अभाविप की वार्षिक डायरी पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल

नई दिल्ली  ,31 अक्टूबर (एजेंसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की वार्षिक डायरी पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को प्रकाशित किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की छात्र दैनंदिनी (वार्षिक डायरी) का मंगलवार को दिल्ली में विमोचन किया गया।

अभाविप के मुताबिक वर्ष 2024 की इस विद्यार्थी डायरी के मुखपृष्ठ पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल तो है ही इसके साथ ही आदित्य एल-1 भी है। वहीं भारत की भाषाई समृद्धता, भारत मंडपम्, चंद्रयान-3, युवाओं की सेवा व पर्यावरण क्षेत्र में प्रतिनिधि भूमिका, अभाविप की सेवा क्षेत्र गतिविधियां आदि के उल्लेख द्वारा नए भारत की युवा आशाओं के स्वर को भी इसमें स्थान मिला है।

अभाविप का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘अमृत महोत्सव वर्ष’ का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में 7-10 दिसंबर 2023 आयोजित होगा। अभाविप के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से दस हज़ार से अधिक विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों शुरू हो गईं हैं, ताकि अधिवेशन को भव्य तथा सफल बनाया जा सके।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप की नई छात्र दैनंदिनी में संगठनात्मक विषयों की संक्षिप्त जानकारी है। त्योहारों का उल्लेख कैलेंडर इत्यादि की जानकारी के साथ भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं तथा भारत की प्रगति को दर्शाया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र दैनंदिनी के विमोचन का अवसर प्रत्येक अभाविप कार्यकर्ता तथा विद्यार्थी के लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि अभाविप की वर्ष 2024 की विद्यार्थी डायरी के मुखपृष्ठ पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल, चन्द्रयान-3, के उल्लेख द्वारा नए भारत की युवा आशाओं को स्थान मिला है।

**********************************

 

रन फॉर यूनिटी का मकसद युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान को समझाना है- योगी आदित्यनाथ

*स्वतंत्र भारत में भारत को एक बनाने में सरदार पटेल की भूमिका अहम – राजनाथ सिंह*

*रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की*

लखनऊ 31 Oct, (एजेंसी)। रक्षा मंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां जी0पी0ओ0 स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने ‘रन फाॅर यूनिटी’ एकता दौड़ का फ्लैग आॅफ किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आज हम सभी देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ कार्यक्रम के लिए उपस्थित हुए हैं। देश भर में सरदार पटेल की जयन्ती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी जाती है। आज हम सरदार पटेल को याद कर रहे हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

इसके साथ ही, हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों व नेताओं का स्मरण करना चाहिए, जिन्होंने भारत को आजाद कराने व स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। 15 अगस्त, 1947 को जब देश आजाद हुआ, उस समय देश 562 रियासतों में बटा हुआ था।

अंग्रेजों ने जानबूझकर इन रियासतों को भारत में विलय करने या अलग रहने के निर्णय करने का मौका दिया। ऐसे में देश के गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने देशी रियासतों को देश में मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। सरदार पटेल की दूरदर्शिता, उनकी कूटनीतिक एवं राजनीतिक क्षमता का ही परिणाम था कि भारत की एकता व अखंडता सुनिश्चित की जा सकी। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि जूनागढ़ एवं निजामशाही रियासतों को भी सरदार पटेल ने भारत में विलय कराया। जम्मू-कश्मीर के विलय का कार्य यदि सरदार पटेल को सौंपा गया होता, तो संविधान की धारा-370 की समस्या किसी भी सूरत में सामने नहीं आती।

यदि सरदार पटेल ने उस समय सूझबूझ व दृढ़ता का परिचय नहीं दिया होता, तो आज भारतवासियों को जूनागढ़ व हैदराबाद जाने के लिए वीजा व पासपोर्ट लेने की जरूरत पड़ती। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत में भारत को एक बनाने में सरदार पटेल की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उसको प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया। विगत 10 वर्षों से सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके वह सच्चे हकदार रहे हैं। सरदार पटेल ने सिविल सर्विसेज जैसे स्टील फ्रेम का भी निर्माण किया था।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि आज वह लखनऊ में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखा रहे हैं। यह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम प्रतिवर्ष इसलिए आयोजित किया जाता है, ताकि देश की युवा पीढ़ी सरदार पटेल के योगदान के महत्व को समझ सके। उनसे प्रेरणा लेकर भारत की एकता व अखण्डता का संदेश जनता के बीच पहुंचा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को स्थापित कराया है।

इसका नाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी रखा गया है। यह प्रतिमा न्यूयॉर्क के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ऊंची है। केवड़िया एक प्रेरणादायक पर्यटन स्थल भी है। सरदार पटेल की जयन्ती एकजुटता के संकल्प का दिन है। एकता के संकल्प का दिन है। अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने का भी दिन है।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने सभी से एकता का संकल्प लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश के नौजवानों पर है। प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि देश का युवा आगे आए और दृढ़ संकल्प के साथ नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।

*************************

 

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने रोमांचक मुकाबले में चीन को 2-1 से हराया

रांची, 31 अक्टूबर (एजेंसी)।  दीपिका और सलीमा टेटे के एक-एक गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 के अपने तीसरे मैच में 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की।

दीपिका ने 15वें मिनट में गोल किया, जबकि सलीमा टेटे ने 26वें मिनट में भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। चीन का एकमात्र गोल जियाकी झोंग ने 41वें मिनट में किया।

भारत ने शुरुआती क्वार्टर में चीन पर अपना दबदबा कायम करते हुए तेजी से पासिंग टेम्पो स्थापित किया। उन्होंने कब्जे में शेर की हिस्सेदारी का आदेश दिया, लगातार सर्कल प्रविष्टियां कीं और चीन की रक्षा को कठोर परीक्षणों की एक श्रृंखला के अधीन किया।
भारतीय टीम की आक्रामक ताकत पूरे प्रदर्शन पर थी क्योंकि वे पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे। हालांकि, वे इसका फायदा नहीं उठा सके।

इसके तुरंत बाद वे आगे बढ़े, जब घरेलू टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक अर्जित किया, जिसे दीपिका ने निचले कोने में एक सटीक शॉट के साथ कुशलतापूर्वक परिवर्तित कर दिया, जिससे भारत को 1-0 की अच्छी बढ़त मिल गई।

चीन ने दूसरे क्वार्टर की आक्रामक शुरुआत की और स्कोर बराबर करने के काफी करीब पहुंच गया। हालांकि, भारतीय कप्तान सविता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक उल्लेखनीय बचाव किया और भारत की बढ़त बरकरार रखी।

