रिश्वतखोरी पर पंजाब विजिलेंस का एक्शन, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए माइनिंग विभाग का एक्सियन और एस.डी.ओ. गिरफ्तार

चंडीगढ़ ,31 अगस्त (एजेंसी)।  राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज माइनिंग विभाग के एक कार्यकारी इंजीनियर (एक्सियन) और एक उप मंडल अधिकारी (एस.डी.ओ.) को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। काबू किए गए मुलजि़मों की पहचान होशियारपुर में तैनात ऐक्सियन सरताज सिंह रंधावा और दसूहा के एस.डी.ओ. हरजिन्दर सिंह के रूप में हुई है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगराओं तहसील के गाँव ढोलन निवासी जसप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह रीगल एंटरप्राईजिज़ कंपनी में साइट कंट्रोलर के तौर पर काम करता है। कंपनी को मुकेरियाँ-तलवाड़ा रेलवे लाईन पर मिट्टी डालने का ठेका मिला था और कंपनी ने दसूहा तहसील के गाँव घगवाल से मिट्टी उठाने के लिए सम्बन्धित विभाग के पास सरकार द्वारा निर्धारित फीस 41,10,117 रुपए भी जमा करवा दिए थे।

इसके उपरांत उनके संज्ञान में आया कि जिस ज़मीन के लिए उन्होंने फीस अदा की है, वह ज़मीन वन विभाग की धारा 4 और 5 के अधीन आती है। कंपनी ने मार्च 2023 में रॉयलिटी तबदील करने के लिए आवेदन दिया था। शिकायतकर्ता अपने सीनियर जतिन्दर सिंह को साथ लेकर 20 जुलाई को उक्त ऐक्सियन और एस.डी.ओ को दफ़्तर में मिले। ऐक्सियन सरताज रंधावा ने कहा कि रॉयलिटी ट्रांसफर नहीं की जा सकती, परन्तु बार-बार विनती करने पर ऐक्सियन ने कहा कि इस सम्बन्धी एस.डी.ओ. हरजिन्दर सिंह उनके साथ बात करेगा।

शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि कुछ दिनों के उपरांत मुलजिम एस.डी.ओ. ने जतिन्दर सिंह को दसूहा स्थित अपने दफ़्तर बुलाया और बताया कि ऐक्सियन सरताज रंधावा ने रॉयलिटी ट्रांसफर करने के बदले 12 लाख रुपए की रिश्वत माँगी है। बाद में मुलजिम एस.डी.ओ. 8 लाख रुपए में राज़ी हो गया।

शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो यूनिट, होशियारपुर की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों मुलजिमों को सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी ऐक्सियन सरताज रंधावा और एस.डी.ओ. हरजिन्दर सिंह के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और आई.पी.सी की धारा 34 के अधीन थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में तारीख़ 31-08-2023 को एफ.आई.आर नं. 22 के अंतर्गत दर्ज की गई है। दोनों मुलजिमों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

********************************

 

राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर फिर से बोला हमला

*कहा – सरकार को पूरे मामले की जांच करानी चाहिए*

*गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी का भी लिया नाम*

नई दिल्ली ,31 अगस्त (एजेंसी)।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले गौतम अडानी पर फिर से बड़ा हमला बोला है। इस दौरान राहुल गांधी ने गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के नाम का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि पहला सवाल यह उठता है कि ये किसका पैसा है? ये अडानी का पैसा है या फिर किसी और का है? राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे के मास्टरमाइंड विनोद अडानी नामक एक सज्जन हैं, जो गौतम अडानी के भाई हैं। कहा कि पैसों की हेरा-फेरी में दो अन्य लोग भी शामिल हैं।

देश की सुरक्षा से जुड़ा है मामला

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। कहा कि वह पहले भी सवाल उठा चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले के पीछे एक सज्जन नासिर अली शाबान अहली और दूसरे एक चीनी नागरिक चांग चुंग है। राहुल गांधी ने कहा कि तमाम आरोपों और सबूतों के बाद भी भारत की जांच एजेंसियां गौतम अडानी से पूछताछ क्यों नहीं कर रही हैं? कहा कि इन दो विदेशी नागरिकों को उन कंपनियों में से एक के मूल्यांकन के साथ खेलने की परमीशन क्यों दी जा रही है।

खराब हो रही इमेज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कुछ दिनों के बाद जी-20 की बैठक होने वाली है। इस सम्मेलन में पूरी दुनिया के कई बड़े नेता और संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं। ऐसे में इस मामले में सरकार को अब जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। इससे पूरी दुनिया में भारत की तस्वीर खराब हो रही है। सरकार को इस पूरे मामले की जांच कराई चाहिए। वहीं जो सच हो उसे पूरे देश को बताना चाहिए।

****************************

 

केंद्रीय विद्यालयों की राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता

नई दिल्ली 31 Aug. (एजेंसी): संसद भवन परिसर में केंद्रीय विद्यालयों के लिए 33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2022-23 का पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाना है। संसदीय कार्य मंत्रालय के मुताबिक 1 सितंबर को संसद भवन में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के प्रथम स्थान प्राप्‍त करने वाले छात्र अपनी “युवा संसद” बैठक की प्रस्तुति देंगे।

संसदीय कार्य मंत्रालय कई वर्षों से केंद्रीय विद्यालयों के लिए युवा संसद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय विद्यालयों के लिए इस युवा संसद प्रतियोगिता की योजना के अंतर्गत इस श्रृंखला में 33वीं प्रतियोगिता का 2022-23 के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 क्षेत्रों में स्थित 150 केंद्रीय विद्यालयों में आयोजन किया गया था।

युवा संसद योजना का उद्देश्य युवा पीढ़ी में आत्म-अनुशासन, विविध विचारों के प्रति सहनशीलता, अपने विचारों की सही अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक जीवन शैली के अन्य गुणों को विकसित करना है।

संसदीय कार्य मंत्रालय के मुताबिक इसके अलावा, यह योजना छात्रों को संसद की प्रथाओं और प्रक्रियाओं, चर्चा तथा बहस की तकनीकों से भी परिचित कराती है। युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व करने की गुणवत्ता एवं प्रभावी विचारों की कला तथा कौशल का विकास करती है।

इस 33वीं प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्‍त करने पर केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश (जबलपुर क्षेत्र, दक्षिणी जोन) को “नेहरू रनिंग शील्ड” और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्‍त करने वाले चार विद्यालयों को मंडल विजेता ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्‍त करने के लिए 20 विद्यालयों को क्षेत्रीय विजेता ट्राफियां प्रदान की जाएंगी।

