानी भी भाप बन कर नहीं उड़ेगा।

ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश जल्दी ही देश का पहला ग्रीन अमोनिया उत्पादक राज्य होगा। प्रदेश में साढ़े पांच हजार मेगावाट ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। पिछले 11 सालों में सोलर ऊर्जा में 54 और पवन ऊर्जा में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे एक करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, जो 17 करोड़ पेड़ के बराबर है।

*************************

 

भारत में कोविड के 163 नए मामले सामने आए, 9 की मौत

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): भारत में पिछले 24 घंटों में 163 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह सूचना दी है। इसी अवधि में, देश में नौ कोविड से संबंधित मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद मौत का आंक़ड़ा 5,30,690 तक पहुंच गया।

इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 176 रोगी ठीक हुए। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,25,361 परीक्षण किए गए।

पिछले 24 घंटों में दिए गए 87,723 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 220.02 करोड़ से अधिक हो गया।

********************************

 

टेरर फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी जारी

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग मामले में (एनआईए) लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े ठिकानों पर जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी की। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों और उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

सूत्र ने कहा, यह एक टेरर फंडिंग का मामला है और हम लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन व अन्य संगठनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ये देश भर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में स्थानीय लोगों की मदद ले रहे थे।

इससे पहले एनआईए ने इस सिलसिले में कई प्राथमिकी दर्ज की थी। शुक्रवार की कार्रवाई उन्हीं एफआईआर के आधार पर की जा रही।

************************

 

चिल्लई कलां का कहर, जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड

श्रीनगर 23 Dec, (एजेंसी): लद्दाख और कश्मीर में शुक्रवार को भीषण शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया। 40 दिनों की भीषण सर्दी ‘चिल्लई कलां’ तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ठंडा, शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 4.8, पहलगाम में माइनस 6.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 और लेह में माइनस 13.8 रहा।

जम्मू में 6.3, कटरा में 5.2, बटोटे में 1.6, बनिहाल में माइनस 1.8 और भद्रवाह में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

*****************************

 

पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेगी मिर्जापुर की सानिया मिर्जा, अवनी चतुर्वेदी को माना अपना आदर्श

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 148वां रैंक प्राप्त किया हैं। सानिया देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं। सानिया वायु सेना में भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही है। इससे उनके परिजनों व गांव में खुशी की लहर पाई जा रही है।

सानिया ने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है और यूपी 12वीं बोर्ड में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही हैं। 10 अप्रैल को, वह एनडीए परीक्षा 2022 के लिए बैठी थीं। एग्जाम क्लियर करने के बाद वह अपने इंटरव्यू की तैयारी के लिए अकादमी में शामिल हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया 27 दिसंबर, 2022 को पुणे में एनडीए खडकवासला में शामिल होंगी।

पेशे से टीवी मकैनिक सानिया के पिता शाहिद अली ने कहा कि सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती है। वह शुरू से ही उनके जैसा बनना चाहती थी सानिया देश की दूसरी ऐसी लड़की हैं, जिसे फाइटर पायलट के तौर पर चुना गया है।

वहीं सानिया की मां तबस्सुम मिर्जा ने कहा कि हमारी बेटी ने हमें और पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। उसने फाइटर पायलट बनने का सपना पूरा कर अपने गांव की हर लड़कियों को प्रेरित किया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी 2022 की परीक्षा में पुरुष और महिला के लिए कुल मिलाकर कुल 400 सीटें थीं, जिसमें 19 सीटें महिलाओं के लिए थीं। वहीं इनमें से दो सीटें लड़ाकू पायलटों के लिए आरक्षित थीं। इन्हीं दो सीटों में से एक सानिया मिर्जा ने हासिल कर ली है।

******************************

हरियाणा के बाद उत्तराखंड में भी जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए संशोधित कानून लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी

