राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस पर एक मील – एक मुस्कान का आयोजन

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस के अवसर पर रविवार को देश के 26 शहरों में एक साथ राष्ट्रव्यापी वॉकथॉन ‘एक मील एक मुस्कान ’का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन शुक्ल, लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, पीएचएस चिकित्सा सेवा महानिदेशक (भारतीय सेना), सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, वीएसएम चिकित्सा सेवा महानिदेशक (नौसेना) और लेफ्टिनेंट जनरल एके जिंदल, वाईएसएम, एवीएसएम कमांडेंट, आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) तथा उनके साथ कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। प्रो. बघेल ने कहा कि ‘एक मील चलो, एक मुस्कान के साथ जियो’ के शानदार संदेश के साथ यह वाकथान जागरूकता बढ़ाएगी।

***************************************

 

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराया घुसपैठिया

कुपवाड़ा 06 Aug. (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। एक घुसपैठिए को मारा गया है। सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले (31 जुलाई) को जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात घुसपैठ की कोशिश की गई थी। करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था।

*************************

 

ना खुद कुछ करेंगे और ना दूसरों को करने देंगे… PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह न तो कुछ रचनात्मक करना चाहता है और न ही पिछले कुछ वर्षों में किए गए विकास कार्यों की सराहना करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद अपने वर्चुअल संबोधन में मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से, विपक्ष का एक गुट आज भी पुराने तरीकों पर चल रहा है। वे न तो खुद कोई काम करेंगे और न ही दूसरों को कुछ करने देंगे।”

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “देश ने एक आधुनिक संसद भवन बनाया, लेकिन इस गुट ने नए संसद भवन का विरोध किया। हमने कर्तव्य पथ का पुनर्विकास किया, लेकिन उन्होंने उसका भी विरोध किया। जब हमने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाया, तो उन्होंने इसकी भी आलोचना की।”

प्रधान मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के सम्मान में, गुजरात में “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” बनाई गई थी, लेकिन किसी भी विपक्षी नेता ने कभी भी इसका दौरा नहीं किया और स्वतंत्रता सेनानी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की।

उन्होंने कहा, “उन्हें सरदार पटेल केवल चुनाव के दौरान याद आते हैं। हमें विकास की अपनी सकारात्मक राजनीति के साथ आगे बढ़ने और नकारात्मक राजनीति को पीछे छोड़ने की जरूरत है।” प्रधानमंत्री ने बताया कि 7 अगस्त को भारत स्वदेशी आंदोलन को समर्पित राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाएगा। मोदी ने कहा, “यह दिन हर भारतीय के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ की याद दिलाता है। कुछ दिनों बाद, गणेश चतुर्थी के अवसर पर, हमें पर्यावरण-अनुकूल उत्सव का विकल्प चुनना चाहिए।”

*******************************

 

रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है भारत: डोभाल

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कहा है कि जब से दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हुआ है, तब से भारत शीर्ष स्तर पर नियमित आधार पर रूस और यूक्रेन के साथ जुड़ा हुआ है। .

डोभाल ने जेद्दा में एनएसए के शिखर सम्मेलन के दौरान ये टिप्पणियां कीं, जिसकी मेजबानी यूक्रेन-रूस संघर्ष पर चर्चा के लिए सऊदी अरब ने की है।

भारत, अमेरिका और चीन समेत करीब 40 देशों के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को सऊदी अरब के जेद्दा में बातचीत की।

उम्मीद की जा रही है कि बातचीत में युद्ध की शांतिपूर्ण परिणति सुनिश्चित करने के लिए कुछ सिद्धांतों पर सहमति बन सकती है।

इस बीच, रिपोर्टों में डोभाल को शिखर सम्मेलन में यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों पर बनी वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करता है।

रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है कि उन्होंने सभी देशों को एक-दूसरे की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान करने पर जोर दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण अंत खोजने के लिए शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।

एनएसए ने यह भी कहा कि संपूर्ण दक्षिणी गोलार्ध संघर्ष के परिणामों को भुगत रहा है, हालांकि भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है, क्योंकि वह हमेशा बातचीत और कूटनीति को बढ़ावा देने में विश्वास करता है।

डोभाल ने कहा कि एनएसए की बैठक में दोहरी चुनौती है – स्थिति का समाधान और संघर्ष के परिणामों को नरम करना, और दोनों मोर्चों पर प्रयासों की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत अधिक जमीनी काम की आवश्यकता होगी, क्योंकि दोनों देशों को शांतिपूर्ण समाधान प्रदान करने के प्रयासों के बावजूद, कोई भी परिणाम नहीं निकला है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डोभाल ने कहा कि जेद्दा बैठक में ऐसे समाधान की तलाश की जानी चाहिए, जो सभी हितधारकों को स्वीकार्य हो।

