2 दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, 5950 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गांधीनगर ,30 अक्टूबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के डाभोड़ा गांव में 5950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मोदी द्वारा किये गये विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास में भारतीय रेल, गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआरआईडीई), जल संसाधन विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं आवास विभाग तथा शहरी विकास विभाग के विकास कार्य शामिल हैं। मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महीसागर, गांधीनगर और पाटण सहित गुजरात के सात जिलों को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।

इन सभी जिलों को मिलने वाली कुल 16 विकास परियोजनाओं की सौगात के अंतर्गत आठ परियोजनाओं का लोकार्पण और आठ का शिलान्यास किया गया। रेलवे विभाग और जीआरआईडीई के प्रकल्प मेहसाणा और अहमदाबाद में रेलवे विभाग के दो प्रकल्प लोकार्पण के लिए तैयार थे। मेहसाणा में न्यू भांडू से न्यू साणंद तक पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारा अनुभाग, 77 किलोमीटर की इलेक्ट्रिफाइड डबल लाइन के साथ ही 24 किमी लंबी कनेक्टिंग लाइनों का लोकार्पण किया गया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वीरमगाम से सामखियाली तक की 182 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। यह लाइन अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर, मोरबी और राजकोट जिले को कवर करेगी। इसके अतिरिक्त, गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से मेहसाणा कटोसण-बेचराजी के बीच 29.65 किमी के रेलवे प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण किया गया। इस प्रोजेक्ट से मांडल- बेचराजी विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर-सर) में कार्यरत कंपनियों को लाभ होगा। रेलवे और जीआरआईडीई की इन परियोजनाओं की लागत 5130 करोड़ रुपये है।

मेहसाणा जिले में विजापुर और माणसा तहसील के डेल्टा क्षेत्र में विभिन्न तालाबों के रिचार्ज के कार्य और साबरमती नदी पर वालासणा बैराज के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा महीसागर जिले में पानम जलाशय आधारित उद्वहन सिंचाई (लिफ्ट इरिगेशन) प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया जो संतरामपुर तहसील के विभिन्न तालाबों को जोड़ेगी। इन परियोजनाओं का लागत 270 करोड़ रुपये है।

बनासकांठा में जलापूर्ति विभाग की तीन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जबकि मेहसाणा में एक परियोजना का शिलान्यास किया गया। इनमें पालनपुर ग्रुप पैकेज एक (पार्ट-ए) और पालनपुर ग्रुप पैकेज 2 के कार्यों का लोकार्पण हुआ। इसके अलावा, धरोई बांध आधारित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का लोकार्पण तथा मेहसाणा में धरोई ऑग्मेंटेशन पार्ट-2 के कार्य का शिलान्यास किया गया। इन चारों परियोजनाओं की कुल लागत 210 करोड़ रुपये है।

साबरकांठा में नरोड़ा-देहगाम-हरसोल-धनसुरा सड़क को फोरलेन बनाने के कार्य का शिलान्यास हुआ। इस परियोजना की लागत 170 करोड़ रुपये है। शहरी विकास विभाग की ओर से गांधीनगर, पाटण, बनासकांठा, साबरकांठा और मेहसाणा जिले में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।।

इसके अंतर्गत गांधीनगर जिले की कलोल नगर पालिका के सीवेज और सेप्टेज प्रबंधन के विस्तार का पहला चरण शुरू किया जाएगा। पाटण जिले के सिद्धपुर में 13.50 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बनासकांठा जिले में पालनपुर नगर पालिका के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, साबरकांठा के बायड में 05.07 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और मेहसाणा जिले के वडनगर में भूमिगत ड्रेनेज सिस्टम के कार्य का शिलान्यास किया। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 170 करोड़ रुपये है।

उल्लेखनीय है कि मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे। वहां से अंबाजी गये और अंबाजी मंदिर में पूजा और दर्शन करने के बाद उन्होंने दोपहर को मेहसाणा के डाभोड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version