जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के लिए एक परिसीमन आयोग के गठन के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने इस मामले में संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

जस्टिस एसके कौल और जस्टिस अभय एस. ओका की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, निर्वाचन आयोग और याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनीं।

दो याचिकाकर्ताओं हाजी अब्दुल गनी खान और मोहम्मद अयूब मट्टू की तरफ से पेश वकील ने दलील दी थी कि परिसीमन की कवायद संविधान की भावनाओं के विपरीत की गई थी और इस प्रक्रिया में सीमाओं में परिवर्तन तथा विस्तारित क्षेत्रों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए था।

याचिका में यह घोषित करने की मांग की गई थी कि जम्मू-कश्मीर में सीटों की संख्या 107 से बढ़ाकर 114 (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटों सहित) संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 63 के तहत अधिकारातीत है।

याचिका में कहा गया था कि 2001 की जनगणना के बाद प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करके पूरे देश में चुनाव क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण की कवायद की गयी थी और परिसीमन अधिनियम, 2002 की धारा तीन के तहत 12 जुलाई, 2002 को एक परिसीमन आयोग का गठन किया गया था।

*****************************

 

दिल्ली समेत 3 हवाई अड्डों पर पेपरलैस प्रवेश शुरू

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। हवाई यात्रियों को कागज-रहित प्रवेश की सुविधा देने वाली प्रणाली ‘डिजियात्रा बृहस्पतिवार को दिल्ली, बेंगलुरू तथा वाराणसी के हवाईअड्डों पर शुरू हो गई।

इस प्रणाली में यात्रियों का चेहरा ही उनकी पहचान के तौर पर काम करेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा। इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी।

***********************************

 

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार महिला न्यायाधीशों की पीठ गठित

*वैवाहिक विवाद, जमानत मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर करेगी सुनवाई*

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वैवाहिक विवाद और जमानत के मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी वाली पूरी तरह महिला न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की। उच्चतम न्यायालय के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ का गठन किया गया है।

दो न्यायाधीशों वाली पीठ अभी शीर्ष न्यायालय की अदालत संख्या 11 में बैठ रही है। पीठ के समक्ष 32 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें से वैवाहिक विवाद और जमानत वाली 10’0 स्थानांतरण याचिकाएं हैं।स्थानांतरण याचिका ऐसी याचिका होती है, जिनमें किसी मामले को राज्य एजेंसियों से केंद्रीय एजेंसी या किसी उच्च न्यायालय ने दूसरे उच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया जाता है।

सबसे पहले पूरी तरह से महिला पीठ का गठन 2013 में किया गया था। इसके बाद 2018 में न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ का गठन किया गया था। अभी उच्चतम न्यायालय में तीन महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति हिमा कोहली, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी हैं।

******************************

 

सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

छपरा 01 Dec, (एजेंसी): बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की देर रात दो ट्रक के माध्यम से पंजाब और हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की खेप रिविलगंज थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने रिविलगंज थाना पुलिस की सहायता से वाहन जांच प्रारंभ कर दिया।इस दौरान दो ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।

सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब बिहार के समस्तीपुर ले जायी जा रही थी।

************************************

 

नार्को टेस्ट में आफताब से पूछे गए 35 सवाल, बताया कहां फेंकें श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल

नई दिल्ली 01 Dec, (एजेंसी): दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया गुरुवार सुबह शुरू हुई। अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे। लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं।

करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है। टीम ने मौखिक तौर पर कुछ जानकारियां भी दी है। इसमें बताया है कि आफताब ने ना केवल श्रद्धा के कत्ल की वारदात को कबूल किया है, बल्कि उसने उन सात हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिनसे उसने शव के 35 टुकड़े किए थे।

साथ ही उसने बताया है कि इन हथियारों को उसने कहां फेंका है। आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान बताया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने मनोवैज्ञानिकों की टीम के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन ओर कपड़े कहां फेंके हैं। पुलिस के मुताबिक इसकी फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर दो दिन बाद ही मिल सकेगी।

रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म हुआ था जिसमें वह अपना गुनाह कबूल कर चुका है। एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब पूरा हो गया है और विस्तृत रिपोर्ट एक या दो दिन में दिल्ली पुलिस के साथ साझा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए हुई थी। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों की अवधि में शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।

*********************************

 

जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वह मुझे रावण कह रहे हैंः मोदी

सूरत 01 Dec, (एजेंसी)- वीरवार को कलोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और औकात, हिटलर, रावण जैसे बयानों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में गाली देने का कंपीटीशन चल रहा है। कोई मुझे हिटलर तो कोई रावण कहता है। पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार को खुश रखने के लिए खरगे ने मुझे रावण कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि जो कभी भगवान राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से ‘रावण’ ले आए हैं और, मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी पश्चाताप नहीं किया, मेरे लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए। बता दें कि खरगे ने सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”साल 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है। 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। अब हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देश के रूप में उभरे हैं।”

********************************

 

HC का बड़ा फैसला, अब 15 साल की मुस्लिम लड़की अपनी पसंद के लड़के से कर सकती है शादी

रांची 01 Dec, (एजेंसी): झारखंड हाईकोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देते हुए अपने एक फैसले में कहा है कि 15 साल या इससे ज्यादा उम्र की मुस्लिम लड़कियों को अपने अभिभावकों की दखलअंदाजी के बिना अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने की आजादी है। अदालत ने अपने समुदाय की 15 साल की लड़की से शादी करने वाले एक मुस्लिम युवक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए यह बात कही। प्राथमिकी में बिहार के नवादा निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद सोनू पर झारखंड के जमशेदपुर के जुगसलाई की 15 वर्षीय मुस्लिम लड़की को शादी के लिए बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगा था।

लड़की के पिता द्वारा दायर की गई प्राथमिकी के आधार पर आपराधिक कार्यवाही को सोनू ने अदालत में चुनौती दी और झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। हालांकि, सुनवाई के दौरान लड़की के पिता ने कहा कि वह इस शादी के खिलाफ नहीं हैं। अपनी बेटी के लिए ‘एक उपयुक्त शौहर की तलाश पूरी करने के लिए’ अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए, लड़की के पिता ने अदालत में कहा कि उन्होंने ‘कुछ गलतफहमी के कारण’ मोहम्मद सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। दरअसल, लड़की के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने भी कोर्ट को बताया कि दोनों परिवारों ने शादी को स्वीकार कर लिया है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस एस।के। द्विवेदी की एकल पीठ ने सोनू के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और उसके आधार पर शुरू हुई आपराधिक कार्यवाही रद्द करने का आदेश दिया। लड़की के पिता ने सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 366A और 120B के तहत FIR दर्ज कराई थी। उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिए अपने फैसले में कहा कि मुस्लिम लड़कियों के विवाह से संबंधित मामले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा शासित होते हैं। इस विशेष मामले के संदर्भ में अदालत द्वारा यह जोड़ा गया कि लड़की की उम्र 15 वर्ष है और मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक वह अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ शादी करने के लिए स्वतंत्र है।

