*बीएसएफ ने 40 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा*
गुरदासपुर ,18 दिसंबर(एजेंसी)। भारत-पाक सीमा पर लगातार भेजे जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के प्रयासों को बीएसएफ के जवान नाकाम कर रहे हैं। इसी तरह का मामला एक बार फिर सामने आया है।
दरअसल, पंजाब में गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट पर 250 मीटर की ऊचाई पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है, जो 15 सैकेंड तक भारत की सरहद के अंदर रहा, लेकिन मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने 40 राउंड फायरिंग की और 6 इल्लु बम भी चलाए जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की और चला गया।
फिलहाल बीएसएफ और पुलिस की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
****************************