****************************

 

नूंह हिंसा को लेकर आप के हरियाणा संयोजक पर हत्या का केस

चंडीगढ़ 06 Aug. (एजेंसी): हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक अहमद जावेद के खिलाफ नूंह हिंसा मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, 31 जुलाई को सोहाना में हुई हिंसा के दौरान जावेद ने भीड़ को बजरंग दल नेता प्रदीप कुमार की हत्या के लिए उकसाया था।

प्रत्यक्षदर्शी पवन कुमार, एक अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता, जो हमले के समय प्रदीप कुमार के साथ थे, ने पुलिस को बताया कि जावेद ने लोगों के एक समूह के साथ उनके वाहन को रोका और उनसे प्रदीप पर हमला करने के लिए कहा, जो नलहर मंदिर से पुलिस द्वारा बचाए जाने के बाद घर जा रहे थे।

इस बीच, नूंह में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। नूंह में तोड़फोड़ अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। होटल सहारा को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान होटल की छत से पत्थर फेंके गए थे।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 80 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

*************************

 

केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य जल्द ही होगा शुरू: शिवराज

छतरपुर 06 Aug. (Rns): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिससे किसानों के खेतों को पानी मिलेगा और छतरपुर (नौगाँव) जिले में समृद्धि आएगी। चौहान ने जिले के नौगाँव में रोड-शो के बाद कल 431 करोड़ 57 लाख रुपये के 20 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में जनता को संबोधित किया। समारोह में 353 करोड़ 24 लाख रुपये के 11 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 33 लाख रुपये के 9 कार्यों का भूमि-पूजन किया गया।

समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश प्रजापति, राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, मलखान सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 13 अगस्त से शुरू की जा रही है।

योजना के हितग्राहियों को सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये स्पाईपेंड भी मिलेगा। युवाओं के लिए सरकारी पदों पर एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है और इसके बाद 50 हजार और पदों पर भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में माँ-बहन-बेटी के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए अनेक योजनाओं संचालित की जा रही हैं।

*********************

करौली जिले में भारी बारिश का दौर, पांचना बांध के गेट खोले

भरतपुर  06 Aug. (एजेंसी): पश्चिम बंगाल में बने विशेष सिस्टम के कारण राजस्थान के करौली में भारी बारिश का दौर जारी रहने से पांचना बांध के गेट खोलकर गम्भीर नदी के रास्ते 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है।  भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़क और निचले इलाकों में जलभराव के साथ मामचारी बांध और कालीसिल बांध पर चादर चल रही है। शानिवार रात को पांचना बांद के दो गेटों को 2-2 फुट खोल दिये गये है।

जिले में अधिकतर स्थानों पर पिछले 6 घंटे से अधिक समय से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गलियां, सड़कें और नालियां बरसाती पानी से लबालब है। बारिश के कारण वाहन ड्राइवरों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से नदी नालों, बांध तालाब में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। क्षेत्र के टोडाभीम, सपोटरा, हिंडौन, मंडरायल, करौली, सहित पूरे जिले में बारिश से तालाब, नदी, नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण जिला मुख्यालय पर कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.62 के मुकाबले 257.85 मीटर से ऊपर पहुंच गया, जबकि सपोटरा के कालीसिल बांध पर 2 फीट 8 इंच और मामचारी बांध पर 1 फीट 8 इंच की चादर चल रही है। करौली में 57 एमएम, हिंडौन सिटी में 17 एमएम, सपोटरा में 144 एमएम, टोडाभीम में 9 एमएम, नादौती 25 एमएम, मंडरायल 19 एमएम, श्रीमहावीरजी 61 एमएम, पांचना बांध पर 85 एमएम, कालीसिल बांध पर 175 एमएम और जगर बांध पर 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले में शनिवार रात तक औसत कुल 59.9 एमएम बारिश हुई थी।

******************************

 

सड़क दुर्घटना में घायल एएसआई की मौत

नरसिंहपुर 06 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर पुलिस चौकी में पदस्थ एक एएसआई की जबलपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। वह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग 44 फोरलेन पर कल दोपहर एक कंटेनर से कार टकरा गयी। कार में सिंहपुर पुलिस चौकी के चार पुलिस कर्मचारी सवार थे, जिसमें एएसआई अनिल टेकाम भी शामिल थे। दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान कल रात एएसआई अनिल टेकाम ने दमतोड दिया। कार सवार पुलिस कर्मचारी नरसिंहपुर आ रहे थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

***************************

 