केंद्रीय विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार) संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा पुरस्कार प्रदान करेंगे।

*******************************

 

बड़ी सफलता: जम्मू-कश्मीर में 25 साल से अधिक समय से फरार आठ आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर 31 Aug. (एजेंसी): सीआईडी इनपुट की सहायता से महीनों तक चुपचाप काम करने वाले जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के जासूसों ने 27-31 वर्षों के बाद टाडा मामलों में फरार आठ आतंकवादियों को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा, “जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आज आठ फरार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है जो आतंकवाद और विघटनकारी गतिविधियों के गंभीर अपराधों में शामिल थे। ये लगभग तीन दशक पहले डोडा, जम्मू और कश्मीर जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज टाडा मामलों में शामिल थे। उनके खिलाफ जम्मू के टाडा कोर्ट में आरोप पत्र दायर किये गये थे।”

पुलिस के अनुसार, ये फरार आतंकवादी दशकों तक भूमिगत रहकर और कुछ समय तक अज्ञात रहकर कानून के चंगुल से भागने में कामयाब रहे और फिर अपने मूल या कुछ दूर के स्थानों पर सामान्य पारिवारिक जीवन जीने के लिए फिर से सामने आए। पुलिस ने कहा कि इनमें से कुछ आतंकवादी भगोड़े सरकारी सेवाएं और अनुबंध प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं, अन्य निजी व्यवसायों और यहां तक कि अदालत में काम करते हुए भी पाए गए।

पकड़े गए आठ भगोड़े आतंकवादियों में आदिल फारूक फरीदी, (वर्तमान में जेके बोस, जम्मू में तैनात सरकारी कर्मचारी), मोहम्मद इकबाल, मुजाहिद हुसैन उर्फ निसार अहमद, तारिक हुसैन, इश्तियाक अहमद देव उर्फ अजाज, अजाज अहमद उर्फ मोहम्मद, इकबाल, जमील अहमद उर्फ जुगनू उर्फ चिका खान और इशफाक अहमद (कोर्ट परिसर डोडा में राइटर के रूप में कार्यरत) शामिल हैं। पुलिस ने कहा, उपरोक्त भगोड़े आतंकवादियों के खिलाफ जारी वारंट के अनुपालन में उन्हें टाडा/पोटा अदालत जम्मू के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शून्य आतंकवाद हासिल करने के अपने बड़े उद्देश्य और जनादेश के अनुसरण में एसआईए ने कानून के तहत मुकदमे का सामना करने के लिए आतंकवाद से संबंधित मामलों के सभी भगोड़ों का पता लगाने और संबंधित अदालत के समक्ष पेश करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

एसआईए ने अब तक 327 टाडा/पोटा मामलों में 734 भगोड़ों (जम्मू में 317 और कश्मीर में 417) में से 369 (215-जम्मू और 154-कश्मीर) भगोड़ों का सत्यापन और पहचान की है। सत्यापित 369 भगोड़ों में से 127 का पता नहीं चला, 80 की मौत हो चुकी है और 45 पाकिस्तान/पीओके या दूसरे देशों में रह रहे हैं और 4 जेल में बंद हैं।

ये भगोड़े आतंकवादी कानून से बचने और इतने लंबे समय तक पता लगाए बिना अपने मूल स्थान पर सामान्य जीवन जीने में कैसे कामयाब रहे और बड़ी आपराधिक साजिश और उसके सांठगांठ के अन्य पहलुओं और अंदरूनी सूत्रों की भूमिका की भी एसआईए द्वारा जांच की जाएगी।

********************************

 

 

कैंसर मरीजों को बड़ी राहत: देशभर के 30 ESIC अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवाएं शुरू

नई दिल्ली 31 Aug. (एजेंसी): कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने देश भर में 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कैंसर के उपचार के लिए कीमोथेरेपी शुरू की है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को यहां ईएसआईसी मुख्यालय में निगम की 191वीं बैठक के दौरान देश भर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवाओं का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर यादव ने कहा कि यह अमृत काल में श्रम योगियों के सर्वांगीण कल्याण के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम है। इन-हाउस कीमोथेरेपी सेवाएं शुरू होने से बीमित कर्मचारी और उनके आश्रितों को कैंसर का बेहतर इलाज आसानी से मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने ईएसआईसी के डैशबोर्ड के साथ एक नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। डैशबोर्ड ईएसआईसी अस्पतालों में संसाधनों और बिस्तरों, चल रही निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति आदि की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करेगा।

यादव ने कहा कि निगम ने निर्णय लिया है कि ईएसआईसी अस्पतालों में कुशल चिकित्सा पेशेवरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ईएसआईसी चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता का आकलन करने के बाद नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक आठ मेडिकल कॉलेज, दो डेंटल कॉलेज, दो नर्सिंग कॉलेज और एक पैरा-मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं और चलाए जा रहे हैं।

बैठक में चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ चिकित्सा देखभाल सेवाओं, प्रशासन, वित्तीय मामलों में सुधार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया।

बैठक में 15 नए ईएसआई अस्पताल, 78 ईएसआई डिस्पेंसरी स्थापित करने, ईएसआईसी अस्पताल, बेलटोला, असम, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, केके नगर, चेन्नई, तमिलनाडु और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद, हरियाणा में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

*****************************

 

मोदी सरकार का हैरानीजनक कदम, 18 सितंबर से बुलाया संसद का विशेष सत्र

नई दिल्ली 31 Aug. (एजेंसी)-मोदी सरकार अगले महीने संसद का विशेष सत्र बुलाने जा रही है। यह सत्र 5 दिन चलेगा। इस बाबत केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ‘संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृत काल के दौरान संसद के इस विशेष सत्र में सार्थक चर्चा होने के आसार हैं।’ सूत्रों के मुताबिक, 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। बिल की वजह से स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है।

*************************

 

अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी, हिंडनबर्ग के बाद अब शेयरों में गड़बड़ी के लगे आरोप

ई दिल्ली  ,31 अगस्त (एजेंसी) । अडानी ग्रुप की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अब ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट की रिपोर्ट ने अडानी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी ने शेयरों के साथ गड़बड़ी की है।  रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीको से खुद अपने शेयर्स खरीद कर के स्टॉक एक्सचेंज में करोड़ों डॉलर का निवेश कर रखा है।

