अमृत कलश लेकर पहुंचे अश्वनी चौबे

Ashwani Chaubey arrived with Amrit Kalash

नई दिल्ली 30 अक्टूबर (एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार से आए अमृत को देश  की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री बिहार के विभिन्न जिलों से माटी लेकर आए हुए लोगों के साथ अमृत कलश लेकर पहुंचे। अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि देश के वीरों और वीरांगनाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक मेरी माटी मेरा देश अभियान जन अभियान बन गया।

सोमवार को कर्तव्य पथ मिनी भारत के रूप में रंग गया है। बिहार के कलाकारों की प्रस्तुति पर सभी छठ महापर्व के रंग में दिखे। केंद्रीय मंत्री छठ महापर्व का ‘दउड़ा’ लेकर कर्तव्यपथ पर पहुँचे, तो सभी महापर्व छठ की रंग में रंग गए। अश्विनी कुमार चौबे डुमरांव के शहीद पार्क में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि मां भारती के चरणों में अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पण करने वाले शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान, जन-जन का अभियान बन गया है।

*************************

 

 

जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने बाहरी मजदूर की गोली मारकर की हत्या

Target killing again in Jammu and Kashmir, terrorists shot dead an outside laborer

श्रीनगर ,30 अक्टूबर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक गैर-स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, आतंकवादियों ने पुलवामा की त्राल तहसील के नौपोरा इलाके के तुमची गांव में गैर-स्थानीय मजदूर पर गोलीबारी की।

बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी गई है। पुलिस और सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

बता दें कि सोमवार को सुबह ही कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश को भी नाकाम कर दिया था और एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया था।

****************************

 

चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर चाकू से हमला, भीड़ ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा

नई दिल्ली ,30 अक्टूबर (एजेंसी)।  तेलंगना में सोमवार को चुनाव-प्रचार के दौरान सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति के सांसद पर जानलेवा हमला किया गया। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में बीआरएस सांसद के। प्रभाकर रेड्डी एवं दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के समय वह प्रचार कर रहे थे। मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई, जब प्रभाकर रेड्डी प्रचार कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वाहन में बैठे प्रभाकर रेड्डी (रक्तस्राव को रोकने के लिए) अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर सांसद पर चाकू से हमला किया, उसकी कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की। सिद्दीपेट की पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने बताया, ‘हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। हम उसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।Ó मामले की जांच की जा रही है।

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी। तेलंगाना में फिलहाल भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है और के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। पहले इस पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति था।

***************************

 

2 दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, 5950 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गांधीनगर ,30 अक्टूबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के डाभोड़ा गांव में 5950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मोदी द्वारा किये गये विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास में भारतीय रेल, गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआरआईडीई), जल संसाधन विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं आवास विभाग तथा शहरी विकास विभाग के विकास कार्य शामिल हैं। मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महीसागर, गांधीनगर और पाटण सहित गुजरात के सात जिलों को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।

इन सभी जिलों को मिलने वाली कुल 16 विकास परियोजनाओं की सौगात के अंतर्गत आठ परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ का शिलान्यास किया गया। रेलवे विभाग और जीआरआईडीई के प्रकल्प मेहसाणा और अहमदाबाद में रेलवे विभाग के दो प्रकल्प लोकार्पण के लिए तैयार थे। मेहसाणा में न्यू भांडू से न्यू साणंद तक पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारा अनुभाग, 77 किलोमीटर की इलेक्ट्रिफाइड डबल लाइन के साथ ही 24 किमी लंबी कनेक्टिंग लाइनों का लोकार्पण किया गया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वीरमगाम से सामखियाली तक की 182 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। यह लाइन अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर, मोरबी और राजकोट जिले को कवर करेगी। इसके अतिरिक्त, गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से मेहसाणा कटोसण-बेचराजी के बीच 29.65 किमी के रेलवे प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया गया। इस प्रोजेक्ट से मांडल- बेचराजी विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर-सर) में कार्यरत कंपनियों को लाभ होगा। रेलवे और जीआरआईडीई की इन परियोजनाओं की लागत 5130 करोड़ रुपये है।

मेहसाणा जिले में विजापुर और माणसा तहसील के डेल्टा क्षेत्र में विभिन्न तालाबों के रिचार्ज के कार्य और साबरमती नदी पर वालासणा बैराज के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा महीसागर जिले में पानम जलाशय आधारित उद्वहन सिंचाई (लिफ्ट इरिगेशन) प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया जो संतरामपुर तहसील के विभिन्न तालाबों को जोड़ेगी। इन परियोजनाओं का लागत 270 करोड़ रुपये है।

