रुडी के प्रयास से 4 करोड़ 55 लाख राशि बांध कटाव मरमती के लिए मिले

भाजपा नेता राकेश सिंह को ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर  स्वागत किया

सोनपुर, 28 फरवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछमी टोला मे सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से सबलपुर बलि टोला से पछियारी टोला तक के बांध कटाव मरमती का कार्य का चार करोड़ 55 लाख की लागत से कार्य होगा जिसकी स्वीकृति मिलने पर दियारा छेत्र मे खुशी का माहौल है.

स्वीकृति मिलने पर आज सबलपुर नया टोला पहुंचने पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा को ग्रामीणों द्वारा अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया गया और इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की यह कार्य हो जाने से दियारा छेत्र के लोगो को बाढ़ से राहत मिलेगा. आम जीवन मे लाभ मिलेगा.

इस अवसर पर असरफी पासवान नारायण पासवान ललित पासवान चंदन शर्मा बिरजू पासवान शनि कुमार राय पूर्व सरपंच दिलीप शर्मा ललित शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को धन्यवाद दिया।

***************************

 

Exit mobile version