शादी के बंधन में बंधे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

BJP MP Tejasvi Surya tied the knot

बेंगलुरु  ,06 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी से संबंधित कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। उन्होंने चेन्नई की मशहूर सिंगर और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी की है।

उनके शादी समारोह में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। शादी समारोह में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया था।

शिवश्री ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की। शिवश्री का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसके दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवश्री की कला से प्रभावित होकर उनकी तारीफ कर चुके हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाने की तारीफ किए जाने के बाद वह सुर्खियों में आई थीं। शिवश्री एक संगीत प्रेमी परिवार से आती हैं।

उन्होंने ए.एस. मुरली से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी। वह देशभर में कई जगहों पर अपनी कला का जलवा बिखेर चुकी हैं। वह डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका में भी प्रस्तुति दे चुकी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च को बेंगलुरु के गायत्री विहार पैलेस ग्राउंड में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां जारी हैं। इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

तेजस्वी सूर्या भाजपा के तेजतर्रार नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार अपने राजनीतिक विरोधियों को माकूल जवाब देते नजर आए हैं।

उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था। इसके बाद 2019 में बेंगलुरु दक्षिण से भारी मतों से विजयी हुए थे। वह सबसे कम उम्र में सांसद बनने वालों की सूची में शामिल हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

***************************

 

तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणाएँ, बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा

Tejashwi Yadav's big announcements, promise to implement domicile policy in Bihar

पटना ,06 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो बिहार में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इसके अलावा, विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म की फीस माफ करने और परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के किराए की भरपाई सरकार द्वारा किए जाने की भी घोषणा की।

तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून में बदलाव का संकेत देते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बनी, तो ताड़ी को इस कानून से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ताड़ी बेचने का काम करने वाले लोग इसे जारी रख सकेंगे, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने इसे शराबबंदी के दायरे में लाकर हजारों परिवारों की आजीविका छीन ली।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण ताड़ी पर पाबंदी लगी, जिससे गरीब तबके के लोग प्रभावित हुए। उन्होंने दोहराया कि राजद की सरकार बनने पर इस फैसले को बदला जाएगा।

तेजस्वी यादव की इन घोषणाओं से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष जहां इसे राजनीतिक स्टंट बता रहा है, वहीं समर्थकों का कहना है कि यह कदम युवा और गरीब तबके के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

 ********************************

झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए बाबूलाल मरांडी

नेता प्रतिपक्ष का सस्पेंस खत्म

रांची ,06 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। गुरुवार को रांची के हरमू रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और के. लक्ष्मण की मौजूदगी में हुई विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति बनी।

इसके साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर पिछले साढ़े तीन महीनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। पार्टी आज ही स्पीकर को विधायक दल के नेता के निर्वाचन की सूचना देगी।

नेता चुने जाने के बाद मरांडी ने कहा कि उन्हें पार्टी के नेतृत्व और विधायकों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा, अपनी पूरी क्षमता और ताकत के साथ सदन के अंदर और बाहर दल को मजबूत बनाने के लिए हर पल कार्य करूंगा। संगठन को और कैसे मजबूत किया जा सकता है, उसके लिए प्रयासरत रहूंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा।

मरांडी ने इस नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, के. लक्ष्मण, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय सहित सभी साथी विधायकों का आभार जताया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं, पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के साथ जनता की आवाज बनकर गरीब, दलित, शोषित, आदिवासी समाज के अधिकारों और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए पूर्ण निष्ठा और क्षमता के साथ कार्य करूंगा।

मरांडी ने कहा कि विधानसभा के पिछले कार्यकाल में भी पार्टी के विधायकों ने उन्हें नेता चुना था, लेकिन स्पीकर ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर चार साल तक मामले को लटकाकर रखा। इसके बावजूद पार्टी के हम सभी विधायकों ने जनता के मुद्दों पर लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। राज्य की सरकार के गलत कार्यों का जमकर विरोध किया।

********************

 

होली के अवसर पर फिर होगी रिलीज होगी क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’

06.03.2025 – विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित ‘नमस्ते लंदन’ 2007 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हुई थी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, साउंडट्रैक और अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। इसे पंजाब, लंदन और यूके के 50 अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया था।

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा यादगार रही है, और उनकी क्लासिक फिल्मों में से एक है ‘नमस्ते लंदन’। इस फिल्म को रिलीज़ हुए 25 साल हो चुके हैं, और यह एक क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का दर्जा हासिल कर चुकी है।

अब यह फिल्म इस वर्ष होली के अवसर पर सिनेप्रेमियों के लिए 14 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

कर्नाटक होम बोर्ड के अधिकारी शिवानंद केंबावी के आवास पर लोकायुक्त की छापेमारी

बंगलौर  06 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कर्नाटक में लोकायुक्त ने गुरुवार सुबह विजयपुरा शहर में एक बड़े छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। ये छापा होम बोर्ड के एफडीए अधिकारी के ठिकानों पर मारा गया। मामला आय से अधिक की संपत्ति का बताया जा रहा है।

आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक होम बोर्ड (केएचबी) के एफडीए अधिकारी शिवानंद केंबावी के आवास और फार्म हाउस पर छापा मारा है।

यह छापा विजयपुरा शहर के सुकून कॉलोनी स्थित आवास और विजयपुरा तालुक के थिडागुंडी गांव में स्थित फार्म हाउस पर भी मारा गया।दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है और आय से संबंधित सबूत जुटाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

