कमांडो 4 में अनोखे स्टंट और एक्शन करती नजर आएंगी अदा शर्मा

03.08.2023 (एजेंसी)  – अभिनेत्री अदा शर्मा आगामी फिल्म कमांडो 4 में एक बार फिर से भावना रेड्डी की भूमिका निभाएंगी। अदा शर्मा का कहना है कि वह ओटीटी और फिल्म के बीच आम कड़ी होंगी।विद्युत जामवाल के साथ कमांडो 2 और 3 में नजर आ चुकीं अदा ने कहा, हमने द केरल स्टोरी की रिलीज से पहले कमांडो की शूटिंग की थी। अदा ने कहा, मैं इस आधार पर प्रोजेक्ट नहीं चुनती कि यह किसी नए, अनुभवी अभिनेता या किसी लोकप्रिय व्यक्ति के साथ है।

मैंं जब भी किसी प्रोजेक्ट को चुनती हूं तो यह कभी भी निर्णायक कारक नहीं रहा है। मैं कमांडो 4′ के ओटीटी वर्जन और फिल्म में भावना रेड्डी की भूमिका निभाऊंगी। वह ओटीटी और फिल्म के बीच आम कड़ी होंगी।अभिनेत्री ने कहा, मेरी पहली फिल्म 1920 थी और द केरला स्टोरी मेरी पिछली रिलीज थी। मुझ पर वास्तव में अद्भुत भूमिकाएं निभाने का भरोसा किया गया था और मैं इसके लिए धन्य महसूस करती हूं।

मुझे उम्मीद है कि सभी प्रतिभाशाली अभिनेताओं को अच्छी भूमिकाएं मिलेंगी ताकि वे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर सकें।फिल्म में अदा अनोखे स्टंट और एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्?म के एक्शन निर्देशक एंडी लॉन्ग हैं जो अभिनेता और मार्शल आर्ट लीजेंड जैकी चैन के लिए कोरियोग्राफी करते हैं।

अदा अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। जब उस समय सुपरहीरो फिल्म की घोषणा की गई थी तो अदा ने कहा था, मैंने हमेशा महिला सुपरहीरो को बहुत अच्छा पाया है और मैं बस इतना कह सकती हूं कि हां, मैं अब एक भूमिका निभा रही हूं और मैं जल्द ही इसके बारे में और अधिक चीजें साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

एक्शन एक ऐसी शैली है जिसका हिस्सा बनकर मैं वास्तव में आनंद लेती हूं।उन्होंने आगे कहा था, मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाना पसंद है और मैं भाग्यशाली हूं कि लोग अलग-अलग किरदारों के लिए मेरे बारे में सोच रहे हैं।

***************************

 

पारंपरिक पहनावे को छोड़़ ट्रेंडी कपड़े पहनने लगी अभिनेत्री खुशी दुबे

03.08.2023 (एजेंसी)  –  दर्शकों ने हमेशा अभिनेत्री खुशी दुबे को सूट-सलवार और पारंपरिक पहनावे में देखा है। लेकिन, अब आशिकाना सीजन 4 में उनका किरदार चिक्की नैन्सी रूए के उपन्यास से प्रेरित है। जिसमें वह ट्रेंडी कपड़े और जूते पहने हुए दिखाई दे रही हैं।शो में अपने लुक के बारे में बात करते हुए खुशी ने कहा, इस सीजन में मेरा लुक एक फ्यूजन है। इसमें वेस्टर्न ड्रेसेज, बूट्स और सुपर कूल लुक है जो हमने नैन्सी के उपन्यासों में देखा था।नैन्सी एक अमेरिकी उपन्यासकार हैं जो 12 वर्षीय लिली रॉबिंस के उपन्यासों की लिली सीरीज के लिए जानी जाती हैं। वह सोफी सीरीज के लिए भी जानी जाती हैं।खुशी ने अपने लुक के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, हमने इसे खूबसूरत और स्मार्ट रखा है और इसमें थोड़ा अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया है।

यह थोड़ा सरल, लेकिन ग्लैमरस है। इसका लुक और अहसास किसी भी अन्य जासूसी लुक की तरह ही है, स्मार्ट कैजुअल और सेक्सी।कहानी आधुनिक दुनिया और पुरानी दुनिया के रीति-रिवाजों को बताती है। इस रहस्यमय कहानी में जैन इबाद खान (यश के रूप में), और ख़ुशी (चिक्की के रूप में) मुख्य भूमिका में हैं।इसमें अनुभवी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के साथ जयति नरूला, इंद्रजीत मोदी और गीता त्यागी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

सीजन के बारे में बात करते हुए, ज़ैन ने साझा किया कि असामान्य गतिविधियों के बारे में लोगों की हमेशा अलग-अलग राय रही है। कुछ को यह सच लगता है, कुछ को यह विज्ञान लगता है। जबकि आशिकाना हमेशा रोमांच और रहस्यों से भरी यात्रा रही है, इस सीजन में यश और चिक्की एक ऐसी ही घटना में फंसते नजर आ रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, यश को बिल्कुल अलग लुुक में दिखाया गया है, क्योंकि वह आधुनिक दुनिया और पुराने रीति-रिवाजों के बीच संबंध बनाते हैं, जिससे दर्शकों के मन में विचार और सवाल आते हैं।

सीरीज की निर्देशक गुल खान ने कहा क िआशिकाना के प्रत्येक बढ़ते सीजन के साथ, हमें शो के लिए अपार प्यार और सराहना मिली है, जिससे हमें नए पात्रों और नए कथानक को पेश करने में मदद मिली है। गुल ने कहा, यह सीजन कई गहरे रहस्यों से परे है।जेन के स्टूडियोज द्वारा निर्मित, आशिकाना सीजन 4 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

*************************

 

