नई दिल्ली 02 Aug, (एजेंसी)-हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का मामला शीर्ष अदालत तक पहुंच गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में दायर य़ाचिका में सुनवाई हुई। यह याचिका रैली और भाषणों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की गई थी। कोर्ट ने सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई हिंसा या हेट स्पीच ना हो। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी का इस्तेमाल करें, जहां जरूरी हो वहां वीडियो रिकॉर्डिंग करें और फुटेज भी सुरक्षित रखें।
वकील सीयू सिंह ने सर्वोच्च अदालत से मांग की है कि वहां लगातार भड़काऊ भाषण हो रहे हैं, हमारी मांग है कि रैली, प्रदर्शन, भाषणों और सभाओं पर रोक लगाई जाए। अदालत ने पूछा कि कौन-सी रैली में भड़काऊ भाषण दिए गए हैं।
***************************