सारेगामा ने रिलीज़ किया  मधुर शर्मा का म्यूजिक वीडियो ‘कहो ना प्यार है’ 

07.08.2023 – सिंगर मधुर शर्मा अपना नवीनतम गीत ‘कहो ना प्यार है’ लेकर आये हैं। खूबसूरत सफेद समुद्र तटों पर फिल्माया गया मधुर का नवीनतम गाना एक  लोफ़ी प्रस्तुति है जो ‘प्यार दोस्ती है, दोस्ती प्यार है’ के समीकरण को सटीक रूप से परिभाषित करता है।

सारेगामा ने इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया है। गाने का ऑडियो भी हाल ही में सभी स्ट्रीमिंग ऐप्स पर जारी किया जा चुका है। बकौल सिंगर मधुर शर्मा ‘कहो ना प्यार है’ मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं हमेशा से इस गाने को अपने तरीके से बनाना चाहता था और मुझे खुशी है कि सारेगामा ने मुझे यह मौका दिया।

एक बंधन के रूप में दोस्ती बहुत मायने रखती है और इस रोमांटिक गाने को दोस्ती का ट्विस्ट देने और एक अद्भुत स्थान पर शूटिंग करने से यह वास्तव में मेरे लिये एक यादगार अनुभव बन गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

खड़गे का आरोप – पीेएम मोदी कर रहे विभाजनकारी राजनीति

नई दिल्ली 07 Aug. (एजेंसी) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज के बाद उन पर पलटवार किया और उन पर ‘विभाजनकारी’ राजनीति करने का आरोप लगाया।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था : “भारत छोड़ो आंदोलन ने स्वतंत्रता प्राप्त करने की दिशा में भारत के कदमों में नई ऊर्जा भर दी। इससे प्रेरित होकर, आज पूरा देश कह रहा है सभी बुराइयां ‘भारत छोड़ो’।”

खड़गे ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपने पिछले 10 वर्षों में केवल विभाजन की राजनीति की है। अब ‘इंडिया’ शब्द भी आपको कड़वा लगने लगा है।”

उन्होंने कहा, “आपके राजनीतिक पूर्वजों ने भारतीयों को भारतीयों के ही खिलाफ खड़ा किया, ब्रिटिश शासन का समर्थन किया और भारत छोड़ो आंदोलन का कड़ा विरोध किया था। (महात्मा) गांधी की हत्या की साजिश में उनकी संदिग्ध भूमिका रही थी। उन्होंने तिरंगे का विरोध किया था।”खड़गे ने कहा, “भारत छोड़ो जो 75 वर्षों तक याद नहीं किया गया था, वह अब याद किया जा रहा है। यह हमारी जीत है, भारत इसमें शामिल होगा और इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) जीतेगा।”

कांग्रेस प्रमुख ने मणिपुर की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “आप मणिपुर हिंसा को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हैं। आपकी विभाजनकारी राजनीति ने समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया है। अब तक 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।”गौरतलब है कि 3 मई को मणिपुर में जातीय झड़पें भड़क उठी थीं और तब से अब तक 150 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।उन्होंने हरियाणा के नूंह में हिंसा की हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा, “देश देख रहा है कि हरियाणा में क्या हो रहा है। जहां दशकों से कोई दंगा नहीं हुआ था, वहां आपकी सरकार और संघ परिवार के सदस्य लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़वा रहे हैं। ये कट्टरपंथी अपराधी समाज के दुश्मन हैं।” खड़गे ने प्रधानमंत्री पर बेरोजगारी और महंगाई सहित जनता से जुड़े कई मुद्दों को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, “यह सब खत्म होना चाहिए। यह आपकी सरकार के लिए असंभव लगता है, इसलिए जनता में निराशा है। समस्याओं का समाधान करने के बजाय पीएम सरकारी कार्यक्रमों में भी राजनीति करते हैं और विपक्ष पर हमला करते हैं।”

***************************

 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, कोच के शीशे टूटे; CCTV खंगाल रही पुलिस

नई दिल्ली 07 Aug. (एजेंसी): वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कुछ अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर बरसाए, जिससे कोच का शीशे टूट गए। उधर, आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर से जा रही थी। करीब 10 बजे बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थर फेंगे गए, जिससे उसके एक कोच का शीशे टूट गए। करीब 10:40 पर ट्रेन लखनऊ पहुंची, तब आरपीएफ की एस्कोर्ट ट्रेन ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी से लखनऊ के लिए निकली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही सफेदाबाद स्टेशन के पास पहुंची, उस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पथराव किया। पत्थर ट्रेन के कोच नंबर सी-2 पर लगे, जिससे सीट नंबर तीन व चार के पास वाली खिड़की का कांच टूट गया। अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद आरपीएफ की एक टीम सफेदाबाद स्टेशन पहुंची। हालांकि वहां पर कोई नहीं मिला, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया, सीसीटीवी फुटेज के जरिए अराजकतत्वों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हुई हैं पत्थरबाजी की घटनाएं

बता दें, इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महीने अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर चलाए गए थे। वहीं, इससे पहले कोलकाता, बिहार व कई जगहों पर ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं।

**************************

 

राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, लोक सभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली 07 Aug. (एजेंसी) । सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है।लोक सभा सचिवालय ने 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कर केरल की वायनाड लोक सभा सीट से राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा स्पीकर ने आज ये फैसला लिया। हमने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही हमने इसे बहाल कर दिया।

आपको बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद, लोक सभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था।
राहुल गांधी 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ हो गया था। सूत्रों के मुताबिक, बिरला दफ्तर को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिल गया है और वह सोमवार को गांधी की सदस्यता बहाल करने पर फैसला ले सकते हैं।

