नई दिल्ली 30 अक्टूबर (एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार से आए अमृत को देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री बिहार के विभिन्न जिलों से माटी लेकर आए हुए लोगों के साथ अमृत कलश लेकर पहुंचे। अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि देश के वीरों और वीरांगनाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक मेरी माटी मेरा देश अभियान जन अभियान बन गया।
सोमवार को कर्तव्य पथ मिनी भारत के रूप में रंग गया है। बिहार के कलाकारों की प्रस्तुति पर सभी छठ महापर्व के रंग में दिखे। केंद्रीय मंत्री छठ महापर्व का ‘दउड़ा’ लेकर कर्तव्यपथ पर पहुँचे, तो सभी महापर्व छठ की रंग में रंग गए। अश्विनी कुमार चौबे डुमरांव के शहीद पार्क में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि मां भारती के चरणों में अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पण करने वाले शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान, जन-जन का अभियान बन गया है।
*************************