रिपोर्ट में कहा कि इसकी जांच में कम से कम दो मामले पाए गए जहां गुमनाम निवेशकों ने ऐसी ऑफश्योर स्ट्रक्चर के माध्यम से अडानी ग्रुप के स्टॉक खरीदा और बेचा। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि अरबपति जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड जैसे संस्थाओं द्वारा फंडिंग मिलती है। जॉर्ज सोरोस वही अरबपति हैं, जो समय-समय पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं।

बता दें, जनवरी महीने में अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग ने कहा था कि अडानी ग्रुप ने शेल कंपनियों के जरिए शेयरों में गड़बड़ी की है। इसके अलावा ऑडिट और कर्ज समेत कई अन्य मुद्दों पर भी समूह को घेरा था। अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को भ्रामक और बिना सबूत वाला बताया और कहा कि उसने हमेशा कानूनों का अनुपालन किया है।

************************************

 

बोपन्ना . एबडेन ने अमेरिकी ओपन में जीत के साथ आगाज किया

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (एजेंसी)। भारत क रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल वर्ग में क्रिस्टोफर ओकोनेल और अलेक्जेंडर वुकिच को सीधे सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन ने आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में 6 . 4, 6 . 2 से हराया ।

43 वर्ष के बोपन्ना और 35 वर्ष के एबडेन ने पांच में से तीन ब्रेक प्वाइंट भुनाये । दोनों विम्बलडन में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे थे ।

अमेरिकी ओपन 2010 उपविजेता बोपन्ना और एबडेन का सामना अब अमेरिका के अलेक्जेंडर कोवासेविच और निकोलस मोरेनो डि अलबोरान और कजाखस्तान के आंद्रेइ गोलुबेव और रूस के रोमन साफिउलिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

*******************************

 

जैकी श्रॉफ ने रक्षा बंधन पर अपने बेटे टाइगर और बेटी कृष्णा को याद किया

मुंबई 31 Aug. (एजेंसी): अभिनेता जैकी श्रॉफ ने रक्षा बंधन पर अपने बेटे टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ की यादों को याद करते हुए भाई और बहन के रूप में उनके अटूट बंधन को याद किया है, जिन्होंने हमेशा एक-दूसरे की रक्षा की है।

66 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की बचपन से लेकर आज तक की तस्वीरें पोस्ट की हैं। टाइगर और कृष्णा दोनों बड़े हो गए हैं, उनका रिश्ता अविश्‍वसनीय रूप से मजबूत बना हुआ है। जैकी श्रॉफ ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ”बचपन से हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करते रहे हैं। टाइगर और कृष्णा, मेरे दिल का गर्व और खुशी हैं।”

दोनों भाई-बहनों ने भी अपने पिता की कहानी साझा की और एक-दूसरे को ‘हैप्पी राखी’ (रक्षा बंधन) की शुभकामनाएं दीं। इस पोस्ट को टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ उनकी मां आयशा दत्त ने भी लाइक किया।

टाइगर और कृष्णा दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ खुश रहते हुए बस यूं ही घूमते हुए एक साथ देखा जाता है। ये दोनों भाई-बहन भी फिटनेस फ्रीक हैं। दोनों वर्कआउट करने का एक पारस्परिक जुनून साझा करते हैं।

**************************

 

विपक्षी दलों के महागठबंधन की अहम बैठक कल, शिअद को बुलावे की चर्चा ने गरमाई सियासत

नई दिल्ली 31 Aug, (एजेंसी)- कल मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन की तीसरी बैठक होनी है। इस बैठक से पहले आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए हैं।

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन में 26 दल से बढ़कर अब 28 दल हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम लोग (विपक्षी दल) भारत माता की रक्षा करने के लिए एक साथ आए हैं।’ वहीं शाम को सूत्रों ने जानकारी दी कि विपक्षी दलों की ओर से अकाली दल को भी I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है।

हालांकि इस खबर पर अकाली दल की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है, वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इसे अफवाह बताया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस कभी अकाली दल से गठबंधन नहीं करेगी। अकाली वाले खुद ये अफवाह फैला रहे हैं कि बीजेपी के सामने उनकी वैल्यू बढ़ जाए।

कल होने वाली बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व तमिलनाडु के सीएम स्टालिन 31 अगस्त को सुबह 11 बजे तक होटल पहुंचेंगे। इसी दिन दोपहर 4 बजे तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी चार्टर्ड फ्लाइट से एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर आएंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। दोपहर 3 से 4 बजे के करीब ही अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, महबूबा मुफ्ती और अखिलेश यादव भी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई पहुंचेंगे।

*****************************

 

रामबन में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, महिला व उसकी दो बेटियां जिंदा जलीं

जम्मू 31 Aug. (एजेंसी): जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में झोपड़ियों में आग लगने से महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि रामबन जिले के बिंगारा गांव में आग लगने की घटना में नजमा बेगम और उसकी दो बेटियों इकरा और असमा की मौके पर ही मौत हो गई,। पुलिस ने मृतकों की पहचान इब्राहिम की पत्नी नजमा बेगम (25), उनकी बेटियों बानो (2) और अस्मा बानो (6) के रूप में की है।

घायल इब्राहिम (35) और मिर्जा बेगम (55) को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में पांच झोपड़ियां नष्ट हो गईं।” उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उपराज्यपाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “रामबन के बिंगारा गांव में आग लगने की घटना में अमूल्‍य जिंदगियों के नुकसान से बहुत दुखी हूं।

शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।”

****************************

 

हिंदू-जैन धर्म की छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर न करें : हाईकोर्ट

भोपाल 31 Aug. (एजेंसी) : मध्य प्रदेश के दमोह हिजाब कांड के आरोपियों को हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। आरोपियों की रिहाई के लिए हाईकोर्ट ने शर्तें तय करते हुए कहा है कि अब स्कूल में किसी भी छात्र को कलावा-तिलक देखकर रोका नहीं जाएगा। स्कूल में किसी तरह की धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी। यहां केवल मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ही पुस्तकें पढाई जाएंगी।

मामला दमोह के गंगा जमना स्कूल का है। इस मामले में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की एकल पीठ में हुई। हाईकोर्ट ने आरोपी कर्मचारियों को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। इसमें आरोपी प्राचार्य अस्फ़ा शेख, शिक्षक अनस, अथर और भृत्य रुस्तम अली को शर्तों के साथ पाबंद किया है। इन्हें अल्टीमेटम दिया है कि ये लोग अपने जुर्म को फिर नहीं दोहराएंगे।

हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि स्कूल में अब किसी भी गैर इस्लामिक छात्र को धर्म विशेष की शिक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा और न ही किसी हिंदू या जैन धर्म को मानने वाले छात्र छात्राओं को हिजाब या संबंधित परंपरा को मानने के लिए मजबूर किया जाएगा। हाईकोर्ट ने आरोपियों को चेतावनी दी कि अगर स्कूल प्रबंधन दोबारा ऐसा करता है तो जमानत रद्द करने के साथ स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाएगी।

*****************************

 

I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले मुंबई एयरपोर्ट के बाहर लगे भगवा झंडे, लिखा- हिंदुत्व हमारी पहचान

मुंबई 31 Aug. (एजेंसी): लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। वहीं, भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक वीरवार को मुंबई में होने जा रही है।

I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने गुरुवार को मुंबई हवाई अड्डे के बाहर उद्धव की तस्वीरों के साथ भगवा झंडे लगाए। इस संबंध में भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम ने कहा कि हमने मुंबई हवाई अड्डे पर भगवा झंडे लगाए हैं। यह हमारी पहचान है।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। गठबंधन के बाकी साथी भी इस पर सहमत होंगे। बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन के 26 साझेदारों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को देश की वाणिज्यिक राजधानी में शुरू होगी।

**************************

 

बीच रास्ते में कार रोक ISRO वैज्ञानिक पर हमला, पुलिस कर रही मामले की जांच

बेंगलुरू 31 Aug. (एजेंसी) : ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक पर कथित तौर पर हमले का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का बताया जा रहा है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है और आरोपी की तलाश जारी है। खास बात है कि 23 अगस्त को ही चांद पर चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद इसरो को पूरे देश ने बधाइयां दी थीं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ की प्रोफाइल के अनुसार, आशीष लांबा इसरो में वैज्ञानिक हैं। उनके साथ यह घटना बेंगलुरु स्थित ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर निर्मित नए एचएएल अंडरपास के पास हुई है। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। खास बात है कि घटनास्थल से इसरो का दफ्तर कुछ ही दूरी पर था।

उन्होंने बताया, ‘कल इसरो दफ्तर के पास नवनिर्मित HAL अंडरपास के पास एक व्यक्ति बगैर हेलमेट लगाए लापरवाही से स्कूटी चलाकर मेरे सामने आ गया और मुझे अचानक ब्रेक लगाने पड़े।’ एक अन्य पोस्ट में लांबा ने जानकारी दी, ‘वह हमारी कार के पास आया और लड़ाई करना शुरू कर दिया। उसने दो बार मेरी कार पर लात मारी।’

**************************

 

भारत में फाइटर जेट इंजन बनाने का रास्ता साफ, US संसद ने डील को दी मंजूरी

नई दिल्ली 31 Aug. (एजेंसी) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अगले हफ्ते नई दिल्ली के दौरे पर आने से पहले अमेरिकी संसद ने भारत-अमेरिका फाइटर जेट इंजन डील को मंजूरी दे दी है। अब भारत में फाइटर जेट इंजन GE एफ-414 बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ये समझौता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और जीई एयरोस्पेस के बीच हुआ था, जिसमें फाइटर जेट इंजन की अभूतपूर्व तकनीक हस्तांतरण, भारत में जेट इंजन का निर्माण और लाइसेंसिंग की व्यवस्था शामिल है।

अमेरिकी संसद बिल्डिंग ‘कैपिटल हिल’ के घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, “विधायी पक्ष से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने भारत के साथ जीई जेट इंजन सौदे को मंजूरी दे दी है। सदन को इस डील पर आगे बढ़ाने के जो बाइडेन प्रशासन के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है। इससे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ अमेरिकी कंपनी के समझौते के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिसमें अभूतपूर्व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल है।” प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले ही इस बिक्री को मंजूरी दे दी गई थी लेकिन अमेरिकी नियमानुसार, विदेश विभाग ने 28 जुलाई को सदन और सीनेट की विदेश संबंध समिति को इस डील के बारे में सूचित किया था। संसद से पास होने के बाद अगर इस अधिसूचना के 30 दिनों तक कोई कांग्रेसी प्रतिनिधि या सीनेटर आपत्ति नहीं करता है, तो इसे सहमति माना जाता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले हफ्ते होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने नई दिल्ली आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बाइडेन की भारत यात्रा के दौरान, दोनों देशों द्वारा समझौते को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा करने की उम्मीद है। अमेरिकी संसद की प्रक्रिया की स्थिति की पुष्टि किए बिना, बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मैं अमेरिकी बैठकों की कोई भी हलचल के बारे में बताना नहीं चाहता। हम इस ऐतिहासिक समझौते पर आगे बढ़ने में सक्षम होने के लिए दोनों पक्षों की ओर से आवश्यक कदम उठाने की दिशा में काम कर रहे हैं और डील पर आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।”

उधर, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। विदेश विभाग ने कहा, “हमें वाणिज्यिक रक्षा व्यापार लाइसेंसिंग गतिविधियों के विवरण पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से प्रतिबंधित किया गया है।” बता दें कि 22 जून को, प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन डीसी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दिन, जहां व्यापक द्विपक्षीय वार्ता और राजकीय रात्रिभोज से पहले व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया, जीई एयरोस्पेस और एचएएल ने एफ-414 जेट इंजन का भारत में उत्पादन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ये इंजन भारत में निर्माणाधीन हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके2 के लिए निर्माण किए जाने हैं।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन अच्छा रहेगा। आज अचानक घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकते है, जिससे घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। इस राशि के बिल्डर्स को आज धनलाभ होगा साथ ही नया कॉन्ट्रेक्ट भी मिल सकता है। पहले से बनायी हुई सारी योजनाएं आज पूरी हो जाएंगी। आपको आज किसी दोस्त से सरप्राइज मिल सकता है। स्टूडेंट अपने करियर को लेकर अपने गुरु से परामर्श ले सकते हैं। शिक्षकों के लिए आज का दिन प्रमोशन दिलाने वाला होगा। माता-पिता का सहयोग मिलने से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 5

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। किसी जरूरी काम के पूरा होने पर बधाईयां देने के लिए लोगों का आवागमन लगा रहेगा। आज किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। जो आपकी निजी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है । आज दुश्मन आपसे दूरिया बनाकर रहेंगे। शाम तक घरेलू सामान खरीदनें के लिए मार्केट भी जा सकते हैं। जाते समय जेब में थोड़े ज्यादा पैसे लेकर जाएं क्योंकि आज खर्च बढ़ सकता है। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 4

