अवैध रूप से रह रहा बंगलादेशी गिरफ्तार

फिरोजाबाद ,18 दिसंबर(आरएनएस)।  फिरोजाबाद की पुलिस ने 80 वर्षीय एक बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अफसर अली के रूप में हुई है। वह अवैध रूप से शहर में रह रहा था।

पुलिस अधिकारी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा, बांग्लादेश के नौगांव जिले के रहने वाले इस शख्स को पुलिस ने फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर देखा।

उसने बताया कि दरगाह में इबादत करने की वजह से उसकी अजमेर जाने वाली ट्रेन छूट गई थी।

एसपी ने कहा कि वह अपना बांग्लादेशी पासपोर्ट नहीं दिखा सका, इसलिए उस पर केस दर्ज किया गया है।

हम उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले का विवरण सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया गया है।

***********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version