राष्ट्रपति मुर्मू ने हरियाणा की आशा वर्करों और महिला खिलाडिय़ों से की मुलाकात

चंडीगढ़ ,30 नवंबर (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बेटियों को सशक्त बनाने पर बल दिया, हरियाणा की आशा कार्यकर्ताओं और महिला खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों के उनके अनुभवों को सुना। वह हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने जीवन में कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है तथा उन्हें अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाना चाहिए। मुर्मू ने कहा, ‘उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए …।

उन्होंने कहा कि बेटियों को समाज व देश के लिए सशक्त होना चाहिए। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम हरियाणा के राजभवन में आयोजित किया गया।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version