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आगे बढऩे के लिए आज का दिन बेस्ट है। कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रूकावटें आज दूर हो जाएंगी । परिवार में आज सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। आज जीवनसाथी को कहीं बाहर घूमने ले जाने का वादा कर सकते हैं। बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। आज किसी अनजान पर भरोसा न करें। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा। शाम को परिवार के साथ के साथ बात-चित कर के किसी समस्या का समाधान निकालने में सफल होंगे।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 6

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आप के लिए अनुकूल रहेगा। ऑफिस में आज किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपके कंधे पर आ सकती है। आज सामने आई सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता अवश्य हाथ लगेगी। जीवनसाथी के साथ घर पर ही मूवी को देखने का प्लान बना सकते है, जिससे रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। आज अपनी काबीलियत से काम को सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। ड्राई क्लीनर्स का काम कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा फायदा होने वाला है । आज भाई से को मन पसंद उपहार मिलेगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे वो आसानी से पूरा हो जाएगा। आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। किसी काम को करने में आज जल्दबाजी करने से बचें । बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आज शाम को बच्चों के साथ पार्क में घूमने जाएंगे। दोस्तों की साहयता से कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हो, जिससे आपको दो गुना लाभ होगा। दोस्ती और मजबूत बनेगी। नन्हें मेहमान के आने से घर में पार्टी का आयोजन करेंगे। आज मेहमानों के आने से घर में चहल-पहल बनी रहेगी।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 3

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज तकदीर आपके साथ रहेगी। जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहें है वो आज किसी मदद से पूरा हो जाएगा। आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें। आज दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें। अगर आज पहले से ली हुई जमीन को बेचना चाह रहे हैं तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता है। इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढिय़ा है। करोबार से रिलेटेड यात्रा भी करनी पड़ सकती है।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन खुशियों भरा रहेगा। आज परिवारिक रिश्तों में मिठास आएगी। आज परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बन सकता है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लागों का आज मान-सम्मान बढ़ेगा। आज आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी । माता-पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताएंगे। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा। लवमेट्स आज किसी अच्छे रेस्ट्रोरेंट में लंच का प्लान बना सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 1

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। आज माता-पिता के साथ मंदिर में जाने का प्लान बना सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म होगी। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज सुनहरा मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढिय़ा रहेगा पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा सफलता आपको निश्चित प्राप्त होगी। दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। एक-दूसरे पर विश्वास बनाये रखें, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। बच्चे आज खेल कूद में व्यस्त रहेंगे।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए आज सफलता मिलना निश्चित है। जॉब की तलाश कर रहे लोगों की तलाश समाप्त होगी। आज घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा, परिवार सहित अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे। आपके व्यापार को कोई बड़ी डील मिल सकती है। आज सामाजिक कार्य के कारण सम्मानित किया जा सकता है। स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए ऑयली खाने से दूर रहें । इस राशि के कर्मचारियों के लिए आज दिन अच्छा है। ऑफिस के किसी काम में आ रही रूकावट आज खत्म हो जाएंगी।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 9

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। लॉ कर कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है, किसी बड़े वकील के यहां इन्टर्न करने का मौका मिलेगा। पेरेंट्स आज बच्चों की जरूरत का सामान खरीदने मार्केट जाएंगे। जीवनसाथी आपसे किया कोई वादा आज पूरा करेंगे, जिससे पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता रहेगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलेगा। लवमेट्स एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करें।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 4

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

अगर आप नौकरी कर रहें तो आज ट्रांसफर किसी ऐसे स्थान पर हो सकता है, जहां से अप-एण्ड-डाउन करने में आसानी होगी। पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका समय परिवार के साथ बीतेगा 7 साथ ही कहीं बाहर घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। आज कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है । घर में सुख-शांति बनी रहेगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, देर तक बात करेंगे। छात्र आज कोई कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बनाएंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 1

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज दिन बहुत अच्छा रहेगा। सड़क पर चलते समय आप सतर्क रहें। इस राशि छात्रों के लिए आज का दिन अच्?छा है उनकी पढ़ाई में आ रही समस्याएं दूर होगी। नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन बढिय़ा है । समाजहित में पहले किए गए किसी कार्य के लिए आज आपको सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आज काफी हद तक राहत मिलने के आसार हैं। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। कहीं रुका हुआ पैसा अचानक वापस मिलेगा।

* शुभ रंग-सिल्वर

* शुभ अंक- 6

*********************************

 

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती एक्शन ड्रामा और म्यूजिकल फिल्म -‘चट्टान’ 22 सितंबर को रिलीज होगी 

31.08.2023  –   1990 के बैकड्रॉप पर एक घटित मार्मिक घटनाक्रम पर आधारित एक्शन युक्त म्यूजिकल फिल्म ‘चट्टान’ की वजह से लेखक निर्देशक सुदीप डी.मुखर्जी इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। 90 का दशक हिंदी सिनेमा का स्वर्णिम दौर रहा है। लव स्टोरी, प्रतिशोध,भावप्रवण या फिर म्यूजिकल सिनेमा हो…उस दौर की फ़िल्में ऑडियंस और सिनेमाई जगत में सर चढ़कर बोलती थी। यही वजह है कि बदलते प्रतिमानों के बीच आज भी कुछेक संवेनशील और सजक फ़िल्मकार 90 की फिल्मों का मोह छोड़ नहीं पाते…स्टोरी अप्रोच, स्क्रिप्ट एंगल और डायलॉग्स का नज़रिया और तकनीकी  क्रांति के बीच भी उनमें वैसे ही कलेवर की फ़िल्में बनाने की चाह बरकरार है।

उन्हीं फिल्मकारों में से एक हैं सुदीप डी.मुखर्जी। 90 दशक के सिनेमा में रचे बसे अपनी आँखों में वैसा ही नेचुरल सिनेमा बनाने की सोच रखते हैं फ़िल्मकार सुदीप डी.मुखर्जी। तभी तो जब उन्होंने रंजन कुमार सिंह, लेख टंडन और प्रकाश मेहरा जैसे फिल्मकारों से डायरेक्शन की विधिवत ट्रेनिंग लेकर स्वतंत्र रूप से निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म का बीड़ा उठाया तो फिल्म का प्रारूप 90 के सिनेमा को ही चुना। प्रतिफल स्वरूप  रियल स्टोरी के साथ ‘चट्टान’ का निर्माणकार्य मुक़म्मल किया।