***********************************

 

8वीं फेल कबाड़ी ने 71 लोगों से ठगे दो करोड़ रुपए, लड़की बनकर करता था ये हरकतें

सोनीपत 01 Dec, (एजेंसी)- आठवीं फेल कबाड़ी ने 71 लोगों से करीब 2 करोड़ रूपए की ठगी कर ली। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। युवक लोगों से पैसे ठगने के लिए लड़की बन जाता था और अश्लील चैट करके लोगों को अपने जाल में फसाता था। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जिला दौसा के गांव कोट के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि गोहाना के रहने वाला एक युवक ने शिकायत दी थी कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसने फेसबुक पर एक युवती की तरफ से मिली मित्रता का आग्रह स्वीकार कर लिया था। उसके बाद फेसबुक पर मैसेज होने लगे। युवती ने उसको एक दिन व्हाट्सएप पर मैसेज करने का झांसा दिया। व्हाटसएप पर अश्लील संवाद करके उसने युवक से कपड़े उतारकर वीडियो कॉल करने को कहा। युवक के वीडियो कॉल करते ही आरोपी ने दूसरी ओर से अश्लील वीडियो चला दी और युवक की उसके साथ में दूसरे मोबाइल से वीडियो बना ली। उसके बाद युवक को उसकी अश्लील वीडियो भेजकर उसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। उससे 21 हजार रुपये की मांग की गई। जिस पर युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया गया।

पुलिस को इस मामले में आरोपी की काफी देर से तालाश थी। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने मामले में जांच करते हुए पता लगा कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। जिस पर राजस्थान जिला दौसा के गांव कोट निवासी अशफाक को गिरफ्तार कर लिया।

लड़के से बनता था लड़की और फिर ठगी

अशफाक ने पुलिस को बताया कि वह आठवीं फेल हैं और कबाड़ी का काम करता है। वह खुद ही लड़की बनकर मैसेज करता था। उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस को उसके मोबाइल ने कई लोगों की अश्लील वीडियो बरामद की हैं। उसने 27 लोगों की वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने की बात कुबूल की है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक पता लगा कि वह 71 लोगों को शिकार बनाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। 44 लोगों को ओएलएक्स पर फौजी बनकर सस्ते में सामान की बिक्री करने के नाम पर ठगी की। फिलहाल पुलिस और जानकारी जुटाने में जुटी है।

*************************************

बहन बेटियों को नहीं गुंडों का डर, यूपी को किया दंगामुक्त

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/12/Untitled-video-Made-with-Clipchamp-1-1.mp3?_=1

*मेरठ में बोले सीएम योगी*

मेरठ ,30 नवंबर (एजेंसी)। बाबा औघरनाथ की धरा को नमन करता हूं। बाबा औघडऩाथ की कृपा से मेरठ ने पहचान बनाई है। हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था। आजादी के दौरान इतिहास बनाने वाली धरती है मेरठ। इसके हस्तशिल ने देश को पहचान दिलाई है। मेरठ अब हब बन चुका है। एक महीने में ही दूसरी बार मेरठ आया था। दुनिया की आधुनिकतम सुविधाएं मेरठ को मिल रही हैं। अब 45 मिनट में दिल्ली पहुंच सकते हैं। बुलंदशहर, बागपत की दूरी कम की। राजधानी से भी दूरी कम होने जा रही है। देश की पहली रैपिड रेल मेरठ को मिली।

अच्छे लोग को चुनेंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे। खेल में दुनिया में मेरठ का नाम हो रहा है। राज्य से नक्सलवाद और आतंकवाद खत्म हुआ। यूपी दंगा मुक्त हो गया है।

महिलाओं को मिली सुरक्षा

पहले बहन बेटियों को स्कूल जाने में दिक्कत थी। अब बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकते। अब अपराधी गले में तख्ती लेकर घूम रहे हैं। इस चौराहे पर महिला से छेड़छाड़ तो अगले तक ढेर हो जाएगा

मेरठ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। आइटीएमएस दिया है। यह सुरक्षा से जुड़ेगा। मेरठ में निवेश का आह्वान करने आया हूं। अब स्थानीय सरकार भी जरूरी है। क्योंकि तमाम अनुमति स्थानीय सरकार से लेनी होती है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में आएं। इंसेंटिव भी मिलेगा ऑटोमेटिक तरीके से। कार्यालय का चक्कर खत्म।

डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया

पीएम स्व निधि योजना से ठेली रेहड़ी वाले को भी आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। आवास दे रहे हैं। उन्हें बिना ब्याज लोन भी दे रहे हैं। टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रहे हैं। यूथ स्मार्ट हो रहा है हर गरीब के संकट के समय सरकार खड़ी है। डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया। स्थानीय निकाय के प्रबुद्धजन जानें कि काम कराया किसने। अगर नगर निगम में भाजपा के जनप्रतिनिधि का बोर्ड होता तो विकास तेजी से होता।

******************************

हिंदू संगठन ने कर्नाटक में धर्मांतरण के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

रामनगर (एजेंसी): हिंदू जागरण वैदिक और ग्रामीणों ने बुधवार को राज्य के इस जिले में एक फार्म हाउस में कथित रूप से जबरन धर्मांतरण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एमके की सीमा में स्थित फार्म हाउस को खाली करने की मांग की। शिकायत के अनुसार, मिशनरियों ने कथित तौर पर चन्नापटना शहर के पास कन्नमंगला गांव में एक प्रार्थना कक्ष बनाया है, जो अवैध है।

हर रोज राज्य के दूसरे हिस्सों से 200 से ज्यादा लोगों को लाकर जबरन ईसाई बनाया जाता है। शिकायत में कहा गया है कि लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए डीजे म्यूजिक और उन्नत लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जब अधिकारी ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान करने में विफल रहे, तो उन्होंने हिंदू जागरण वैदिक से संपर्क किया। शिकायत में मांग की गई है कि अवैध प्रार्थना हॉल को खाली किया जाए और भूमि का उपयोग स्थानीय प्रशासन की लाइसेंस शर्तों तक सीमित किया जाए।

ग्रामीणों और हिंदू संगठन ने यह भी मांग की है कि सरकारी भूमि में स्थापित ईसा मसीह के क्रॉस और मूर्तियों को हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के धर्मांतरण के लिए आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के कारण ध्वनि प्रदूषण एक और परेशानी है। शिकायत में अन्य जगहों से लोगों को लाकर धर्म परिवर्तन रोकने की भी मांग की गई है।

ग्रामीणों ने डेनिस जॉर्ज और उनके परिवार, एल्विन और उनके सहयोगियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, जब उन्होंने मामले पर सवाल किया, तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर ग्रामीणों ने धरना भी दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

**************************************

 

पहले चरण में 89 सीटों पर आज मतदान की तैयारियां पूरी, 788 उम्मीदवार मैदान में

*गुजरात चुनाव*

अहमदाबाद,30 नवंबर (एजेंसी)। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर बृहस्पतिवार को पहले चरण में मतदान होगा। ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम 5 बजे समाप्त हो गया।