जंपसूट में हिना खान ने शेयर किया ग्लैमरस अवतार

03.08.2023 (एजेंसी) – टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को अपनी ओर रिझाना बखूबी से जानती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक्स की तस्वीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बना दिया है। बताते चलें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं।

एक्ट्रेस हिना खान फैशन आइकॉन हैं और आए दिन अपनी बोल्ड लुक्स की तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा गर्म कर रही हैं। हालिया फोटोशूट की तस्वीरों में एक्ट्रेस हिना खान ने जंपसूट पहना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। हिना खान ने अपनी इन तस्वीरों में एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक्स में पोज देते हुए हॉट फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की हॉटनेस देखकर फैंस उनकी हर एक कातिलाना अदाओं पर अपना दिल हार गए हैं।

एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो लोग जमकर लाइक्स करते हैं। ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप कर के एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। हिना खान जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं तो फैंस उनकी हर एक लुक को काफी फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी जबरदस्त है।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। माता-पिता के साथ आपके रिश्ते और बेहतर होंगे। व्यापार में आज उम्मीद से अधिक लाभ होगा। आपका पैसा कहीं अटक सकता है, साथ ही बढ़ते खर्च को नियंत्रण करने का प्रयास करें। जीवनसाथी के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे। इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें है, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

*लकी रंग – ग्रे

*लकी नंबर – 6

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका उदार भाव लोगों को काफी प्रभावित करेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी। अपने किसी काम में आपको दोस्त की मदद मिलेगी। उधार लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। आप रिश्तों की गंभीरता को समझने की कोशिश करेंगे। बच्चों के साथ आप ख़ुशी के पल बिताएंगे। आप ऑफिस का काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। संतान पक्ष से कोई खास खुशखबरी मिलेगी। आपको जिद्द करने से बचना चाहिए।

*लकी रंग – सिल्वर

*लकी नंबर – 9

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप कई दिनों से रुके हुये कार्य पूरा करने में सफल होंगे। परिवार में आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित करेगा। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं। विवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति होगी। कोई भी पारिवारिक फैसला लेने से पहले परिवारवालों की राय लेना बेहतर होगा। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, लोग आपसे प्रभावित होंगे। दाम्पत्य रिश्ते में मजबूती आएगी।

*लकी रंग – गोल्डन

*लकी नंबर – 4

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ेगा। जीवनसाथी से खुशखबरी मिलने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही परिवार में भी सभी लोग प्रसन्न रहेंगे। कोई खास दोस्त आपसे आर्थिक मदद के लिए कहेगा। संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। आप परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सफलहोंगे। कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 1

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा। आपसी विश्वास के सहारे पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। मेहनत के परिणाम आपको जल्द ही मिलेंगे। इस राशि की महिलाओं को आज के दिन कोई खास खुशखबरी मिलेगी। करियर के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आएगा। छात्रों को परीक्षा के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपके कार्य समय से पूरे हो जाएंगे। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी।

*लकी रंग – लाल

*लकी नंबर – 2

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है। आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी। मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। कोई नया काम शुरू करने का मन बनाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बढिय़ा रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशहाल बना रहेगा। आप अपने आर्थिक स्थिति के बारे में सोच विचार करेंगे।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 4

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको किसी घरेलू कार्य में व्यस्त रहेंगे। घरवालों के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होंगे। पैसों के मामले में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों का इंक्रीमेंट और पदोन्नति होने का योग बन रहा है। सोशल साईट पर आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा। कुछ खास कार्यों में दोस्तों से मदद मिलेगी।

*लकी रंग – सफेद

*लकी नंबर – 8

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। निवेश के मामले में आपको सावधानी बरतनी चाहिए। अगर कहीं निवेश कर रहे हैं तो पहले उस कार्य से जुडे लोगों से सलाह अवश्य ले लें। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला होगा। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बना रहेगा। लवमेट्स के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। मिलकर किए गए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। व्यापार में उचित लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 1

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका ध्यान आध्यात्म की ओर अधिक लगा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर से रिलेटेड अच्छे मौके मिलेंगे। नए लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है। पिता के स्वास्थ्य का खयाल रखें। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। आपको कार्यों में अपने बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। लवमेट्स एक दूसरे का सम्मान करेंगे, जिससे आपके रिश्ते में नयापन आएगा। आप करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। किसी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी।

*लकी रंग – ऑरेंज

*लकी नंबर – 6

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपके रुके हुए काम घरवालों की मदद से पूरे होंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है। आपको दूसरों के सामने सोच-समझ कर बोलना चाहिए। किस्मत का साथ मिलने से अपने कार्यों को समय से पूरा करने में सफल होंगे। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप खुद के कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। किसी खास व्यक्ति से फ़ोन पर बात होगी जो आगे चलकर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आपके दाम्पत्य रिश्ते में सौहार्द बना रहेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे। पैसों के सिलसिले में थोड़ा सोच समझ कर फैसला लेना बेहतर होगा। अपने कार्यों की योजनाओं में आप बदलाव करेंगे। जीवनसाथी आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही वो किसी काम में आपसे सलाह भी ले सकते हैं।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 7

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आप पूरे दिन खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। तली भुनी चीजे खाने से अवॉयड करें। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ नए प्लान बनाएंगे जिससे आगे चलकर आपको फायदा भी होगा। आप दूसरों की मदद के लिए तैयार रहेंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहा है।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 9

*****************************

 

मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘कोड ब्लू’ और ‘नुक्कड़’ 

03.08.2023  –  मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बहुत जल्द ‘कोड ब्लू’ और ‘नुक्कड़’ जैसे आकर्षक फ़िल्म और वेब सीरीज स्ट्रीम होगी ताकि सिर्फ़ गाली-गलौज और नग्नता को ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म का मापक मानने वाले उसके सार्थक और सकारात्मक रूप को भी देख सकें।