कांग्रेस चाहती थी कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो जाए, जिससे अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा में उनकी भागीदारी का रास्ता साफ हो जाए।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को उनके खिलाफ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। सूरत की एक अदालत ने पहले उन्हें दोषी पाया था और उन्हें अधिकतम दो साल की कैद की सजा सुनाई थी, जिसके कारण उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

****************************

 

भोजपुरी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क़ में’ का ट्रेलर जारी

07.08.2023  –  मति प्रोडक्शन्स की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क़ में’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। भोजपुरी स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के इश्क़ की तपिश से लबरेज इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर इंटरर10 रंगीला (ENTERR10 RANGEELA) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

अजय कुमार के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क़ में’ रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी मिश्रित जबरदस्त रोमांचक फिल्म है। इस फिल्म की कथा पटकथा और संवाद अजय कुमार और मनोज गुप्ता ने मिलकर लिखे हैं । विनय बिहारी, सन्तोष उत्पाती, अजित मण्डल और सुदीप साजन के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है सुदीप साजन ने । फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं रवि चंदन व एक्शन कराया है प्रदीप खड़का ने । फिल्म के कोरियोग्राफर हैं प्रसुन्न यादव व अशोक मइती और प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला।

प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के अलावा इस फिल्म के मुख्य कलाकार अलिसा खान, अवधेश मिश्रा,राम सुजान सिंह, संजय सिंह, विनीत विशाल और राहुल श्रीवास्तव आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

कंगान रनौत की चंद्रमुखी 2 से सामने आई पहली झलक

07.08.2022 (एजेंसी)  – कंगना रनौत स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी 2 से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें कंगना ग्रीन कलर की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. कंगना साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं.

उनके इस लुक ने फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भर दी है.पोस्टर में कंगना एक महल के अंदर खड़ी होकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. लाइका प्रोडक्शंस ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- खूबसूरती और पोज जो शिद्दत से हमारा ध्यान चुरा लेती है!

पेश है चंद्रमुखी 2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का आकर्षक, प्रभावशाली और खूबसूरत पहला लुक. इस गणेश चतुर्थी पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जा रहा है!बता दें कि इससे पहले लाइका प्रोडक्शंस ने कंगना का एक वीडियो भी शेयर किया था.

इस वीडियो में कगंना की अलग-अलग फिल्मों फैशन, तनु वेड्स मनु, क्रिश 3, क्वीन, मणिकर्णिका से लेकर चंद्रमुखी 2 तक उनके किरदारों को दिखाया गया था.

इस वीडियो साथ कैप्शन में लिखा था- इंतजार खत्म हुआ! अपनी बोल्डनेस, खूबसूरती और कैरेक्टर से सालों तक हमारे दिलों पर राज करने वाली रानी वापस आ गई हैं! देखते रहिए क्योंकि हम कल सुबह 11 बजे चंद्रमुखी 2 से कंगना का पहला लुक जारी करेंगे!

चंद्रमुखी 2 ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. फिल्म में कंगना राजा के दरबार में एक नर्तकी के किरदार में नजर आएंगी, जो अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए जानी जाती थी.

फिल्म में राघव कंगना के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. लाइका प्रोडक्शंस और सुबास्करन की ये फिल्म सितंबर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.चंद्रमुखी 2 के अलावा कंगना रनौत कई दूसरी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. वे फिल्म तेजस में इंडियन एयर फोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी. वहीं फिल्म इमरजेंसी में वह दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा की भूमिका निभाती दिखाई देंगी.

********************************

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बहुत प्रभावित हुई अभिनेत्री ज्योति सक्सेना

07.08.2022 (एजेंसी)  – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक महाकाव्य प्रेम कहानी होने का वादा करती है7 अभिनेत्री ज्योति सक्सेना को हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी देखने के लिए गई और अभिनेत्री फिल्म के सभी कलाकारों के काम की प्रतिभा से आश्चर्यचकित रह गईं और उनका कहना था की कारण जोहर की यह फिल्म देखने के लिए जो इंतज़ार था वो निश्चित रूप से इसके लायक था।

भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक, करण जौहर ने अपनी कहानी कहने और भावनाओं को स्क्रीन पर शानदार ढंग से पेश करने की क्षमता के लिए पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में प्रशंसा प्राप्त की है।

ज्योति सक्सेना ने करण जौहर के उस उत्कृष्ट कला को देखा। अभिनेत्री का कहना है, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी प्यार की एक चकाचौंध टेपेस्ट्री है, जो मन को मोह कर देने वाला संगीत और भव्य सेटों से सजा हुआ है, जो एक कारण जोहर ट्रेडमार्क उद्यम का निर्माण करती है। हंसी, आँसू और एक आश्चर्यजनक लिंग परिवर्तन।

मुझे लगता है कि करण जौहर के पास है पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक संवेदनाओं के बीच एक आदर्श संतुलन बनाने की क्षमता है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बहुत ही ज़्यादा अद्भुत कलाकार हैं और दिग्गजों ने फिल्म में साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड के महान अभिनेता क्यों कहा जाता है।

उन्होंने आगे कहा, करण जौहर ने 7 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी सबसे अच्छे फैसलों में से एक साबित हुई और मुझे लगता है कि प्त आरआरकेपीके एक ऐसी फिल्म है जिसने बॉलीवुड को बचा लिया है।