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था। इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं।

भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। गुजरात की राजनीति में नया प्रवेश लेने वाली ‘आप के प्रत्याशी पहले चरण में 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, ‘आप ने पहले चरण में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सूरत पूर्व विधानसभा सीट से उसके प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिसकी वजह से इस चरण में उसके 88 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए।

अन्य दलों में बसपा ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि बीटीपी के 14, माकपा के चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 339 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

**********************************

 

ईडी ने गुरुग्राम की कंपनी -1बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

*मनी लांड्रिंग का आरोप*

नयी दिल्ली,30 नवंबर (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी धन शोधन जांच के सिलसिले में एक अन्य कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। मामले में ईडी द्वारा यह छठी गिरफ्तारी है।

सूत्रों के मुताबिक, अरोड़ा को मंगलवार रात धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अरोड़ा को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां जांच एजेंसी उनकी हिरासत के लिए अनुरोध करेगी। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के बाद यह मामला दर्ज किया था।

*********************************

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने हरियाणा की आशा वर्करों और महिला खिलाडिय़ों से की मुलाकात

चंडीगढ़ ,30 नवंबर (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बेटियों को सशक्त बनाने पर बल दिया, हरियाणा की आशा कार्यकर्ताओं और महिला खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों के उनके अनुभवों को सुना। वह हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने जीवन में कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है तथा उन्हें अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाना चाहिए। मुर्मू ने कहा, ‘उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए …।

उन्होंने कहा कि बेटियों को समाज व देश के लिए सशक्त होना चाहिए। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम हरियाणा के राजभवन में आयोजित किया गया।

*******************************

 

वडोदरा के बाहरी इलाके में फैक्टरी पर छापा, 478.65 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग जब्त, 5 गिरफ्तार

अहमदाबाद,30 नवंबर (एजेंसी)। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्माण इकाई पर छापा मारकर 478.65 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित मेफेड्रोन (एमडी) दवा और उसका कच्चा माल जब्त किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वडोदरा के पास एक छोटे कारखाने एवं गोदाम पर छापेमारी के दौरान एटीएस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया।

अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी वैध रसायनों के निर्माण की आड़ में एमडी दवा तैयार कर रहे थे, जो नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है। एटीएस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी धातु की चादरों का उपयोग करके बनाये गये कारखाने में पिछले 45 दिन से एक मादक पदार्थ मेफेड्रोन, जिसे एमडी ड्रग भी कहा जाता है, बना रहे थे। इसमें कहा गया है कि दवा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी को भी जब्त कर लिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सौमिल पाठक, शैलेश कटारिया, विनोद निजामा, मोहम्मद शफी दीवान और भरत चावड़ा के रूप में हुई है। इसके अनुसार जांच में खुलासा हुआ कि मुंबई पुलिस ने 2017 में पाठक को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। एटीएस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि जेल में रहने के दौरान, वह एक सलीम डोला के संपर्क में आया, जिसने पाठक को दवा निर्माण के बारे में समझाया था और उसके लिए कच्चे माल की व्यवस्था भी की थी।

********************************

 

नरेंद्र मोदी ने देश में आदिवासियों के विकास के लिए जो काम किया किसी ने नहीं किया : अमित शाह

दाहोद , 29 नवंबर (एजेंसी)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने  गुजरात के गरबाडा (दाहोद), ठासरा (खेड़ा) और कपड़वंज (खेड़ा) में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से भारी मतों से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपनी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सरकार बनाने जा रही है। हमारे लिए जनता ही सर्वोपरि होती है और हमारा हर पल जनता की सेवा में ही समर्पित रहता है इसलिए जनता भी भाजपा को ही बार-बार चुनती है।  शाह ने कहा कि गुजरात में और देश में आदिवासियों के कल्याण के लिए जितना कार्य  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, उतना आज तक किसी ने नहीं किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आदिवासियों की जीवन-उत्थान के लिए योजनायें बनाई और इसे आदिवासियों के घर-घर तक पहुंचाया।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भगवान् बिरसा मुंडा जी की जन्मजयंती के दिन 15 नवंबर को हर वर्ष आदिवासी गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की। साथ ही, देश में विदेशी औपनिवेशिक शासन के खिलाफ संघर्ष करने वाले जनजातियों के योगदान को सम्मान देने हेतु श्री नरेन्द्र मोदी सरकार 10 राज्यों गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम और गोवा में 10 जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के वोट लिए लेकिन उनके सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया।

कांग्रेस ने कभी भी किसी आदिवासी को देश के राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं समझा जबकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने एक अत्यंत गरीब परिवार से आई बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर देश के आदिवासी समाज को सम्मान दिया और उनमें गौरव का भाव जगाया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात का आदिवासी कल्याण बजट महज 200 करोड़ रुपये हुआ करता था जबकि भाजपा की भूपेंद्र पटेल सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। नर्मदा जिले में भगवान् बिरसा मुंडा यूनिवर्सिटी और गोधरा में श्री गोबिंद गुरु यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। आदिवासी क्षेत्रों के विकास की शुरुआत हमारे नरेन्द्र मोदी ने की जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि आदिवासी इलाकों के विकास के लिए अनुपातिक हिसाब से बजट में आवंटन होना चाहिए।

इसकी शुरुआत आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2003-04 में पहली बार गुजरात में किया। नरेन्द्र मोदी  ने आदिवासी व्यक्ति, आदिवासी गाँव और आदिवासी क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आर्थिक विकास, स्वास्थ्य, बिजली, निवास, पानी, सड़क, सिंचाई और शहरी विकास हेतु दस सूत्रीय वन बंधु कल्याण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री रहते हुए  नरेन्द्र मोदी ने नर्मदा जिले में बांस आधारित वन कौशल्य केंद्र की स्थापना की, आदिवासी युवाओं की ड्राइविंग में नौकरी के लिए ड्राइविंग के ट्रेनिंग स्कूल खोले गए, राजपीपला में आदिवासी क्षेत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला गया और प्राथमिक स्कूलों में आदिवासी छात्रों का शत-प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित किया गया।

आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही आदिवासी बंधुओं को लगभग डेढ़ लाख एकड़ जमीन का मालिकाना हक़ दिया गया। सभी आदिवासी गाँवों में बिजली पहुंचाई गई और घरों में टैप वाटर भी पहुंचाया जा रहा है। शाह ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के कार्यकाल में आदिवासी कल्याण के लिए महज 21,000 करोड़ रुपये का बजट था जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया। पीएम जनजातीय विकास मिशन के तहत राज्यों में लगभग 3,110 वन धन विकास केन्द्रों की स्थापना की गई है। हुनर हाट के जरिए लगभग 10 लाख आदिवासियों को रोजगार मिला है। वन अधिकार अधिनियम के माध्यम से आदिवासी समाज का सशक्तिकरण किया गया है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने एक जाति को दूसरी जाति से और एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाया और समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवाया जबकि मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने अपराधियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई कर संप्रदायिक तनाव को सदा के लिए ख़त्म कराया। पिछले 20 वर्षों में में गुजरात में न तो दंगे हुए और न ही कर्फ्यू लगा। नरेन्द्र मोदी सरकार में गुजरात में शांति स्थापित हुई।  शाह ने कहा कि आज देश में सबसे अधिक निवेश गुजरात में आ रहा है, सबसे अधिक लघु उद्योग गुजरात में लग रहे हैं, सबसे अधिक स्टार्ट-अप्स भी गुजरात में शुरू हो रहे हैं और सबसे अधिक इन्फ्रास्ट्रकचर डेवलपमेंट भी गुजरात में हो रहा है।  नरेन्द्र मोदी सरकार में गुजरात कई क्षेत्रों में नंबर एक पर पहुंचा है। देश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन में गुजरात अव्वल है। नरेन्द्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर डेयरी एवं सहकारी संस्थाओं को विकसित किया।