अपनी शुरुआती दौर से ही ‘मास्क टीवी’ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म अपनी सार्थक व सफल प्रस्तुतियों को लेकर चर्चित रहा है। ‘मिशन सेवेन्टी’, ‘प्रोजेक्ट एंजेल्स’, ‘रगड़ भसड़’, ‘लीच’ ‘आज़मगढ़’ और न जाने कितनी वेब सीरिज़, मूवीज़ स्ट्रीम हुई और ऐप यूज़र्स के दिलों को बांधकर रखने में कामयाब हुई।

‘हैज़मैट’, ‘फाइन्डर कीपर्स’,’डेथ लिंक’ जैसी फ़िल्मों को सिर्फ़ अंग्रेज़ी के बल्कि हिंदी में डब करवा कर मास्क टीवी ने अपने यूज़र्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते स्ट्रीम किया। मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के एंटरटेनमेंट बैंक में ऐप यूज़र्स के लिए शानदार, जानदार और दमदार मनोरंजन का ख़ज़ाना बढ़ता ही जा रहा है।

‘स्नेक 3’, ‘अंडरग्राउंड मॉन्सटर’ न सिर्फ़ हिंदी में बल्कि भोजपुरी के दर्शकों के लिए भी उनकी भाषा में डब की गई है। बकौल चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट यह सिलसिला जारी है आगे आने वाले समय में भी एक से बढ़कर एक कन्टेन्ट प्रधान बड़ी फ़िल्में, वेब सीरीज मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है क्योंकि मास्क टीवी अपने यूज़र्स और सब्सक्राइबर्स के लिए हर दिन कुछ नया स्ट्रीम करने की दिशा में अग्रसर है जिसके  लिए पूरी टीम लगातार कड़ी मेहनत व रिसर्च कर रही है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक और भारतीय-अमेरिकी शामिल

वाशिंगटन 2 अगस्त (एजेंसी)। वैज्ञानिक और उद्यमी, शिवा अय्यादुरई 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी की घोषणा करने वाले चौथे भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।

मुंबई में जन्मे 59 वर्षीय अय्यादुरई ने हाल ही में अपने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि वह वाम और दक्षिण पंथों से परे अमेरिका की सेवा करना चाहते हैं ताकि लोगों को ऐसे समाधान प्रदान किए जा सकें जिनकी उन्हें जरूरत है और वे इसके हकदार भी हैं।

अय्यादुरई ने कहा, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रहा हूं। हम उस चौराहे पर खड़े हैं जहां हम या तो स्वर्ण युग में जा सकते हैं या अंधेरे मेंज् अमेरिका तब महान बनता है जब नवप्रवर्तक, उद्यमी, कौशल वाले कामकाजी लोग और इसके लिए प्रतिबद्ध लोग सामान्य ज्ञान और तर्क का उपयोग करके इस देश को चलाएं।

अपने प्रचार अभियान में उन्होंने कहा कि देश और स्थानीय सरकार में भ्रष्टाचार और साठगांठ वाले पूंजीवाद को व्याप्त करने वाले कैरियर राजनेताओं, राजनीतिक धुरंधरों, वकील-लॉबिस्टों और शिक्षाविदों के पुराने रक्षक अमेरिका को महान बनने से रोकते हैं।

अय्यादुरई ने 1970 में भारत छोड़ दिया और अपने माता-पिता के साथ अमेरिकी सपने को जीने के लिए पैटर्सन, न्यू जर्सी में आ गये।

उन्होंने अपनी अभियान वेबसाइट पर कहा, मैंने 1970 में भारत की जाति व्यवस्था छोड़ दी, जहां हमें निचली जाति ‘अछूत’ और ‘निंदनीय’ माना जाता था।

अय्यादुरई भारतीय-अमेरिकी एयरोस्पेस इंजीनियर हर्ष वर्धन सिंह, दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली और उद्यमी विवेक रामास्वामी के बाद 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में उतरने वाले चौथे भारतीय-अमेरिकी हैं।
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से चार डिग्री हासिल करने वाले अय्यादुरई ने पिछले साल ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने में रुचि व्यक्त की थी।

उनकी अभियान वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने इकोमेल, साइटोसॉल्व और सिस्टम्स हेल्थ सहित कई सात हाई-टेक कंपनियां शुरू की हैं। जब वह सिर्फ 14 साल के थे, तब उन्होंने ईमेल का आविष्कार किया था।

वह वर्तमान में साइटोसॉल्व के संस्थापक और सीईओ हैं, जो अग्नाशय के कैंसर से लेकर अल्जाइमर तक प्रमुख बीमारियों का इलाज खोज रहा है।

**************************

 

सीएम धामी ने किया आईआईटी रूड़की में थिंक इण्डिया के सहयोग से आयोजित जी-20 इम्पैक्ट समिट: अनशीलिंग द पोटेंशियल कार्यक्रम का शुभारम्भ

