मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

रायगढ़ 02 Aug. (एजेंसी): एक चौंकाने वाली घटना में, मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई को बुधवार तड़के उनके एन.डी. स्टूडियो में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कर्जत पुलिस जांच के लिए उनके स्टूडियो पहुंची है लेकिन आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं है।

सरदेसाई का निधन उनके 58वें जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले हुआ। बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने स्टूडियो या किसी अन्य स्थान पर कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है।

बॉलीवुड के शीर्ष कला निर्देशकों में से एक, दापोली (रत्नागिरी) में जन्मे देसाई ‘देवदास’, ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘हरिश्चंद्राची फैक्ट्री’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी प्रमुख फिल्मों के कला निर्देशक थे।

*************************

 

भाजपा ने लोक सभा सांसदों को बुधवार के लिए जारी किया व्हिप, पारित होना है दिल्ली सरकार से जुड़ा विधेयक

नई दिल्ली 02 Aug. (एजेंसी): भाजपा ने व्हिप जारी कर लोक सभा में अपने सभी सांसदों को बुधवार को सदन में दिन भर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा लोक सभा में पेश किए गए दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 ‘ पर आज सदन में चर्चा होनी है।

सरकार आज ही इस विधेयक को लोक सभा से पारित करवाना चाहती है। भाजपा द्वारा जारी किए गए इस तीन पंक्ति के व्हिप में पार्टी ने कहा है, “भाजपा के सभी लोक सभा सांसदों को सूचना दी जाती है कि लोक सभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए बुधवार दिनांक 2 अगस्त 2023 को लाये जाएंगे। भाजपा के सभी लोक सभा सांसदों से निवेदन है कि वे बुधवार दिनांक 2 अगस्त 2023 को सारे दिन पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।”

************************

 

इंतजार खत्म: राम मंदिर के उद्घाटन की निकाली गई तारीख, PM मोदी को भेजी गई मुहूर्त की तिथि

हरिद्वार 02 Aug. (एजेंसी): यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अभी चल रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि, रामलला के मंदिर के उद्घाटन के लिए शुभ मुहूर्त निकाल लिया गया है। इस दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा। ऐसे में मंदिर के उद्घाटन के लिए तीन तारीखे निकाली गई है।

इस दिन देशभर के प्रमुख 25000 संतो-महंतों को बुलाने की योजना भी रखी गई है जिसमें बनवासी संत, बाल्मीकि, रविदास जी, कबीरपंथी, नानक पंथी, स्वामी नारायण, नाथ परंपरा और वैष्णव सन्यासी सहित भारतीय परंपराओं के संतो को शामिल किया जाएगा।

इसी कड़ी में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी कहते हैं कि ,जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में राम मंदिर का उद्घाटन अवश्य हो जाएगा ज्योतिष चार्जर के अनुसार 21 से 23 जनवरी के बीच राम मंदिर उद्घाटन की तिथि का चयन होगा।

साथ ही ये तिथियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई है। प्रधानमंत्री उद्घाटन की तारीखों का चयन करेंगे ताकि राम मंदिर उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। ‌

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, उद्घाटन के दिन के लिए निश्चित हुआ है कि मुख्य कार्यक्रम में केवल साधु संत महात्मा जी उपस्थित रहेंगे मुख्य कार्यक्रम संक्षिप्त होगा मंदिर में प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रीय और विश्व के लिए औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

साधु-संतों के दर्शन होने के बाद सभी लोगों के लिए मंदिर को खोल आ जाएगा। स्वामी गोविंद गिरी आगे कहते हैं कि, राम मंदिर उद्घाटन के समय देश में अयोध्या का माहौल बने इसके लिए प्रतिष्ठा से 7 दिन पहले पूरे देश से आहान किया जाएगा कि लोग राम लीला, राम कथा के साथ अनेक प्रकार के उत्सव का आयोजन करें।

***********************

 

ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंपः मां-बेटी और बेटे की गला काटकर हत्या

कटिहार 02 Aug. (एजेंसी): बिहार के कटिहार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के कदवा प्रखंड स्थित बलिया बिलोन थाना इलाके के सीहपुर में घर से मां, बेटी और बेटे के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार तीनों की गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बलिया बिलोन पुलिस थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि फिरोज की पत्नी, उसकी बेटी और बेटे के खून से लथपथ शव बरामद हुए हैं। परिजन अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने चाकू या तेजधार हथियार से तीनों का काटा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

**********************

 

कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: एनआईए ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

चेन्नई 02 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में विस्फोटकों से भरी कार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पिछले साल 23 अक्टूबर की रात टेक्सटाइल सिटी में संगमेश्वर मंदिर के सामने हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 12 हो गई है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कोयंबटूर के उक्कदम इलाके के मूल निवासी मोहम्मद इदरीस (25) के रूप में हुई। इदरीस पर कोट्टईमेडु में मंदिर के सामने कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन का करीबी सहयोगी होने का संदेह है , जो विस्फोट में मारा गया था। बाद में वह एक आत्मघाती हमला निकला था।