100 करोड़ रुपये के तस्करी रैकेट का खुलासा, DRI ने 3 मास्टरमाइंडों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी): राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अहमदाबाद ने मुंद्रा विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के जरिए संचालित एक तस्करी रैकेट के तीन मास्टरमाइंडों को गिरफ्तार किया और 100 करोड़ रुपये मूल्य का तस्करी का सामान बरामद किया।

डीआरआई ने कहा कि ये तीनों आरोपी मुंद्रा एसईजेड के माध्यम से ई-सिगरेट, ब्रांडेड मोबाइल एक्सेसरीज, प्रीमियम ब्रांडेड जूते, बैग, परफ्यूम और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की तस्करी में शामिल थे। इसमें कहा गया कि सामान को भारत में आयात करने का प्रयास किया गया।

डीआरआई ने कहा कि वह इस मामले में जनवरी 2023 में ही 100 करोड़ का सामान जब्त कर चुका है, जिसमें ई-सिगरेट, ब्रांडेड मोबाइल एक्सेसरीज, प्रीमियम ब्रांडेड जूते, बैग, परफ्यूम और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि जिन बिचौलियों ने भारतीय सीमा शुल्क से खेप की निकासी में कार्टेल की सहायता करने का प्रयास किया था, उन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा कि तीन आरोपियों ने तस्करी में अपनी सक्रिय भूमिका स्वीकार कर ली है और उन्हें भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

***************************

 

पति का रिश्वत लेना जयपुर की मेयर को पड़ा भारी, अशोक गहलोत सरकार ने किया बर्खास्त

जयपुर 06 Aug. (एजेंसी): राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जयपुर की मेयर मुनेश गुर्जर को पद से बर्खास्त कर दिया है। गहलोत सरकार ने यह कार्रवाई मेयर मुनेश के पति को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद की है। सूत्रों के अनुसार पति के रिश्वत लेने के मामले में मेयर मुनेश भी जांच के घेरे में है ।

दरअसल, अशोक राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि जयपुर की मेयर के पति सुशील गुर्जर को बीते दिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भूमि पट्टा जारी करने के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मेयर को नगर निकाय सीट – वार्ड संख्या 43 से भी निलंबित कर दिया है।

*********************************

 

बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

इकौना 06 Aug. (एजेंसी): बौद्ध परिपथ पर अढुआपुर के निकट एक कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल चालक का इलाज इकौना सीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार नेपाल गंज के त्रिभुवन चौक निवासी वैभव गुप्ता सात लोगों के साथ कार से बलरामपुर शहर स्थित रिश्तेदारी में आए थे।

देर रात वह नेपालगंज जा रहे थे। इस दौरान इकौना क्षेत्र के अढुआपुर के निकट बौद्ध परिपथ पर बेसहारा मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक महिला नाथ उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कटर से कार का दरवाजा कटवाकर घायलों को बाहर निकलवाया।

घायलों की एंबुलेंस की मदद से इकौना सीएचसी उपचार के लिए भिजवाया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने दो बच्चों, एक महिला, युवती नीति, नीलांश गुप्ता समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। हालत नाजुक देख वैभव को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत हो गई। घायल चालक अजय मिश्रा निवासी बरोहरा, नानपारा बहराइच का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

************************

 

अमरनाथ यात्रा के लिए 1,626 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से रवाना

श्रीनगर 06 Aug. (एजेंसी): एक दिन तक निलंबित रहने के बाद, 1,626 तीर्थयात्रियों का एक काफिला रविवार को अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना हुआ।

शनिवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 1303 पुरुषों, 252 महिलाओं, सात बच्चों, 51 साधुओं और 13 साध्वियों सहित 1626 तीर्थयात्रियों का जत्था एक सुरक्षा काफिले में रविवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।

1 जुलाई से शुरू होने के बाद से अब तक इस साल 4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के दौरान बीमारी और अन्य प्राकृतिक कारणों से 36 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इस वर्ष की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के साथ श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी।

*****************************

 

कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 से राघव लॉरेंस का फस्र्ट लुक आया सामने

06.08.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले कुछ वक्त से वह अपनी फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी।

यह फिल्म पी वासु निर्देशित साल 2005 में आई तमिल कॉमेडी हॉरर चंद्रमुखी की अगली किस्त है। अब निर्माताओं ने चंद्रमुखी 2 से राघव का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।

चंद्रमुखी 2 15 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, मलायलम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।राघव ने ट्वीटर पर चंद्रमुखी 2 का पहला पोस्टर जारी किया है।इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, थलाइवर सुपरस्टार को धन्यवाद। यहां आपके लिए प्रस्तुत है वेट्टैयन की पहली झलक। मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है।चंद्रमुखी 2 का निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।