इसके साथ ही, भारत ने चीन पर दबाव बनाए रखने के लिए अपने आक्रामक हमले को तेज कर दिया, एक रणनीति जिसका फायदा तब मिला, जब सलीमा टेटे (26) ने बिना किसी सुरक्षा के सर्कल के किनारे से एक अच्छी तरह से और जोरदार शॉट लगाया, जिससे भारत का दूसरा गोल हो गया।

दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में, चीन ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन भारत की दृढ़ रक्षा मजबूत रही, जिससे उन्होंने 2-0 की बढ़त के साथ हाफटाइम में प्रवेश सुनिश्चित किया।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत ने अपने आक्रामक प्रयासों को फिर से शुरू करते हुए की, शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे चीन की रक्षा ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया, जिससे मेजबान टीम को अपनी बढ़त बढ़ाने का मौका नहीं मिला।

भारत ने चीन को रक्षात्मक स्थिति में रखते हुए अपना अनवरत आक्रमण जारी रखा। इस बीच, चीन ने कब्जे और जवाबी हमलों को प्राथमिकता देकर अपनी रणनीति को समायोजित किया, एक रणनीति जिसका फायदा तब मिला जब जियाकी झोंग (41) ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया, अंतर को कम किया और उनकी उम्मीदों को फिर से जगाया।

हालांकि, अंतिम क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हुआ क्योंकि अंत में स्कोर 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।

मामूली बढ़त के बाद भी भारत अंतिम क्वार्टर में अपनी आक्रामक शैली के प्रति प्रतिबद्ध रहा। दूसरी ओर, चीन ने चतुराईपूर्वक कब्जे पर नियंत्रण का प्रदर्शन किया और कुछ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, हालांकि वे इन अवसरों का फायदा नहीं उठा सके।

जैसे-जैसे घड़ी आगे बढ़ती गई, चीन ने बराबरी की तलाश में अपने आक्रामक प्रयास बढ़ा दिए, लेकिन भारत की रक्षा अपनी बढ़त बनाए रखने और मैच में 2-1 से जीत हासिल करने के लिए दृढ़ रही। भारत टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में 31 अक्टूबर को जापान से भिड़ेगा।

*****************************

 

महिला ट्यूशन टीचर का कारनामा, कारोबारी के बेटे का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती; फिर कर दी हत्या

कानपुर 31 Oct, (एजेंसी): एक चौंकाने वाली घटना में, एक व्यवसायी के 16 वर्षीय बेटे की मंगलवार को हत्या कर दी गई। वह सोमवार शाम से लापता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशाग्र ट्यूशन के लिए सोमवार शाम 4 बजे घर से निकला था। वह घर नहीं लौटा लेकिन रात करीब 9 बजे उसके परिवार को 30 लाख रुपये की फिरौती का पत्र मिला।

पुलिस को लड़के के पिता मनीष कनोडिया ने सूचित किया, जो आचार्य नगर में रहने वाले जाने-माने कपड़ा व्यवसायी हैं। पुलिस ने जांच शुरू की और ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया। वह फजलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है।

उनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या की और फिर उसका शव फजलगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह किशोर का शव बरामद किया। जांच में पता चला कि कुशाग्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। इंस्पेक्टर रायपुर अर्चना गौतम ने बताया कि महिला टीचर और उसकी सहेली शादी कर घर बसाना चाहती थी। इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी और उसने अपहरण की योजना बनाई।

*************************

 

Mig-21 बाइसन विमान ने आसमान में भरी आखिरी उड़ान, भारतीय वायुसेना ने दी विदाई

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): एक युग के अंत के रूप में भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान को आखिरी बार भारतीय आसमान में उड़ाया गया। विमान को राजस्थान के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई के आसमान में देखा गया। वायु सेना के मुताबिक 30 अक्टूबर को इस अवसर को चिह्नित करने के लिए मिग-21 बाइसन ने आधुनिक फाइटर जेट सुखोई 30 एमकेआई के साथ उड़ान भरी। इस समारोह के दौरान तीनों सेनाओं के सैनिक मौजूद रहे।

रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मिग-21 स्क्वाड्रन ने लगभग छह दशकों तक देश की सेवा की है। भारत-पाक संघर्षों के दौरान भी ‘मिग-21 स्क्वाड्रन’ ने युद्ध प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि “ओरियल्स” के नाम से जाना जाने वाला स्क्वाड्रन 1966 से मिग-21 का संचालन कर रहा है। अब इस स्क्वाड्रन को सुखोई-30 एमकेआई विमान से सुसज्जित किया जा रहा है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह परिवर्तन देश के आसमान को आधुनिक बनाने और उसकी रक्षा करने के लिए भारतीय वायु सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दरअसल भारतीय वायु सेना ने अपने मिग-21 लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने की प्रक्रिया काफी पहले ही शुरू कर दी थी।

गौरतलब है कि मिग-21 फाइटर जेट बीते 6 दशकों से भारतीय वायु सेना के बेड़े का महत्वपूर्ण विमान है। वायु सेना के मुताबिक यह रोक मिग-21 लड़ाकू विमानों के पूरे बेड़े पर लगाई गई है।

बीते दिनों राजस्थान में मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद भी वायु सेना ने यह विमान न उड़ाने का निर्णय लिया था। भारतीय वायु सेना के मुताबिक राजस्थान हादसे की जांच पूरी होने तक मिग-21विमानों के बेड़े यह प्रतिबंध लागू था।

जहां एक और भारतीय वायु सेना के पास आधुनिकतम फाइटर जेट सुखोई मौजूद है, वहीं बीते वर्ष दिसंबर में आधुनिक फाइटर जेट राफेल की अंतिम किस्त भी भारत पहुंच चुकी है। इसी के साथ ही भारत फ्रांस के बीच हुआ राफेल सौदा पूरा हो गया है। भारत और फ्रांस के बीच कुल 36 राफेल फाइटर जेट को लेकर सौदा हुआ था और अब भारत को सभी 36 राफेल मिल चुके हैं।

भारतीय वायु सेना चरणबद्ध तरीके से मिग-21 विमानों को अपने बेड़े से बाहर करने की प्रक्रिया का पालन पहले से ही कर रही थी। इन विमानों को भारतीय वायु सेना से पूरी तरह हटा लेने का फैसला लिया गया था। भारतीय वायुसेना उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान के साथ एलसीए मार्क 1 ए और एलसीए मार्क 2 सहित स्वदेशी विमानों को शामिल कर कर रही है।