सूत्रों ने बताया कि इदरीस उस आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसके कारण कार विस्फोट हुआ। एनआईए अधिकारियों ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों द्वारा किए गए कबूलनामे की जांच के बाद साजिश में इदरीस की भूमिका पाई।

एनआईए ने समन भेजकर इदरीश के पूछताछ के लिए बुलाया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार शाम को चेन्नई ले आई। उसे बुधवार को चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए विशेष अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि एनआईए साजिश सिद्धांत के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए इदरीस को हिरासत में लेते हेतु अदालत से अपील कर सकती है।

***********************

 

ऑपरेशन मुस्कान-9 में पुलिस ने 2470 बच्चों को बचाया

हैदराबाद 02 Jully (एजेंसी): तेलंगाना पुलिस ने एक से 31 जुलाई तक चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के नौवें चरण के दौरान राज्य भर में लड़कों और लड़कियों सहित 2470 बच्चों को बचाया है। पुलिस ने जारी एक बयान में बताया गया है साइबराबाद पुलिस दलों ने करीब 676 बच्चों को बचाया था।

ऑपरेशन मुस्कान लापता और तस्करी के शिकार बच्चों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए जुलाई महीने में आयोजित एक वार्षिक पहल है। इसका उद्देश्य लापता बच्चों का पता लगाना, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, सूक्ष्म उद्योग, भिक्षावृत्ति और तस्करी में लगे लोगों की पहचान करना और बाद में उन्हें बचाकर उनके परिवारों से मिलाना है।

तेलंगाना राज्य पुलिस ने सभी संबंधित विभागों के समन्वय से जुलाई महीने में ऑपरेशन मुस्कान और जनवरी के दौरान एक महीने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाती है। हाल ही में ‘ऑपरेशन मुस्कान- 9’ को टीमों के लिए नोडल एजेंसी, महिला सुरक्षा विंग की कड़ी निगरानी में एक से 31 जुलाई तक राज्य भर में क्रियान्वित किया गया था।

अभियान के दौरान, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, धार्मिक स्थानों, ट्रैफिक जंक्शनों, मैकेनिक की दुकानों, ईंट उद्योगों, निर्माण क्षेत्रों, दुकानों, चाय की दुकानों और फुटपाथों जैसे विभिन्न स्थानों से कमजोर बच्चों को बचाया गया।

***********************

 

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जम्‍मू-कश्‍मीर का युवक गिरफ्तार

जम्मू 02 Aug. (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक युवक को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नफरत को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। युवक की पहचान बनिहाल इलाके के माहूल गांव निवासी मुथैर अहमद डार के रूप में हुई है।

सूत्रों ने कहा, युवक के खिलाफ श्रीनगर के शेरगढ़ी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295 और 153-ए के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियों में उसे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए देखा और सुना गया था।

वीडियो में, युवक ने दावा किया कि उसने प्रतिष्ठित इस्लामी न्यायविद, संत और विद्वान शेख अब्दुल कादिर जिलानी, जिन्हें कश्मीर में ‘पीर दस्तगीर’ के नाम से जाना जाता है, का सपना देखा था।

युवक ने दावा किया कि संत ने उससे कहा था कि सबसे प्रतिष्ठित हजरतबल दरगाह सहित कश्मीर में सूफी संतों के सभी तीर्थस्थलों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए क्योंकि कथित तौर पर कश्मीरी मस्जिदों में जाने की बजाय इन तीर्थस्थलों पर अधिक जा रहे हैं।

ऐतिहासिक रूप से, कश्मीर विभिन्न धर्मों से परे स्थानीय संतों और सूफियों की शिक्षाओं के कारण सह-अस्तित्व और सहिष्णुता का उद्गम स्थल रहा है। कई स्थानीय इस्लामी विद्वानों और उपदेशकों ने युवक के सपने की सत्यता पर सवाल उठाया था। उनका कहना था कि यह दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठ फैलाया जा रहा है।

***************************

 

दो कार सवारों ने प्रॉपर्टी कारोबारी को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

गाजियाबाद 02 Aug. (एजेंसी): गाजियाबाद में मंगलवार देर रात दो कार सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ जमकर मारपीट की, उससे लूटपाट की और फरार हो गए। यह सारी घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कारोबारी एक गार्ड से हो रही बदतमीजी का विरोध कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के वेव सिटी सेक्टर-2 में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी अमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है की उनके साथ अतुल, विपुल, मुकुल समेत चार अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात मारपीट और लूटपाट की। उस समय वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक सिक्योरिटी गार्ड से रास्ता पूछने के बाद उससे अभद्रता कर रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका।