लोकायुक्त एसपी डी मल्लेश के नेतृत्व में डीएसपी सुरेश रेड्डी, सीपीआई आनंद तक्कन्नावारा और अन्य कर्मचारियों की टीम ने इस छापेमारी का संचालन किया।

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रारंभिक जांच का हिस्सा है और आय से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।

यह छापा कर्नाटक होम बोर्ड के उच्च अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बढ़ती जांचों का हिस्सा माना जा रहा है।

कर्नाटक लोकायुक्त ने जनवरी 2025 में भी छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। तब आठ सरकारी अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली गई थी।

जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी उन पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं। इनमें से एक बेंगलूरु की परिवहन संयुक्त आयुक्त शोभा भी शामिल थीं।

*******************************

 

तेलंगाना एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत

पीएम मोदी बोले -हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व

नई दिल्ली  06 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को बधाई दी। कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए भाजपा ने तेलंगाना में विधान परिषद की तीन में से दो सीटें जीत ली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का समर्थन करने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं तेलंगाना के लोगों को एमएलसी चुनावों में भाजपा के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई। मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जो लोगों के बीच बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने इस जीत को जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की सफलता, जनता के बढ़ते समर्थन और मौजूदा राज्य सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष को दर्शाता है।

भाजपा ने तेलंगाना में विधान परिषद (एमएलसी) की तीन में से दो सीटें जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा।

मेडक- करीमनगर- आदिलाबाद- निजामाबाद (शिक्षक) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मलका कोमारैया विजयी हुए। वहीं चिन्नामेल अंजी रेड्डी ने करीमनगर- निजामाबाद- आदिलाबाद- मेडक (स्नातक) निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। वारंगल- खम्मम- नलगोंडा शिक्षक एमएलसी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने जीत हासिल की है।

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।

चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विजेता उम्मीदवारों को बधाई। केंद्र और आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकारें राज्य के लोगों की सेवा करती रहेंगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।”

एनडीए उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने आंध्र प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनाव जीता, जबकि एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की।

********************************

 

 

प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन शुरू

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): योग के प्रचार और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह पुरस्कार योग के प्रति समर्पण और इसके वैश्विक प्रसार में योगदान करने वालों को मान्यता प्रदान करता है। पुरस्कार उन व्यक्तियों और संगठनों को दिए जाएंगे जिन्होंने योग के प्रचार-प्रसार और इसके विकास में महत्वपूर्ण और लगातार योगदान दिया है, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर।

माई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “योग की परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाएं। पीएम योग पुरस्कार 2025 योग के प्रचार और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करता है। माई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर योग्य उम्मीदवार आवेदन करें।”

योग प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, जो न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए एक शक्तिशाली साधन के रूप में जाना जाता है। “योग” शब्द संस्कृत के युज से लिया गया है, जिसका अर्थ है “जुड़ना”, “जोड़ना” या “एकजुट होना”।

यह शब्द मन और शरीर की एकता का प्रतीक है, जिसमें विचार और क्रिया, संयम और पूर्ति, मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य, तथा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो योग पुरस्कारों की घोषणा की थी। एक पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरा राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाएगा। इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देना और सम्मानित करना है, जिन्होंने योग के प्रचार और विकास के माध्यम से लंबे समय तक समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था,” यह पुरस्कार योग के प्रति समर्पण और इसके माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किए गए अथक प्रयासों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने यह भी कहा कि योग न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोगों को स्वास्थ्य और शांति की दिशा में एक नया रास्ता दिखा रहा है।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन योगदानों को सराहना है जो योग को वैश्विक स्तर पर एक समृद्ध और प्रभावशाली जीवनशैली के रूप में स्थापित करने में सहायक रहे हैं। यह पुरस्कार उन लोगों को प्रोत्साहित करेगा जो योग के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।

योग की सार्वभौमिक अपील को मान्यता देते हुए 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक ऐतिहासिक प्रस्ताव (संकल्प 69/131) पारित किया, जिसमें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। इस प्रस्ताव का उद्देश्य दुनिया भर में योग के लाभों को फैलाना और इसकी प्राचीन परंपरा को संजीवनी शक्ति के रूप में सम्मानित करना था।

इस दिन को पूरी दुनिया में योग के महत्व को समझने और उसे अपनाने के लिए मनाया जाता है, जिससे वैश्विक स्तर पर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सके। 21 जून को आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस न केवल योग के लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि यह विश्वभर में शांति, सामंजस्य और एकता का प्रतीक भी बन गया है।

****************************

 

पीएम मोदी ने बीजू पटनायक को उनकी 109वीं जयंती पर किया याद

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : ओडिशा के लोकप्रिय सीएम बीजू पटनायक की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आपातकाल के दौरान उनके कड़े विरोध को भी याद किया।

पीएम मोदी ने कहा, “बीजू बाबू को उनकी जयंती पर याद करते हुए, हम ओडिशा के विकास और लोगों को सशक्त बनाने में उनके योगदान को याद करते हैं। वे लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध थे और उन्होंने आपातकाल का कड़ा विरोध किया था।”

बता दें कि 5 मार्च 1916 को ओडिशा के गंजाम जिले में जन्मे विजयानंद (बीजू) पटनायक दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे और अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। लेकिन इसके साथ ही, वह एक स्वतंत्रता सेनानी और बहादुर पायलट भी थे।

बीजू पटनायक को एविएशन में गहरी रुचि थी, और उन्होंने पायलट बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी। प्रशिक्षण लेने के बाद, उन्होंने निजी एयरलाइंस के साथ उड़ान भरी, लेकिन जब दूसरा विश्व युद्ध छिड़ा, तो उन्होंने रॉयल इंडियन एयरफोर्स जॉइन कर लिया। इसी समय के दौरान, उन्होंने कलिंग एयरलाइंस की भी शुरुआत की।

