प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति सुजीत पाटकर के खिलाफ धनशोधन के मामले में की छापेमारी

Enforcement Directorate raids against industrialist Sujit Patkar in money laundering case

*ईडी की बड़ी कार्रवाई*

मुंबई,21 जून (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उद्योगपति सुजीत पाटकर के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में बुधवार को मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटकर और उसके तीन सहयोगियों ने महामारी के दौरान कोविड-19 क्षेत्र अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के ठेके कथित रूप से फर्जी तरीके से हासिल किए थे.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन के ठेकों के संबंध में बीएमसी के कुछ अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव जायसवाल सहित अन्य लोगों के परिसरों पर ये छापेमारी की जा रही है. यहां आजाद मैदान थाने में लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी, पाटकर और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ पिछले साल अगस्त में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था.

मिली जानकारी के मुताबित प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धनशोधन के पहलू से जांच के लिए मामला दर्ज किया था. बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के ठेके देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में इस साल जनवरी में ईडी के सामने पेश हुए थे. सुजीत पाटकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के करीबी माने जाते हैं.

******************************

 

भारत की पहल पर दुनिया 21 जून को मनाती है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

On the initiative of India, the world celebrates International Yoga Day on June 21.

नयी दिल्ली,21 जून (एजेंसी)। 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. अन्य तमाम घटनाओं के अलावा 21 जून की तारीख 2015 में पहले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इतिहास में दर्ज हुई जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए.

भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सभी बढ़ चढ़कर शिरकत करते हैं. 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया. देश दुनिया के इतिहास में 21 जून की तारीख पर अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1756 : जॉन जेड हॉलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी के बंगाल के नवाब सिराजउद्दौला के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद 146 अंग्रेजों को एक कमरे में बंद किया गया. उनमें से 123 की मौत.

1862 : ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बने.

1898 : अमेरिका ने स्पेन को हराकर गुआम पर कब्जा किया.

1933 : भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का जन्म.

1948 : सी. राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बने। वह देश के अंतिम गवर्नर जनरल थे.

1975 : वेस्टइंडीज ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता.

1991 : पी.वी. नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनें.

2001 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने आतंकवाद निरोधक क़ानून बहाल किया.

2003 : जेके रोलिंग की पांचवी किताब ‘हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फीनिक्सÓ जारी.

2008 : फि़लिपीन में विनाशकारी तूफ़ान फेंगसेन से सैकड़ों लोगों की मृत्यु.

2009 : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

2012 : ऑस्ट्रेलिया जा रही नौका डूबने से 90 शरणार्थियों की मौत.

2015 : पहला अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहल पर दुनिया के लगभग सभी देश स्वस्थ रहने के लिए योग के प्रसार की इस मुहिम में शामिल हुए.

************************

 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली,21 जून (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,93,671 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,786 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,31,898 लोगों की जान गई है. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,44,59,987 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,34,967 खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

*******************************

 

अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं बीएसएफ:डीआईजी

सुचेतगढ़ (जम्मू-कश्मीर),21 जून (सुचेतगढ़ (जम्मू-कश्मीर),21 जून (आरएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीएसएफ के सैकड़ों कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां ओक्टेरियो सीमा चौकी पर आयोजित एक योग सत्र में भाग लिया.

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) छितर पाल ने यहां कार्यक्रम के इतर कहा, हम चाहते हैं कि हमारे सैनिक स्वास्थ रहें और प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. हमने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है और यह हमारे जवानों को तनाव मुक्त रहने में मदद करता है.

डीजीआई ने आगामी अमरनाथ तीर्थयात्रा के बारे में कहा, हमारी सबसे बड़ी चुनौती अमरनाथ यात्रा है जो एक जुलाई से शुरू हो रही है. हमने उसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. हमारे जवान पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं. दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 31 अगस्त तक जारी रहेगी.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीएसएफ के सैकड़ों कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां ओक्टेरियो सीमा चौकी पर आयोजित एक योग सत्र में भाग लिया.

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) छितर पाल ने यहां कार्यक्रम के इतर कहा, हम चाहते हैं कि हमारे सैनिक स्वास्थ रहें और प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. हमने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है और यह हमारे जवानों को तनाव मुक्त रहने में मदद करता है.

डीजीआई ने आगामी अमरनाथ तीर्थयात्रा के बारे में कहा, हमारी सबसे बड़ी चुनौती अमरनाथ यात्रा है जो एक जुलाई से शुरू हो रही है. हमने उसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. हमारे जवान पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं. दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 31 अगस्त तक जारी रहेगी.