एक कर्तव्यनिष्ठ जांबाज़ पुलिस अफसर और उसके परिवार को सच्चाई और अपने फर्ज़ के खातिर सिस्टम के खिलाफ जाकर कितना संघर्ष करना पड़ता है किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ इस टकराव में उसे क्या कुछ गंवाना पड़ता है। इन्हीं सब बातों का खुलासा बड़े ही कलात्मक ढंग से स्क्रीन पर फिल्मकार सुदीप डी.मुखर्जी ने किया है।

उनके दिलो दिमाग में यह विजन आईने की तरह साफ रहा कि स्क्रिप्ट के अनुसार सभी किरदार सहज और स्वाभाविक लगे। मध्य प्रदेश के कस्बे देवपुर के पुलिस थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत सिंह के रोल के लिए उन्होंने कई अभिनेताओं से संपर्क किये उन्हें एक  ऐसा अभिनेता उस जांबाज़ इंस्पेक्टर के रुप मे चाहिए था जो कि समाज के लिए खतरा बने डॉन और उनकी गैंग के खिलाफ शंखनाद करे,बिना किसी समझौते के और वो भी अपनी पत्नी परिवार के दायित्व के साथ…..इस अहम रोल के लिए हिंदी, गुजराती, राजस्थानी, मलयालम, तामिल फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवा चुके जीत उपेंद्र का चयन किया।

परिवारिक जवाबदेही सँभालने के साथ अपने जांबाज़ इंस्पेक्टर पति के साथ उसकी नौकरी और फ़र्ज़ निभाने में बराबर की साझेदारी करने वाली पत्नी रजनी की मुख्य भूमिका में ‘तहकीकात’, ‘अधिकार’, ‘साँस’, ‘आशीर्वाद’, ‘बंधन’, ‘सिसकी’, ‘आहट’, ‘शांति’, ‘मोहनदास बी.ए.एल.एल.बी’ जैसे कई सफल धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग की धाक जमा चुकी अभिनेत्री राजनिका गांगुली को अनुबंधित किया। जिन्होंने एम.पी.की टिपिकल गर्भवती पत्नी दिखने के लिए 20 किलो अपना वजन बढ़ाया और अपने रोल के साथ न्याय किया। ‘चट्टान’ ‘का सबसे चैलेंजिंग रोल है गलत सलत काले धंधों में लिप्त डॉन मुन्ना भाई का…जिसका कदम कदम पर इसंपेक्टर रंजीत से टकराव होता है।

इस रोल में बहुत शेड्स हैं, वह धाकड़ पर्सनॅलिटी का मालिक तो है ही साथ ही कूटनीति के बल पर अपने काम निकलवाने में भी माहिर है। इस फुल फलेश विलन का रोल 300 से भी अधिक फ़िल्में कर चुके तेज सप्रू को सौंपा है l वह पहली बार चट्टान में स्वतंत्र रूप से खलनायक बने हैं l उन्होंने अपना किरदार बेहतर निभाया है l ‘चट्टान’ में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार का चरित्र भी काफी महत्वपूर्ण है इसका पूरा मैनरिज़्म, इंस्पेक्टर रंजीत के साथ सहयोगी अपने सिद्धांतों पर काम करने वाले पुलिस सहकर्मी का है।

इस किरदार को आत्मसात किया है ‘कयामत से कयामत तक’, ‘शिवा’, ‘पापी’, ‘जो जीता वही सिंकदर’, ‘नरसिम्हा’, ‘बेटा’, ‘दिल’ आदि 400 फिल्मों में विलन का किरदार करने वाले अभिनेता ब्रिज गोपाल ने…उनके लिए भी यह रोल चुनौतीपूर्ण रहा। अपने पूरे कैरियर में ब्रिज गोपाल ने पहली बार पोजेटिव रोल किया है। रंजीत की मुन्नाभाई के हाथों मारे जाने के बाद एक मात्र शेष रहे अजय कुमार और उसकी पत्नी की भुमिका इस कहानी का अहम हिस्सा है। उन दृश्यों में ब्रिज गोपाल का अभिनय देखते ही बनता है।

90  के स्टाइल का म्यूजिक :

चट्टान में नृत्य निर्देशन, संपादन, लेखन और निर्देशन के अतिरिक्त सुदीप डी मुखर्जी ने गीतकर और संगीतकार की भी जिम्मेदारी का निर्वाह कुशलता से किया है। उन्होंने सांग्स राइटिंग सिचुएशनल,मीनिंगफुल और म्यूजिक अरेंजमेंट इंटीलीयूड, सिंगर्स की वॉइस क्वालिटी बिलकुल 90 के एरा की रखी है कुमार सानू, प्रिया  भट्टाचार्य, देवाशीष दासगुप्ता, प्रीथा मजुमदार, आबिद जमाल और अनन्या बासु ने गायिकी का बेहतरीन रंग जमाया है।

नयनाभिराम लोकेशंस :

बहुचर्चित एक्शन ड्रामा म्यूजिकल फिल्म ‘चट्टान’ का सबल पक्ष इसके नयनाभिराम बेहद खूबसूरत लोकेशंस हैं कालिकापुर राजबाड़ी, आमार कुटीर,आदुरिया फारेस्ट, बोलपुर शांति निकेतन (पश्चिमबंगाल),बृन्द्रावन गार्डन,कावेरी नदी वशिन मैसूर (कर्नाटक ), सूचक बंगला,सुतार वाड़ी, बी .बी.हाउस,बलबंत विला

( मढ इस लैंड),फिल्म सिटी (मुंबई ), संक्रमण चम्पक स्टूडियो (मुंबई)।

नृत्य निर्देशन गीत, संगीत ,संपादन कथा पटकथा-संवाद और निर्देशक  सुदीप डी.मुखर्जी, छायांकन : राजेश कनोजिया, कार्यकारी निर्माता के.वी. गुरु प्रसाद, एक्शन: हीरा यादव, बैक ग्राउंड म्यूजिक: कमल सिंह भुनावत।

एन .एन.गांगुली और बेला गांगुली द्वारा प्रस्तुत सर्वमंगला इंटरनेशनल और के.बी.इंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वाधान में फिल्म निर्मात्री रजनिका गांगुली द्वारा सेवन स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘चट्टान’ 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

राहुल गांधी न तो किसी को डराते हैं और न ही किसी चीज से डरते हैं : खडग़े

मैसूर ,30 अगस्त (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी न तो किसी को डराते हैं और न ही किसी चीज से डरते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष यहां 1.10 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये का भत्ता हस्तांतरित करने के लिए डिजिटल बटन दबाकर गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने के बाद एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा।