यह एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म। यह है द धर्मा फिल्म जिसने देखना का एक अलग ही मज़ा था।धर्मा फिल्म में काम करने की इच्छा व्यक्त करने पर, ज्योति सक्सेना कहती हैं, एक अभिनेता के रूप में हर कलाकार का सपना होता है कि वह एक बार करण जौहर के मार्गदर्शन में काम करे और मेरे लिए हमेशा खुद को धर्मा फिल्म में देखना मेरा सबसे बड़ा सपना रहा है और मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि एक दिन मेरा यह सपना सच में बदल जाएगी और में खुद को धर्म की फिल्म में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि ज्योति सक्सेना ने करण जौहर की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी को आश्चर्यचकित कर दिया है और हम बस यही उम्मीद करते हैं कि ज्योति सक्सेना का धर्मा फिल्म में कास्ट होने का सपना जल्द ही पूरा हो जाए। ज्योति सक्सेना के बारे में अधिक अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

**************************

 

शीना बजाज नॉन स्टॉप धमाल से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

07.08.2022 (एजेंसी)  –  इरशाद खान द्वारा निर्देशित फिल्म नॉन स्टॉप धमाल से एक्ट्रेस शीना बजाज बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में काया की भूमिका निभाई है, जिसमें राजपाल यादव, अन्नू कपूर, मनोज जोशी, श्रेयस तलपड़े, हेमंत पांडे और कई अन्य कलाकार भी हैं।शीना ने कहा, इस फिल्म से लंबे ब्रेक के बाद कॉमेडी में मेरी वापसी है। इस शैली में मेरी आखिरी फिल्म सिटकॉम बेस्ट ऑफ लक निक्की थी। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ फिल्म में काम करना अद्भुत था। राजपाल यादव से बहुत कुछ सीखा। वह हमेशा मदद के लिए मौजूद थे और हमने बहुत कुछ सुधार भी किया। उन्होंने मेरे काम के बारे में अच्छी बातें कहीं। ऐसी बातें बहुत मायने रखती हैं।अब जब वह फिल्मों में अपना सफर शुरू कर रही हैं, तो हम उनसे पूछा कि वह किस तरह की भूमिकाएं निभाने की इच्छुक है।उन्होंने कहा, बॉलीवुड में, मेरा पर्सपेक्टिव मुख्य रूप से ऐसी भूमिकाओं की तलाश के इर्द-गिर्द घूमता है, जो गहराई से परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हो, जो मुझे एक एक्टर के रूप में वास्तव में आगे ले जाए। यह वह अनोखी फिल्म है जहां आपके पास अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को अपने और आर्कषित कर सकते हैं।एक बार जब आप यह हासिल कर लेते हैं और लोग आपकी प्रतिभा को पहचान लेते हैं, जो आगे बढऩा आसान हो जाता है। नॉन स्टॉप धमाल 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है और ट्रेलर 4 तारीख को लॉन्च होने वाला है। कृपया ट्रेलर देखें, म्यूजिक का आनंद लें। आपकी प्रतिक्रिया से सुधार हो सकते हैं।इसके अलावा, होराइजन पर एक और फिल्म है, और मैं ईमानदारी से सभी से आग्रह करती हूं कि इस रोमांचक यात्रा के दौरान मुझे अपना अटूट समर्थन, प्यार और स्नेह प्रदान करें। एक्ट्रेस टीवी और साउथ फिल्मों का एक जाना माना चेहरा है। उन्होंने कहा, मुझे चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में फिल्मों में बड़े पैमाने पर काम करने का अवसर मिला है, खासकर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट कैंप के साथ। मैंने करीना, कैटरीना सहित अलग-अलग एक्ट्रेस के चाइल्डहुड वर्जन को चित्रित किया है। मैं चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में अपने समय के दौरान कई टीवी शो और विज्ञापनों का हिस्सा रही हूं। हालाँकि, मैंने इन अलग-अलग माध्यमों के बीच स्पष्ट अंतर देखा है। टेलीविजन के लिए अत्यधिक प्रयास की आवश्यकता होती है, जो अक्सर लगभग 16’7 घंटों तक चलता है।उन्होंने आगे कहा, वर्तमान में, मैं एक ऐसे शो में शामिल हूं जहां टेलिकास्ट संबंधी समस्याओं के कारण शूटिंग बढ़ सकती है। इसके बावजूद, परफॉर्मेंस त्रुटिहीन रहना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि आपके चेहरे पर थकान या हताशा के कोई लक्षण न दिखें – चाहे कुछ भी हो, शो जारी रहना चाहिए। दूसरी ओर, फिल्मों में काम करने का एक सीमित शेड्यूल, सीमित समय और एक विशिष्ट समय की आवश्यकता होती है।

पूजा हेगड़े में चढ़ा बॉर्बी का खुमार, पिंक नेकलाइन ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

07.08.2023 (एजेंसी)बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आए दिन अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के बीच शेयर कर अक्सर इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनके हर एक लुक पर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने बॉर्बी लुक में अपनी फोटोज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी है।

इन तस्वीरों में उनका स्टाइलिश अवतार देख फैंस लट्टू हो गए हैं। किसी का भाई किसी की जान फेम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनके हर एक अंदाज की तारीफ करते नहीं थकते हैं। अब पूजा हेगड़े ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट फैंस के बीच शेयर किया है। इन तस्वीरों में बॉर्बी लुक में नजर आ रही हैं।

पूजा हेगड़े ने अपनी इन तस्वीरों में पिंक कलर का नेकलाइन बॉडीकॉन आउटफिट पहना हुआ है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं अभिनेत्री कैमरे के सामने बेहद ही हॉट और सिजलिंग पोज में फोटोज क्लिक करवा रही हैं। ओपन हेयर, लाइट मेकअप और चेहरे पर क्यूट सी स्माइल देते हुए एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को अच्छे से निखारा है। अभिनेत्री पूजा अपने इस बॉडीकॉन आउटफिट में परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो अक्सर इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं। हालांकि उनके इस लुक को देखकर भी फैंस उनके हुस्न के दीवाने हो गए हैं।