******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप जि़न्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। किसी पुराने मित्र से बात होंगी। खरीददारी का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। हर रोज़ प्रेम में पडऩे की अपनी आदत को बदलिए। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए सही नहीं है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। अपने कार्यालय से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। पारिवारिक माहौल सही रहेगा। सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन कम ही होगा। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी । चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढिय़ा योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से खऱाब है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपना कीमती वक्त बर्बाद नहीं करना है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। पिता का आशीर्वाद अवश्य लें सब सही रहेगा और हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा लेकिन कामयाबी नहीं मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। सामाजिक दायरा बढ़ाने में समर्थ होंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। घर के किसी भी सदस्य से मधुर व्यवहार करें । आपको सभी से मधुर बातचीत करने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। जो लोग आपके कऱीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा न उठा पाएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में लापरवाही न करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिफऱ् एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है।

**********************************

 

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘सुन सजनी..’ हुआ रिलीज

21.06.2023 – नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स की नवीनतम प्रस्तुति ”सत्यप्रेम की कथा’ का एक और नया गाना ‘सुन सजनी…’ आज रिलीज कर दिया गया है। इस डांस नंबर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने अपने लेटेस्ट ट्रैक ‘सुन सजनी’ के साथ एक बार फिर अपना जादू बिखेरा है। ये गाना आज रिलीज हुआ है।

लेकिन टीजर से गाने की झलक पाकर फैन्स पहले ही सुपर-एक्साइटेड हो गए थे। ग्रैंड सेलिब्रेशन विजुअल्स, रंगीन कैनवास, और धमाकेदार गरबा बीट्स के साथ अच्छी तरह से सजाया गया, ‘सुन सजनी’ एक ऐसा गीत है जो वास्तव में लोगों के दिलों पर राज करेगा। इस गाने में कार्तिक आर्यन को पहली बार गुजराती अवतार में डांस फ्लोर पर धूम मचाते देखा जा सकता हैं।

कार्तिक के साथ कियारा भी गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं और गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को कोई भी मिस नहीं कर सकता है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ पूरी तरह से रोमाटिंक फिल्म है जिसकी खुमारी हर तरफ छाई हुई है। ऐसे में जहां दर्शक फिल्म के सुपर रोमांटिक गानों में सराबोर हो चुके है, वहीं मेकर्स इसे अगले स्तर तक बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और ‘सुन सजनी’ गाने के साथ उन्होंने सभी को गरबा बीट्स पर झूमने के लिए मजबूर किया है।

‘सुन सजनी’ को मीत ब्रदर्स, परंपरा टंडन और पीयूष मेहरोलिया ने गाया हैं। वहीं इस गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया हैं और गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

इसके पूर्व इस फिल्म के अन्य गाने  ‘नसीब से’  ‘आज के बाद’ और ‘गुज्जू पटाका’  पहले से ही दर्शकों की प्ले लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।अब इस लिस्ट में लेटेस्ट ट्रैक ‘सुन सजनी’ भी शुमार हो गया है। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देती फिल्म-‘कहानी फैशन की’

21.06.2023  –   प्रहवी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और एजी मैजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले संयुक्तरूप से बनने वाली फिल्म ‘कहानी फैशन की’ (ए ट्रू स्टोरी ऑफ फैशन बैकस्टेज) की घोषणा नवोदित अभिनेत्री प्राहवी पाठक ने पिछले दिनों अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान की। नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देती फिल्म ‘कहानी फैशन की’

5 लड़कियों के जीवन पर आधारित है, मूलरूप से

फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी फैशन मॉडल मालती के इर्द-गिर्द घूमती है जो छोटे शहर से आई है। कैरियर को ऊँचाई पर ले जाने के क्रम में उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अपनो का साथ छूट जाने के बावजूद भी वो संघर्षपथ पर कायम रहती है।