1947 में, जब पाकिस्तानी हमलावरों ने कश्मीर पर हमला किया, तो बीजू पटनायक ने कश्मीर की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह एक पायलट थे और डकोटा डी सी-3 विमान उड़ाते थे। 27 अक्टूबर को, उन्होंने अपने विमान से श्रीनगर की हवाई पट्टी के लिए उड़ान भरी और साथ में 1 सिख रेजिमेंट के 17 जवानों को भी लिया।

उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कि हवाई पट्टी पर दुश्मन का कब्जा नहीं है, विमान को हवाई पट्टी के बेहद पास उड़ाया और जब यह देखा कि रास्ता साफ है, तो उन्होंने विमान को वहां उतार दिया। वहां भारतीय सैनिकों ने घुसपैठियों को खदेड़ दिया।

***************************

 

गुजरात गोधरा कांड : केंद्र सरकार ने 14 गवाहों की हटाई सुरक्षा

सिक्योरिटी में तैनात थे 150 CISF जवान

नई दिल्ली 05 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : गुजरात के गोधरा कांड के गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 14 गवाहों की सुरक्षा हटाई गई है। जिन्हें सीआईएसएफ के 150 जवानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही थी। गृह मंत्रालय ने SIT की रिकमेंडेशन रिपोर्ट के आधार पर 14 गवाहों की सुरक्षा को हटाने का फैसला लिया है। गोधरा कांड पर बनी SIT ने 10 नवंबर 2023 को इन गवाहों की सुरक्षा हटाने की अपनी रिपोर्ट दी थी।

 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों को ले जा रही साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी गई थी, जिसमें 58 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे थे, जिसके बाद केंद्र सरकार को सेना भेजनी पड़ी थी।

यह भारत में सबसे भीषण सांप्रदायिक हिंसा में से एक थी। जिसमें 790 मुस्लिम और 254 हिंदुओं सहित 1044 लोग मारे गए थे। घटना के बाद बलात्कार, लूटपाट और संपत्ति के नुकसान, घरों और दुकानों को जलाने की भी खबरें आईं। इस कांड के बाद लगभग 2 लाख लोग विस्थापित हुए। उनमें से कई लोग अपने घरों में वापस नहीं जा सके और नए इलाकों में बस गए।

***************************

 

Google Map ने लील ली स्टेशन मास्टर की जान

30 फीट गहरे नाले में गिरने से हुई मौत

नई दिल्ली 05 march, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : गूगल मैप एक बार फिर घातक साबित हुआ, ग्रेटर नोएडा में स्टेशन मास्टर की जान गई। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए गाड़ी चला रहे स्टेशन मास्टर की कार एक गहरे नाले में गिर गई, जिससे उनकी दुखद मृत्यु हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब स्टेशन मास्टर एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।

यह दुखद घटना बीटा टू थाना क्षेत्र के पी 3 सेक्टर के पास घटी। मृतक की पहचान दिल्ली के मंडावली निवासी भरत भाटी के रूप में हुई है, जो स्टेशन मास्टर थे। जानकारी के अनुसार, भाटी हाल ही में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए अपनी कार से जा रहे थे। जैसे ही वह केंद्रीय विहार 2 सोसायटी के सामने तेज़ गति से अपनी कार लेकर पहुंचे, रास्ता अचानक समाप्त हो गया, और उनकी कार लगभग 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। चौकी इंचार्ज और उनके सहयोगियों ने मिलकर कार सवार को नाले से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्टेशन मास्टर के पास मौजूद पहचान पत्र से उनकी पहचान की और उनके परिवार को दुखद समाचार से अवगत कराया।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क के किनारे सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस स्थान पर ग्रिल या रेलिंग लगी होती तो शायद स्टेशन मास्टर की जान बचाई जा सकती थी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टेशन मास्टर वर्तमान में किस स्टेशन पर कार्यरत थे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह स्थान दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है, क्योंकि रास्ता अचानक बंद हो जाता है और सीधा नाले में खुलता है, जिससे चालकों को भटकाव होता है। इस हादसे के बाद, नोएडा पुलिस ने नाले के आगे बैरिकेडिंग लगा दी है।

******************************

 

अब 9 घंटे नहीं, 36 मिनट में होगी केदारनाथ की यात्रा

मोदी सरकार ने इस बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

नई दिल्ली 05 March,

(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  सरकार ने पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड में स्थिति तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ तथा सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को रोपवे की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुल 6811 करोड रुपए की लागत की दो परियोजनाओं के निर्माण को आज मंजूरी प्रदान की। केदारनाथ जाने में एक तरफ से कम से कम 9 घंटे का समय लगता है। रोपवे बन जाने के बाद यह यात्रा 36 मिनट में होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी। रेल, सूचना प्रसारण, इलैक्टॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन परियोजनाओं पर डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और स्थानांतरण-डीबीएफओटी मोड पर काम कराया जाएगा जिन्हें चार से छह वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों रोपवे परियोजनाओं को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) द्वारा बनाया जाएगा।