हरिद्वार 02 Aug. (एजेंसी) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार  को भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान रूड़की के सभागार में थिंक इण्डिया के सहयोग से आयोजित ’’जी-20 इम्पैक्ट समिट: अनशीलिंग द पोटेंशियल’’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने आईआईटी रूड़की का जिक्र करते हुये कहा कि यह महान संस्थान विगत 176 वर्षों से भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में देश को गौरवान्वित करता आ रहा है तथा यहां से अध्ययन किये हुये अनेकों विद्यार्थी आज देश व विदेश के अनेकों महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं व अपने ज्ञान एवम् कुशलता से देश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा इसके अलावा शोध के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का जो भी कार्यक्रम होता है, मैं उसके लिये समय निकालकर उसमें शामिल होने की पूरी कोशिश करता हूं।
पुष्कर सिंह धामी ने जी-20 का उल्लेख करते हुये कहा कि इसकी अध्यक्षता भारत के लिए एक राजनयिक अवसर नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है, जो विश्व के भारत पर भरोसे का एक पैमाना है। उन्होंने कहा कि जी-20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य विश्व की 85 प्रतिशत जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है तथा जो विश्व के 75 प्रतिशत व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या समाहित है, जो आजादी के अमृतकाल में हमारे लिये गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के जी-20 की थीम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है, जो मूल रूप से भारतीय संस्कृति द्वारा विश्व को दिए गए सिद्धांत वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित है, जिसका अर्थ है समस्त विश्व एक परिवार है।
जी-20 के लोगो का उल्लेख करते हुये पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जी-20 का यह लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं बल्कि एक संदेश है, एक भावना है, जो हमारी रगो में है, यह एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल है। उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के मंत्र के जरिए विश्व बंधुत्व की भावना को हम सदियों से जीते आए हैं तथा हमारी प्राचीन संस्कृति का यह विचार इस लोगो और थीम में प्रतिबिंबित होता है। उन्होंने कहा कि इस लोगो में कमल का फूल, भारत की पौराणिक धरोहर, हमारी आस्था, हमारी बौद्धिकता, को चित्रित करता है तथा भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतिनिधित्व करता है।

मुख्यमंत्री ने जी-20 के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इसका उद्देश्य विविधता का सम्मान करते हुए दुनिया को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के लोगों को भारत को जानने, समझने की उत्कट जिज्ञासा है। वे हमारी सांस्कृतिक धरोहरों का अध्ययन, वर्तमान की सफलताओं का आकलन तथा हमारे भविष्य को लेकर अभूतपूर्व आशाएं प्रकट कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इन अपेक्षाओं से आगे बढ़कर दुनिया को भारत की क्षमताओं, दर्शन, सामाजिक और बौद्धिक ताकत से परिचित कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य को जी-20 की तीन बैठकों का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया तथा इस महत्त्वपूर्ण दायित्व को हमने अच्छी तरह निभाया। उन्होंने कहा कि जी-20 की तीन बैठकों के माध्यम से हमने देवभूमि से ’अतिथि देवों भव’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं खुद जब जी-20 की बैठकों में विभिन्न देशों के डेलीगेटस से मिला और मैंने जब उनका भारत के प्रति प्रेम देखा तो वे पल मेरे लिए अविस्मरणीय थे।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जी-20 की तीनों बैठकों में मैंने बहुत कुछ सीखा, जहां पहली बैठक में मुझे विश्व के महान वैज्ञानिकों से मिलने का मौका मिला वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में अन्य विषयों के अलावा, मैंने जाना कि किस प्रकार जापान ने भूकंपरोधी भवन बनाने की ऐसी तकनीक का विकास किया है, जो आपदा के समय में भी जापान के लोगो व मकानों को सुरक्षित रखती है, यह भारत और विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों के माध्यम से मैने यह भी जाना कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डायनामिक लीडरशिप में आज भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था, नालेज बेस्ड इकोनॉमी, समृद्ध लोकतंत्र, वैश्विक मंच पर शांतिदूत तथा मानवता के प्रयासों में अग्रदूत के रूप में स्थापित हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत को सम्द्ध, शक्तिशाली तथा आर्थिक रूप से मजबूत नये नजरिये के रूप में देख रहा है। चाहे वह रूस-यक्रेन युद्ध में अप्रवासी भारतीयों को सकुशल वापस लाने की बात हो, कोराना काल में विश्व के अनेक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात हो, हर क्षेत्र में आज भारत अग्रणी की भूमिका निभा रहा है।

पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में  विद्यार्थियों का आह्वान किया कि उनके सामने अनेकों अवसर व चुनौतियां हैं तथा जो चुनौतियां हैं, उन्हें परिश्रम से, अवसर में, बदलने में उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

’’जी-20 इम्पैक्ट समिट: अनशीलिंग द पोटेंशियल’’ कार्यक्रम को निदेशक भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान रूड़की प्रो0 के0के0 पन्त, प्रो0 एस0एच0 उपाध्याय, सार्थक पाण्डया ने भी सम्बोधित करते हुये इस पर विस्तृत प्रकाश डाला।
भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान रूड़की परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रूड़की शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, सुमित पाण्डेय, मृत्युंजय त्रिपाठी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

**********************************

 

सरकार के खेलो इंडिया अभियान ने खिलाडिय़ों को उत्साहित किया : तरुण चुघ

अमृतसर ,02 अगस्त (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ अन्नगढ़ स्थित पीर बाबा शादी शाह के मेले में पहुंचे। तरुण चुग ने नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह पवित्र स्थान हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता में उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के साथ साथ खेल के प्रति युवाओं की रुचि को लेकर हौसला भी बढ़ाया।

चुग ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ावा देने से ही युवाओं को नशा और कई अन्य बुराइयों से बचाया जा सकता है। तरुण चुघ ने जीते हुए खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। अन्य खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा की केंद्र की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार खेलों को लेकर विशेष प्रोत्साहन दे रही है और इसकी बदौलत ही भारत का खेलों में प्रदर्शन लगातर बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ योजना का लाभ गावं स्तर तक पहुंचा है।

इस योजना के अंतर्गत खिलाडिय़ों को विशेष सहायता, आवासीय सुविधाएं मिल रही है। बीते 9 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जितने भी मुकाबले हुए खिलाडियों ने देश का नाम रोशन किया है। मान सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना नाम देना बंद कर पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए कोई ठोस काम करे।

