केंद्र की पहल : 1600 ईस्वी के बाद के इतिहास पर 24 शोधपत्र पेश किए जाएंगे

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी)।  इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर विद्वानों द्वारा भारतीय इतिहास में 1600 ईस्वी के बाद के मूल स्रोतों पर आधारित कुल 24 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (आईएचआरसी) ने इसके लिए एक खास सत्र का आयोजन किया है।

इस सत्र में विद्वानों द्वारा भारतीय इतिहास में 1600 ईस्वी के बाद के मूल स्रोतों पर आधारित कुल शोधपत्रों के जरिए इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, आईएचआरसी का 63वां सत्र उत्तर प्रदेश में रखा गया है।

यहां आईएचआरसी के 63वें सत्र का आयोजन 18-19 दिसंबर, 2022 को राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में है। सत्र के दौरान भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के संग्रह से मूल अभिलेखीय स्रोतों के आधार पर ‘स्वतंत्रता की गाथा, ज्ञात और अल्पज्ञात संघर्ष’ नामक एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भारत सरकार के राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक और भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के सचिव चंदन सिन्हा अभिलेखागार के विकास पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (आईएचआरसी) अभिलेखों के रचनाकारों, संरक्षकों और उपयोगकर्ताओं का एक अखिल भारतीय मंच है। इसकी स्थापना 1919 में अभिलेखों के प्रबंधन और ऐतिहासिक अनुसंधान के लिए उनके उपयोग से जुड़े सभी मुद्दों पर भारत सरकार को सलाह देने के लिए की गई थी।

नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (1911 में भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के तौर पर फिर से नामित) का सचिवालय है।

आईएचआरसी की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति मंत्री करते हैं और इसमें 134 सदस्य शामिल हैं, जिनमें भारत सरकार की एजेंसियां, भारत सरकार के नामांकित व्यक्ति, राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के अभिलेखागार, विश्वविद्यालयों और विद्वान संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं। आईएचआरसी ने अब तक 62 सत्र आयोजित किए हैं।

**********************************

 

सांस्कृतिक विरासत चोरी : संसदीय समिति ने ईडी, कस्टम, डीआरआई को किया तलब

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी)। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय समिति की बैठक ने वित्त मंत्रालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के प्रमुख और प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को विरासत की चोरी पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। समिति ‘विरासत की चोरी- भारतीय पुरावशेषों में अवैध व्यापार और हमारी वास्तविक सांस्कृतिक विरासत को पुन: प्राप्त करने और सुरक्षित रखने की चुनौतियोंÓ विषय पर सुनवाई करेगी।

सांस्कृतिक संपत्ति रिपोर्ट में यूनेस्को की अवैध तस्करी दुनिया को याद दिलाती है कि सांस्कृतिक संपत्ति की चोरी, लूटपाट और अवैध तस्करी हर देश में होती है, जो लोगों से उनकी संस्कृति, पहचान और इतिहास को लूटती है।

सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी के कई कारण हैं, और अज्ञानता और खराब नैतिकता इसके मूल में हैं। अवैध रूप से व्यापार की जाने वाली सांस्कृतिक संपत्ति को अक्सर या तो दुनिया भर में अवैध बाजारों के माध्यम से या इंटरनेट के माध्यम से नीलामियों जैसे वैध बाजारों के माध्यम से स्थानांतरित किया जाता है।

लोग, सरकारें, कला-बाजार और संस्थाएं कला और सांस्कृतिक वस्तुओं को खरीदने और बेचने, कानूनों को लागू करने और उनका सम्मान करने और सांस्कृतिक विरासत और संपत्ति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाकर, नैतिक बनकर इससे लडऩे के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

***************************

 

सरगम कौशल ने 21 साल बाद जीता मिस वल्र्ड 2022 का खिताब

*क्राउन पहनते ही छलके आंसू*

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी। भारत की सरगम कौशल ने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। इसकी जानकारी मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दी।

पेज पर सरगम की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, लंबा इंतजार खत्म हो गया है। 21 साल बाद ताज हमारे पास वापस आ गया है। समारोह के बाद एक वीडियो में जम्मू-कश्मीर की रहने वाली मिसेज वर्ल्ड ने कहा, हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं।

लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।

पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत पर सरगम कौशल को बधाई देते हुए खास मैसेज पोस्ट किया है। एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने अपनी पोस्ट में सरगम कौशल के लिए लिखा है कि, मुबारक हो सरगम और मिसेज इंडिया, इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 21 साल बाद ये क्राउन फिर एक बार अपने देश वापस आया है।

कौन हैं मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल

21 साल अमेरिका में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्टेट जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं। सरगम मॉडल और टीजर हैं। उन्होंने साल 2018 में शादी की। साल 2022 में उन्होंने मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरगम के पति इंडयन नेवी में हैं।