वैष्णव बताया कि उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ 12.9 किलोमीटर लम्बी रोपवे परियोजना के निर्माण पर 4081.28 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना है और यह परियोजना सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला-3एस तकनीक पर आधारित होगा जिसकी डिजाइन क्षमता 1800 यात्री प्रति घंटे प्रति दिशा होगी,जो प्रति दिन 18 हजार यात्रियों को लाने ले जाने में सक्षम होगी। एक गोंडोला मिनी बस के समान होगा जिसमें एक बार में 36 यात्री सवारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोपवे निर्माण से केदारनाथ की यात्रा गौरीकुंड से 16 किलोमीटर की चढ़ाई में लगने वाला 8 से 9 घंटे की अवधि घटकर महज 36 मिनट रह जाएगी। प्रस्तावित रोपवे की योजना मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करने और सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में 6 से 7 महीने में हर साल लगभग 20 लाख तीर्थयात्री पहुंचते हैं। रोपवे के निर्माण से यह संख्या 23 लाख हो जाएगी।

श्री वैष्णव ने बताया कि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी रोपवे परियोजना को भी डीबीएफओटी मोड पर तैयार किया जाएगा। इसमें 10.55 किलोमीटर तक गोविंदघाट से घांघरिया तक और 1.85 किलोमीटर घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 2730.13 करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। करीब 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा गोविंदघाट से 21 किमी की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है। उन्होंने कहा कि इस रोपवे से हेमकुंड साहिब के दर्शन के साथ ही फूलों की घाटी का दौरा करने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी जो घांघरिया से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर है। इस तीर्थ पर हर साल करीब दो लाख यात्री पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हेमकुंड साहिब में चार से पांच घंटे ही दर्शन हो पाते हैं। रोपवे बनने के बाद दिन में दस घंटे तक दर्शन की सुविधा संभव हो सकेगी। रोपवे के माध्यम से एक दिन में करीब 1100 यात्री आ जा सकेंगे।

एक सवाल के जवाब में सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया कि दोनों परियोजनाओं को मंजूरी देने से पहले पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर गहरायी से विचार किया गया है और सभी चिंताओं का समाधान किया गया है। रोपवे का संचालन उत्तराखंड रोपवे अधिनियम 2014 के अंतर्गत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब के लिए माल पहुंचाने के लिए भी रोपवे सेवा बहुत उपयोगी साबित होगी। सामान के परिवहन की लागत घटने से यात्रियों को भी लाभ होगा।

*****************************

 

सोनपुर रेल मंडल में 05 मार्च को राजीव प्रताप रुडी की बैठक

छपरा, 03 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री  राजीव प्रताप रुडी, बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। सामुदायिक भवन, सोनपुर में आयोजित इस बैठक में सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 10 लोकसभा सांसदों और 1 राज्यसभा सांसद को आमंत्रित किया गया है।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और रेल यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझावों पर चर्चा करना है। इस बैठक में हाजीपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री श्री राज भूषण चौधरी, सांसद श्रीमती वीणा देवी, श्री राजेश वर्मा, श्री अजय कुमार मंडल, श्री तारिक अनवर और श्रीमती शाम्भवी चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि बैठक के कुछ प्रमुख एजेंडे में वर्तमान रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा और लंबित कार्यों की स्थिति पर चर्चा, अमृत भारत ट्रेन और अन्य महत्वपूर्ण रेल योजनाओं की प्रगति का आकलन, नए रेलवे ओवरब्रिज (ROB) और अंडरपास (LHS) के निर्माण पर विचार-विमर्श, सोनपुर, दिघवारा और छपरा में नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर निर्णय और रेलवे स्टेशनों की सफाई और यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष चर्चा होगी।

सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सोनपुर मंडल का रेलवे इतिहास बहुत पुराना और गौरवशाली रहा है। एक समय पर सोनपुर देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन हुआ करता था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिससे परियोजनाओं की गति तेज हुई है और यात्री सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है।

बैठक में सोनपुर मंडल के महाप्रबंधक, विभिन्न विभागाध्यक्षों और सांसदों के बीच रेलवे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर गहन विचार-विमर्श होगा। सांसद श्री रुडी ने आम जनता और रेलवे यात्रियों से आग्रह किया कि वे रेल सुविधा से जुड़े अपने सुझाव और समस्याओं को लिखित रूप में सांसद कार्यालय में भेजें, ताकि उन्हें बैठक में उठाया जा सके।

****************************

 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का पहला साहित्य महोत्सव और पुस्तक मेला संपन्न

2026 में और बड़े आयोजन का वादा

10 लाख की पुस्तक बिक्री, 12 विमोचन और 18 प्रकाशकों की भागीदारी बनीं मुख्य आकर्षण

नई दिल्ली, 03 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ( पीसीआई) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव और पुस्तक मेला 29 फरवरी से 2 मार्च तक चला और उम्मीदों से कहीं ज्यादा सफल रहा। इस ऐतिहासिक आयोजन ने 18 से अधिक प्रकाशकों, साहित्य प्रेमियों और पुस्तक विक्रेताओं को एक मंच पर लाकर पत्रकारिता और साहित्य के गहरे संबंधों को उजागर किया। महोत्सव में प्रेस की स्वतंत्रता, खोजी पत्रकारिता और साहित्य के समाज पर प्रभाव जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हुई।

विभिन्न सत्रों, पुस्तक विमोचनों और इंटरैक्टिव वर्कशॉप के माध्यम से मीडिया और साहित्य से जुड़े मुद्दों को विस्तार से समझने और समझाने का मौका मिला। पीसीआई के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह पहला आयोजन हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर रहा। इस मंच पर हुई चर्चाओं ने पत्रकारिता और साहित्य के बीच गहरे रिश्ते को और मजबूत किया है। हम अगले साल इसे और बड़े स्तर पर लाने के लिए तैयार हैं। इस महोत्सव की सबसे खास उपलब्धि ₹10 लाख की किताबों की बिक्री रही और में 18 प्रमुख प्रकाशकों की भागीदारी भी देखने को मिली।

