आतंकी संगठन टीआरएफ की कश्मीरी पंडितों को खुली धमकी, कहा- जल्द बनाएंगे निशाना

नई दिल्ली ,18 दिसंबर (एजेंसी)। आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फोर्स ने एक बार फिर चि_ी के जरिए कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने की धमकी दी है। टीआरएफ ने कहा है कि हमने जो ये लिस्ट जारी की है ये उन लोगों की आंख खोलेगी जो कश्मीरी पंडितों के हितैषी बनने की कोशिश करते हैं। इन लोगों ने हमेशा विक्टिम कार्ड खेला है और दोनों तरफ से फायदा लेने की कोशिश की है। 1990 की शुरुआत में ये आईबी के लिए काम करते थे, अब ये लोग संघी एजेंडे पर आगे निकल गए हैं।

आतंकी संगठन ने कहा है कि ये कश्मीरी पंडित असल में दिल्ली के एजेंट हैं जिन्हें यहां नौकरियां दी जा रही हैं, बड़े पदों पर तैनात किया जा रहा है। टीआरएफ दावा कर रहा है कि इन सभी लोगों का जल्द खून बहेगा, इन्हें निशाना बनाया जाएगा। इससे पहले भी टीआरएफ ने इसी तरह से कश्मीरी पंडितों को धमकी दी है। कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि कश्मीर की जमीन पर जिन विदेशी कर्मचारियों के लिए बस्तियां खड़ी की गई हैं, उन्हें कब्रगाह बना दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि टीआरएफ के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जाता है। यह संगठन उस वक्त चर्चाओं में आया था, जब साल 2020 में इसने बीजेपी कार्यकर्ता फिदा हुसैन, उमर राशिद बेग और उमर हाजम की कुलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी थी। भारतीय एजेंसियों के मुताबिक कश्मीर में अन्य बीजेपी नेताओं की हत्या के पीछे भी इसी संगठन का हाथ रहा है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version