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ठासरा के विस्तार हेतु लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। खिजरपुर से आणंद को जोडऩे वाली पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ठासरा में लगभग दो लाख बहनों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खेड़ा जिले में लगभग 4 लाख किसानों को अब तक लगभग 485 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। यहाँ लगभग 2.58 लाख घरों में शौचालय बनाया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य कवच मिला। खेड़ा में रेलवे पुल निर्माण कार्य चल रहा है। कई जगह सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। ठासरा तालुका में 100 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य पूरे हो चुके हैं।

नाकोर में उप सिविल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। खेड़ा जिले में चेक डैम बनाया गया और नहरों से खेतों तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया। शाह ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की उन सभी पुरानी समस्याओं का समाधान किया है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू कराया, धारा 370 को ख़त्म किया और आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया। नरेंद्र मोदी ने बाबा काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, सोमनाथ दादा, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, पावागार्थ और अंबाजी सहित देश की सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्विकास कर उसे दिव्य गौरव प्रदान किया है। धारा 370 पंडित नेहरू की भूल थी जिसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने सुधारा। अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से जब लोग परेशान थे तो कांग्रेस राजनीति में व्यस्त थी।

जब कांग्रेस राजनीति करने में व्यस्त थी तो  नरेन्द्र मोदी देश को सुरक्षित करने में लगे थे। जब कांग्रेस राजनीति करने में व्यस्त थी तो हमारे प्रधानमंत्री जी स्वदेशी टीकों को बढ़ावा दे रहे थे। जब कांग्रेस राजनीति करने में व्यस्त थी तो देश ने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड कायम किया था। लॉकडाउन के समय जब कांग्रेस राजनीति कर रही थी तब हमारे प्रधानमंत्री जी देश के 80 करोड़ लोगों के दो वक्त की रोटी चिंता कर रहे थे। पिछले सवा दो साल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच-पांच किलो गेहूं और एक-एक किलो दाल दिया जा रहा है।  नरेन्द्र मोदी ने देश के अर्थचक्र को गतिशील करते हुए इसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में से यूक्रेन की धरती से हमारे 20 हजार से अधिक छात्रों को सकुशल हमारे प्रधानमंत्री जी वापस लेकर आये। इस सबके बावजूद कांग्रेस पार्टी बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का अपमान करने में लगी रहती है। आजादी के बाद से देश का इतिहास गवाह है कि कांग्रेस आती है तो विकास बाधित होता है और भाजपा आती है तो विकास का रास्ता प्रशस्त होता है और जन-कल्याण के कार्य होते हैं।

मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता इस बार पुन:  नरेन्द्र मोदी  और भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था प्रकट करेगी और गुजरात में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

************************************

 

दलित वार्डों को मॉडल वार्ड के रुप में विकसित करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली, 29 नवम्बर (एजेंसी) ।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विजन की कड़ी में आज दलित उत्थान विजन को पेश करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के दलित वर्ग को विश्वास दिलाती है कि निगम की सत्ता में आते ही दलितों को सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय, धार्मिक न्याय, राजनीति न्याय और सांस्कृतिक न्याय दिलाने के लिए ‘‘बढते कदम न्याय की ओर, दलितों से मजबूत जोड़’’ की विचारधारा और कार्यशैली के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम को हम ‘‘दलितों के साथ न्याय वाली दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली’’ – ‘‘मेरी चमकती दिल्ली’’ बनाऐंगे।

अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम की सत्ता में आने के 6 महीने में दिल्ली नगर निगम के सभी अस्थाई और ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे, खाली पड़े पदों को भरा जाऐगा और स्वरोजगार पैदा करने के अवसर पैदा करेगी। निगम को ठेकेदारी प्रथा मुक्त बनाऐंगे जिसकी कल्पना हर कर्मचारी करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली भर में सर्वें कराकर प्रत्येक दलित परिवार को निगम में एक नौकरी देकर दलितों को सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय के वायदे की प्रतिबद्धता को भी निभाऐगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा 15 वर्षों के दौरान अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पक्का करने में विफल रही और 2022 के वचन पत्र में उनको नौकरी देने के लिए एक शब्द नही होना दिल्ली के दलितों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली नगर निगम में नौकरियों का सृजन करके दिल्ली के दलितों के जीवन को चमकाऐंगे। हम वायदों को पूरा करके दिखाऐंगे। अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस वचनबद्ध है कि हम दिल्ली नगर निगम को ठेका प्रथा मुक्त निगम, बेरोजगारी मुक्त दलित परिवार, हर घर मुफ्त आर.ओ. मेंटेनेन्स मुक्त दलित परिवार, दलित वार्ड, मॉडल वार्ड और कूड़ा-कचरा मुक्त दलित कॉलोनी बनाऐंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2007-2012 के दौरान कांग्रेस ने निगम में रहते हुए प्रत्येक वार्ड में महिला पार्क बनाऐ थे और सत्ता में आने पर दिल्ली के 42 आरक्षित दलित वार्डों को दलित मॉडल वार्ड बनाने का काम करेगी। वार्ड में सफाई व्यवस्था, कूड़ी कचरा मुक्त करके कॉलोनियों को स्वच्छ वातावरण बनाया जाएगा और दलित वार्डों को मॉडल वार्ड के रुप में विकसित करके कांग्रेस देश और दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब के घर आर.ओ. लगाने के साथ हर दलित परिवार के घर लगे आर.ओ. का रख-रखाव दिल्ली नगर निगम शासित कांग्रेस करेगी। अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की दलित कॉलोनियों, पुनर्वास कॉलोनियों जैसे त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी, कोंडली, सुल्तानपुरी, जहांगीरपुरी, अम्बेडकर नगर, देवली, दक्षिण पुरी, मंगोलपुरी सभी 30 गज से कम क्षेत्रफल वाले मकानों में रहने वाले दलित परिवारों को आर्थिक न्याय देने के लिए इन्हें पूरी तरह हाउस टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा तैयार किए गए राजीव रत्न आवास योजना के तहत बने 42,000 फ्लैटों को किराया मुक्त करके दलितों को आवंटित किए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार ने इन फ्लैटों को किराए पर देने की योजना पर सहमति बनी थी और जल्द दोनो एम.ओ.ए. पर हस्ताक्षर करके जनविरोधी फैसले लेंगे।