बनासकांठा में जलापूर्ति विभाग की तीन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जबकि मेहसाणा में एक परियोजना का शिलान्यास किया गया। इनमें पालनपुर ग्रुप पैकेज एक (पार्ट-ए) और पालनपुर ग्रुप पैकेज 2 के कार्यों का लोकार्पण हुआ। इसके अलावा, धरोई बांध आधारित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का लोकार्पण तथा मेहसाणा में धरोई ऑग्मेंटेशन पार्ट-2 के कार्य का शिलान्यास किया गया। इन चारों परियोजनाओं की कुल लागत 210 करोड़ रुपये है।

साबरकांठा में नरोड़ा-देहगाम-हरसोल-धनसुरा सड़क को फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास हुआ। इस परियोजना की लागत 170 करोड़ रुपये है। शहरी विकास विभाग की ओर से गांधीनगर, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा और मेहसाणा जिले में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।।

इसके अंतर्गत गांधीनगर जिले की कलोल नगर पालिका के सीवेज और सेप्टेज प्रबंधन के विस्तार का पहला चरण शुरू किया जाएगा। पाटण जिले के सिद्धपुर में 13.50 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बनासकांठा जिले में पालनपुर नगर पालिका के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, साबरकांठा के बायड में 05.07 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और मेहसाणा जिले के वडनगर में भूमिगत ड्रेनेज सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 170 करोड़ रुपये है।

उल्लेखनीय है कि मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। वहां से अंबाजी गये और अंबाजी मंदिर में पूजा और दर्शन करने के बाद उन्होंने दोपहर को मेहसाणा के डाभोड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

************************

 

पंजाब में फिर बदला स्कूलों का समय, जानें 1 नवंबर से क्या होंगी नई Timings

चंडीगढ़ 30 Oct, (एजेंसी): पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेश पर एक नवंबर से सभी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सभी प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक रहेगा। यह समय 28 फरवरी तक मान्य रहेगा। पंजाब सरकार ने सर्दी के मौसम को देखते हुए राज्य भर के स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

बता दें कि पंजाब के कुछ बड़े शहरों की बात करें तो रविवार को बठिंडा में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, संगरूर, बरनाला, मालेरकोटला, पटियाला में 32 डिग्री और पठानकोट में 30 डिग्री रहा। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो बठिंडा में 15.4 डिग्री, संगरूर, बरनाला, मालेरकोटला, पटियाला में 16 डिग्री और पठानकोट में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

******************************

 

भारत व मलेशिया ने शिलांग में किया संयुक्त सैन्य अभ्यास

गुवाहाटी 30 Oct, (एजेंसी) : भारत और मलेशिया के बीच एक संयुक्त अभ्यास शिलांग के उमरोई छावनी में चल रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुवाहाटी में पीआरओ रक्षा लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि अंतरसंचालनीयता हासिल करने के उद्देश्य से, दोनों सेनाएं एक सप्ताह से अभ्यास कर रही हैं।

उन्होंने कहा,”दोनों टुकड़ियों को लड़ाकू कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण पर रखा गया है, जिसमें फायरिंग ड्रिल और ‘बैटल हार्डनिंग’ कार्य सत्र शामिल है। जंगल में सैनिकों के विशेष प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है, जिसमें हेलेबोर ऑपरेशन, रॉक क्लाइंबिंग, जंगल सर्वाइवल तकनीक और रिफ्लेक्स शूटिंग आदि शामिल हैं।” हरिमाउ शक्ति -आईवी 2023 के नामक संयुक्त अभ्यास 23 अक्टूबर को शुरू हुआ और 5 नवंबर को समाप्त होगा।

अभ्यास में, कमांड पोस्ट एक्सरसाइज (सीपीएक्स), एक टेबल टॉप प्लानिंग इवेंट है ,जो यूनिट कमांडरों और स्टाफ अधिकारियों की परिचालन योजना निर्माण की क्षमताओं पर केंद्रित है। अधिकारी ने कहा, इस दौरान मिशन को कंप्यूटर स्क्रीन, मानचित्र, ओवरले पर ट्रैक किया जाता है, जबकि नकली विद्रोही समूह जवाबी कार्रवाई करते हैं।

**************************

 