************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए उर्जावान रहेगा। यात्रा-पर्यटन की योजना बनेगी व कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान रहेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास न करें। वाणी में विनम्रता लाएँ व बेवजह कलह से बचें। संध्या का समय थकान वाला रहेगा व कोई नापसंद कार्य भी करना पड़ सकता है। शारीरिक कमजोरी अनुभव कर सकते हैं। समय बढिया रहेगा इसलिए परिवार के साथ बिताएँ व मनोरंजन का लाभ उठाएँ।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता रहेगी। अधिकांश कार्य अपने ही बलबूते करना पड़ेगा। सहकारी कार्य लेट-लतीफी के कारण अधूरे रहेंगे। स्वभाव से भी आज ढीलापन रहेगा। नयी योजनाओं को हाथ में लेने का मौका मिलेगा। संध्या के बाद आर्थिक विषयो में सफलता मिलेगी। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। सर, अथवा कमर से निचले भाग में हल्का दर्द बनने की सम्भवना है। फिर भी भाग्य आपका साथ देगा व मन प्रसन्न रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी। रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। सार्वजनिक क्षेत्र से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा लेकिन बड़बोलेपन से दूर रहें। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढऩ से थकान बन सकती है। पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा। यात्रा आज किसी न किसी रूप में लाभदायक सिद्ध होगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपके पास कार्यो की भरमार रहेगी। परिश्रम का उचित फल कम मिलेगा। संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। लेकिन संध्या का समय शारीरिक रूप से सावधानी बरतने का है। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय कम दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन अस्तव्यस्त रहने के बावजूद भी मनोकामना पूर्ण होने के संयोग हैं। सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। दोपहर बाद धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी। धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी-संतान का सुख मिलेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन के पहले भाग में आपको परिश्रम के अनुसार फल कम मिलेगा। दिमाग में नए-नए विचार रहेगें। नई वस्तुओ की खरीददारी अथवा नये कार्य में निवेश आज ना करें। दोपहर के बाद स्थिति बेहतर होने लगेगी। धन की आमद बढेगी। थोक के व्यवसायी आज निवेश कर सकते है आगे लाभ होगा। परिवार में किसी के बीमार होने से धन का व्यय भी रहेगा परन्तु शांति भी रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन का पहला भाग चिंतन में रह सकता है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेगा। महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर किसी से कर्ज लेना हो सकता है। परिजनों की सहानुभूति मानसिक कमजोरी दूर करेगी। धार्मिक गतिविधियों में रूचि बनेगी। अल्प धन लाभ होगा। मध्यान बाद स्थिति में सुधार आएगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आंशिक शुभ रहेगा। सेहत में आज थोड़ी थकान रह सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा। थोड़े परिश्रम से आशा से अधिक मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए कुछ अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। आज शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ देगा। घरेलू सुख सामान्य से उत्तम रहेगा। आज कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन भाग्य आपके साथ रहेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। रूठने-मनाने में दिन का कुछ भाग व्यर्थ हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर लाचारी न करें। आज किसी के आगे समर्पण ना करें थोड़ा परिस्थितियां अनुसार राहत मिलेगी। आज बाहरी व्यक्ति से मन के भेद प्रकट ना करें। सेहत मिलीजुली रहेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। सामाजिक गतिविधियों में समय कम दे पाएंगे। संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज कई दिनों से लटके किसी अनुबंध के आगे बढऩे से धन लाभ की कामना रहेगी। लाभ के कई अवसर मिलेंगे । संध्या बाद आवश्यकता अनुसार धन की पूर्ति हो जाएगी। स्टेशनरी अथवा प्रिंटिंग के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप कुछ नया करेंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पहले भाग में आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर बिक्री बढने से धन की आमद होगी। व्यक्तित्व का भी विकास होने से सामाजिक छवि बेहतर बनेगी। घर में किसी विवाद को बढावा देने से बचें। सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है। अतिआवश्यक कार्य दोपहर बाद करना हितकर रहेगा।

***********************************

 

यूपी के फतेहगढ़ में मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर ढेर

लखनऊ ,18 दिसंबर(एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में रविवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर मारा गया।

खबरों के मुताबिक, कायमगंज प्रभारी निरीक्षक एसओजी व निगरानी प्रभारी टीम के साथ टेडी कौं चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, जहां उन्हें सूचना मिली कि देवेंद्र उर्फ पिंकू नाम का हिस्ट्रीशीटर अपने दोपहिया वाहन पर आ रहा है।

पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में पिंकू घायल हो गया और उसे कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे फरुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आरोपी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

पिंकू पर पूर्व में 19 आपराधिक मामले दर्ज थे और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।

पुलिस के अनुसार, पिंकू 2016 में कासगंज के सेवानिवृत्त अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रामवतार गुप्ता की हत्या में वांछित चल रहा था।
2019 में उस पर फरु खाबाद कोटेदार, राम नरेश तिवारी के अपहरण और हत्या का कथित रूप से आरोप लगाया गया था।