साथ ही, जय सिंह, रोहिणी सिंह और मसोम मुरादाबादी सहित कई चर्चित लेखकों की 12 नई किताबों का विमोचन हुआ। पीसीआई के महासचिव नीरज ठाकुर ने कहा कि “हम लोगों की जबरदस्त भागीदारी से बेहद उत्साहित हैं। जो शुरुआत पत्रकारिता और साहित्य के उत्सव के रूप में हुई थी, वह अब एक बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। हम इसे और समावेशी और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। वहीं पीसीआई के सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा है, “यह सिर्फ एक पुस्तक मेला नहीं था, बल्कि विचारों और बहस का एक महत्वपूर्ण मंच भी था।

पत्रकारिता और साहित्य की भूमिका पर हुई चर्चाएं बेहद सार्थक रही हैं। अब इसे हर साल आयोजित करने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है। पीसीआई की उपाध्यक्ष संगीता बड़ोआ पिशारोती ने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रकाशकों, पुस्तक विक्रेताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में यह महोत्सव और व्यापक और समृद्ध रूप में आयोजित किया जाएगा।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य मनोज शर्मा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “यह एक बेहतरीन पहल थी! मैं अपनी बेटियों के साथ यहां आया था, और उन्होंने पांच किताबें खरीदीं। इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ किताबों के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि समाज में पढ़ने-लिखने की संस्कृति भी मजबूत होती है। हम अगले साल के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस सफलता के बाद, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने घोषणा की कि यह साहित्य महोत्सव अब हर साल आयोजित किया जाएगा। 2026 में इसे और भी बड़े पैमाने पर, अधिक भागीदारी और व्यापक प्रतिनिधित्व के साथ प्रस्तुत करने की योजना बनाई गई है।

****************************

 

दिल्ली विधानसभा में : तू है कौन.. चुप हो जा; तू गुंडा है… बैठ जा

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और आप विधायक हुए आमने सामने

नई दिल्ली ,03 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में भाजपा विधायक कुलवंत सिंह राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से उठकर दोनों पक्षों को शांत कराना पड़ा।

सदन के अंदर भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखी। कुलवंत सिंह ने कहा कि तू है कौनज् चुप हो जा.. कल का आया बच्चा मुझे सिखाएगा। स्पीकर के बार-बार अनुरोध करने के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, सत्र की शुरुआत में रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा खड़े हुए। कुलवंत सिंह के वक्तव्य के बीच में आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी ने टिप्पणी की।

कुलवंत सिंह ने नाराज होकर कहा कि हूं मत करनाज् हां ये हूं नहीं चलेगा। तुम लोगों की चोरी पकड़ी गई है, तुम लोग चोरी से आए हो। इसके थोड़ी ही देर बाद आम आदमी पार्टी की तरफ के किसी विधायक ने फिर टिप्पणी की। इसपर रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा और नाराज हो गए। उन्होंने सीधे आप विधायकों की तरफ आंखें दिखाते हुए कहा कि तेरी हूं करने की हिम्मत कैसे हुई?

तू गुंडा हैज् बैठ जा, तू हमें समझाएगा.. कल का बच्चा समझाएगा। कम बोला करज् तुझे बता रहा हूं। इस बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता दोनों पक्षों को शांत कराते रहे। स्पीकर ने दोनों को बैठने को भी कहा, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिखा।

आप विधायक संजीव झा ने कुलवंत सिंह का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गए। इसपर कुलवंत सिंह का पारा और चढ़ गया। उन्होंने भरे सदन में संजीव झा को महाचोर बोल दिया।

कुछ मिनटों तक कुलवंत सिंह राणा और संजीव झा के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से उठकर दोनों को शांत कराना पड़ा।

*************************

 

वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाले मुसलमानों के दुश्मन – ओपी राजभर

वाराणसी 02 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ बिल में किए गए संशोधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान समाज के मजबूत सदस्य हैं, वह कमजोर मुसलमानों को वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा नहीं करने देते। यह स्थिति समाज में असंतोष और छटपटाहट का कारण बन रही है।

राजभर ने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा यह है कि गरीब मुसलमानों, विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को वक्फ बोर्ड की जमीनों का लाभ मिल सके, जो पहले कुछ ताकतवर लोग ही अपने हाथ में रखते थे।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जारी विरोध के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि विरोध करने वाले लोग खुद मुसलमानों के दुश्मन हैं। जो लोग वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करते हैं और उसे बेचकर धन उगाहते हैं, वही लोग इस संशोधन का विरोध कर रहे हैं।

अगर गरीब मुसलमानों को वक्फ बोर्ड की जमीन का लाभ मिलता है, तो इसमें बुरा क्या है? सरकार का प्रयास है कि इन जमीनों का सही तरीके से वितरण किया जाए और इससे समाज के वंचित वर्ग को लाभ हो।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किए जाने पर राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और इसके लिए पार्टी ने जमीनी स्तर पर संगठन खड़ा किया है। उनकी पार्टी ने इन सीटों पर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया है।

हिमाचल सरकार की ओर से मठ-मंदिरों से मदद मांगने को लेकर सवाल किए जाने पर राजभर ने कहा कि आपदा के समय सभी क्षेत्रों से मदद होनी चाहिए। हर किसी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और मदद करने के लिए किसी विशेष क्षेत्र या धर्म का पक्ष नहीं लेना चाहिए।