चुग ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व निगम पार्षद दिलबाग सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि इन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कार्य किया है। चुग ने इस अवसर पर जग्गा, टहल सिंह, शंकर, जिलाध्यक्ष हरमिंद्र संधु, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. राम चावला, मानव तेनेजा का भी कार्यक्रम में उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद किया।

*****************************

 

इंडिया और एनडीए की पालिटिक्स के बीच इस मुख्यमंत्री का ऐलान, हम दोनों में से किसी के साथ नहीं

कोल्हापुर ,02 अगस्त (एजेंसी)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा है कि उनकी पार्टी न तो विपक्षी गठबंधन इंडिया और न ही सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ है बल्कि वह अपने मित्रों के साथ खड़ी है।

राव ने महाराष्ट्र के दौरे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) न तो इंडिया की और है और न ही एनडीए की ओर है। उन्होंने यह भी कहा,  बीआरएस अकेले नहीं है बल्कि पार्टी अपने मित्रों के साथ बनी हुयी है।  राव ने सवाल किया, यह न्यू इंडिया क्या है? इसने देश पर 50 वर्ष से ज़्यादा हुकूमत की और कोई बदलाव नहीं आया। केसीआर ने कहा कि देश में बदलाव आना चाहिए।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का यह बयान संसद में सरकार के विरूद्ध कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य घटक दलों द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव और दिल्ली की नौकरशाही पर प्रशासनिक नियंत्रण सम्बन्धी विधेयक पर संसद में चर्चा से ठीक पहले आया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण सम्बन्धी अध्यादेश के सम्बन्ध में बीआरएस ने सोमवार को राज्यसभा के अपने सदस्यों के लिए जारी एक व्हिप में कहा है कि वे सदन में दिल्ली विधेयक के विरुद्ध मत दें। पार्टी ने राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों को चार अगस्त तक सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बीआरएस सदस्यों के रुख पर लोगों की निगाह रहेगी। लोकसभा में वैसे एनडीए का बहुमत होने के कारण सरकार के लिए अविश्वास प्रस्ताव से निपटना कोई मुश्किल नहीं है लेकिन बीआरएस जैसे क्षेत्रीय दलों का रुख अगले आम चुनाव में विपक्ष की मुहिम की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।
बीआरएस इस समय महाराष्ट्र में होने संगठन का विस्तार करने में जुटी है और विभिन्न स्टारों पर पार्टी की समितियां बना रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में 14.10 कार्यकर्ताओं का पंजीकरण किया जा चुका है और उन्होंने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा की महाराष्ट्र प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है और उनका सही उपयोग किया जाए तो कोई और राज्य इसका मुकाबला नहीं कर सकता लेकिन दुर्भाग्य से औरंगाबाद जैसे राज्य के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत है। उन्होंने महाराष्ट्र में दलित समुदाय के साथ अन्याय की भी शिकायत की।

*************************************

 

बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पटना 02 Aug. (एजेंसी): बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात एक कारोबारी को फिर से निशाना बनाया। खाजेकला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर के रहने वाले मनीष कुमार को मंगलवार की रात खाजेकला के महाराज घाट बकाया पैसे देने के बुलाया था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने मनीष पर फायरिंग कर दी।

आनन फानन में कारोबारी को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हे एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। एनएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक दलदली रोड में गल्ला का व्यापार करते थे।

इधर, खाजेकला के थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। उल्लेखनीय है दो दिन पहले ही पटना में वार्ड पार्षद के पति निलेश यादव की अपराधियों ने कुर्जी मोड़ के पास गोली मार दी थी, अभी भी इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इधर, विपक्ष लगातार बिहार में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है।

*******************************

 

हाईकोर्ट ने चीनी लिंक वाली कंपनी का टेंडर किया रद्द, कहा राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि

बेंगलुरु 02 Aug. (एजेंसी): कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा को जनहित से ऊपर बताते हुए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा एक चीनी कंपनी से संबंध रखने वाली एक निजी कंपनी को दिए गए टेंडर को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया। पीठ ने कहा, “सक्षम प्राधिकारी के साथ पंजीकरण की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना केवल जनहित का दावा राष्ट्रीय हित के खिलाफ नहीं किया जा सकता है।”

अदालत ने बीएचईएल के इस तर्क को खारिज कर दिया कि इस स्तर पर हस्तक्षेप से परियोजना को लागू करने में देरी होगी। पीठ ने इस तर्क पर भी ध्यान नहीं दिया कि टेंडर रद्द करने से सरकार के खजाने पर वित्तीय दबाव पड़ेगा क्‍योंकि 50 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है।

बीएचईएल ने कोलकाता स्थित बीटीएल ईपीसी लिमिटेड को टेंडर दिया था, जिसने तेलंगाना में थर्मल पावर स्‍टेशन की स्थापना के एक हिस्से के रूप में 378 करोड़ रुपये का ऐश हैंडलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 2022 में एक चीनी कंपनी फ़ुज़ियान लॉन्गकिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक कंसोर्टियम समझौता किया था।

मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी. वराले और न्यायमूर्ति एम.जी.एस. कमल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस संबंध में पिछले दिनों आदेश दिया था।याचिका नोएडा स्थित कंपनी मैकॉबर बी.के. प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर की गई थी, जिसने 2022 में एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी थी। एकल पीठ ने चीनी फर्म के साथ संबंध रखने वाली कंपनी को टेंडर देने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

डबल बेंच ने रेखांकित किया कि भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देशों के बोलीदाताओं के लिए सक्षम प्राधिकारी के साथ पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा हित में 23 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया गया था।