***************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन शानदार रहने वाला है। आप उल्लास और कुछ बेहतरीन कर गुजरने के मूड में रहेंगे। आपके सामने कुछ अच्छे अवसर आएंगे आप उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार रहें। आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। परिवारवालों के साथ आनंद के पल बीताएंगे। इस राशि के जो लोग वकालत के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहेगा। करीबी आज आपसे मदद की मांग कर सकते हैं। इस राशि के छात्रों को आज मेहनत करने से अच्छी सफलता मिल सकती है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 4

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके पहले किए गए प्रयासों का पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा। इस राशि के बिजनेसमैन को थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आपका दिन परिवारवालों के साथ बितेगा। जिससें परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन ठीक है। आपको कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा। शारीरिक दृष्टि से आज आपका हेल्थ बेहतर रहेगा। लवमेट्स आज अपने मन की बात एक दूसरे से शेयर करेंगे। व्यापार की गति बढ़ाने के लिए कुछ नया प्लान करेंगे।

*लकी रंग – पीला

*लकी नंबर – 1

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

राशि:आज का दिन सामान्य रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को करने में थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन सहकर्मियों के सहयोग से समय से पूरा करने में सफल होंगे। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। साझेदारी में किया गया काम फायदेमंद रहेगा। अपने उदार स्वाभाव से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर पाएंगे। आपके मन में भावनात्मक उथल-पुथल रहेगी। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाने में सफल रहेंगे। कोई प्रॉपर्टी लेने का मन बनाएंगे।

*लकी रंग – पर्पल

*लकी नंबर – 9

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपको जरूरी कामों में सफलता मिलने वाली है। अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। इस राशि के वकिल आज किसी पुराने केस की स्टडी करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। साथी को समझने का प्रयास करेंगे जिससे रिश्तें मजबूत होंगे। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। महिलाओं के लिए दिन राहतपूर्ण रहेगा। घर के कामों में बच्चों की मदद मिलेगी जिससे आपका काम आसान हो जाएगा। आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा।

*लकी रंग – ग्रे

*लकी नंबर – 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। जो भी काम आपके लिए खास हैं, उसे आज समय से पहले पूरा करने की कोशिश करेंगे, इसमे आपको सफलता भी मिलेगी। इस राशि के छात्रों को कम मेहनत करने से भी सफलता हासिल हो सकती है। नवविवाहित आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे और उनकी मन की बात जानने की कोशिश करेंगे, इससे रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। व्यापार में आ रही रुकावट से छुटकारा पाने के लिए कोई महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी, जिससे आपकी मुश्किल आसान हो सकती है। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

*लकी रंग – सफेद

*लकी नंबर – 3

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी जरूरी काम को पूरा करने में कोई दोस्त अचानक काम आ सकता है। परिवार संग किसी धार्मिक कार्य में मन लगाएंगे जिससे मन शांत रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के नए तरीके सोचेंगे जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा। पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल भी आप कर सकते हैं। आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा, उनके विचार भी आपके काम आएंगे। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा।

*लकी रंग – ऑरेंज

*लकी नंबर – 7

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। समझदारी के साथ काम करेंगे तो आपको कारोबार में आगे बढऩे के अवसर प्राप्त होगा। आपको जो भी काम दिया जाए उसे स्वीकार कर लें, क्योंकि आपको काफी धनलाभ होगा। जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी। लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रखेंगे। जिसे आप आसानी से सुलझा देंगे। इस राशि के छात्र आज करियर में आगे बढऩे के लिए अपने गुरू की मदद लेंगे। सभी के साथ हंसी-खुशी दिन बीतेगा। दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

*लकी रंग – काला

*लकी नंबर – 8

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। कुछ लोगों का व्यवहार आज आपकी समझ से बाहर रहेगा। जरूरत पडऩे पर साथ के कुछ लोग आपकी मदद करेंगे। साथ ऐसी स्थितियों में जीवनसाथी का भी सहयोग प्राप्त होगा। बच्चों का समय घर पर दादा-दादी के साथ बितेगा और उनसे कुछ बातें करेंगे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। अचानक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

*लकी रंग – गोल्डन

*लकी नंबर – 5

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन बढिय़ा रहने वाला है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस राशि के विवाहित अपने जीवनसाथी पर भरोसा बनाएं रखें, गलतफहमियों से रिश्ते में उलझन बढ़ सकता है। इस राशी के मेडिकल स्टूडेंटस को कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा, जो भविष्य में आपके काम आएगा। छात्र आज कुछ नया सीखने का मन बनाएंगे। वेब-डिजाईनर्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। व्यापार में आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होने के योग बने हुए है।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 9

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरा करने में सफल होंगे। आपके सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। खुद को आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। इस राशि के छात्रों के पढ़ाई में आ रही रुकावटें आज किसी दोस्त की सहायता से सॉल्व हो जाएगी। दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। बच्चे आज का दिन खेल-कूद में व्यतीत करेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

*लकी रंग – हरा

*लकी नंबर – 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों को फायदा होने के योग बन रहे हैं। साथ ही कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी भी होगी। आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपके सेहत में सुधार आएगा। छात्रों को उनके मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी। आप ऑफिस का कार्य समय पर पूरा करने में सफल होंगे। बॉस आपकी तारीफ करेंगे।

*लकी रंग – ब्लू

*लकी नंबर – 7

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज अपनी सोच सकारात्मक रखें। भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए प्लान बनाएंगे। जिसमें घरवालों की मदद मिलेगी। इस राशि के छात्रों को आज अपने लिए नए अवसरों की तलाश करनी होगी। इस राशि के जो लोग मैकनिकल की तैयारी कर रहे हैं आज उन्हें जल्द ही किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। लवमेट्स एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। जिससे रिश्तें में और मजबूती आएगी। दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएगी।