 यह फिल्म फैशन इंडस्ट्रीज की पोल खोलती नज़र आएगी। इस फिल्म में नवोदित अन्नू कपूर, तनूश्री मुखर्जी, पद्मा नायक, बचन पचेडा, विनोद गोस्वामी के साथ साथ बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। नृत्य निर्देशक के रूप में इस फिल्म के लिए इरफान अजीज को अनुबंधित किया जा चुका है।फिल्मकार आइ.ए खान की यह पहली फिल्म होगी जिसमें कई पेशेवर फैशन मॉडल भी शामिल हैं जो खुद इस फिल्म में काम करती दिखाई देंगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चल रही रुकावटें खत्म हो जायेंगी। महिलाएं रसोई घर में काम करते हुए थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। आप में सफलता और उच्च पद पाने की इच्छा बनेगी। आपकी कोशिश अपनी छाप छोड़ जाएगी। इस राशि के जो लोग एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है। हर प्रकार की बिजनेस डील में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सुधार सम्भव है।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपकी किस्मत आपके साथ रहेगी। आप घर में ताजा फूल की तरह अपने स्वाभाव में ताजगी बनायें रखें। ऑफिस में जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। अधिकारी आपको किसी जरूरी काम से यात्रा पर भेजने की योजना बना सकते हैं। आप कुछ ऐसे कार्यों को करने के लिये तैयार रहेंगे, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करेंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी। घर से कलेश दूर होंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन ठीक बहुत ही बढिय़ा रहने वाला है। किसी कार्य में पड़ोसियों का सहयोग मिलेगा। समाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी समाजिक संगठन से जुडऩे के लिये भी दिन बहुत अच्छा रहेगा। सफलता में आ रही सभी दिक्कतें दूर होंगी। आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फायदा देंगे। परिवार के सभी सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा। लवमेट एक-दूसरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें तो रिश्तों में मधुरता आयेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका भविष्य की योजनायें बनाने के लिये दिन बहुत अच्छा रहेगा। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें काफी धनलाभ होने वाला है। आपके जीवन में आ रहे सभी कष्टों का निवारण होगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आयेंगी, जिससे आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन समय रहते सब ठीक हो जायेगा। कामकाजी महिलाओं के लिये दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा, आपको सैलरी में बढ़ोत्तरी भी मिल सकती है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला है। कुछ नए मौके भी मिलेंगे जो आपको आर्थिक लाभ कराएंगे। पिछले किये गये प्रयासों का फल मिलने वाला है। आपकी भूमिका नेतृत्वकारी भी हो सकती है। किसी भी समस्या पर घबराने की बजाय अपनों की सलाह लें। पुरानी चिंताओं को भूलकर आगे की ओर बढऩे की सोचें। जीवनसाथी से चल रही अनबन दूर हो जायेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी। माता की सेहत अच्छी रहेगी। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा। रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमों का हल निकलेगा। किसी बड़े वकील की सहायता भी आपको मिल सकती है। कुंवारी कन्याओं के विवाह की तलाश कर रहे लोगों की तलाश पूरी हो सकती है। कन्या के लिये आपको सुयोग्य वर मिल सकता है। आपका आकर्षक स्वाभाव दूसरों का ध्यान आपकी ओर खीचेगा। अगर आप कोई नयी जमीन खरीदना चाह रहे हैं तो दिन बहुत ही अच्छा है स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा। आपको खूब तरक्की मिलेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको कामकाज में सावधानी बरतने की जरूरत हैं। छोटे स्तर पर शुरु किये गया बिजनेस आपके लिये लाभकारी रहेगा। आपने जो लक्ष्य निर्धारित कर रखें है, उनके काफी करीब पहुंच जायेंगे। विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, लेकिन दोस्तो का सहयोग आपके साथ रहेगा। जरूरी कामों को दूसरों के भरोसे न छोड़े। इस राशि के छात्रों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घरवालों से किसी विषय पर सलाह ले सकते हैं। ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लगा रहेगा। कोई नया काम शुरू करने का विचार आपके मन में आ सकता है। आप मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। किसी दोस्त से अचानक मुलाकात आपके भविष्य लिए फायदेमंद हो सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। लवमेट के लिये भी दिन खुशियां लेकर आयेगा। आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन ऊर्जा से भरपूर रहेगा। आपको वाणी पर संयम रखना होगा। इस राशि के जो लोग डॉक्टर हैं वो नयी क्लीनिक की ओपनिंग कर सकते हैं। इसमें सहयोगियों का पूरा-पूरा साथ आपको मिलेगा। बिजनेस में आपको सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। आपकी कोशिशें अपनी छाप छोड़ी जाएंगी। जिसका आपको फायदा जरूर मिलेगा। इससे आर्थिक स्थिति काफी मजबूत बनेगी। इस राशि के छात्र किसी एकान्त जगह पर जाकर पढ़ाई करें, पढ़ाई में मन लगेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जो लोग विदेश में उच्च शिक्षा के लिये जाने की सोच रहें हैं उन्हें किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। यात्रा और निवेश लाभ देने वाले हैं। अपने भाई-बहनों के साथ किसी अच्छी जगह जाने का प्लान कर सकते है आपको रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं। साइंस और रिसर्च की फिल्ड से जुड़े लोगो को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। पुराने कामों का निपटारा करने के लिये दिन अच्छा रहेगा। लोग आपकी मदत के लिये भी तैयार रहेंगे। बड़ों का दिया हुआ सुझाव आपके बहुत काम आयेगा। लोगों का आपके उपर भरोसा बढ़ेगा। बिजनेस मामलों में आप सही ढंग से अपनी बात रख पायेंगे। नयी सहभागिता होने की उम्मीद है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। किसी सरकारी अधिकारी का सहयोग आपको मिलेगा। जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना तनाव दूर हो जायेगा। पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर कर सकते हैं। रचनात्मक शौक आपको सुकून का एहसास कराएंगे। आपकी रचनाओं की लोग तारीफ करेंगे। व्यर्थ की बातों पर तनाव लेने की जरूरत नहीं है। इससे आपको मानसिक तौर पर दिक्कतों पर सामना करना पड़ सकता है। सरकारी ऑफिसों में फंसा हुआ काम आसानी से हो जायेगा।

*******************************

 

नितिन गडकरी की हरियाणा को बड़ी सौगात, 11 फ्लाई ओवर का किया लोकार्पण, 3500 करोड़ से अधिक के शिलान्यास

सोनीपत 20 June (एजेंसी): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को बड़ी सौगात देते हुए मंगलवार को यहां दिल्ली से पानीपत तक के आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवर का लोकार्पण किया, जिन पर 900 करोड़ रुपए की लागत आई है।