********************************

 

क्रिसमस, नए साल पर गति पकड़ेगा पर्यटन कारोबार, पांच सेक्टर में बांटा शहर

शिमला,18 दिसंबर(एजेंसी)। हिल्स क्वीन शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। इस वीकेंड पर शहर के होटलों में 70 फीसदी तक कमरे बुक हो चुके हैं।  क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग में भी तेजी आई है। फेस्टिवल सीजन के लिए शहर के निजी होटलों और पर्यटन विकास निगम ने खास पैकेज जारी किए हैं। क्रिसमस से एक हफ्ते पहले ही शिमला सैलानियों से गुलजार हो गया है।

वीकेंड पर भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी रही। देर शाम तक पर्यटक वाहन शिमला पहुंचते रहे। कार्ट रोड स्थित बहुमंजिला पार्किंग के अधिकतर फ्लोर रविवार को पैक रहे। कार्ट रोड को मालरोड से जोडऩे वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर भी पूरे दिन सैलानियों की भीड़ लगी रही।

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शहर के होटलों में में एडवांस बुकिंग तेज हो गई है।  शिमला के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा के होटलों में भी कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों ने स्पेशल पैकेज जारी किए हैं। होटलों में ठहरने वालों को मुफ्त वेलकम ड्रिंक, ब्रेकफास्ट, साइट सीन, क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के ऑफर दिए जा रहे हैं। कुछ होटल 3 दिन ठहरने पर चौथे दिन मुफ्त ठहरने का भी ऑफर दे रहे हैं। इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर दोनों की वीकेंड पर आ रहे हैं जिसके चलते सैलानियों की आमद में भारी इजाफे की संभावना है। पर्यटन विकास निगम ने भी अपने चुनिंदा होटलों के लिए पैकेज जारी किए हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। शोघी से लेकर कुफरी तक 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

नए साल पर जश्न की तैयारी

शिमला के होटल हालीडे होम, होटल हाटू नारकंडा, क्लब हाउस मनाली, द पैलेस चायल और न्यू रॉस कॉमन कसौली में न्यू ईयर पार्टी का इंतजाम किया है। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है। होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। होटलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन और न्यू ईयर पार्टी का खास इंतजाम किया जा रहा है।

**************************************

 

आतंकी संगठन टीआरएफ की कश्मीरी पंडितों को खुली धमकी, कहा- जल्द बनाएंगे निशाना

नई दिल्ली ,18 दिसंबर (एजेंसी)। आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फोर्स ने एक बार फिर चि_ी के जरिए कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने की धमकी दी है। टीआरएफ ने कहा है कि हमने जो ये लिस्ट जारी की है ये उन लोगों की आंख खोलेगी जो कश्मीरी पंडितों के हितैषी बनने की कोशिश करते हैं। इन लोगों ने हमेशा विक्टिम कार्ड खेला है और दोनों तरफ से फायदा लेने की कोशिश की है। 1990 की शुरुआत में ये आईबी के लिए काम करते थे, अब ये लोग संघी एजेंडे पर आगे निकल गए हैं।

आतंकी संगठन ने कहा है कि ये कश्मीरी पंडित असल में दिल्ली के एजेंट हैं जिन्हें यहां नौकरियां दी जा रही हैं, बड़े पदों पर तैनात किया जा रहा है। टीआरएफ दावा कर रहा है कि इन सभी लोगों का जल्द खून बहेगा, इन्हें निशाना बनाया जाएगा। इससे पहले भी टीआरएफ ने इसी तरह से कश्मीरी पंडितों को धमकी दी है। कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि कश्मीर की जमीन पर जिन विदेशी कर्मचारियों के लिए बस्तियां खड़ी की गई हैं, उन्हें कब्रगाह बना दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि टीआरएफ के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जाता है। यह संगठन उस वक्त चर्चाओं में आया था, जब साल 2020 में इसने बीजेपी कार्यकर्ता फिदा हुसैन, उमर राशिद बेग और उमर हाजम की कुलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी थी। भारतीय एजेंसियों के मुताबिक कश्मीर में अन्य बीजेपी नेताओं की हत्या के पीछे भी इसी संगठन का हाथ रहा है।

******************************

 

यूपी में सरकारी विभागों के लिए निजी वकील नहीं

लखनऊ 18 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने विभागों और एजेंसियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उसकी लखनऊ खंडपीठ में प्रतिनिधित्व करने के लिए निजी वकीलों को नियुक्त करने से रोक दिया है। केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही निजी वकीलों की सेवा ली जा सकती है। एक आदेश में विशेष सचिव (न्याय विभाग) इंद्रजीत सिंह ने कहा कि निजी वकीलों की नियुक्ति से न केवल सरकारी खजाने पर भारी वित्तीय बोझ पड़ता है, बल्कि सरकारी वकीलों की छवि भी प्रभावित होती है।