*लकी रंग – सिल्वर

*लकी नंबर – 1

************************

 

एनआईए की भोपाल में 10 ठिकानों पर कार्रवाई

भोपाल ,06 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार तड़के चार बजे पुराने और नए भोपाल के करीब 10 स्थानों पर छापामारी की। इस छापामार कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया।

इनमें जहांगीराबाद इलाके से महिला और उसके देवर को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।इन्हें जहांगीराबाद इलाके के एक मकान से हिरासत में लिया गया है। महिला का नाम समीना बताया जा रहा है। एनआईए टीम इनको अज्ञात स्थान पर ले गई है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने रायपुर (छग) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में भोपाल में कुछ लोगों के देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। उस व्यक्ति को रिमांड पर लेकर एनआइए भोपाल पहुंची।

तड़के चार बजे टीम ने पुराने शहर के टीलाजमालपुरा, कोतवाली, शाहजहांनाबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में छापामारी की। इस कार्रवाई के दौरान एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली।
आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बार एनआईए ने कार्रवाई की जानकारी साझा नहीं की है।

उनकी टीम ने ही कार्रवाई की है। इस आपरेशन में रायपुर और दिल्ली की एनआईए की टीम शामिल बताई जा रही है। समीना नाम की जिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, बताया जाता है वह दवा का कारोबार करती है और यहां किराये के मकान में रहती थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने करीब 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसमें दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। बाकी लोगों से पूछताछ के बाद उनकी बातों को सत्यापित किया जा रहा है। देर रात तक इस मामले में पूरी कार्रवाई को लेकर एनआईए अपना बयान जारी कर सकती हैं।

****************************

 

पीएम को पहले ट्रेन यात्रा को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाना चाहिए : कांग्रेस

नई दिल्ली ,06 अगस्त (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखने के बाद कांग्रेस ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को पहले ट्रेन यात्रा को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिए कुछ पहल करनी चाहिए।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट में कहा, केवल झूठी छवि पेश करने के लिए कार्यक्रम में बार-बार हरी झंडी दिखाने की बजाय, मोदी जी रेलवे की यात्रा को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के लिए कुछ करें।

उन्होंने कहा, भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा रही है। लेकिन, मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में रेल यात्रा को बेहद जोखिम भरा बना दिया है।

पिछले साल दिसंबर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा संसद को दी गई जानकारी के मुताबिक, रेलवे में कुल 3.2 लाख पद खाली हैं।

हाल ही में हुई बालासोर ट्रेन त्रासदी का जिक्र करते हुए, जिसमें लगभग 300 लोगों की जान चली गई, कांग्रेस सांसद ने कहा, ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के घाव अभी भरे भी नहीं हैं। रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम की रखरखाव की जरूरतों की लगातार उपेक्षा का खामियाजा पूरा देश देख रहा है।

इससे पहले रविवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 25,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कई राज्यों में फैले 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी।

****************************

 

श्री राम मंदिर के लिए बनाया गया 400 किलो का ताला, 4 फुट की चाबी से खुलेगा

अयोध्या ,06 अगस्त (एजेंसी)। श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं इस मंदिर के लिए अलीगढ़ के एक कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने 400 किलो का ताला बनाया है। ताला 10 फीट ऊंचा, 4.5 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है। इसकी चाबी 4 फुट की है।

शर्मा इस ताले में मामूली संशोधन करने और इसकी सजावट में लगे हुए हैं। इस ताले का निर्माण वह 45 साल से कर रहे हैं। शर्मा के साथ इस कार्य में उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस कठिन उद्यम में मेरी पत्नी ने खूब मदद की।

रुक्मणी ने कहा, पहले हमने छह फीट लंबा और तीन फीट चौड़ा ताला बनाया था, लेकिन कुछ लोगों ने बड़ा ताला बनाने का सुझाव दिया, इसलिए हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि ताले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शर्मा के अनुसार, ताला बनाने में उन्हें लगभग दो लाख रुपये का खर्च आया और उन्होंने अपने सपनों की परियोजना को हकीकत में बदलने के लिए स्वेच्छा से अपने जीवन की बचत लगा दी।

*************************

 

राज्यसभा में कल दिल्ली संशोधन बिल पेश करेंगे अमित शाह, आप -कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

नई दिल्ली ,06 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयकÓ सोमवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस विधेयक को विचार एवं पारित कराने के लिए राज्यसभा में पेश करेंगे।

लोकसभा पहले इस विधेयक को पारित कर चुकी है। इंडिया गठबंधन से जुड़े विपक्षी दल राज्यसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयकÓ को पास होने से रोकना चाहते हैं। इसके लिए सभी विपक्षी दलों से इस विधेयक के खिलाफ मतदान की अपील भी की गई है। हालांकि सरकार का कहना है कि राज्यसभा में इस विधेयक को पारित कराने के लिए उसके पास पर्याप्त संख्या बल है।

गौरतलब है कि इस विधेयक पर पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी बनी हुई है। इस बिल को 25 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी। केंद्र सरकार, 19 मई को दिल्ली सरकार में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश अध्यादेश लाई थी। इस अध्यादेश में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा में अमित शाह प्रस्ताव रखेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए। सरकार यह भी प्रस्ताव करेगी कि विचार के उपरांत इस विधेयक पारित किया जाए। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 विधेयक को भी विचार के लिए राज्यसभा के समक्ष रखेंगे। इंडिया गठबंधन के सभी विपक्षी दल राज्यसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयकÓ को पास होने से रोकना चाहते हैं। इसके लिए गठबंधन के सभी दल इस विधेयक के खिलाफ वोट करेंगे।