खडग़े ने कांग्रेस पार्टी के योगदान पर सवाल उठाने के लिए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान साक्षरता दर 14 प्रतिशत से बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई है। वे हमारे कार्यक्रमों को हाईजैक कर लेते हैं, उन्हें दोबारा दोहराते हैं और उन पर अपना प्रोजेक्ट होने का दावा करते हैं। एससी और एसटी में शिक्षा का स्तर 7 फीसदी था. हमने इसे बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया है। 1947 से पहले दो लाख प्राथमिक विद्यालय थे, अब वे आठ लाख हैं।

खडग़े ने कहा, सोनिया गांधी खाद्य सुरक्षा अधिनियम लेकर आईं। हम गरीबों के लिए योजनाएं लाए हैं। वे (भाजपा) केवल अमीरों के लिए योजनाएं लाते हैं। हम अगर पीएम मोदी का नाम ले लेते हैं, तो वे केस दर्ज करा देते हैं। जब राहुल गांधी ने उनका नाम लिया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। राहुल गांधी न तो किसी को डराते हैं और न ही किसी चीज से डरते हैं। उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की और उस दौरान हर तबके के लोगों से बात की थी। किस राष्ट्रीय नेता ने ऐसा किया है?

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि कर्नाटक में 1.26 करोड़ परिवार हैं। इन परिवारों की महिला मुखियाओं को आज 2,000 रुपये दिए गए। भारत का कोई भी राज्य इतने बड़े पैमाने पर संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आया है। 11 जून को शक्ति परियोजना लागू की गई और पूरे राज्य में 4 करोड़ से अधिक महिलाएं राज्य सरकार के स्वामित्व वाली बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ ले रही हैं। इससे पहले अन्न भाग्य योजना 10 जुलाई को लागू की गई थी। हालांकि केंद्र सरकार ने चावल उपलब्ध नहीं कराया, ऐसे में चावल की खरीद के लिए परिवारों को 170 रुपये दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह ज्योति योजना के तहत 1.56 करोड़ लाभार्थियों के परिवारों को बिजली के उपयोग का शून्य बिल दिया जाता है। प्रधानमंत्री ने खुद दावा किया था कि इन योजनाओं को लागू करने से राज्य दिवालिया हो जाएगा। अब गृह लक्ष्मी योजना लागू हो गई है। बेरोजगार युवाओं के लिए युवा निधि कार्यक्रम दिसंबर या जनवरी तक शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, आवास और ग्रामीण विकास के लिए धनराशि रखी जाती है और साथ ही गारंटी योजनाएं लागू की जाती हैं। इन पर हर साल 56,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा, हमने साबित कर दिया है कि हमारी सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए है।
उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत के साथ ही दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के स्वर्ण युग की शुरुआत हो गई है। पूरे देश में परिवर्तन की लहर है।

उन्होंने कहा, हमने सत्ता में आने के बाद 100 दिनों में चार गारंटी योजनाएं लागू की हैं। इस तरह, हमने कर्नाटक मॉडल को देश के सामने पेश किया है। हमने वह किया है जो इस देश में कभी नहीं किया गया।

********************************

 

‘पुष्पा: द राइज़’ की वैश्विक सफलता के बाद आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ में भी नज़र आएंगे 

30.08.2023  –  आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज़’ की वैश्विक सफलता के साथ देश के गौरव को विश्व स्तर पर पहुंचाया है। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में  शानदार जीत ने अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाला पहला तेलुगु अभिनेता बना दिया है।

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘इंस्टाग्राम ग्लोबल’ ने ‘पुष्पा: द राइज’ की विश्वव्यापी कवरेज के लिए आइकन स्टार अल्लू अर्जुन के दरवाजे पर कदम रखा है। यह असल में अल्लू अर्जुन के वैश्विक स्टारडम का सबूत है, जिसने इंस्टाग्राम ग्लोबल को ‘पुष्पा 2: द रूल’ की दुनिया की पहली झलक दिखाने के लिए आमंत्रित किया है।

जैसे ही इंस्टाग्राम ग्लोबल की टीम अल्लू अर्जुन के घर पहुँची अल्लू अर्जुन ने उन्हें अपने वर्कप्लेस की जगह को कवर करते हुए अपने सुंदर घर का दौरा कराया, जहां उन्होंने घर पर अपनी रूटीन की झलक दी, वहीं उन्होंने परिवार के महत्व और अपने काम की तरफ अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से अपने प्रशंसकों और दर्शकों का मनोरंजन करने की अपनी इच्छा जाहिर की।

इंस्टाग्राम ग्लोबल द्वारा जारी ‘पुष्पा 2 द रूल’ की पहली झलक दिखाने वाले वीडियो ने दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय उपहार के रूप में सामने आया है और इसने वास्तविक में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ावा दिया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

BharatPe के चीफ बिजनेस ऑफिसर ध्रुव बहल ने दिया इस्तीफा, अश्नीर ने किया कटाक्ष

नई दिल्ली 30 Aug. (एजेंसी): भारतपे के पूर्व सीओओ ध्रुव धनराज बहल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें हाल ही में कंपनी के मर्चेंट लेंडिंग डिवीजन के लिए मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हम यह पुष्टि करना चाहेंगे कि ध्रुव धनराज बहल अपनी उद्यमशीलता के जुनून को आगे बढ़ाने के लिए भारतपे से हट रहे हैं। वह संगठन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है। हम भारतपे में उनके योगदान के लिए उनका आभार जताते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अश्नीर ग्रोवर ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में ध्रुव धनराज बहल के बाहर निकलने पर कटाक्ष किया। हरियाणवी भाषा में ग्रोवर ने कहा, ‘ताऊ, आप यह टास्क पूरा नहीं कर सकते। आपके व्यवहार करने का तरीका चौधरी (मजबूत आदमी) जैसा है। आपके बच्चे भी घटनास्थल से भाग गए हैं इसलिए आप अभी वापस जाओ।’

दूसरी तरफ कंपनी ने कहा है कि अपने व्यापारी ऋण संचालन को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम में, भारतपे ने हाल ही में मुंबई की ट्रिलियन लोन, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

भारतपे में एक अनुभवी नेतृत्व टीम के कुशल मार्गदर्शन में, पिछले एक साल के दौरान व्यापारी ऋण व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कंपनी ने एक बयान में आगे कहा कि भारतपे के पास एक मजबूत आंतरिक टीम है जो आने वाले समय में भी विकास को गति देना जारी रखेगी।