सिंह ने कहा कि अब से केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में निजी वकील को नियुक्त किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि उच्च न्यायालय और विशेष रूप से लखनऊ खंडपीठ में निजी वकीलों को नियुक्त करने की प्रथा हाल के दिनों में बढ़ी है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि यह देखा गया है कि साधारण मामलों में भी विशेष निजी वकीलों को नियुक्त किया जा रहा है, जिन पर उच्च न्यायालय में पहले से नियुक्त राज्य के कानून अधिकारी बहस कर सकते हैं।

मिश्रा ने पत्र में कहा, निजी वकीलों की इस तरह की अनावश्यक नियुक्ति से सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है। पत्र को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने उपरोक्त फैसला किया।

**************************

 

यूपी के 176 माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता हो सकती है रद्द

प्रयागराज 18 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सामूहिक नकल की शिकायतों पर 176 माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब से संतुष्ट न होने पर इन स्कूलों की मान्यता रद्द भी हो सकती है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 176 स्कूलों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को भेज दी है, ताकि इन स्कूलों को 2023 की बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र न बनाया जाए।

यूपी बोर्ड को बोर्ड और आंतरिक परीक्षाओं के दौरान इन स्कूलों में नकल की शिकायतें मिली थीं। बोर्ड पहले ही 176 में से 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर चुका है। सबसे अधिक 27 स्कूल आजमगढ़ मंडल से हैं, जबकि चार प्रयागराज मंडल में हैं।

शुक्ला ने कहा, इन स्कूलों को पिछली परीक्षाओं में विसंगतियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं हमने सूची को संबंधित डीआईओएस को भी भेज दिया है, ताकि इन स्कूलों को 2023 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र न बनाया जाए।

स्कूलों के मामले और जवाब यूपी बोर्ड की मान्यता समिति के समक्ष रखे जाएंगे और मान्यता वापस लेने से पहले इसकी सिफारिशें राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि कई मामलों में संबंधित डीआईओएस और क्षेत्र के संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) से भी रिपोर्ट मांगी गई है.

कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनके लिए डीआईओएस के साथ-साथ शिक्षा के संयुक्त निदेशक स्तर पर मान्यता वापस लेने की अनुशंसा की गई थी। पिछले साल परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल में मदद करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी मान्यता वापस लेने की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

प्रयागराज के भी चार स्कूलों की मान्यता वापस ली जा रही है। शंकरगढ़ के सिंधी टोला स्थित न्यू चिल्ड्रेन स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामला यूपी बोर्ड की मान्यता प्रदान करने वाली समिति को भेजा गया है।

चंद्रसेन स्थित श्री बच्चा सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज और असरावे कलां स्थित यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज के मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

ट्रांसपोर्ट नगर धूमनगंज के गयासुद्दीनपुर के पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है।

*******************************

 

वाराणसी को अगले साल तक मिलेगा हेरिटेज म्यूजियम

वाराणसी 18 Dec, (एजेंसी): वाराणसी में अगले साल 100 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य विरासत संग्रहालय बनाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह शहर में पहले से मौजूद कई संग्रहालयों के अतिरिक्त होगा। यूपी पर्यटन की उप निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने कहा, विरासत संग्रहालय न केवल लोगों को काशी के इतिहास में झांकने का मौका देगा, बल्कि इसकी समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी प्रदर्शित करेगा।

उन्होंने कहा, अगर सब ठीक रहा तो अगले साल तक विरासत संग्रहालय तैयार हो जाएगा। यह काशी की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को उजागर करेगा और लोगों को इसके इतिहास और गौरवशाली अतीत के बारे में शिक्षित करेगा।

इसको बनाने के लिए पर्यटन विभाग वाराणसी में एक उपयुक्त प्राचीन हवेली की तलाश कर रहा है।

अधिकारियों ने कहा, प्रस्तावित संग्रहालय वास्तुकला, विरासत, दस्तावेजों, सभ्यताओं के महत्वपूर्ण तथ्यों, प्राचीन मंदिरों के इतिहास और अन्य को प्रदर्शित करेगा। यह एक अत्याधुनिक संग्रहालय होगा जिसे, आगंतुकों को एक आभासी अनुभव देने के लिए डिजाइन किया जाएगा और इसमें एक ऑडियो विजुअल सेक्शन भी होगा।

गौरतलब है कि वाराणसी में कई संग्रहालय हैं। इनमें रामनगर फोर्ट संग्रहालय में भारत कला भवन, गंगा नदी के तट पर रामनगर किले के अंदर स्थित एक अन्य संग्रहालय है, जो महाराजाओं के काल की कलाकृतियों को उजागर करता है। हस्तकला संकुल, एक शिल्प संग्रहालय है जो काशी के हस्तशिल्प के इतिहास को प्रदर्शित करता है। आभासी अनुभवात्मक संग्रहालय, मान महल में स्थित एक अन्य संग्रहालय अद्वितीय है, जो डिजिटल पद्धति में चीजों को प्रदर्शित करता है।