वहीं बीजू जनता दल स्पष्ट कर चुका है कि उनकी पार्टी इस बिल के समर्थन में वोट करेगी। बीजू जनता दल द्वारा दिल्ली अमेंडमेंट बिल का समर्थन करना विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसी स्थिति में अब राज्यसभा में यह बिल पास कराना सरकार के लिए कठिन नहीं होगा। बिल को लेकर बीजू जनता दल ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने बिल का समर्थन करने के लिए बकायदा एक व्हिप जारी किया है। 3 लाइन के इस व्हिप में सभी सांसदों से राज्यसभा में इस बिल का समर्थन करने को कहा गया है।

यह विधेयक सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी के लिए रखा जाना है। यही कारण है कि सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे पर अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं।

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने व्हिप भी जारी किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने और बिल के खिलाफ वोट डालने को कहा गया है। इसके अलावा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड समेत कई विपक्षी पार्टियों ने बिल के खिलाफ वोट डालने की घोषणा की है। हालांकि विपक्ष की गोलबंदी के बावजूद बीजू जनता दल के रुख से स्पष्ट है कि सरकार के पास राज्यसभा में बिल के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल है।

वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र को सम्मान देने वाले सभी सांसद इस अध्यादेश के खिलाफ एकजुट हों। साथ ही ऐसे सभी सांसदों से संसद में इसके खिलाफ मतदान करने की अपील की गई है। कांग्रेस ने भी व्हिप जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 की निंदा की और इसे अलोकतांत्रिक व अवैध विधायी कार्य का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक दिल्ली के लोगों पर सीधा हमला है, भारतीय न्यायपालिका का अपमान और देश की संघीय व्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

*******************************

 

नफरत की राजनीति को बढ़ावा देती है भाजपा- अखिलेश यादव

लखनऊ 06 अगस्त (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की विघटनकारी नीतियों से देश और समाज के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। भाजपा आरएसएस अपने जन्म के प्रारम्भ से ही समाज को बांटने और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देती आई है। सत्ता में भाजपा के आने के बाद से सामाजिक सद्भावना के साथ खिलवाड़ बढ़ गया है।

भाजपा सरकार के शासनकाल में असहिष्णुता और लोकतंत्र की अवमानना बढ़ी है। संसद में जनता की आवाज दबाई जा रही है तो  सत्तासीनों के विरोध में बोलने पर उन्हें यातनाएं झेलनी पड़ती है। समाज का हर वर्ग भाजपा की गलत नीतियों के चलते आंदोलित और आक्रोशित है। उसे अब सन् 2024 का ही इंतजार है जब वह अपने मताधिकार से अंहकारी भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटाएगा।    भाजपा राजनीतिक सत्ता पाने के लिए धर्म का दुरूपयोग करने से संकोच नहीं करती है।

देश में सांप्रदायिक वैमनस्यता फैलाने के लिए भाजपा कट्टरता को बढ़ावा दे रही है। बुलडोजर संस्कृति अपनाकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को लगातार डराया जा रहा है। इससे देश में आतंक का माहौल बना है। भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति जनजीवन को विषाक्त बना रही है।    भाजपा राज में अपराधों में भारी वृद्धि हुई है। महिलाएं और बच्चियां सर्वाधिक असुरक्षित हैं। पुलिस हिरासत में मौतें हो रही हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग लगातार नोटिसें दे रहा है। इस सबके बावजूद अपराध कम नहीं हो रहे हैं।

अपराधी बेखौफ हैं। लूट, हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज ही होती है। भाजपा राज में जंगलराज है। भाजपा जनता के बुनियादी मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी से भागती है। अपनी सरकार के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। भाजपा को प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। सत्ता के लिए भाजपा अराजकता फैला रही है।

अराजक तत्वों और दंगाइयों को प्रश्रय दे रही है। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने जनता को गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं किया। जनता भाजपा की कुत्सित चालों को समझ गयी है।

************************

 

पुरानी रंजीश के कारण ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान ने मारी गोली

*मृतक कमलेश पेशे से थे अधिवक्ता हाटा तहसील और कसया दीवानी न्यायालय में करते थे वकालत*  

कुशीनगर 6 अगस्त (एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के खागी मुंडेरा गांव मे शनिवार की रात तकरीबन आठ बजे जिला पंचायत सदस्य के पुत्र अधिवक्ता ईंजीनियर  कमलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसमें आरोप था कि गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान ने  पुरानी रंजीश के कारण कमलेश की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मौका- ए-वारदात का निरीक्षण किया और मातहतो को जरूरी दिशानिर्देश देते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।  ऐसी चर्चा है कि दो गोली कमलेश के सीने में और एक बाजू में लगी है। कमलेश की मां जामवंती देवी सुकरौली उत्तरी से जिला पंचायत सदस्य हैं। मृतक ईंजीनियर कमलेश के पिता राधाकृष्ण सिंह पूर्व  प्रधान है। कमलेश सिंह हाटा तहसील और कसया दीवानी न्यायालय में वकालत करते थे। कमलेश की पत्नी अर्पिता के अलावा छह साल की एक बेटी और ढाई साल का बेटा है।

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के खागी मुंडेरा गांव के निवासी पूर्व प्रधान राधाकृष्ण सिंह के छोटे बेटे 40 वर्षीय कमलेश सिंह  शनिवार रात पौने आठ बजे हाटा से अपने घर पहुंचे थे। उनके पिता राधाकृष्ण की माने तो कमलेश पड़ोस के रहने वाले संतोष सिंह के दरवाजे पर किसी काम से खड़े थे तभी गांव का प्रधान धर्मेंद्र पासवान पिस्टल लेकर पहुंचा। उसने दो गोली कमलेश के सीने में और एक गोली बाजू में दाग दी। गोली लगते ही कमलेश जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया।

