शम्स दुर्रानी के निर्देशन में बन रही संथाली फिल्म ‘बहा जानम’ में नजर आएंगे अभिनेता बृज गोपाल

28.01.2025 – लगभग 400 फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता बृज गोपाल, शम्स दुर्रानी के निर्देशन में बन रही संथाली फिल्म ‘बहा जानम’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Actor Brij Gopal will be seen in the Santhali film 'Baha Jaanam' being directed by Shams Durrani

‘बहा जनम’ का हिंदी में अर्थ फूल कांटे होता है।पिछले दिनों रांची (झारखंड ) स्थित होटल आर्ची रीजेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान निर्देशक शम्स दुर्रानी ने इस बात की जानकारी बॉलीवुड फिल्म निर्माता पिंटू दुर्रानी की उपस्थिति में दी। पीडी एंटरटेनमेंट और एमटी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले संथाली भाषा में बन रही फिल्म ‘बहा जानम’ के निर्माता टिटुल मंडल एवं मोहिनी कुमारी हैं।

Actor Brij Gopal will be seen in the Santhali film 'Baha Jaanam' being directed by Shams Durrani

फिल्म के लेखक तनवीर दुर्रानी एवं कार्यकारी निर्माता अजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में सुमित कुमार, सौम्या सिन्हा, यथार्थ सिन्हा, ए जे नंदिता मंडल, सुमोना मंडल, टिटुल मंडल, सोमा मंडल, अजय सिन्हा, मोहिनी कुमारी, आज़म अहमद तथा असद खान (टाइगर) के नाम उल्लेखनीय हैं। संथाली भाषा में बन रही इस फिल्म में झारखंड, बिहार एवं उड़ीसा के कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Exit mobile version