*********************************

 

वायु प्रदूषण पर SC सख्त, पंजाब समेत 5 राज्यों से प्रदूषण नियंत्रण पर उठाए गए कदमों पर मांगा हलफनामा

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली और आसपास के राज्यों की सरकारों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण देने वाले हलफनामे मांगे। न्यायमूर्ति एस.के. कौल, सुधांशु धूलिया और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने टिप्पणी की कि जमीनी स्तर पर हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिखाए गए कदम केवल कागजों पर हैं।

पीठ ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा दायर रिपोर्ट पर ध्यान दिया। सीएक्यूएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दो-तीन वर्षों की तुलना में वायु प्रदूषण में 40 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि फसल जलाना वायु गुणवत्ता खराब होने का एक प्रमुख कारण बना हुआ है।

पीठ ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की संबंधित सरकारों से एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा, जिसमें वायु प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण हो।

इससे पहले 10 अक्टूबर को, शीर्ष अदालत ने सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और फसल अवशेष जलाने के मुद्दे के बारे में वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह की दलील पर संज्ञान लिया था। मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर के लिए स्थगित करते हुए उसने सीएक्यूएम को इस बीच एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।

सिंह प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित एक जनहित याचिका (पीआईएल) में एमिकस क्यूरी (अदालत के मित्र) के रूप में सुप्रीम कोर्ट की सहायता करती हैं। हर साल, दिल्ली और पूरे एनसीआर को अक्टूबर से दिसंबर तक मुख्य रूप से फसल अवशेष जलाने के कारण वायु प्रदूषण का खामियाजा भुगतना पड़ता है।

******************************

 

फोन हैक होने का आरोप लगाने वाले नेता कराएं FIR, BJP ने विपक्षी नेताओं के आरोपों को बताया बेबुनियाद

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार पर अपना फोन टेप करवाने के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार पर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है, इन नेताओं को एप्पल से सफाई मांगनी चाहिए कि यह किस तरह का मैसेज है और कंपनी के जवाब से असंतुष्ट होने पर एफआईआर करवाना चाहिए।

भाजपा मुख्यालय में विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा की इन नेताओं को एफआईआर करने से कौन रोक रहा है? यह क्या मैसेज है और क्यों भेजा गया है, इसके बारे में तो एप्पल कंपनी ही सफाई दे सकती है?

उन्होंने कहा कि शशि थरूर तो स्वयं आईटी से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं, वह इस मामले में एप्पल कंपनी से क्लेरिफिकेशन क्यों नहीं मांगते हैं? प्रसाद ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये नेता एप्पल की सफाई से संतुष्ट नहीं होते हैं तो जाकर एफआईआर करवाएं।

प्रसाद ने इन नेताओं के आरोपों को राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के समान बताते हुए कटाक्ष किया कि यह इस तरह का मामला लग रहा है जैसे कि राहुल गांधी ने देश भर में हल्ला मचाया कि पेगासस से उनके फोन की जासूसी हो रही है। लेकिन, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपना फोन जांच कमेटी को जांच के लिए देने को कहा तो उन्होंने नहीं दिया। रविशंकर प्रसाद ने सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताते हुए कहा कि एप्पल कंपनी से क्लेरिफिकेशन मांगने और एफआईआर दर्ज करवाने की बजाय यह तमाम लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं जो बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है।

रविशंकर ने इन आरोपों को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए एक और सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जहां तक वे अपने अनुभव से कह सकते हैं, कोई भी टेलीफोन कंपनी ऐसा नहीं कहती है (फोन टैपिंग को लेकर इस तरह का मैसेज नहीं भेजती है) और अगर ऐसा कुछ होता है तो सबसे पहले वह खुद सीईआरटी-इन के क्विक रिस्पांस टीम के पास जाकर वहां बताती है कि यह कुछ ऐसा लग रहा है, इसको देखिए लेकिन यहां तो कमाल है कि मैसेज उन्हीं (नेताओं) को मिला और उसके बाद वह प्रेस में भी चले गए। उन्होंने आरोप लगाने वाले नेताओं को फिर से चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो जाकर एफआईआर करें।

****************************

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने वयस्कों के जीवन साथी चुनने के अधिकार को रखा बरकरार, पुलिस सुरक्षा दी

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): दिल्ली उच्च न्यायालय ने वयस्कों के लिए सहमति से अपना जीवन साथी चुनने और जरूरत पड़ने पर पुलिस सुरक्षा प्राप्त करने के अधिकार को बरकरार रखा है। अदालत के आदेश में कहा गया है कि भारत के संविधान का अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करता है, जिसमें व्यक्तिगत विकल्प चुनने का अधिकार भी शामिल है, खासकर विवाह के मामलों में।

न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने हाल ही में 6 अक्टूबर को मुस्लिम रीति-रिवाजों और समारोहों के माध्यम से शादी करने वाले जोड़े को पुलिस सुरक्षा प्रदान करते हुए यह फैसला सुनाया। जोड़े ने युवती के परिवार के सदस्यों से मिल रहीं धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा मांगी।

अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब दो वयस्क सहमति से स्वेच्छा से विवाह करने का निर्णय लेते हैं, तो कोई भी बाहरी हस्तक्षेप, चाहे वह माता-पिता, रिश्तेदारों, समाज या राज्य से हो, उनकी पसंद में बाधा नहीं बननी चाहिए। अदालत ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के जीवन में हस्तक्षेप करने के लिए किसी के पास कुछ भी नहीं बचा है।

न्यायमूर्ति बनर्जी ने आदेश दिया कि जब भी जरूरी हो, दंपति संबंधित पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) या बीट कांस्टेबल से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र हैं। फैसले में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि विवाह में शामिल दोनों व्यक्ति वयस्क हैं और उन्हें सामाजिक स्वीकृति की परवाह किए बिना एक-दूसरे से विवाह करने का कानूनी अधिकार है।

इसके अलावा, अदालत ने कहा कि विवाह का अधिकार मानव स्वतंत्रता का एक मूलभूत पहलू है, जो न केवल मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा में निहित है, बल्कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत भी संरक्षित है, जो जीवन के अधिकार की गारंटी देता है। अदालत ने एसएचओ और बीट कांस्टेबल को कानून के अनुसार जोड़े को पर्याप्त सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया।

