दिल्ली समेत 3 हवाई अड्डों पर पेपरलैस प्रवेश शुरू

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। हवाई यात्रियों को कागज-रहित प्रवेश की सुविधा देने वाली प्रणाली ‘डिजियात्रा बृहस्पतिवार को दिल्ली, बेंगलुरू तथा वाराणसी के हवाईअड्डों पर शुरू हो गई।

इस प्रणाली में यात्रियों का चेहरा ही उनकी पहचान के तौर पर काम करेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा। इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी।

***********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version