जनगांव 02 Aug. (एजेंसी): तेलंगाना में जनगांव जिले के लिंगला घनपुरम मंडल के कुंडाराम में बुधवार तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक कार पलवम्चा से लोगों को लेकर हैदराबाद जा रही थी, उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सिंधुजा नामक महिला की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गयी है।
*****************************