सोनिया ने गाजा में युद्धविराम पर मतदान से भारत के दूर रहने की निंदा की

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक प्रमुख दैनिक में प्रकाशित अपने संपादकीय लेख में गाजा में युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र में मतदान से भारत के दूर रहने की निंदा करते हुए कहा कि देश की इज़राइल और फ़िलिस्तीन के मुद्दे पर देश की सबसे पुरानी पार्टी का रुख वर्षों से एक सा बना हुआ है। कांग्रेस ने संपादकीय को अपने आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर साझा किया।

सोनिया गांधी ने इसमें लिखा है, कुछ शरारती सुझावों के विपरीत, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति और सिद्धांत लंबे समय से एक सी चली आ रही है: यह इजरायल के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र, व्यवहार्य और सुरक्षित राज्य के लिए सीधी बातचीत का समर्थन करना है। विदेश मंत्रालय द्वारा भी 12 अक्टूबर 2023 को यही रुख अपनाया गया था। उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीन पर भारत की ऐतिहासिक स्थिति की पुनरावृत्ति इजरायल द्वारा गाजा पर हमला शुरू करने के बाद ही आई थी। प्रधानमंत्री ने अपने प्रारंभिक बयान में इजराइल के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करते हुए फिलिस्तीनियों के अधिकार का कोई उल्लेख नहीं किया था।

उन्होंने लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर भारत की अनुपस्थिति का कड़ा विरोध करती है, जिसमें गाजा में इजरायली बलों और हमास के बीच ‘तत्काल, टिकाऊ और निरंतर मानवीय संघर्ष विराम के लिए शत्रुता की समाप्ति’ का आह्वान किया गया था। लेख का शीर्षक है ‘एक युद्ध जहां मानवता अब परीक्षण पर है’। पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने लिखा, इजराइल और फिलिस्तीन दोनों पक्षों में कई लोग बातचीत चाहते हैं और इसे ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता मानते हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि कई प्रभावशाली देश पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण हैं।

उन्‍होंने लिखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई प्रभावशाली देश पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं, जबकि उन्हें युद्ध को समाप्त करने के लिए अधिकतम प्रयास करना चाहिए। सबसे ऊंची और सबसे शक्तिशाली आवाज सैन्य गतिविधि को समाप्त करने के लिए होनी चाहिए। अन्यथा, यह चक्र जारी रहेगा और किसी के लिए भी इस क्षेत्र में आने वाले लंबे समय तक शांति से रहना मुश्किल बना देगा। भारत ने हाल ही में जॉर्डन-मसौदा प्रस्ताव पर यूएनजीए में मतदान से परहेज किया, जिसमें इज़राइल में संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था। भारत ने हमास की निंदा करने वाला एक पैराग्राफ शामिल करने के लिए कनाडा द्वारा प्रस्तावित संशोधन के पक्ष में मतदान किया था।

उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने गाजा में युद्धविराम के लिए मतदान से दूर रहने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए कहा, फिलिस्तीन में मानवता के हर कानून को नष्ट किए जाने पर स्टैंड लेने से इनकार करना और चुपचाप देखना हर चीज के खिलाफ है। हमारा देश जीवन भर एक राष्ट्र के रूप में खड़ा रहा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह “स्तब्ध और शर्मिंदा” हैं कि “हमारे देश ने गाजा में युद्धविराम के लिए मतदान करने से परहेज किया है”।

**************************

 

17 वर्षीय युवक छत से गिरा, हुई मौत, ईयरफोन लगाकर टहल रहा था सुबह

नोएडा 31 Oct, (एजेंसी): नोएडा के सेक्टर 29 में रहने वाला एक 17 वर्षीय युवक सुबह अपनी छत से नीचे गिर गया। उसे पास के ही कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर सुबह करीब 6 बजे के आसपास अपने छत पर टहल रहा था और अचानक की हादसा हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौम्यजीत विश्वास (17) को शुभ्रजीत विश्वास (पिता) ने निवास स्थान एच 232, अरुण विहार, सेक्टर 29, नोएडा से इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में सोमवार सुबह एडमिट करवाया गया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर जाकर उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। पता चला कि मृतक सुबह करीब 6 बजे घर की छत पर हेडफोन लगाकर बात करते समय ध्यान भटकने के कारण छत से गिर जाने के कारण अस्पताल लाया गाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

************************

 

राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड में शामिल हुए PM Modi, CRPF की महिला बाइकर्स ने दिखाया साहसिक करतब

एकता नगर (गुजरात) 31 Oct, (एजेंसी): आज देश में पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। लौह पुरुष के 148वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।”

प्रधानमंत्री गुजरात के केवडिया में पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी शामिल हुए। इस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्चिंग दल शामिल हुए और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सीआरपीएफ (CRPF) की महिला कर्मियों का साहसिक करतब देखा। सभी महिला बाइकर्स को पीएम मोदी और जनता की ओर से काफी सराहना मिली।

मालूम हो कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी।

*************************

 

दीपोत्सव में दिखेगी राम के जन्म से लेकर अभिषेक तक की भव्यता

अयोध्या 31 Oct, (एजेंसी): अयोध्या में तेज गति से चल रहे मंदिर निर्माण के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम की सारी तैयारी हो चुकी है। यहां निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा की तैयारी तेजी से हो रही है। दीपोत्सव के दिन साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए नया घाट चौराहे तक जाएगी। इस बार यहां 11 झाकियां निकाली जाएंगी।

भगवान राम के जन्मकाल से लेकर राज्याभिषेक तक की यात्रा इन झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित की जाएंगी। विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपोत्सव में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रामायण कालीन शिक्षा पर आधारित सामाजिक संदेश देने वाली झांकी होगी।

नगर भ्रमण करने वाली झांकियों से संबंधित कलाकार 11 रथ पर सवार होंगे, जो अपनी कला के जरिए रामायण कालीन दृश्यों को जीवंत करेंगे। अयोध्या से 11 ट्रकों की झांकियां निकलेगी जिसमें पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्वार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटी/वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उप्र में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरूद्व अभियान की झांकियां होगी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में कराये जाने वाले दीपोत्सव-2023 की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपोत्सव के मामले में गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया जाना है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक नहीं होनी चाहिए। इस दीपोत्सव पर 21 लाख दीयों को प्रज्ज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए 25 हजार वालंटियर लगाए जाएंगे।

******************************

 

महाराष्ट्र में सुरक्षा अलर्ट, सीएम ने अनशनरत मराठा नेता से की बात

मुंबई 31 Oct, (एजेंसी): कुछ जिलों में हिंसा और आगजनी के एक दिन बाद, महाराष्ट्र पुलिस राज्य भर में ‘अलर्ट’ मोड पर चली गई, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवबा संगठन के नेता मनोज जारांगे-पाटिल से बात की, जो मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। मंगलवार को आरक्षण सातवें दिन में प्रवेश कर गया।