इसी बीच स्विफ्ट कार सवार चार लोग आए और बिना किसी बात के उन पर हमला कर दिया और गिराकर लात-घूंसे मारे। वे अमित की सोने की चेन तोड़कर भाग गए। कुछ ही देर बाद में स्कॉर्पियो कार सवार उनके और साथी आए और फिर से पिटाई करने लगे और गला दबाने लगे। इसी बीच वे हाथ से कड़ा निकालकर फरार हो गए। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

****************************

 

यमुना अथॉरिटी ने अब तक 2,925 कंपनियों को किए भूखंड आवंटित, 10 में उत्पादन शुरू

ग्रेटर नोएडा 02 Aug. (एजेंसी): यमुना प्राधिकरण ने आज तक कि अपने यहां औद्योगिक इकाइयों को आवंटित भूखंडों की स्थिति साफ करते हुए औद्योगिक इकाइयों के पंजीकरण और उनमें उत्‍पादन की स्थिति के आंकड़े जारी किए हैं।

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि अब तक अथॉरिटी ने कुल 2,925 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए हैं। इनमें से 1,525 को चेक लिस्ट जारी की जा चुकी है। जिससे आवंटी रजिस्ट्री के लिए तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 645 आवंटियों ने औद्योगिक भूखंडों की रजिस्ट्री भी करा ली है।

सीईओ ने बताया है कि अभी करीब 10 कंपनियों ने अपना उत्पादन शुरू कर दिया है और अगले छह महीने के 100 कंपनियों में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्‍य रखा गया है। ये सभी औद्योगिक इकाइयां यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 24, 24ए, 29, 32, 33 और सेक्टर 28 में हैं।

उन्‍होंने बताया कि आने वाले समय में और भी औद्योगिक इकाइयां यमुना अथॉरिटी में अपनी फैक्ट्री लगा सकें और लाखों लोगों को रोजगार मिल सके और साथ ही साथ हजारों करोड़ का निवेश आ सके इसके लिए भी यमुना अथॉरिटी लगातार जमीनों का अधिग्रहण करने में जुटी हुई है।

****************************

 

 

पांच-छह अगस्त को तमिलनाडु-पुड्डुचेरी के दौरे पर रहेंगी मुर्मू

चेन्नई 02 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच और छह अगस्त को तमिलनाडु और पुड्डुचेरी की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। मुर्मू पांच अगस्त की शाम चेन्नई पहुंचेंगी और यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। वह छह अगस्त यानी रविवार को मद्रास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, जिसके बाद वह केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के लिए रवाना हो जाएंगी।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि और मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के भी कलैवनार अरंगम में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में भाग लेने की उम्मीद है, जो मरीना समुद्र तट के सामने मद्रास विश्वविद्यालय परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रही है।

**************************

 

न्यूयॉर्क शहर में प्लास्टिक पर पाबंदी

न्यूयॉर्क ,01 अगस्त (एजेंसी)। अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहर न्यूयॉर्क में टेकआउट ऑर्डर में एकल-उपयोग प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दी गई है। लागू नए नियमों के तहत, शहर में रेस्तरां और डिलीवरी सेवाओं को टेकआउट और डिलीवरी ऑर्डर में प्लास्टिक के बर्तन, मसाला पैकेट, नैपकिन या अतिरिक्त कंटेनर प्रदान करने की अनुमति नहीं है, जब तक कि ग्राहक इनकी मांग न करें।

रेस्तरां अब ग्राहक के अनुरोध के बिना खुद प्लास्टिक के कंटेनर, चाकू और कांटे, मेयो के पैकेट, ड्रेसिंग, साथ ही केचप को शामिल नहीं करेंगे। प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से इस साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने स्किप द स्टफ कानून पर हस्ताक्षर किया था।

नियमों के लिए चेतावनी की अवधि अगले साल 30 जून को समाप्त हो जाएगी। फिर उल्लंघन के लिए जुर्माना जारी किया जाएगा। प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों को दंड का सामना करना पड़ेगा।

न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल की उपभोक्ता और श्रमिक सुरक्षा समिति द्वारा उद्धृत आंकड़ों के अनुसार, देश में हर साल 320 मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है, इसमें से 95 प्रतिशत एकल-उपयोग प्लास्टिक होता है और केवल 14 प्रतिशत का पुनर्चक्रण किया जाता है।

*****************************

 

अमेरिका में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल

सैन फ्रांसिस्को ,01 अगस्त (एजेंसी)।  अमेरिका के पश्चिमोत्तर राज्य वाशिंगटन के रेंटन म्यूनिसिपल हवाई अड्डे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार सुबह घटित हुई।

