गुजरात के सूरत जा रहे कंटेनर से 45 लाख की अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

उदयपुर  13 Nov. (एजेंसी) । गुजरात चुनाव के लेकर अवैध शराब की आशंका के मद्देनजर आबकारी विभाग भी मुस्तैद है। लगातार निगरानी एवं नाकाबंदी कर अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसी का परिणाम है कि महिने भर में पांच बड़ी कार्रवाइयां करते हुए करोड़ों की अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। हाल ही में गोगुंदा क्षेत्र में एक ट्रक, गिर्वा क्षेत्र में टेंकर, खैरवाड़ा में कंटेनर व पिकअप में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के बाद शनिवार को मावली क्षेत्र में डबोक के पास एक कंटेनर से करीब 45 लाख की अवैध शराब बरामद की गई।

सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी व जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में नाकाबंदी की जा रही है।
इस दौरान मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर डबोक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8 पर एक 6 चक्का अशोक लीलैंड कंटेनर संख्या GJ 07 TU 1853 की तलाशी ली गई। उसकी बॉडी के आगे के हिस्से के भीतर रखें विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद हुए। सिर्फ पंजाब में बिक्री के लिए जारी यह शराह तस्करी कर पंजाब के मोगा से गुजरात के सूरत ले जाई जा रही थी।

जैन ने बताया कि बरामदशुदा शराब में मैकडॉवेल डबल नंबर वन व्हिस्की पव्वों के 200 कार्टन, मकडोवेल नंबर वन व्हिस्की बोतल 25 कार्टन, रॉयल स्टेग व्हिस्की बोतल के 200 कार्टन, ऑल सीजन व्हिस्की बोतल के 200 कार्टून बरामद किये गए जिसे नियमानुसार कब्जे राज लिया गया । कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रोकरी के साथ अन्य परचून का सामान बरामद हुआ। मौके से कंटेनर ड्राइवर नाथा राम पुत्र तगा जी जाट निवासी बेरारी पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।

************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version