राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी, इस मामले में नोटिस जारी; 1 नवंबर को होगी सुनवाई

Rahul Gandhi's troubles increased, notice issued in this matter;Hearing will be held on November 1

नई दिल्ली 01 Oct, (एजेंसी) : मोदी सरनेम केस बाद भी राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। कांग्रेस सांसद द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ दाखिल परिवाद को खारिज किए जाने के निचली कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई के लिए एक नवंबर की तारीख तय की है। साथ ही पत्रावली को सुनवाई के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट मे स्थानांतरित कर दिया है।

याचिकाकर्ता नृपेंद्र पांडेय ने एमपी/एमएलए के विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग वाली अर्जी दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ 17 नवंबर 2022 को अकोला महाराष्ट्र में जानबूझकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने देश के समस्त स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है।

राहुल गांधी ने निरंतर अंग्रेजों का पेंशनर, अंग्रेजों का नौकर, मददगार, अपनी रिहाई के लिए माफी मांगने वाला बताकर अनेकों दोषारोपण किया। निचली अदालत ने पहले इस अर्जी को परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन बाद में परिवाद को क्षेत्राधिकार के बाहर का बताते हुए खारिज कर दिया था। निचली कोर्ट के इसी आदेश को निगरानी याचिका के जरिये चुनौती दी गई है।

****************************

 

बीआरएस ने आंध्रवासियों को अपने पक्ष में रखने के लिए चंद्रबाबू की गिरफ्तारी की निंदा की

BRS condemns Chandrababu's arrest to keep Andhra people on its side

हैदराबाद 01 Oct, (एजेंसी): पार्टी द्वारा आधिकारिक तौर पर तटस्थ रुख बनाए रखने के बावजूद, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की निंदा करने में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेताओं की प्रतिक्रिया से लगता है कि उन्हें आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीडीपी समर्थकों और लोगों के वोट खोने का डर है।

वित्त मंत्री टी. हरीश राव ने नायडू की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और हैदराबाद में सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन में बीआरएस विधायक के शामिल होने से संकेत मिलता है कि सत्तारूढ़ दल कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, खासकर सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने के लिए विभिन्न लोगों की आलोचना के बाद।

शनिवार को सिद्दीपेट जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए हरीश राव ने नायडू की गिरफ्तारी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया था। उन्होंने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें (नायडू) इस उम्र में गिरफ्तार किया गया।” उन्होंने कहा कि नायडू ने तेलंगाना के गठन के बाद उसकी प्रगति की सराहना की थी।

मंत्री ने कहा कि टीडीपी प्रमुख ने बताया कि कैसे तेलंगाना में जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं, जिससे किसानों को फायदा हुआ है। पहले, वर्तमान आंध्र प्रदेश के लोग तेलंगाना में 10 एकड़ जमीन खरीद सकते थे जबकि आंध्र में एक एकड़ बेच सकते थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश में अपनी बैठकों के दौरान नायडू द्वारा की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, अब स्थिति बदल गई है, लोग अगर तेलंगाना में एक एकड़ जमीन बेचते हैं तो वे आंध्र में 100 एकड़ जमीन खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नायडू आईटी क्षेत्र का समर्थन करते थे लेकिन उन्होंने भी स्वीकार किया था कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कृषि क्षेत्र में जबरदस्त काम किया है।

हरीश राव का बयान बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव के बयान के बमुश्किल चार दिन बाद आया है। रामा राव ने कहा, ”नायडू ने आंध्र प्रदेश में दो दलों के बीच एक राजनीतिक मुद्दा है और हैदराबाद में रैलियों की अनुमति देने से इनकार करने का इस आधार पर बचाव किया कि इससे तेलंगाना की राजधानी में कानून और व्यवस्था की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

**************************

 

स्वच्छता अभियान : गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में किया श्रमदान

नई दिल्ली 01 Oct, (एजेंसी) : महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। मंत्री, नेता सहित आम लोग सुबह से ही स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर दिल्ली में श्रम दान किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान में अपने श्रमदान को लेकर नड्डा ने कहा, “आज मैं अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने आया हूं और मुझे खुशी है केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ यहां हूं। मुझे यकीन है कि यह स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी का दृष्टिकोण, उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।”