कर्नाटक हाईकोर्ट ने पूर्व PM देवेगौड़ा के बेटे विधायक रेवन्ना को जारी किया समन

बेंगलुरु 30 Oct, (एजेंसी): कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को कथित चुनाव अनियमितताओं के एक मामले मे पूर्व प्रधान मंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पुत्र जद (एस) विधायक एच.डी. रेवन्ना को दूसरी बार समन जारी किया।

अधिवक्ता जी देवराजे गौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा के लिए रेवन्ना के चुनाव को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति ज्योति मुलिमानी की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका पर सुनवाई की और मामले के संबंध में रेवन्ना और अन्य को समन जारी किया और मामले को 29 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि हसन जिले की होलेनरासिपुरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले रेवन्ना ने तब जीत हासिल की थी, जब उनके समर्थकों ने मतदाताओं को दो मुर्गियां और 2,000 रुपये नकद बांटे थे। याचिकाकर्ता का आरोप है कि रेवन्ना को विधायक पद से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

इससे पहले, अदालत ने इस संबंध में रेवन्ना को समन जारी किया था, लेकिन इसकी तामील नहीं हुई थी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 के चुनावी हलफनामे में अनियमितताओं को लेकर रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना को संसद सदस्य के पद से अयोग्य घोषित कर दिया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।

*****************************

 

मांझी ने कहा, यूपी में जदयू संगठन विस्तार के लिए बिहार के छात्रों के भविष्य से सौदा

पटना 30 Oct, (एजेंसी): शिक्षक नियुक्ति में अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के चयन को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि जदयू के यूपी में संगठन विस्तार के लालच में बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ सौदा किया जा रहा है।

दरअसल, हाल ही में यूपी के जदयू नेताओं ने पटना आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उनसे फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। इस दौरान यूपी में संगठन विस्तार को लेकर भी नेताओं की चर्चा हुई थी।

इसी को लेकर मांझी ने सोमवार को जदयू और मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया। मांझी ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा कि “उत्तर प्रदेश के जदयू नेताओ की नीतीश कुमार से मुलाकात और संगठन विस्तार की बात ने साबित कर दिया है कि शिक्षक नियुक्ति परिणाम में अन्य राज्यों के लोगों के चयन के बहाने जदयू उन राज्यों में अपना विस्तार चाहती है। ‘फूलपुर’ के लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उल्लेखनीय है कि बिहार शिक्षक भर्ती में राज्य के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका मिला है और यूपी, झारखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने मे सफल रहे।

मांझी पहले भी इस नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले मांझी ने प्रदेश में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग करते हुए कहा था कि बिहार के पढे लिखे युवा दूसरे राज्यों में नौकरी करें और बिहारियों के हिस्से की सरकारी नौकरी आप बेच दें। उन्होंने कहा था कि बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार मांगें बिहारी बेरोज़गार। वोट दें बिहारी, नौकरी पाएं बाहरी, यह नहीं चलेगा।

***************************

 

गिरफ्तार बंगाल मंत्री के बड़े भाई ने कहा, केवल मेरे भाई और ईडी को ही है चीजों की जानकारी

कोलकाता 30 Oct, (एजेंसी): मल्टी-कोर राशन वितरण मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के बड़े भाई देबोप्रिया मलिक ने सोमवार को कहा कि केवल उनके छोटे भाई और ईडी को हर चीज की जानकारी है।

सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में ईडी के साल्ट लेक कार्यालय पहुंचने के बाद, देबोप्रिया मल्लिक लगभग 11.30 बजे केंद्रीय एजेंसी कार्यालय से बाहर निकले और इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ संक्षिप्त बातचीत की।

देबोप्रिया मलिक ने कहा,“मैंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को एक पेज का पत्र सौंपा है। मैं पत्र की सामग्री के बारे में बोलने में असमर्थ हूं। मेरे छोटे भाई और ईडी अधिकारियों को इसकी जानकारी है। बेहतर होगा कि आप यह सवाल ईडी से पूछें।”

उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री की बेटी प्रियदर्शिनी यह पत्र सौंपने के लिए ही रविवार दोपहर ईडी कार्यालय आई थीं. “लेकिन रविवार को छुट्टी होने के कारण वह पत्र जमा नहीं कर सकी। इसलिए, मैं आज केवल वह पत्र जमा करने आया हूं।”

वह अपने छोटे भाई की चिकित्सीय स्थिति के बारे में बोलने से भी हिचक रहे थे, जो शुक्रवार से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, उसी दिन उन्हें राशन वितरण मामले में ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