देहरादून 23 Dec, (एजेंसी): उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण कराने पर कड़ी सजा मिलेगी। धर्मांतरण विरोधी संशोधन विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। सामूहिक धर्मांतरण का दोष साबित होने पर दोषी को तीन से 10 साल की सजा मिलेगी। सजा के साथ 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। औपचारिक नोटिफेशन के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा। इसके साथ ही राज्य में जबरन धर्मांतरण संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आ जाएगा।

अपर सचिव विधायी महेश चंद्र कौशिवा ने गुरुवार को बताया कि राजभवन की मंजूरी के साथ विधेयक मिल गया है। इसके बाद अब आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। सरकारी प्रेस से इसकी प्रतियों का प्रकाशन कराया जाएगा और पुराने कानून में बदलाव हो जाएगा।

बता दें कि प्रदेश सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह बिल लाई थी। जबरन कराए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर राज्य में लंबे समय से मांग उठ रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस विधेयक पर शुरू से काफी गंभीर थे। विधानसभा में 29 नवंबर को सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक पेश किया। अगले दिन इसे पारित कर दिया गया।

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022 पर राजभवन की मुहर के बाद अब जबरन धर्मांतरण के दोषी को 10 साल तक की सजा का रास्ता साफ हो गया है। जबरन धर्मांतरण की शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है। बिल में जबरन धर्मांतरण पर सख्त सजा के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है। धर्मांतरण को दो श्रेणियों में बांटा गया है। एकल धर्मांतरण के लिए सजा कम है, जबकि सामूहिक धर्मांतरण में ज्यादा सजा होगी। सामूहिक धर्मांतरण का दोष साबित होने पर दोषी को तीन से 10 वर्ष की सजा के साथ 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। एक व्यक्ति के धर्मांतरण पर दो से सात वर्ष की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

देश के 11 राज्यों में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। हरियाणा में बीते मंगलवार को ही यह कानून लागू किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

जबरन धर्मांतरण के आरोपी को तत्काल जमानत नहीं मिलेगी। वर्ष 2018 के धर्मांतरण कानून में आरेापियों की जमानत के मानक बेहद सरल थे। आरोपी को तत्काल ही जमानत मिल जाती थी। लेकिन अब इसे गैरजमानती बना दिया गया है।

विधेयक में स्वेच्छा से धर्मांतरण के लिए भी कुछ व्यवस्थाएं दी गईं हैं। यदि राज्य में कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो उसे डीएम को विधिवत सूचना देनी होगी। एक महीने के भीतर ही उसे अपनी अर्जी पेश करनी होगी। धर्म परिवर्तन करने की अर्जी देने के 21 दिन के भीतर संबंधित व्यक्ति को डीएम के समक्ष पेश होना पड़ेगा।

******************************

सभी एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू, स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों के साथ आज बैठक

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी) : चीन में कोरोना के नए वेरियेंट बीएफ 7 का प्रसार रोकने के लिए भारत सरकार अलर्ट पर हैं। सरकार द्वारा भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की टेस्टिंग शुरू हो गई है। उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में सभी एय़रपोर्ट पर जांच के आदेश दिए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 को लेकर पर बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 3 बजे बैठक शुरू करेंगे। मांडविया ने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक हाई लेवल मीटिंग में महामारी के फिर जोर पकड़ने के खतरों की समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्री ने कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से भी मास्क लगाने की अपील की है।

उधर, नेजल वैक्सीन कोवैक्स को भी उपयोग में लाने की मंजूरी दे दी गई है। यह वैक्सीन नाक में स्प्रे के जरिए दी जाती है।

राज्य स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू

कोरोना वायरस के खिलाफ राज्यों ने भी कमर कस लिए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक करने का आदेश दिया है, वहीं आगरा में ताजमहल समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की नई लहर आने की आशंका को लेकर सारी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन 1 लाख लोगों की कोराना जांच का इंतजाम किया गया है और पर्याप्त संख्या में बेड खाली पड़े हैं।

******************************

 