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस अभियान में भारत सरकार और अन्य वकीलों ने हिस्सा लिया। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के गुरुग्राम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेनों के लिए 14 मिनट का क्लीन-अप प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। आज यह 35 स्थानों पर शुरू होगा और फिर बाद में इसे आगे बढ़ाया जाएगा।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में भाग लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया। मुंबई में बीएमसी द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बच्चों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि रविवार सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए एक घंटा समर्पित करें। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में जनभागीदारी का हर प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

************************

 

बारामूला में पुलिस ने 403 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, 12 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

श्रीनगर 01 Oct, (एजेंसी) : पुलिस ने इस साल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 403 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 12.28 करोड़ रुपये की ड्रग बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग एंड फोटोट्रॉफिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 231 मामले दर्ज किए हैं, जिसके कारण 403 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 62 कुख्यात ड्रग तस्कर शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके अतिरिक्त ड्रग तस्करों की 2.1 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की गई है, जिनमें तीन घर, तीन वाहन और 1.2 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है। जब्त किए गए मादक पदार्थ में 3.47 करोड़ रुपये मूल्य की 2.670 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 5.96 करोड़ रुपये मूल्य की 4.262 किलोग्राम हेरोइन, 56.22 लाख रुपये मूल्य की 11.245 किलोग्राम चरस तथा 1.16 करोड़ रुपये की कीमत के 194.492 किलोग्राम अनार का भूसा और भांग का पाउडर शामिल है। पुलिस ने इस साल सितंबर तक 28 वाहन भी जब्त किये हैं.

बारामूला पुलिस ने हालाँकि, नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने निरंतर अभियान के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, क्योंकि हाल के महीनों में पंजीकृत मामलों की संख्या में काफी गिरावट आई है। पुलिस ने ड्रग तस्करों की 2.1 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है, जिसमें तीन घर, तीन वाहन और 1.2 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है।

*************************

 

मप्र भ्रष्टाचार का सेंटर, युवा और किसान अब भाजपा से नफरत करने लगे हैं : राहुल गांधी

भोपाल,01 अक्टूबर (एजेंसी)। शाजापुर जिले की कालापीपल, विधानसभा के पोलायकलां में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान प्रदेश के युवाओं, किसानों और माताओं से मुलाकात हुई। इसमें एक बात साफ है कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का सेंटर बन गया है।

राहुल ने कहा कि एक तरफ  नफरत और हिंसा, अहंकार है और दूसरीतरफ मोहब्बत आदर और गुस्सा पैदा करते हैं। लेकिन अब मध्यप्रदेश का युवा और किसान इनसे नफरत करने लगा है। जो उन्होंने जनता के साथ किया अब जनता उनके साथ कर रही है। राहुल गांधी ने मिड डे मील, यूनीफार्म, व्यापमं, महाकाल घोटाले का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि व्यापमं स्कैम में एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाया गया। एमपी में किसानों की फसल का सही दाम नहीं मिलता। एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में कर्जमाफी का वादा किया था। यहां कमलनाथ किसानों की कर्जमाफ कर रहे थे, लेकिन सरकार गिरा दी गई।

राहुल ने किसानों की आत्महत्या के आंकड़े बताते हुए कहा कि एमपी में रोज तीन किसान आत्महत्या करते हैं, 18 साल में 18 हजार किसानों ने मौत को गले लगाया। जीएसटी की वजह से देश में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। काले कानून लाकर किसानों को दबाने की कोशिश की गई।

********************************

 

बसपा के जिला अध्यक्ष व उनकी पत्नी को गोली मारकर हत्या

भोपाल,01 अक्टूबर (एजेंसी)। अमरवाड़ा में एक युवक ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष और उनकी पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने खुदको भी गोली मार ली। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया। इलाज के  दौरान डॉक्टर दंपति की मौत हो गई।