इसमें कंगना विश्व प्रसिद्ध डांसर की भूमिका अदा करेंगी।बता दें कि चंद्रमुखी 2 साल 2005 में आई सुपस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल का है।

इसके अवाला फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होने लिखा था, “जैसा कि मैं आज चंद्रमुखी में अपना रोल पूरा करने जा रही हूं, मुझे उन कई बेहतरीन लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल हो रहा है जिनसे मैं मिली, मेरे पास इतनी प्यारी टीम थी।

**********************

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई 80 करोड़ के पार

06.08.2023 (एजेंसी)  – बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म की टक्कर किसी और बॉलीवुड फिल्म से नहीं हुई थी, जिसका इसे भरपूर फायदा मिला।इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई बढ़ती जा रही है।

आइए जानते हैं बाकी फिल्मों ने कितनी कमाई की है।रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ करण जौहर ने 7 साल बाद निर्देशन की कुर्सी संभाली है।फिल्म ने पहले दिन जहां 11.1 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की तो अब इसकी कमाई 80 करोड़ के पार पहुंच गई है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 6.90 करोड़ रुपये कमाए हैं।अब वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त की उम्मीद है।क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 2.51 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से अंग्रेजी भाषा में 2.37 करोड़ और हिंदी में 14 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है।ऐसे में अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105.21 करोड़ रुपये हो गया है।वीकेंड पर फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।ग्रेटा गर्विग की बार्बी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 15वें दिन 72 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कलेक्शन 39.17 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म भारत में कम कमाई कर रही है, लेकिन दुनियाभर में इसका बोलबाला ओपेनहाइमर से ज्यादा है।दुनियाभर में बार्बी करीब 6,900 करोड़ रुपये तो ओपेनहाइमर करीब 3,625 करोड़ कमाने में सफल रही है।11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 और ओह माय गॉड 2 रिलीज होने वाली हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 पहले दिन के लिए अभी तक हजारों टिकट बेच चुकी है, जिनकी कीमत 2.60 करोड़ बताई जा रही है।ओह माय गॉड 2 की बात करें तो यह अभी तक 42 लाख रुपये के टिकट बेच चुकी है।अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्म के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

***********************

 

जवान से जुड़े सुपरस्टार थलापति विजय, शाहरुख खान के साथ करेंगे धमाकेदार एक्शन

06.08.2023 (एजेंसी)  – शाहरुख खान की जवान से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। इस फिल्म में कई नामचीन कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। जहां साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक एटली इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं, वहीं अब साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की भी इसमें एंट्री हो गई है।

फिल्म में उनकी मौजूदगी पर मोहर लग गई है।जवान से विजय का नाम काफी समय से जुड़ रहा था और अब आखिरकार इस खबर की पुष्टि हो गई है।

फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर ने कहा कि एक एक्शन सीन में शाहरुख और विजय साथ दिखेंगे और दोनों को एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए एक जबरदस्त अनुभव होगा।चर्चा है कि विजय ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है। दरअसल, उनके न सिर्फ एटली, बल्कि शाहरुख के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं।

जवान में शाहरुख और नयनतारा के अलावा संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं।

सेतुपति इसमें विलेन बने हैं।यह फिल्म वीएफएक्स और एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म 7 सितंबर को एक साथ कई भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।फिल्म से कलाकारों की झलक सामने आ चुकी है। पिछले दिन इससे सेतुपति का लुक सामने आया था।विजय ने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, जबकि बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म नालया थीरपू थी, जो 1992 में आई थी।

उन्होंने इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।पिछली बार विजय को फिल्म वारिसु में देखा गया था, जिसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।विजय की पहली हिंदी फिल्म राउडी राठौर थी, जिसके गाने चिंता ता… में उन्हें देखा गया था।विजय अपनी एक्शन फिल्मों और अभिनय से दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

इन दिनों वह फिल्म लियो को लेकर प्रशंसकों के बीच चर्चा में हैं।लियो में विजय के अलावा संजय दत्त नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री तृषा कृष्णन इस फिल्म की हीरोइन हैं।

साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जिनकी कैथी, विक्रम और मास्टर जैसी पिछली फिल्में हिट साबित हुई हैं।

*****************************

 

उर्फी जावेद को एकता कपूर कराएंगी बॉलीवुड के दर्शन, बनने जा रहीं लव सेक्स और धोखा 2 की हीरोइन