रेंटन रीजनल फायर अथॉरिटी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत एवं बचाव दल ने रनवे पर एक विमान को दो लोगों को उल्टा ले जाते हुए पाया। कर्मचारी एक व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे थे। वहीं, दूसरे व्यक्ति का इलाज किया गया और फिर उसे छोड़ दिया गया। विभाग ने कहा कि कर्मचारी ईंधन रिसाव का भी जांच कर रहे थे।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि बोइंग अग्निशमन विभाग और किंग काउंटी अग्निशमन तथा चिकित्सा दल भी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

*********************

 

नैतिक भ्रष्टाचार का कारण बताते हुए तालिबान ने संगीत वाद्ययंत्र जलाए

काबुल ,01 अगस्त (एजेंसी)। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के अधिकारियों ने हजारों डॉलर मूल्य के संगीत उपकरण जला दिए हैं। इसमें गिटार, हारमोनियम और तबला शामिल है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान का दावा है कि संगीत नैतिक भ्रष्टाचार का कारण बनता है। घटना 29 जुलाई को हेरात प्रांत में हुई।

सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों से पता चला कि एम्पलीफायरों और स्पीकरों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कई को विवाह स्थलों से जब्त किया गया था।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, तालिबान के सदाचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि संगीत से युवा भटक जाएंगे।

अफगानिस्तान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक के संस्थापक अहमद सरमस्त ने शासन के कार्यों की तुलना सांस्कृतिक नरसंहार और संगीत बर्बरता से की।

पुर्तगाल में रह रहे सरमस्त ने कहा, अफगानिस्तान के लोगों को कलात्मक स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया है, हेरात में संगीत वाद्ययंत्रों को जलाना तालिबान के नेतृत्व में अफगानिस्तान में हो रहे सांस्कृतिक नरसंहार का एक छोटा सा उदाहरण है।

अगस्त 2021 में काबुल के पतन के बाद से, तालिबान ने सार्वजनिक रूप से संगीत बजाने सहित कई प्रतिबंध लगाए हैं।
शासन ने उस समय एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर आग की तस्वीरें पोस्ट की थीं, लेकिन यह नहीं बताया था कि यह देश के किस हिस्से में लगी थी।

गौरतलब है कि जब 90 के दशक के मध्य से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में थे, तब सामाजिक समारोहों, टीवी और रेडियो पर सभी प्रकार के संगीत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आराम से पूरा होगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। संतान पक्ष से आपको सुख मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। किसी कार्य को पूरा करने में जीवनसाथी की सलाह काम आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लवमेट्स एक दूसरे की भावनाओं को महत्त्व देंगे।

*लकी रंग – काला

*लकी नंबर – 5

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपको अपना कार्य पूरा करने में माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। आप परिवार सहित डिनर का आनंद उठाएंगे। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। साथ ही किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएंगी, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभाएंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 3

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप अपना काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। आपको कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। आपको नकारात्मक विचारों से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए। माता की सेहत में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। लवमेट्स के रिश्तों में मजबूती आएगी। बच्चे घर पर ही अपने स्कूल का काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे।

*लकी रंग – ऑरेंज

*लकी नंबर – 8

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज माता-पिता अपने बच्चों के साथ घर पर ही समय बिताएंगे। बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। इस राशि के महिलाओं के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपको थोड़ा आलस्य महसूस होगा। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। कुछ जरूरी मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

*लकी रंग – सफेद

*लकी नंबर – 6

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपके पारिवारिक रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे। करियर में तरक्की के योग बन रहेहैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कई दिनों से चल रही किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। बिजनेस में आपको मुनाफा होने का योग बन रहा है। दाम्पत्य जीवन में ताल-मेल बना रहेगा। कुल मिलकर आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा।

*लकी रंग – ग्रे

*लकी नंबर – 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जाएगा। शादीशुदा लोगों के लिए आज कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे घर में उत्सव का माहौल बनेगा। कोई भी काम करते समय आपको अपना ध्यान एकत्र रखने की जरूरत है। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। छात्र ऑनलाइन कोई नई चीज सीखने का मन बनाएंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।

*लकी रंग – गुलाबी

*लकी नंबर – 7

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आपका ज्यादा समय सोसल साईट पर बीतेगा। साथ ही कुछ अच्छे दोस्त भी बनेंगे, जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तें बेहतर होंगे। आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। आप किसी काम को नए तरीके से करने की कोशिश करेंगे, जिसमे आपको सफलता भी मिलेगी।

*लकी रंग – लाल

*लकी नंबर – 2

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आएगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा। घर पर ही अलग-अलग पकवान का आनंद उठाएंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लवमेट्स के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। नौकरी पेशा लोगों की पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 6

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज परिवार के सदस्य में आपसी सौहार्द बढ़ेगा। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई बड़ा फैसला लेंगे। जिससे आपको लाभ भी होगा। किसी से बात करते समय अपनी भाषा पर संयम रखें। किसी से भी बिना वजह उलझने से बचें। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं। आपको कोई नया काम सीखने का अवसर प्राप्त होगा, इससे आपको लाभ भी होगा। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा।