वहीं युवक को गंभीर अवस्था में नागपुर भेजा गया है। अमरवाड़ा में डॉ. महेश डेहरिया (55),पत्नी वंदना (50) के साथ खसरा रोड पर स्थित अपने क्लीनिक पर थे। शनिवार दोपहर 2.15 बजे उन पर सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस (25) ने फायर किए, फिर उन्हें मरा हुआ समझ कर खुद को भी सिर में भी गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महेश और पत्नी वंदना को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी सामने आई है कि युवक ने पुरानी रंजिश की वजह से दंपति पर हमला किया था।

सिविल सर्जन डॉ. सोनिया ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दंपति ने दम तोड़ दिया था। वहीं पुलिस ने कहा कि सोनू ने डॉ. महेश डेहरिया को छाती में गोली मारी थी। डॉक्टर को बचाने उनकी पत्नी सामने आई तो उनकी पीठ में गोली लगी। इसके बाद आरोपी ने अपने सिर में गोली मार ली।

****************************

 

पार्टी निर्देश देगी तो सिंधिया चुनाव लड़ेंगे

ग्वालियर,01 अक्टूबर (एजेंसी)। ग्वालियर प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम सभी भाजपा के सदस्य हैं अगर पार्टी निर्देशित करती है तो हम चुनाव भी लड़ेंगे।

वहीं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सभी लोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं और चुनाव का फैसला भाजपा तय करेगी। पार्टी जो आदेश करती है, हम सभी उसका पालन करते हैं।

****************************

 

आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली कैंट में माहवारी में स्वच्छता का आयोजन हुआ

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर(एजेंसी)।  महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर सरकार की पहल ‘मासिक धर्म – महिलाओं के स्वास्थ्य की ओर एक और कदम’ के साथ तालमेल रखते हुए, आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) दिल्ली कैंट ने मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम ‘महावारी में स्वच्छता’ का आयोजन किया। सेना अस्पताल (आर एंड आर) में एक व्याख्यान सह प्रदर्शन आयोजित किया गया और एएफएमएस के वरिष्ठ अधिकारियों और किशोरियों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक वर्जनाएं और मिथक, अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता के चिकित्सीय निहितार्थ और मासिक धर्म संबंधी समस्याओं से निपटने के सरल लेकिन प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला गया। उचित मासिक धर्म स्वच्छता की कमी जननांग पथ के संक्रमण का स्रोत हो सकती है जो बाद में बांझपन का कारण बन सकती है। इस बात पर भी चर्चा की गई कि कैसे मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में सरल तथ्यों के बारे में अज्ञानता युवा लड़कियों के समग्र विकास को रोक सकती है, और उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में बाधा बन सकती है, और पूरे समाज को मासिक धर्म के बारे में अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है जो मूल रूप से एक शारीरिक है प्रक्रिया। सूचना और जागरूकता अभियान के एक भाग के रूप में, आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने शैक्षिक सामग्री तैयार की है जिसे प्रतिभागियों को वितरित किया गया।

शिक्षा स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित सामाजिक और चिकित्सा मुद्दों पर प्रकाश डाला गया था, जिसमें समाज में पुरुषों को शिक्षित करना और इस मुद्दे के बारे में भारत में सामुदायिक समर्थन की आवश्यकता शामिल थी। स्वास्थ्य चर्चा में महिलाओं को मासिक धर्म संबंधी असामान्यताओं का सामना करने पर शीघ्र स्त्री रोग संबंधी परामर्श लेने के महत्व पर जोर दिया गया।कार्यक्रम के दौरान चर्चा की गई उल्लेखनीय पहलों में से एक सैनिटरी पैड के विकल्प के रूप में मासिक धर्म कप का उपयोग था। आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अजित नीलकांतन ने कहा, “मासिक धर्म कप न केवल लागत प्रभावी है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल, उपयोग और रखरखाव में भी आसान है।” मासिक धर्म कप कार्यालय जाने वाली महिलाओं और सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए पुन: प्रयोज्य और बहुत सुविधाजनक है। इसका उपयोग विवाहित और अविवाहित महिलाएं दोनों समान आसानी से कर सकती हैं।