कई निर्वाचित नेताओं और राजनेताओं को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर, राज्य पुलिस ने एहतियात के तौर पर विधायकों, सांसदों, मंत्रियों आदि के घरों और कार्यालयों और कुछ सरकारी विभागों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर व मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी है।

राकांपा (एसपी) विधायक संदीप आर. क्षीरसागर, राकांपा (एपी) विधायक प्रकाश सोलंके व माजलगांव नगर परिषद में बड़े पैमाने पर पथराव, आगजनी और वाहनों में आग लगाने के बाद हिंसा का केंद्र बीड जिला तीसरे दिन भी तनावपूर्ण रहा। बीड में शिवसेना (यूबीटी) नेता के कार्यालय को भी जला दिया गया, जबकि छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा विधायक प्रशांत बंब के कार्यालय को आग लगा दी गई।

हिंसा पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए, बीड और उस्मानाबाद कलेक्टरेट ने सोमवार देर रात निषेधाज्ञा लागू करते हुए जिलों में अनिश्चित काल के लिए पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया और मंगलवार को बीड में इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया।

हिंसा का सबसे ज्यादा असर बीड पर पड़ा और 100 से ज्यादा बसें, सरकारी और निजी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए या जल गए, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। समझा जाता है कि सीएम ने जारांगे-पाटिल को सोमवार के सरकार के फैसले, सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे के जाति पैनल की प्रारंभिक रिपोर्ट से अवगत कराया और साथ ही मराठा नेता से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की।

विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने राज्यपाल से मराठा आरक्षण मुद्दे और राज्य की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के लिए विधानमंडल का एक विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है। इस बीच, कई जिलों के 4,000 से अधिक गांवों ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, और अब वे तालुका स्तर पर उनके प्रवेश पर रोक लगाने की योजना बना रहे हैं। मराठा आरक्षण के समर्थन में अब तक दो सांसदों और दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, और अधिक के भी ऐसा करने की संभावना है।

****************************

 

कर्नाटक में ज्वैलर्स से जुड़े कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

बेंगलुरु 31 Oct, (एजेंसी): आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार को कर्नाटक के तटीय जिले दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में ज्वैलर्स के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि आईटी छापे उडुपी शहर, करकला, कुंडापुरा, पदुबिद्री, ब्रह्मवर, पुत्तूर और अन्य स्थानों पर मारे गए।

छापे प्रतिष्ठित सोने के आभूषणों की दुकानों पर मारे जा रहे हैं, जिनकी तटीय कर्नाटक जिलों में कई शाखाएं हैं। सुबह एक साथ छापेमारी की गई और अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

इससे पहले 12 अक्टूबर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों में ज्वैलर्स के कार्यालयों और आवासों के 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। आयकर विभाग को बेंगलुरु में छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपये नकद मिले थे। सूत्रों ने दावा किया कि इस नकदी का इस्तेमाल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए किया जाना था।

****************************

 

कैश फॉर क्वेरी विवाद में फंसी महुआ मोइत्रा का आरोप, मेरे फोन को हैक करने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): पैसे लेकर संसद में सवाल पूूछने के आरोपों में घिरी तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके फोन को निशाना बनाया जा रहा है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “एप्पल से एक टेक्स्ट और ईमेल मिला है जिसमें मुझे चेतावनी दी गई है कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी को भी टैग किया और कहा, ‘प्रियंका चतुवेर्दी, आपको, मुझे और तीन अन्य भारतीयों को अब तक यह मिल चुका है।’

अपने दावों के समर्थन में उन्होंने अपने ट्वीट के साथ चेतावनी ईमेल और एसएमएस टेक्स्ट भी संलग्न किया। यह घटनाक्रम मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ संसद के सवालों के लिए कथित नकदी के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई से पहले आया है। उन्हें एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को अपने सामने पेश होने के लिए कहा है।

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस सांसद ने सोनकर को लिखे अपने दो पेज के पत्र में कहा कि 20 अक्टूबर को दुबई में भारतीय उच्चायोग में नोटरीकृत एक हलफनामा स्वत: संज्ञान के आधार पर समिति को प्रस्तुत किया गया था और हीरानंदानी द्वारा सार्वजनिक रूप से मीडिया में जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी ने 23 अक्टूबर को एक समाचार चैनल को दिए सार्वजनिक साक्षात्कार में समिति के सामने पेश होने की इच्छा व्यक्त की थी। उनके पत्र के बाद एथिक्स कमेटी ने उन्हें फिर से 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा।

****************************

 

चंद्रबाबू नायडू को मिली जमानत, कौशल विकास घोटाला केस में हाईकोर्ट ने दी राहत

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी) : आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने कौशल विकास मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को 4 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी। उच्च न्यायालय के वकील सुनकारा कृष्णमूर्ति ने यह जानकारी दी। पूर्व सीएम 52 दिनों से जेल में थे। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है।

चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास मामले में ऐसे समय में जमानत मिली है, जब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक और मामला दर्ज किया गया है। ताजा मामले में, सीआईडी ने तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख पर मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में शराब कंपनियों को कथित तौर पर अवैध अनुमति देने का मामला दर्ज किया है। इसने उसे मामले में आरोपी नंबर तीन का नाम दिया है।

***************************

 

केरल विस्फोटों पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर FIR दर्ज

तिरुवनंतपुरम 31 Oct, (एजेंसी): केरल विस्फोटों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ कुछ शिकायतें आने के बाद एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। शिकायत करने वालों में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी शामिल है।

यह शिकायत कोच्चि में यहोवा के साक्षियों की एक सभा में हुए विस्फोटों के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया पर थी, इसमें तीन लोग मारे गए और लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए।

विस्फोटों की निंदा करते हुए, मंत्री ने पोस्ट किया था, “कांग्रेस और सीपीएम की तुष्टिकरण की राजनीति की कीमत हमेशा सभी समुदायों के निर्दोषों को भुगतनी पड़ेगी – इतिहास ने हमें यही सिखाया है। निर्लज्ज तुष्टिकरण की राजनीति – कांग्रेस/सीपीएम/यूपीए/आईएनडीआई गठबंधन द्वारा भी बेशर्मी” केरल में नफरत फैलाने और ‘जिहाद’ का आह्वान करने के लिए आतंकवादी हमास को आमंत्रित करने के लिए।”