फिर सारनाथ में स्थित सारनाथ संग्रहालय है, जिसमें तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से बारहवीं शताब्दी ईस्वी तक की 6 हजार से अधिक प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। एक काशी धाम संग्रहालय, सांस्कृतिक ज्ञान का एक अन्य स्रोत और एक लाल बहादुर शास्त्री परिवार गृह संग्रहालय भी है, जो पूर्व प्रधान मंत्री का घर है और अब एक संग्रहालय में परिवर्तित हो गया है।

******************************

 

जम्मू कश्मीर में शुष्क व ठंडा मौसम जारी

श्रीनगर 18 Dec, (Rns): पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मूकश्मीर और लद्दाख में शून्य से नीचे के तापमान के साथ मौसम शुष्क और ठंडा बना हुआ है। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है अगले 24 घंटों के दौरान जम्मूकश्मीर और लद्दाख में ऐसे ही मौसम शुष्क और ठंडा बने रहने की संभावना हैं।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.2, पहलगाम में माइनस 4.5 और गुलमर्ग में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 10.6 और लेह में माइनस 10.2 तापमान है।

जम्मू में 7.2, कटरा में 7.8, बटोटे में 4.6, बनिहाल में 0.4 और भद्रवाह में 2.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

***************************

 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 2 बसों में भीषण टक्कर, 3 यात्रियों की मौत- 20 घायल

नोएडा 18 Dec, (Rns): नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के दो बसों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह 2 बसें आपस में टकरा गईं। खबरों के मुताबिक, इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

**************************

पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत में बढ़ेगा शीतलहर का सितम- अगले 3 दिन के लिए अलर्ट जारी

नई दिल्ली 18 Dec, (एजेंसी): देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और तापमान में गिरावट दर्ज होगी। पंजाब में अगले 3 दिन भारी होने वाले हैं, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 3 दिन घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ बने रहने की संभावना है। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद यहां चलने वाली हवाएं अपने साथ ठंड का प्रकोप उत्तर भारत में ले जाएंगी। दिल्ली का न्यूनतम तापमान कल 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा। वहीं मुंबई में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे लोगों को सर्दी में गर्मी के मौसम का अहसास हुआ।

मौसम वैज्ञानिकों ने धुंध एवं कोहरे के बाद आज मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। अगर देश में बने मौसमी सिस्टम की बात करें तो पश्चिम मध्य और इससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर बना हुआ डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ा और आज 5:30 बजे अक्षांश 14.1 उत्तर और देशांतर 62.2 पूर्व के पास पश्चिम मध्य अरब सागर पर केंद्रित हो गया। यह अमिनीदेवी (लक्षद्वीप) के लगभग 1109 पश्चिम उत्तर पश्चिम में था। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इसके पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है और अगले 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान, 19 दिसंबर की रात से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं और धीरे-धीरे तेज हो सकती है। शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर पूर्व भारत, खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। देश के उत्तरी भागों और मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। यानी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी ठंड बढ़ेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान, देश का मौसम शुष्क बना हुआ है, हालांकि दक्षिण मध्य प्रदेश और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा देखा गया और असम, मेघालय, बिहार और उत्तर प्रदेश में हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया।

****************************

 

मंत्री दोषी करार, अदालत ने दो मामलों में सुनाई सजा

पीलीभीत ,18 दिसंबर(एजेंसी)। पीलीभीत की एक विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यूपी के गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को दो मामलों में तीन महीने की कैद की सजा सुनाई है।

उनके खिलाफ एक दशक पहले जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। दोनों मामले 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान सुनगढ़ी थाने में दर्ज किए गए थे। अदालत ने दोनों मामलों में से प्रत्येक में मंत्री पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। बाद में अदालत ने दोनों मामलों में गंगवार को जमानत दे दी।

गंगवार 2012 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता थे। उनके खिलाफ दो मामलों में से एक 4 जनवरी 2012 को दर्ज किया गया था। इनमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बसपा और गंगवार के चित्रित नारे माधोटांडा रेलवे क्रासिंग के साथ ही स्थानीय घरों के बाहर पाए गए, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था।

5 जनवरी को दर्ज दूसरे मामले में सुनगढ़ी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन एसएचओ ने कहा था कि गश्त और निगरानी के दौरान उन्होंने प्रिंटर के नाम, पते और मात्रा के बारे में अनिवार्य जानकारी के बिना प्रिंटेड प्रचार सामग्री के साथ गंगवार की कार पाई।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। अंतिम दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोनों मामलों में गंगवार को दोषी पाया। फैसला सुनाए जाने के समय गंगवार व्यक्तिगत रूप से अदालत में मौजूद थे।