कोलकाता की एक विशेष अदालत के आदेश के अनुसार, राज्य के वर्तमान वन मंत्री और पूर्व राज्य खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मल्लिक की 11 दिन की ईडी हिरासत अस्पताल से रिहा होने के बाद ही शुरू होगी।

केंद्रीय एजेंसी कार्यालय छोड़ने से पहले देबोप्रिया मलिक ने कहा, “बेहतर होगा कि आप अस्पताल अधिकारियों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछें।”

ईडी के अधिकारियों को गिरफ्तार मंत्री की नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट सोमवार को कोलकाता की विशेष अदालत में जमा करनी है।

***************************

 

असम के पूर्व मंत्री शरत बरकोटोकी का 86 वर्ष की आयु में निधन

गुवाहाटी 30 Oct, (एजेंसी) : असम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शरत बरकोटोकी का सोमवार सुबह 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, बरकोटोकी का गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में इलाज चल रहा था।

वरिष्ठ नेता ने 25 सालों तक विधायक के रूप में जोरहाट जिले के सोनारी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। दिवंगत मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के पिछले कार्यकाल के दौरान, बरकोटोकी ने शिक्षा मंत्री का पद भी संभाला था।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दुख व्यक्त करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”वरिष्ठ राजनेता, असम सरकार के पूर्व मंत्री शरत बरकोटोकी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह एक कुशल राजनीतिज्ञ और स्वच्छ व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं।

कई वर्षों तक एक सहकर्मी के रूप में मैंने उनसे बहुत सी बातें सीखीं। उनका निधन असम के राजनीतिक स्पेक्ट्रम के लिए एक बड़ी क्षति है।” उन्होंने कहा, “मैं अनुभवी राजनेता की शाश्वत शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।”

**************************

 

खड़गे व राहुल ने ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया शोक

नई दिल्ली 30 Oct, (एजेंसी) : कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में, खड़गे ने कहा, “आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की त्रासदी के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, जहां बहुमूल्य जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए। मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।” हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।”

खड़गे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा,”ऐसा लगता है कि बालासोर ट्रेन त्रासदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा के सभी दावे हवा में उड़ गए हैं। धूमधाम और प्रचार के साथ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का वही उत्साह रेलवे सुरक्षा और करोड़ों दैनिक यात्रियों की भलाई के लिए कार्रवाई में भी दिखाया जाना चाहिए। “ राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ”आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में कल रेल दुर्घटना में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।” कांग्रेस नेता ने कहा, मैं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे राहत और बचाव कार्य में प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करें।”

कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी। वाल्टेयर डिविजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

************************

 

दर्दनाक हादसा : दो स्कूल वाहनों में भीषण टक्कर, 3 बच्चों समेत चार की मौत

बदायूं 30 Oct, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह दो स्कूल वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन बच्चों और एक वाहन चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आठ बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सोमवार सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर बदायूं के नवीगंज के पास हुआ है। दोनों वाहन की स्पीड काफी तेज थी और दोनों की भिड़ंत आमने-सामने से हुई है।

थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज के पास एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज म्याऊं की छात्र छात्राओं से भरी बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन चालक और उसकी ही वैन में मौजूद छात्र की मृत्यु हो गई जबकि बस और वैन के 12 छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

जानकारी मिलते ही बच्चों के स्वजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को निकाल कर सड़क पर लिटा दिया गया, जिससे कई बच्चों की मृत्यु की सूचना फैल गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई। सभी घायलों को सीएचसी म्याऊं भेजा गया। वहां से आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

********************************

 

बिहार में महिला पुलिसकर्मी की प्रेम प्रसंग में चली गई जान !

पटना 30 Oct, (एजेंसी): बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में 20 अक्तूबर को महिला पुलिसकर्मी शोभा कुमारी (21) की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। इस बीच, हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी शोभा के पति गजेंद्र कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

गजेंद्र की मानें तो यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमे शोभा को अपनी जान गंवानी पड़ी। शोभा से जहानाबाद के जोगियाडीह गांव निवासी गजेंद्र का 2016 में प्रेम विवाह हुआ। गजेंद्र और शोभा की एक बेटी भी है। बकौल गजेंद्र शोभा का एक एसएसबी जवान से प्रेम संबंध था। कई बार इसे लेकर उस पर दबाव बनाया गया, लेकिन वह उस जवान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी।