*लकी रंग – काला

*लकी नंबर – 9

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप अपने बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं,उनके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आएगा। आपका कोई मित्र आपसे आर्थिक सहायता के लिए कह सकता है। सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। लवमेट्स को आज कोई खुशखबरी मिलने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 5

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। सोचे हुए कार्य आज समय रहते पूरा कर लेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। आप माता-पिता से अपने भविष्य के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा। सेहत के मामले में आप तंदरुस्त रहेंगे। दोस्तों से फ़ोन पर बात होगी, जिसमे किसी विषय की चर्चा करेंगे। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। कहीं निवेश करना चाहते हैं तो पहले उस विषय के जानकर लोगों से जानकारी ले लें।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपके कार्य समय से पूरे हो जाएंगे, जिससे आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आप अपने व्यापार को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे, जिसका फायदा भी होगा। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी। आप परिवार वालों के लिए समय निकालेंगे। उनकी सलाह आपके लिये महत्वपूर्ण रहेगी। आपका मन अध्यात्म की ओर लगेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।

*लकी रंग – पीच

*लकी नंबर – 4

****************************

 

मेवात के दंगों से मथुरा में अलर्ट, बॉर्डर पर चौकस हुईं निगाहें

*आईजी ने बॉर्डर के गांवों में फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च*

*ग्रामीणों के साथ की बैठक, खुफिया विभाग सक्रिय*

मथुरा  ,01 अगस्त (एजेंसी)। हरियाणा के नूंह मेवात क्षेत्र में सोमवार को हुई हिंसा के बाद हरियाणा के नूह मेवात क्षेत्र से सटे मथुरा के ग्रामीण इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ और तथ्यहीन पोस्ट नहीं करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

मथुरा के कोसीकला, बरसाना तथा गोवर्धन थाना क्षेत्र के बोर्ड के गावों में ग्रामीणों से लगातार संवाद किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय द्वारा पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हरियाणा राज्य में हुई हिंसा के दृष्टिगत चौकी गढी बरबारी ग्राम कामर थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत शांति सदभाव को सुदृढ़ रखने के लिए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान सभी से शांति सदभाव बनाए रखने व अफवाह न फैलाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।

कोसीकला थाने की मेवात से सटी पुलिस चौकी गढी बरबारी के अंतर्गत आने वाले गांवों में पीएसी के साथ सर्किल के थानों की पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। ब्रज चौरासी कोस के यात्रियों को पुलिस पीएसी निगरानी में यात्रा कराई जा रही है। वहीं  हरियाणा उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीमावर्ती गांव में खास चैकसी बरती जा रही है।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने कोटवन बॉर्डर का जायजा लिया और स्थिति के बारे में जानकारी ली। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में संभ्रांत नागरिकों के साथ बातचीत की जा रही है। मथुरा में पूरी तरह शांति है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। खुफिया तंत्र भी हर जानकारी जुटा रहा है।

सोशल मीडिया पर जोश दिखाया तो पड़ेगा भारी

आईजी दीपक कुमार बोले कि हमारा सभी लोगों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी पूरी जनपद और रेंज, स्टेट की सोशल मीडिया की टीम लगी हुई हैं। कोई भी व्यक्ति क्यों न हो अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाती है तो कडी और वैधानिक कार्यवाही करेंगे। यहां जो श्रद्धालु जा रहे हैं उनमें उत्साह उमंग है। उन्हें पूरी तरह से हम लोगों द्वार भी भरोसा दिया गया है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है।

मेवों के गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आईजी ने दीपक कुमार ने कहा कि मथुरा जनपद में भी मेवों के कुछ गांव हैं। इन गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। आईजी ने कहा कि हमारे मथुरा जनपद में इन लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। वहां पूजा स्थलों और अन्य जगहों के सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। ताकि किसी प्रकार की स्थिति बिगडऩे न पाए और हमें पूरा विश्वास है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसा हमने वार्तालाप किया है सभी समुदाय में, स्थिति शांतिपूर्ण थी वैसी ही रहेगी और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

वर्जन

हमारे मथुरा जनपद के पडोस में नूह में घटी घटना के क्रम में उत्तर प्रदेश की पुलिस और मथुरा की टीम कल से ही इस पूरे बॉर्डर के इलाके पर लगी हुई है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में एसएसपी के द्वारा अलग से फोर्स लगा दी गई है। जो भी मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देश है उनके क्रम में इस इलाके में जो बॉर्डर के हमारे थाने हैं सभी जगह लोगों के साथ मीटिंग की जा रही है। बॉर्डर के कामर गांव के ग्राम प्रधान और जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग की गई।
* दीपक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा

**************************

 