विपक्ष के महाकुंभ के आंकड़ों पर सवालों को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि विपक्ष का काम सवाल करना है, जबकि सरकार का काम अपनी योजनाओं और कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करना है। उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को काम करने का मौका दिया जाना चाहिए।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएजी रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने पर राजभर ने कहा कि जब जांच की रिपोर्ट आएगी, तो जो दोषी होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।

************************

 

मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया

बोलीं-मेरे जिंदा रहने तक कोई नहीं होगा उत्तराधिकारी

लखनऊ ,02 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सारे पदों से छुट्टी कर दी है। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा।

मायावती ने रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहित आल इंडिया के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पद से हटा दिया है। अब आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। साथ ही दोनों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कांशीराम के पदचिन्हों पर चलकर ही अशोक सिद्धार्थ को, जो आकाश आनंद के ससुर भी हैं, अब पार्टी मूवमेंट के हित में पार्टी से निकालकर बाहर किया गया है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी को गुटों में बांटकर इसे कमजोर करने का काम किया। जहां तक इस मामले में आकाश आनंद का सवाल है, तो आपको ज्ञात है कि अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है और अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है।

आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है, तो यह सब भी अब हमें काफी गंभीरता से देखना होगा, जो अभी तक कतई भी सकारात्मक नहीं लग रहा है। मायावती ने कहा कि ऐसे में पार्टी के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं। जिन्होंने आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी खराब कर दिया है। अब इसके स्थान पर पूर्व की तरह ही आनंद कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करते रहेंगे।

मायावती ने बताया कि आनंद कुमार, जो पार्टी में पिछले काफी वर्षों से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, यह मेरी गैर-हाजिरी में और मेरे दिशा-निर्देशन में पार्टी का पूरा पेपर-वर्क, खासकर पार्टी का इनकम टैक्स एवं कोर्ट-कचहरी आदि से संबंधित तथा पूरे देश में चुनाव के दौरान मेरे चुनावी दौरे आदि का भी पूरा प्रबंधन का कार्य देखते रहेंगे।

अब यह दिल्ली में पार्टी का सभी जरूरी कार्य देखने के साथ-साथ पूरे देश में पार्टी के लोगों से अपना पूरा संपर्क भी बनाकर रखते हैं, जिसकी पूरी जानकारी समय-समय पर यह मुझे देते हैं। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब इन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए रखने के साथ-साथ पार्टी में इन्हें पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बना दिया गया है।

अब पार्टी ने दूसरा नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार के बारे में मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी और मूवमेंट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चों का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोडऩे का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि न हो सके।

मायावती ने कहा कि अब मैंने यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी और मेरे आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। मायावती ने अपनी उस बात को आज फिर से दोहराया है कि मेरे लिए पार्टी और मूवमेंट पहले है। भाई-बहन और उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते-नाते आदि सभी बाद में हैं।

*****************************

 

मिस मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन 15 मार्च को……..!

02.03.2025 – केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मिस मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 (सीज़न 4) का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में 15 मार्च को किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह के ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल और फ़ैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया हैं। इसका नॉमिनेशन जारी है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, संगीतकार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में एक्टिव शख्सियतों की उपस्थिति में चुने गए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जाएगा जो नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं।

गोरखपुर (यूपी) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 23 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया है।

समाज सेवा के क्षेत्र में एक्टिव रहते हुए डॉ कृष्णा चौहान प्रत्येक वर्ष मुंबई में आधा दर्जन से अधिक पुरूस्कार समारोहों का आयोजन करते हैं जिसमें प्रतिष्ठित समाजसेवकों सहित उद्योगपति, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, वकील, पत्रकार एवं बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन को भी सम्मानित किया जाता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब होगी सस्ती, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली , 02 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एक अहम फैसला लिया गया। अब विदेशी शराब पर लगने वाला 9.5% अतिरिक्त आबकारी शुल्क खत्म कर दिया गया है। इससे मीडियम और महंगी रेंज की विदेशी शराब की कीमतें घटेंगी।

माना जा रहा है कि इससे शराब की कीमतें 40 रुपये से 3000 रुपये तक कम हो सकती हैं।इस फैसले से दो बड़े फायदे होंगे—पहला, छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब अब सस्ती मिलेगी, जिससे लोगों को अधिक कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। दूसरा, दूसरे राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी (स्मगलिंग) पर रोक लगेगी।

सरकार का मानना है कि जब शराब की कीमतें समान होंगी, तो अवैध रूप से शराब लाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इससे राज्य के राजस्व को भी फायदा होगा और बाजार में संतुलन बना रहेगा।

**************************

 

ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करेगी योगी सरकार

लखनऊ ,02 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। योगी सरकार ने प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश की 22,700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके बाद प्रदेश की हर ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा संसाधन और डिजिटल युग के अनुरूप शैक्षिक प्रगति को सुनिश्चित करना है।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समय के साथ शिक्षा क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोडऩा और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। इसके लिए ग्रामीण छात्रों तक ई-बुक्स, डिजिटल कंटेंट और अन्य शैक्षिक संसाधनों की पहुंच आसान बनानी होगी।

इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी अपनी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाए, जहां बच्चों को किताबें, प्रश्नोत्तरी, वीडियो, ऑडियो लेक्चर तथा अन्य डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इससे बच्चों में सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी।

सीएम ने लाइब्रेरी के संचालन और प्रबंधन की जि़म्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपने के निर्देश दिए। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी की देखरेख ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा की जाएगी। वहीं पंचायत स्तर पर सहायक अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो लाइब्रेरी के रखरखाव, उपयोग और सुचारू संचालन की निगरानी करेंगे।