गजेंद्र का कहना है कि इस कारण वह काफी परेशान था। गजेंद्र ने पुलिस को बताया कि शोभा ने ही हत्या के उद्देश्य से उसे पटना के होटल में बुलाया। जब वह होटल आया तब शोभा ने बैग से कट्टा निकाला और मेरे ऊपर तान दी। इसी दौरान छीना झपटी में उसे गोली लग गई। मुझे कुछ नहीं पता कैसे क्या हो गया। मैं बहुत परेशान था।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि उसने हत्या नहीं की है, वह डर के कारण फरार हो गया। उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि शोभा के अन्य जवान से प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके परिजनों को भी थी और उन्होंने भी उसे समझाया था। गजेंद्र पेशे से टीचर है और उनकी पत्नी बीएमपी की जवान थी। दशहरा को लेकर उसकी ड्यूटी पटना में थी। पति ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शोभा से लव मैरिज हुई थी। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। हमने उसे पढ़ने के लिए पटना भेजा, तभी यह सब हुआ।

उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी मेरे सामने अपने प्रेमी से बात करती थी। उल्लेखनीय है कि 20 अक्तूबर की सुबह अरवल जिला निवासी और महिला पुलिस शोभा का शव पटना के एक होटल के कमरे से बरामद किया गया था। उसके बाद से उसका पति गजेंद्र फरार था। गजेंद्र पर शोभा की हत्या करने का आरोप है। गजेंद्र ने रविवार को जहानाबाद के काको थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पटना डीएसपी (विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आरोपी को पटना लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

***************************

 

मध्यप्रदेश में आज नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन, शिवराज भरेंगे पर्चा

भोपाल 30 Oct, (एजेंसी) : मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है। आज ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरेंगे। भाजपा के अनुसार चौहान दोपहर में लगभग दो बजे बुधनी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इसके पहले वे सपरिवार अपने गृह गांव जैत पहुंचेंगे। वे जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे। इसके बाद वे सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा करेंगे और वहां से बुधनी पहुंचेंगे। बुधनी चौहान का परंपरागत क्षेत्र है और वे लगातार इसका प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। राज्य में सभी 230 क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को होगा। दोनों दल अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुके हैं। कल 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और दो नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है।

******************************

 

लोकसभा चुनाव: भाजपा विस्तारक प्रशिक्षण लेकर जुटेंगे मैदान में

लखनऊ 30 Oct, (एजेंसी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए उसने कई राज्यों के विस्तारकों की बैठक गाजियाबाद में बुलाई है। यहां पर उन्हें प्रशिक्षण देंने के बाद वह लोकसभा मैदान में पूरी ताकत के साथ उतार देगी।

भाजपा की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर को लोकसभा विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर गाजियाबाद में लगाया जा रहा है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, महामंत्री सुनील बंसल, वी सतीश, यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सहित और कई बड़े नेता शामिल होंगे।

भाजपा के जानकारों ने बताया कि इस शिविर में लोकसभा क्षेत्रों के विस्तारक शामिल होंगे। संगठन का शीर्ष नेतृत्व उन्हें ट्रेनिंग देगा कि चुनाव की तैयारियां किस तरह से करनी हैं। ये विस्तारक यहां से जो सीखकर जाएंगे, उन्हें विधानसभा विस्तारकों को बताएंगे और उसी अनुसार चुनाव की तैयारियों पर काम चलेगा।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तारकों की बैठक हो रही है। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेत नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विस्तारक भाग ले रहे हैं। उन्हें अलग अलग सत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसका उद्घाटन बीएल संतोष करेंगे।

ज्ञात हो कि भाजपा का सबसे ज्यादा जोर इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है। यही वजह है कि संगठन ने हाल ही में तीन बड़े कार्यक्रमों की शुरुआत गाजियाबाद से की है। मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत करने के लिए कुछ दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजियाबाद आए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के प्रशिक्षण की शुरुआत भी भाजपा ने गाजियाबाद से की थी। अब देशभर के सभी लोकसभा विस्तारकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग भी गाजियाबाद में हो रहा है।

*****************************

 

रेलवे क्रासिंग पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आई महिला व उसकी दो बेटियां, मौत

मेरठ 30 Oct, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना इलाके में कासमपुर रेलवे क्रासिंग पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में एक महिला और उसकी दो बेटियां आ गई। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोना (40) , इशिका (17)और चारू( 7) के रूप में हुई।