06.08.2023 (एजेंसी)  –  उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। हालांकि, अब वह एक नई वजह से सुर्खियों में आई हैं। खबर है कि टीवी क्वीन और जानी-मानी निर्माता एकता कपूर उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं और वो भी अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा (लव सेक्स और धोखा) के सीक्वल लव सेक्स और धोखा 2 से। उर्फी भी इसे लेकर उत्साहित हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव सेक्स और धोखा 2 के निर्माताओं ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए उर्फी से संपर्क किया है और अभिनेत्री ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। एकता को लगता है कि उर्फी इस फिल्म के लिए फिट हैं। कोई शक नहीं कि यह फिल्म उर्फी के करियर के लिए एक बड़ी छलांग साबित हो सकती है। बिग बॉस ओटीटी , स्प्लिट्सविला और फिर सोशल मीडिया से नाम कमाने के बाद उर्फी अब फिल्मों में कदम रखने को तैयार है। 2010 में आई लव सेक्स और धोखा में एमएमएस कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया था।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा और राजकुमार राव जैसे कलाकार नजर आए थे। इन तीनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। एकता अब 13 साल बाद इसका सीक्वल लेकर आ रही हैं। एकता ने 2021 में अपनी इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। उस वक्त इसने अपनी रिलीज के 11 साल पूरे किए थे। एकता ने कहा था, लव सेक्स और धोखा को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार म्यूजिक के लिए याद किया जाता है। इसके दूसरे भाग की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता।

पिछले दिनों फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट सामने आई थी। लव सेक्स और धोखा 2 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी। उर्फी ने 2016 में शो बड़े भैया की दुल्हनिया से टीवी पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह चंद्र नंदनी में दिखीं, वहीं मेरी दुर्गा में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता।

उर्फी बेपनाह, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहींं। वह बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आई थीं। इसके बाद उर्फी एमटीवी स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी नजर आईं।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी आज आपकी बहुत तारीफ करेंगे। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ये फैसला आगे चलकर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आय के नए स्रोत सामने आएंगे। आपकी सकारात्मक सोच आपके भविष्य को संवारने में मदद करेगी। सेहत के मामले में सब कुछ बेहतर रहेगा। पड़ोसियों से आज आपको साकारात्मक व्यवहार देखने को मिलेगा।

*लकी रंग – गुलाबी

*लकी नंबर – 6

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन शानदार रहने वाला है। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। रुका हुआ पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक पक्ष और भी मजबूत बनेगा। आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। किसी पुराने दोस्त से सोशल मीडिया के द्वारा बात होगा। आप थोड़े भावुक हो सकते हैं। आपके दिमाग में व्यापार वृद्धि के नए-नए आइडिया आएगा। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

*लकी रंग – लाल

*लकी नंबर – 2

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन बहुत ही बढिय़ा रहने वाला है। आप अपनी समझदारी से हर तरह की स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफल होंगे। आपको अपनी सोच सकारात्मक बनाएं रखने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति और मजबूत बनाने के लिए सोच-विचार करेंगे। स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा आज अच्छा रहेगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे। विद्यार्थियों के करियर में सकारात्मक बदलाव आएगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है।

*लकी रंग – सिल्वर

*लकी नंबर – 9

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको जिस अवसर की पिछले कई दिनों से तलाश थी, वो आज किसी परिवार के सदस्य की मदद से आपको मिलेगा। आपकी पदोन्नती होगी, पदोन्नति के साथ आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी। आपको अचानक धन लाभ होगा। आप किसी नए काम की शुरुआत करने के बारे में विचार करेंगे। जीवनसाथी आपके विचारों से सहमत होगा। अपनी डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव करेंगे। किसी पुराने निवेश से आपको लाभ होगा।

*लकी रंग – ग्रे

*लकी नंबर – 4

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन उत्तम रहने वाला है। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों का स्थानान्तरण होने के योग बन रहे हैं। आप अपनी कार्य योजना बनाएंगे, जिससे आगे चलकर आपको फायदा होगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। आपके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार आएगा। नियमित व्यायाम करने से आपको फायदा होगा। संतान की तरक्की से आप खुश होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। वैवाहिक जीवन आज पहले की अपेक्षा बेहतर बना रहेगा।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 6

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जो लोग कम्प्यूटर क्षेत्र से जुड़े हैं वो आज ऑनलाईन कुछ सीखने की कोशिश करेंगे। आप हर तरह की परिस्थितियों से लडऩे के लिए खुद को तैयार रखेंगे। आर्थिक मामलों को लेकर परिवार के किसी सदस्य से सलाह मशविरा करेंगे। कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले उस विषय के जानकर व्यक्ति से सलाह लेना अच्छा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में तालमेल बना रहेगा, साथ ही मीठी नोक-झोक होगी, जिससे रिश्ते और मजबूत होंगे।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 6

