राहुल और प्रियंका सलेक्टिव पॉलिटिक्स करते हैं : गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आरएनएस/FJ) । केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा महिलाओं-बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, आम जनता त्रस्त हैं अपराधियों एवं माफिया का बोलबाला है।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी केवल सलेक्टिव पॉलिटिक्स करने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि राजस्थान मॉब लिंचिंग, महिलाओं के खिलाफ दुराचार, नाबालिग बच्चियों की तस्करी, दलितों के खिलाफ अत्याचार, हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता और हर तरह के अपराध में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

इससे पहले सरेआम कन्हैया लाल की हत्या हुई, फिर एक सिख के साथ मॉब लिंचिंग की गई लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार अपने वोट बैंक की राजनीति के चलते चुप्पी साधी रही।हाथरस और उन्नाव की घटना पर घडिय़ाली आंसू बहाने वाले राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा प्रायोजित दौरा करते हैं लेकिन राजस्थान की घटना पर चुप्पी साध जाते हैं।

राहुल और प्रियंका, कुछ दिन तो गुजारें राजस्थान में। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा, सोनिया गाँधी और ह्यूमन राइट्स के चैम्पियंस कहाँ है? येलोग लोग राजस्थान के करोड़ों लोगों के लिए चुप्पी कब तोड़ेंगे? जब देश आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उसी दिन राजस्थान के अलवर जिले में मुस्लिमों ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास गांव में सब्जी का ठेला लगा कर गुजर बसर करने वाले चिरंजी लाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एनसीआरबी के मुताबिक एक साल में राजस्थान में 53 नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामले सामने आए। इनमें अधिकतर मामले ट्राइबल बेल्ट के हैं। हाल ही में खुलासा हुआ कि प्रदेश की 12 नाबालिग बच्चियों को तस्करी करके केरल ले जाया गया। आश्चर्य की बात है कि राजस्थान पुलिस की मानव तस्करी निरोधी यूनिट को इसकी भनक तक नहीं। शेखावत ने कहा कि जल्लौर में जो घटना घटी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, किन्तु यह कहना सरासर गलत होगा कि  राजस्थान में अगड़े पिछड़ों के बीच वैमन्स्य बढ़ रहा है।

सच्चाई है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लॉ आर्डर लागू करने में पूरी तरह विफल है।  जिस तरह की रिपोर्ट आयी है उसके अनुसार सभी बच्चे एक ही मटके में पानी पीते थे। शिक्षक भी हर वर्ग से हैं। अगर यह केवल एक घटना होती तो राजस्थान के लोग शायद माफ कर देते, किन्तु राजस्थान ऐसी कई घटनाएं हुई है।

राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक राजस्थान रेप के मामले में पहले नंबर पर और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों कि तस्करी के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है। क्यों यूपी में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूंÓ का नारा देने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को राजस्थान में लड़कियों की बदहाली नहीं दिख रही है।

सबसे महत्वपूर्ण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार समय रहते सही कार्रवाई क्यों नहीं की? कांग्रेस के आपसी कलह का खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है।दलितों के खिलाफ भी राजस्थान में जम कर अत्याचार हो रहा है।

कांग्रेस के विधायक पानाचंद मेघवाल ने दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार से आहत होकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किये और अपना इस्तीफा दिया है।

***********************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version