तत्काल लोग कमलेश को लेकर हाटा सीएचसी पहुंचेए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसपी ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी हैं। मृतक इंजीनियर कमलेश सिंह की मां जिला पंचायत सदस्य हैं और हाटा विधानसभा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के खादी मुंडेरा गांव के निवासी व पूर्व प्रधान राधाकृष्ण सिंह और इसी गांव के सुखदेव पासवान के बीच तकरीबन 30 साल से दुश्मनी चली आ रही है। अब तक के खुनी संघर्ष मे दोनों परिवार की ओर से  5 लोगों की हत्या हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक के बडे भाई अनिरुद्ध सिंह 16 साल की सजा काटकर एक वर्ष पहले रिहा हुए थे।

************************

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले पुडुचेरी में सुरक्षा बढ़ाई गई

पुडुचेरी 06 Aug. (एजेंसी) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को पुडुचेरी के दौरे पर रहेंगी। एयरपोर्ट पर उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी उनका स्वागत करेंगे।

यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राष्ट्रपति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वीवीआईपी मेहमान की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

नई दिल्ली से सुरक्षा बल पुडुचेरी पहुंच गए हैं। सुरक्षाबलों ने उन स्थानों का निरीक्षण किया है जहां राष्ट्रपति जाएंगी। राष्ट्रपति के लिए प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों ने 20 से अधिक सुरक्षा वाहनों को शामिल करते हुए एक रिहर्सल किया।

राष्ट्रपति के सोमवार सुबह 10.30 बजे लॉसपेट एयरपोर्ट पर पहुंचे की उम्मीद है। राष्ट्रपति मुर्मू कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लीनियर एक्सेलेरेटर का उद्घाटन करने के लिए जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) जाएंगी।

राष्ट्रपति मुर्मू बीच रोड पर कोर्ट गेस्ट हाउस में लंच करेंगी और आराम करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू श्री मनाकुला विनयगर मंदिर और बाद में मुरुंगपक्कम में आर्ट और क्राफ्ट्स गांव का दौरा करेंगी। वह यहां कारीगरों से बातचीत करेंगी। राष्ट्रपति थिरुकांची गंगावारागा नाथेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और वह शंकरबरनी नदी के तट पर गंगा आरती के दौरान मौजूद रहेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में रुकेंगी और मंगलवार को श्री अरबिंदो आश्रम का दौरा करेंगी और बाद में ऑरोविले के लिए रवाना होंगी। वह ऑरोविले में मातृ मंदिर का दौरा करेंगी और एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी, तथा एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगी। वह मंगलवार को वापस नई दिल्ली लौटेंगी।

*************************

 

जब 26 घंटे में सदस्यता रद्द तो 26 घंटे बाद बहाली क्यों नहीं ? : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़ 06 Aug. (एजेंसी) । अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि सूरत की जिला अदालत द्वारा जब राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया तो उसके 26 घंटे बाद उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।

अब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी दोषसिद्धि पर रोक लगी दी गई है तो इस निर्णय के बाद उनकी संसद सदस्यता को बहाल क्यों नहीं किया गया है। क्या मोदी सरकार इस बात से डरी हुई है कि राहुल गांधी मणिपुर में हो रहे नरसंहार एवं वहां के बेसहारों की आवाज़ उठाते हुए आईएनडीआईए (इंडिया) की आवाज़ को मुखर करेंगे।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत का प्रतीक है। कांग्रेस चाहती कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो और वह मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में शामिल हों।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने में जितनी जल्दी दिखाई थी सदस्यता बहाल करने में भी उतनी जल्दी दिखाई जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा है कि गुजरात के सूरत की जिला अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च से उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद उनकी लोक सभा सदस्यता को भी तुरंत बहाल किया जाना चाहिए।

****************************

 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मल्लिकार्जुन खरगे से राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में बाढ़ से हुई क्षति से अवगत करवाया तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने लाहौल-स्पिति जिला में लगभग 14100 फुट की ऊंचाई पर स्थित चन्द्रताल में फंसे पर्यटकों के बचाव अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने स्वयं फील्ड में उतर कर सार्थक प्रयास किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दृढ़ता से प्रयास कर रही है और बताया कि उन्होंने राज्य को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भी मामला उठाया है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।

सुक्खू ने उन्हें अवगत करवाया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री से भी भेंट कर राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

******************************

कुलगाम मुठभेड़ में शहीद कश्मीरी सैनिक सुपुर्द-ए-खाक

श्रीनगर 06 Aug. (एजेंसी) । कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एक सैनिक को रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा के दाचीगाम इलाके से ताल्लुक रखने वाले सिपाही वसीम अहमद भट्ट को रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शुक्रवार को कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ड्यूटी के दौरान भट्ट गोली लगने से शहीद हो गए थे।

31 वर्षीय भट्ट सेना के उन तीन जवानों में शामिल थे, जिन्हें कुलगाम जिले के हलाण ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद 92 बेस अस्पताल ले जाया गया था, जहां कुछ ही देर बाद उन सभी ने दम तोड़ दिया।

रविवार सुबह सैनिक का पार्थिव शरीर सैन्य अस्पताल श्रीनगर से उनके पैतृक गांव दाचीगाम बांदीपोरा ले जाया गया। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ सैकड़ों स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने और पूरे धार्मिक एवं सैन्य सम्मान के साथ आयोजित अंतिम संस्कार को देखने के लिए मिडिल स्कूल दाचीगाम में एकत्र हुए।