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन बहुत ही बढिय़ा रहने वाला है। आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे। ये बदलाव आपके लिए अच्छा साबित होंगे। किसी प्रकार की जिद्द यानि हठ करने से बचें। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उनकी समाज में प्रशंसा होगी। घर के किसी मसले में फैसला लेने से पहले घर के सदस्यों से भी राय ले लेना बेहतर होगा। जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन आज समाप्त होगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अचानक धन लाभ होने के योग बने हुए है।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 3

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज किस्मत आपके साथ रहेगी। विरोधी पक्ष आज आपके सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाएंगे। पारिवारिक मुद्दों पर फैसले लेने के लिए दिन अच्छा है। किसी काम को पूरा करने के लिए किसी मित्र से फोन पर सलाह लेंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी। सोशल मीडिया के द्वारा कुछ नए दोस्त बनेंगे। भाग्य आपको कुछ अच्छे मौके देगा। आपको उनका पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहिए। किसी रिश्तेदार से कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 5

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन शानदार रहने वाला है। आपको आर्थिक लाभ होने की सम्भावना बन रही है। इस राशि के छात्रों के मन में आज कई तरह के विचार आएंगे, बेहतर होगा पढ़ाई पर ध्यान दें। परिवार में चल रही किसी समस्या का समाधान मिलेगा। ज्यादा तली भुनी चीजें खाने से परहेज करें। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। महिलाएं आज आपका कार्य समय से समाप्त करने में सफल होंगी। ऑनलाइन कोई डिश बनाना सीखेंगी। लवमेट्स आज कही घूमने जाएंगे।

*लकी रंग – रानी

*लकी नंबर – 6

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपको इंक्रीमेंट होने की खबर मिलेगी जिससे आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे। साथ ही घर में भी ख़ुशी का माहौल रहेगा। आपको अपनी मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। इस राशि के छात्र आज अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श करेंगे। अपने काम-काज को जल्दी निपटाने के लिए आज आपको कोई नया तरीका मिलेगा। भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। सेहत के प्रति आपको सावधान रहने की जरूरत है।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 1

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन बहुत ही बढिय़ा रहने वाला है। आपका सामाज में नाम होगा। इस राशि के जो लोग वकील हैं उनके लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। अचानक कहीं से धनलाभ हो सकता है। शाम को बच्चों के साथ समय बिताएंगे जिससे दिन भर की थकान से राहत मिलेगा। ऑफिस का कोई सहकर्मी आपसे मदद के लिए कहेगा। माता-पिता आपकी सफलता से प्रसन्न होंगे। विद्यार्थी आज अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। नया वाहन लेने का मन बनाएंगे।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 7

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको कोई पारिवारिक जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों आज कुछ नया करने का प्लान बनाएंगे। जिस भी कार्य की शुरुआत करेंगे, उसे समय पर पूरा करने में सफल होंगे। आपके उत्साह को देखकर आपके परिवार वाले भी उत्साहित होंगे। दाम्पत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहाने वाला है। जल्द सफलता मिलने के योग बने हुए है।

*लकी रंग – गुलाबी

*लकी नंबर – 6

***************************

 

भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने डॉ कृष्णा चौहान को सम्मानित किया

06.08.2023  –  कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक व संचालक डॉ कृष्णा चौहान को तारा ज्योतिष साधना केंद्र (राजस्थान) के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने मुम्बई प्रवास के  दौरान खाटूश्यामजी का दुपट्टा पहना कर और मोर पंख देकर सम्मानित किया। पं.रवीन्द्र आचार्य ने कहा कि डॉ कृष्णा चौहान समाज हित के लिए काफी काम कर रहे हैं।

उनसे मिलना बहुत सुखद क्षण रहा। वह बड़ी श्रद्धा के साथ समाज के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने जनहित में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। विदित हो कि समाजसेवी  डॉ कृष्णा चौहान को हेल्थ एंड मीडिया एक्सेलेन्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

गोरखपुर यूपी के मूल निवासी  डॉ कृष्णा चौहान पिछले  21 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द इनकी हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ फ्लोर पर जाने वाली है।

मुम्बई की धरती पर डॉ कृष्णा चौहान  अपनी संस्था केसीएफ के तत्वाधान में बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चलेआ रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

चांद की चाैखट पर चंद्रयान 3, कक्षा में प्रवेश-अब सिर्फ लैंडिंग बाकी

नई दिल्ली 05 Aug, (एजेंसी)-भारतवासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। चांद की चाैखट पर चंद्रयान 3 पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) की ओर से 14 जुलाई को रवाना किया गया चंद्रयान-3 अब तक करीब दो-तिहाई दूरी तय कर चुका है। Chandrayaan-3 ने चंद्रमा की बाहरी कक्षा में प्रवेश कर लिया है।