इससे जैव-अपशिष्ट का उत्पादन भी नहीं होता है; इसलिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी पैड से उत्पन्न होने वाले टन कचरे से पर्यावरण को बचाया जा सकता है।

*******************************

 

सैन्य नर्सिंग सेवा ने 98वां स्थापना दिवस मनाया

नई दिल्ली ,01अक्टूबर (एजेंसी)। सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) ने अपना 98वां स्थापना दिवस मनाया। सशस्त्र बलों में सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित महिला सेवाओं में से एक के रूप में, इस सेवा में सशस्त्र बलों के विभिन्न अस्पतालों में 5,000 से अधिक अधिकारी तैनात हैं। 98वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, अतिरिक्त डीजीएमएनएस मेजर जनरल आई डेलोस फ्लोरा के नेतृत्व में सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली गैरीसन के एमएनएस अधिकारियों द्वारा एक केक काटने का समारोह एएच (आर एंड आर) में आयोजित किया गया था।

दिल्ली गैरीसन में तैनात संपूर्ण एमएनएस बिरादरी की ओर से अतिरिक्त डीजीएमएनएस द्वारा एमएनएस ऑफिसर्स मेस, एएच (आर एंड आर), नई दिल्ली में एक सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर तीनों सेनाओं के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों और अनुभवी मनसे अधिकारियों सहित 300 से अधिक अतिथि उपस्थित थे।एमएनएस की उत्पत्ति स्वतंत्रता-पूर्व औपनिवेशिक युग से हुई जब ब्रिटिश और भारतीय सैनिक ब्रिटिश सेना में सेवा करते थे। ब्रिटिश भारतीय सरकार ने वर्ष 1888 में भारतीय सेना नर्सिंग सेवा (आईएएनएस) की स्थापना की। इसने भारत में सैन्य नर्सिंग की औपचारिक शुरुआत की।

आईएएनएस के अधिकारियों ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1 अक्टूबर 1926 को, भारतीय सेना में स्थायी नर्सिंग सेवा की स्थापना की गई और इसे भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा के रूप में नामित किया गया।

स्वतंत्रता के बाद, एमएनएस की स्थापना एएफएमएस के हिस्से के रूप में की गई थी। यह एक प्रसिद्ध सेवा के रूप में विकसित हुई है जो युद्ध और शांति दोनों में समर्पण और अनुकरणीय सेवा के समृद्ध इतिहास के लिए जानी जाती है। दृढ़ इच्छाशक्ति, मन की शक्ति और साहस के साथ एमएनएस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग सेवाओं में से एक है।

***************************

 

अभिनेता सनी कौशल ने रिलीज़ किया अपना पहला हिप-हॉप सांग ‘झंडे’ 

01.10.2023  –  अभिनेता सनी कौशल ने अपने पहले गाने ‘झंडे’ के साथ गायन क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। हिप-हॉप रैप होने के नाते, सनी कौशल ने न सिर्फ इस गीत को गाया है, बल्कि लिखा भी है और इसके लिए उन्होंने भार्ग काले के साथ मिलकर काम किया है जो झंडे के निर्माता हैं।

यह गाना जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ‘झंडे’ के बाद अब नए म्यूजिक नंबर की तैयारी में सनी कौशल लगे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी कौशल के पास कुछ बड़े बज़ट की इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिसकी घोषणा बहुत जल्द ही की जायेगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

सरकारी और शैक्षिक नेता बहुभाषी सशक्तिकरण के लिए खाका तैयार

*भारतीय भाषाओं को तकनीक से जोड़ने के प्रयास के साथ दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव का समापन*

*भारतीय भाषाओं के शिक्षण में तकनीकी एकीकरण पर ज़ोर*

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर(एजेंसी)।  दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान (सीआईआईएल), मैसूरु ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) सहित प्रमुख शैक्षिक निकायों के सहयोग से 1 जनवरी को भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी और भारतीय भाषा उत्सव और शिखर सम्मेलन का समापन किया गया।