शहर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि करीब 7 बजे सूचना मिली कि कंकरखेड़ा थाना इलाके में कासमपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चेपट आने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

एएसपी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन आने का समय था और रेलवे फाटक दोनों ओर से बंद था। इसी बीच महिला और उसकी बेटियां रेलवे लाइन क्रास करने लगीं और ट्रेन की चेपट में आ गईं। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जांच जारी है।

************************

 

मप्र में बसपा की यूपी की सीमावर्ती सीटों पर जोर आजमाइश

भोपाल 30 Oct, (एजेंसी): मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में शुरुआती दौर में कमजोर और शांत नजर आ रही बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। उसका सारा जोर उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती सीटों पर है।

बसपा सुप्रीमो मायावती इन इलाकों में नौ जनसभाएं करने वाली हैं। मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चबल बुंदेलखंड और विंध्य वह इलाका है जो उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करता है। यहां दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के मतदाता निर्णायक भी हैं।

इस क्षेत्र में बसपा, सपा का वोट बैंक है और ये अपनी इस ताकत को और बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इन दोनों दलों ने बड़ी संख्या में उम्मीदवार भी इन इलाकों में उतारे हैं। बसपा ने मध्य प्रदेश के इन इलाकों में ही सबसे ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और इनमें अधिकतम वे उम्मीदवार हैं जो कांग्रेस और भाजपा के बागी हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती भी इन इलाकों का दौरा करने वाली है और अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश में लगी है। मायावती आगामी दिनों में नौ जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं। ये जनसभाएं ग्वालियर-चंबल के अशोक नगर, दतिया, भिंड व मुरैना, बुंदेलखंड के सागर, दमोह, छतरपुर और निवाड़ी में है, वही विंध्य क्षेत्र के सतना, रीवा जिलों में भी जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

*****************************

 

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के छठे दिन आंदोलनकारी जारांगे-पाटिल की तबीयत बिगड़ी

जालना 30 Oct, (एजेंसी): अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के छठे दिन आंदोलनकारी नेता मनोज जारांगे-पाटिल का स्वास्थ्य सोमवार को गिर गया, उधर अपनी आरक्षण की मांग को लेकर मराठा राज्य में और आक्रामक हो गए हैं। कमज़ोर दिखाई दे रहे जारांगे-पाटिल अपने गांव अंतरावली-सरती में एक मंच पर समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर हैं।

वह हाथ में माइक्रोफोन लेकर ज्यादा देर तक बैठ नहीं पा रहे थे, इसलिए मीडिया से बात करने की कोशिश करते हुए वह लेट गए, उनके हाथ कांप रहे थे, उनकी आंखों के आसपास काले घेरे दिखाई दे रहे थे और कमजोरी प्रतीत हो रही थी। मराठों की मांग पर राज्य सरकार की कैबिनेट उप-समिति की दिन में एक बैठक होगी और इसमें कुछ घोषणाएं किए जाने की संभावना है।

इस बीच, मराठा आरक्षण के समर्थन में नांदेड़ में कम से कम नौ बस डिपो सोमवार को बंद रहेंगे। धाराशिव (पूर्व में उस्मानाबाद जिला) में छह सरकारी बसों पर पथराव किया गया, और जालना में अन्य चार बसों पर पथराव किया गया। बीड में दो तहसीलदारों के वाहनों पर हमला किया गया। कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने यवतमाल में होने वाले ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पोस्टरों पर काला रंग पोत दिया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करने वाले हैं।

उनके बेटे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को नासिक की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी क्योंकि मराठों ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के अपने गांवों या कस्बों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम और उनके कई कैबिनेट सहयोगियों ने दोहराया है कि सरकार मराठा कोटा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसे कानूनी रूप से फुलप्रूफ बनाने के लिए और अधिक समय की आवश्यकता होगी।

सत्तारूढ़ शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एपी), विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दल कांग्रेस, राकांपा (सपा) और शिव सेना (यूबीटी) के कई नेताओं को राज्य भर के विभिन्न जिलों में लगभग चार हजार गांवों में उनके प्रवेश पर पाबंदी का सामना करना पड़ा है।

जारांगे-पाटिल ने चेतावनी दी कि अगर उनका ‘दिल धड़कना बंद’ कर देगा, तो ‘राज्य सरकार भी सांस लेना बंद कर देगी।’ राकांपा (एसपी) के एक समूह ने तत्काल मराठा आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और एमवीए प्रतिनिधिमंडल भी इसी तरह की याचिका के साथ सोमवार को उनसे मुलाकात कर सकता है।