अब चंद्रयान-3 चंद्रमा के चारों तरफ 166 km x 18054 किलोमीटर की अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाएगा। इसरो ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा के ऑर्बिट को पकड़ने के लिए करीब 20 से 25 मिनट तक थ्रस्टर्स ऑन रखा। इसी के साथ चंद्रयान चंद्रमा की ग्रैविटी में फंस गया। अब वह उसके चारों तरफ चक्कर लगाता रहेगा।

चंद्रयान चांद के पांच चक्कर लगाएगा। फिलहाल पहले चक्कर में ये यान 40 हजार किमी वाले कक्षा में स्थापित होगा, इसके बाद कल 6 अगस्त को दूसरे 20 हजार वाले कक्षा और फिर 9 अगस्त को तीसरे में 5 हजार किमी वाले कक्षा में स्थापित होगा। इसके बाद चंद्रयान 14 अगस्त को चौथे कक्षा में 1000 किमी और फिर अतिम 16 अगस्त को 100 किमी वाले कक्षा में स्थापित होकर चक्कर लगाएगा।

*****************************

 

सोनपुर सहित बिहार के 92 स्टेशनों का होगा कायाकल्प : राजीव प्रताप रूडी

*देशभर के 500 स्टेशनों के उन्नयन योजना की रविवार को आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री*

*प्रधानमंत्री ऑनलाइन करेंगे संबोधन और शिलान्यास *

*पूर्व मध्य रेलवे में सभी पांच मंडलों को स्टेशन विकास के लिए 781.52 करोड़ *

*सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों के विकास के लिए 235 करोड़ रूपये*

*सोनपुर स्टेशन परिसर में रेलवे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

*स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है अमृत भारत स्टेशन योजना*

पटना, 5 अगस्त (एजेंसी)। देश में आम आदमी को रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे है।

सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कहते हुए आगे बताया कि यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है। योजना के तहत ही सोनपुर मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प होगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे में पड़ने वाले पांच रेल मंडलों के लिए 781.52 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है जिसमें से केवल सोनपुर मंडल के लिए 235 करोड़ रूपये दिये गये है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम सांसद ने आमजनों का आह्वान करते हुए कहा की आप सभी हमारे साथ सोनपुर स्टेशन उन्नयन परिकल्पना पर अपने सुझाव एवं विचार दें क्योंकि अभी भी सड़क मार्ग की अपेक्षा रेल मार्ग से यात्रा काफी सुविधाजनक और सस्ती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव, जाति, धर्म या क्षेत्र को देखकर विकास की योजना को लागू करने में कोई भेदभाव नहीं करती। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मोदी सरकार का एक मात्र ध्येय आजादी के अमृतकाल में पिछली सरकारों की भूल के कारण करोड़ों लोग जो विकास की धारा से दूर हो गये है, कट गये है उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ना, उन तक विकास की हर योजना का लाभ पहुंचाना, इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए हर क्षेत्र में निरंतर प्रयास जारी है।

चुनावी लाभ या क्षणिक लाभ लेने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में न तो पार्टी काम करती है और न ही सरकार। हमारा काम सबके प्रयास से, सबके विश्वास से और सबके साथ, सबका विकास है, हम इससे अलग नहीं हो सकते।

इसी संदर्भ में आजादी के अमृतकाल में रेलवे को भी योजनगत लाभ मिला है जिसका प्रतिफल आमजनता को प्राप्त होगा। बता दें कि आजादी के अमृतकाल में देश के स्टेशनों का चयन किया गया है।

इसमें बिहार के भी 92 रेलवे स्टेशन शामिल है। 6 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाईन इसका शिलान्यास करेंगे। योजना में स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है।

प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल है।

***************************

 

बिहार में दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

गोपालगंज ,05 अगस्त (एजेंसी)। बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक स्वर्ण आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और आसानी से चलते बने।

इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

पुलिस ने बताया कि नरैनिया मोहल्ले के रहने वाले कारोबारी प्रिंस कुमार शनिवार को घर से कुछ आभूषण लेकर अपनी मोटरसाइकिल से निकले थे। इसी दौरान जिगना ढाला के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आए थे और घटना को अंजाम देकर निकल गए।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटना के बाद से व्यवसायियों में आक्रोश है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

*************************

 

कर्नाटक में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई, 36 और अस्पताल में भर्ती

चित्रदुर्ग 05 Aug, (एजेंसी): कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 6 हो गई, जबकि 36 और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे भर्ती हुए कुल मरीजों की संख्या 185 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना 31 जुलाई को जिले के कवाडीगरहट्टी इलाके में दर्ज की गई।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से कई की हालत गंभीर है।