********************************

 

अवैध रूप से रह रहा बंगलादेशी गिरफ्तार

फिरोजाबाद ,18 दिसंबर(आरएनएस)।  फिरोजाबाद की पुलिस ने 80 वर्षीय एक बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अफसर अली के रूप में हुई है। वह अवैध रूप से शहर में रह रहा था।

पुलिस अधिकारी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा, बांग्लादेश के नौगांव जिले के रहने वाले इस शख्स को पुलिस ने फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर देखा।

उसने बताया कि दरगाह में इबादत करने की वजह से उसकी अजमेर जाने वाली ट्रेन छूट गई थी।

एसपी ने कहा कि वह अपना बांग्लादेशी पासपोर्ट नहीं दिखा सका, इसलिए उस पर केस दर्ज किया गया है।

हम उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले का विवरण सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया गया है।

***********************************

 

फिल्म पठान के विवाद में विपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ ,18 दिसंबर(आरएनएस)। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। उत्तरप्रदेश में विपक्ष के नेताओं ने दक्षिणपंथी संगठनों व भाजपा पर निशाना साधा है।

विवाद फिल्म में दीपिका के कपड़ों के रंग से शुरू हुआ। काग्रेस ने कहा है कि भगवा रंग किसी पार्टी या गुट का पेटेंट नहीं है।

काग्रेंस नेता उदित राज ने कहा है कि कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रंग का कोई धर्म या विचारधारा नहीं होती है।

इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की सोंच को भी संकीर्ण करार दिया। उन्होंने कहा ना जानें क्यूं ये लोग आम इंसान की समस्याओं को अनदेखा कर ऐसी गलत बातों पर और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करते रहते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता जफर अमीन डक्कू ने कहा, हम सारे धर्मो और रंगों की बहुत इज्जत करते हैं। लेकिन किसी फिल्म के रिलीज से पहले ऐसे विवाद शुरू होना सही नहीं हैं।

सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा, जनता की मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन ऐसे मुद्दों को जानबूझकर लाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति मिल गई है, तो उस पर सवाल खड़ा करने का कोई औचित्य नहीं है।

*************************************

 

गुरदासपुर में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन

*बीएसएफ ने 40 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा*

गुरदासपुर ,18 दिसंबर(एजेंसी)। भारत-पाक सीमा पर लगातार भेजे जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के प्रयासों को बीएसएफ के जवान नाकाम कर रहे हैं। इसी तरह का मामला एक बार फिर सामने आया है।

दरअसल, पंजाब में गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट पर 250 मीटर की ऊचाई पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है, जो 15 सैकेंड तक भारत की सरहद के अंदर रहा, लेकिन मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने 40 राउंड फायरिंग की और 6 इल्लु बम भी चलाए जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की और चला गया।

फिलहाल बीएसएफ और पुलिस की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

****************************

 

अमित शाह के सामने बीएसएफ अधिकारियों से बहस करने लगीं मुख्यमंत्री

कोलकाता ,17 दिसंबर(एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले राज्यों की भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ सीमा पार अपराधों की जांच करने की समान जिम्मेदारी है। उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नबन्ना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाग लिया। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीएसएफ अधिकारियों के बीच बहस हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। ममता बीएसएफ को बॉर्डर के 50 किलोमीटर अंदर तक कार्रवाई के अधिकार देने से नाराज हैं।

ममता का कहना है कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। दरअसल केंद्र सरकार ने नए कानून के तहत क्चस्स्न को इंटरनेशनल बॉर्डर से 50 किलोमीटर तक के इलाके में कार्रवाई करने का अधिकार दिया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट के आदेश या वारंट की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले बीएसएफ 15 किमी अंदर तक ही कार्रवाई कर सकती थी।

ममता इसी बदलाव से नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। बीएसएफ के पास ज्यादा पॉवर है, जो लोगों और अफसरों के बीच तालमेल नहीं बनने देता।

सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि शाह ने कुछ राज्य सरकारों के इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया कि बीएसएफ की लापरवाही के कारण अवैध घुसपैठ और तस्करी जैसे अपराध हो रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बैठक में शामिल नहीं हुए। उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्य शामिल हुए।

केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि केंद्र आंतरिक सुरक्षा के मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है। इस बिंदु पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच एक सहज समन्वय पर जोर दिया।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले शासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कुछ खामियां थीं, जिन्हें वर्तमान केंद्र सरकार हल करने की कोशिश कर रही है। बैठक में उठाया गया एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा रेलवे भूमि का अतिक्रमण था। रेलवे बोर्ड के सदस्य (कार्य) बृजेश कुमार ने इस मुद्दे को उठाया और रेलवे भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए संबंधित राज्य सरकार से सहयोग मांगा।