भाजपा झूठे फार्म भरवाकर लोगों गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित समुदाय व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को यह फ्लैट दिलाकर दलित उत्थान के लिए नए आयाम काबिज करेगी। अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में दलितों को सामाजिक न्याय और धार्मिक न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस निगम की सत्ता में आने पर दलित समाज की धार्मिक और संस्कृति की धरोहर को बचाने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत से तोड़े गए तुगलकाबाद स्थित संत गुरु श्री रविदास जी के मंदिर का विशाल निर्माण सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऐगी।

**********************************

 

 

राहुल गांधी ने किए महाकाल के दर्शन

उज्जैन 29 Nov, (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को सातवां दिन है।मंगवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा सांवेर से शुरू होकर उज्जैन पहुंची। राहुल गांधी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। यहां शासकीय पुजारी के आचार्यत्व में उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन किया।

राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में आज भगवान महाकाल के दर्शन और पंचामृत अभिषेक पूजन किया। यहां राहुल रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए। उन्होंने धोती पहनकर बाबा महाकाल की पूजा की। वे 13 मिनट तक गर्भगृह में रहे। उन्होंने साष्टांग दंडवत होकर बाबा महाकाल को प्रणाम किया। साथ ही नंदी महाराज के कान में मनोकामना कही। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी उनके साथ थे।

इसके बाद राहुल सामाजिक न्याय परिसर में सभा को संबोधित करने पहुंचे। राहुल गांधी ने तीन बार ‘जय महाकाल’ बोलकर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि करीब 80 दिन हो गए। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर जा रही है। आज हम आपके इस पवित्र शहर में आए। हम सबने बाबा महाकाल के दर्शन लिए। बहुत अच्छा लगा। आपके शहर में महाकाल मंदिर है। यह शिव जी का मंदिर है। आज हिंदुस्तान भगवान शिव को मानता है तो क्यों मानता है? वे संसार के सबसे बड़े तपस्वी थे, इस वजह से हिंदुस्तान उन्हें मानता है। इसी तरह भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण भी तपस्वी थे। हिंदू धर्म के किसी भी भगवान को देखिए, सभी ने तपस्या की है। सही या गलत? सिर्फ भगवान तपस्या नहीं करते, हिंदुस्तान तपस्वियों का देश है।

राहुल ने कहा कि हम तपस्वियों का आदर करते हैं। उनके सामने हाथ जोड़ते हैं। इस देश में यह तपस्वी कौन है? आपने कहा कि मैंने कन्याकुमारी से यात्रा की। बहुत बड़ी तपस्या की। यह कोई बड़ी तपस्या नहीं है। इसमें कुछ नहीं है। मैं तो आपको बताता हूं कि हिंदुस्तान में तपस्या कौन करता है। कोविड के समय जो मजदूर बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई या पंजाब से देश के एक कोने से दूसरे कोने गए, वह तपस्या करते हैं। इस देश के करोड़ों किसान, उनके परिवार हर रोज तपस्या करते हैं। बढ़ई नाई, माली, इलेक्ट्रिशियन, छोटे दुकानदार, मजदूर.. ये सब रोज तपस्या करते हैं। जिंदगीभर करते हैं। तपस्या करते-करते मर जाते हैं।

उन्होंने कहा कहा कि मेरी तपस्या तो कुछ नहीं है। यह तो तीन महीने की तपस्या है। पांच-छह घंटे। आठ घंटे लगा लो। थोड़ा घुटने में दर्द होता है। थोड़ा प्यास लगती है। यह तपस्या नहीं है। तपस्या किसान, मजदूर करता है। मेरा सवाल है – हिंदू धर्म कहता है कि तपस्वियों की पूजा होनी चाहिए। इस देश में तपस्वियों की पूजा क्यों नहीं हो रही है? जो तपस्या कर रहा है, उसे इस देश की सरकार कुछ नहीं देती। दो-चार लोग नरेंद्र मोदी जी की पूजा करते हैं, उन्हें सारा लाभ मिल जाता है। रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट… सब दे दिया। यहां जो ड्रोन उड़ रहा है, यह भी ले जाएंगे उठाकर। सड़कें, बिजली, पानी, सब कुछ उनके पास है। चार-पांच लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं और हिंदुस्तान का पूरा धन उनके हवाले कर दिया जाता है।

राहुल ने कहा कि किसान सुबह चार बजे उठता है। हाथ फट जाता है। खून निकलता है। मैं दो हजार किमी चल रहा हूं। हाथ मिलाया है। किसान के हाथ फटे होते हैं। उसका दर्द, उसके हाथ में होता है। उसकी तपस्या के निशान उसके हाथ में होते हैं। इन सड़कों पर हजारों किसानों से मैंने हाथ मिलाया है। हर किसान पूछ रहा है कि राहुल जी इस देश में हम तपस्या करते हैं, इस तपस्या का हमें फल क्यों नहीं मिलता? फर्टिलाइजर क्यों नहीं मिलता और जब मिलता है तो यह इतना महंगा क्यों है? हमें हमारी मेहनत का सही दाम क्यों नहीं मिलता। हम बीमा का पैसा भरते हैं, तूफान आता है, आंधी आती है, खेत बर्बाद हो जाता है, रोना आता है। हम बीमा कंपनी को फोन करते हैं तो कोई फोन नहीं उठाता। इंटरनेट पर सब कुछ मिल जाता है, लेकिन किसान को जो बीमा देने वाली कंपनी होती है, उसका एड्रेस नहीं मिलता। फिर कहते हैं कि राहुल जी, पेट्रोल 60 रुपये का था। आज 107 रुपये का है। हर रोज हमारी जेब में से पैसा निकलता है। राहुल जी, हम तपस्वी हैं। यह सारा का सारा पैसा उन तीन-चार पूजा करने वालों के हवाले क्यों जा रहा है?

उन्होंने कहा कहा कि गीता में लिखा है कि तपस्या करनी चाहिए। फल नहीं देखना चाहिए। मगर हिंदुस्तान की सरकार का काम जो तपस्या करता है, उसे फल देने का है। मैंने किसानों की बात की। सिर्फ वो तपस्या नहीं करते। इन्हीं सड़कों पर मैं हर रोज युवाओं से मिलता हूं। पढ़ाई की है। स्कूल गए। बदमाशी की तो दो-तीन थप्पड़ भी लगे हैं। तपस्या करने के बाद पता लगता है कि व्यापमं स्कैम हो गया है। तपस्वियों से चोरी हो गई। छोटे-छोटे तपस्वियों से स्टेट की सरकार चोरी करती है। उनका भविष्य खत्म कर दिया। आज बच्चों ने मुझसे कहा कि इंजीनियर बनना चाहते हैं। क्या तपस्या की? पढ़ाई की। इंजीनियरिंग डिग्री ली। पिता किसान है, उन्होंने भी तपस्या की। मेरी मां रोज खाना बनाती है। उनकी भी तपस्या है। मेरी दादी की भी तपस्या है। डिग्री मिली तो क्या हुआ? चुप हो जाते हैं। इस देश में तपस्या का फल नहीं मिल सकता। तपस्या का फल मजदूरी है। हिंदुस्तान और मध्यप्रदेश की सरकार ने यह दिया है। आजकल तो पकौड़े भी नहीं चल रहे हैं।