**********************

 

कतर में फांसी की सजा पानेे वाले आठ पूर्व नेवी अफसरों के परिवार से मिले विदेश मंत्री, दिया ये आश्वासन

नई दिल्ली 30 Oct, (एजेंसी): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर में फांसी की सजा पाने वाले 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की। जयशंकर ने मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि भारत सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व दे रही है और सभी भारतीयों की सजा रोकने के लिए तेजी से काम कर रही है। बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा कि परिवारों की चिंताओं और दर्द को मैं पूरी तरह महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करना जारी रखेगी। इस संबंध में परिवारों के साथ निकटता से समन्वय भी करेगी।

बता दें कि कतर की एक अदालत ने 8 पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है। कतर का कहना है कि ये सभी लोग कतर की जारूसी कर देश को खतरा पहुंचा रहे थे। आठों पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को बीते साल हिरासत में लिया गया था। इनपर देश की जासूसी करने का आरोप लगाया गया था। इन भारतीयों पर इजरायल के लिए कतर के सबमरीन प्रोजेक्ट की गुप्त जानकारी चुराने का आरोप लगा है।

कतर की अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर हैरानी और एतराज जताया था। मंत्रालय ने कहा कि वो इस फैसले से स्तब्द हैं और कानूनी विकल्प तलाश रही है। बता दें कि ये सभी लोग अपनी रिटायरमेंट के बाद दोहा की एक कंपनी में काम करते थे, जिसके काम से वो कतर गए थे।

*************************

जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलताः केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

जम्मू  30 Oct, (एजेंसी): उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने के बाद एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, “कल शुरू हुए एक संयुक्त अभियान में सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, इसमें एक आतंकवादी मारा गया है।”

पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। एक सप्ताह से भी कम समय में कुपवाड़ा में घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश नाकाम की गई है। इसके पहले 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पुलिस और सेना द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था।

***********************

 

आंध्र प्रदेश रेल हादसाः अब तक 13 लोगों की मौत- 22 ट्रेनें रद्द, 18 के रूट बदले

विशाखापत्तनम 30 Oct, (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में यात्री ट्रेन के सिग्नल पार कर दूसरी यात्री ट्रेन से टकराने से 13 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोठावलासा मंडल (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली जंक्शन के पास विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर से टकरा जाने के बाद विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि 22 ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे खंड में अलमांडा और कंटाकपल्ली के बीच हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ। इस हादसे में ट्रेन नंबर 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल की टक्कर हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के सिग्नल ओवरशूटिंग के कारण टक्कर हुई। दुर्घटना का संभावित कारण मानवीय भूल है।

विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के पांच डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर का लोको पटरी से उतर गया। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने बचाव और राहत अभियान चलाया। दुर्घटनास्थल पर अंधेरा था, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो गया।

विजयनगरम जिला कलेक्टर नागा लक्ष्मी ने कहा कि 32 घायलों को विजयनगरम के सरकारी सामान्य अस्पताल, विशाखा एनआरआई और मेडिकवर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सभी घायल आंध्र प्रदेश के हैं। उनमें से चार की हालत गंभीर है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक को विशाखापत्तनम ले जाया गया। राज्य के मंत्री बोत्सा सत्यनारायण, कलेक्टर नागा लक्ष्मी और पुलिस अधीक्षक दीपिका पाटिल बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे थे। वाल्टेयर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद और पूर्वी तट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ राहत ट्रेनें चलाई गई हैं और अन्य बचाव उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

***************************

 

सांसद भारत दर्शन के मेधावी पहुँचे इसरो सैटेलाइट सेंटर, अक्षरधाम मंदिर और विश्व प्रसिद्ध गांधी आश्रम

हमीरपुर ,29 अक्टूबर (एजेंसी)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे संस्करण में 21 छात्रों व दो अध्यापकों का दल गुजरात भ्रमण पर है। यात्रा के चौथे दिन हमीरपुर के होनहार छात्र गुजरात के अहमदाबाद में हैं जहां उन्हें आज गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल जी व गृह मंत्री हर्ष सांघवी जी से स्नेहिल भेंट का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