यह गैरजिम्मेदाराना पागलपन की राजनीति की पराकाष्ठा है। बहुत अधिक ! “आप अपने पिछवाड़े में सांपों को नहीं रख सकते हैं और उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे। आप जानते हैं, अंततः वे सांप उसी पर हमला कर देंगे जिसके पिछवाड़े वे हैं” – हिलेरी रोडम क्लिंटन”।

सोमवार को, उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की आलोचना की थी और उन्हें झूठा कहा था, इस पर विजयन ने पलटवार करते हुए कहा था कि राज्य मंत्री न सिर्फ जहर उगल रहे हैं, बल्कि बेहद जहरीले हैं।

******************************

 

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को उनकी जयंती पर किया याद

नई दिल्ली 31 Oct, (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों ने मंगलवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 148वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मंगलवार को राजधानी के पटेल चौक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में, राष्ट्रपति भवन ने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने पर नई दिल्ली के पटेल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, एकीकरण हमारा मार्गदर्शन करता रहता है। हम उनकी सेवा के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।” फिलहाल प्रधानमंत्री गुजरात में हैं और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार को पुष्पांजलि अर्पित करेंगेे।

गृह मंत्री शाह ने एक्स पर कहा, “भारत की एकता और समृद्धि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन का एकमात्र उद्देश्य था। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक ज्ञान और कड़ी मेहनत के साथ, उन्होंने 550 से अधिक भागों में विभाजित भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाने के लिए काम किया।” सरदार पटेल का राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन और देश के पहले गृह मंत्री के रूप में राष्ट्र-निर्माण कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। “लौह पुरुष सरदार पटेल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस।”

शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में भी भाग लिया और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल की जयंती पर एकता की शपथ भी दिलाई।

**********************

 

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती शॉर्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ 3 नवम्बर को रिलीज होगी

31.10.2023  –  मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती शार्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ महाराष्ट्र की चर्चित म्यूजिक/ऑडियो और वीडियो वितरण संस्था शान से एंटरटेनमेंट के संचालक शांतनु भामरे के सौजन्य से 3 नवम्बर को रिलीज होगी। कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव रेड’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती यह शॉर्ट फिल्म सर्वप्रथम सिनेदर्शकों के लिए शान से एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी होगी। इसके बाद शान से एंटरटेनमेंट के द्वारा वर्ल्डवाइड अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी, हंगामा, एयरटेल एक्स स्ट्रीम, वॉचओ, टाटा प्ले बिंज और अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी  जारी किया जाएगा।

झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं। झारखंड की धरती से जुड़ी लगभग 34 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड पर कसा तंज

31.10.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड की खल्लास गर्ल उर्फ ईशा कोप्पिकर इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, वह निर्देशक राम गोपाल वर्मा की वेब सीरीज कटप्पा से पर्दे पर वापसी कर रही हैं।इसके अलावा उनके पास अयालान नाम की एक तमिल फिल्म भी है, जो अगले साल पर्दे पर आएगी।हाल ही में ईशा ने अपनी वापसी से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करने के अनुभव के बारे में भी बातें कीं।आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं ईशा।ईशा ने साउथ में काम करने के अनुभव पर कहा, दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकार बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े होते हैं। वे शायद ही कभी आपको भयभीत महसूस कराते हैं।

मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया।उन्होंने कहा, वे आपको बहुत सहज महसूस कराते हैं। उनसे मिलेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि वे इतने बड़े सुपरस्टार हैं। वे बड़ी सादगी से पेश आते हैं। यह सब ऐसा है, जो हमें उनसे सीखना चाहिए।जब ईशा से पूछा गया कि क्या वह कोई एक्शन फिल्म करना चाहेंगी तो उनका जवाब था, हमारी फिल्म अयालान के ट्रेलर को बहुत बढिय़ा प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेलर सामने आने के बाद मेरे पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं। मुझे असंख्य प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन मैं फिलहाल कुछ भी खुलासा नहीं कर सकती।उन्होंने बताया, जल्द ही घोषणा करूंगी।

हालांकि, ज्यादा नहीं, बल्कि बढिय़ा काम करना मेरी प्राथमिकता है।ईशा ने बातचीत में बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का हिस्सा भी बनना चाहती हैं।उन्होंने कहा, वैश्विक फिल्में बड़ी होती हैं। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करना चाहती हूं। मेरे पास कोई एजेंट नहीं है, लेकिन मैं निश्चित रूप से वहां अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी व्यक्ति की तलाश में हूं। मेरी बेटी मुझे वंडर वुमन कहती है। मुझे लगता है कि मुझे जल्द ही विश्व स्तर पर काम करना चाहिए और उसकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।ईशा नवंबर, 2009 में एक जाने-माने होटल व्यवसायी टिम्मी नारंग के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। उनकी मुलाकात प्रीति जिंटा ने करवाई थी।

उनकी बेटी रिआना 8 साल की है, जिसके साथ ईशा अमूमन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।ईशा की पहली हिंदी फिल्म फिजा थी। यह फिल्म साल 2000 में आई थी। इसमें करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका मेंं थे। ईशा ने इसमें एक छोटी सी भूमिका की थी।उन्होंने डरना मना है, कयामत, दिल का रिश्ता, पिंजर, मैंने प्यार क्यों किया, डॉन और कृष्णा कॉटेज सहित बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम किया।हालांकि, ईशा को बचके तू रहना, खल्लास और इश्क समंदर जैसे गानों के लिए खूब प्यार मिला।

*****************************

 

मोनालिसा ने फिर पार कीं बोल्डनेस की सारी हदें, ऐसी ड्रेस पहन दिखाए हुस्न के जलवे

31.10.2023 (एजेंसी)  –  एक्ट्रेस मोनालिसा आए दिन अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर अक्सर फैंस के बीच चर्चाएं बटौरती रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उनका हर एक लुक लोगों के बीच वायरल होने लग जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक्स की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। भोजपुरी क्वीन मोनालिसा आए दिन अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस से इंटरनेट पर तबाही मचाती रहती हैं।

एक्ट्रेस जब भी अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं तो फैंस उनके लुक्स की तारीफ करते नहीं थकते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके किलर लुक्स देखकर लोग दीवाने हो गए हैं। मोनालिसा ने अपने इस फोटोशूट के दौरान ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। खुले बाल, हाई हील्स, कानों में इयररिंग्स पहनकर एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। मोनालिसा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वो अपना हर लुक फैंस के बीच शेयर कर उनका दिल मचल देती हैं।

बताते चलें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर दिलखोलकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं। मोनालिसा इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटौरती हैं।

****************************

 

