दिल्ली विधानसभा में : तू है कौन.. चुप हो जा; तू गुंडा है… बैठ जा

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और आप विधायक हुए आमने सामने

नई दिल्ली ,03 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में भाजपा विधायक कुलवंत सिंह राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से उठकर दोनों पक्षों को शांत कराना पड़ा।

सदन के अंदर भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखी। कुलवंत सिंह ने कहा कि तू है कौनज् चुप हो जा.. कल का आया बच्चा मुझे सिखाएगा। स्पीकर के बार-बार अनुरोध करने के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, सत्र की शुरुआत में रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा खड़े हुए। कुलवंत सिंह के वक्तव्य के बीच में आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी ने टिप्पणी की।

कुलवंत सिंह ने नाराज होकर कहा कि हूं मत करनाज् हां ये हूं नहीं चलेगा। तुम लोगों की चोरी पकड़ी गई है, तुम लोग चोरी से आए हो। इसके थोड़ी ही देर बाद आम आदमी पार्टी की तरफ के किसी विधायक ने फिर टिप्पणी की। इसपर रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा और नाराज हो गए। उन्होंने सीधे आप विधायकों की तरफ आंखें दिखाते हुए कहा कि तेरी हूं करने की हिम्मत कैसे हुई?

तू गुंडा हैज् बैठ जा, तू हमें समझाएगा.. कल का बच्चा समझाएगा। कम बोला करज् तुझे बता रहा हूं। इस बीच स्पीकर विजेंद्र गुप्ता दोनों पक्षों को शांत कराते रहे। स्पीकर ने दोनों को बैठने को भी कहा, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिखा।

आप विधायक संजीव झा ने कुलवंत सिंह का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गए। इसपर कुलवंत सिंह का पारा और चढ़ गया। उन्होंने भरे सदन में संजीव झा को महाचोर बोल दिया।

कुछ मिनटों तक कुलवंत सिंह राणा और संजीव झा के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी कुर्सी से उठकर दोनों को शांत कराना पड़ा।

*************************

 

Exit mobile version