गडकरी ने बाद में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित गौरवशाली भारत रैली को भी सम्बोधित किया। इससे पहले उन्होंने 890 करोड़ रुपये की दिल्ली से पानीपत तक एनएच-44 पर आठ लेन के 11 फ्लाईओवर का लोकार्पण किया, जिसमें दोनों और छह लेन की सर्विस रोड़ भी शामिल है। उन्होंने बाद में करनाल बाईपास तथा अम्बाला शहर के लिए नए बाईपास का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की लागत लगभग 3700 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2024 तक हरियाणा में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य होगा तथा इस राज्य के रास्ते अमेरिका के बराबर होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा केंद्र सरकार से जो भी सहयोग मांगेगा, उनका मंत्रालय उसे पूरा करेगा।

उन्होंने खट्टर द्वारा हरियाणा को रेलवे फाटक मुक्त बनाने के लिए आरओबी और आरयूबी के निर्माण हेतु सेतू भारतम योजना के तहत 300 करोड़ रुपये की रखी गई मांग को मौके पर ही मंजूरी प्रदान की। उन्होंने जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा द्वारा जींद में नरवाना रोड से रोहतक रोड तक बाईपास और जींद से ईक्कस तक रिंग रोड के निर्माण की मांग को भी मंजूर करने की घोषणा की।

इस अवसर पर खट्टर, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहन लाल बड़ौली, निर्मल चौधरी, महिपाल ढांडा और अन्य गणमान्य मौजूद रहे। खट्टर ने राज्य को यह तोहफा प्रदान करने के लिये गडकरी का आभार व्यक्त किया।

गडक़री ने गत लगभग साढ़े आठ वर्षों में ईमानदारी से कार्य कर हरियाणा की तस्वीर बदलने के लिए खट्टर की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने के लिए हरियाणा केंद्र सरकार से जो भी सहयोग मांगेगा, उनका मंत्रालय उसे पूरा करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिसम्बर 2024 तक उनका मंत्रालय हरियाण में 100 प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। जिनमें से 2200 किलोमीटर की 47,000 करोड़ रुपये की 51 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 830 किलोमीटर की 35,000 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है तथा 756 किलोमीटर की 20,000 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाएं जिनमें से 14 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुछ काम टेंडर प्रक्रिया में है।

गडक़री ने कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं। यह अमृत महोत्सव काल है। इन 75 सालों में भारतीय जनता पार्टी को जन सेवा का जो अवसर मिला, वह बहुत कम रहा है। मोदी के नेतृत्व के ये 10 साल और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के चार, साढ़े चार साल। इस प्रकार 15 साल के लगभग भाजपा सरकार रही। वह समय छोडक़र 60 वर्ष तक इस देश में कांग्रेस को राज़ करने का मौका मिला। कांग्रेस ने 60 साल में देश को गुमराह करने का काम किया। उन्होंने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था पर गरीबों की गरीबी दूर नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि 60 सालों में जो कांग्रेस नहीं कर सकी, उससे भी दोगुना काम केवल 10 साल में मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने करके दिखाये, यही हमारी सरकार की विशेषता है। तीस करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम उज्ज्वला योजना में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं। जनधन योजना में गरीबों के 49 करोड़ बैंक खाते खोले गए। स्वच्छ भारत अभियान में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। मुद्रा योजना में व्यवसाय करने के लिए 40 करोड़ लोगों को बैंकों से माइक्रो क्रेडिट और मुद्रा लोन की सुविधा दी। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन करोड़ लोगों को घर बनाकर दिये। पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 30 करोड़ लोगों को सुरक्षा बीमा स्कीम का फायदा मिला। जीवन ज्योति बीमा योजना में भी 14 करोड़ लोगों को बीमा कवर मिल रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन में 12 करोड़ जल कनेक्शन दिए गए।

गडक़री ने कहा कि उनका मानना है कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार के अगर सबसे अच्छे कामों के बारे में बात की जाए तो उसमें एक बात यह होगी कि एक करोड़ लोग, जो रिक्शा चलाते थे, उनको एक बड़ी राहत देते हुए हमने उन्हें ई-रिक्शा दी। आज कोई पीठ पर बोझा नहीं ढोता। ये क्रांति हमारी सरकार लेकर आई है। उन्हें विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत बनाने, सुखी-समृद्ध संपन्न शक्तिशाली हिंदुस्तान बनाने व देश के युवाओं को रोजगार देने में सफल होंगे।

********************************

 

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, पुजारी कराते रहे पूजा

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)- भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आ रहे है। वहीं इस समय सोशल मीडिया पर केदारनाथ के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो से केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की गोपनीयता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

दरअसल, केदारनाथ धाम में लगे सोने के प्लेट्स को लेकर माहौल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला द्वारा नोटें उड़ाने का वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया। मंदिर के सभा मंडप और गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ा रही है तो वहीं दूसरी ओर पुजारी पूजा-अर्चना करा रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने को कहा।

फिलहाल केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर महिला के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्याधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि सोशल मीडिया पर मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट उड़ाए जा रहे हैं। इस दौरान फिल्मी गीत, ‘क्या कभी अंबर से सूर्य बिछड़ता है’, गाना भी जोड़ा गया है। यही नहीं एक पंडित द्वारा पूजा भी कराई जा रही है, जो कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

