राज्यपाल ने सांसद बोहरा की दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि दी

जयपुर ,17 दिसंबर(एजेंसी)जयपुर ,17 दिसंबर(आरएनएस)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को वाटिका रोड स्थित रंगमहल पहुंचकर सांसद रामचरण बोहरा की दिवंगत माता जी के तीये की बैठक में भाग लिया।

उन्होंने बोहरा की माता की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version