बर्मिंघम ,10 अगस्त (एजेंसी) । भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को निर्विरोध कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति का उपाध्यक्ष चुना गया है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय को कॉमनवेल्थ कुश्ती समिति का कोई पद प्राप्त हुआ है।
बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति की आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कॉमनवेल्थ के लगभग सभी 56 देशों ने भाग लिया। इस बैठक में कॉमनवेल्थ कुश्ती समिति की नयी कार्यकारिणी का गठन आम चुनाव द्वारा किया गया तथा इस बैठक में सर्वसम्मति से सांसद सह अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ बृज भूषण शरण सिंह को निर्विरोध कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति का उपाध्यक्ष चुना गया।
इस बैठक में कुश्ती खेल को 2026 विक्टोरिया कॉमनवेल्थ का हिस्सा बनाएं रखने पर भी गहन विचार किया गया। जहां पूरा देश कुश्ती में सभी पहलवानों के पदक जीतने पर गर्व महसूस कर रहा है.
वहीं भारतीय पहलवान एवं कुश्ती प्रेमी बृजभूषण शरण सिंह के कॉमनवेल्थ समिति के उपाध्यक्ष चयनित होने पर अति उत्साहित और जोश से भरे हुए हैं।
******************************************