राहुल ने कहा कि अब छोटे दुकानदारों की बात करते हैं। स्मॉल और मीडियम बिजनेस है। मैं महाकाल गया हूं तो तपस्या की बात करनी है। उन्हीं से सीखा हूं मैं। छोटा दुकानदार सुबह उठता है। उसके साथ दो-तीन लोग काम करते हैं। दिनभर काम करता है। कभी-कभी किसी को पैसे की जरूरत होती है तो वह भी दे देता है। उसके पास इतना पैसा नहीं होता जितना बड़े उद्योगपतियों के पास होता है। बड़े उद्योगपतियों का कैश फ्लो रुक जाए तो उन्हें कोई मुश्किल नहीं होती। कोरोना के समय हुआ भी। एक साल तक कैश फ्लो रोक लिया तो भी उन्हें कोई समस्या नहीं है। इन बेचारों का कैश फ्लो 15-20 दिन रोक लिया तो इनका गला घोंट दिया, ऐसा लगेगा। दो महीने कर दिया तो इन्हें मार दोगे, खत्म कर दोगे। मैं यह दुकानदारों और स्मॉल और मीडियम बिजनेस की बात क्यों करता हूं, क्योंकि यह लोग ही देश को रोजगार देते हैं। मतलब पूरा सिस्टम जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कहा कि सरकार ने क्या किया? आठ बजे… नरेंद्र मोदी ने जी नोटबंदी की थी। फिर चार घंटे बाद 12 बजे जीएसटी लागू की थी। इनकी जो तपस्या है, उस तपस्या से चोरी की। यह पॉलिसी नहीं थी। यह मत सोचिए… जो छोटे दुकानदार हैं, वह मत सोचिए कि यह पॉलिसी थी। यह आपके कैश फ्लो को खत्म करने के हथियार थे। यह तो किसानों पर भी पॉलिसी थोपना चाहते थे। किसानों ने नहीं करने दिया। यह तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के हथियार थे। यह उनके हथियार हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि इनका लक्ष्य क्या है? हिंदुस्तान के तपस्वियों को दबाओ, कुचलो और उनके जेब में जो पैसा है, उसे छीनकर पांच-छह लोगों को दे दो। नुकसान देश का हो रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। मिल नहीं सकता क्योंकि आपने रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। नोटबंदी, जीएसटी और कोविड में जो किया, अरबपतियों का कर्जा माफ कर दिया, जिन्हें देना था उन्हें एक रुपया तक नहीं दिया। रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। इसे फिर से जोड़ना होगा, तब जाकर हिंदुस्तान को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रेस की बात करता हूं। यह जो बैठे हैं, इनकी गलती नहीं है। यह बेचारे तपस्या करते हैं। पैदल नहीं चल रहे, पर ट्रक पर तो बैठे हैं। अस्सी दिन से बैठे हैं। इनकी तपस्या क्या है- सच्चाई को देखो, सच्चाई को समझो और देश की जनता को बताओ। यह करना चाहते हैं। यह देश को सच्चाई दिखाना चाहते हैं। यह लड़ते हैं। पीछे से लगाम लगी हुई है। लगाम किसके हाथ में है? जो लोग नरेंद्र मोदी जी की पूजा कर रहे हैं, उनके हाथ में है। यह हो रहा है देश में।

राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग भगवान के सामने हाथ जोड़ते हैं। फिर जो इस देश में तपस्या करता है ,उसे खत्म करते हैं। भगवान का अपमान करते हैं। तपस्या ही भगवान है। हिंदुस्तान के किसान, मजदूर, मीडिया वालों के अंदर भगवान है। जब यह लोग देश की तपस्या से चोरी करते हैं तो यह देश के भविष्य को नुकसान पहुंचाते हैं। युवाओं को चोट पहुंचाते हैं। अगली पीढ़ी को चोट पहुंचाते हैं।

उन्होंने कहा कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की यात्रा नहीं है। हिंदुस्तान की यात्रा है। किसानों, माताओं-बहनों, प्रेस वालों की यात्रा है। लिख नहीं पा रहे हैं, पर है इनकी। बच्चों ने महीनों पैसे बचाकर पिगी बैंक दिया। कोई पानी दे रहा है। कोई पराठे दे रहा है। कोई अनाज दे रहा है। कोई घर से चाय ला रहा है। कोई चिट्ठी लिख रहा है कि मैं आपके साथ चल नहीं सकता हूं, पर मैं आपके साथ हूं। बहुत लोग हैं। इस प्यार के लिए आपकी मदद के लिए दिल से मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। यह कभी मत भूलिए कि यह देश तपस्वियों का है।

इससे पहले उनकी यात्रा सुबह करीब साढ़े 6 बजे सांवेर से शुरू हुई। राहुल के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया।

राहुल गांधी ने श्रीराम कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खरसौद खुर्द बड़नगर के बच्चों के साथ चाय-नाश्ता किया। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य को लेकर बात भी की। टी ब्रेक के दौरान राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने बच्चों के साथ डांस किया।

*********************************

 

सीएम योगी देंगे 504 करोड़ की निवेश परियोजनाओं का तोहफा, गीडा के स्थापना दिवस पर भाग लेंगे सीएम

गोरखपुर ,29 नवंबर(एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गीडा दिवस पर गोरखपुर को केंद्र में रखकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की दृष्टि से अहम प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। इन तीन औद्योगिक परियोजनाओं से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार की संभावनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री 504 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, 2.60 करोड़ रुपये की लागत वाली 49 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 1200 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे।

33 वर्ष पहले 30 नवंबर 1989 को अधिसूचित गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की स्थापना नोएडा के तर्ज पर हुई थी। पर, विकास के मामले में यह अर्से तक पिछड़ा ही रहा। सरकारों की उदासीनता के चलते यह सिर्फ नाम का औद्योगिक विकास प्राधिकरण बना रहा। 1998 में पहली बार सांसद बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ गीडा के विकास और यहां औद्योगिक माहौल बनाने के लिए लगातार आवाज उठाते रहे।

उनके प्रयास से कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्वीकृत भी हुए लेकिन परवान चढऩे से पहले हुक्मरानों की उदासीनता और लाल फीताशाही की भेंट चढ़ गए। गीडा में सकारात्मक बदलाव का दौर 2017 से शुरू हुआ, जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। उनके निर्देश पर गीडा का लैंड बैंक बढ़ता गया तो निवेशकों को सुरक्षित माहौल में आसानी से भूखंड मिलने लगे। आज गीडा में 600 औद्योगिक इकाइयां उत्पादनरत हैं और इनके जरिये करीब 20000 लोगों को रोजगार मिल रहा है। औद्योगिक इकाइयों के अलावा 20 शिक्षण संस्थान भी गीडा क्षेत्र में सेवारत हैं। निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बने गीडा में 173 एकड़ भूमि का आवंटन निवेशकों को किया गया है।