बिग बी, रजनीकांत ने थलाइवर 170 का मुंबई शेड्यूल किया पूरा

31.10.2023 (एजेंसी)  –  लंबे समय बाद अमिताभ बच्चन और मेगास्टार रजनीकांत आगामी फिल्म थलाइवर 170 में एक साथ दिखाई देंगे। दोनों दिग्गजों ने फिल्म का मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है।फिल्म के प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की मुंबई शूटिंग पूरी होने की घोषणा की। फिल्म के पर्दे के पीछे की तस्वीर से थलाइवर और बिग बी की एक साथ तस्वीर साझा करते हुए स्टूडियो ने लिखा, 33 साल बाद सुपरस्टार और शहंशाह थलाइवर 170 के सेट पर मिले।

थलाइवर 170 का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया।इस महीने की शुरुआत में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। कंधे से कंधा मिलाकर और मुस्कुराते हुए रजनीकांत ने एक बार फिर बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के साथ काम करने पर बहुत खुशी जताई थी।उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 33 वर्षों के बाद मैं अपने मेंटर श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित आगामी लाइका की थलाइवर 170 में फिर से काम कर रहा हूं।

मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है।इसके अलावा, बिग बी ने बाद में इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, इस पल को बड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं। थलाइवर, रजनीकांत के साथ 33 साल बाद काम का पहला दिन।आगामी फिल्म से पहले, बिग बी और थलाइवर ने पिछली बार मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म हम में एक साथ काम किया था, जो 1991 में रिलीज हुई थी।

हम ने 1990 के दशक में जबरदस्त धूम मचाई थी और जबरदस्त सफलता हासिल की थी।फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अनुपम खेर, किमी काटकर, दीपा साही, शिल्पा शिरोडकर, डैनी डेन्जोंगप्?पा और कादर खान ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। थलाइवर की 1995 में क्लासिक बाशा भी आई।हम अपने गाने जुम्मा चुम्मा दे दे के लिए भी खूब याद किया जाता है। बाशा को अपने दो क्लासिक ट्रैक नान ऑटोकारन और स्टाइल स्टाइल थान के लिए भी जाना जाता है।नए मिस्ट्री प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद से पूरे भारत में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि मुंबई से चेन्नई तक दर्शक दो दिग्गजों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेचैन हैं।

इन दो दिग्गजों के अलावा, फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी होंगे। अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत के साथ यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

***************************

 

अनन्या पांडे जल्द रखेंगी ओटीटी की दुनिया में कदम

31.10.2023 (एजेंसी)  –  अभिनेत्री अनन्या पांडे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अनन्या अपने छोटे से ही सफर में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।30 अक्टूबर, 1998 को अभिनेता चंकी पांडे के घर जन्मी अनन्या आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं।आइए इस मौके पर उनकी आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानते हैं।अनन्या की फिल्म खो गए हम कहां का ऐलान काफी समय पहले हो चुका है और अब यह जल्द रिलीज होने वाली है।इस फिल्म में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव नजर आएंगे।

फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर आधारित है।अर्जुन वरैन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी। इसकी कहानी अर्जुन ने जोया अख्तर और रीमा कातगी के साथ लिखी है।अनन्या पहली बार विक्रमादित्य मोटवानी के साथ उनकी साइबर थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम कंट्रोल रखा गया है।इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की जिंदगी पर आधारित इस साइबर थ्रिलर फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख से पर्दा नहीं हटा है।फिल्म में अनन्या के साथ अभिनेता विहान सामत नजर आने वाले हैं, वहीं मोटवानी के साथ निखिल द्विवेदी संयुक्त रूप से इसका निर्माण कर रहे हैं।

अनन्या पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली हैं। दोनों की आईआईटी रुड़की से शूटिंग के दौरान की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।फिल्म के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अभी इसे द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर के नाम से बुलाया जा रहा है।करण के बैनल तले निर्मित इस फिल्म में अक्षय वकील-कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं और अनन्या एक युवा वकील के किरदार में नजर आएंगी।अनन्या ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज कॉल मी बे की शूटिंग पूरी की है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।करण के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित इस सीरीज से अनन्या ओटीटी पर अपना कदम रख रही हैं।

वह इसमें एक अरबपति फैशनिस्टा की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसके संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी।इस सीरीज में अनन्या के साथ वरुण धवन, वीर दास, सिद्धार्थ भारद्वाज और नीलम कोठारी भी शामिल हैं।अनन्या के बाद शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। दोनों रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का हिस्सा हैं। इसके अलावा वरुण भी कॉल मी बे और सिटाडेल के भारतीय संस्करण में दिखाई देंगे।

***************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। आपको दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। आज किसी मित्र के प्रति आपका विशेष प्रेम आकर्षण हो सकता है और यह प्रेम संबंध बहुत खुबसूरती के साथ आगे बढेगा आप खुशियां मनाएंगे। दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे। परिवार में भाई बहनों का पूरा सपोर्ट रहेगा। जो लोग इलेक्ट्रॉनिक या लोहे से संबंधित व्यापार करते हैं, उनके लिए लाभ के योग है पर कुछ खर्चे भी हो सकते हैं। नौकरी करने के लिए आज का दिन अच्छा है अधिकारियों का साथ मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए दिन फेवरेबल है करियर में नये अवसर मिलने की संभावना है। दाम्पत्य जीवन में सकारात्मकता रहेगी। किन्हीं खास मौकों पर एक- दूसरे को गिफ्ट देने से संबंधों में मधुरता बनी रहती है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन आपके लिए शुभ फलदाई साबित हो सकता है। आज आप कार्यक्षेत्र में अपने काम को बड़ी तत्परता के साथ जल्दी ही पूरा कर लेंगे। सभी आपके काम से संतुष्ट दिखाई देंगे, यदि आप अधिकारी हैं तो आपका यह प्रयास और भी फायदेमंद रहेगा क्योंकि आपके कार्यालय में सहकर्मियोंके बीच आपके कर्मठ व्यक्तित्व की छवि बनेगी। आपकी सराहना के साथ -साथ भविष्य में लाभ होने के संकेत हैं। व्यापार करने को किसी के माध्यम से आमदनी के स्रोत में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को नौकरी मिलने की संभावना है। यदि आप सिंगल हैं तो आज सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आ सकता है,और बात आगे बढऩे की गुंजाइश है। धार्मिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा परिवार सहित मंदिर जाने की संभावना है।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 3