भारतीय सेना के लिए मोदी सरकार का अहम फैसला, 84 हजार करोड़ रुपए के रक्षा साैदे मंजूर

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): केंद्र सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए जरूरत के आधार पर 84 हजार 328 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को आज मंजूरी दे दी, जिनमें से 82 हजार 127 करोड़ की खरीद घरेलू उद्योगों से की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में  हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में तीनों सेनाओं के लिए जरूरत के आधार पर खरीद के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें से छह, छह सेना तथा वायुसेना के लिए जबकि दस नौसेना तथा दो तट रक्षक बल के लिए है।

इस खरीद से जहां सेनाओं का आधुनिकीकरण होगा वही आत्मनिर्भर भारत के अभियान को भी मजबूती मिलेगी। इन रक्षा सौदों के तहत भविष्य की जरूरतों के अनुसार सेना के लड़ाकू वाहन, हल्के टैंक तथा तोप प्रणाली खरीदी जायेंगी। नौसेना के लिए युद्धपोत रोधी मिसाइल, बहुउद्देशीय पोत और वाहनों की भी खरीद की जाएगी।

वायु सेना के लिए भी नई रेंज की मिसाइल प्रणाली, लंबी दूरी तक मार करने वाले निर्देशित बम तथा निगरानी प्रणाली खरीदी जाएगी।

**********************************

 

महाराष्ट्र विधानसभा : अध्यक्ष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर एनसीपी के जयंत पाटिल निलंबित

नागपुर ,22 दिसंबर(एजेंसी)। एक बड़े घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। पाटिल द्वारा कथित रूप से असंसदीय टिप्पणी करने के बाद स्पीकर राहुल नरवेकर ने यह फैसला लिया। पाटिल के बयान से विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और सत्तारूढ़ बालासाहेबंची शिवसेना (बीएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यों ने पाटिल को अपशब्द कहने के लिए एक साल के लिए निलंबित करने की मांग की।

भाजपा के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जयंत पाटिल को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और विपक्षी सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष के साथ करीब तीन बैठकें हुईं, जिसके बाद विधानसभा सत्र की शेष अवधि के लिए पाटिल को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।

इसके तुरंत बाद एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने सदन से वॉकआउट कर विधानसभा के बाहर धरना दिया। पाटिल, राज्य के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में से हैं, जो लगातार सात बार इस्लामपुर से चुने गए हैं। वह 1999 में 39 साल की उम्र में राज्य का बजट पेश करने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री थे, और बाद में 1999-2008 तक रिकॉर्ड 10 बार बजट पेश किया।

*****************************

 

हिन्दुस्तान जिंक ने किया कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

भीलवाड़ा ,22 दिसंबर(एजेंसी)। हिन्दूस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् रामपुरा आगुचा में तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के तहत किसानों को आधुनिक कृषि व तकनिकी के साथ साथ कृषि प्रसंस्करण की योजना से जोडने के लिये कृषि सेवा केन्द्र की स्थापना की है।

हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर के तहत् 5 कृषि विकास केन्द्र स्थापित किए जायेगें। इन केन्द्रो पर फसल के बीज,उर्वरक,कीटनाशक आदि उचित दर पर उपलब्ध होगें।

इसी तरह एफपीओ रामपुरा आगुचा के अतिरिक्त दरीबा,देबारी, और चित्तौडग़ढ़ में स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ दुर्गा लाल रैगर ने कृषि सेवा केन्द्र का उद्घाटन कर हिन्दुस्तान जिंक के इस प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम में आगुचा आईबीयू के सीईओ किशोर कुमार, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, यूनियन के महेंद्र सोनी,जितेन्द्र नागर,उपसरपंच उगम लाल गुर्जर, डॉ. सतीश मालवी नोडल ब्लॉक अधिकारी, डॉ. गौतम रंका पशु चिकित्सा अधिकारी- भीलवाड़ा प्रभु लाल जाट व तांबावती नगरी कृषक उत्पादक संगठन के बोर्ड सदस्य सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं बायफ की टीम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में 200 से अधिक किसानों ने भाग लेकर अपने अनुभव और प्रतिक्रिया साझा की।