योगी सरकार 4 लाख रुपये प्रति डिजिटल लाइब्रेरी पर खर्च करेगी। इसके तहत 2 लाख रुपये डिजिटल उपकरणों (कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा आदि) की खरीद और 2 लाख रुपये डिजिटल तथा हार्डकॉपी किताबों की खरीद पर खर्च किए जा सकेंगे।

लाइब्रेरी में बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ विविध विषयों पर ई-बुक्स और अन्य डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान के लिए अत्याधुनिक ऑडियो-विजुअल टूल्स भी मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई और रिसर्च कार्यों के लिए इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी।

डिजिटल लाइब्रेरी में एक सुव्यवस्थित मैनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे छात्र अपनी पसंदीदा किताबों और अध्ययन सामग्री को आसानी से एक्सेस कर सकें।

योगी सरकार का मानना है कि डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों की डिजिटल साक्षरता बढ़ेगी। यह योजना विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिसमें शिक्षा के डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दी गई है।

******************************

 

नीतीश ओल्ड मॉडल हो चुके, बिहार को अब न्यू मॉडल चाहिए : तेजस्वी यादव

पटना ,02 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि बिहार अब विकास चाहता है। बिहार के लोग बिहार को विकसित देखना चाहते हैं। बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ओल्ड मॉडल हो चुके हैं और बिहार को अब न्यू मॉडल चाहिए।

दरअसल, सोमवार को बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश होना है, इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल बिहार में एनडीए की सरकार है, इसके बाद डबल इंजन की सरकार भी रही, लेकिन आज भी बिहार प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय, निवेश में सबसे पीछे है।

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का यह आखिरी बजट होगा। उससे पहले बजट में कल आप महिलाओं के लिए कुछ अच्छा ऐलान कर दीजिए। भले ही मेरी योजना को कॉपी कर लीजिए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दीजिए। बजट में प्रति महीना 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दीजिए, क्योंकि स्मार्ट मीटर से बिहार के लोग परेशान हैं। बिहार की महिलाएं महंगाई से परेशान हैं, गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराइए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जातीय गणना के दौरान 94 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिनकी आय 6,000 रुपये से कम है। उन्हें दो लाख रुपये देकर आर्थिक न्याय देने की बात कही गई थी। इस बजट में उसका प्रावधान कर दिया जाए। उन्होंने जातीय गणना में आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि यह मामला तो सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सरकार अगर चाहे तो आरक्षण को लेकर एक अलग से प्रस्ताव ला सकती है। हम लोग समर्थन देकर पास करा देंगे।

भाजपा को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं देंगी। राजद नेता ने कहा कि हम लोग जुमलेबाजी करने वाले लोग नहीं हैं, जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। आगे भी बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और लोगों से मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, जितनी बार बिहार आना है आप आइए। कोई दिक्कत नहीं है। 365 दिन मखाना खाइए, इससे भी दिक्कत नहीं है। आप सत्तू घोलकर पीजिए। अगर नहीं आता है तो मेरे पिता लालू यादव आपको सिखा देंगे। मैं 75 साल का नहीं हूं, जुमलेबाजी नहीं करूंगा। मेरी उम्र 36 साल है। जो कहूंगा, करके दिखाऊंगा।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्हें लंबी राजनीति करनी है, इस कारण वे झूठ नहीं बोलेंगे। उनकी उम्र कच्ची है लेकिन वचन पक्की है।

**************************

 

रुडी के प्रयास से 4 करोड़ 55 लाख राशि बांध कटाव मरमती के लिए मिले

भाजपा नेता राकेश सिंह को ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर  स्वागत किया

सोनपुर, 28 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछमी टोला मे सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से सबलपुर बलि टोला से पछियारी टोला तक के बांध कटाव मरमती का कार्य का चार करोड़ 55 लाख की लागत से कार्य होगा जिसकी स्वीकृति मिलने पर दियारा छेत्र मे खुशी का माहौल है.

स्वीकृति मिलने पर आज सबलपुर नया टोला पहुंचने पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा को ग्रामीणों द्वारा अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया गया और इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की यह कार्य हो जाने से दियारा छेत्र के लोगो को बाढ़ से राहत मिलेगा. आम जीवन मे लाभ मिलेगा.

इस अवसर पर असरफी पासवान नारायण पासवान ललित पासवान चंदन शर्मा बिरजू पासवान शनि कुमार राय पूर्व सरपंच दिलीप शर्मा ललित शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को धन्यवाद दिया।

***************************

 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक नई पहल

तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव और पुस्तक मेले का आयोजन का हुआ आरम्भ

नई दिल्ली, 28 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक नई पहल के तहत तीन दिनों के साहित्यिक उत्सव और पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। पहले दिन कई पत्रकारों और वरिष्ठ लेखकों की किताबें लॉन्च हुई साथ ही पत्रकारिता से जुड़े कई ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इसमें क़रीब 80 प्रकाशकों और बुक स्टोर ने हिस्सा लिया जिसमें राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, NBT, दिल्ली प्रेस, मिडलैंड जैसे प्रकाशक और बुक स्टोर शामिल रहे।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि ये आयोजन पत्रकार और किताब लेखन के गहरे रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश है और पत्रकारों के लिए एक मौका है उनकी मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा उनके लेखन को सबके सामने रखने की। लाहिड़ी ने कहा कि इस आयोजन का मकसद ये भी ज़ाहिर करना है कि ये महज़ एक क्लब नहीं बल्कि एक इंस्टीट्यूशन है।