हालांकि राज्य सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि जब शाह ने राज्य सरकार पर इस गिनती पर कार्रवाई करने पर जोर दिया, तो ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना उचित मुआवजे और पुनर्वास के साथ संभव नहीं होगा।

************************************

 

राहुल गांधी कांग्रेस के लिए समस्या, देश के लिए शर्मिंदगी- रिजिजू

तवांग ,17 दिसंबर(एजेंसी)। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे। वहां से उन्होंने भारतीय जवानों के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे सैनिक यहां पूरी तरह मुस्तैद हैं और तवांग पूरी तरह सुरक्षित है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, वह न केवल कांग्रेस के लिए एक समस्या है, बल्कि वह देश के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी बन गए हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान को लेकर आज कहा कि उन्हें पहले वर्ष 1962 की स्थिति देखनी चाहिए, इसके बाद बात करनी चाहिए, आज देश की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है। चौहान ने यहां मीडिया द्वारा राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि वह वर्ष 1962 याद कर लें, तब देश की हालत क्या थी। चीन ने देश के कितने भू भाग पर कब्जा कर लिया था। जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे, तब हमें दुनिया के पिद्दी पिद्दी से देश डराते थे।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने शनिवार को इस बात पर हैरानी जताई कि चीन देश के भीतर घुस आया है और सीमा पर रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों में निर्माण कार्य कर रहा है लेकिन सरकार इस बारे में चर्चा कराने को तैयार नहीं है।

खडग़े ने कहा कि पूर्वोत्तर की सीमा पर रणनीतिक महत्व के इलाकों में चीन जिस तरह से अपनी गतिविधियां चला रहा है वह देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है और सरकार को इस बारे में देश के साथ विचार विमर्श करना चाहिए।उन्होंने ट्वीट किया जम्फेरि रिज’ तक चीन का ढांचागत निर्माण का कार्य भारत के रणनीतिक ‘सिलीगुड़ी कॉरिडोर’ को खतरे में डाल रहा है  पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। नरेंद्र मोदी जी, देश में कब होगी. . चीन पर पर चर्चा।

*********************************

 

ट्रेन में ढाई साल की बेटी के लिए पेरेंट्स ने मंगाया आमलेट, निकला कॉकरोच

नई दिल्ली ,17 दिसंबर(एजेंसी)। राजधानी एक्सप्रेस रेलवे की सबसे भरोसेमंद मानी जाने वाली ट्रेन है, लेकिन इस ट्रेन के भी कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने रेलवे को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। मामले के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक ढाई साल की बच्ची के लिए उसके परिजनों ने एक आमलेट मंगवाया था। उस आमलेट में एक कॉकरोच निकला।

जिसकी फोटो लेकर परिजनों ने उसे रेलवे मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। जिस पर रेलवे सेवा ने यात्री से उसका पीएनआर नंबर और उसका मोबाइल नंबर सीधे मैसेज करने को कहा और यह भी लिखा कि असुविधा के लिए खेद है। योगेश मोरे नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे को ट्वीट करते हुए कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उसने लिखा है कि 16 दिसंबर 2022, मैं दिल्ली से ट्रेन नंबर 22222 से यात्रा कर रहा था। सुबह में हमने अपनी ढाई साल की बच्ची के लिए एक एक्स्ट्रा ऑमलेट आर्डर किया और जब ऑमलेट आया तो उसमें एक कॉकरोच मरा हुआ पड़ा था, जिसकी कंप्लेन हमने ट्रेन में भी की। उसने यह भी लिखा है कि अगर उसकी ढाई साल की बेटी को कुछ हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता।

उसके इस ट्वीट के जवाब में रेलवे सेवा ने लिखा है असुविधा के लिए खेद है। सर, कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज करें। आईआरसीटीसी ऑफिशल। फिलहाल यह ट्वीट वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं।

*******************************

 

12वीं की स्टूडेंट बनी मां, गर्ल्स हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म

चिक्कमगलुरु ,17 दिसंबर(एजेंसी)। सरकार द्वारा संचालित गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। कई संगठनों ने हॉस्टल वार्डन और जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अन्य संगठनों का आरोप है कि यह घटना एक छात्रावास में हुई है, जहां लगभग 200 छात्राएं रहती हैं। सूत्रों के मुताबिक समाज कल्याण अधिकारी ने दावा किया कि युवती ने अपने पेट पर कपड़े लपेट रखा था, इसलिए गर्भावस्था की पहचान नहीं पाईं।

पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कार्यकर्ताओं ने पूछा कि इन परिस्थितियों में माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी छात्रावासों में कैसे भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, हर तीन महीने में एक बार लड़कियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच की जानी चाहिए।