बीएसएफ के थीम पार्क में दिखेगी बॉर्डर की झलक, जैसलमेर में हुआ सम पार्क का उद्घाटन

जैसलमेर ,22 दिसंबर(एजेंसी)। जैसलमेर आने वाले सैलानियों के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अनूठी पहल करते हुए डेजर्ट थीम पार्क का निर्माण करवाया है। इस थीम पार्क में भारत-पाकिस्तान सीमा का हूबहू प्रदर्शन किया गया है। 10 एकड़ में फैले इस थीम पार्क में सैलानियों को भारत-पाकिस्तान सरहद की पूरी झलक देखने को मिलेगी।

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने जैसलमेर में सम पार्क का उद्घाटन किया। सम पार्क में पर्यटक बीएसएफ जवानों के जंग की कहानियां सुनने के साथ साथ अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर, सीमा चौकियों और बंकर्स के नजारे देख सकेंगे। इसके अलावा ऊंटों पर गश्त, हथियार प्रदर्शनी, फॉटो गैलरी, ऑडियो- विडियो विजुवल हॉल, फायरिंग सिमुलेटर, चिल्ड्रन पार्क, केफेटेरिया, सॉवनियर शॉप आदि गतिविधियों को इस पार्क में आमजन के लिए खोला गया है। बॉर्डर नहीं जाने वाले पर्यटक पार्क में बॉर्डर की वास्तविकता से रुबरु हो सकेंगे।

दरअसल हर साल जैसलमेर में मखमली रेगिस्तान का आनंद लेने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं। इस पार्क में जहां पर्यटकों को बॉर्डर की फीलिंग के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल की निगरानी प्रक्रिया, दिनचर्या और हथियारों के बारे में जानकारी मिलेगी। वहीं सीमा सुरक्षा बल द्वारा अब सम क्षेत्र में एक मिनी बॉर्डर बनाया जाने से यह पार्क टूरिज्म के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

डीजी पंकज सिंह ने जैसलमेर दौरे के दौरान राजस्थान सीमान्त के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राजस्थान फ्रंटियर की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तृत विचार-विमर्श किया। इन दिनों सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही ड्रोन गतिविधियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई

*********************************

 

सरकार ने लोकसभा में जन विश्वास विधेयक पेश किया

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। सरकार ने लोकसभा में जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया, जिसका उद्देश्य जीवन को आसान बनाने के लिए विश्वास आधारित शासन को बढ़ावा देने के लिए मामूली अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने और युक्तिसंगत बनाने के लिए कुछ अधिनियमों में संशोधन करना है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-चीन सीमा संघर्ष के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में यह विधेयक पेश किया।

विधेयक को विचार के लिए संयुक्त संसदीय पैनल के पास भेजा गया।

पैनल 2023 में बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक बिल पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।

गोयल ने कहा कि 31 सदस्यीय संयुक्त समिति में 21 सदस्य लोकसभा से होंगे, जबकि शेष 10 राज्यसभा से होंगे।

संयुक्त समिति में जिन लोकसभा सदस्यों को मनोनीत किया गया है, उनमें पी.पी. चौधरी, संजय जायसवाल, उदय प्रताप सिंह, संजय सेठ, महारानी ओजा, खगेन मुर्मू, पूनमबेन हेमतभाई मादाम, पूनम प्रमोद महाजन, अपराजिता सारंगी, अरविंद धर्मपुरी, राजेंद्र अग्रवाल, रतन लाल कटारिया, गौरव गोगोई, डीन कुरियाकोस, डी. राजा, सौगत राय, वेंकट सत्यवती बेसेटी, गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पिनाकी मिश्रा और गिरीश चंद्र शामिल हैं।

**********************************

 