वहीं सोनप्रयाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू क दी है। उत्तराखण्ड पुलिस ने भी महिला के नोट उड़ाने का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। साथ ही लिखा कि, “इस वीडियो को संज्ञान में लेकर महिला पर एफआईआर दर्ज की गई है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की भावनाओं में मामला दर्ज किया गया है। महिला को बुलाकर उससे पूछताछ की जाएगी।”

******************************

 

धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल लगभग तय, सीएम धामी से मांगी गई फाइनल रिपोर्ट

देहरादून 20 June (एजेंसी): उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों की फाइनल रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रियों की कुर्सी जाएगी या बच पाएगी। आपको बता दें कि, पार्टी आलाकमान का यह पूरा मैसेज है कि कुछ मंत्रियों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रदेश में खराब हो रही है। वहीं मुख्यमंत्री भी जिस तेजी से रिजल्ट देने की कोशिश कर रहे हैं उनमें भी इन मंत्रियों की वजह से रुकावटें पैदा हो रही हैं।

ऐसे में पार्टी के सूत्रों के अनुसार जल्द ही ऐसे तमाम मंत्रियों की छुट्टी धामी मंत्रिमंडल से हो सकती है जिनकी वजह से सरकार की छवि पर बट्टा लगता है। इनकी जगह पर कुछ युवा और अनुभवी लोगों को मौका मिल सकता है। तीन मंत्रियों की कुर्सी पहले ही खाली है। हाल में चंदन राम दास के निधन के बाद चौथी कुर्सी भी खाली हो गई।

माना जा रहा है दो से तीन मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है। इसका आभास इन मंत्रियों को भी हो गया इनके लिए जून-जुलाई अब भारी होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की रिपोर्ट आलाकमान की टेबल पर होगी और बीजेपी के महा संपर्क अभियान की समाप्ति के बाद मंत्रियों की रुखसती का फैसला हो जाएगा।

**************************

 

राज्यपाल ने ममता बनर्जी की फरियाद ठुकराई, राजभवन में मनाया बंगाल स्थापना दिवस

कोलकाता 20 June (एजेंसी): मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से किए गए आग्रह को नजरअंदाज करते हुए मंगलवार को राजभवन में पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों द्वारा परेड के साथ की गई, जिसकी निगरानी स्वयं राज्यपाल ने की। इसके बाद पीस रन और सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता हुई, इसमें राज्यपाल हर समय मौजूद रहे।

अपने उद्घाटन भाषण में, राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश के बाद राजभवन में पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सोमवार देर शाम, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल को एक विज्ञप्ति भेजकर मंगलवार को गवर्नर हाउस में पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस नहीं मनाने का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा था कि,मैं यह जानकर हैरान हूं कि पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आपने 20 जून को राजभवन, कोलकाता में एक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों ने कभी भी पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस को नहीं मनाया। क्योंकि उस समय की परिस्थितां बहुत दुखद थीं। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले का सख्त विरोध करती हैं।

इस दिन को मनाने पर मुख्यमंत्री की आपत्ति को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के लोकसभा सदस्य दिलीप घोष के अनुसार चूंकि प्रत्येक भारतीय राज्य का स्थापना दिवस होता है, इसलिए इसे मनाने पर आपत्ति तर्कहीन है। मुख्यमंत्री इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का प्रयास कर रही हैं।

इस पर पलटवार करते हुए, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल एक विशेष राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए दिन मना रहे हैं। उन्होंने कहा, यह पश्चिम बंगाल के इतिहास को विकृत करने का एक स्पष्ट प्रयास है। यह पश्चिम बंगाल की विरासत के खिलाफ है और इसलिए हम इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं।

******************************

 

नोएडा में 54 कोचिंग सेंटर को नोटिस, 2 दिन में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश

नोएडा 20 June (एजेंसी): दिल्ली में मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद नोएडा का शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आग से बचाव के इंतजाम किए बिना चल रहे 54 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सभी सेंटर को दो दिन के अंदर पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोचिंग अधिनियम के तहत कोचिंग चलाने के लिए संबंधित जिले के जिला विद्यालयी निरीक्षक कार्यालय में पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकरण के लिए अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना भी अनिवार्य है। लेकिन यह कोचिंग सेंटर माध्यमिक शिक्षा विभाग में पंजीकरण कराए बिना चल रहे हैं। ऐसे में इनके अग्निशमन विभाग की एनओसी पर भी संशय है।

इससे पहले 2020 में भी बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किए गए थे। उस समय सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लगी थी। जिसके बाद यहां के अग्निशमन विभाग ने कोचिंग सेंटरों की फायर एनओसी की जांच की थी। जिसमें कई कोचिंग सेंटर को बंद भी कराया गया था। लेकिन समय के साथ फिर से कोचिंग सेंटर खुल गए। जहां बच्चे पढ़ रहे हैं।