दोनों वरिष्ठ नेतागणों से राजनीति और मैनेजमेंट के गुर सीख कर छात्र बेहद प्रभावित दिखें और उनका हिमाचली रीति रिवाज से आदर सम्मान भी किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छात्रों को समय देने हेतु गुजरात के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापन किया और भेंट की जानकारी देते हुए बताया, गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री जी व गृह मंत्री जी ने मेरे हमीरपुर के बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्थापित गुजरात के सुप्रसिद्ध डेवलपमेंट मॉडल से अवगत कराया। यह छात्रों को राज्य व राष्ट्र निर्माण से जोडऩे में बेहद अहम सिद्ध होगा।

इससे पूर्व छात्रों को पाबीबेन रबारी जी और डॉ नीलेश प्रियदर्शी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ जिन्होंने उन्हें स्वयं सहायता समूह से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझाया। इस मुलाकात को छात्रों के लिए बेहद अहम बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में स्वयं सहायता समूहों के लिए अपार संभावनाएं हैं इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हमारे छात्र इस विषय में पारंगत हों। इससे हमारे हिमाचल का भविष्य सुदृढ़ होगा।

दिन के पहले प्रहर के कार्यक्रमों के पश्चात दोपहर में छात्रों को इसरो के सैटेलाइट सेंटर ले जाया गया जहां कार्यरत वैज्ञानिकों से मिलकर छात्र बेहद उत्साहित दिखें। छात्रों ने यहां चंद्रयान, गगनयान और आदित्य मिशन से जुड़ी अपनी सभी जिज्ञासाएं शांत कीं और आगे स्पेस के क्षेत्र में करियर संभावनाओं के बारे में भी जाना। इसरो केंद्र से निकलकर छात्रों का दल सुप्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर और गांधी आश्रम गया जहां उन्हें धर्म, संस्कृति और भारतीय स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े विभिन्न तथ्यों को बारीकी से समझने का मौका मिला।

दिन भर के व्यस्ततम कार्यक्रमों के पश्चात शाम को छात्रों को अहमदाबाद के प्रसिद्ध मानेक चौक पर ले जाया गया जहां उन्होंने गुजरात के स्ट्रीट फूड व पारंपरिक व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

***************************

 

नागालैंड सरकार की डियर पूजा बम्पर लॉटरी का 5 करोड़ का इनाम फाजिल्का में लगा

लुधियाना ,29 अक्टूबर (एजेंसी)। नागालैंड सरकार की डियर पूजा बम्पर 2023 लॉटरी जिसका ड्रॉ 20 अक्टूबर को निकाला गया, इसमें पहला पुरस्कार पूरे 5 करोड़ रुपए का वेस्ट बंगाल लॉटरी सिंडिकेट के एरिया डिस्ट्रीब्यूटर विशेष डिस्ट्रिब्यूटर्स के लुधियाना के स्टॉकिस्ट भनोट एंटरप्राइज़ के फाजि़ल्का के सेलर रूप चंद लॉटरी को लगा।

विशेष डिस्ट्रिब्यूटर्स के वीरेंद्र खत्री ने बताया की डियर लॉटरी एकमात्र लॉटरी है जिसका प्रथम पुरस्कार जानता में दिये जाने की गारंटी है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार का डियर दिवाली बम्पर 2023 भी दूकानों पे उपलब्ध है जिसका प्रथम पुरस्कार कुल 7.50 करोड़ का है जो कि पंजाब में लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा है। वीरेन्द्र खत्री ने बताया की डियर लॉटरी के ड्रॉ पूरी पारदर्शिता से निकाले जाते हैं जो यूट्यूब पे भी लाईव देखें जा सकते हैं।

पंजाब सरकार ने अपनी 20 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए वाली लॉटरी टिकटों के पहले इनाम भी जनता में ही गारंटेड देने का ऐलान किया है, जिसमें 20 रुपए में 5 लाख और 50 रुपए में 5 लाख रुपए 100 रुपए में 10 लाख 200 रुपए में 1.50 करोड़ 500 रुपए में 7.50 करोड़ 2.50-2.50 करोड़ के तीन पुरस्कार जीतने का मौक़ा है । इसके साथ ही दूसरे और तीसरे इनाम भी दिए जाएंगे।

****************************

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 – सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 अक्टूबर को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना

जयपुर ,29 अक्टूबर (एजेंसी)। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर रहेगी।

उक्त अवधि के दौरान 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर है। पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसम्बर को होगी।

गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराएं। नामांकन भरने की निर्धारित पूरी अवधि में आरओ अपने कार्यालय में उपस्थित रहें एवं संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करावें।

अभ्यर्थियों को नामांकन के समय सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है एवं अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है।

*****************************

 

Exit mobile version