हमें शर्ट व सेलफोन पर मेड इन इंडिया लिखना हैं : राहुल गांधी

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में पहुंच चुकी है। यात्रा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए हैं। राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी। राहुल का शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होते हुए लाल किला पहुंची है। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों को भी न्योता दिया है।

इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमें शर्ट और सेलफोन, जूतों के नीचे मेड इन इंडिया लिखना है। हमें वो दिन देखना है, जब कोई चीन में जाकर देखे कि मेड इन नई दिल्ली इंडिया। ये हम करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं आया तो सेना ने फिर 21 दौर की बात क्यों की? हमारी चीन ने 2 हजार स्कावर किलोमीटर जमीन कैसे हड़प ली?

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नफरत नहीं थी। न कोई हिंसा थी कभी कोई गिर जाता, तो एक सेकेंड उठा लेता था। जैसे हरियाणा के पीसीसी चीफ गिरे तो एक सेकेंड में उठा लिया गया।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर यात्रा खत्म होगी। उसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू होगा। भारत जोड़ो यात्रा देखकर भाजपा सरकार डर गई है और कोरोना का बहाना बना रही है।

7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर किया है और जनवरी के अंत तक जम्मू-कश्मीर में समापन होना है। यात्रा का आज 108वां दिन है। 9 राज्यों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के 46 जिलों में लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। अब ये यात्रा यूपी, हरियाणा, पंजाब से होकर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी।

**************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version