प्रेस क्लब के महासचिव नीरज ठाकुर ने सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि प्रेस कल्ब में पेट की भूख तो मिटती रही है अब आपके ज्ञान की भूख भी मिटेगी और ऐसे आयोजन आगे भी होंते रहेंगे। पहले सेशन में फ्री प्रेस की चुनौतियों पर चर्चा हुई जिसमें हरतोष सिंह बल, उर्मिलेश, विनोद शर्मा परंजय गुहा ठाकुरता, आशुतोष भारद्वाज, प्रज्ञा सिंह जैसे वरिष्ठ पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

पत्रकार संगीता बरुआ ने इस सेशन का संचालन किया जिसमें विनोद शर्मा ने कहा कि मीडिया की आज़ादी के लिए और पेशेवर ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए पत्रकारों को साथ मिलकर एक नया प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए। हरतोष सिंह बल ने रिपोर्टिंग के मानकों में गिरावट की ज़िममेदारी न लेते हुए विविधता लाने में विफल रहने वाले न्यूज़ रूम की दोहरी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

उर्मिलेश ने ऐसे माहौल में सामाचार रिपोर्टिंग की दीर्घकालिक चुनौती पर कहा कि राज्य का हस्तक्षेप एक स्थाई और बढ़ती हुई चिंता है। परंजॉय गुहा ठाकुरता ने मीडिया में बढ़ती उस भावना की बात की जब राज्य को आलोचना का एहसास होता है तो वो प्रतिशोधी हो सकता है जिससे ऐसा माहौल बनता है जहां मीडिया के लिए तथ्यों को रिपोर्ट करना मुश्किल हो रहा है। आशुतोष भारद्वाज ने हिंदी भाषा की रिपोर्टिंग में चुनौतियों की बात करते हुए कहा कि कई डिजिटल प्लेटफॉर्मों की ख़बरों में मूल रिपोर्टिंग की कमी है।

*******************************

 

शम्स दुर्रानी के निर्देशन में बन रही संथाली फिल्म ‘बहा जानम’ में नजर आएंगे अभिनेता बृज गोपाल

28.01.2025 – लगभग 400 फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता बृज गोपाल, शम्स दुर्रानी के निर्देशन में बन रही संथाली फिल्म ‘बहा जानम’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

‘बहा जनम’ का हिंदी में अर्थ फूल कांटे होता है।पिछले दिनों रांची (झारखंड ) स्थित होटल आर्ची रीजेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान निर्देशक शम्स दुर्रानी ने इस बात की जानकारी बॉलीवुड फिल्म निर्माता पिंटू दुर्रानी की उपस्थिति में दी। पीडी एंटरटेनमेंट और एमटी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले संथाली भाषा में बन रही फिल्म ‘बहा जानम’ के निर्माता टिटुल मंडल एवं मोहिनी कुमारी हैं।

फिल्म के लेखक तनवीर दुर्रानी एवं कार्यकारी निर्माता अजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में सुमित कुमार, सौम्या सिन्हा, यथार्थ सिन्हा, ए जे नंदिता मंडल, सुमोना मंडल, टिटुल मंडल, सोमा मंडल, अजय सिन्हा, मोहिनी कुमारी, आज़म अहमद तथा असद खान (टाइगर) के नाम उल्लेखनीय हैं। संथाली भाषा में बन रही इस फिल्म में झारखंड, बिहार एवं उड़ीसा के कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

भारत-ईयू साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा : पीएम मोदी

नई दिल्ली  28 Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष और कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की भारत यात्रा को ‘अभूतपूर्व’ बताया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह यात्रा भारत-यूरोपीय संघ की बहुआयामी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यह न केवल यूरोपीय आयोग की भारत की पहली यात्रा है, बल्कि यह किसी एक देश में यूरोपीय आयोग की पहली व्यापक भागीदारी भी है। इसके अलावा, यह आयोग की अपने नए कार्यकाल की पहली यात्राओं में से एक है।”

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष, ईयू कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स के साथ, प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार दोपहर नई दिल्ली पहुंची थी।

यह ईयू कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की पहली भारत यात्रा है। साथ ही दिसंबर 2024 में कार्यभार संभालने वाले नए कमिश्नर्स की यूरोप के बाहर पहली यात्रा है।

पीएम मोदी ने कहा, “निवेश संरक्षण और जीआई (भौगोलिक संकेत) समझौते सहित निवेश ढांचे को मजबूत करने पर चर्चा हुई। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक विश्वसनीय और मजबूत निवेश ढांचे पर जोर दिया। हमारी साझा प्रतिबद्धता में सेमीकंडक्टर, एआई और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सहयोग शामिल है।

दोनों पक्षों के बीच भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर भी व्यापक चर्चा हुई। इसकी घोषणा सितंबर 2023 में भारत में आयोजित जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी।

आईएमईसी में दो अलग-अलग गलियारे शामिल हैं – [भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ने वाला पूर्वी गलियारा और खाड़ी को यूरोप से जोड़ने वाला उत्तरी गलियारा]। इसका उद्देश्य दक्षता बढ़ाना, लागत कम करना, क्षेत्रीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करना, व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाना, रोजगार पैदा करना, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि आईएमईसी वैश्विक वाणिज्य, सतत विकास और समृद्धि के लिए एक प्रेरक शक्ति के रूप में काम करेगा। रक्षा और सुरक्षा मामलों पर हमारा बढ़ता सहयोग आपसी विश्वास को दर्शाता है। हम साइबर सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी सहयोग को मजबूत करेंगे।”

**********************

 

Exit mobile version