तमिलनाडु के थर्मल पावर प्लांट में आग से 5 घायल, 1 की हालत गंभीर

चेन्नई ,22 दिसंबर(एजेंसी)। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में नेवेली न्यू थर्मल पावर स्टेशन (2 गुणा 500 मेगावाट) की दूसरी इकाई में आज आग लगने से पांच लोग घायल हो गए और एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) के सूत्रों ने बताया कि एनएलसी की तकनीकी टीम दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

संयंत्र के कुछ श्रमिकों के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार को सुबह 11.30 बजे यूनिट 2 में लिग्नाइट जलाने की प्रक्रिया के दौरान हुई।

बॉयलर की सहायक लाइन में विस्फोट से नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन से जुड़ी औद्योगिक सहकारी सेवा सोसायटी (आईसीएसएस) के लिए काम कर रहे कर्मचारी एन. सुरेश, के. सुरेश, एस. थिरुनावुकारासु और डी. सेंथिल कुमार, आर. दक्षिणामूर्ति घायल हो गए।

आग से 80 फीसदी जल चुके तिरुनावुकारासु की हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य लोग 30-40 प्रतिशत जल गए हैं और उन्हें कुड्डालोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीते ढाई वर्षो में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में आग लगने की यह तीसरी घटना है।

******************************

 

दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों और सोसायटियोंने कोविड की तैयारियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाया

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। चीन और अन्य देशों में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में आई तेजी के बाद वैश्विक स्तर पर कोविड की स्थिति पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों और सोसायटियों ने गुरुवार को स्कूली बच्चों और निवासियों की सुरक्षा के लिए कोविड सुरक्षा सकरुलर जारी कर अपनी कोविड तैयारियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाया है।

देश में कोरोना महामारी सामान्य हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। वहीं दफ्तर, स्कूल और कॉलेजों वापस पहले की तरह खुलने लगे थे। लेकिन पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से हो रही तबाही की खबरों ने एक बार फिर से अधिकारियों और नागरिकों को चिंतित कर दिया है।

सरकारी अधिकारियों की सलाह के अनुसार, 26 दिसंबर दिन सोमवार से कर्मचारियों और छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नोएडा के इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने आईएएनएस को बताया कि छात्रों को एक साथ एक स्थान पर भारी संख्या में जमा नहीं होने दिया जाएगा और हम फिलहाल स्कूल में कक्षा सभा को निलंबित कर रहे हैं।

सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त कोई भी छात्र या शिक्षक स्कूल में तभी रिपोर्ट करेगा जब वह डॉक्टर द्वारा ड्यूटी फिर से शुरू करने, स्कूल जाने के लिए फिट होने के लिए प्रमाणित होगा। उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे तैयार रहें और जरूरत पडऩे पर ऑनलाइन शिक्षण के लिए अपने उपकरण, सॉफ्टवेयर आदि तैयार रखें। प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने जोर देकर कहा कि हमें तैयारी के साथ सतर्क रहना महत्वपूर्ण है, वहीं यह जरूरी है कि हम डर और दहशत का माहौल पैदा न करें।

साल 2019 के अंत तक किसी ने भी नहीं सोचा था कि कोविड-19 और इसके वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा और ओमिक्रॉन हमारे जीवन को इस हद तक बदल देंगे, जितना कि पिछले कुछ सालों में इसने वैश्विक स्तर पर किया है। एनसीआर क्षेत्र की कई सोसायटियों ने एहतियात के तौर पर परिसर में घूमते समय लोगों को मास्क लगाने के लिए दिशानिर्देश फिर से जारी किए हैं।

ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल की प्रिंसिपल प्रमिला जूडिथ वास ने कहा कि कोरोना महामारी ने शिक्षा परि²श्य को प्रभावशाली तरीके से बदल दिया है, और वे इस नए खतरे से फिर से मजबूती से उभरेंगे। वास ने कहा कि वायरस को हम पर हावी न होने दें, बल्कि ऊपर उठने और आत्मविश्वास से आगे बढऩे के लिए आंतरिक क्षमता को अनलॉक करने के लिए एक आशावादी, उम्मीद की भावना पैदा करें।

दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों में आगामी शीतकालीन अवकाश स्कूलों में किसी भी संभावित सुपर स्प्रेडर को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण होगा, और राज्य सरकार जरूरत पडऩे पर शीतकालीन अवकाश बढ़ा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में गुरुवार को कुल 185 नए कोविड मामले दर्ज किए है।

*********************************

 

कोरोना से लड़ाई में फिर फ्रंटफुट पर पीएम मोदी

*हाईलेवल बैठक में अहम चर्चा, मास्क लगाना हो सकता है अनिवार्य*

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से बचाव के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में एकबार फिर फ्रंटफुट पर आ गए हैं। पीएम मोदी ने कोविड तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए।

इस दौरान कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ लड़ाई के एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। यह मीटिंग तकरीबन दो घंटे तक चली। पीएम ने मीटिंग के बाद कोरोना की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने, बुजुर्गों के टीकाकरण पर ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी किए जाने और जीनोम सिक्वेंसिंग व टेस्टिंग पर ध्यान देने की बात कही। सूत्रों के मुताबिक, सरकार मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है। इसके लिए जल्द गाइडलाइंस जारी किए जाएंगे। इधर,चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है। पीएम ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना की. पीएम मोदी ने राज्यों से कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, कर्मचारियों सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कोविड से संबंधित जरूरी सुविधाओं का ऑडिट करें. आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी की जाए.

**********************************

 

अब बांके बिहारी के दर्शन होंगे आसान, छह किलोमीटर के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को मंजूरी

ग्रेटर नोएडा ,22 दिसंबर(एजेंसी)। अयोध्या और काशी के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार की नजर मथुरा की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की और अपनी राह बढ़ा ली है। अब वृंदावन और मथुरा से जुड़ी हुई सांस्कृतिक, धरोहर को पुनर्जीवित पीपीपी मॉडल के माध्यम से होगा। मथुरा वृंदावन भारतीय संस्कृति का एक बहुत बड़ा केंद्र है यहां पर एक हेरीटेज कॉरीडोर बनाने की योजना स्वीकृत की गई है।

12 सौ हेक्टेयर में यह बनाई जायेगी। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) यमुना एक्सप्रेस वे से बांके बिहारी मंदिर को सीधे जोडऩे के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनवाने जा रहा है। ये 100 मीटर चौड़ा होगा। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के किनारे अपने कल्चरल हेरिटेज मथुरा के ब्रिज क्षेत्र को दिखाने के लिए एक पूरा एरिया विकसित किया जाएगा।

वृंदावन से जुड़ी हुई और मथुरा से जुड़ी हुई जो हमारी सांस्कृतिक, फिलोसॉफिकल धरोहर है, उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है।
मथुरा में यमुना प्राधिकरण का एक अर्बन नोट स्वीकृत हुआ है उस को राया अर्बन नोट कहते हैं। जिसके अनुसार वहां पर एक हेरिटेज कॉरिडोर बनाने की योजना है।

इसकी ग्लोबल टेंडरिंग होगी और पीपीपी मॉडल रखा जाएगा। एक्सप्रेस वे का खर्चा प्राधिकरण वहन करेगा और जो जो पीपीपी डेवलपर होगा वह बाकी चीजें उसके द्वारा की जाएंगी। इसके लिए जमीन प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। यमुना एक्सप्रेस वे से बांके बिहारी मंदिर को सीधे जोडऩे के लिए छह किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनवाएगा।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के किनारे म्यूजियम के साथ-साथ द्वापर काल से जो गांव थे जैसे नंदगांव, बरसाने, गोकुल भी विकसित होंगे जो पूरी तरह से श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियां दर्शाएंगे।

डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कांसेप्ट है। साथ ही साथ कथा वाचनालय केंद्र बनेंगे। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पहले बांके बिहारी मंदिर को और इसी एक्सप्रेस वे से एक मार्ग निकालकर द्वारकाधीश मंदिर को जोड़ा जाएगा। इसको जोडऩे से लोगों को सुगमता हो जाएगी और वृंदावन पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। इससे पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी।

यहां पार्किंग के लिए विशेष विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं मथुरा वृंदावन वाहनों के पार्किंग की भारी समस्या है। उसको दूर करने के लिए पार्किंग का एक विशाल स्थान बनाया जा रहा है। जिससे लोग जाम का सामने किए बगैर सीधे मंदिर जाकर दर्शन कर सकेंगे।

***********************************

 

अब कोरोना से बचने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं, नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सदन में बताया कि विशेषज्ञ समिति ने कोरोना वायरस के लिए नाक से दिए जाने वाले नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

यानी आने वाले दिनों में किसी भी व्यक्ति को इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी और बस नाक में ड्रॉप डालो और फायदा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने घोषणा की थी कि इनकोवैक नाक से खुराक देने वाली (बगैर सुई के) दुनिया की पहली कोविड वैक्सीन बन गई है।

इसे इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन कहा जाता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों के बारे में संसद के दोनों सदनों में स्वत: वक्तव्य देते हुए कहा कि देश में स्वास्थ्य ढांचे की स्थिति अच्छी है तथा जरूरी दवाओं और आक्सीजन तथा अन्य उपकरणों का पर्याप्त भंडार है।

सदस्यों के स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह स्वयं विश्व स्वास्थय संगठन के संपर्क में हैं। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की जांच की जा रही है और जरूरत पडऩे पर इसे अनिवार्य भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं और उन पर नजर रखी जा रही है।

***********************************

 

एलएसी पर पैदा नहीं होने देंगे टकराव, तवांग झड़प के बीच भारत-चीन के बीच हुई 17वें दौर की वार्ता

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। भारत एवं चीन के बीच सीमा मामलों पर वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की 17वीं बैठक हुई जिसमें पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए संपर्क एवं संवाद बनाये रखने पर सहमति बनी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि भारत चीन कोर कमांडर स्तर की 17वीं बैठक 20 दिसंबर को चुशूल मोल्दो में हुई। गत 17 जुलाई को 16वीं बैठक से आगे प्रगति करते हुए दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान को लेकर अपने अपने विचार खुले एवं रचनात्मक ढंग से साझा किए।

बागची ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच दोनों देशों के नेताओं के दिशानिर्देशों के अनुरूप खुली एवं गहन चर्चा हुई ताकि एलएसी के पश्चिमी सेक्टर में बाकी मुद्दों का समाधान हो और शांति एवं स्थिरता कायम हो जिससे भारत एवं चीन के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हो सके। उन्होंने कहा कि अंतरिम व्यवस्था के तहत दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में ज़मीनी स्तर सुरक्षा एवं स्थिरता बनाये रखने पर सहमति जतायी।

दोनों पक्षों ने सैन्य एवं राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक दूसरे के निकट संपर्क में रहकर संवाद कायम रखने तथा बाकी मुद्दों के परस्पर स्वीकार्य समाधान के लिए काम करने पर सहमति व्यक्त की।

भारत एवं चीन के बीच तवांग की घटना के बाद यह पहली सैन्य स्तर की बैठक थी। चीन में कोविड की स्थिति एवं प्रवासी भारतीयों के लिए एडवायजऱी के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने दूतावास के माध्यम से चीन में कोविड की स्थिति पर पैनी नजऱ रखे हैं।

हमने विश्व के अन्य देशों की दवाओं एवं टीकों के माध्यम से मदद की है क्योंकि हमें दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है। हमने अभी तक कोई यात्रा एडवायजऱी जारी नहीं की है लेकिन लोगों उस देश के दिशानिर्देश मानने चाहिए जहां वे रहते हैं।