जिनको नोटिस जारी किया गया है उनमें आईएमएस कोचिंग सेंटर, भारद्वाज क्लासेस, काशवी इंस्टीट्यूट, आई प्रूफ लनिर्ंग सॉल्यूशन, बीकन क्लासेज, रामाज्ञा इंस्टीट्यूट, मार्कसमेन क्लासेज, एल्फा-बीटा क्लासेज, डीडी टार्गेट, विशाल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, मॉड्यूलर एजुकेशन, प्रसंथीलियम क्लासेज, पदमावती इंस्टीट्यूट, अर्थ सेंटर फॉर लनिर्ंग, विभोर इंस्टीट्यूट, ए मिशन फॉर एक्सीलेंस, पीआईई एजुकेशन, केजीयान इंस्टीट्यूट, एंट्रोफी क्लासेज, टेकावेरा सॉल्यूशन, स्कॉलर्श एकेडमी, सिनहल क्लासेज, बिलियंट टियूटेरियलस, वाईजूस क्लासेज, एआईसी एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ काम्पेटेटिव, महेंद्रा, विद्या मंदिर, नारायण कोचिंग सेंटर, टेक्सास रिव्यू, प्रथम कोचिंग सेंटर, प्लूटस एकेडमी, मेरिट मेकर्स, केरियर पावर, टाइम कोचिंग सेंटर शामिल हैं।

*******************************

 

बिपरजॉय ने 105 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, राजस्थान में पहली बार मॉनसून से पहले बाढ़ जैसी स्थिति

जयपुर 20 June (एजेंसी): चक्रवात बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। इसने कई रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। राजस्थान में पहली बार मॉनसून से पहले बाढ़ जैसी स्थिति बनी है। जयपुर आईएमडी के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बिपरजॉय चक्रवात ने जून के महीने में अजमेर में बारिश के 105 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 17 जून, 1917 को, अजमेर में एक ही दिन में कुल 119.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो जून महीने में सबसे अधिक थी।

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे के अंतराल में अजमेर में 131.8 मिमी बारिश होने के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया। चार दिनों में चक्रवात बिपरजॉय के कारण कई इलाकों में बारिश हुई है, जिससे बाड़मेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में बाढ़ आ गई है। पिछले 24 घंटे में पाली के मुथाना में 530 मिमी बारिश हुई। दूसरी तरफ बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा के कई गांवों में बिजली नहीं है।

मौसम विभाग ने कोटा, बारां-सवाई माधेपुर में मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया। 17 जून को शहर में 91.3 मिमी बारिश दर्ज करने के बाद जोधपुर में 12 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछला रिकॉर्ड 28 जून 2016 को बना था, जब लगभग 74 मिमी बारिश हुई थी।

राजस्थान में 16 जून से 19 जून तक चक्रवात के कारण औसतन 100 मिमी बारिश हुई, जो मॉनसून के मौसम के दौरान औसत बारिश का लगभग 24 प्रतिशत है। राजस्थान में मॉनसून (जून से सितंबर) के दौरान औसतन 415 मिमी बारिश होती है। जून महीने के शुरूआती दिनों में औसतन 50 मिमी बारिश दर्ज की जाती है।

****************************

 

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता सरकार को झटका, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में तैनात रहेंगे अद्धसैनिक बल

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी): उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल स्थानीय निकाय के चुनाव के मद्देनजर राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनात करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति बी भी नागरत्न और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अवकाशकालीन पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के 13 और 15 जून के आदेशों को न्याय संगत बताते हुए उनकी पुष्टि की जबकि राज्य सरकार और पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग की विशेष अनुमति याचिकाएं खारिज कर दी। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई, 2023 को पंचायत चुनाव होने वाले हैं।

इस चुनाव में हिंसा की खबरों और आशंकाओं के मद्देनजर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी‌ के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती का निर्देश दिया था। उच्च न्यायालय ने 13 जून को आयोग से संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए अनुरोध भेजने को कहा था। इसके बाद 15 जून को उच्च न्यायालय ने 48 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों को तैनात करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के 13 और 15 जून के आदेशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई करने की राज्य चुनाव आयोग की गुहार म सोमवार को स्वीकार करते हुए मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की अनुमति दी थी। न्यायमूर्ति सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन पीठ के समक्ष आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने सोमवार को विशेष उल्लेख के दौरान तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी। पीठ ने याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करने की सहमति व्यक्त की थी।

पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष अदालत में अलग-अलग चुनौती दी थी।

**************************

 

लू के कहर से निपटेगी केंद्र सरकार, अधिक कहर वाले राज्यों में भेजी जाएगी अफसरों की टीमें

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)-उत्तर भारत के अधिकतर राज्य़ों में लू कहर बरपा रही है। इसी कहर के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आज हाईलेवल बैठक हुई।

बैठक खत्म होने के बाद मांडविया ने कहा, ‘जिन राज्यों में लू चल रही है और लू की घटनाएं हुई हैं। वहां आपदा प्रबंधन, मौसम विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम राज्य सरकार की सहायता के लिए भेजी जाएगी। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से कई लोग बेहाल हैं। लू लगने से बीते 72 घंटे में यूपी और बिहार में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बिहार के गया जिले में बढ़ते तापमान के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 58 मरीज भर्ती हुए. राज्य में भीषण गर्मी के चलते पटना के जिलाधिकारी ने 12वीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 24 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।

******************************

 

संप्रभुता का सम्मान व विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में भारत का विश्वास : पीएम मोदी