पीठ ने कहा कि बीटीसी ईपीसी लिमिटेड तकनीकी रूप से बोली के लिए योग्य नहीं थी और चीनी कंपनी के साथ उसके कंसोर्टियम ने उसे बोली के लिए योग्यता प्रदान की थी। बीटीसी ईपीसी लिमिटेड के वकील ने कहा कि वह बोली में भाग लेने वाली एकमात्र कंपनी थी और चीनी कंपनी के साथ उसका कंसोर्टियम केवल डिजाइन और इंजीनियरिंग प्रदान करने के लिए था। लेकिन पीठ ने इस तर्क को स्वीकार नहीं किया।

पीठ ने बीएचईएल को अपीलकर्ता नोएडा स्थित कंपनी की बोली पर विचार करने का निर्देश दिया। पीठ ने बीएचईएल को उच्चतम न्यायालय में अपील करने के लिए चार सप्ताह का समय भी दिया है।

***************************

 

बद्रीनाथ धाम में जमीन विवाद को लेकर एक साधु ने की दूसरे साधु की हत्या, खुद थाने पहुंचकर कबूल किया जुर्म

बद्रीनाथ 02 Aug. (एजेंसी): बद्रीनाथ धाम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर एक साधु ने हथौड़े से दूसरे साधु की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसके बाद आरोपी साधु ने खुद थाने पहुंच कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में धर्मशाला के मैनेजर पूरन सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है जिसमें मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार दोपहर में साधु मलरेड़ी नवीनरेड़ी उर्फ दत्तचैतन थाने पहुंचा और अपने साथी साधु रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद की हत्या करने की जानकारी दी।

उसने बताया कि शव कमरे में ही रखा है। पुलिस टीम दत्तचैतन की निशानदेही पर बाबा काली कमली धर्मशाला पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। दत्तचैतन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले गोपेश्वर के पास मंडल में आश्रम के लिए दो नाली भूमि खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। सोमवार रात को करीब साढ़े आठ बजे आरोपी साधु ने अपने हिस्से की जमीन बेचने की बात कही, जिसको लेकर दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि दत्तचैतन ने हथौड़े से बाबा रामदास के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसने शव को कंबल में लपेटकर अपनी चारपाई के नीचे रख दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चमोली एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हत्यारोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है। साधु ने खुद ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था। उसे न्यायायल में पेश किया जाएगा।

**************************

 

कर्नाटक में दूषित पानी पीने से 2 की मौत, 36 बीमार

चित्रदुर्ग 02 Aug. (एजेंसी): कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य बीमार पड़ गए। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, अस्वस्थ लोगों में पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान मंजुला (23) और रघु (27) के रूप में की गई, दोनों चित्रदुर्ग के बाहरी इलाके कवाडीगरहट्टी के निवासी थे।

सूत्रों ने बताया कि मंजुला की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि रघु, जो पानी पीने के बाद बेंगलुरु चला गया था, में गंभीर लक्षण विकसित हुए और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार को हुई और अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से शहर नगर पालिका द्वारा आपूर्ति किए गए पानी का सेवन नहीं करने को कहा है। गंभीर उल्टी-दस्त के बाद कुछ अस्वस्थ लोग फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। गंभीर हालत वाले मरीजों को दावणगेरे शहर के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कवाडीगरहट्टी में तैनात हैं। संदूषण के सटीक कारण का पता लगाने के लिए अस्वस्थ लोगों के पानी और मल के नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

********************************

 

तेलंगाना में कार दुर्घटना में महिला की मौत, चार अन्य घायल

जनगांव 02 Aug. (एजेंसी): तेलंगाना में जनगांव जिले के लिंगला घनपुरम मंडल के कुंडाराम में बुधवार तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक कार पलवम्चा से लोगों को लेकर हैदराबाद जा रही थी, उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सिंधुजा नामक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गयी है।

*****************************

 

हैदराबाद में एक व्यावसायिक परिसर में लगी आग

हैदराबाद 02 Aug. (एजेंसी): हैदराबाद के हब्सीगुडा में एक व्यावसायिक परिसर में बुधवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि आग सुबह करीब नौ बजे चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर एक रेस्तरां में लगी और पहली मंजिल पर कपड़ा शोरूम तक फैल गई। अग्निशमन कर्मियों ने 10 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

आग लगने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पास के पेट्रोल पंप को बंद कर दिया।
इस घटना के कारण उप्पल को सिकंदराबाद से जोड़ने वाली व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

इससे पहले मंगलवार तड़के शहर के बाहरी इलाके हसन नगर इलाके में एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई थी। आग से दो मंजिला इमारत का गोदाम जलकर खाक हो गया। कोई हताहत नहीं हुआ।

******************************

 

ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर अंतिम फैसला आज

नई दिल्ली 02 Aug. (एजेंसी): जीएसटी परिषद बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर अंतिम फैसला लेगी। गेमिंग उद्योग ने नवोदित क्षेत्र के लिए कर में इस बढ़ोतरी को वापस लेने का अनुरोध किया है और दावा किया है कि इससे नुकसान होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की वर्चुअली बैठक बुधवार को हो रही है।

जीएसटी परिषद ने 11 जुलाई को फैसला किया कि गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो के पूर्ण मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। इस फैसले से गेमिंग उद्योग में निराशा फैल गई थी, जिसने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर इस फैसले को रद्द करने का आग्रह किया है।

बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला बुधवार की बैठक में होने की संभावना है। पिछले महीने की बैठक के बाद, केंद्र और राज्य कर अधिकारियों की एक कानून समिति ने कर उद्देश्यों के लिए आपूर्ति मूल्य की गणना पर जीएसटी परिषद द्वारा विचार के लिए मसौदा नियम तैयार किए थे।