पॉश हाउसिंग सोसाइटी में गार्ड्स के साथ गाली-गलौज करते कैमरे में कैद हुई महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नोएडा 01 Aug. (एजेंसी): हाईराइज सोसायटी में गार्ड के साथ मारपीट, लड़ाई-झगडे़ के वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला सोसायटी के गेट पर गार्ड से लड़ती हुई दिखाई दे रही है और उसे गालियां भी दे रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

यह मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना इलाके के गार्डन गैलेरिया सोसाइटी का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला श्रेया केसरी गार्डन गैलेरिया सोसायटी के गार्ड्स से अभद्रता करती दिख रही हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए वादी की तहरीर पर सेक्टर-39 पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

वीडियो में महिला गेट पर मौजूद सभी गार्डों को गालियां दे रही है। यह कहती भी नजर आ रही है कि तुम सबको मार डालूंगी। तुम्हारा मर्डर कर दूंगी। नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया है कि महिला का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह गार्ड्स से बदतमीजी और गालियां देती दिखाई दे रही है। वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वादी की कंप्लेंट के मुताबिक मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

************************

 

पंजाब में बाढ़ के कारण प्रभावित हुई जल सप्लाई की 98 प्रतिशत स्कीमें फिर कार्यशील: ब्रम शंकर जिम्पा

चंडीगढ़ 01 Aug. (एजेंसी): जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने जानकारी दी है कि बाढ़ के कारण प्रभावित हुई गाँवों की 97.56 प्रतिशत जल सप्लाई स्कीमों की मुरम्मत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण दक्षिणी, उत्तरी और केंद्रीय जोन की 369 जल सप्लाई स्कीमें प्रभावित हुई थीं और इनमें से 360 स्कीमों की मुरम्मत कर दी गई हैं। सिर्फ़ 9 स्कीमें बाकी हैं जो जल्द चालू कर दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जुलाई के दूसरे हफ्ते जल सप्लाई स्कीमों की मुरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए के फंड जारी किये थे और निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों तक हर हाल में साफ़ पीने योग्य पानी पहुँचाया जाये। जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने भी विभाग के उच्च अधिकारियों और फील्ड स्टाफ के साथ मीटिंग करके हिदायत की थी कि बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले साफ़ पानी की कोई किल्लत न आने दी जाए।

काबिलेगौर है कि जो जल सप्लाई स्कीमें बाढ़ के कारण प्रभावित हुई थीं उन स्कीमों के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री की हिदायतों पर वैकल्पिक प्रबंधों के द्वारा साफ़ पानी की सप्लाई को यकीनी बनाया गया था और जिन इलाकों में पाईपों के द्वारा पानी नहीं पहुंच सकता था वहाँ अपेक्षित मात्रा में पानी के टैंकर भेजे गए थे।

जिम्पा ने बताया कि राजपुरा डिविज़न की 2 स्कीमें और जालंधर डिविज़न नंबर 3 की 7 स्कीमों समेत कुल 9 स्कीमों पर मुरम्मत का काम जारी है और जल्द ही यह स्कीमें भी कार्यशील हो जाएंगी। दोनों सर्कलों के अधिकारी और कर्मचारी इन की मुरम्मत के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं।

***********************

 

भाजपा के ज्ञानवापी और सपा के बौद्ध मठ पर बयान को मायावती ने बताया- सोची समझी साजिश

लखनऊ 01 Aug. (एजेंसी): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सपा के बौद्ध मठ को तोड़कर बद्रीनाथ मंदिर बनाने संबंधी बयान के बाद भाजपा का ज्ञानवापी प्रकरण पर बयान आया है।

कोर्ट में लंबित ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विवाद को बढ़ाने वाला यह बयान कहीं इन दोनों पार्टियों की सोची-समझी राजनीतिक साजिश का परिणाम तो नहीं। यह गंभीर व चिंतनीय है।

*************************

 

जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का महाघेराव आज

जयपुर 01 Aug. (एजेंसी): राजस्थान भाजपा पेपर लीक मामलों, भ्रष्टाचार और दलितों के खिलाफ अत्याचार को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ ‘महाघेराव’ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार को राज्य भाजपा कार्यालय के बाहर एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई थी, जहां दिग्गज नेता किसानों की जमीन की नीलामी, पेपर लीक मामले और राज्य में बलात्कार के बढ़ते मामलों के मुद्दे पर बोल रहे थे।

सी.पी. जोशी ने कहा,” कार्यकर्ता ‘गुंडा राज’, खराब कानून व्यवस्था की स्थिति और इस राज्य में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से सचिवालय घेराव के लिए निकलेंगे।” महाघेराव के लिए शहर भर में झंडे और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। साथ ही विरोध स्वरूप जगह-जगह लाल डायरियां प्रदर्शित की गईं।

कियोस्क बनाए गए हैं जहां भाजपा की टोपी, झंडे और काली पट्टियां उपलब्ध कराई गई हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा, ऑटो, रिक्शा और ट्रैक्टरों पर महाघेराव के स्टिकर लगाए गए हैं।