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है। अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए रवाना होने से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में, मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए व विवादों को कूटनीति और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं, लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं।

प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा, दुनिया को पूरा विश्वास है कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंध में मोदी ने कहा कि परिषद की वर्तमान सदस्यता का मूल्यांकन होना चाहिए और दुनिया से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह भारत को वहां रखना चाहती है।

प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत जो कुछ भी कर सकता है, वह करेगा और संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी वास्तविक प्रयासों का समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन जरूरी है।

मोदी ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, मैं जो कहता हूं और करता हूं, वह मेरे देश की विशेषताओं और परंपराओं से प्रेरित और प्रभावित है। मैं इससे ताकत हासिल करता हूं।

उन्होंने कहा, मैं अपने देश को दुनिया के सामने वैसा ही पेश करता हूं, जैसा मेरा देश है और खुद को जैसा मैं हूं।

भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच अभूतपूर्व विश्वास है।

उन्होंने कहा, भारत एक उच्च और व्यापक भूमिका का हकदार है।

साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया, हम भारत को किसी भी देश की जगह लेने वाले के रूप में नहीं देखते हैं। हम इस प्रक्रिया को भारत को दुनिया में अपना सही स्थान प्राप्त करने के रूप में देखते हैं।

उन्होंने कहा, आज दुनिया पहले से कहीं अधिक परस्पर जुड़ी हुई और अन्योन्याश्रित है।

********************************

 

भोपाल में जानवरों जैसा बर्ताव करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई

भोपाल 20 June (एजेंसी): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक से जानवरों जैसा बर्ताव करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। छह लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके मकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रात में शुरू हो गई। बीते रोज राजधानी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक से बर्बरतापूर्ण तरीके से मारते-पीटते और उसके गले में जानवरों जैसा पट्टा डालकर उसे घसीटते हुए दिखाया गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तहकीकात की गई तो यह मामला टीला जमालपुर थाना क्षेत्र का निकला। यह बात सामने आई कि पीजीबीटी कॉलेज ग्राउंड में युवक के साथ यह बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया था जिसमें छह लोग शामिल थे।

पुलिस जब पीड़ित तक पहुंची तो उसने बताया कि पंचवटी कॉलोनी के रहने वालों ने उसके साथ मारपीट की, वहीं पीड़ित के भाई का आरोप है कि उसे अपने मकान को सस्ते में बेचकर दूसरे स्थान पर जाना पड़ा, फिर भी ये लोग धर्मांतरण का दबाव डाल रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मगर पुलिस ने छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर रासुका की कार्यवाही कर दी गई है, उनका अतिक्रमण चिन्हित कर लिया गया है, अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।

थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है और ऐसी घृणित मानसिकता वाले लोग ऐसी घृणित सोच को ही हम कुचलने की कोशिश करेंगे, मूल है इस घृणित सोच को कुचलना और भोपाल में ऐसी कार्रवाई हो जो प्रदेश में नजीर बने।

*******************************

 

बेंगलुरु, दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी

बंगलुरू 20 June (एजेंसी): भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार से बेंगलुरु और कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी के अनुसार, बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, चिक्काबल्लापुरा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन, कोडागु, कोलार, मैसूरु, रामनगर, शिवमोग्गा, तुमकुरु और विजयनगर जिलों में भारी बारिश होगी।

बीदर, धारवाड़, गडग, रायचूर, कोप्पल, यादगीर के उत्तरी आंतरिक जिलों में भी बारिश होगी। दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। बेंगलुरु में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहे। कोलार जिले में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे आम की फसल प्रभावित हुई।

*****************************

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 65वां जन्मदिन आज, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। हमारे लोगों के कल्याण के लिए ज्ञान, गरिमा और प्रतिबद्धता की एक किरण, देश की प्रगति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है।

उनका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं। इस बीच, राष्ट्रपति मुर्मू ने जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 से पहले मंगलवार सुबह हौज खास, दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

***********************************

 

2024 से पहले BJP एक्टिव, सांसदों को फॉर्म जारी कर पूछा- बताओ अब तक कितना काम किया

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)- लोकसभा चुनाव में अभी करीब सालभर का समय बचा हुआ है, लेकिन केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है और सांसदों का लेखा-जोखा तैयार करने में जुट गई है। बीजेपी ने अब सभी सांसदों को 2 पन्नों के नोट्स के साथ 3 फॉर्म भेजा है, जिसमें पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान आपने कितना काम किया और कितने घरों तक पहुंच रही। इस फॉर्म को भरकर सांसदों को प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा कराना होगा।

सांसदों से इस फॉर्म के जरिए पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसद कितने घरों तक पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कितना काम किया है। साथ ही उन्हें आगे के टारगेट भी दिए गए हैं। इस रिपोर्ट की 2024 के आम चुनाव में टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका रहेगी।

100-100 मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट मांगी
सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में 100-100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट भी भेजनी है। इनका सम्मेलन कराना है। इसमें यह भी बताना है कि कितने इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए अच्छा लिखते हैं, कितने खराब और कितने लोग तटस्थ रहते हैं।