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल का कहना है कि इस बार का गीडा दिवस यादगार होगा। 30 नवंबर की शाम यहां मुख्यमंत्री 504 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन निवेश परियोजनाओं से 3400 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही वह वह 189.40 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 70.24 करोड़ रुपये के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास वाली परियोजनाओं में 27.26 करोड़ की लागत से सेक्टर 27 में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र निर्माण, 69.58 करोड़ की लागत से सेक्टर 28 में प्लास्टिक पार्क का विकास कार्य, 33.92 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 13 में फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों 12.06 करोड़ रुपये की लागत से भीटी रावत गीडा सेक्टर 26 में विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया जाएगा। गीडा दिवस समारोह में सीएम यॉगी विभिन्न उत्पादों के स्टालों का भी अवलोकन करेंगे।

******************************

 

लोकतंत्र में हेट स्पीच की कोई जगह नहीं : अजीत डोभाल

नई दिल्ली ,29 नवंबर(एजेंसी)। दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में भारत और इंडोनेशिया में आपसी शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने विचार रखे। इस मौके पर डोभाल ने कहा कि उग्रवाद और आतंकवाद इस्लाम के अर्थ के विरुद्ध है। वहीं लोकतंत्र में हेट स्पीच और मजहब के गलत इस्तेमाल की भी कोई जगह नहीं है। कार्यक्रम में बोलते हुए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि लोकतंत्र में नफरती भाषण, मजहब के गलत इस्तेमाल की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मजहब का गलत इस्तेमाल हम सभी के खिलाफ है और इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य जिसके लिए अतिवाद, कट्टरवाद और धर्म के दुरुपयोग को नियोजित किया जाता है, किसी भी आधार पर न्यायसंगत नहीं है। यह धर्म की विकृति है, जिसके खिलाफ हम सभी को आवाज उठाने की जरूरत है।

अजीत डोभाल ने आगे कहा कि अतिवाद और आतंकवाद इस्लाम के अर्थ के ही विरुद्ध है, क्योंकि इस्लाम का अर्थ है शांति। उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति का मजहब है, जो कहता है कि एक इंसान का कत्ल सारी इंसानियत के कत्ल के बराबर है। इस दौरान उन्होंने जिहाद को लेकर भी बड़ी बात कही। डोभाल ने कहा कि अपनी नफ़्स के खिलाफ जिहाद सबसे बेहतर है।

वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि इस चर्चा का उद्देश्य भारतीय और इंडोनेशियाई उलेमा और विद्वानों को एक साथ लाना है जो सहिष्णुता, सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने में सहयोग को आगे बढ़ा सकते हैं। यह हिंसक उग्रवाद, आतंकवाद और कट्टरता के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा।

इसी दौरान इंडोनेशिया के मंत्री मोहम्मद मफहूद एमडी ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का आईडिया मेरे दोस्त अजीत डोवाल का था। मैं उलेमाओं के डेलिगेशन को लेकर यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प ये है कि इस्लामी नियमों को फॉलो करना है और इंडोनेशिया की अखंडता बरकरार रखनी है। उन्होंने कहा कि मजहब शांति का प्रतीक होता है। हम सब इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं — गरीबी, पर्यावरण और खाने की कमी जैसे कई अहम मुद्दों से जूझ रहे हैं।

अजीत डोभाल और इंडोनेशिया के मंत्री मोहम्मद महफूद एमडी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल अजीत डोभाल 17 मार्च को दूसरी भारत-इंडोनेशिया सुरक्षा वार्ता में हिस्सा लेने इंडोनेशिया गए थे, जहां उन्होंने महफूद को भारत आने का न्यौता दिया था। महफूद ने उस समय प्रस्ताव किया था कि वे विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं को शिष्टमंडल में लाना चाहते हैं, ताकि वे दोनों देशों में अंतर्धार्मिक सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में उलेमाओं की भूमिका पर चर्चा कर सकें।

*********************************

 

राजनाथ ने प्राइवेट सेक्टर से हर साल रिटायर होने वाले 60 हजार सैनिकों को नौकरी देने का आग्रह किया

नई दिल्ली ,29 नवंबर(एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से आर्म्ड फोर्सिस फ्लैग डे फंड में उदारता से योगदान देने की अपील की है और निजी क्षेत्र से हर साल कम उम्र में सेवानिवृत्त होने वाले लगभग 60,000 सैनिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का आग्रह किया है।
मंगलवार को यहां सशस्त्र सेना फ्लैग दिवस सीएसआर कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने नागालैंड में कोहिमा युद्ध स्मारक पर अंकित एक सैनिक के संदेश का विशेष उल्लेख किया, जिसमें लिखा था, जब आप घर जाएं तो उन्हें हमारे बारे में बताएं और कहें कि आपके कल के लिए हमने अपना आज कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों की मदद करना देश की सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है।

राजनाथ ने कहा, आजादी के बाद से चाहे युद्ध जीतने की बात हो या सीमा पार से आतंकवाद विरोधी गतिविधियां, हमारे जवानों ने सभी चुनौतियों का साहस और मुस्तैदी से मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस प्रक्रिया में उनमें से कई ने सर्वोच्च बलिदान दिया और कई शारीरिक रूप से अक्षम हो गए। इनके ऊपर इनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी है। इसलिए, यह हमारी परम जिम्मेदारी है कि हम आगे आएं और अपने सैनिकों और उनके परिवारों की हर संभव मदद करें। यह हमारे वीर जवानों की वजह से है, जो हमेशा सीमाओं पर सतर्क रहते हैं, हम चैन से सोते हैं और बिना किसी डर के अपना जीवन जीते हैं।

रक्षा मंत्री ने इस तथ्य पर भी प्रकाश डाला कि बड़ी संख्या में सैन्यकर्मी 35 से 40 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं ताकि सशस्त्र बलों की युवा प्रोफाइल बनी रहे। राजनाथ सिंह ने देश के वीरों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इस दिशा में कई पहल की गई हैं। पहल में ‘भारत के वीरÓ पोर्टल शामिल है, जिसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारियों और जवानों के कल्याण के लिए राजनाथ सिंह के गृह मंत्री रहते हुए लॉन्च किया गया था। रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि सैनिकों का कल्याण, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सभी का कर्तव्य होना चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस देश में राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत नहीं है, वहां उद्योग और व्यवसाय कभी भी फल-फूल नहीं सकते। पिछले कुछ वर्षो में बड़े कॉरपोरेट दाताओं के समर्थन की सराहना करते हुए, जिसके कारण फंड में पर्याप्त वृद्धि हुई है, उन्होंने सैनिकों और राष्ट्र की भलाई के लिए और भी अधिक योगदान देने के लिए बिरादरी का आह्वान किया। कार्यक्रम में शीर्ष कॉरपोरेट प्रमुखों की उपस्थिति के साथ, राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने 2014 में सत्ता में आते ही निजी क्षेत्र की शक्ति और देश की प्रगति में इसकी भूमिका को मान्यता दी, यह कहते हुए कि रक्षा क्षेत्र, जो था निजी कंपनियों के लिए हमेशा अछूते माने जाने वाले अब उनका स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