यदि अधिकारियों ने इस नियम का पालन किया होता तो यह घटना बहुत पहले ही सामने आ जाती। इसके बजाय अधिकारियों ने छात्रावास में प्रसव की सुविधा दी।

संगठनों ने समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास वार्डन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने दोनों को बर्खास्त करने की मांग की।

****************************

 

भतीजे की हैवानियत, ताई की हथौड़ा मारकर हत्या

*शव के 10 टुकड़े कर इस तरह लगाया ठिकाने*

जयपुर 17 Dec, (एजेंसी): जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया हैं। यहां एक सनकी भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए। किचन में टुकड़े किए और मौका देखकर शव के टुकड़े जंगल में फेंकता रहा। आरोपी ने लाश को तो ठिकाने लगा दिया लेकिन जब किचन में खून के दाग धो रहा था तो वहां मृतका की बेटी पहुंच गई। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्यारे अनुज को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब अनुज से पूछताछ की तो पुलिस भी चौंक गई। अनुज ने पुलिस को बताया कि वह ताई को पसंद करता था, लेकिन ताई का बार बार टोकना उसे जरा भी पसंद नहीं था। इस बारे में कई बार झगड़ा भी हो जाया करता था। अनुज ने पुलिस को बताया कि वह रोज-रोज की चिक-चिक से परेशान था और मौका तलाश रहा था। दस दिसम्बर को विवाद हुआ और उसके बाद ग्यारह दिसम्बर को मौका देखकर उसने अपनी ताई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए श्रृद्धा हत्याकांड वाला तरीका अपनाया।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धा हत्याकांड के बाद हुए इस मर्डर में आरोपी ने वही पैटर्न अपनाया है जो आफताब ने अपनाया था। पुलिस टीम को छानबीन में जंगल से शव के टुकड़े बरामद हुए हैं। जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में हुई इस दिल दहलाने वाली वारदात को के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। शुरुआती जांच में पुलिस को मर्डर में किसी सगे संबंधी का हाथ होने की आशंका थी।

पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक महिला के भतीजे अनुज ने हत्या के बाद अपनी ताई के शव के 10 टुकड़े कर दिए और उन्हें दिल्ली रोड के जंगलों में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले ताई के सिर पर हथौडे से वार किया और उसकी हत्या कर दी जिसके बाद चेहरे को भी हथौड़े से खराब कर दिया ताकि कोई पहचान न हो सके। फिर लाश के टुकड़े-टुकड़े करके आरोपी ने दिल्ली रोड जंगलों में अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया।

**************************************

 

राजकोट में रेप पीडि़ता पर हमला, शिकायत वापस लेने को कहा

राजकोट ,17 दिसंबर(एजेंसी)। राजकोट में 37 वर्षीय बलात्कार पीडि़ता पर कथित तौर पर चाकू से हमला करने के एक दिन बाद पुलिस ने शनिवार को घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वारल होने के बाद तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही है। पीडि़ता के अनुसार, उसके पति ने इस साल फरवरी में अजीत सिंह चावड़ा नाम के एक निजी फाइनेंसर और उसके बिजनेस पार्टनर से 50,000 रुपये उधार लिए थे। पीडि़ता का पति, जो एक ऑटो-रिक्शा चालक है, ऋण राशि चुकाने में विफल रहने के बाद, चावड़ा को ब्याज के रूप में प्रतिदिन 1,500 रुपये देने के लिए कहा।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जब उसका पति ब्याज का भुगतान करने में विफल रहा, तो चावड़ा उनके घर में घुस गया, उसके साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो बना लिया। उसी महीने, आरोपी कथित तौर पर पीडि़ता को एक मंदिर में ले गया और उसके माथे पर जबरदस्ती सिंदूर लगाया और उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी कई बार पीडि़ता के घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
राजकोट तालुका पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने से इनकार करने के बाद, पीडि़ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने पुलिस को बलात्कार की शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गुरुवार को पुलिस ने पीडि़ता से बयान दर्ज कराने को कहा लेकिन साथ ही आरोपी को भी सूचित कर दिया।

जब चावड़ा को पता चला कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी, तो वह अपने दो साथियों के साथ कथित तौर पर बीती शाम पीडि़ता के पति के पास पहुंचा। चावड़ा ने शुरू में पैसे देने के साथ-साथ कर्ज की रकम चुकाने से छूट देने का झांसा दिया। जब आरोपी ने पीडि़ता को देखा, तो उसने अपने साथियों के साथ कथित तौर पर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।

******************************

 

राज्यपाल ने सांसद बोहरा की दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि दी

जयपुर ,17 दिसंबर(एजेंसी)जयपुर ,17 दिसंबर(आरएनएस)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को वाटिका रोड स्थित रंगमहल पहुंचकर सांसद रामचरण बोहरा की दिवंगत माता जी के तीये की बैठक में भाग लिया।

उन्होंने बोहरा की माता की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

*******************************

 

Exit mobile version