समिति ने एक नए नियम को शामिल करने का सुझाव दिया है जिसके तहत ऑनलाइन गेमिंग की आपूर्ति का मूल्य खिलाड़ी की ओर से पैसे या आभासी डिजिटल संपत्ति के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों के साथ जमा की गई कुल राशि होगी।

कैसीनो के लिए, समिति ने प्रस्ताव दिया है कि आपूर्ति मूल्य एक खिलाड़ी द्वारा टोकन, चिप्स, सिक्के या टिकट की खरीद के लिए भुगतान की गई राशि होगी। गेमिंग उद्योग ने सरकार से जुआ जैसे किस्‍मत आधारित खेलों और कौशल के खेलों के बीच अंतर करने का अनुरोध किया है।

**************************

 

संसद में हंगामे से लोकसभा स्पीकर नाराज, बोले-मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, राष्ट्रपति से मिले विपक्षी सांसद

नई दिल्ली 02 Aug, (एजेंसी)-मणिपुर हिंसा मामले में बुधवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच जमकर नारेबाजी हुई। संसद में हो रहे हंगामे से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला काफी खफा हैं। उन्होंने सदन में अनुशासन बहाल होने तक अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया है। वहीं, मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी और मणिपुर मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है। संसद के मानसून सत्र का आज (2 अगस्त) 10वां दिन है। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की। विपक्ष ने रूल 267 के तहत 60 नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद I.N.D.I.A के सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे।

***********************

 

मैनेजर को उसकी कार में बंधक बनाकर घंटों घुमाते रहे बदमाश, तेल खत्म होने पर मोबाइल और पैसे छीनकर फरार

नोएडा 02 Aug. (एजेंसी): नोएडा के सेक्टर 142 के पास से एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से कुछ बदमाशों ने लूटपाट की। उसे उसकी कार में घंटों घुमाते रहे और जब कार का पेट्रोल खत्म हो गया तो उसका मोबाइल पैसे और गाड़ी के कागजात लेकर फरार हो गए। घटना 27 जुलाई के रात की है। उसके बाद से पीड़ित दो थानों के चक्कर लगाता रहा और सीमा विवाद के चलते आखिरकार 5 दिन बाद उसका मुकदमा दर्ज हो पाया।

नोएडा के थाना सेक्टर 142 इलाके के अंतर्गत 27 जुलाई की रात को एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात आग्नेय प्रताप सिंह अपने निवास के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने सेक्टर 142 के पास हाईवे पर कुछ देर के लिए गाड़ी रोकी। उसी वक्त 3 बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और कार में बिठा लिया।

बदमाश उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक से एछर चौकी की तरफ चले गए और जब गाड़ी का तेल खत्म हो गया तो उन्हें छोड़कर उनका मोबाइल, गाड़ी के पेपर और पेटीएम से 30,000 ट्रांसफर करवा लिया।

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस और थाना 142 पुलिस से संपर्क किया लेकिन कई दिनों तक दोनों थाने की पुलिस उन्हें उनका इलाका ना होने की बात कहकर टालती रही। मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सेक्टर 142 थाना में मामला दर्ज किया गया अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

******************************

 

नूंह हिंसाः सुप्रीम कोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, न हेट स्पीच हो और न ही हिंसा

नई दिल्ली 02 Aug, (एजेंसी)-हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का मामला शीर्ष अदालत तक पहुंच गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में दायर य़ाचिका में सुनवाई हुई। यह याचिका रैली और भाषणों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की गई थी। कोर्ट ने सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई हिंसा या हेट स्पीच ना हो। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी का इस्तेमाल करें, जहां जरूरी हो वहां वीडियो रिकॉर्डिंग करें और फुटेज भी सुरक्षित रखें।

वकील सीयू सिंह ने सर्वोच्च अदालत से मांग की है कि वहां लगातार भड़काऊ भाषण हो रहे हैं, हमारी मांग है कि रैली, प्रदर्शन, भाषणों और सभाओं पर रोक लगाई जाए। अदालत ने पूछा कि कौन-सी रैली में भड़काऊ भाषण दिए गए हैं।

***************************

 

महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है: मोदी

नई दिल्ली 02 Aug, (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए वित्त और विश्व बाजारों तथा आपूर्ति श्रृंखला तक पहुंच बनाने के आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि जब जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है। मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में ‘महिला सशक्तिकरण पर जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए एक स्तरीय मंच बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं आदर्श बन जाएं। उन्होंने कहा कि उन बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए जो बाजारों, वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और किफायती वित्त तक उनकी पहुंच को रोकती हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के देखभाल और घरेलू काम के बोझ को एक ही समय में उचित रूप से समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत, ‘महिला सशक्तिकरण’ पर एक नया कार्य समूह स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कह कि जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है। उनका आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है और शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को गति देती है। उन्होंने कहा कि उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाज सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती है।

प्रधानमंत्री ने ग्रामीण कृषि परिवारों की रीढ़ और छोटे व्यापारियों तथा दुकानदारों के रूप में महिलाओं की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के नवीन समाधानों की कुंजी महिलाओं के पास है। मोदी ने भारत में महिला उद्यमियों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि महिला उद्यमी वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि दशकों पहले, 1959 में मुंबई में सात गुजराती महिलाएं एक ऐतिहासिक सहकारी आंदोलन – श्री महिला गृह उद्योग बनाने के लिए एक साथ आईं, जिसने लाखों महिलाओं और उनके परिवारों के जीवन को बदल दिया है।

******************************

 