*********************************

 

कोरोना का बहाना बनाकर राहुल गांधी की यात्रा को रोकना चाहती है सरकार : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। कोरोना के बढ़ रहे खतरे के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा राज्य की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के बचे हुए हिस्सों को कोविड गाइडलाइन्स आने के बाद रोकने की घोषणा करते हुए राहुल गांधी से भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने अथवा यात्रा को रोकने की सलाह दी है।

भाजपा की सलाह को साजिश करार देते हुए लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार राहुल गांधी की पदयात्रा को रोकना चाहती है, क्योंकि उनके साथ एक जनसैलाब दिल्ली में प्रवेश करने जा रहा है।

कांग्रेस सांसद ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब ओमिक्रोन के बारे में नवंबर में पता लगा तो फिर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में मास्क क्यों नहीं पहना? गुजरात में चुनाव क्यों करवाए गए? जी-20 क्यों बुलाया गया? मिलेट्स लंच का आयोजन क्यों किया गया? और अब तक सदन को बिना मास्क क्यों चलाया गया ?

वहीं भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरी तरह से फ्लॉप बताते हुए कहा कि इसे कहीं से भी जनसमर्थन नहीं मिल रहा है और यह भारत को जोडऩे की यात्रा नहीं बल्कि मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक है।

***********************************

 

जैकलीन फर्नांडीज ने विदेश जाने की अपनी याचिका वापस ली

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)। बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज ने राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत में विदेश जाने की अपनी याचिका वापस ले ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने उनकी विदेश यात्रा की याचिका का विरोध किया।

एजेंसी ने कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, और विदेशी नागरिक हैं, और जिस मामले में उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है वह निर्णायक चरण में है।

इस पर फर्नांडीज के वकील ने तर्क दिया कि एजेंसी ने मामले में अपनी जांच पूरी नहीं की है। न्यायाधीश ने उनके वकील से सवाल किया कि क्या वह आवेदन वापस लेना चाहता है, या न्यायिक आदेश चाहता है। वकील ने याचिका वापस लेने का फैसला किया।

फर्नांडीज करोड़पति सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में आरोपी हैं। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने 20 दिसंबर को ईडी को नोटिस जारी किया था और 23 दिसंबर से बहरीन की यात्रा करने की अनुमति मांगने वाले फर्नांडीज के आवेदन पर जवाब मांगा था।

**************************

सरकार ने भ्रामक जानकारी देने वाले 104 यूट्यूब चैनल और 45 वीडियो को ब्लॉक किया है : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)।  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि सरकार ने झूठी और भ्रामक जानकारी देने के लिए 104 यूट्यूब चैनल और 45 वीडियो सहित कुछ फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित होने वाली फर्जी खबरों के प्रसार को लेकर किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बताया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भारत सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों और 45 वीडियो को ब्लॉक किया है। ये सभी झूठी और भ्रामक जानकारी देने वाली खबरें प्रसारित कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा चार फेसबुक अकाउंट और दो पोस्ट, इंस्टाग्राम पर तीन अकाउंट, पांच ट्विटर अकाउंट, दो एप, छह वेबसाइट और तीन पॉडकास्ट को भी ब्लॉक किया गया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने उन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत गुमराह करने और समाज में भय और विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा था। ठाकुर राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद जुगलसिंह लोखंडवाला के सवाल का जवाब दे रहे थे।

वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के बच्चों को निशाना बनाने वाले यौन प्रकृति के भ्रामक विज्ञापनों के सवाल पर ठाकुर ने कहा अगर डिजिटल प्लेटफार्म पर आईटी नियम के विरुद्ध कोई भी विज्ञापन दिखता है तो उस चैनल के खिलाफ समय-समय पर नियमानुसार उनको नोटिस दिया जाता है व कार्रवाई भी होती है।

*********************************

 

Exit mobile version