इसके अलावा सभी सांसदों को अपनी लोकसभा सीट में 1000 विशिष्ट लोगों की लिस्ट देनी होगी। इनमें पद्म पुरस्कार विजेता, खिलाड़ी, टीचर, डॉक्टर और शहीद परिवार के लोग शामिल हों। साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में 40 से 50 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करनी है। हर एक कार्यकर्ता को रोजाना सुबह 20 और शाम को 20 यानी दिनभर में कम से कम 40 लोगों से संपर्क करना है। मोदी सरकार के 9 साल के कामों के बारे में बताकर उन्हें उसकी एक बुकलेट भी देनी है।

सांसदों ने अपने इलाके में कितने सम्मेलन किए और उसमें अलग-अलग वर्गों की कितनी सहभागिता रही, यह भी फार्म में भरकर बताना है। खासतौर पर यह जानकारी भी देनी है कि लाभार्थी, व्यापारी और सामाजिक स्तर पर आयोजित सम्मेलनों में कितनी संख्या में लोग आए। बीजेपी के सांसदों को अब तक के अपने काम के बारे में बताने के अलावा उनके लिए आगे के टारगेट भी सेट किए गए हैं। पार्टी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, सभी सांसदों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में 1000 से 2000 के बीच का कार्यक्रम करना है। कार्यक्रम की फोटो सरल ऐप पर डाउनलोड करनी होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को सभी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं और इसके लिए सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारी करनी होगी।

**************************

 

ओडिशा रेल हादसा: सिग्नल जेई आमिर खान का परिवार लापता, CBI ने सील किया घर

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी): ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर सीबीआई ने बालासोर सिग्नल जेई आमिर खान का घर सील कर दिया है। जांच टीम ने कुछ दिन पहले ही हादसे को लेकर सिग्नल जेई से पूछताछ की थी। जिसके बाद से ही सिग्नल जेई अपने परिवार के साथ लापता है। 2 जून को हुए इस हादसे में अब तक 290 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

सीबीआई को ओर से ट्रेन हादसे की जांच की शुरुआत 6 जून को गई। इससे पहले इस मामले में सीबीआई केस दर्ज की थी। सरकार की ओर से मामले की सीबीआई जांच का आदेश तब दिया गया जब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की गई। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने कहा था कि हो सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई हो।

बता दें, यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में डिरेल होकर लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। वहीं, उसके कुछ डिब्बे बगल की पटरी से गुजर रही दूसरी पैसेंजर ट्रेन से भी टकरा गए थे। हादसा इतना भीषण था डिब्बों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कोरोमंडल ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ गया था। हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जिस वक्त हादसा हुआ था उस समयें करीब 1200 लोग घायल हुए थे। इसमें 100 से अधिक बुरी तरह से चोटिल हुए थे।

*******************************

 

गर्मी से अब मिलेगी राहत, शुरू हुआ बारिश का दौर, जानिए आपके राज्य में कब होगी बारिश

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)- भारत इस सम गर्मी की मार झेल रहा है। वहीं इस बीच राहत की खबर है। कई राज्यों में बारिश आने का अनुमान जताया जा रहा है। राजस्थान में कम दाब का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 20 जून को भारी बारिश का अनुमान है। मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी बादल बरसने को तैयार हैं। मध्य प्रदेश में अधिकतर जगहों पर मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

बिहार झारखंड में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में 21-22 जून को बारिश का अनुमान है। वहीं ओडिशा में 21-23 जून तक बारिश होने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 20 और 21 जून को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

दक्षिण भारत में अगले पांच दिन बारिश का अनुमान

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। दक्षिण भारत के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की घटनाएं हो सकती हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। चेन्नई, थिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलापट्टू जिलों में मंगलवार सुबह भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है।

इन इलाकों में चलेगी लू

मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में अगले चार-पांच दिन गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी और अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के अधिकतर हिस्सों में अगले 24 घंटे तक लू का प्रकोप जारी रहेगा।

*************************

 

पांच पत्नियों वाले शख्स ने लड़की का अपहरण कर किया छठवीं बार किया निकाह, FIR पर दी ये धमकी

शामली 20 June (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के शामली जिले के पांच पत्नी रखने वाले शख्स ने अब 19 साल की लड़की का अपहरण कर उससे निकाह किया। घटना के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी यशवीर सिंह सहित हिंदू कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

महिला अभी भी आरोपी के साथ है। बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 22 जून से पहले लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे गांव में धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानने के बाद कि पीड़िता के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है, आरोपी ने उन्हें फोन किया और धमकी दी, अगर समय रहते एफआईआर से उसका नाम नहीं हटाया गया, तो वह उनकी दूसरी बेटी को भी ले जाएगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी की पांच पत्नियां हैं और उसकी पांच पत्नियों में से केवल एक मुस्लिम है और अन्य चार हिंदू हैं। इससे पता चलता है कि वह शख्स जानबूझकर धर्म परिवर्तन के लिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाता है और फिर छोड़ देता है। आरोपी राशिद पर छपरौली थाने में कई मामले दर्ज हैं। इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

******************************

 

Exit mobile version