*********************************

 

बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून : गिरिराज सिंह

बक्सर ,29 नवंबर(एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हर घर शराब पहुंचाने के बाद अब गंगा जल पहुंचाकर नीतीश कुमार प्रायश्चित करना चाहते है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बिहार में चूहों को भी शराबी बनाने वाले नीतीश प्रायश्चित नहीं कर पाएंगे। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएगी।

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से हर घर नल का जल पहुंचाने का सपना दिखाकर उन्होंने कुर्सी प्राप्त की, वैसे ही अब गंगा जल पहुचाने का वादा कर कुर्सी पर बने रहना चाहते है। उन्होंने कहा कि वे सर्वे करा लें हर घर नल का जल का पता चल जाएगा।

उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, आज चीन में जंहा 1 मिनट में 10 बच्चे जन्म लेते है वहीं भारत में 31 बच्चे प्रति मिनट जन्म ले रहे हैं, जिसके कारण जीडीपी का ग्रोथ तेज नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएगी, जो सभी जाति, धर्म के लोगों पर लागू होगा।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2024 में कांग्रेस पूरे भारत मे 24 सीट भी नही ला पाएगी, गुजरात विधानसभा चुनाव में ही कांग्रेस को युवराज राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का पता चल जाएगा, कि यात्रा कितना सफल है।

********************************

 

धनबाद में एटीएम का कैशबॉक्स ले उड़े अपराधी, 8 से 10 लाख की चोरी का अनुमान

धनबाद 29 नवंबर(एजेंसी)। धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का कैश बॉक्स अपराधी निकाल ले गए। वारदात बीती रात की है। इस मशीन में शनिवार को ही साढ़े दस लाख रुपए डाले गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग आठ से दस लाख की रकम अपराधियों के हाथ लगी है।

इस वारदात की जानकारी तब हुई, जब लोग एटीएम से राशि निकालने पहुंचे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एटीएम से कैसे निकाला गया, यह पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि एटीएम का सीसीटीवी करीब 20 दिनों से खराब था। वारदात के बारे में बैंक प्रबंधक ने एटीएम में पैसा डालने वाले एजेंसी को इसकी सूचना दी है। बैंक आफ इंडिया का यह एटीएम पुटकी रोड में स्थित है। यहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं।

*********************************

 

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति सहित 6 की संपत्ति जब्त करेगी ईडी

रांची ,29 नवंबर(एजेंसी)। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड में मनरेगा घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिंघल के अलावा उनके पति अभिषेक झा, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह और चार जूनियर इंजीनियरों की भी संपत्ति जब्त की जाएगी। ईडी ने इन सभी की संपत्तियों की सूची तैयार कर ली है और इन्हें जब्त करने की कार्रवाई अगले हफ्ते होने की संभावना है।

मनरेगा घोटाला का यह मामला झारखंड के खूंटी जिले का है। पूजा सिंघल खूंटी के उपायुक्त के रूप में 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक पोस्टेड थीं। इसी दौरान 18.06 लाख का घोटाला हुआ था।

आरोप है कि मनरेगा की योजनाओं में काम कराए बगैर ही राशि की निकासी कर ली गई। इसके अलावा कमीशन के तौर पर भी मोटी रकम की उगाही हुई थी। घोटाला सामने आने पर झारखंड सरकार ने इसकी जांच शुरू कराई थी, लेकिन बाद में सिंघल को इसमें क्लीन चिट दे दी गई थी। उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे।

इधर, ईडी ने घोटाले से अर्जित रकम की मनीलॉन्ड्रिंग पर जांच की तो पाया कि खूंटी, चतरा और पलामू में उपायुक्त के पद पर रहते हुए पूजा सिंघल के बैंक अकाउंट्स में उनके वेतन से 1.43 करोड़ रुपए ज्यादा की राशि जमा हुई है। ईडी ने बीते 6 मई को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, उनके सीए सुमन कुमार के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी कर उनकी संपत्तियों और लेन-देन के कई दस्तावेज बरामद किए थे। इस मामले में 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में बंद हैं।

पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा रांची के बरियातू में पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाते हैं। ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि इस हॉस्पिटल के निर्माण में भी पूजा सिंघल ने दो करोड़ रुपए नकद दिए थे। चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने भी पूछताछ के दौरान ईडी को जानकारी दी थी कि पल्स हॉस्पिटल में पैसे जमा कर वह फर्जी बिल बनवाता था। ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि पूजा सिंघल द्वारा अर्जित ब्लैक मनी को व्हाइट किया जा सके।

पल्स हॉस्पिटल के निर्माण पर 42.85 करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन कागज पर मात्र 3.19 करोड़ का खर्च दिखाया गया। इसलिए, ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी की है, उसमें पल्स हॉस्पिटल भी शामिल है।

मनरेगा घोटाले में खूंटी के तत्कालीन जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा, जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन की भी संलिप्तता सामने आई है। ईडी इनकी भी संपत्ति जब्त करेगा।

*************************************

 

राज्यपाल ने निजी विश्वविद्यालयों के विधेयकों को पुनर्विचार के लिए लौटाया

जयपुर ,29 नवंबर(एजेंसी)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य विधानसभा द्वारा पास तीन प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों- ड्यून्स यूनिवर्सिटी जोधपुर, व्यास विद्या पीठ विश्वविद्यालय जोधपुर और सौरभ विश्वविद्यालय हिंडौन सिटी, करौली के विधेयकों को पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया है। मिश्र ने संविधान के अनुच्छेद 200 एवं इसके प्रावधान के अनुपालन में प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों के इन विधेयकों को निर्धारित नियमों के तहत प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण वापस करने की बात कही है।

राज्यपाल ने कहा है कि प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना भूमि एवं भवन के निर्धारित नियमों का पालन किये बिना की जा रही है, इससे राज्य के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।

मिश्रा ने बिना भूमि परिवर्तन व भवन के चलाए जा रहे कोर्स पर भी आपत्ति जताई है।

राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों ने निर्धारित नियमों के तहत भवन निर्माण, भूमि एवं पाठ्यक्रम संचालित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

राज्यपाल ने संभागीय एवं राजस्व अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति गठित कर निजी विश्वविद्यालयों की कमियों की विस्तृत जांच कराने के भी निर्देश दिये हैं।

राज्यपाल ने विधेयक को वापस करते हुए पत्र में कहा है कि राज्य सरकार को निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में व्यापक चर्चा कर व्यापक नीति बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने उच्च स्तरीय राजस्व अधिकारियों एवं न्यायिक जांच कराकर ही राज्य हित में प्रस्तावित विश्वविद्यालयों की स्थापना करने के निर्देश दिये, ताकि यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें तथा राज्य के राजस्व में वृद्धि हो सके।

*********************************

 

Exit mobile version