पीड़ितों में से, 22 वर्षीय महिला उषा ने दूषित पानी पीने के बाद अपने बच्चे को खो दिया।

अधिकारियों ने कहा कि उषा अपनी डिलीवरी के लिए कवाडीगरहट्टी में अपने माता-पिता के घर आई थी, इस दौरान उसने पानी पी लिया।

उसे तुरंत उल्टी होने लगी और दस्त के लक्षण दिखे जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लाख कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसके बच्चे को नहीं बचा सके।

उल्टी और दस्त के गंभीर लक्षणों के बाद चित्रदुर्ग के बसवेश्वरा अस्पताल में भर्ती कराए गए 50 वर्षीय रुद्रप्पा की शुक्रवार को मौत हो गई।

कवाडीगरहट्टी निवासी मंजुला (23) और रघु (27) की भी मौत हो गई।

शुक्रवार को भी, समान लक्षणों के साथ 36 नए अस्पताल में भर्ती हुए।

केंद्रीय राज्य मंत्री, ए. नारायणस्वामी, जो चित्रदुर्ग सांसद सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने अस्पताल का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

चित्रदुर्ग में स्थानीय लोगों ने प्रशासन और स्थानीय कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र पप्पी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

धार्मिक गुरु श्री शिवशरण हरलैया और दलित नेताओं के विरोध के बाद, पप्पी ने बसवेश्वर अस्पताल का दौरा किया।

115 लोगों को बसवेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 34 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

पानी के सैंपल की एफएसएल रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें कोई जहरीला रसायन नहीं है।

पहले यह आरोप लगाया गया था कि एक स्थानीय निवासी के खिलाफ पोस्को अधिनियम का मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों ने पानी में जहर मिला दिया होगा।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और जिला अधिकारियों को दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने चित्रदुर्ग नगर पालिका से जुड़े एईई आर. मंजूनाथ गिराड्डी और जेई एसआर किरण कुमार को निलंबित करने की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट भेजी है।

कवाडीगरहट्टी में वॉल्व ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले प्रकाश को भी जिला आयुक्त ने निलंबित कर दिया था।

********************************

 

मौसम विभाग ने की पूरे भारत में बारिश की भविष्‍यवाणी

नई दिल्ली 05 Aug. (एजेंसी): भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि आगामी चार-पांच दिनों में पूर्वोत्तर में वर्षा में वृद्धि की उम्मीद है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश, काफी दूर-दूर तक छिटपुट बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में शनिवार से 9 अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा-चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और जम्मू में शनिवार को बारिश की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार से 8 अगस्त तक और उत्तराखंड में रविवार से 9 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

मध्य भारत में, हल्की से मध्यम और व्यापक वर्षा होगी, पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा होगी, विशेष रूप से शनिवार को। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि पूर्वी भारत में, शनिवार से 8 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में छिटपुट भारी वर्षा के साथ, 6 और 7 अगस्त को झारखंड में हल्की से मध्यम और काफी व्यापक वर्षा होगी। 7 और 8 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश होगी।

आईएमडी ने कहा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 और 8 अगस्त को और बिहार में 8 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के लिए, हल्की से मध्यम और व्यापक रूप से व्यापक वर्षा की उम्मीद है, साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी।

आईएमडी ने कहा, अगले पांच दिनों में कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में जारी रहने की संभावना के साथ, पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होगी। शनिवार और रविवार को मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में, अगले पांच दिनों के दौरान कम वर्षा की उम्मीद है।

*******************************

 

सबके सामने अफसर को पीटने वाले भाजपा सांसद को 2 साल की जेल, संसद सदस्यता पर भी मंडराया खतरा

इटावा 05 Aug, (एजेंसी)-भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को शनिवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने 2 साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई है। यह सजा 2011 के टोरेंट ऑफिसर से मारपीट करने के मामले में सुनाई गई है। अब कठेरिया की संसद सदस्यता जा सकती है। कठेरिया केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। मामला 16 नवंबर साल 2011 का है।

आगरा के टोरेंट पावर लिमिटेड के साकेत माल स्थित ऑफिस में मैनेजर भावेश रसिक लाल बिजली चोरी से संबंध में सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान रामशंकर कठेरिया अपने समर्थकों के साथ उनके कार्यालय में घुस आए और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

वादी की तहरीर पर अदालत में आरोप पत्र दाखिल हुआ। रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों पर धारा 147 और 323 के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट सांसद को दोषी पाया और 2 साल की सजा सुनाई।

*****************************

 

Exit mobile version