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका दिन बेहतरीन रहेगा। इस राशि की जो महिलाएं किसी क्रिएटिव कार्य अथवा व्यापार से जुड़ी हुई है उन्हें आर्थिक दृष्टि से अच्छे लाभ की संभावना है। दाम्पत्य जीवन बहुत खुशहाल रहेगा। व्यापार करने वाले लोगों का दिन सामान्य रह सकता है। आप अपने ग्राहकों से मैत्रीपूर्ण संबंध रखें लाभ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज अपने किसी मित्र का मार्गदर्शन मिलेगा जिससे आगे चलकर लाभ मिलने की गुंजाइश है। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए दिन ठीक है , बाहर का खाना खाने से बचें। घर का हेल्दी खाना खाएं। स्ट्रांग बनेंगे।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 5

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आपको भाग्य का साथ मिलने की संभावना है। व्यवसाय और रोजगार में बढ़ोतरी के संकेत हैं। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों को आज कोई प्रोजेक्ट मिलने के योग है जिसमें आपको अपनी मेहनत से बेहतर परिणाम मिलेंगे। आजका दिन आर्थिक दृष्टि से सामान्य रहेगा। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, आज बहुत व्यस्त रह सकते हैं कुछ भ्रम की स्थिति आ सकती है परन्तु किसी सीनियर की मदद से दूर हो जाएगी और सही मार्गदर्शन मिलेगा। लवमेट्स अपने रिश्ते को अपनी सूझबूझ से आगे बढ़ाएंगे। वैवाहिक जीवन ठीक ठाक रहेगा। प्रात: प्राणायाम जरूर करें। इससे सकारात्मकता आती है।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप उत्साहित महसूस करेंगे। आज आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए सोच सकते हैं, उसमें सफलता देखने को मिलेगी और आमदनी भी बढ़ेगी। आप सरकारी नौकरी करते हैं तो किसी भी बात को बेवजह तूल न दें, सहकर्मियों के साथ आपका दोस्ताना व्यवहार आपको लाभ दिलाएगा। आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। छात्र अपने कैरियर को लेकर भविष्य की रणनीति बनाएंगे, माता-पिता आज आपको कोई सरप्राइज़ दे सकते हैं। पारिवारिक माहौल खुशहाल रहेगा। घर में अगर बड़े बुजुर्ग हैं तो उन्हें घर का बना भोजन ही दें और अपना समय व्यर्थ की बातों के बजाय रचनात्मक कार्यों में लगाएं बेहतर परिणाम मिलेंगे।

शुभ रंग- क्रिम

शुभ अंक- 8

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप अपनी मेहनत को लेकर आशान्वित रहेंगे। आपके कारोबार और रोजगार में मेहनत से अच्छे परिणाम हासिल हो सकते हैं। इसी आधार पर आप अपने भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे। व्यापार के क्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी होगी और ग्राहक भी बढ़ेंगे। नौकरी में नये अवसर मिलने की संभावना है। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बनाएंगे। यदि आप नवविवाहित हैं तो ससुराल पक्ष में से कोई अच्छा गिफ्ट मिलने के योग हैं। लवलाइफ अच्छी रहेगी। अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें। आत्मविश्वास बढ़ेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके पक्ष में रहने वाला है। करियर में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र का माहौल अनुकूल रहेगा जिससे आपको अपने कैरियर में आगे बढऩे का मौका मिल सकता है। यदि आप खुद का काम करने का सोच रहे हैं तो सफल होने की गुंजाइश है। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनकी पहले बनाई गई योजनाएं सफल होंगी और अच्छा लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, कोई यात्रा भी हो सकती है। होटल मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन का कोर्स कर रहे छात्रों के लिए आज दिन फेवरेबल है, कोई नया अवसर मिलने की संभावना है। अविवाहित लोगों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। घर का माहौल अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 2

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन बदलाव लेकर आ सकता है। आप काम के सिलसिले में कहीं बाहर जा सकते हैं। व्यापार में लाभ के संकेत हैं, यदि कहीं निवेश किया है तो वहां भी लाभ की संभावना है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ व्यस्त होने के बावजूद समय बिताने का प्रयास करेंगे हो सकता है आप उन्हें आज कहीं डिनर पर ले जाए। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे आप दोनों को हार्दिक खुशी मिलेगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप परिवार के साथ समय बिताएंगे। आपके घर पर दूर रह रहे रिश्तेदार आ सकते हैं उनके साथ ज्यादा समय व्यतीत होगा और पुरानी कुछ खास बातें भी करेंगे। आज आपके कैरियर को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरी करने को पदोन्नति मिलने की संभावना है। व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं। आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा, आपकी आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी। आज आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बनाएंगे। परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा। परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 7

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। आपके रुके कार्यों में तेजी आएगी। नौकरी में आज आपके हाथ कोई नया प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा। आप अपनी मेहनत और ईमानदारी से उस प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और परिणाम स्वरूप आपको अच्छे वेतन के साथ पदोन्नति मिल सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अच्छा दिन है परन्तु लेन-देन के मामलों में सावधानी रखनी चाहिए। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नए अवसर मिलने की संभावना है। पारिवारिक माहौल खुशहाल रहेगा। जिनका विवाह तय होने में देर हो रही थी, उनके विवाह की बात पक्की हो सकती हैं। आज आप किसी वृद्धाश्रम में जाकर उन्हें ऊनी कपड़े बांटे सकते हैं।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 3

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी और कुछ नये व्यापारिक समझौते होंगे जिनसे व्यापार में लाभ होगा और आमदनी बढ़ेगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप अपने कार्यक्षेत्रों में अनुशासित रहकर मेहनत करेंगें जिससे बेहतर परिणाम मिलेंगे। बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा का प्रेशर होने से अपना ज्यादा समय पढऩे में बिताएंगे जिसका परिणाम सुखद होने की संभावना है। पारिवारिक माहौल खुशहाल रहेगा। बच्चों को पौष्टिक भोजन दें जिससे उनकी बौद्धिक और मेहनत करने क्षमता बढ़ेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपके लिए दिन सामान्य रहेगा। परिवार में प्रेम भावना बनी रहेगी। व्यापार की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है आय के नये स्रोत मिलने की संभावना है। आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। जो नौकरीपेशा हैं कार्यस्थल पर एक्टिव रहकर अपने कार्यों को पूरा करेंगे। लवमेट्स के लिए अच्छा दिन है। किसी पार्टी मेंजाने का प्लान बनाएंगे। इससे एक दूसरे को अच्छी तरह समझने का मौका भी मिलेगा।

शुभ रंग- केसरिया

शुभ अंक- 2

*****************************

 

Exit mobile version