*************************

 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित 139.04 एकड़ जमीन प्रशासन को सौंपेगी सेना

श्रीनगर 01 Aug. (एजेंसी): एक महत्वपूर्ण सद्भावना संकेत के रूप में सेना ने श्रीनगर शहर के मध्य में स्थित 139.04 एकड़ रक्षा भूमि का कब्जा स्थानीय प्रशासन को सौंपने का फैसला किया है।

सद्भावना का संकेत नागरिक आबादी और सेना के बीच टकराव से बचने के लिए एक बड़ा कदम है, जो 50 वर्षों से लगातार जम्मू-कश्मीर सरकारों की एक प्रमुख मांग रही है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “टैटू ग्राउंड में 139.04 एकड़ रक्षा भूमि को पर्यटन और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा।”

“रक्षा मंत्रालय ने पर्यटन और अन्य को बढ़ावा देने के लिए टैटू ग्राउंड में स्थित 139.04 एकड़ की रक्षा भूमि को गृह मंत्रालय को हस्तांतरित करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार के माध्यम से गृह मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

“उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने राजभवन में हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की। रक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधित्व टैटू ग्राउंड गैरीसन के स्थानीय सैन्य प्राधिकरण और रक्षा संपदा अधिकारी कश्मीर सर्कल श्रीनगर के माध्यम से किया गया था। रक्षा मंत्रालय द्वारा 120 दिनों की अवधि के भीतर जमीन सौंप दी जाएगी।

“उपराज्यपाल ने एमओयू को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

“सहयोग के लिए सेना की सराहना करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन और सुरक्षा बल लोगों के कल्याण के लिए समर्पित हैं।

उपराज्यपाल ने कहा, “हम एमओयू की सभी शर्तों को पूरा करने के लिए ईमानदार और समर्पित प्रयास करेंगे और पर्यटन और अन्य संबंधित गतिविधियों को इस तरह विकसित करेंगे कि कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों को टैटू ग्राउंड सबसे आकर्षक स्थलों में से एक लगे।”

उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहीदों के सम्मान में चलाए जाने वाले ‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर, “लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी 15 कोर; उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मनदीप कुमार भंडारी; श्विजय कुमार, एडीजीपी कश्मीर विजय बिधूड़ी, संभागीय आयुक्त कश्मीर, सेना और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*******************************

 

अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त से होगी चर्चा, 10 को पीएम मोदी देंगे जवाब

नई दिल्ली 01 Aug. (एजेंसी): मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदन हंगामे से भर रहे हैं। इसी बीच मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय हो गई है। चर्चा 8 से 10 अगस्त तक चलेगी और 10 अगस्त को पीएम मोदी प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

राज्यसभा के चेयरमैन ओम बिरला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 8 दिनों से एक ही मुद्दे पर सदन में हंगामा हो रहा है और कार्यवाही नहीं चल पा रही है, मैंने कल फ्लोर लीडर्स के साथ एक बैठक की थी, जिसमें कहा था कि मणिपुर की घटना पर एक शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन के लिए ढाई घंटे का समय तय किया गया है, लेकिन सदन में हंगामे की वजह से यह चर्चा भी अधूरी रही है।

2014 में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी एक मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की थी, उस समय चेयरमैन ने रूलिंग दी थी यह मांग नियमों के तहत सही नहीं है।

**************************

 

हाफ पैंट पहनकर आए लुटेरों में बैंक में डाली डकैती, 1.16 करोड़ लूटे

वैशाली 01 Aug. (एजेंसी)-यहां लुटेरों ने एक्सिस बैंक की शाखा से 1.16 करोड़ रुपये लूट लिए। वारदात आज सुबह करीब 11.30 बजे हुई। लुटेरों की संख्या पांच थी और वे हाफ पैंट पहने हुए थे। वारदात लालगंज के तिनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हुई। बैंक लूट की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

लूट की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी एक्सिस बैंक की शाखा पहुंच गए हैं। बैंक का गेट बंदकर पुलिस वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

****************************

 

नीतीश कुमार को बड़ी राहत, जारी रहेगी जातीय जनगणना; रोक की सभी याचिकाओं को हाईकोर्ट ने किया खारिज

पटना 01 Aug. (एजेंसी): बिहार में जाति आधारित गणना का कार्य अब फिर से शुरू किया जाएगा। जातीय गणना से रोक हट गई है। पटना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जातीय गणना के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। अदालत के इस फैसले से नीतीश कुमार सरकार ने राहत की सांस ली। पटना उच्च न्यायालय ने 4 मई को जाति आधारित गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इस पर अस्थायी रोक लगाई थी। अब इस फैसले को पटना उच्च न्यायालय ने जायज ठहराया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल एनडीए की सरकार ने बिहार में जाति आधारित गणना कराने का फैसला लिया था। इसके बाद दो चरणों में गणना कराने का निर्णय लिया गया। इस साल जनवरी में इस कार्य के पहले चरण की शुरुआत की गई। जबकि, दूसरा चरण अप्रैल में शुरू हुआ। दूसरे चरण के दौरान पटना उच्च न्यायालय ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जाति आधारित गणना पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।

