सोनपुर रेल मंडल में 05 मार्च को राजीव प्रताप रुडी की बैठक

छपरा, 03 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री  राजीव प्रताप रुडी, बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। सामुदायिक भवन, सोनपुर में आयोजित इस बैठक में सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 10 लोकसभा सांसदों और 1 राज्यसभा सांसद को आमंत्रित किया गया है।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और रेल यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझावों पर चर्चा करना है। इस बैठक में हाजीपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री श्री राज भूषण चौधरी, सांसद श्रीमती वीणा देवी, श्री राजेश वर्मा, श्री अजय कुमार मंडल, श्री तारिक अनवर और श्रीमती शाम्भवी चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि बैठक के कुछ प्रमुख एजेंडे में वर्तमान रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा और लंबित कार्यों की स्थिति पर चर्चा, अमृत भारत ट्रेन और अन्य महत्वपूर्ण रेल योजनाओं की प्रगति का आकलन, नए रेलवे ओवरब्रिज (ROB) और अंडरपास (LHS) के निर्माण पर विचार-विमर्श, सोनपुर, दिघवारा और छपरा में नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर निर्णय और रेलवे स्टेशनों की सफाई और यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष चर्चा होगी।

सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सोनपुर मंडल का रेलवे इतिहास बहुत पुराना और गौरवशाली रहा है। एक समय पर सोनपुर देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन हुआ करता था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिससे परियोजनाओं की गति तेज हुई है और यात्री सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है।

बैठक में सोनपुर मंडल के महाप्रबंधक, विभिन्न विभागाध्यक्षों और सांसदों के बीच रेलवे विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर गहन विचार-विमर्श होगा। सांसद श्री रुडी ने आम जनता और रेलवे यात्रियों से आग्रह किया कि वे रेल सुविधा से जुड़े अपने सुझाव और समस्याओं को लिखित रूप में सांसद कार्यालय में भेजें, ताकि उन्हें बैठक में उठाया जा सके।

****************************

 

Exit mobile version