वरुण तेज अभिनीत गांडीवधारी अर्जुन का टीजऱ रिलीज़

02.08.0223 (एजेंसी)  –  वरुण तेज अभिनीत गांडीवधारी अर्जुन का पहला आधिकारिक टीजऱ आउट हो गया है और यह शानदार एक्शन से भरपूर है। एसवीसीसी के आधिकारिक हैंडल ने टीजऱ को सोशल मीडिया पर साझा किया।यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जो एक विशेष एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वायरल-आतंकी-हमले से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसका मिशन तब व्यक्तिगत हो जाता है जब उसके प्रियजन खतरे में पड़ जाते हैं।

बंदूकें, विस्फोट, कार का पीछा और अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट, टीजऱ में सब कुछ है।फिल्म में साक्षी वैद्य, नासर, विमला रमन, विनय राय, नारायण, रोशिनी प्रकाश, मनीष चौधरी, अभिनव गोमतम, रवि वर्मा, कल्पलता और बेबी वेदा भी हैं। प्रवीण सत्तारू द्वारा निर्देशित, गांडीवधारी अर्जुन 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

गांडीवधारी अर्जुन के अलावा, वरुण तेज वीटी 13 नामक एक और मनोरंजक हवाई एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी दिखाई देंगे, जहां वह अभिनेता मानुषी छिल्लर के साथ अभिनय करेंगे, जो तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रही हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

******************************

 

रॉकी और रानी… बनी 100 करोड़ी, आलिया और रणवीर की ये फिल्में भी दुनियाभर में छाईं

02.08.0223 (एजेंसी)  – करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है।फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया है तो इसकी कहानी भी उन्हें पसंद आ रही है।रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही यह फिल्म दुनियाभर में अपना कमाल दिखा रही है।दरअसल, फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से ट्विटर पर पोस्ट साझा कर फिल्म को दुनियाभर में मिले बेशुमार प्यार की जानकारी दी गई है।

उन्होंने लिखा, हर तरफ से बस प्यार, क्योंकि इनकी प्रेम कहानी दुनियाभर में मशहूर हो रही है। वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़। सच में लव है तो सब है।इससे प्रशंसक भी खुश हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।एक ने लिखा, आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं पर करण जौहर को नहीं।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अपनी रिलीज के 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

फिल्म में रॉकी और रानी की कहानी दिखाई गई है, जो एक-दूसरे से एकदम अलग होने के बाद भी प्यार कर बैठते हैं।इसके बाद दोनों अपने परिवारों को मनाने के लिए एक-दूसरे के घर में जाकर रहते हैं।आलिया-रणवीर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले गली बॉय ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर दुनियाभर में अपनी धाक जमाई थी।आलिया की आरआरआर, ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, डियर जिंदगी, 2 स्टेस्ट और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने भी 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

बात करें रणवीर की तो उनकी सिंबा, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, दिल धड़कने दो और गोलियों की रासलीला: रामलीला इस जादुई आंकड़े को पार कर चुकी हैं।आलिया अब हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी, जो उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है और 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।इसके बाद वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की दूसरी और तीसरी किस्त में दिखाई देंगी।

अभिनेत्री यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो गई हैं और वह रणवीर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा का भी हिस्सा बनेंगी।रणवीर सिंघम अगेन, डॉन 3 और प्रतिष्ठित उपन्यास वेलपारी के रूपांतरण में नजर आने वाले हैं।

******************************

 

एटली और वरुण धवन की आगामी फिल्म का हिस्सा बनीं वामिक गब्बी, जल्द शुरू होगी शूटिंग

02.08.0223 (एजेंसी)  – अभिनेत्री वामिका गब्बी को पिछली बार वेब सीरीज जुबली में देखा गया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।अब जुबली की आपार सफलता के बाद वामिका के हाथ एक एटली कुमार की आगामी फिल्म लग गई है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।

हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने कुछ दिन पहले मुंबई के एक 5 स्टार हॉटल में फिल्म का छोटा सा मुहूर्त रखा था।एटली और वरुण की आगामी फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि साउथ में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब कीर्ति सुरेश बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने को तैयार हैं।

यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसका निर्देशन कलीस कर रहे हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू होगी।

यह वरुण धवन की 18वीं फिल्म होगी और यह तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। थेरी 2016 में आई थी और इसका निर्देशन एटली ने किया था। इस फिल्म में थलापति विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैकसन मुख्य भूमिका में थे। रीमेक के लिए एटली ने स्क्रिप्ट को नए सिरे से तैयार किया है।

उत्तर भारतीय दर्शकों के हिसाब से इसमें नए किरदार और ट्विस्ट जोड़े गए हैं। रिलीज डेट के बाद दर्शकों को इसके नाम का इंतजार है। फिलहाल फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

**********************

 

दृश्यम फेम श्रिया सरन ने हॉटनेस से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

02.08.0223 (एजेंसी)  –  दृश्यम फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन फिल्म में भले ही एक सीधी पत्नी के रूप में नजर आईं हों लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ही बोल्ड और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। उनकी स्टाइलिश तस्वीरें फैंस के दिलों को बेताब किए हुए हैं। एक्ट्रेस श्रिया सरन ने ब्लू कलर की आउटफिट के साथ मल्टीकलर एम्ब्राडरी लुक में नजर आ रही हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। डीपनेक और थाई स्लिट आउटफिट में एक्ट्रेस श्रिया सरन बेहद ही स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।

मिनिमल मेकअप और डीपनेक आउटफिट में एक्ट्रेस श्रिया सरन अपनी जमकर क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। चेहरे पर लाइट लिपस्टिक और खुले बाल के साथ एक्ट्रेस अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस श्रिया सरन सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

श्रिया सरन अपने अतरंगी रूपों के कारण अक्सर सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस श्रिया सरन की ग्लैमरस अदाएं फैंस के दिलों पर कहर बरपाती रहती हैं। फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। एक्ट्रेस श्रिया सरन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं।

**************************

 

Exit mobile version