नागालैंड सरकार की डियर पूजा बम्पर लॉटरी का 5 करोड़ का इनाम फाजिल्का में लगा

लुधियाना ,29 अक्टूबर (एजेंसी)। नागालैंड सरकार की डियर पूजा बम्पर 2023 लॉटरी जिसका ड्रॉ 20 अक्टूबर को निकाला गया, इसमें पहला पुरस्कार पूरे 5 करोड़ रुपए का वेस्ट बंगाल लॉटरी सिंडिकेट के एरिया डिस्ट्रीब्यूटर विशेष डिस्ट्रिब्यूटर्स के लुधियाना के स्टॉकिस्ट भनोट एंटरप्राइज़ के फाजि़ल्का के सेलर रूप चंद लॉटरी को लगा।

विशेष डिस्ट्रिब्यूटर्स के वीरेंद्र खत्री ने बताया की डियर लॉटरी एकमात्र लॉटरी है जिसका प्रथम पुरस्कार जानता में दिये जाने की गारंटी है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार का डियर दिवाली बम्पर 2023 भी दूकानों पे उपलब्ध है जिसका प्रथम पुरस्कार कुल 7.50 करोड़ का है जो कि पंजाब में लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा है। वीरेन्द्र खत्री ने बताया की डियर लॉटरी के ड्रॉ पूरी पारदर्शिता से निकाले जाते हैं जो यूट्यूब पे भी लाईव देखें जा सकते हैं।

पंजाब सरकार ने अपनी 20 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए वाली लॉटरी टिकटों के पहले इनाम भी जनता में ही गारंटेड देने का ऐलान किया है, जिसमें 20 रुपए में 5 लाख और 50 रुपए में 5 लाख रुपए 100 रुपए में 10 लाख 200 रुपए में 1.50 करोड़ 500 रुपए में 7.50 करोड़ 2.50-2.50 करोड़ के तीन पुरस्कार जीतने का मौक़ा है । इसके साथ ही दूसरे और तीसरे इनाम भी दिए जाएंगे।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version