***********************

 

भारतीय सेना में ब्रिगेडियर और ब्रिगेडियर रैंक से ऊपर के अधिकारियों की यूनिफार्म हुई एक समान, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव

नई दिल्ली 01 Aug. (एजेंसी): भारतीय सेना के अधिकारियों की यूनिफार्म में नए बदलावों को मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के अंतर्गत 1 अगस्त से सेना में ब्रिगेडियर और ब्रिगेडियर से ऊपर के रैंक के सभी अधिकारी के लिए एक समान यूनिफॉर्म लागू की गई है। अभी तक विभिन्न सैन्य अधिकारी अपनी संबंधित रेजिमेंट को दर्शाने वाली अलग-अलग यूनिफॉर्म पहनते हैं।

अभी तक पैराशूट रेजिमेंट के अधिकारी मैरून रंग की टोपी पहनते हैं, जबकि पैदल सेना, बख्तरबंद कोर, लड़ाकू सहायता हथियारों और सेवाओं के अधिकारी हरे, काले और नीले रंग की टोपी पहनते हैं। इस नए बदलाव से सेना में विभिन्न रेजिमेंट और सर्विसेज व हथियारों को दर्शाने वाली अलग-अलग वर्दी और साज-सामान पहनने वाली प्रथा समाप्त हो गई है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि अब सैन्य अधिकारियों की टोपी, कंधे पर पहने जाने वाले बैज, वर्दी के कॉलर पर पहने जाने वाले जॉर्जेट पैचेज, बेल्ट और जूते एक जैसे होंगे।

सेना की यूनिफार्म में किए जा रहे इस महत्वपूर्ण बदलाव का अर्थ यह है कि ब्रिगेडियर पद पर पहुंचने के उपरांत पैरा अधिकारी अब मैरून रंग की टोपी नहीं पहनेंगे और न ही बख्तरबंद अधिकारी अपनी विशिष्ट बेल्ट पहनेंगे। हालांकि, अभी भी कर्नल रैंक और उससे नीचे के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक फ्लैग रैंक यानी ब्रिगेडियर और उनसे ऊपर के अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गॉर्जेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और एक समान हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इसके अलावा फ्लैग-रैंक के अधिकारी भी अब डोरी नहीं पहनेंगे।

गौरतलब है कि इसी वर्ष, महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली सेना के कमांडरों की बैठक आयोजित की गई थी। इसी दौरान विचार-विमर्श और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इस निर्णय में यह तर्क दिया गया है कि भारतीय सेना में इससे ब्रिगेडियर और उच्चतर रैंक वाले अधिकारी के लिए यह यूनिफार्म सेना के लोकाचार को दर्शाते हुए सभी वरिष्ठ रैंक के अधिकारियों के लिए एक सामान्य पहचान सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि विभिन्न प्रकार की वर्दी और साज-सज्जा का भारतीय सेना में संबंधित शस्त्रों, रेजिमेंटों और सेवाओं से विशिष्ट संबंध है।

वहीं, अधिकारियों का यह भी मानना है कि आर्म्स या रेजिमेंट या सर्विसेज के भीतर विशिष्ट पहचान के साथ यह पहचान जूनियर लीडरशिप और रैंक और फ़ाइल के लिए आवश्यक है, ताकि भाईचारा, एस्प्रिट डे कॉर्प्स और रेजिमेंटल लोकाचार को और मजबूत किया जा सके, जो कि सैनिकों की आधारशिला है। यूनिट या बटालियन स्तर पर, पहचान की एक अलग भावना एक ही रेजिमेंट में अधिकारियों और पुरुषों के बीच एक मजबूत बंधन को दर्शाती है।

हालांकि जब एक बार एक अधिकारी ब्रिगेडियर बन जाता है, तो वह वरिष्ठ अधिकारियों के सामान्य पूल में आ जाता है। उदाहरण के लिए, एक सामान्य अधिकारी या इंजीनियरों में से कोई वास्तव में एक इन्फैंट्री ब्रिगेड या एक डिवीजन को कमांड कर सकता है।

सेना ने पिछले साल अपने सभी जवानों के लिए नई डिजिटल प्रिंट वाली कॉम्बैट यूनिफॉर्म पेश की थी। इसमें पिछली शैली के विपरीत, शर्ट में कोई टकिंग नहीं है। पतलून में भी सिपाही की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जेब होती हैं। कपड़े के लिए चुनी गई सामग्री को हल्का लेकिन मजबूत, गर्मी और सर्दी दोनों के लिए उपयुक्त रखा गया है।

***************************

 

Exit mobile version