***************************

 

शाहरुख खान पहुंचे मां वैष्णो देवी के दरबार

जम्मू  30 Aug. (एजेंसी)-बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अधिकारियों के अनुसार, अभिनेता ने कटरा पहुंचने के बाद पवित्र गुफा में दर्शन किए और फिर नए ताराकोट मार्ग से भवन की ओर रवाना हुए। अभिनेता को भवन में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया, जिसमें वह अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में दिखे। वह सफेद टीशर्ट के ऊपर नीले रंग की हुडी पहने हुए थे और अपने चेहरे को हुडी की कैप और मास्क से ढके हुए थे।

रुपहले पर्दे पर ‘जवान’ 07 सितंबर को रिलीज होगी। श्री खान ने पिछले वर्ष दिसंबर में अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले भी वैष्णो देवी के दर्शन किए थे।

शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। शाहरुख के फैन पेज ने ये वीडियो शेयर किया है। एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए, एक ही दिल है खान साहब, कितनी बार जीतोगे।’

*****************************

 

मायावती ने गठबंधन में शामिल होने से किया इनकार, बोलीं नो फेक न्यूज प्लीज़

लखनऊ 30 Aug. (एजेंसी): बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर सत्तारूढ़ दल एनडीए या फिर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने से मना किया है। साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि नो फेक न्यूज प्लीज़।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से लिखा कि एनडीए व इंडिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़।

उन्होंने आगे लिखा कि बीएसपी, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनकेे गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए।

मायावती ने कहा कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, इससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे?

**************************

 

Chandrayaan-3 की डिजाइन का दावा करने वाला शख्स गिरफ्तार

सूरत 30 Aug. (एजेंसी): इसरो के चंद्रयान -3 मिशन के लैंडर के डिजाइन बनाने का दावा करने मितुल त्रिवेदी को सूरत सिटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, त्रिवेदी के दावों को इसरो के अधिकारियों ने खारिज कर दिया है, इसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई। त्रिवेदी ने हाल ही में चंद्रयान -3 के लैंडर के डिजाइन के पीछे एक प्रमुख व्यक्ति होने के अपने दावे को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया, उन्होंने दावा किया कि इनोवेशन ने लैंडिंग पर धूल के बिखरने को रोका।

पुलिस ने शुरू में त्रिवेदी को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था, लेकिन अपने दावों को साबित करने में असमर्थता के चलते मामला क्राइम ब्रांच ने देखा। वहीं बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय ने अंतरिक्ष एजेंसी के साथ उसके इस दावे का खंडन किया। पुलिस ने त्रिवेदी की क्वालिफिकेशन की जांच की।

उनके दावे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशन में एकेडमिक के दावों तक विस्तारित हुए, इनमें क्वांटम फिजिक्स के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और एंथ्रोपोलॉजी और वेदांत के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं, जिसका समापन पीएचडी में हुआ। त्रिवेदी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में सदस्यता और 45 प्राचीन भाषाओं को पढ़ने में असाधारण दक्षता का भी दावा किया था।

बाद में उन्हें सूरत पुलिस की स्पेशल ब्रांच के डीसीपी हेतल पटेल ने तलब किया। अधिकारियों ने उनके दावे के समर्थन में दस्तावेजों का अनुरोध किया था, जिसे पूरा करने में त्रिवेदी विफल रहे। यह पहली बार नहीं है जब त्रिवेदी ने असाधारण दावे किए हैं। इससे पहले उन्होंने दक्षिण गुजरात के ओलपाड के पास समुद्र में द्वारिका नाम की एक स्वर्ण नगरी के अस्तित्व पर दावा किया था।

****************************

 

जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बना दिया जाएगा, 31 अगस्त को विस्तृत बयान देगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली 30 Aug. (एजेंसी): उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की किस समय सीमा के बारे में सोचता है, इसके बारे में उसे आधिकारिक तौर पर अवगत कराए।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की संविधान पीठ ने अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल से कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाने के लिए कोई समय सीमा है तो वे केंद्र से निर्देश प्राप्त कर शीर्ष अदालत को अवगत काराएं।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मुद्दे पर उच्चतम स्तर पर निर्देश प्राप्त करने के बाद अपना रुख स्पष्ट करने के लिए 31 अगस्त तक का समय मांगा। उन्होंने कहा कि वह 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की केंद्र शासित प्रदेश की स्थिति के भविष्य पर एक विस्तृत बयान देंगे। संविधान पीठ अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बचाव में सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनने के बाद उनसे केंद्र सरकार का जम्मू कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में आधिकारिक बयान देने को कहा।

शीर्ष अदालत ने केंद्र से सवाल किया, क्या संसद के पास मौजूदा भारतीय राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने की शक्ति है।

इस पर मेहता ने जवाब दिया कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा, “जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तो जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बना दिया जाएगा।”

सॉलिसिटर जनरल ने संविधान पीठ को बताया कि सदन (सांसद) में भी एक बयान दिया गया है और प्रयास किए जा रहे हैं। ‘एक बार प्रयास सफल हो जाएं और स्थिति सामान्य हो जाए तो हम इस ( राज्य बनाने) पर विचार करेंगे।’

मेहता ने कहा, हम हमेशा राष्ट्रीय एकता के पक्ष में हैं। मैं चुनाव और राजनीति की बात नहीं करूंगा। मैं राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर बात करूंगा। इसमें लोगों की भलाई का ध्यान रखा जा रहा है।

इस पर पीठ ने कानून अधिकारी से कहा कि लोकतंत्र की बहाली भी महत्वपूर्ण है।

पीठ ने कहा, लोकतंत्र की बहाली भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हमारे पास ऐसी स्थिति नहीं हो सकती, जहां …कुप्रबंधन (अव्यवस्था) हो।

मेहता ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के 5 अगस्त 2019 के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि 2020 में दशकों में पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव हुए और कोई हड़ताल, कोई पथराव, कोई कर्फ्यू नहीं लगाना पड़ा।

उन्होंने विकास कार्यों का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत को बताया, नए होटल बनाए जा रहे हैं। फैसले (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने) से सभी को फायदा हुआ है।

सॉलिसिटर जनरल ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में पुनर्गठित करना उसी पैटर्न का पालन करता है, जैसा 1966 में सरकार ने पंजाब को विभाजित करके हरियाणा और चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश बनाने के लिए अपनाया था, जब यह राष्ट्रपति शासन के अधीन था।

*****************************

 

Exit mobile version