समापन सत्र में माननीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और प्रधान मंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हुए। इस 2 दिवसीय सम्मेलन में अपने समापन भाषण में, केंद्रीय विज्ञान, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह; परमाणु ऊर्जा विभाग ने कहा, “शिक्षा और विज्ञान में हमारी भारतीय भाषाओं को अपनाना सिर्फ एक विकल्प नहीं है, बल्कि एक आवश्यकता है। प्रधान मंत्री मोदी द्वारा विभिन्न स्तरों पर हमारी मातृभाषाओं को लगातार बढ़ावा देना एक अहम बदलाव का प्रतीक है। आइए साथ मिलकर 2047 में एक जीवंत भाषाई उत्सव की कल्पना करें, जो हमारी विरासत को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएगा।राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे ने अपने संबोधन में कहा, “भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी और भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन एक मजबूत भाषाई आधार के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के हमारे प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अत्याधुनिक तकनीक के सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से हम बहुभाषी और तकनीकी रूप से उन्नत शैक्षिक परिदृश्य में एक रास्ता तैयार कर सकते हैं।

अभातशिप के सीओओ डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर ने अपनी प्रस्तुति में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित  एक ग्लोबल वॉयस और दस्तावेज़ एआई अनुवाद उपकरण ‘अनुवादिनी’ पर चर्चा की। इसे एआईसीटीई द्वारा विकसित किया गया है। इस तकनीक की मदद से स्रोत टेक्स्ट फ़ाइल के प्रारूप में अनुवाद और स्पीच-टू-टेक्स्ट टाइपिंग संभव है।भारतीय भाषा उत्सव और भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन के लिए तकनीकी सत्र निर्धारित किए गए थे, जो भारतीय भाषाओं के साथ प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर प्रकाश डालते हुए व्यावहारिक और विविध होंगे। पहले दिन, उद्घाटन सत्र में माननीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान सहित सम्मानित अतिथि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आईआईटीडीएम कांचीपुरम में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और ज़ोहो कॉरपोरेशन के संस्थापक और सीईओ श्री श्रीधर वेम्बू जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया। आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य, आईआईआईटी मणिपुर के डॉ. नोंगमेइकापम किशोरजीत सिंह और मेटा से सुश्री नताशा जोग सहित प्रख्यात विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा का नेतृत्व किया। इन सत्रों का उद्देश्य भाषा शिक्षा में प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए एक मजबूत नींव रखना था। अगले दिन अनुवाद की गुणवत्ता और मशीन लर्निंग से लेकर ऑपरेटिंग सिस्टम और डिजिटल सामग्री प्लेटफार्मों के स्थानीयकरण तक के विषयों पर गहराई से चर्चा की गयी, जो भारतीय भाषाओं के दायरे में तकनीकी सशक्तिकरण के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करेगा।प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना, चाहे उनकी भाषा कुछ भी हो, सर्वोपरि है। वाक्-से-पाठ रूपांतरण और भाषा अनुवाद के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाना आवश्यक है।

22 आधिकारिक भाषाओं वाले देश में, समावेशिता महत्वपूर्ण है। आइए सुनिश्चित करें कि कोई भी पीछे न छूटे।” विझिनाथन कामकोटि, पीएचडी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के निदेशक ने कहा।

************************************

 

मोदी सरकार के खिलाफ विगुल बज चुका : अरविन्दर सिंह लवली

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (एजेंसी)।  केन्द्र सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम लागू करने के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर आज रामलीला मैदान की ऐतिहासिक रैली को समर्थन देने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अरविन्दर सिंह लवली, पूर्व सांसद व अभाक कमेटी के असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष डा उदित राज, पूर्व सांसद  संदीप दीक्षित सहित कई बड़ी संख्या में पूर्व विधायक भी शामिल हुए। सरकारी कर्मचारियों की रामलीला मैदान की रैली से मोदी सरकार के खिलाफ विगुल बज चुका है, 2024 में भाजपा का तय है क्योंकि देश भर के सरकारी मोदी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे।

अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि मैं रैली में मौजूद सभी सरकारी कर्मचारियो को बताना चाहता हूॅ कि कांग्रेस ने हमेशा कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जिन राज्यों में सरकारें है, वहां कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे जी और श्री राहुल गांधी जी के आदेशानुसार पुरानी पेंशन को लागू किया जा रहा है। रैली को सम्बोधित करते हुए श्री लवली ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूॅ कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाऐगा और उसके साथ-साथ अनुबंधित गेस्ट टीचरों व अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से नियमित किया जाऐगा।

लवली ने कहा कि देशवासियों के हितों, गरीबों, असहायों और पिछड़ां की लड़ाई हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी मोदी की निरंकुश सरकार के खिलाफ अकेले लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की मांगों का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है और इस गूंगी बहरी सरकार के कान खोलने के लिए आपके संघर्ष की लड़ाई में आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के साथ राजनीति कर रही है, इन्हें आपकी तकलीफ से कोई सरोकार नही है और कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी करके लगातार कुठाराघात कर रही है। कुछ सरकारें तो राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इसकी घोषणा तो कर रही है, परंतु पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने में दोहरी नीति अपना कर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है और कर्मचारी नेताओं पर अत्याचार तक किए जा रहे हैं।

लवली ने कहा कि कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों की मांगों व हितों से संबधित विषयों को ध्यान रखते हुए मेनिफेस्टों में रखा जाऐगा। उन्होंने कहा कि देश और दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के खिलाफ अगर सरकारी कर्मचारी खड़े हो जाते है तो यह जगजाहिर है कि उस सरकार को जाना लगभग तय होता है। इस ऐतिहासिक रैली में लाखां लोगों की मौजूदगी से यह साबित होता है कि 2024 में मोदी सरकार का पतन निश्चित है।

*****************************

 

माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शहीद जवान श्री राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2023/10/Honorable-Governor-Shri-CP-Radhakrishnan-and-Honorable-Chief-Minister-Shri-Hemant-Soren-paid-tribute-to-martyred-soldier-Shri-Rajesh-Kumar.mp3?_=1

सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची 30.09.2023 (FJ) – माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज सेक्टर-2, धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर पहुंचकर चाईबासा के टोंटो क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए आई०ई०डी० ब्लास्ट में शहीद हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के कांस्टेबल जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से दिवंगत हुए शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दु:ख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य को नक्सल से मुक्त करने के लिए हमारे बहादुर जवान श्री राजेश कुमार ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है, इनका बलिदान पूरा राज्य सदैव याद रखेगा।

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल मुक्त झारखंड की मुहिम और मिशन में हमारे कई जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। नक्सल मुक्त अभियान का मिशन जरूर कामयाब होगा। हम सभी को अपने पुलिस जवानों पर गर्व है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवान श्री राजेश कुमार के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिजनों को इस दुःख एवं विकट परिस्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित टोंटो थाना के सरजामबुरू क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आ०ई०डी० ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के कांस्टेबल जवान श्री राजेश कुमार वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद जवान श्री राजेश कुमार ग्राम रेवाली, जिला गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के निवासी थे।

मौके पर राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, डीजीपी श्री अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने शहीद कांस्टेबल जवान श्री राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी।

***************************

 

‘प्यार की पाॅलिसी’ 27 अक्टूबर को रिलीज होगी

01.010.2023  –  कंवर पाल सिंह द्वारा निर्मित और सुधीश कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार की पाॅलीसी’ 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को मित्तल एडवरटाइजिंग एण्ड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी द्वारा भव्य पैमाने पर वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जा रहा है। के पी एस फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति कॉमेडी युक्त संदेशपरक फिल्म ‘प्यार की पाॅलीसी’ से राजा हर्षवर्धन, लुला सिंह के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रहे हैं।

उनके साथ इस फिल्म में विकास चौधरी, विकास गिरी, मेघा सक्सेना, जौली भाटिया, मनोज बक्शी, गिरीश थापर, ओ डी राजपूत, ललित गोस्वामी, हीना सैफी, सौमित्रा वर्मा, मानसी और अनिल शर्मा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************

 

Exit mobile version