भट्ट के असामयिक निधन से समुदाय को गहरा दुख हुआ है और महिलाओं ने इस युवा सैनिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। भट्ट एक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी भी थे। उन्होंने लंबे समय तक दाचीगाम में ‘इकरा फुटबॉल क्लब’ का प्रतिनिधित्व किया था।

वसीम अपने पीछे अपनी पत्नी को छोड़ गए हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में शादी की थी। अधिकारियों ने कहा कि ईद पर उनकी आखिरी घर यात्रा उनके परिवार के लिए यादगार रही थी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उनकी पत्नी छह महीने की गर्भवती हैं। उनके परिवार में पत्नी, छोटा भाई, माता-पिता और दो शादीशुदा बहनें हैं।

**************************

 

तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला दोनों की हुई मौत, कार को पुलिस ने पकड़ा

भरतपुर 06 Aug. (एजेंसी) । भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से चौकी दारी कर रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शवों का जिला अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपोल निवासी बॉबी भारत एजेन्सी में चौकीदारी का कार्य करता था। वहीं मुरवारा निवासी राजेन्द्र भारत एजेन्सी के सामने स्थित सीताराम मार्केट में चौकीदारी का कार्य करता था। कल देर रात्रि दोनों व्यक्ति चौकीदारी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सडक के डिवाइडर पर बैठे हुए थे।

तभी एक तेज रफ्तार कार आई और कार चालक ने अनियंत्रित होकर दोनों व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिसमें बॉबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस दोनों व्यक्तियों को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहंुचे।

जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मृतकों के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

*************************

 

बंगाल गवर्नर ने अब पीस ट्रेन शुरू करने को लेकर रेल विभाग से की बात

कोलकाता 06 Aug. (एजेंसी) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने इंट्रा-स्टेट ‘पीस ट्रेन’ शुरू करने के लिए रेलवे विभाग के साथ बातचीत शुरू कर दी है। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हिंसा और खून-खराबे की शिकायतों के समाधान के लिए राज्यपाल ने राजभवन परिसर में ‘पीस रूम’ खोलने की पहल की थी।

राजभवन के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी अनुरोध किया है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘पीस ट्रेन’ कोलकाता के सियालदह स्टेशन से दार्जिलिंग जिले के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल दोनों को कवर करते हुए शांति का संदेश देगी।

हाल ही में, राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि “भ्रष्टाचार” और “हिंसा” पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दो सबसे बड़े दुश्मन हैं। राज्यपाल ने हाल ही में राज्य में विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा प्रणाली में भ्रष्टाचार पर जनता की शिकायतों के समाधान के लिए राजभवन परिसर में एक ‘भ्रष्टाचार विरोधी कक्ष’ खोलने की पहल की है।

‘पीस रूम’ और ‘भ्रष्टाचार निरोधक कक्ष’ की पहल के फैसले के लिए राज्यपाल पहले ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की तीखी आलोचना का शिकार हो चुके हैं। सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व का दावा है कि ये राज्यपाल द्वारा राज्य में समानांतर प्रशासन चलाने का प्रयास है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि ‘पीस ट्रेन’ की ताजा पहल निश्चित रूप से गवर्नर हाउस और राज्य सचिवालय के बीच झगड़े का एक और दौर शुरू कर देगी।

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डॉ शांतनु सेन ने कहा कि राज्यपाल अब राज्य की छवि खराब करने के लिए रेलवे के मंच का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। सेन ने कहा, “उन्हें पता होना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की स्थिति भाजपा शासित राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है।”

हाल ही में, राज्यपाल ने उन कैदियों की एक सूची भी वापस भेजी थी, जिन्हें इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिहा किया जाना था, जिसे राज्य सचिवालय ने गवर्नर हाउस को भेजा था।

***************************

 

नूंह में बुलडोजर एक्शन जारी, जिस होटल से हुई थी पत्थरबाजी वो भी हुआ जमींदोज

नूंह 06 Aug. (एजेंसी): हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर आज भी बुलडोजर एक्शन जारी है। प्रशासन ने नूंह में एक अवैध होटल कम रेस्तरां को रविवार सुबह बुलडोजर की मदद से तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि यह होटल अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इसकी छत पर चढ़कर धार्मिक यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके थे।

जिला नगर योजनाकार विनेश कुमार ने बताया कि यह इमारत पूरी तरह से अनधिकृत थी और इसे सरकार और विभाग द्वारा पहले ही नोटिस भेज दिया गया था। उसी के तहत आज यह कार्रवाई की जा रही है। यह एक होटल कम रेस्तरां है और पूरी तरह से अनधिकृत है। यहां से बृजमंडल यात्रा पर दंगाइयों ने पथराव किया था, इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहर मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था।

बता दें, नूंह में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान दो समुदायों के बीच नए विवाद का कारण बन गया है। शनिवार को, हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में तोड़फोड़ अभियान के तीसरे दिन दर्जनों अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से कुछ निर्माण उन लोगों के भी थे जो कथित तौर पर हाल की हिंसा में शामिल थे।

****************************

 

Indian Railway के लिए ऐतिहासिक दिन बना 6 अगस्त, PM मोदी ने रखी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव

नई दिल्ली 06 Aug. (एजेंसी): भारतीय रेलवे के इतिहास का आज एतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रख दी है। ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55 स्टेशन हैं।

बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन परियोजना में शामिल हैं। रेल विभाग का लक्ष्य इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास काम को 2025 तक पूरा करना है। पीएम मोदी खुद काम की निगरानी कर रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘इन स्टेशनों का विकास हमारी सरकार का एक प्रमुख फोकस है। हमारे प्रधानमंत्री निजी रूप से इन रेलवे स्टेशनों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है।

*************************

 

Exit mobile version